Bihar Board 9th Science Objective Questions and Answers

Bihar Board 9th Science Objective Answers Chapter 4 परमाणु की संरचना

प्रश्न 1.
परमाणु के मौलिक कण हैं:
(a) इलेक्ट्रॉन, पोजिट्रॉन, न्यूट्रॉन
(b) इलेक्ट्रॉन, प्रोटॉन, न्यूट्रॉन
(c) इलेक्ट्रॉन, प्रोटॉन, पोजिॉन
(d) इलेक्ट्रॉन, प्रोटॉन, मीजॉन
उत्तर-
(b) इलेक्ट्रॉन, प्रोटॉन, न्यूट्रॉन

Bihar Board 9th Science Objective Answers Chapter 4 परमाणु की संरचना

प्रश्न 2.
किसी कक्ष में इलेक्ट्रॉनों की अधिकतम संख्या क्या है? (x = कक्ष संख्या)
(a) 2x2
(b) x2
(c) \(\frac{x^{2}}{2}\)
(d) x2 +1
उत्तर-
(a) 2x2

प्रश्न 3.
परमाणु के नाभिक में स्थित कण है:
(a) न्यूट्रॉन और प्रोटॉन
(b) इलेक्ट्रॉन और प्रोटॉन
(c) इलेक्ट्रॉन और न्यूट्रॉन
(d) इलेक्ट्रॉन, प्रोटॉन और न्यूट्रॉन
उत्तर-
(a) न्यूट्रॉन और प्रोटॉन

प्रश्न 4.
‘नाभिकीय परमाणु मॉडल’ किसने प्रस्तुत किया?
(a) टॉमसन
(b) रदरफोर्ड
(c) बोर
(d) डी-नोगली
उत्तर-
(b) रदरफोर्ड

प्रश्न 5.
द्रव्यमान संख्या निम्न में किसके बराबर है?
(a) परमाणु संख्या
(b) प्रोटॉन की संख्या
(c) न्यूट्रॉन की संख्या
(d) प्रोटॉन की संख्या + न्यूट्रॉन की संख्या
उत्तर-
(d) प्रोटॉन की संख्या + न्यूट्रॉन की संख्या

प्रश्न 6.
परमाणु संख्या निम्न में किसके बराबर होती है?
(a) इलेक्ट्रॉन की संख्या
(b) प्रोटॉन की संख्या
(c) न्यूट्रॉन की संख्या
(d) ‘a’ और ‘b’ दोनों सही है
उत्तर-
(a) इलेक्ट्रॉन की संख्या

प्रश्न 7.
निम्न में कौन तत्व का मौलिक गुण है?
(a) परमाणु संख्या
(b) परमाणु द्रव्यमान
(c) द्रव्यमान संख्या
(d) संयोजकता
उत्तर-
(a) परमाणु संख्या

प्रश्न 8.
हाइड्रोजन के कितने समस्थानिक होते हैं?
(a) 1
(b) 2
(c) 2
(d) 4
उत्तर-
(c) 2

Bihar Board 9th Science Objective Answers Chapter 4 परमाणु की संरचना

प्रश्न 9.
रदरफोर्ड का अल्फा कण प्रकीर्णन प्रयोग किसकी खोज के लिए उत्तरदायी था?
(a) परमाणु केन्द्रक
(b) इलेक्ट्रॉन
(c) प्रोटॉन
(a) न्यूट्रॉन
उत्तर-
(a) परमाणु केन्द्रक

प्रश्न 10.
एक तत्व के समस्थानिक में होते हैं:
(a) समान भौतिक गुण
(b) भिन्न रासायनिक गुण
(c) न्यूट्रॉनों को अलग-अलग संख्या
(d) भिन्न परमाणु संख्या
उत्तर-
(c) न्यूट्रॉनों को अलग-अलग संख्या

प्रश्न 11.
Crआयन में संयोजकता इलेक्ट्रॉनों की संख्याः
(a) 16
(b) 8
(c) 17
(d) 18
उत्तर-
(b) 8

