Bihar Board 12th Economics Objective Answers Chapter 6 मुद्रा और बैंकिंग

Bihar Board 12th Economics Objective Questions and Answers

Bihar Board 12th Economics Objective Answers Chapter 6 मुद्रा और बैंकिंग

प्रश्न 1.
वस्तु-विनिमय प्रणाली की आवश्यक शर्ते कौन-सी हैं ?
(A) आवश्यकताओं का सीमित होना
(B) सीमित विनिमय क्षेत्र
(C) आर्थिक रूप से पिछड़ा समाज
(D) उपर्युक्त सभी
उत्तर-
(D) उपर्युक्त सभी

Bihar Board 12th Economics Objective Answers Chapter 6 मुद्रा और बैंकिंग

प्रश्न 2.
वस्तु-विनिमय प्रणाली के निम्नलिखित में कौन-से लाभ हैं ?
(A) सरल प्रणाली
(B) आपसी सहयोग में वृद्धि
(C) आर्थिक असमानताएँ नही
(D) उपर्युक्त सभी
उत्तर-
(D) उपर्युक्त सभी

प्रश्न 3.
वस्तु-विनिमय प्रणाली की निम्नलिखित में कौन-सी कठिनाइयाँ हैं ?
(A) दोहरे संयोग का अभाव
(B) वस्तु विभाजन में कठिनाई
(C) सर्वमान्य मूल्य मापक का अभाव
(D) उपर्युक्त सभी
उत्तर-
(D) उपर्युक्त सभी

प्रश्न 4.
मुदा विकास क्रम का सही अनुक्रम कौन-सा है ?
(A) वस्तु मुद्रा, पत्र मुद्रा, धातु मुद्रा
(B) वस्तु मुद्रा, धातु मुद्रा. पत्र मुद्रा, साख मुद्रा
(C) साख मुद्रा, धातु मुद्रा, पत्र मुद्रा
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(B) वस्तु मुद्रा, धातु मुद्रा. पत्र मुद्रा, साख मुद्रा

प्रश्न 5.
निम्नलिखित में किसके अनुसार, “मुद्रा वह है जो मुद्रा का कार्य करे ।”
(A) हार्टले विदर्स
(B) हारे
(C) प्रो. थॉमस
(D) कीन्स
उत्तर-
(A) हार्टले विदर्स

Bihar Board 12th Economics Objective Answers Chapter 6 मुद्रा और बैंकिंग

प्रश्न 6.
मुद्रा के प्राथमिक कार्य के अन्तर्गत निम्नलिखित में किसे शामिल किया जाता है ?
(A) विनिमय का माध्यम
(B) मूल्य का मापक
(C) (A) और (B) दानों
(D) मूल्य का संचय
उत्तर-
(C) (A) और (B) दानों

प्रश्न 7.
मुद्रा के गौण कार्य के अन्तर्गत निम्नलिखित में किसे शामिल किया जाता है ?
(A) स्थगित भुगतान की माप
(B) मूल्य का संचय
(C) मूल्य हस्तान्तरण
(D) इसमें से सभी
उत्तर-
(D) इसमें से सभी

प्रश्न 8.
निम्नलिखित में किसके अनुसार, “मुद्रा वह धुरी है जिसके चारों ओर समस्त अर्थ विज्ञान चक्कर लगाता है ?”
(A) कीन्स
(B) रॉबर्टसन
(C) मार्शल
(D) हाटे
उत्तर-
(C) मार्शल

प्रश्न 9.
मुद्रा का कार्य है :
(A) विनिमय का माध्यम
(B) मूल्य का मापक
(C) मूल्य का संचय
(D) इनमें से सभी
उत्तर-
(D) इनमें से सभी

Bihar Board 12th Economics Objective Answers Chapter 6 मुद्रा और बैंकिंग

प्रश्न 10.
मुद्रा के कार्यों में सम्मिलित है :
(A) मूल्य निर्धारण करना
(B) मूल्य संचित करना
(C) विनियम का माध्यम प्रस्तुत करना
(D) इनमें से सभी
उत्तर-
(D) इनमें से सभी

प्रश्न 11.
मुदा वह वस्तु है :
(A) जो मूल्य का मापक हो
(B) जो समान्यतः विनिमय के लिए स्वीकार किया जाए
(C) जिसके रूप में धन-सम्पत्ति का संग्रह किया जाए
(D) इनमें से सभी
उत्तर-
(D) इनमें से सभी

प्रश्न 12.
मुद्रा की पूर्ति से हमारा आशय है :
(A) बैंक में जमा राशि
(B) जनता के पास उपलब्ध रुपये
(C) डाकघर में जमा-बचत खाते की राशि
(D) इनमें से सभी
उत्तर-
(D) इनमें से सभी

Bihar Board 12th Economics Objective Answers Chapter 6 मुद्रा और बैंकिंग

प्रश्न 13.
निम्नलिखित में से कौन-सा मुद्रा का कार्य नहीं है ?
(A) विनिमय का माध्यम
(B) कीमत स्थिरता
(C) मूल्य संचय
(D) लेखा की इकाई
उत्तर-
(B) कीमत स्थिरता

प्रश्न 14.
जनता का बैंक कौन-सा है ?
(A) व्यापारिक बैंक
(B) केन्द्रीय बैंक
(C) (A) और (B) दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(A) व्यापारिक बैंक

प्रश्न 15.
व्यापारिक बैंक के प्राथमिक कार्य हैं
(A) जमाएँ स्वीकार करना
(B) ऋण देना
(C) साख निर्माण
(D) इनमें से सभी
उत्तर-
(D) इनमें से सभी

प्रश्न 16.
व्यापारिक बैकों द्वारा स्वीकार की जाने वाली प्रमुख जमाएँ कौन-सी हैं ?
(A) चालू जमा
(B) बचत जमा
(C) सावधि जमा
(D) इनमें से सभी
उत्तर-
(D) इनमें से सभी

प्रश्न 17.
व्यापारिक बैंक निम्नलिखित में किस प्रकार के ऋण देते हैं ?
(A) नकद साख
(B) अधिविकर्ष
(C) ऋण एवं अग्रिम
(D) इनमें से सभी
उत्तर-
(D) इनमें से सभी

Bihar Board 12th Economics Objective Answers Chapter 6 मुद्रा और बैंकिंग

प्रश्न 18.
व्यापारिक बैंकों के गौण कार्य के अन्तर्गत निम्नलिखित में किसे शामिल किया जाता है ?
(A) एजेण्ट के रूप में कार्य
(B) सामान्य उपयोगिता के कार्य
(C) सामाजिक कार्य
(D) इनमें से सभी
उत्तर-
(D) इनमें से सभी

प्रश्न 19.
व्यावसायिक बैंक का एजेन्सी कार्य क्या है ?
(A) ऋण देना
(B) जमा स्वीकार करना
(C) ट्रस्टी का कार्य करना
(D) लॉकर सुविधा देना
उत्तर-
(C) ट्रस्टी का कार्य करना

प्रश्न 20.
साख गुणक होता :
(A) \(\frac{1}{\mathrm{CRR}}\)
(B) \(\text { नकद } \times \frac{1}{\mathrm{CRR}}\)
(C) नकद x CRR
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(A) \(\frac{1}{\mathrm{CRR}}\)

प्रश्न 21.
साख मुद्रा का विस्तार होता है जब CRR :
(A) घटता है
(B) बढ़ता हैं
(C) (A) तथा (B) दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(A) घटता है

Bihar Board 12th Economics Objective Answers Chapter 6 मुद्रा और बैंकिंग

प्रश्न 22.
ATM का पूर्ण रूप क्या है ?
(A) एनी टाइम मनी
(B) ऑल टाइम मनी
(C) आटोमेटेड टेलर मशीन
(D) (A) तथा (B) दोनों
उत्तर-
(C) आटोमेटेड टेलर मशीन

प्रश्न 23.
व्यावसायिक बैंक का प्रमुख कार्य है :
(A) साख नियन्त्रण करना
(B) अन्य बैकों को ऋण देना
(C) ग्राहकों की जमा स्वीकार करना ।
(D) इनमें से सभी
उत्तर-
(C) ग्राहकों की जमा स्वीकार करना ।

प्रश्न 24.
सेण्ट्रल बैंक ऑफ इण्डिया क्या है ?
(A) व्यापारिक बैंक
(B) केन्द्रीय बैंक
(C) निजी बैंक
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(A) व्यापारिक बैंक

प्रश्न 25.
व्यावसायिक बैंक :
(A) नोट निगर्मन करते हैं
(B) ग्राहकों से जमा स्वीकार करते हैं
(C) ग्राहकों को ऋण देते हैं
(D) केवल (B) और (C) दोनों
उत्तर-
(D) केवल (B) और (C) दोनों

Bihar Board 12th Economics Objective Answers Chapter 6 मुद्रा और बैंकिंग

प्रश्न 26.
निम्नलिखित में कौन-सा कथन सही है ?
(A) केन्द्रीय बैंक देश का सर्वोच्च बैंक है
(B) केन्द्रीय बैंक पर सरकार का स्वामित्व होता है
(C) केन्द्रीय बैंक देश में बैंकिंग प्रणाली का संचालन करता है
(D) उपर्युक्त सभी
उत्तर-
(D) उपर्युक्त सभी

प्रश्न 27.
भारत का केन्द्रीय बैंक है –
(A) रिजर्व बैंक
(B) स्टेट बैंक
(C) जनता बैंक ऑ इण्डिया
(D) शेयर बाजार
उत्तर-
(A) रिजर्व बैंक

प्रश्न 28.
केन्द्रीय बैंक के निम्नलिखित में कौन-से-कार्य हैं ?
(A) नोट निर्गमन का एकाधिकार
(B) सरकार का बैंकर
(C) विदेशी विनिमय कोषों का संरक्षक
(D) उपर्युक्त सभी
उत्तर-
(D) उपर्युक्त सभी

प्रश्न 29.
केन्द्रीय बैंक द्वारा कौन-सी मुदा जारी की जाती है ?
(A) चलन मुद्रा
(B) साख मुद्रा
(C) सिक्के
(D) इनमें से सभी
उत्तर-
(A) चलन मुद्रा

प्रश्न 30.
साख नियन्त्रण के प्रमुख उद्देश्य निम्नलिखित में कौन-सा है ?
(A) कीमत स्थिरता स्थापित करना
(B) विदेशी विनिमय दर में स्थिरता लाना
(C) उत्पादन एवं रोजगार वृद्धि के उपाय करना
(D) उपर्युक्त सभी
उत्तर-
(D) उपर्युक्त सभी

प्रश्न 31.
निम्नलिखित में कौन-सा कथन सही है ?
(A) बैंक दर वह दर है जिस पर केन्द्रीय बैंक देश के व्यापारिक बैंकों को ऋण देने को तैयार होता है ।
(B) बैंक दर एवं व्याज दर दोनों में अन्तर होता है ।
(C) बैंक दर केन्द्रीय बैंक की पुनर्कटौती दर है ।
(D) उपर्युक्त सभी ।
उत्तर-
(D) उपर्युक्त सभी ।

Bihar Board 12th Economics Objective Answers Chapter 6 मुद्रा और बैंकिंग

प्रश्न 32.
निम्नांकित में से कौन-सा साख नियन्त्रण का परिमाणात्मक उपाय नहीं है ?
(A) बैंक दर
(B) नैतिक दबाव
(C) खुले बाजार की क्रियाएँ
(D) नकद कोष अनुपात में परिवर्तन
उत्तर-
(B) नैतिक दबाव

प्रश्न 33.
व्यापारिक बैंक को अपनी कुल आस्तियों के एक निश्चित अनुपात में जमा अपने पास तरल रूप में रखना पड़ता है जिसे कहा जाता है :
(A) नकद कोष अनुपात
(B) सांविधिक तरल अनुपात
(C) (A) और (B) दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(B) सांविधिक तरल अनुपात

प्रश्न 34.
रिजर्व बैंक ऑफ इण्डिया की स्थापना हुई :
(A) 1947 में
(B) 1935 में
(C) 1937 में
(D) 1945 में
उत्तर-
(B) 1935 में

प्रश्न 35.
मौद्रिक नीति का सम्बन्ध है :
(A) सार्वजनिक व्यय से
(B) करों से
(C) सार्वजनिक व्यय से
(D) खुले बाजार की क्रियाओं से
उत्तर-
(D) खुले बाजार की क्रियाओं से

प्रश्न 36.
देश में कागजी नोट जारी करने का कार्य कौन करता है ?
(A) व्यावसायिक बैंक
(B) केन्द्रीय बैंक
(C) विश्व बैंक
(D) औद्योगिक बैंक
उत्तर-
(B) केन्द्रीय बैंक

Bihar Board 12th Economics Objective Answers Chapter 6 मुद्रा और बैंकिंग

प्रश्न 37.
केन्द्रीय बैंक साख नियन्त्रण करता है
(A) बैंक दर के द्वारा
(B) खुले बाजार प्रक्रिया के द्वारा
(C) CRR के द्वारा
(D) इनमें से सभी ।
उत्तर-
(A) बैंक दर के द्वारा

प्रश्न 38.
निम्न में से कौन साख नियन्त्रण की गुणात्मक विधि है ?
(A) बैंकों के नकद कोष अनुपात में परिवर्तन
(B) उपभोक्ता साख पर नियन्त्रण
(C) खुले बाजार का कार्यक्रम
(D) बैंक दर में परिवर्तन |
उत्तर-
(B) उपभोक्ता साख पर नियन्त्रण

प्रश्न 39.
मौद्रिक नीति के प्रमुख उद्देश्य हैं :
(A) उत्पादन एवं रोजगार में वृद्धि
(B) विदेशी विनिमय दर की स्थिरता
(C) मूल्य स्थिरता
(D) इनमें से सभी
उत्तर-
(B) विदेशी विनिमय दर की स्थिरता

प्रश्न 40.
मुद्रा पूर्ति का नियमन कौन करता है ?
(A) भारत सरकार
(B) रिजर्व बैंक ऑफ इण्डिया
(C) वाणिज्यिक बैंक
(D) नीति आयोग
उत्तर-
(D) नीति आयोग

प्रश्न 41.
नरसिम्हम समिति का सम्बन्ध निम्नलिखित में किससे है ?
(A) कर सुधार
(B) बैकिंग सुधार
(C) कृषि सुधार
(D) आधारभूत संरचना सुधार
उत्तर-
(B) बैकिंग सुधार

Bihar Board 12th Economics Objective Answers Chapter 6 मुद्रा और बैंकिंग

प्रश्न 42.
दूसरी नरसिम्हम समिति का गठन किस वर्ष हुआ ?
(A) 1978 में
(B) 1991 में
(C) 1997 में
(D) 1998 में
उत्तर-
(D) 1998 में

प्रश्न 43.
बैंकिग लोकपाल योजना की घोषणा किस वर्ष की गई ?
(A) 1990
(B) 1995
(C) 1997
(D) 2000
उत्तर-
(B) 1995

प्रश्न 44.
बैंकिंग लोकपाल योजना के कार्यक्षेत्र के अन्तर्गत निम्नलिखित में किसे शामिल किया गया है ?
(A) सभी अनुसूचित बैंक
(B) सहकरी बैंक
(C) वाणिज्यिक बैंक
(D) इनमें से सभी
उत्तर-
(D) इनमें से सभी

प्रश्न 45.
बैंकों में ग्राहक सेवा सुधार हेतु निम्नलिखित में किस समिति का । गठन हुआ ?
(A) राजा चलैया समिति
(B) गाइपोरिया समिति
(C) वर्मा समिति
(D) चक्रवर्ती समिति
उत्तर-
(B) गाइपोरिया समिति

प्रश्न 46.
सार्वजनिक क्षेत्र के कमजोर बैंकों के पुनर्जीवन एवं उनकी पुनर्संरचना हेतु निम्नलिखित में किस समिति का गठन हुआ ?
(A) वर्मा समिति
(B) गाइपोरिया समिति
(C) रेखी समिति
(D) नरसिम्हम समिति
उत्तर-
(A) वर्मा समिति

Bihar Board 12th Economics Objective Answers Chapter 6 मुद्रा और बैंकिंग

प्रश्न 47.
भारतीय रिजर्व बैंक ने पहली बार निजी क्षेत्र में नये बैंक को लाइसेंस जारी करने के लिए दिशा-निर्देश घोषित किए :
(A) 22 जनवरी, 1993
(B) 15 मार्च, 1995
(C) 1 अप्रैल, 1999
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(A) 22 जनवरी, 1993

प्रश्न 48.
भारतीय बैंकिंग प्रणाली का संरक्षक कौन है ?
(A) रिजर्व बैंक ऑफ इण्डिया
(B) स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया
(C) यूनिट ट्रस्ट ऑफ इण्डिया
(D) भारतीय जीवन बीमा निगम
उत्तर-
(A) रिजर्व बैंक ऑफ इण्डिया

प्रश्न 49.
भारत में बैंकिंग क्षेत्र सुधार प्रारम्भ हुआ :
(A) 1969 में
(B) 1981 में
(C) 1991 में
(D) 2001 में
उत्तर-
(C) 1991 में

प्रश्न 50.
भारत में 14 बड़े अनुसूचित व्यावसायिक बैकों का राष्ट्रीयकरण किया गया :
(A) 1949 में
(B) 1955 में
(C) 1969 में
(D) 2000 में
उत्तर-
(C) 1969 में

Bihar Board 12th Economics Objective Answers Chapter 6 मुद्रा और बैंकिंग

प्रश्न 51.
भारत में बैंकिंग क्षेत्र के सुधार से जुड़ा हुआ है :
(A) वर्ष 1991
(B) नरसिम्हम कमेटी
(C) वाई. वी. रेड्डी
(D) केवल (A) तथा (B)
उत्तर-
(D) केवल (A) तथा (B)

Bihar Board 12th Hindi 100 Marks Objective Answers पद्य Chapter 3 तुलसीदास के पद

Bihar Board 12th Hindi Objective Questions and Answers

Bihar Board 12th Hindi 100 Marks Objective Answers पद्य Chapter 3 तुलसीदास के पद

प्रश्न 1.
तुलसीदास का जन्म कहाँ हुआ था ?
(A) राजापुर (बाँदा, उत्तर प्रदेश) में
(B) अयोध्या में
(C) हाजीपुर में
(D) प्रयाग में
उत्तर:
(A) राजापुर (बाँदा, उत्तर प्रदेश) में

प्रश्न 2.
तुलसीदास का मूल नाम क्या था ?
(A) बमभोला
(B) रामबोला
(C) हरिबोला
(D) इनमें कोई नहीं
उत्तर:
(B) रामबोला

Bihar Board 12th Hindi 100 Marks Objective Answers पद्य Chapter 3 तुलसीदास के पद

प्रश्न 3.
तुलसीदास के शिक्षा गुरु थे
(A) नरहरिदास
(B) रविदास
(C) शेष सनातन
(D) मधुसूदन सरस्वती
उत्तर:
(C) शेष सनातन

प्रश्न 4.
रामचरितमानस का प्रधान रस है
(A) वीररस
(B) शृंगार रस
(C) करुणारस
(D) भक्तिरस
उत्तर:
(D) भक्तिरस

प्रश्न 5.
निम्नलिखित में ‘रामचरितमानस’ क्या है?
(A) गीतिकाव्य
(B) गाथा
(C) महाकाव्य
(D) खंडकाव्य
उत्तर:
(C) महाकाव्य

प्रश्न 6.
कौन-सी कृति तुलसी रचित है ?
(A) ‘उत्तररामचरितम’
(B) ‘रामायण’
(C) ‘रामचरितमानस’
(D) ‘खंजननयन’
उत्तर:
(C) ‘रामचरितमानस’

प्रश्न 7.
कौन-सी कृति तुलसीदास द्वारा रचित नहीं है ?
(A) वैराग्य संदीपिनी’
(B) पंचवटी’
(C) ‘बरवैरामायण’
(D) ‘जानकी मंगल’
उत्तर:
(B) पंचवटी’

प्रश्न 8.
पाठ्यपुस्तक में संकलित तुलसी के पद तुलसीदास की किस कृति से लिए गए हैं ?
(A) दोहावली’ से
(B) रामलला नहछू’ से
(C) कवितावली’ से
(D) विनय के पद’ से
उत्तर:
(D) विनय के पद’ से

प्रश्न 9.
‘मानस’ की रचना कब हुई थी?
(A) संवत 1632 में
(B) संवत 1640 में
(C) संवत 1631 में
(D) संवत 1642 में
उत्तर:
(C) संवत 1631 में

प्रश्न 10.
तुलसीदास किस काल के कति थे?
(A) आदिकाल के
(B) रीतिकाल के
(C) आधुनिक काल के
(D) भक्तिकाल के
उत्तर:
(D) भक्तिकाल के

Bihar Board 12th Hindi 100 Marks Objective Answers पद्य Chapter 3 तुलसीदास के पद

प्रश्न 10.
तुलसीदास किस काल के कति थे ?
(A) आदिकाल के
(B) रीतिकाल के
(C) आधुनिक काल के
(D) भक्तिकाल के
उत्तर:
(D) भक्तिकाल के

प्रश्न 11.
‘गरीबनिवाज’ कैसा शब्द है?
(A) तत्सम
(B) विदेशज
(C) तद्भव
(D) देशज
उत्तर:
(B) विदेशज

प्रश्न 12.
इनमें से कौन-सी रचना तुलसी की है ?
(A) लग्नपत्रिका
(B) प्रणयपत्रिका
(C) सीता स्वयंवर
(D) विनयपत्रिका
उत्तर:
(D) विनयपत्रिका

प्रश्न 13.
इनमें से कौन-सी रचना तुलसी की नहीं है ?
(A) कवितावली
(B) बरवैरामायण
(C) गीतावली
(D) राधा-स्तुति
उत्तर:
(D) राधा-स्तुति

प्रश्न 14.
‘मानस’ (रामचरितमानस) का रचना समय क्या है ?
(A) संवत् 1631
(B) संवत् 1622
(C) संवत् 1480
(D) संवत् 1632
उत्तर:
(A) संवत् 1631

प्रश्न 15.
‘रामचरितमानस’ की भाषा है
(A) मैथिली
(B) संस्कृत
(C) अवधी
(D) ब्रजभाषा
उत्तर:
(C) अवधी

प्रश्न 16.
“विनयपत्रिका’ की भाषा है
(A) अवधी
(B) अंतर्वेदी (ब्रजभाषा)
(C) मैथिली
(D) अंगिका
उत्तर:
(B) अंतर्वेदी (ब्रजभाषा)

प्रश्न 17.
‘हनुमानबाहुक’ को तुलसीदास की किस कृति का एक अंग माना जाता है ?
(A) जानकीमंगल
(B) कवितावली
(C) गीतावली
(D) श्रीकृष्ण गीतावली
उत्तर:
(B) कवितावली

प्रश्न 18.
तुलसीदास का जन्म कब हुआ?
(A) 1540 ई० में
(B) 1543 ई० में
(C) 1545 ई० में
(D) 1550 ई० में
उत्तर:
(B) 1543 ई० में

Bihar Board 12th Hindi 100 Marks Objective Answers पद्य Chapter 3 तुलसीदास के पद

प्रश्न 19.
तुलसीदास का जन्म किस प्रदेश में हुआ था?
(A) हिमाचल प्रदेश
(B) आन्ध्रप्रदेश
(C) उत्तर प्रदेश
(D) मध्यप्रदेश
उत्तर:
(C) उत्तर प्रदेश

प्रश्न 20.
काशी में कितने वर्षों तक रहकर तुलसीदास ने शिक्षा प्राप्त की?
(A) दस वर्षों तक
(B) पंद्रह वर्षों तक
(C) बीस वर्षों तक
(D) पच्चीस वर्षों तक
उत्तर:
(A) दस वर्षों तक

प्रश्न 21.
‘रामचरितमानस’ किसकी रचना है?
(A) सूरदास
(B) तुलसीदास
(C) कबीरदास..
(D) नाभादास
उत्तर:

प्रश्न 22.
तुलसीदास किस शाखा के कवि है?
(A) राममार्गी
(B) कृष्णमार्गी
(C) प्रेममार्गी
(D) ज्ञानमार्गी
उत्तर:
(A) राममार्गी

प्रश्न 23.
दूसरे पद में तुलसी ने अपना परिचय किस रूप में दिया है?
(A) निर्बल के रूप में
(B) दाता के रूप में
(C) भिखारी के रूप में
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:
(C) भिखारी के रूप में

प्रश्न 24.
तुलसीदास को किस चीज की भूख है?
(A) यश की
(B) भक्ति की
(C) धन की
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:
(B) भक्ति की

प्रश्न 25.
तुलसीदास के पठित पद किस भाषा में है?
(A) मैथिली
(B) बज्रभाषा
(C) खड़ी-बोली
(D) अवधि
उत्तर:
(D) अवधि

प्रश्न 26.
तुलसीदास ने प्रथम पद में किसकी स्तुति की है?
(A) गणेश जी की
(B) भगवान शिव की
(C) सीता जी की
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:
(C) सीता जी की

Bihar Board 12th Hindi 100 Marks Objective Answers पद्य Chapter 3 तुलसीदास के पद

प्रश्न 27.
तुलसीदास के दोनों पदों में किस रस की व्यंजना हुई है?
(A) वात्सल्य रस
(B) भक्ति रस
(C) रौद्र रस
(D) शृंगार रस
उत्तर:
(B) भक्ति रस

प्रश्न 28.
तुलसीदास ने प्रथम पद में अपना परिचय किस रूप में दिया है?.
(A) रामभक्त के रूप में
(B) महाकवि के रूप में
(C) दीन के दुखिया के रूप में
(D) सीता के दास के रूप में
उत्तर:
(D) सीता के दास के रूप में

प्रश्न 29.
‘कबटुक अब अवसर पाई’ में ‘अंब’ सम्बोधन किसके लिए है?
(A) सीता के लिए
(B) राधा के लिए
(C) अंजनी के लिए
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:
(A) सीता के लिए

प्रश्न 30.
कौन तुलसीदास के मित्र नहीं थे?
(A) महाराजा मान सिंह
(B) टोडरमल
(C) सूरदास
(D) नाभादास
उत्तर:
(C) सूरदास

प्रश्न 31.
कौन-सी रचना तुलसी दास की है?
(A) सूरसागर
(B) विनय पत्रिका
(C) प्रायश्चित
(D) पद्मावत
उत्तर:
(B) विनय पत्रिका

प्रश्न 32.
कौन-सी रचना तुलसीदास की नहीं है?
(A) पार्वती मंगलं
(B) बैराग्य संदीपनी
(C) आखिरी कलल
(D) कवितावली
उत्तर:
(C) आखिरी कलल

प्रश्न 33.
‘कवितावली’ के रचनाकार हैं
(A) जायसी
(B) तुलसीदास ।
(C) कबीरदास
(D) सूरदास
उत्तर:
(B) तुलसीदास ।

प्रश्न 34.
“हनुमानबाहुक’ को तुलसीदास की किस कृति का एक अंग माना जाता है?
(A) जानकीमंगल
(B) कवितावली
(C) गीतावली
(D) श्रीकृष्ण गीतावली
उत्तर:
(B) कवितावली

Bihar Board 12th Hindi 100 Marks Objective Answers पद्य Chapter 3 तुलसीदास के पद

प्रश्न 35.
रामचरितमानस का प्रधान रस है
(A) वीररस
(B) श्रृंगाररस
(C) करुणरस
(D) भक्तिरस
उत्तर:
(D) भक्तिरस

प्रश्न 36.
निम्नलिखित में ‘रामचरितमानस’ क्या है?
(A) गीतिकाव्य
(B) गाथा
(C) महाकाव्य
(D) खंडकाव्य
उत्तर:
(C) महाकाव्य

प्रश्न 37.
इनमें से कौन-सी रचना तुलसी की नहीं है?
(A) कवितावली
(B) बरवैरामायण
(C) गीतावली
(D) राधा-स्तुति
उत्तर:
(D) राधा-स्तुति

प्रश्न 38.
‘मानस’ (‘रामचरितमानस’) का रचना समय क्या है?
(A) संवत 1631
(B) संवत 1622
(C) संवत 1480
(D) संवत 1632
उत्तर:
(A) संवत 1631

प्रश्न 39.
‘रामचरितमानस’ की भाषा है
(A) मैथिली
(B) संस्कृत
(C) अवधी
(D) ब्रजभाषा
उत्तर:
(C) अवधी

प्रश्न 40.
“विनयपत्रिका’ की भाषा है
(A) अवधी
(B) अंतर्वेदी (ब्रजभाषा)
(C) मैथिली
उत्तर:
(B) अंतर्वेदी (ब्रजभाषा)

प्रश्न 41.
तुलसीदास का जन्म कहाँ हुआ था?
(A) राजापुर (बांदा, उत्तर प्रदेश)
(B) अयोध्या में
(C) हाजीपुर में
(D) प्रयाग में
उत्तर:
(A) राजापुर (बांदा, उत्तर प्रदेश)

प्रश्न 42.
तुलसीदास का मूल नाम क्या था?
(A) बमभोला
(B) रामबोला
(C) हरिबोला
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:
(B) रामबोला

प्रश्न 43.
तुलसीदास के शिक्षा गुरु थे-
(A) नरहरिदास
(B) रविदास
(C) शेष सनातन
(D) मधुसूदन सरस्वती
उत्तर:
(C) शेष सनातन

Bihar Board 12th Hindi 100 Marks Objective Answers पद्य Chapter 3 तुलसीदास के पद

प्रश्न 44.
इनमें से कौन-सी रचना तुलसी की है?
(A) लग्नपत्रिका
(B) प्रणयपत्रिका
(C) सीता स्वयंवर
(D) विनयपत्रिका
उत्तर:
(D) विनयपत्रिका