प्रश्न 12.
सोडियम का सही इलेक्ट्रॉनिक विन्यास निम्न में कौन-सा है?
(a) 2, 8
(b) 2, 1, 8
(c) 8, 2, 1
(d) 2, 8, 1
उत्तर-
(d) 2, 8, 1

प्रश्न 13.
इलेक्ट्रॉन के आविष्कारक थे:
(a) जे. जे. टॉमसन
(b) रदरफोर्ड
(c) चैडविक
(d) बोर
उत्तर-
(a) जे. जे. टॉमसन

Bihar Board 9th Science Objective Answers Chapter 4 परमाणु की संरचना

प्रश्न 14.
न्यूट्रॉन के आविष्कारक थेः
(a) गोल्डस्टीन
(b) चैडविक
(c) रदरफोर्ड
(d) बोर
उत्तर-
(b) चैडविक

प्रश्न 15.
प्रोटॉन की खोज करने वाले वैज्ञानिक थे।
(a) गोल्डस्टीन
(b) चैडविक
(c) रदरफोर्ड
(d) टॉमसन
उत्तर-
(a) गोल्डस्टीन

प्रश्न 16.
समस्थानिकों के संदर्भ में निम्न में कौन सही है?
(a) परमाणु संख्या समान, किन्तु परमाणु द्रव्यमान भिन्न-भिन्न होते हैं
(b) परमाणु द्रव्यमान समान, किन्तु परमाणु संख्या भिन्न-भिन्न होते हैं
(c) परमाणु द्रव्यमान और परमाणा संख्या दोनों समान होते हैं
(d) न्यूट्रॉन की संख्या समान होती है
उत्तर-
(a) परमाणु संख्या समान, किन्तु परमाणु द्रव्यमान भिन्न-भिन्न होते हैं

प्रश्न 17.
निम्न में किस तत्व का कोई समस्थानिक नहीं होता है?
(a) कार्बन
(b) नाइट्रोजन
(c) क्लोरीन
(d) सोडियम
उत्तर-
(d) सोडियम

प्रश्न 18.
सबसे अधिक समस्थानिक किस तत्व के होते हैं?
(a) क्लोरीन
(b) सल्फर
(c) एन्टीमनी
(d) टिन
उत्तर-
(d) टिन)

Bihar Board 9th Science Objective Answers Chapter 4 परमाणु की संरचना

प्रश्न 19.
कैंसर के उपचार में कोबाल्ट के किस समस्थानिक का प्रयोग होता
(a) CO – 60
(b) CO – 58
(c) CO – 62
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(a) CO – 60

प्रश्न 20.
एलजाइमर रोग की जाँच के लिए निम्न में से किस समस्थानिक का प्रयोग होता है?
(a) 1 – 131
(b) 1 – 123
(c) CO – 60
(d) U – 235
उत्तर-
(b) 1 – 123

प्रश्न 21.
जीवाश्म की उम्र जानने के लिए उसमें उपस्थित किस समस्थानिक का अध्ययन किया जाता है?
(a) C – 12
(b) C – 14
(c) Cl – 35
(d) Cl – 37
उत्तर-
(b) C – 14

प्रश्न 22.
निम्न में कौन हाइड्रोजन का समस्थानिक नहीं है?
(a) हाइड्रोजन
(b) ड्यूटेरियम
(c) ट्रिटियम
(d) होलियम
उत्तर-
(d) होलियम

प्रश्न 23.
किसी कक्षा में उपस्थित इलेक्ट्रॉन की अधिकतम संख्या है:
(a) 2n2
(b) 2n
(c) \(\frac{\mathrm{n}^{2}}{2}\)
(d) 2n2 + 1
उत्तर-
(a) 2n2

प्रश्न 24.
कार्बन परमाणु में उपस्थित न्यूक्लियॉनों की संख्या है:
(a) 6
(b) 12
(c) 14
(d) 18
उत्तर-
(b) 12