प्रश्न 45.
कौन-सी कृति तुलसी रचित है?
(A) “उत्तररामचरितम’
(B) ‘रामायण’
(C) ‘रामचरितमानस’
(D) ‘खंजननयन’
उत्तर:
(C) ‘रामचरितमानस’

प्रश्न 46.
कौन-सी कृति तुलसीदास द्वारा रचित नहीं है?
(A) “वैराग्य संदीपिनी’
(B) ‘पंचवटी’
(C) ‘बरवैरामायण’
(D) ‘जानकी मंगल’
उत्तर:
(B) ‘पंचवटी’

प्रश्न 47.
पाठयपुस्तक में संकलित तुलसी के पद तुलसीदास की किस कृति से लिए गए है?
(A) ‘दोहावली’ से
(B) ‘रामलला नहछू’ से
(C) ‘कवितावली’ से
(D) “विनय के पद से
उत्तर:
(D) “विनय के पद से

प्रश्न 48.
तुलसीदास किस काल के कवि थे?
(A) आदिकाल के
(B) रीतिकाल के
(C) आधुनिक काल के
(D) भक्तिकाल के
उत्तर:
(D) भक्तिकाल के

Bihar Board 12th Hindi 100 Marks Objective Answers पद्य Chapter 3 तुलसीदास के पद

प्रश्न 49.
कवितावली के रचनाकार है
(A) जायसी
(B) तुलसीदास
(C) कबीर
(D) सूरदास
उत्तर:
(B) तुलसीदास

Bihar Board 12th Economics Objective Answers Chapter 5 राष्ट्रीय आय से सम्बन्धित समुच्चय एवं अवधारणाऐं

Bihar Board 12th Economics Objective Questions and Answers

Bihar Board 12th Economics Objective Answers Chapter 5 राष्ट्रीय आय से सम्बन्धित समुच्चय एवं अवधारणाऐं

प्रश्न 1.
समष्टि अर्थशास्त्र के अध्ययन का विषय है :
(A) राष्ट्रीय आय का सिद्धान्त
(B) उपभोक्ता का सिद्धन्त
(C) उत्पादक का सिद्धान्त
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(A) राष्ट्रीय आय का सिद्धान्त

Bihar Board 12th Economics Objective Answers Chapter 5 राष्ट्रीय आय से सम्बन्धित समुच्चय एवं अवधारणाऐं

प्रश्न 2.
समष्टि अर्थशास्त्र अध्ययन है :
(A) अर्थव्यवस्था में रोजगार के अवसर का
(B) वस्तुओं की पूर्ति नियम का
(C) स्कूटर में माँग की कीमत का
(D) बाजार में गेहूँ की कीमत का
उत्तर-
(A) अर्थव्यवस्था में रोजगार के अवसर का

प्रश्न 3.
सामान्य मूल्य स्तर का अध्ययन किया जाता है :
(A) व्यष्टिगत अर्थशास्त्र में
(B) समष्टि अर्थशास्त्र में
(C) दोनों (A) तथा (B)
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(B) समष्टि अर्थशास्त्र में

प्रश्न 4.
रोजगार सिद्धान्त का सम्बन्ध है :
(A) स्थैतिक अर्थशास्त्र से
(B) व्यष्टि अर्थशास्त्र से
(C) समष्टि अर्थशास्त्र से
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(C) समष्टि अर्थशास्त्र से

प्रश्न 5.
पूँजी के स्टाँक की वृद्धि कहलाती है :
(A) पूँजी ह्रास
(B) पूँजी लाभ
(C) पूँजी निर्माण
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(C) पूँजी निर्माण

Bihar Board 12th Economics Objective Answers Chapter 5 राष्ट्रीय आय से सम्बन्धित समुच्चय एवं अवधारणाऐं

प्रश्न 6.
निम्नलिखित में से कौन-सा स्टॉक है ?
(A) सम्पत्ति
(B) बचत
(C) निर्यात
(D) लाभ
उत्तर-
(A) सम्पत्ति

प्रश्न 7.
चक्रीय प्रवाह के अन्तर्गत निम्नलिखित में कौन शामिल है ?
(A) वास्तविक प्रवाह
(B) मौद्रिक प्रवाह
(C) (A) और (B) दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(C) (A) और (B) दोनों

प्रश्न 8.
स्टॉक के अन्तर्गत निम्नलिखित में कौन शामिल है ?
(A) मुद्रा का परिमाप
(B) धन
(C) गोदाम में रखे गेहूँ की मात्रा
(D) उपर्युक्त सभी
उत्तर-
(D) उपर्युक्त सभी

प्रश्न 9.
प्रवाह में किसे शामिल किया जाता है ?
(A) उपभोग
(B) निवेश
(C) आय
(D) इनमें से सभी
उत्तर-
(D) इनमें से सभी

Bihar Board 12th Economics Objective Answers Chapter 5 राष्ट्रीय आय से सम्बन्धित समुच्चय एवं अवधारणाऐं

प्रश्न 10.
वास्तविक प्रवाह के अन्तर्गत निम्नलिखित में कौन शामिल है ?
(A) वस्तुओं का प्रवाह
(B) सेवाओं का प्रवाह
(C) (A) और (B) दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(C) (A) और (B) दोनों

प्रश्न 11.
परिवार फर्मों को निम्नलिखित में कौन-सी सेवाएं प्रदान करते हैं ?
(A) भूमि .
(B) श्रम
(C) पूँजी और उद्यम
(D) इनमें से सभी
उत्तर-
(D) इनमें से सभी

प्रश्न 12.
तीन क्षेत्रीय मॉडल में निम्नलिखित में कौन शामिल है ?
(A) परिवार
(B) फर्म
(C) सरकार
(D) इनमें से सभी
उत्तर-
(D) इनमें से सभी

प्रश्न 13.
चार क्षेत्रीय मॉडल में निम्नलिखित में कौन शामिल है ?
(A) परिवार, फर्म, उद्योग
(B) परिवार, फर्म, सरकार
(C) परिवार, फर्म, सरकार, विदेशी क्षेत्र
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(C) परिवार, फर्म, सरकार, विदेशी क्षेत्र

प्रश्न 14.
चार क्षेत्रीय अर्थव्यवस्था के चक्रीय प्रवाह में सन्तुलन के लिए शर्त निम्नलिखित में कौन-सी है ?
(A) C + I
(B) C + I + G
(C) C+ I + G + (X – M)
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(C) C+ I + G+ (X-M)

प्रश्न 15.
प्राथमिक क्षेत्र में सम्मिलित है
(A) कृषि
(B) खुदरा व्यापार
(C) लघु उद्योग
(D) इनमें से सभी
उत्तर-
(D) इनमें से सभी

Bihar Board 12th Economics Objective Answers Chapter 5 राष्ट्रीय आय से सम्बन्धित समुच्चय एवं अवधारणाऐं

प्रश्न 16.
एक चतुःक्षेत्रीय या खुली अर्थव्यवस्था में सन्तुलन की शर्त है :
(A) बचत + कर + आयात = निवेश + सरकारी व्यय + निर्यात
(B) कुल रिसाव = कुल अन्त:क्षेपण
(C) समग्र उत्पादन = समग्र व्यय
(D) इनमें से सभी
उत्तर-
(D) इनमें से सभी

प्रश्न 17.
तृतीयक क्षेत्र के अन्तर्गत निम्न में से कौन-सी सेवा सम्मिलित है ?
(A) खनन
(B) निर्माण
(C) संचार
(D) पशुपालन
उत्तर-
(C) संचार

प्रश्न 18.
निम्नलिखित में कौन-सा प्रवाह नहीं है ?
(A) पूँजी
(B) आय
(C) निवेश
(D) मूल्य ह्रास
उत्तर-
(A) पूँजी

प्रश्न 19.
एक लेखा वर्ष में किसी देश की घरेलू सीमा में सभी उत्पादकों द्वारा जितनी भी अंतिम वस्तुओं और सेवाओं का उत्पादन होता है (जिसमें मूल्य ह्रास भी शामिल होता है), उनकी बाजार कीमत के योग को कहा जाता है :
(A) GDPMP
(B) GDPPC
(C) NNPPC
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(A) GDPMP

Bihar Board 12th Economics Objective Answers Chapter 5 राष्ट्रीय आय से सम्बन्धित समुच्चय एवं अवधारणाऐं

प्रश्न 20.
क्या सत्य है ?
(A) GNP=GDP + ह्रास
(B) NNP = GNP + ह्रास
(C) NNP= GNP + ह्रास
(D) GNP = NNP + ह्रास
उत्तर-
(C) NNP= GNP + ह्रास

प्रश्न 21.
GNPMP = ?
(A) GDPMP – ह्रास
(B) GDPMP + विदेशों से शुद्ध साधन आय
(C) GNP + अनुदान
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(B) GDPMP + विदेशों से शुद्ध साधन आय

प्रश्न 22.
NNPMP = ?
(A) GNPMP – ह्रास
(B) GNPMP + ह्रास
(C) GNPMP + अप्रत्यक्ष कर
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(A) GNPMP – ह्रास

प्रश्न 23.
घिसावट व्यय किसमें सम्मिलित रहता है ?
(A) GNPMP
(B) NNPMP
(C) NNPFC
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(A) GNPMP

Bihar Board 12th Economics Objective Answers Chapter 5 राष्ट्रीय आय से सम्बन्धित समुच्चय एवं अवधारणाऐं

प्रश्न 24.
NDPFC = ?
(A) NDPMP – अप्रत्यक्ष कर
(B) GNPMP – अप्रत्यक्ष कर + आर्थिक सहायता
(C) NDPMP– आर्थिक सहायता
(D) NDPMP– ह्रास
उत्तर-
(B) GNPMP – अप्रत्यक्ष कर + आर्थिक सहायता

प्रश्न 25.
साधन लागत पर शुद्ध राष्ट्रीय उत्पाद को कहा जाता है
(A) राष्ट्रीय आय
(B) सफल निवेश
(C) घरेलू आय
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(A) राष्ट्रीय आय

प्रश्न 26.
राष्ट्रीय आय में निम्नलिखित में किसे शामिल किया जाता है ?
(A) लगान, मजदूरी, ब्याज
(B) लगान, मजदूरी, वेतन ।
(C) लगान, लाभ, ब्याज
(D) लगान, मजदूरी, वेतन, ब्याज, लाभ
उत्तर-
(D) लगान, मजदूरी, वेतन, ब्याज, लाभ

प्रश्न 27.
स्थायी पूँजी के उपभोग को क्या कहते हैं ?
(A) पूँजी निर्माण
(B) मूल्य ह्रास
(C) निवेश
(D) इनमें से सभी
उत्तर-
(B) मूल्य ह्रास

Bihar Board 12th Economics Objective Answers Chapter 5 राष्ट्रीय आय से सम्बन्धित समुच्चय एवं अवधारणाऐं

प्रश्न 28.
निम्नलिखित में से कौन सही है ?
(A) प्रयोज्य आय = व्यक्तिगत आय – प्रत्यक्ष कर
(B) प्रयोज्य आय = निजी आय – प्रत्यक्ष कर
(C) प्रयोज्य आय = व्यक्तिगत आय – प्रत्यक्ष कर
(D) प्रयोज्य आय = निजी आय – अप्रत्यक्ष कर
उत्तर-
(A) प्रयोज्य आय = व्यक्तिगत आय – प्रत्यक्ष कर

प्रश्न 29.
यदि किसी देश की विदेशों से प्राप्त निवल आय ऋणात्मक है, तो :
(A) सकल घेरलू उत्पाद < सकल राष्ट्रीय उत्पाद (B) सकल घेरलू उत्पाद > सकल राष्ट्रीय उत्पाद
(C) सकल घेरलू उत्पाद > सकल राष्ट्रीय उत्पाद
(D) सकल घेरलू उत्पाद = सकल राष्ट्रीय उत्पाद
उत्तर-
(B) सकल घेरलू उत्पाद > सकल राष्ट्रीय उत्पाद

प्रश्न 30.
किसी अर्थव्यवस्था में एक वर्ष के अन्तर्गत उत्पादित अन्तिम वस्तुओं तथा सेवाओं के बाजार मूल्य को कहते हैं :
(A) कुल राष्ट्रीय उत्पादन
(B) राष्ट्रीय आय
(C) कुल घरेलू आय
(D) विशुद्ध राष्ट्रीय उत्पाद
उत्तर-
(C) कुल घरेलू आय

प्रश्न 31.
राष्ट्रीय आय की माप हेतु किस विधि को अपनाया जाता है ?
(A) उत्पादन विधि
(B) आय विधि
(C) व्यय विधि
(D) इनमें से सभी
उत्तर-
(D) इनमें से सभी

प्रश्न 32.
एक अर्थव्यवस्था में कौन-सा क्षेत्र सम्मिलित रहता है ?
(A) प्राथमिक
(B) द्वितियक
(C) तृतीयक
(D) ये सभी
उत्तर-
(D) ये सभी

Bihar Board 12th Economics Objective Answers Chapter 5 राष्ट्रीय आय से सम्बन्धित समुच्चय एवं अवधारणाऐं

प्रश्न 33.
सकल राष्ट्रीय उत्पाद की गणना में निम्नलिखित में किसे सम्मिलित नहीं किया जाता है ?
(A) पुरानी वस्तुओं का क्रय-विक्रय
(B) मध्यवर्ती वस्तुएँ
(C) (A) और (B) दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(C) (A) और (B) दोनों

प्रश्न 34.
द्वितीयक क्षेत्र में निम्नलिखित में कौन-सी सेवाएँ सम्मिलित हैं ?
(A) बीमा
(B) विनिर्माण
(C) व्यापार
(D) बैकिंग
उत्तर-
(B) विनिर्माण

प्रश्न 35.
प्राथमिक क्षेत्र में कौन शामिल है ?
(A) भूमि
(B) वन
(C) खनन
(D) ये सभी
उत्तर-
(D) ये सभी

प्रश्न 36.
राष्ट्रीय आय के आकलन में किसी वस्तु या सेवा का मूल्य एक से . अधिक बार शामिल करना कहलाता है :
(A) एकल गणना
(B) दोहरी गणना
(C) बहुल गणना
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(B) दोहरी गणना

Bihar Board 12th Economics Objective Answers Chapter 5 राष्ट्रीय आय से सम्बन्धित समुच्चय एवं अवधारणाऐं

प्रश्न 37.
लाभ का निम्नलिखित में कौन-सा घटक है ?
(A) लाभांश
(B) अवितरित लाभ
(C) निगम लाभ कर
(D) इनमें से सभी
उत्तर-
(D) इनमें से सभी

प्रश्न 38.
राष्ट्रीय आय में निम्नलिखित में किसे सम्मिलित किया जाता है ?
(A) हस्तान्तरण भुगतान
(B) अंश एवं बॉण्ड की बिक्री से प्राप्त राशि
(C) काले धंधे से प्राप्त आय
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(D) इनमें से कोई नहीं

प्रश्न 39.
राष्ट्रीय आय की गणना में निम्नलिखित में किसे सम्मिलित किया जाता है ?
(A) नई अंतिम वस्तुएँ एवं सेवाएँ
(B) भारतीय कम्पनियों द्वारा विदेश में अर्जित आय
(C) विदेशी पर्यटकों द्वारा देश में किया गया व्यय
(D) उपर्युक्त सभी
उत्तर-
(D) उपर्युक्त सभी

Bihar Board 12th Economics Objective Answers Chapter 5 राष्ट्रीय आय से सम्बन्धित समुच्चय एवं अवधारणाऐं

प्रश्न 40.
समष्टि अर्थशास्त्र की निम्नलिखित में कौन-सी सीमा है ?
(A) सामूहिक अर्थशास्त्रीय विरोधाभास
(B) वैयक्तिक इकाइयों की अवहेलना
(C) वैयक्तिक इकाइयों की अवहेलना
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(C) वैयक्तिक इकाइयों की अवहेलना

Bihar Board 12th Hindi 100 Marks Objective Answers पद्य Chapter 2 सूरदास के पद

Bihar Board 12th Hindi Objective Questions and Answers

Bihar Board 12th Hindi 100 Marks Objective Answers पद्य Chapter 2 सूरदास के पद

प्रश्न 1.
सूरदास की रचनाओं की भाषा क्या है?
(A) अवधी
(B) ब्रजभाषा
(C) खड़ीबोली
(D) मैथिली
उत्तर:
(B) ब्रजभाषा

प्रश्न 2.
सूरदास के गुरु का क्या नाम था ?
(A) नरहरिदास
(B) विट्ठलनाथ
(C) वल्लभाचार्य
(D) आनंददास
उत्तर:
(C) वल्लभाचार्य

प्रश्न 3.
सूरदास किस मार्ग में दीक्षित हुए?
(A) अष्टछाप
(B) संतमार्ग
(C) पुष्टिमार्ग
(D) इनमें कोई नहीं
उत्तर:
(C) पुष्टिमार्ग

Bihar Board 12th Hindi 100 Marks Objective Answers पद्य Chapter 2 सूरदास के पद

प्रश्न 4.
‘सूरसागर’ के रचयिता कौन हैं ?
(A) सूरदास
(B) तुलसीदास
(C) नंददास
(D) नरोत्तमदास
उत्तर:
(A) सूरदास

प्रश्न 5.
सूरदास के दीक्षा गुरु कौन थे?
(A) रामानुजाचार्य
(B) वल्लभाचार्य
(C) रामानंद
(D) चंडीदास
उत्तर:
(B) वल्लभाचार्य

प्रश्न 6.
सूरदास की कृति है
(A) प्रणभंग’
(B) ‘जयद्रथ वध’
(C) साहित्यलहरी’
(D) बरवैरामायण’
उत्तर:
(C) साहित्यलहरी’

प्रश्न 7.
‘सूरसागर’ किस भाषा में रचित है ?
(A) भोजपुरी में
(B) संस्कृत में
(C) ब्रजभाषा में
(D) अवधी में
उत्तर:
(C) ब्रजभाषा में

प्रश्न 8.
सूरदास के संकलित पदों में कौन रस है ?
(A) श्रृंगार रस
(B) वात्सल्य रस
(C) हास्य रस
(D) रौद्र रस
उत्तर:
(B) वात्सल्य रस

प्रश्न 9.
वल्लभचार्य से मिलने के पूर्व सूर किस भाव के पद गाते थे ?
(A) प्रेम
(B) विरक्ति
(C) दैन्य
(D) अवसाद
उत्तर:
(C) दैन्य

प्रश्न 10.
‘सूरसागर’ किसकी रचना है?
(A) रैदास
(B) सूरदास
(C) नंददास
(D) तुलसीदास
उत्तर:
(B) सूरदास

प्रश्न 11.
द्वितीय पद में किस खाद्य पदार्थ का उल्लेख नहीं हुआ है ?
(A) दही
(B) माखन
(C) मिसरी
(D) अपूप
उत्तर:
(D) अपूप

प्रश्न 12.
‘तमचुर’ का अर्थ होता है
(A) उल्लू
(B) कौवा
(C) तोता
(D) मुर्गा
उत्तर:
(D) मुर्गा

प्रश्न 13.
भगवान श्रीकृष्ण किस कवि के पूज्य थे ?
(A) तुलसीदास के
(B) जायसी के
(C) कबीरदास के
(D) सूरदास के
उत्तर:
(D) सूरदास के

प्रश्न 14.
‘कनियाँ’ का क्या अर्थ होता है?
(A) स्त्री
(B) वधू
(C) पत्नी
(D) गोद
उत्तर:
(D) गोद

Bihar Board 12th Hindi 100 Marks Objective Answers पद्य Chapter 2 सूरदास के पद

प्रश्न 15.
सूरदास की कौन सी रचना है?
(A) पुत्र वियोग
(B) कड़बक
(C) छप्पय
(D) पद
उत्तर:
(D) पद

प्रश्न 16.
सूरदास किस भक्ति के कवि है?
(A) रामभक्ति
(B) कृष्णभक्ति
(C) मातृभक्ति
(D) देशभक्ति
उत्तर:
(B) कृष्णभक्ति

प्रश्न 17.
सूरदास किस भाषा के प्रसिद्ध कवि हैं?
(A) अवधी
(B) खड़ी बोली
(C) ब्रजभाषा
(D) मैथिली
उत्तर:
(C) ब्रजभाषा

प्रश्न 18.
वात्सल्य के विश्व में अद्वितीय कवि कौन हैं?
(A) सूरदास
(B) तुलसीदास
(C) कबीरदास
(D) नाभादास
उत्तर:
(A) सूरदास

प्रश्न 19.
सूरदास किस धारा के कवि हैं?
(A) रामाश्रयी
(B) कृष्णाश्रयी
(C) शैव्य
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:
(B) कृष्णाश्रयी

प्रश्न 20.
कृष्ण कहाँ बैठकर भोजन कर रहे है?
(A) नंद की गोद में
(B) यशोदा की गोद में
(C) यमुना के किनारे
(D) कदम्ब के पेड़ पर
उत्तर:
(A) नंद की गोद में

प्रश्न 21.
प्रस्तुत प्रथम पद में कृष्ण को किसको सूचना दी जाती है?
(A) रात्रि होने की
(B) दोपहर होने की
(C) भोर होने की
(D) इनमें किसी की नहीं
उत्तर:
(C) भोर होने की

Bihar Board 12th Hindi 100 Marks Objective Answers पद्य Chapter 2 सूरदास के पद

प्रश्न 22.
सूरदास हिन्दी साहित्य के किस काल के कवि हैं?
(A) आदिकाल
(B) भक्तिकाल
(C) रीतिकाल
(D) आधुनिक काल
उत्तर:
(B) भक्तिकाल

प्रश्न 23.
कौन-सी रचना सूरदास की नहीं है?
(A) सूरसागर
(B) साहित्यलहरी
(C) सूरसारवली
(D) सतसई
उत्तर:
(D) सतसई

प्रश्न 24.
कौन सी रचना सूरदास की है?
(A) सतसई
(B) दोहावली
(C) सूरसागर
(D) गीतावली
उत्तर:
(C) सूरसागर

प्रश्न 25.
सूरदास किस चीज की भूख है?
(A) कृष्ण की जूठन की
(B) प्रेम की
(C) काव्य रचना की
(D) इनमे से कोई नहीं
उत्तर:
(A) कृष्ण की जूठन की

प्रश्न 26.
सूरदास की अनुमानित जन्म तिथि क्या है?
(A) 1475 ई०
(B) 1475 ई०
(C) 1480 ई०
(D) 1482 ई०
उत्तर:
(B) 1475 ई०

प्रश्न 27.
निम्नलिखित में से कौन-सा कवि अष्टछाप का नहीं है?
(A) सूरदास
(B) कृष्णदास
(C) जायसी
(D) कुम्मनदास
उत्तर:
(C) जायसी

प्रश्न 28.
‘कछुक खात कछुक धरनि गिरावत छवि निरखति नंद-रनियाँ’ में कौन-सा अलंकार है?
(A) उपमा
(B) रूपक
(C) यमक
(D) अनुप्रास
उत्तर:
(D) अनुप्रास

Bihar Board 12th Hindi 100 Marks Objective Answers पद्य Chapter 2 सूरदास के पद

प्रश्न 29.
‘कँवल कुसुम फूले’, ‘नर नारी’, ‘सूर-स्याम’ में कौन सा अलंकार
(A) उपमा
(B) अनुप्रास
(C) रूपक
(D) यमक
उत्तर:
(B) अनुप्रास

प्रश्न 30.
‘साहित्य लहरी’ किनकी रचना है?
(A) जायसी
(B) सूरदास
(C) कबीर
(D) तुलसीदास
उत्तर:
(B) सूरदास

प्रश्न 31.
सूरदास की रचनाओं की भाषा क्या है?
(A) अवधी
(B) ब्रजभाषा
(C) खड़ीबोली
(D) मैथिली
उत्तर:
(B) ब्रजभाषा

प्रश्न 32.
सूरदास के गुरु का नाम क्या था?
(A) नरहरिदास
(B) बिट्ठलनाथ
(C) बल्लभाचार्य
(D) आनंददास
उत्तर:
(C) बल्लभाचार्य

प्रश्न 33.
सूरदास किस मार्ग में दीक्षित हुए?
(A) अष्टछाप
(B) संतमार्ग
(C) पुष्टिमार्ग
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:
(C) पुष्टिमार्ग

प्रश्न 34
वल्लभाचार्य से मिलने के पूर्व सूर किस भाव के पद गाते थे?
(A) प्रेम
(B) विरक्ति
(C) दैन्य
(D) अवसाद
उत्तर:
(C) दैन्य

प्रश्न 35.
‘सूरसागर’ किसकी रचना है?
(A) रैदास
(B) सूरदास
(C) नंददास
(D) तुलसीदास
उत्तर:
(B) सूरदास

प्रश्न 36.
द्वितीय पद में किस खाद्यपदार्थ का उल्लेख नहीं हुआ है?
(A) दही
(B) माखन
(C) मिसरी
(D) अपूप
उत्तर:
(D) अपूप

Bihar Board 12th Hindi 100 Marks Objective Answers पद्य Chapter 2 सूरदास के पद

प्रश्न 37.
सूरदास की कृति है
(A) ‘प्रणभंग’
(B) ‘जयद्रथ वध’
(C) साहित्यलहरी’
(D) ‘बरवैरामायण’
उत्तर:
(C) साहित्यलहरी’

प्रश्न 38.
‘सूरसागर’ किस भाषा में रचित है?
(A) भोजपुरी में
(B) संस्कृत में
(C) ब्रजभाषा में
(D) अवधी में
उत्तर:
(C) ब्रजभाषा में

प्रश्न 39.
सूरदास के संकलित पदों में कौन रस है?
(A) श्रृंगार रस
(B) वात्सल्य रस
(C) हास्य रस
(D) रौद्र रस
उत्तर:
(B) वात्सल्य रस

प्रश्न 40.
कनियाँ’ का क्या अर्थ होता है?
(A) स्त्री
(B) वधू
(C) पत्नी
(D) गोद
उत्तर:
(D) गोद

Bihar Board 12th Hindi 100 Marks Objective Answers पद्य Chapter 2 सूरदास के पद

प्रश्न 41.
भगवान श्रीकृष्ण किस कवि के पूज्य थे?
(A) तुलसीदास के
(B) जायसी के
(C) कबीरदास के
(D) सूरदास के
उत्तर:
(D) सूरदास के

Bihar Board 12th Economics Objective Answers Chapter 4 बाजार का रूप एवं मूल्य निर्धारण

Bihar Board 12th Economics Objective Questions and Answers

Bihar Board 12th Economics Objective Answers Chapter 4 बाजार का रूप एवं मूल्य निर्धारण

प्रश्न 1.
बाजार की निम्नलिखित में कौन-सी विशेषताएँ हैं ?
(A) एक क्षेत्र
(B) क्रेताओं और विक्रेताओं की स्थिति
(C) वस्तु का एक मूल्य
(D) इनमें से सभी
उत्तर-
(D) इनमें से सभी

Bihar Board 12th Economics Objective Answers Chapter 4 बाजार का रूप एवं मूल्य निर्धारण

प्रश्न 2.
बाजार वर्गीकरण का निम्नलिखित में कौन-सा आधार है ?
(A) पूर्ण प्रतियोगिता
(B) शून्य प्रतियोगिता
(C) अपूर्ण प्रतियोगिता
(D) इनमें से सभी
उत्तर-
(D) इनमें से सभी

प्रश्न 3.
पूर्ण प्रतियोगिता बाजार की निम्नलिखित में कौन-सी विशेषताएँ हैं ?
(A) क्रेताओं और विक्रेताओं की अधिक संख्या
(B) वस्तु की समरूप इकाइयाँ
(C) बाजार दशाओं का पूर्ण ज्ञान
(D) उपर्युक्त सभी
उत्तर-
(D) उपर्युक्त सभी

प्रश्न 4.
किस बाजार में वस्तु विभेद पाया जाता है ?
(A) शुद्ध प्रतियोगिता
(B) पूर्ण प्रतियोगिता
(C) एकाधिकार
(D) एकाधिकार प्रतियोगिता
उत्तर-
(C) एकाधिकार

Bihar Board 12th Economics Objective Answers Chapter 4 बाजार का रूप एवं मूल्य निर्धारण

प्रश्न 5.
पूर्ण प्रतियोगिता में निम्नलिखित में कौन-सा कथन सही है ?
(A) फर्म कीमत प्राप्तकर्ता होता है, कीमत निर्धारक नहीं ।
(B) फर्म का माँग वक्र पूर्णतया लोचदार होता है ।
(C) औसत आगम और सीमान्त आगम बराबर होता है ।
(D) उपर्युक्त सभी ।
उत्तर-
(D) उपर्युक्त सभी ।

प्रश्न 6.
एकाधिकार की निम्नलिखित में कौन-सी विशेषताएँ हैं ?
(A) एक विक्रेता और अधिक क्रंता
(B) निकट स्थानापन्न का अभाव
(C) नई फर्मों के प्रवेश पर रोक
(D) उपर्युक्त सभी ।
उत्तर-
(D) उपर्युक्त सभी ।

प्रश्न 7.
एकाधिकार के लिए निम्नलिखित में कौन-सा कथन सही है ?
(A) फर्म कीमत निर्धारक होती है
(B) माँग वक्र ऋणात्मक ढाल वाला होता है ।
(C) कीमत विभेद की सम्भावना हो सकती है ।
(D) उपर्युक्त सभी ।
उत्तर-
(D) उपर्युक्त सभी ।

प्रश्न 8.
एकाधिकारात्मक प्रतियोगिता की निम्नलिखित में से कौन-सी विशेषता हैं ?
(A) विभेदीकृत उत्पादन
(B) विक्रय लागते
(C) बाजार का अपूर्ण ज्ञान
(D) इनमें से सभी
उत्तर-
(D) इनमें से सभी

Bihar Board 12th Economics Objective Answers Chapter 4 बाजार का रूप एवं मूल्य निर्धारण