Bihar Board 9th Science Objective Answers Chapter 4 परमाणु की संरचना

प्रश्न 25.
निम्न में से कौन -कण को निरूपित करता है?
(a) He+2
(b) H+
(c) H2+
(d) He+
उत्तर-
(a) He+2

प्रश्न 26.
निम्न में कौन युग्म समन्यूट्रॉनिक है?
(a) 12C – 160
(b) 14C – 160
(c) 14N – 160
(d) 16C – 140
उत्तर-
(b) 14C – 160

प्रश्न 27.
निम्न में समभारिक युग्म कौन है?
(a) K, Ca
(b) Ar, kr
(c) H, He
(d) P, S.
उत्तर-
(a) K, Ca

प्रश्न 28.
निम्न में किसका उपयोग कैंसर के उपचार में होता है?
(a) 14C
(b) 235U
(c) 60CO
(d) 238U
उत्तर-
(c) 60CO

प्रश्न 29.
केनाल किरणों किसका किरण पूंज है?
(a) प्रोटॉन
(b) इलेक्ट्रॉन
(c) न्यूट्रॉन
(d)a-कण
उत्तर-
(a) प्रोटॉन

Bihar Board 9th Science Objective Answers Chapter 4 परमाणु की संरचना

प्रश्न 30.
हाइड्रोजन परमाणु में कौन-सा कण नहीं होता है?
(a) प्रोटॉन
(b) न्यूट्रॉन
(c) इलेक्ट्रॉन
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(b) न्यूट्रॉन

प्रश्न 31.
दो परमाणुओं में उपस्थित न्यूट्रॉन की संख्या समान है, किन्तु उनमें उपस्थित प्रोटॉन की संख्या भिन्न है। उनके बीच निम्न में कौन-सा संबंध है?
(a) समस्थानिक
(b) समभारिक
(c) समन्यूट्रॉनिक
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(c) समन्यूट्रॉनिक

प्रश्न 32.
कैनाल किरणों की खोज किसने की?
(a) यमसन
(b) गोल्डस्टीन
(c) चैडविक
(d) रदरफोर्ड
उत्तर-
(b) गोल्डस्टीन

प्रश्न 33.
नाभिक की त्रिज्या से परमाणु की त्रिज्या कितनी गुणा बड़ी है?
(a) 100
(b) 1000
(c) 10,000
(d) 20,000
उत्तर-
(d) 20,000

Bihar Board 9th Science Objective Answers Chapter 4 परमाणु की संरचना

प्रश्न 34.
कार्बन परमाणु के लिए निम्न में कौन-सा प्रतीक सही है?
(a) 12C
(b) \(_{6}^{12} \mathrm{C}\)
(c) \(\mathrm{C}_{6}^{12}\)
(d) C-12
उत्तर-
(b) \(_{6}^{12} \mathrm{C}\)

प्रश्न 35.
रदरफोर्ड के प्रयोग से निम्न में किसकी खोज हुई?
(a) इलेक्ट्रॉन
(b) प्रोटॉन
(c) न्यूट्रॉन
(d) नाभिक
उत्तर-
(d) नाभिक

प्रश्न 36.
कैथोड किरणों में क्या उपस्थित रहते हैं?
(a) इलेक्ट्रॉन
(b) प्रोटॉन
(c) न्यूट्रॉन
(d) परमाणु
उत्तर-
(a) इलेक्ट्रॉन

प्रश्न 37.
कैथोड किरणों में विद्यमान होता है:
(a) केवल द्रव्यमान
(b) केवल आवेश
(c) आवेश और द्रव्यमान दोनों में कोई नहीं
(d) आवेश तथा द्रव्यमान दोनों ही
उत्तर-
(d) आवेश तथा द्रव्यमान दोनों ही

प्रश्न 38.
निम्नलिखित में किसमें न्यूट्रॉन नहीं होता?
(a) होलियम
(b) ट्राइटियम
(c) हाइड्रोजन
(d) ड्यूटोरियम
उत्तर-
(c) हाइड्रोजन