प्रश्न 9.
जिस बाजार में स्वतन्त्र प्रवेश तथा बहिगर्मन हो, उसका नाम है :
(A) एकाधिकारात्मक प्रतियोगिता का बाजार
(B) अपूर्ण प्रतियोगिता का बाजार
(C) पूर्ण प्रतियोगिता का बाजार
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(C) पूर्ण प्रतियोगिता का बाजार

प्रश्न 10.
एकाधिकार बाजार किसे दर्शाता है
(A) उत्पादन प्रक्रिया
(B) वितरण प्रणाली
(C) बाजार प्रवृत्ति
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(C) बाजार प्रवृत्ति

प्रश्न 11.
मूल्य विभेद किस बाजार में पाया जाता है ?
(A) शुद्ध प्रतियोगिता
(B) पूर्ण प्रतियोगिता
(C) एकाधिकार
(D) एकाधिकारात्मक प्रतियोगिता
उत्तर-
(C) एकाधिकार

प्रश्न 12.
विशुद्ध प्रतियोगिता का निम्नलिखित में से कौन-सा लक्षण है ?
(A) बाजार का पूर्ण ज्ञान
(B) साधनों की पूर्ण गतिशीलता
(C) उत्पाद की एकरूपता
(D) इनमें से सभी
उत्तर-
(D) इनमें से सभी

प्रश्न 13.
बाजार स्थिति जिसमें वस्तु का केवल एक क्रेता होता है :
(A) एकाधिकार
(B) मोनोप्सोनी
(C) द्वयाधिकार
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(B) मोनोप्सोनी

Bihar Board 12th Economics Objective Answers Chapter 4 बाजार का रूप एवं मूल्य निर्धारण

प्रश्न 14.
एकाधिकृत प्रतियोगिता की धारणा को दिया है :
(A) हिक्स ने
(B) चैम्बरलिन ने ।
(C) रॉबिन्सन ने
(D) सैम्युअल्सन ने
उत्तर-
(B) चैम्बरलिन ने ।

प्रश्न 15.
निम्नलिखित में से कौन पूर्ण प्रतियोगिता की विशेषता नहीं है ?
(A) क्रेताओं तथा विक्रताओं की अत्यधिक संख्या
(B) वस्तु की एकरूपता ।
(C) विज्ञापन तथा विक्रय लागतें
(D) बाजार का पूर्ण ज्ञान
उत्तर-
(C) विज्ञापन तथा विक्रय लागतें

प्रश्न 16.
किस बाजार में औसत आय सीमान्त आय के बराबर होती है ?
(A) पूर्ण प्रतियोगिता
(B) अल्पाधिकार
(C) अपूर्ण प्रतियोगिता
(D) एकाधिकार
उत्तर-
(A) पूर्ण प्रतियोगिता

प्रश्न 17.
सन्तुलन कीमत के निर्धारक घटक निम्नलिखित में कौन-से हैं ?
(A) वस्तु की माँग
(B) वस्तु की पूर्ति
(C) (A) और (B) दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(C) (A) और (B) दोनों

Bihar Board 12th Economics Objective Answers Chapter 4 बाजार का रूप एवं मूल्य निर्धारण

प्रश्न 18.
“किसी वस्तु की कीमत माँग और पूर्ति द्वारा निर्धारित होती हैं ।” किसने कहा है ?
(A) जेवन्स
(B) वालरस
(C) मार्शल
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(C) मार्शल

प्रश्न 19.
कीमत उस बिन्दु पर निर्धारित होती है जहाँ :
(A) माँग अधिक हो
(B) पूर्ति अधिक हो
(C) माँग और पूर्ति बराबर हो
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(C) माँग और पूर्ति बराबर हो

प्रश्न 20.
पूर्ण प्रतियोगी बाजार के लिए निम्नलिखित में कौन-सा कथन सही है ?
(A) कीमत निर्धारण माँग एवं पूर्ति शक्ति द्वारा होता है
(B) वस्तु की कीमत का निर्धारण उद्योग द्वारा होता है
(C) उद्योग की प्रत्येक फर्म कीमत प्राप्तकर्ता होती है
(D) उपर्युक्त सभी
उत्तर-
(D) उपर्युक्त सभी

प्रश्न 21.
निम्नलिखित में किसने कीमत निर्धारण प्रक्रिया में समय तत्व का विचार प्रस्तुत किया ?
(A) रिकार्डो
(B) वालरस
(C) मार्शल
(D) जे. के मेहता
उत्तर-
(C) मार्शल

Bihar Board 12th Economics Objective Answers Chapter 4 बाजार का रूप एवं मूल्य निर्धारण

प्रश्न 22.
मार्शल ने पूर्ति के आधार पर उत्पादन समय को कितनी अवधियों में बाँटा है ?
(A) दो
(B) तीन
(C) चार
(D) सात
उत्तर-
(B) तीन

प्रश्न 23.
माँग में परिवर्तन के निम्नलिखित में कौन-से कारण है ?
(A) उपभोक्ता की आय में परिवर्तन
(B) सम्बन्धित वस्तुओं की कीमत में परिवर्तन
(C) जनसंख्या वृद्धि
(D) इनमें से सभी
उत्तर-
(D) इनमें से सभी

प्रश्न 24.
निम्नलिखित में कौन-सा कथन सही है ?
(A) अति अल्पकाल में पूर्ति पूर्णतया बेलोच, कीमत केवल माँग दशाओं से प्रभावित होती है
(B) पूर्ति वक्र की लोच समयावधि पर निर्भर करती है ।
(C) (A) और (B) दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(C) (A) और (B) दोनों

Bihar Board 12th Economics Objective Answers Chapter 4 बाजार का रूप एवं मूल्य निर्धारण

प्रश्न 25.
बाजार मूल्य पाया जाता है :
(A) अल्पकालीन बाजार में
(B) दीर्घकालीन बाजार में
(C) अति दीर्घकालीन बाजार में
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(A) अल्पकालीन बाजार में

प्रश्न 26.
किसी वस्तु का मूल्य निर्धारित होता है :
(A) माँग के द्वारा
(B) पूर्ति के द्वारा
(C) माँग एवं पूर्ति दोनों के द्वारा
(D) सरकार द्वारा
उत्तर-
(C) माँग एवं पूर्ति दोनों के द्वारा

प्रश्न 27.
बाजार मूल्य सम्बन्धित होता है :
(A) अति अल्पकालीन मूल्य से
(B) सामान्य मूल्य से
(C) स्थायी मूल्य से
(D) इनमें से सभी
उत्तर-
(A) अति अल्पकालीन मूल्य से

प्रश्न 28.
पूर्ण प्रतियोगिता में किसी वस्तु का मूल्य निर्धारित होता है :
(A) मोलभाव द्वारा
(B) उत्पादन लागत से
(C) सीमान्त उपयोगिता द्वारा
(D) माँग एवं पूर्ति द्वारा
उत्तर-
(D) माँग एवं पूर्ति द्वारा

Bihar Board 12th Economics Objective Answers Chapter 4 बाजार का रूप एवं मूल्य निर्धारण

प्रश्न 29.
पूर्ण प्रतियोगिता में फर्म :
(A) कीमत को निर्धारित करती है
(B) कीमत को ग्रहण करती है
(C) (A) और (B) दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(B) कीमत को ग्रहण करती है

प्रश्न 30.
अति अल्पकाल में पूर्ति होगी : ।
(A) पूर्णतः लोचदार
(B) पूर्णतः बेलोचदार
(C) लोचदार
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(B) पूर्णतः बेलोचदार

प्रश्न 31.
एकाधिकार फर्म के सन्तुलन की शर्त नहीं है ?
(A) औसत आय = सीमान्त लागत
(B) सीमान्त लागत = औसत आय
(C) सीमान्त लागत वक्र सीमान्त आय वक्र को नीचे से काटे
(D) (A) और (B) दोनों
उत्तर-
(A) औसत आय = सीमान्त लागत

प्रश्न 32.
पूर्ण प्रतियोगिता में …. लाभ की प्राप्ति होती है।
(A) सामान्य
(B) अधिकतम
(C) शून्य
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(A) सामान्य

प्रश्न 33.
एक विक्रेता का बाजार कीमत पर कोई प्रभाव नहीं होता
(A) पूर्ण प्रतियोगिता में
(B) एकाधिकार में
(C) एकाधिकारात्मक प्रतियोगिता में
(D) इनमें से सभी में
उत्तर-
(A) पूर्ण प्रतियोगिता में

प्रश्न 34.
साम्य कीमत का निर्धारण निम्न में किसके द्वारा स्थापित होता है ?
(A) माँग
(B) पूर्ति
(C) (A) और (B) दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं |
उत्तर-
(C) (A) और (B) दोनों

Bihar Board 12th Economics Objective Answers Chapter 4 बाजार का रूप एवं मूल्य निर्धारण

प्रश्न 35.
साधन कीमत निर्धारण के निम्न में कौन-से घटक हैं ?
(A) लगान
(B) मजदूरी
(C) ब्याज
(D) इनमें से सभी
उत्तर-
(D) इनमें से सभी

प्रश्न 36.
बाजार में वस्तु की कीमत उस बिन्दु पर निर्धारित होती है जहाँ :
(A) वस्तु की माँग > वस्तु की पूर्ति
(B) वस्तु की माँग < वस्तु की पूर्ति
(C) वस्तु की माँग = वस्तु की पूर्ति
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(C) वस्तु की माँग = वस्तु की पूर्ति

प्रश्न 37.
लगान = ?
(A) वास्तविक लगान – हस्तान्तरण आय
(B) वास्तविक लगान + हस्तान्तरण आय
(C) हस्तान्तरण आय
(D) इनमें से कोई नहीं |
उत्तर-
(A) वास्तविक लगान – हस्तान्तरण आय

Bihar Board 12th Economics Objective Answers Chapter 4 बाजार का रूप एवं मूल्य निर्धारण

प्रश्न 38.
निम्न में से कौन-सा कथन सही है ?
(A) श्रम की माँग उत्पादक द्वारा की जाती है
(B) श्रम की माँग उसकी उत्पादकता पर निर्भर करती है
(C) श्रम की सीमान्त उत्पादकता उसकी अधिकतम मजदूरी होती है
(D) उपर्युक्त सभी
उत्तर-
(D) उपर्युक्त सभी

Bihar Board 12th History Objective Answers Chapter 13 महात्मा गाँधी और राष्ट्रीय आन्दोलन : सविनय अवज्ञा और उससे आगे

Bihar Board 12th History Objective Questions and Answers

Bihar Board 12th History Objective Answers Chapter 13 महात्मा गाँधी और राष्ट्रीय आन्दोलन : सविनय अवज्ञा और उससे आगे

प्रश्न 1.
‘दिल्ली चलो’ का नारा किसने दिया ?
(a) गाँधीजी
(b) राजेन्द्र प्रसाद
(c) जवाहरलाल नेहरू
(d) सुभाष चन्द्र बोस
उत्तर-
(d) सुभाष चन्द्र बोस

प्रश्न 2.
भारत छोड़ो आंदोलन किस वर्ष हआ ?
(a) 1920 ई. में
(b) 1930 ई. में
(c) 1935 ई. में
(d) 1942 ई. में
उत्तर-
(d) 1942 ई. में

Bihar Board 12th History Objective Answers Chapter 13 महात्मा गाँधी और राष्ट्रीय आन्दोलन : सविनय अवज्ञा और उससे आगे

प्रश्न 3.
भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की स्थापना कब हुई ?
(a) 1887 ई. में
(b) 1885 ई. में
(c) 1875 ई. में
(d) 1857 ई. में
उत्तर-
(b) 1885 ई. में

प्रश्न 4.
साइमन कमीशन का भारतीयों द्वारा विरोध क्यों किया गया ?
(a) आयोग में एक ही भारतीय सदस्य न होने के कारण
(b) आयोग द्वारा अत्याचार करने के कारण
(c) आयोग में अधिक सदस्य होने के कारण
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर-
(a) आयोग में एक ही भारतीय सदस्य न होने के कारण

प्रश्न 5.
“तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूंगा” किसका कथन था
(a) भगत सिंह
(b) रासबिहारी बोस
(c) मोहन सिंह
(d) सुभाषचंद्र बोस
उत्तर-
(d) सुभाषचंद्र बोस

प्रश्न 6.
महात्मा गाँधी को सर्वप्रथम ‘महात्मा’ किसने कहा
(a) रवीन्द्रनाथ टैगोर
(b) पं. जवाहरलाल नेहरू
(c) बाल गंगाधर तिलक
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(a) रवीन्द्रनाथ टैगोर

प्रश्न 7.
इनमें से कौन दलित राजनीति के प्रतीक बन गए थे?
(a) महात्मा गाँधी
(b) डॉ. भीमराव अंबेडकर
(c) मोतीलाल नेहरू
(d) सरदार पंटेल
उत्तर-
(b) डॉ. भीमराव अंबेडकर

प्रश्न 8.
महात्मा गाँधी ने किसके विषय में निम्न शब्द कहे थे-‘असफल हो । रहे बैंक का उत्तरतिथीय चैक’
(a) क्रिप्स प्रस्ताव
(b) सी. आर. प्रस्ताव
(c) वेवल प्रस्ताव
(d) कैबिनेट मिशन प्रस्ताव
उत्तर-
(a) क्रिप्स प्रस्ताव

प्रश्न 9.
अखिल भारतीय किसान सभा का पहला अधिवेशन कहाँ हुआ था?
(a) फैजाबाद
(b) लखनऊ
(c) दिल्ली
(d) सूरत
उत्तर-
(b) लखनऊ

Bihar Board 12th History Objective Answers Chapter 13 महात्मा गाँधी और राष्ट्रीय आन्दोलन : सविनय अवज्ञा और उससे आगे

प्रश्न 10.
मोहनदास करमचंद को ‘महात्मा’ बनाया था
(a) पूर्वी अफ्रीका ने
(b) पश्चिमी अफ्रीका ने
(c) दक्षिण अफ्रीका ने
(d) उत्तरी अफ्रीका ने
उत्तर-
(c) दक्षिण अफ्रीका ने

प्रश्न 11.
गाँधीजी किसे अपना राजनीतिक गुरु मानते थे?
(a) बाल गंगाधर तिलक को
(b) दादाभाई नौरोजी को
(c) गोपालकृष्ण गोखले की
(d) लाल लाजपत राय को
उत्तर-
(c) गोपालकृष्ण गोखले की

प्रश्न 12.
अमृतसर में जनसंहार हुआ था
(a) अप्रैल, 1919 में
(b) फरवरी, 1909 में
(c) मार्च, 1929 में
(d) जनवरी, 1919 में
उत्तर-
(a) अप्रैल, 1919 में

प्रश्न 13.
मुहम्मद अली और शौकत अली परस्पर थे
(a) भाई-भाई
(b) पिता-पुत्र
(c) मित्र
(d) चाचा-भतीजा
उत्तर-
(a) भाई-भाई

प्रश्न 14.
दूसरा गोल मेज सम्मेलन लंदन में आयोजित हुआ था
(a) 1934 ई. में
(b) 1931 ई. में
(c) 1935 ई. में
(d) 1921 ई. में
उत्तर-
(b) 1931 ई. में