Bihar Board 9th Science Objective Answers Chapter 4 परमाणु की संरचना

प्रश्न 39.
कक्षों के ऊर्जा स्तर:
(a) नाभिक से दूर जाने पर बढ़ते हैं
(b) नाभिक से दूर जाने पर सामने रहते हैं
(c) नाभिक से दूर जाने पर घटते हैं
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
उत्तर-
(a) नाभिक से दूर जाने पर बढ़ते हैं

प्रश्न 40.
एक कक्षा में इलेक्ट्रॉनों की अधिकतम संख्या दी जाती है।
(a) 2n2 द्वारा
(b) n2 द्वारा
(c) n2/2 द्वारा
(d) n2 + 2 द्वारा
उत्तर-
(a) 2n2 द्वारा

प्रश्न 41.
नाभिक से दूर जाने पर कक्षों की ऊर्जा :
(a) बढ़ती है
(b) घटती है
(c) समान रहती है।
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(a) बढ़ती है

प्रश्न 42.
निम्न में किस युग्म के बाह्यतम कक्ष में इलेक्ट्रॉन की संख्या समान है?
(a) Li – Be
(b) B – Al
(c) C – N
(d) F – S
उत्तर-
(b) B – Al

Bihar Board 9th Science Objective Answers Chapter 4 परमाणु की संरचना

प्रश्न 43.
निमिक के निकटतम परमाणु की दो कक्षाओं के नाम क्रमशः इस प्रकार है:
(a) K, L
(b) K, M
(c) M, N
(d) L, M
उत्तर-
(a) K, L

प्रश्न 44.
Feमें संयोजकता इलेक्ट्रॉन की संख्या कितनी है?
(a) 7
(b) 8
(c) 10
(d) 12
उत्तर-
(b) 8

प्रश्न 45.
किस उत्कृष्ट गैस में अष्टक नहीं होता?
(a) He
(b) Ne
(c) Kr
(d) Xe
उत्तर-
(a) He

प्रश्न 46.
परमाणु की त्रिज्या नाभिक की त्रिज्या से कितनी गुनी बड़ी है?
(a) दस
(b) सौ
(c) हजार
(d) लाख
उत्तर-
(d) लाख

प्रश्न 47.
प्लम-पुडिंग मॉडल किसने प्रस्तावित किया?
(a) टॉमसन
(b) रदरफोर्ड
(c) बोर
(d) हाइजेनवर्ग
उत्तर-
(b) रदरफोर्ड

Bihar Board 9th Science Objective Answers Chapter 4 परमाणु की संरचना

प्रश्न 48.
निम्न में किस युग्म के संयोजी इलेक्ट्रॉन समान है?
(a) सोडियम-पोटैशियम
(b) कैल्सियम-क्लोरीन
(c) कार्बन-सल्फर
(d) हाइड्रोजन-हीलियम
उत्तर-
(a) सोडियम-पोटैशियम

प्रश्न 49.
निम्न में से किस कक्ष में इलेक्ट्रॉन की अधिकतम संख्या 18 है?
(a) K
(b) L
(c) M
(d) N
उत्तर-
(c) M

प्रश्न 50.
किसी परमाणु में 17 प्रोटॉन और 20 न्यूट्रॉन है। उस परमाणु में इलेक्ट्रॉन की संख्या कितनी है?
(a) 17
(b) 20
(c) 21
(d) 22
उत्तर-
(a) 17

प्रश्न 51.
\(^{14} \mathrm{C}\) के परमाणु में मूलभूत कणों की कुल संख्या है:
(a) 6
(b) 8
(c) 14
(d) 20
उत्तर-
(d) 20

प्रश्न 52.
α – कण किसके समान होता है?
(a) प्रोटॉन
(b) न्यूट्रॉन
(c) हीलियम नाभिक
(d) इलेक्ट्रॉन
उत्तर-
(c) हीलियम नाभिक