प्रश्न 15.
1937 ई. में कितने प्रांतों में विधायी सभाओं का चुनाव हुआ?
(a) 11
(b) 15
(c) 556
(d) 325
उत्तर-
(a) 11

प्रश्न 16.
भारत छोड़ो आंदोलन कब हुआ था ?
(a) अगस्त, 1942 में
(b) अगस्त, 1940 में
(c) 25 जनवरी, 1949
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(a) अगस्त, 1942 में

प्रश्न 17.
जालियाँवाला बाग हत्याकांड किस वर्ष हुआ?
(a) 1919 ई. में
(b) 1920 ई. में
(c) 1907 ई. में
(d) 1919 ई. में
उत्तर-
(a) 1919 ई. में

प्रश्न 18.
डांडी किस राज्य में स्थित है ?
(a) बिहार में
(b) उत्तर प्रदेश में
(c) गुजरात
(d) महाराष्ट्र
उत्तर-
(c) गुजरात

Bihar Board 12th History Objective Answers Chapter 13 महात्मा गाँधी और राष्ट्रीय आन्दोलन : सविनय अवज्ञा और उससे आगे

प्रश्न 19.
1942 ई. में कौन आंदोलन हुआ?
(a) खिलाफत
(b) असहयोग
(c) सविनय अवज्ञा
(d) भारत छोडो
उत्तर-
(d) भारत छोडो

प्रश्न 20.
‘दिल्ली चलो’ का नारा किसने दिया ?
(a) गाँधीजी
(b) जवाहरलाल नेहरू
(c) राजेन्द्र प्रसाद,
(d) सुभाचंद्र बोस
उत्तर-
(d) सुभाचंद्र बोस

प्रश्न 21.
इंडियन नेशनल आर्मी का गठन किसने किया ?
(a) भगत सिंह
(b) चंद्रशेखर आजाद
(c) सुभाषचंद्र बोस
(d) गाँधीजी
उत्तर-
(c) सुभाषचंद्र बोस

प्रश्न 22.
गाँधीजी ने असहयोग आंदोलन किस वर्ष आरम्भ किया ?
(a) 1920 ई. में
(b) 1922 ई. में
(c) 1930 ई. में
(d) 1942 ई. में
उत्तर-
(a) 1920 ई. में

प्रश्न 23.
जवाहरलाल नेहरू भारत के प्रथम प्रधानमंत्री बने
(a) 1946 ई. में
(b) 1947 ई. में
(c) 1948 ई. में
(d) 1949 ई. में
उत्तर-
(b) 1947 ई. में

Bihar Board 12th History Objective Answers Chapter 13 महात्मा गाँधी और राष्ट्रीय आन्दोलन : सविनय अवज्ञा और उससे आगे

प्रश्न 24.
‘काला कानून’ किसे कहा गया ?
(a) रॉलेट ऐक्ट
(b) इल्बर्ट बिल
(c) वुड डिस्पैच
(d) बंगाल प्रस्ताव
उत्तर-
(b) इल्बर्ट बिल

प्रश्न 25.
1920 ई. में कौन आंदोलन हुआ?
(a) खिलाफत
(b) असहयोग
(c) भारत छोड़ो
(d) सविनय अवज्ञा
उत्तर-
(b) असहयोग

प्रश्न 26.
बिहार में चम्पारण सत्याग्रह कब शुरू हुआ?
(a) 1925 ई. में
(b) 1917 ई. में
(c) 1912 ई. में
(d) 1905 ई. में
उत्तर-
(b) 1917 ई. में

प्रश्न 27.
निम्नलिखित में किसका प्रकाशन अबुल कलाम आजाद ने किया ?
(a) न्यू इंडिया
(b) अलहिलाल
(c) यंग इंडिया
(d) कॉमरेड
उत्तर-
(b) अलहिलाल

Bihar Board 12th History Objective Answers Chapter 13 महात्मा गाँधी और राष्ट्रीय आन्दोलन : सविनय अवज्ञा और उससे आगे

प्रश्न 28.
स्वतंत्र भारत का अंतिम गवर्नर जनरल कौन था?
(a) लॉर्ड कर्जन
(b) लॉर्ड माउन्टबेटन
(c) सी. राजगोपालाचारी
(d) इनमें कोई नहीं
उत्तर-
(b) लॉर्ड माउन्टबेटन

प्रश्न 29.
मुस्लिम लीग की स्थापना किस वर्ष हुआ थी?
(a) 1902 ई. में
(b) 1906 ई. में
(c) 1907 ई. में
(d) 1919 ई. में
उत्तर-
(b) 1906 ई. में

प्रश्न 30.
1920 ई. में कौन आंदोलन हुआ?
(a) खिलाफत
(b) असहयोग
(c) सविनय अवज्ञा
(d) भारत छोड़ो
उत्तर-
(b) असहयोग

प्रश्न 31.
पूना समझौता किस वर्ष हुआ?
(a) 1932 ई. में
(b) 1934 ई. में
(c) 1999 ई. में
(d) 1942 ई. में
उत्तर-
(a) 1932 ई. में

Bihar Board 12th History Objective Answers Chapter 13 महात्मा गाँधी और राष्ट्रीय आन्दोलन : सविनय अवज्ञा और उससे आगे

प्रश्न 32.
जालियाँवाला बाग हत्याकांड किस वर्ष हुआ?
(a) 1919 ई. में
(b) 1920 ई. में
(c) 1907 ई. में
(d) 1929 ई. में
उत्तर-
(a) 1919 ई. में

प्रश्न 33.
डांडी किस राज्य में स्थित है?
(a) बिहार में
(b) उत्तर प्रदेश में
(c) गुजरात में
(d) महाराष्ट्र में
उत्तर-
(c) गुजरात में

प्रश्न 34.
1942 ई. में कौन आंदोलन हुआ?
(a) खिलाफत
(b) असहयोग
(c) सविनय अवज्ञा
(d) भारत छोड़ो
उत्तर-
(d) भारत छोड़ो

प्रश्न 35.
“दिल्ली चलो’ का नारा किसन दिया?
(a) गाँधीजी
(b) जवाहरलाल नेहरू
(c) राजेन्द्र प्रसाद
(d) सुभाषचंद्र बोस
उत्तर-
(d) सुभाषचंद्र बोस

Bihar Board 12th History Objective Answers Chapter 13 महात्मा गाँधी और राष्ट्रीय आन्दोलन : सविनय अवज्ञा और उससे आगे

प्रश्न 36.
इंडियन नेशनल आर्मी का गठन किसने किया?
(a) भगत सिंह
(b) चन्द्रशेखर आजाद
(c) सुभाषचंद्र बोस
(d) गाँधीजी
उत्तर-
(c) सुभाषचंद्र बोस

प्रश्न 37.
गांधीजी ने असहयोग आन्दोलन किस वर्ष आरंभ किया?
(a) 1920 ई. में
(b) 1922 ई. में
(c) 1930 ई. में
(d) 1942 ई. में
उत्तर-
(a) 1920 ई. में

प्रश्न 38.
जवाहरलाल नेहरू भारत के प्रथम प्रधानमंत्री बने
(a) 1946 ई. में
(b) 1947 ई. में
(c) 1948 ई. में
(d) 1950 ई. में
उत्तर-
(d) 1950 ई. में

प्रश्न 39.
‘काला कानून’ किसे कहा गया?
(a) रॉलेट ऐक्ट
(b) इल्बर्ट बिल
(c) वुड डिस्पैच
(d) बंगाल प्रस्ताव
उत्तर-
(a) रॉलेट ऐक्ट

Bihar Board 12th History Objective Answers Chapter 13 महात्मा गाँधी और राष्ट्रीय आन्दोलन : सविनय अवज्ञा और उससे आगे

प्रश्न 40.
1920 ई. में कौन आन्दोलन हुआ?
(a) खिलाफत
(b) असहयोग
(c) भारत छोड़ो
(d) सविनय अवज्ञा
उत्तर-
(b) असहयोग

प्रश्न 41.
बिहार में चम्पारण सत्याग्रह कब शुरू हुआ?
(a) 1925 ई. में
(b) 1917 ई. में
(c) 1912 ई. में
(d) 1905 ई. में
उत्तर-
(b) 1917 ई. में

प्रश्न 42.
निम्नलिखित में किसका प्रकाशन अबुल कलाम आजाद ने किया?
(a) न्यू इंडिया
(b) अलहिलाल
(c) यंग इंडिया
(d) कॉमरेड
उत्तर-
(b) अलहिलाल

प्रश्न 43.
स्वतंत्र भारत का अन्तिम गर्वनर जनरल कौन था?
(a) लार्ड कर्जन
(b) लॉर्ड माउन्टबेटन
(c) सी. राजगोपालाचारी
(d) इनमें कोई नहीं
उत्तर-
(c) सी. राजगोपालाचारी

Bihar Board 12th History Objective Answers Chapter 13 महात्मा गाँधी और राष्ट्रीय आन्दोलन : सविनय अवज्ञा और उससे आगे

प्रश्न 44.
मुस्लिम लीग की स्थापना किस वर्ष हई थी?
(a) 1902 ई. में
(b) 1906 ई. में
(c) 1907 ई. में
(d) 1919 ई. में
उत्तर-
(b) 1906 ई. में

प्रश्न 45.
पुना समझौता किस वर्ष हुआ?
(a) 1932 ई. में
(b) 1934 ई. में
(c) 1999 ई. में
(d) 1942 ई. में
उत्तर-
(a) 1932 ई. में

प्रश्न 46.
साइमन कमीशन का भारतीयों द्वारा विरोध क्यों किया गया?
(a) अयोग में एक भी भारतीय सदस्य न होने के कारण
(b) आयोग द्वारा अत्याचार करने के कारण
(c) आयोग में अधिक सदस्य होने के कारण
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(a) अयोग में एक भी भारतीय सदस्य न होने के कारण

प्रश्न 47.
‘तुम मुझे खुन दो, मैं तुम्हें आजादी दंगा’। किसका कथन था
(a) भगत सिंह
(b) रासबिहारी बोस
(c) मोहन सिंह
(d) सुभाषचन्द्र बोस
उत्तर-
(d) सुभाषचन्द्र बोस

प्रश्न 48.
महात्मा गाँधी को सर्वप्रथम ‘महात्मा’ किसने कहा
(a) रवीन्द्रनाथ टैगोर
(b) पं. जवाहरलाल नेहरू
(c) बाल गंगाधर तिलक
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(a) रवीन्द्रनाथ टैगोर

प्रश्न 49.
इनमें से कौन दलित राजनीति का प्रतीक बन गए थे?
(a) महात्मा गाँधी
(b) डॉ. भीमराव अम्बेडकर
(c) मोतीलाल नेहरू
(d) सरदार पटेल
उत्तर-
(b) डॉ. भीमराव अम्बेडकर

प्रश्न 50.
महात्मा गाँधी ने किसके विषय में निम्न शब्द कहे थे- ‘असफल हो रहे बैंक का उत्तरतिथीय चौक’
(a) क्रिप्स प्रस्ताव
(b) सी.आर. प्रस्ताव
(c) वेवल प्रस्ताव
(d) कैबिनेट मिशन प्रस्ताव
उत्तर-
(a) क्रिप्स प्रस्ताव

Bihar Board 12th History Objective Answers Chapter 13 महात्मा गाँधी और राष्ट्रीय आन्दोलन : सविनय अवज्ञा और उससे आगे

प्रश्न 51.
अखिल भारतीय किसान सभा का पहला अधिवेशन कहाँ हुआ था?
(a) फैजाबाद
(b) लखनऊ
(c) दिल्ली
(d) सूरत
उत्तर-
(a) फैजाबाद

प्रश्न 52.
मोहनदास करमचंद को ‘महात्मा’ बनाया था
(a) पूर्वी अफ्रीका ने
(b) पश्चिमी अफ्रीका ने
(c) दक्षिणी अफ्रीका ने
(d) उत्तरी अफ्रीका ने
उत्तर-
(c) दक्षिणी अफ्रीका ने

प्रश्न 53.
गाँधीजी किसे अपना राजनीतिक गरु मानते थे?
(a) बाल गंगाधर तिलक को
(b) दादाभाई नौरोजी को
(c) गोपालकृष्ण गोखले को
(d) लाला लाजपत राय को
उत्तर-
(c) गोपालकृष्ण गोखले को

प्रश्न 54.
अमृतसर (जालियावाला) में जनसंहार हुआ था
(a) 13 अप्रैल, 1919 में
(b) 13 फरवरी, 1909 में
(c) 13 मार्च, 1929 में
(d) 13 जनवरी, 1919 में
उत्तर-
(a) 13 अप्रैल, 1919 में

प्रश्न 55.
महम्मद अली और शौकत अली परस्पर थे.
(a) भाई-भाई
(b) पिता-पुत्र
(c) मित्र
(d) चाचा-भतीजा
उत्तर-
(a) भाई-भाई

प्रश्न 56.
दुसरा गोल मेज सम्मेलन लंदन में आयोजित हुआ था
(a) 1934 ई. में
(b) 1931 ई. में
(c) 1935 ई. में
(d) 1921 ई. में
उत्तर-
(b) 1931 ई. में

प्रश्न 57.
1937 ई. में कितने प्रांतों में विधायी सभाओं का चुनाव हुआ?
(a) 11
(b) 15
(c) 556
(d) 325
उत्तर-
(a) 11

Bihar Board 12th History Objective Answers Chapter 13 महात्मा गाँधी और राष्ट्रीय आन्दोलन : सविनय अवज्ञा और उससे आगे

प्रश्न 58.
भारत छोड़ो आन्दोलन कब हुआ था?
(a) 8 अगस्त, 1942 में
(b) 6 अगस्त, 1940 में
(c) 25 जनवरी, 1949 को
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(a) 8 अगस्त, 1942 में

प्रश्न 59.
निम्नलिखित में से कौन सा एक आन्दोलन डांडी मार्च से शुरू हुआ?
(a) स्वदेशी आंदोलन
(b) सविनय अवज्ञा आंदोलन
(c) असहयोक आंदोलन
(d) भारत छोड़ा आंदोलन
उत्तर-
(b) सविनय अवज्ञा आंदोलन

प्रश्न 60.
महात्मा गार्धा ने पहला किमान आन्दोलन कहाँ शुरू किया?
(a) बरदौली
(b) चंपारण
(c) डांडी
(d) वर्धा
उत्तर-
(b) चंपारण

प्रश्न 61.
साइमन कमीशन भारत कब आया?
(a) 1925 में
(b) 1928 में
(c) 1932 में
(d) 1935 में
उत्तर-
(b) 1928 में

प्रश्न 62.
1919 के अधिनियम को कहा जाता है
(a) रौलेट ऐक्ट
(b) मार्ले-मिंटो सुधार ऐक्ट
(c) माण्टेग्यू-चेम्सफोर्ड सुधार ऐक्ट
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(a) रौलेट ऐक्ट

Bihar Board 12th History Objective Answers Chapter 13 महात्मा गाँधी और राष्ट्रीय आन्दोलन : सविनय अवज्ञा और उससे आगे

प्रश्न 63.
महात्मा गांधी की आत्यकथा किस भाषा में थी?
(a) अंग्रेजी
(b) गुजराती
(c) हिन्दी
(d) बंगला
उत्तर-
(b) गुजराती

प्रश्न 64.
‘Unto This last’ नामक रचना किसकी है?
(a) रस्किन
(b) टॉलस्टॉय
(c) हेनरी डेविड
(d) महात्मा गाँधी
उत्तर-
(a) रस्किन

प्रश्न 65.
महात्मा गाँधी का जन्म हुआ
(a) 2 अक्टूबर, 1869, गुजरात
(b)2 अक्टूबर, 1866, कोलकाता
(c) 2 अक्टूबर, 1869, राजस्थान
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(a) 2 अक्टूबर, 1869, गुजरात

प्रश्न 66.
महात्मा गाँधी दक्षिण अफ्रीका से भारत वापिस आये
(a) 1914 में
(b) 1909 में
(c) 1915 में
(d) 1890 में
उत्तर-
(c) 1915 में

प्रश्न 67
चौरीचौरा काण्ड कब हुआ?
(a) 5 फरवरी, 1922
(b) 16 फरवरी, 1922
(c) 20 मार्च, 1922
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(a) 5 फरवरी, 1922

प्रश्न 68.
1920 में किम महान नेता की मृत्यु हुई?
(a) महात्मा गाँधी
(b) फिरोजशाह
(c) बालगंगाधर तिलक
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(c) बालगंगाधर तिलक

Bihar Board 12th History Objective Answers Chapter 13 महात्मा गाँधी और राष्ट्रीय आन्दोलन : सविनय अवज्ञा और उससे आगे

प्रश्न 69.
‘करो या मरो’ का नारा दिया
(a) गाँधी जी
(b) तिलक
(c) गोखले
(d) सुभाचन्द्र
उत्तर-
(a) गाँधी जी

प्रश्न 70.
‘सर’ की उपाधि किसने वापस की थी?
(a) महात्मा गाँधी
(b) बाल गंगाधर तिलक
(c) रवीन्द्र नाथ टैगोर
(d) जवाहरलाल नेहरू
उत्तर-
(c) रवीन्द्र नाथ टैगोर

प्रश्न 71.
नमक कानून किसने तोडा?
(a) मोतीलाल नेहरू
(b) महात्मा गाँधी
(c) मदन मोहन मालवीय
(d) चन्द्रशेखर आजाद
उत्तर-
(b) महात्मा गाँधी

प्रश्न 72.
1917 में चम्पारण गाँधी जी किसके अनुरोध पर गये थे?
(a) राजेन्द्र प्रसाद
(b) अरविन्द घोष
(c) गोपाल कृष्ण गोखले
(d) राजकुमार शुक्ल
उत्तर-
(d) राजकुमार शुक्ल

Bihar Board 12th History Objective Answers Chapter 13 महात्मा गाँधी और राष्ट्रीय आन्दोलन : सविनय अवज्ञा और उससे आगे

प्रश्न 73.
टॉलस्टॉय आश्रम की स्थापना किसने की थी?
(a) महात्मा गाँधी
(b) एनी बेसेन्ट
(c) जवाहरलाल नेहरू
(d) सुभाष चन्द्र बोस
उत्तर-
(a) महात्मा गाँधी

प्रश्न 74.
द्वितीय विश्वयुद्ध किस वर्ष प्रारम्भ हुआ?
(a) 1937 ई०
(b) 1939 ई.
(c) 1942
(d) 1945 ई.
उत्तर-
(b) 1939 ई.

प्रश्न 75.
सविनय अवज्ञा आन्दोलन का आरम्भ किसने किया?
(a) गाँधीजी
(b) जवाहरलाल नेहरू
(c) मौलाना अबुलकलाम आजाद
(d) सुभाषचन्द्र बोस
उत्तर-
(a) गाँधीजी

प्रश्न 76.
महात्मा गाँधी के माता का नाम क्या था?
(a) रमाबाई
(b) राम्भाबाई
(c) पुतलीबाई
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(c) पुतलीबाई

Bihar Board 12th Economics Objective Answers Chapter 3 उत्पादन तथा लागत

Bihar Board 12th Economics Objective Questions and Answers

Bihar Board 12th Economics Objective Answers Chapter 3 उत्पादन तथा लागत

प्रश्न 1.
उत्पादन फलन में उत्पादन किसका फलन है ?
(A) कीमत का
(B) उत्पत्ति के साधनों का
(C) कुल व्यय का
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(B) उत्पत्ति के साधनों का

Bihar Board 12th Economics Objective Answers Chapter 3 उत्पादन तथा लागत

प्रश्न 2.
उत्पति ह्यास नियम लागू होने का मुख्य कारण कौन-सा है ?
(A) साधनों की सीमितता
(B) साधनों का अपूर्ण स्थानापन्न होना
(C) (A) और (B) दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(C) (A) और (B) दोनों

प्रश्न 3.
अल्पकालीन उत्पादन फलन की व्याख्या निम्नलिखित में किस नियम के द्वारा की जाती है ?
(A) माँग के नियम से
(B) परिवर्तनशील अनुपात के नियम द्वारा
(C) पैमाने के प्रतिफल नियम द्वारा
(D) माँग की लोच द्वारा
उत्तर-
(B) परिवर्तनशील अनुपात के नियम द्वारा

प्रश्न 4.
दीर्घकालीन उत्पादन फलन का सम्बन्ध निम्न में किससे है ?
(A) माँग के नियम से
(B) उत्पत्ति वृद्धि नियम से
(C) पैमाने के प्रतिफल नियम से
(D) माँग की लोच से
उत्तर-
(C) पैमाने के प्रतिफल नियम से

प्रश्न 5.
अल्पकालीन उत्पादन की दशा में एक विवेकशील उत्पादक किस अवस्था तक उत्पादन करना पसन्द करेगा ?
(A) प्रथम अवस्था
(B) द्वितीय अवस्था
(C) तृतीय अवस्था
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(B) द्वितीय अवस्था

Bihar Board 12th Economics Objective Answers Chapter 3 उत्पादन तथा लागत

प्रश्न 6.
परिवर्तनशील अनुपात का नियम उत्पादन की तीन अवस्थाओं की चर्चा करता है, उत्पादन के प्रथम चरण में –
(A) सीमान्त और औसत उत्पादन बढ़ते हैं ।
(B) सीमान्त उत्पादन बढ़ता है ।
(C) औसत उत्पादन गिरता है ।
(D) सीमान्त उत्पादन शून्य होता है ।
उत्तर-
(A) सीमान्त और औसत उत्पादन बढ़ते हैं ।

प्रश्न 7.
वह कौन-सा समय है जिसमें उत्पादन के सभी साधन परिवर्तित किये जा सकते है ?
(A) अल्पकाल
(B) दीर्घकाल
(C) अति दीर्घकाल
(D) ये तीनों
उत्तर-
(B) दीर्घकाल

प्रश्न 8.
उत्पादन फलन को व्यक्त करता है –
(A) Q, = P.
(B) Q. = f(A, B, C, D)
(C) Q, = D
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(B) Q. = f(A, B, C, D)

प्रश्न 9.
अल्पकालीन उत्पादन प्रक्रिया में निम्नलिखित में से कौन से साधन होते हैं ?
(A) स्थिर साधन
(B) परिवर्तनशील साधन
(C) (A) और (B) दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(C) (A) और (B) दोनों

प्रश्न 10.
जो चक्र पहले बढ़ता है फिर स्थिर होकर घटना आरम्भ करता है वह कौन-सा चक्र कहलाता है ?
(A) APP
(B) MPP
(C) TPP
(D) ये सभी
उत्तर-
(D) ये सभी

प्रश्न 11.
उत्पादन का निम्न में कौन-सा साधन है ?
(A) भूमि
(B) श्रम
(C) पूँजी
(D) इनमें से सभी
उत्तर-
(D) इनमें से सभी

Bihar Board 12th Economics Objective Answers Chapter 3 उत्पादन तथा लागत

प्रश्न 12.
परिवर्तनशील अनुपातों का नियम सम्बन्धित है
(A) अल्पकाल एवं दीर्घकाल दोनों से
(B) दीर्घकाल से
(C) अल्पकाल से
(D) अति दीर्घकाल से
उत्तर-
(C) अल्पकाल से

प्रश्न 13.
उत्पादन का सक्रिय साधन है –
(A) पूँजी
(B) श्रम
(C) भूमि
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(B) श्रम

प्रश्न 14.
उत्पादन के सभी संसाधनों में एक ही अनुपात में वृद्धि के परिणामस्वरूप उत्पादन में अधिक अनुपात में वृद्धि हो तो इसे कहते हैं –
(A) स्थिर पैमाने का प्रतिफल
(B) ह्रासमान पैमाने का प्रतिफल
(C) वर्धमान पैमाने का प्रतिफल
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(C) वर्धमान पैमाने का प्रतिफल

Bihar Board 12th Economics Objective Answers Chapter 3 उत्पादन तथा लागत

प्रश्न 15.
मौद्रिक लागत में निम्नलिखित में किसे सम्मिलित किया जाता है ?
(A) सामान्य लाभ
(B) व्यक्त लागते
(C) अव्यक्त लागतें
(D) इनमें से सभी
उत्तर-
(D) इनमें से सभी

प्रश्न 16.
निम्नलिखित में कौन स्थिर लागत नहीं है ?
(A) बीमे की प्रीमियम
(B) ब्याज
(C) कच्चे माल की लागत
(D) फैक्ट्री का किराया
उत्तर-
(C) कच्चे माल की लागत

Bihar Board 12th Economics Objective Answers Chapter 3 उत्पादन तथा लागत

प्रश्न 17.
उत्पादन में वृद्धि के साथ-साथ कुल लागत एवं कुल स्थिर लागत का अन्तर –
(A) स्थिर रहता है
(B) बढ़ता जाता है
(C) घटता जाता है
(D) घटता-बढ़ता रहता है
उत्तर-
(B) बढ़ता जाता है

प्रश्न 18.
उत्पादन की मात्रा में परिवर्तन का प्रभाव
(A) स्थिर एवं परिवर्तनशील लागतों पर पड़ता है
(B) केवल परिवर्तनशील लागतों पर पड़ता है
(C) केवल स्थिर लागतों पर पड़ता है
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(B) केवल परिवर्तनशील लागतों पर पड़ता है

प्रश्न 19.
उत्पादन बंद कर देने पर निम्नलिखित में कौन-सा प्रभाव पड़ता है ?
(A) स्थिर लागतें बढ़ जाती हैं
(B) परिवर्तनशील लागतें कम हो जाती हैं
(C) परिवर्तनशील लागते शून्य हो जाती हैं
(D) स्थिर लागतें शून्य हो जाती हैं
उत्तर-
(C) परिवर्तनशील लागते शून्य हो जाती हैं

प्रश्न 20.
अवसर लागत का वैकल्पिक नाम है
(A) आर्थिक लागत
(B) सन्तुलन मूल्य
(C) सीमान्त लागत
(D) औसत लागत
उत्तर-
(A) आर्थिक लागत

Bihar Board 12th Economics Objective Answers Chapter 3 उत्पादन तथा लागत

प्रश्न 21.
जब औसत लागत घट रही हो तो सीमान्त लागत औसत लागत की तुलना में कितनी होती है ?
(A) MC > AC
(B) MC = AC
(C) MC ≤ AC
(D) MC ≠ AC
उत्तर-
(C) MC ≤ AC

प्रश्न 22.
निम्न में से कौन-सा कथन सत्य है ?
(A) AC = TFC – TVC
(B) AC = AFC + TVC
(C) AC = TFC+ AVC
(D) AC = AFC + AVC
उत्तर-
(D) AC = AFC + AVC

प्रश्न 23.
अवसर लागत क्या है ?
(A) वह विकल्प जिसका परित्याग कर दिया गया
(B) खोया हुआ अवसर
(C) हस्तान्तरण आय
(D) इनमें से सभी
उत्तर-
(D) इनमें से सभी

प्रश्न 24.
औसत लागत वक्र का आकार होता है
(A) U-अक्षर जैसा
(B) समकोणीय अतिपरवलय जैसा
(C) x-अक्ष की समान्तर रेखा
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(A) U-अक्षर जैसा

प्रश्न 25.
उत्पादन की 5 इकाइयों की औसत Rs. 20 है । 5 इकाइयों की औसत परिवर्ती लागत Rs. 40 है । 5 इकाइयों की औसत लागत कीतनी है ?
(A) Rs. 20
(B) Rs. 40
(C) Rs.56
(D) Rs. 60
उत्तर-
(D) Rs. 60

Bihar Board 12th Economics Objective Answers Chapter 3 उत्पादन तथा लागत

प्रश्न 26.
निम्नलिखित में सही अंकित कीजिए
(A) TVC = TC – TFC
(B) TC = TVC – TFC
(C) TFC = TIC + TC
(D) TC = TVCXTFC
उत्तर-
(A) TVC = TC – TFC

प्रश्न 27.
औसत परिवर्तनशील लागत है –
(A) TVC x Q
(B) TVC + Q
(C) TVC – Q
(D) TVC ÷ Q
उत्तर-
(D) TVC ÷ Q

प्रश्न 28.
उत्पादन में वृद्धि के साथ-साथ कुल लागत एवं कुल परिवर्तनशील लागत में अंतर –
(A) घटता जाता है ।
(B) बढ़ता जाता है
(C) स्थिर रहता है
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(C) स्थिर रहता है

प्रश्न 29.
अल्पकाल में उत्पादन प्रक्रिया में निम्नलिखित में कौन-से साधन होते हैं ?
(A) स्थिर साधन
(B) परिवर्तनशील साधन
(C) (A) और (B) दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(C) (A) और (B) दोनों

Bihar Board 12th Economics Objective Answers Chapter 3 उत्पादन तथा लागत

प्रश्न 30.
निम्नलिखित चित्र प्रदर्शित करता है –
Bihar Board 12th Economics Objective Answers Chapter 3 उत्पादन तथा लागत - 1
(A) कुल स्थिर लागत
(B) कुल परिवर्तनशील लागत
(C) कुल लागत
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(B) कुल परिवर्तनशील लागत

प्रश्न 31.
निम्नलिखित में किस बाजार दशा में सीमान्त आगम (MR) शून्य अथवा ऋणात्मक हो सकता है ?
(A) एकाधिकार
(B) एकाधिकारी प्रतियोगिता
(C) (A) और (B) दोनों
(D) पूर्ण प्रतियोगिता |
उत्तर-
(C) (A) और (B) दोनों

प्रश्न 32.
किस बाजार में AR = MR होता है ?
(A) एकाधिकार
(B) एकाधिकारी प्रतियोगिता
(C) (A) और (B) दोनों
(D) पूर्ण प्रतियोगिता
उत्तर-
(D) पूर्ण प्रतियोगिता