प्रश्न 53.
बाह्यतम कक्षा में इलेक्ट्रॉनों की समान संख्या वाला युग्म कौन है?
(a) Cl और Br
(b) Ca तथा Cl
(c) Na तथा Cl
(d) N तथा O
उत्तर-
(a) Cl और Br

Bihar Board 9th Science Objective Answers Chapter 4 परमाणु की संरचना

प्रश्न 54.
एक परमाणु पर कुल आवेश -1 है। इसमें 18 इलेक्ट्रॉन तथा 20 न्यूट्रॉन है, इसकी द्रव्यमान संख्या क्या होगी?
(a) 38
(b) 37
(c) 39
(d) 20
उत्तर-
(b) 37

प्रश्न 55.
एक द्विधनात्मक आयन M का इलेक्ट्रॉनिक विन्यास 2, 8, 14 है तथा परमाणु भार 56, इसके नाभिक में न्यूट्रॉनों की संख्या क्या होगी?
(a) 30
(b) 32
(c) 34
(d) 72
उत्तर-
(a) 30

प्रश्न 56.
निम्न में कौन युग्म समन्यूटॉनिक है?
(a) Cl – 35 और Cl – 37
(b) 0 – 16 और 0 – 18
(c) C – 12 और C – 14
(d) C – 14 और 0 – 16
उत्तर-
(d) C – 14 और 0 – 16

प्रश्न 57.
\(\begin{array}{l}30 \\14\end{array} \mathrm{Si}_{15}^{31} \mathrm{P}\) और \(\frac{32}{16} \mathrm{S}\) समन्यूट्रॉनिक हैं। इनमें न्यूट्रॉन की संख्या कितनी है?
(a) 4
(b) 6
(c) 8
(d) 10
उत्तर-
(c) 8

प्रश्न 58.
सोडियम, मैग्नीशियम और एलुमिनियम की संयोजकताएँ क्रमशः
(a) 1, 2 और 3 हैं
(b) 2, 3, और 1 हैं
(c) 3, 2 और 1 हैं
(d) 3, 1 और 2 हैं
उत्तर-
(a) 1, 2 और 3 हैं

प्रश्न 59.
ऑक्सीजन की संयोजकता 2 है क्योंकि यहः
(a) दो इलेक्ट्रॉन का साझा करता है
(b) यह दो इलेक्ट्रॉन प्राप्त कर अष्टक बनाता है
(c) यह दो हाइड्रोजन परमाणुओं से संयोग कर यौगिक बनाता है
(d) उपयुक्त सभी
उत्तर-
(d) उपयुक्त सभी

Bihar Board 9th Science Objective Answers Chapter 4 परमाणु की संरचना

प्रश्न 60.
सही कथन को चुनें:
(a) परमाणु एक क्रियाशील रासायनिक प्रजाति है किन्तु आयन स्थाई होते हैं
(b) धातु इलेक्ट्रॉन प्राप्त करने की प्रवृत्ति रखते हैं
(c) अधातु इलेक्ट्रॉन त्यागने की प्रवृत्ति रखते हैं
(d) कोई परमाणु स्वतन्त्र अवस्था में नहीं रह सकता है
उत्तर-
(a) परमाणु एक क्रियाशील रासायनिक प्रजाति है किन्तु आयन स्थाई होते हैं

प्रश्न 61.
परमाणु में प्रोटॉन और न्यूट्रॉन की संख्या पूर्णाक होती है किन्तु ज्यादातर तत्वों के परमाणु द्रव्यमान निम्नांक होते हैं। क्योंकि:
(a) परमाणु द्रव्यमान तत्व के प्राकृतिक रूप से उपलब्ध सभी समस्थानिकों का औसत होता है
(b) परमाणु द्रव्यमान तत्व के प्राकृतिक रूप से उपलब्ध सबसे हल्के समस्थानिक के बराबर होता है
(c) परमाणु द्रव्यमान तत्व में प्राकृतिक रूप से उपलब्ध सबसे भारी समस्थानिक के बराबर होता है
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
उत्तर-
(a) परमाणु द्रव्यमान तत्व के प्राकृतिक रूप से उपलब्ध सभी समस्थानिकों का औसत होता है

प्रश्न 62.
निम्न में कौन-सा युग्म समभारिक नहीं है?
(a) कार्बन-14 और नाइट्रोजन
(b) ऑर्गन और पोटैशियम
(c) पोटैशियम और कैल्सिमय
(d) कार्बन-12 और कार्बन-14
उत्तर-
(d) कार्बन-12 और कार्बन-14

प्रश्न 63.
समभारिकों (Isobars) के:
(a) परमाणु संख्या समान होते हैं, किन्तु परमाणु द्रव्यमान भिन्न होते हैं
(b) परमाणु द्रव्यमान समान होते हैं, किन्तु परमाणु संख्याएँ भिन्न होती हैं
(c) न्यूटोंन को संख्या समान होते हैं, किन्तु प्रोटॉन की संख्या भिन्न होती
(d) इलेक्ट्रॉन की संख्या समान होते हैं, किन्तु प्रोटॉन की संख्या भिन्न होते हैं
उत्तर-
(a) परमाणु संख्या समान होते हैं, किन्तु परमाणु द्रव्यमान भिन्न होते हैं

प्रश्न 64.
\(\left[\begin{array}{l}^{40} \mathbf{K}\end{array}\right]^{-1}\) में इलेक्ट्रॉनों की संख्या क्या होगी?
(a) 19
(b) 20
(c) 18
(d) 40
उत्तर-
(b) 20

प्रश्न 65.
परमाणु के नाभिक के नजदीक कौन-सी कक्षा होती है?
(a) K
(b) L
(c) M
(d) N
उत्तर-
(a) K

Bihar Board 9th Science Objective Answers Chapter 4 परमाणु की संरचना

प्रश्न 66.
किस कक्षा या शेल में इलेक्ट्रॉन की सबसे कम संख्या होती है?
(a) K कक्षा
(b) L कक्षा
(c) M कक्षा
(d) N कक्षा
उत्तर-
(a) K कक्षा

प्रश्न 67.
निम्नलिखित तत्वों में किसका इलेक्ट्रॉनिक विन्यास 2,8,4 होता है?
(a) सोडियम
(b) सिलिकन
(c) सल्फर
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(b) सिलिकन

प्रश्न 68.
इनमें कौन अक्रिय गैस है?
(a) नाइट्रोजन
(b) जेनॉन
(c) क्लोरीन
(d) ऑक्सीजन
उत्तर-
(b) जेनॉन

प्रश्न 69.
निम्न में कौन समस्थानिक का युग्म नहीं है?
(a) \(\frac{12}{6} \mathrm{C}_{6}^{14} \mathrm{C}\)
(b) \(\frac{1}{1} \mathrm{H}_{2}^{1} \mathrm{H}\)
(c) \(\frac{35}{17} \mathrm{C}_{37}^{17} \mathrm{Cl}\)
(d) \(\frac{40}{18} \mathrm{Ca}_{40}^{18} \mathrm{Ca}\)
उत्तर-
(d) \(\frac{40}{18} \mathrm{Ca}_{40}^{18} \mathrm{Ca}\)

प्रश्न 70.
α – कण है:
(a) हीलियम का नाभिक
(b) द्विआवेशित कण
(c) ‘a’ और ‘b’ दोनों सही हैं ।
(d) ‘a’ और ‘ दोनों गलत हैं
उत्तर-
(c) ‘a’ और ‘b’ दोनों सही हैं ।

Bihar Board 9th Science Objective Answers Chapter 4 परमाणु की संरचना

प्रश्न 71.
किसी परमाणु में समान संख्या में पाया जाने वाला कण के युग्म हैं:
(a) प्रोटॉन + न्यूट्रॉन
(b) इलेक्ट्रॉन + प्रोटॉन
(c) इलेक्ट्रॉन + न्यूट्रॉन
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(b) इलेक्ट्रॉन + प्रोटॉन

प्रश्न 72.
किस तत्व के नाभिक में न्यूट्रॉन नहीं होता है?
(a) हाइड्रोजन
(b) हीलियम
(c) ड्यूटेरियम
(d) ट्रीटियम
उत्तर-
(a) हाइड्रोजन

प्रश्न 73.
तेल की बूंद वाले प्रयोग में इलेक्ट्रॉन का आवेश ज्ञात करने वाले वैज्ञानिक थेः
(a) टॉमसन
(b) चैडविक
(c) मिलकन
(d) रदरफोर्ड
उत्तर-
(c) मिलकन

प्रश्न 74.
परमाणु संख्या है।
(a) प्रोटॉन की संख्या
(b) इलेक्ट्रॉन की संख्या
(c) नाभिक में उपस्थित इकाई धनावेश
(d) इनमें सभी
उत्तर-
(d) इनमें सभी

प्रश्न 75.
प्रोटॉन इलेक्ट्रॉनों से लगभग कितना गुणा भारी है?
(a) 100
(b) 1000
(c) 2000
(d) 5000
उत्तर-
(c) 2000

प्रश्न 76.
रदरफोर्ड ने अपने प्रकीर्णन प्रयोगों से क्या खोजा?
(a) प्रोटॉन
(b) न्यूट्रॉन
(c) नाभिक
(d) इलेक्ट्रॉन
उत्तर-
(c) नाभिक

Bihar Board 9th Science Objective Answers Chapter 4 परमाणु की संरचना

प्रश्न 77.
\(_{2}^{4} \mathrm{He}\) में उपस्थित मौलिक कणों की संख्या क्या है?
(a) 2
(b) 4
(c) 6
(d) 10
उत्तर-
(c) 6

प्रश्न 78.
समस्थानिकों (Isotopes) के :
(a) परमाणु संख्या समान, किन्तु परमाणु द्रव्यमान भिन्न होते हैं ।
(b) द्रव्यमान संख्या समान, किन्तु परमाणु संख्या भिन्न होते हैं
(c) परमाणु संख्या और द्रव्यमान संख्या दोनों समान होते हैं
(d) परमाणु संख्या और द्रव्यमान संख्या दोनों भिन्न होते हैं
उत्तर-
(a) परमाणु संख्या समान, किन्तु परमाणु द्रव्यमान भिन्न होते हैं ।

प्रश्न 79.
किसी परमाणु का K और L कोष भरा है तथा शेष कोष खाली है।
परमाणु संख्या है:
(a) 10
(b) 12
(c) 15
(d) 21
उत्तर-
(a) 10

प्रश्न 80.
परमाणु का नाभिक होता है:
(a) धनावेशित
(b) ऋणावेशित
(c) उदासीन
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(a) धनावेशित

Bihar Board 9th Science Objective Answers Chapter 4 परमाणु की संरचना

प्रश्न 81.
परमाणु के नाभिक में निम्नांकित में कौन-से कण उपस्थित होते हैं?
(a) इलेक्ट्रॉन एवं प्रोटॉन
(b) प्रोटॉन एवं न्यूट्रॉन
(c) इलेक्ट्रॉन एवं न्यूट्रॉन
(d) इलेक्ट्रॉन, प्रोटॉन एवं न्यूट्रॉन
उत्तर-
(b) प्रोटॉन एवं न्यूट्रॉन

प्रश्न 82.
यदि किसी तत्व का परमाणु क्रमांक A तथा परमाणु द्रव्यमान Z है तो उसके परमाणु में उपस्थित न्यूट्रॉनों की संख्या होगी:
(a) A – Z
(b) Z – A
(c) A + Z
(d) A
उत्तर-
(b) Z – A

प्रश्न 83.
किसी तत्व के परमाणु में 18 न्यूट्रॉन एवं 17 प्रोटॉन है। तत्व का परमाणु द्रव्यमान होगाः
(a) 35
(b) 17
(c) 18
(d) 1
उत्तर-
(a) 35

Bihar Board 9th Science Objective Answers Chapter 4 परमाणु की संरचना