प्रश्न 33.
एकाधिकार एवं एकाधिकारी प्रतियोगिता में होता है –
(A) AR = MR
(B) AR > MR
(C) AR < MR
(D) इनमें से कोई नहीं

Bihar Board 12th Economics Objective Answers Chapter 3 उत्पादन तथा लागत

प्रश्न 34.
संलग्न चित्र किस बाजार को प्रदर्शित करता है ?
Bihar Board 12th Economics Objective Answers Chapter 3 उत्पादन तथा लागत - 2
(A) पूर्ण प्रतियोगिता
(B) एकाधिकार
(C) एकाधिकारिक प्रतियोगिता
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(B) एकाधिकार

प्रश्न 35.
फर्म का लाभ निम्नलिखित में किस शर्त को पूरा करने पर अधिकतम होगा ?
(A) जहाँ MR = MC
(B) जहाँ MC रेखा MR को नीचे से काटे
(C) (A) और (B) दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(C) (A) और (B) दोनों

प्रश्न 36.
पूर्ण प्रतियोगिता में क्या स्थिर रहता है ?
(A) AR
(B) MR
(C) AR तथा MR दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(C) AR तथा MR दोनों

Bihar Board 12th Economics Objective Answers Chapter 3 उत्पादन तथा लागत

प्रश्न 37.
पूर्ण प्रतियोगिता में –
(A) AR = MR
(B) AR > MR
(C) ARMC
(C) MR < MC
(D) MR = MC = 0
अथवा (Or)
उत्तर-
(A) MR = MC

फर्म के संतुलन की प्रथम शर्त है –
(A) MC = MR
(B) MR = TR
(C) MR = AR
(D) AC = AR
उत्तर-
(A) MC = MR

प्रश्न 48.
पूर्ति के नियम की निम्नलिखित में कौन-सी मान्यताएँ हैं ?
(A) बाजार में क्रेताओं और विक्रेताओं के आय स्तर में कोई परिवर्तन नहीं होना चाहिए
(B) उत्पत्ति के साधनों की कीमतें स्थिर रहती हैं
(C) तकनीकी ज्ञान का स्तर स्थिर रहता है
(D) उपर्युक्त सभी
उत्तर-
(D) उपर्युक्त सभी

प्रश्न 49.
अन्य बातें समान रहें तो वस्तु की कीमत तथा पूर्ति की मात्रा में धनात्मक सम्बन्ध क्या व्यक्त करता है ?
(A) माँग का नियम
(B) पूर्ति का लोच
(C) पूर्ति का नियम
(D) पूर्ति फलन
उत्तर-
(C) पूर्ति का नियम

Bihar Board 12th Economics Objective Answers Chapter 3 उत्पादन तथा लागत

प्रश्न 50.
पूर्ति में कमी के निम्नलिखित में कौन-से कारण हैं ?
(A) उत्पादन लागत में वृद्धि
(B) स्थानापन्न वस्तुओं की कीमतों में वृद्धि
(C) उद्योग में फर्मो की संख्या में कमी
(D) उपर्युक्त सभी
उत्तर-
(D) उपर्युक्त सभी

प्रश्न 51.
निम्नांकित चित्र प्रदर्शित करता है –
Bihar Board 12th Economics Objective Answers Chapter 3 उत्पादन तथा लागत - 3
(A) पूर्ति का विस्तार
(B) पूर्ति का संकुचन
(C) पूर्ति में वृद्धि
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(A) पूर्ति का विस्तार

प्रश्न 52.
वस्तु की उस मात्रा को क्या कहते हैं जिसे विक्रेता निश्चित समय, बाजार तथा कीमत पर बेचने के लिए तैयार हो ?
(A) पूर्ति
(B) माँग
(C) पूर्ति की लोच
(D) माँग की लोच
उत्तर-
(A) पूर्ति

प्रश्न 53.
पूर्ति निम्नलिखित में किससे जुड़ी होती है ?
(A) किसी समय की अवधि
(B) कीमत
(C) (A) और (B) दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(C) (A) और (B) दोनों

Bihar Board 12th Economics Objective Answers Chapter 3 उत्पादन तथा लागत

प्रश्न 54.
वस्तु की पूर्ति के निर्धारक घटक कौन-से हैं ?
(A) वस्तु की कीमत
(B) सम्बन्धित वस्तुओं की कीमत
(C) उत्पादन साधनों की कीमत
(D) इनमें से सभी
उत्तर-
(D) इनमें से सभी

प्रश्न 55.
निम्नलिखित में कौन-सा कथन सही है ?
(A) वस्तु की कीमत एवं उसकी पूर्ति के बीच सीधा सम्बन्ध होता है
(B) पूर्ति वक्र बायें से दायें ऊपर की ओर उठता है
(C) पूर्ति को अनेक तत्व प्रभावित करते है
(D) उपर्युक्त सभी
उत्तर-
(D) उपर्युक्त सभी

प्रश्न 56.
पूर्ति के नियम को निम्नलिखित में कौन-सा फलन प्रदर्शित करता है ?
(A) S = f(P)
\(\mathrm{S}=\mathrm{f}\left(\frac{1}{\mathrm{P}}\right)\)
(C) S = f(Q)
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(A) S = f(P)

प्रश्न 57.
निम्नांकित चित्र प्रदर्शित करता है –
Bihar Board 12th Economics Objective Answers Chapter 3 उत्पादन तथा लागत - 4
(A) पूर्णतया लोचदार पूर्ति
(B) पूर्णतया बेलोचदार पूर्ति
(C) लोचदार पूर्ति
(D) बेलोचदार पूर्ति
उत्तर-
(A) पूर्णतया लोचदार पूर्ति

Bihar Board 12th Economics Objective Answers Chapter 3 उत्पादन तथा लागत

प्रश्न 58.
निम्न में कौन-सा जोड़ा सही है ?
(A) पूर्णतया लोचदार es = ∞
(B) अधिक लोचदार पूर्ति es >1
(C) पूर्णतया बेलोचदार पूर्ति es = 0
(D) उपर्युक्त सभी
उत्तर-
(D) उपर्युक्त सभी

प्रश्न 59.
es = 0 का अर्थ है कि पूर्ति की लोच
(A) पूर्णत: लोचदार है
(B) पूर्णतः बेलोचदार है .
(C) कम लोचदार है
(D) इकाई लोचदार है
उत्तर-
(B) पूर्णतः बेलोचदार है .

प्रश्न 60.
यदि किसी वस्तु की कीमत में 60% की वृद्धि हो, परन्तु पूर्ति में केवल 5% की वृद्धि हो, ऐसी वस्तु की पूर्ति होगी –
(A) अत्यधिक लोचदार
(B) लोचदार
(C) बेलोचदार
(D) पूर्णतः लोचदार
उत्तर-
(C) बेलोचदार

Bihar Board 12th Economics Objective Answers Chapter 3 उत्पादन तथा लागत

प्रश्न 61.
अक्षों के केन्द्र से निकलने वाली पूर्ति रेखा की लोच होती है –
(A) इकाई से कम
(B) इकाई से अधिक
(C) इकाई के बराबर
(D) शून्य के बराबर
उत्तर-
(C) इकाई के बराबर

प्रश्न 62.
जब कीमत में थोड़ा-सा परिवर्तन होने पर पूर्ति में ज्यादा वृद्धि हो जाये तो पूर्ति का स्वरूप निम्नलिखित में कौन-सा होगा ?
(A) लोचदार
(B) बेलोचदार
(C) पूर्ण लोचदार
(D) पूर्ण बेलोचदार
उत्तर-
(A) लोचदार

प्रश्न 63.
जब किसी वस्तु की पूर्ति में आनुपातिक परिवर्तन उसकी कीमत में होने वाले आनुपातिक परिवर्तन से अधिक होता है तो पूर्ति की लोच होगी –
(A) इकाई से कम
(B) इकाई के बराबर
(C) इकाई से अधिक
(D) अनन्त
उत्तर-
(C) इकाई से अधिक

Bihar Board 12th Economics Objective Answers Chapter 3 उत्पादन तथा लागत

प्रश्न 64.
यदि किसी वस्तु की कीमत में 60% की वृद्धि हो परन्तु पूर्ति में केवल 50% की वृद्धि हो, ऐसी वस्तु की पूर्ति होगी –
(A) अत्यधिक लोचदार
(B) लोचदार
(C) बेलोचदार
(D) पूर्णतः बेलोचदार
उत्तर-
(C) बेलोचदार

प्रश्न 65.
पूर्ति लोच की माप निम्नलिखित में किस सूत्र से ज्ञात की जाती है ?
\((A) \frac{\frac{\Delta Q_{S}}{Q_{S}}}{\frac{\Delta P}{P}}
(B) \frac{\mathrm{Q}_{\mathrm{S}}}{\Delta \mathrm{P}} \times \frac{1}{\mathrm{P}}
(C) \frac{Q_{S}}{\Delta Q_{S}} \times \Delta P
(D) \frac{\Delta P}{Q_{S}} \times \frac{P}{\Delta Q_{S}}\)
उत्तर-
\((A) \frac{\frac{\Delta Q_{S}}{Q_{S}}}{\frac{\Delta P}{P}}\)

Bihar Board 12th Hindi 100 Marks Objective Answers पद्य Chapter 1 कड़बक

Bihar Board 12th Hindi Objective Questions and Answers

Bihar Board 12th Hindi 100 Marks Objective Answers पद्य Chapter 1 कड़बक

प्रश्न 1.
पाठ्यपुस्तक में संकलित कड़बक कहाँ से लिए गए हैं ?
(A) आखिरी कलाम
(B) अखरावट
(C) मधुमालती
(D) पद्मावत
उत्तर:
(D) पद्मावत

प्रश्न 2.
‘सुमेरु’ का पर्याय है
(A) नीलगिरि
(B) कंचनगिरि
(C) मलयगिरि
(D) हिमालय
उत्तर:
(B) कंचनगिरि

Bihar Board 12th Hindi 100 Marks Objective Answers पद्य Chapter 1 कड़बक

प्रश्न 3.
जायसी रचित ‘पद्मावत’ की भाषा क्या है ?
(A) अवधी
(B) ब्रज
(C) खड़ीबोली
(D) मैथिली
उत्तर:
(A) अवधी

प्रश्न 4.
मलिक मुहम्मद जायसी किस परंपरा के कवि हैं ?
(A) सगुण कृष्णभक्ति परंपरा
(B) सगुण रामभक्ति परंपरा
(C) प्रेमाख्यानक काव्य-परंपरा
(D) संस्कृत काव्य-परंपरा
उत्तर:
(C) प्रेमाख्यानक काव्य-परंपरा

प्रश्न 5.
‘पद्मावत’ किसकी रचना है ?
(A) मुल्ला दाउद की
(B) कुतबुन की
(C) जायसी की
(D) मंझन की
उत्तर:
(C) जायसी की

प्रश्न 6.
पाठ में संकलित कड़बक कहाँ से लिए गए हैं?
(A) चित्ररेखा’ से
(B) ‘पद्मावत’ से
(C) आखिरी कलाम’ से
(D) ‘अखरावट’ से
उत्तर:
(B) ‘पद्मावत’ से

प्रश्न 7.
जायसी ने अपनी आँख की उपमा किससे की है ?
(A) कमल
(B) कुमुद
(C) सरोवर
(D) दर्पण
उत्तर:
(D) दर्पण

प्रश्न 8.
मलिक मुहम्मद जायसी किस शाखा के कवि हैं?
(A) प्रेममार्गी शाखा के
(B) ज्ञानमार्गी शाखा के
(C) राममार्गी शाखा के
(D) कृष्णमार्गी शाखा के
उत्तर:
(A) प्रेममार्गी शाखा के

प्रश्न 9.
कौन-सी कृति जायसी की नहीं है?
(A) पद्मावत’
(B) अखरावट’
(C) आखिरी कलाम’
(D)’मृगावती’
उत्तर:
(D)’मृगावती’

Bihar Board 12th Hindi 100 Marks Objective Answers पद्य Chapter 1 कड़बक

प्रश्न 10.
‘पद्मावत’ की भाषा क्या है ?
(A) अवधी
(B) ब्रजभाषा
(C) खड़ी बेली
(D) फारसी
उत्तर:
(A) अवधी

प्रश्न 11.
‘कड़बक’ के कवि कौन है?
(A) कबीर दास
(B) सूरदास
(C) मलिक मुहम्मद जायसी
(D) नाभादास
उत्तर:
(C) मलिक मुहम्मद जायसी

प्रश्न 12.
मलिक मुहम्मद जायसी की कविता कौन सी है?
(A) पुत्र वियोग
(B) कड़बक
(C) उषा
(D) हार-जीत
उत्तर:
(B) कड़बक

प्रश्न 13.
मलिक मुहम्मद जायसी का जन्म कब हुआ था?
(A) 1450 ई० में
(B) 1485 ई० में
(C) 1492 ई० में
(D) 1496 ई० में
उत्तर:
(C) 1492 ई० में

प्रश्न 14.
जायसी का जन्म किस प्रदेश में हुआ था?
(A) उत्तर प्रदेश
(B) मध्य प्रदेश
(C) आन्ध्र प्रदेश
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:
(A) उत्तर प्रदेश

प्रश्न 15.
जायसी किस तरह के कवि है?
(A) भक्त कवि
(B) सूफी कवि
(C) श्रृंगारिक कवि
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:
(B) सूफी कवि

Bihar Board 12th Hindi 100 Marks Objective Answers पद्य Chapter 1 कड़बक

प्रश्न 16.
जायसी का जन्म स्थान कहाँ था?
(A) इलाहाबाद
(B) बनारस
(C) कानपुर
(D) अमेठी
उत्तर:
(D) अमेठी

प्रश्न 17.
जायसी के पिता का नाम क्या था?
(A) शेख. मुहम्मद
(B) शेख यमरेख
(C) शेख परवेज
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:
(B) शेख यमरेख

प्रश्न 18.
जायसी थे
(A) धनवान
(B) पहलवान
(C) फकीर
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:
(C) फकीर

प्रश्न 19.
जायसी हिन्दी साहित्य की किस काव्य धारा से जुड़े थे?
(A) ज्ञानमार्गी शाखा
(B) प्रेममार्गी शाखा
(C) कृष्णमार्गी शाखा
(D) सगुण भक्ति काव्य
उत्तर:
(B) प्रेममार्गी शाखा

प्रश्न 20.
जायसी की काव्य की भाषा कौन-सी थी?
(A) खड़ी बोली
(B) ब्रज
(C) अवधी
(D) अरबी
उत्तर:
(C) अवधी

Bihar Board 12th Hindi 100 Marks Objective Answers पद्य Chapter 1 कड़बक

प्रश्न 21.
जायसी के काव्य का मुख्य रस क्या है?
(A) वात्सल्य रस
(B) श्रृंगार रस
(C) वीर रस
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:
(B) श्रृंगार रस

प्रश्न 22.
जायसी ने रत्नसेन तथा पद्मावती की कथा को किस प्रकार जोड़ा
(A) प्रेम द्वारा
(B) भक्ति द्वारा
(C) रक्त रूप लेई द्वारा
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:
(C) रक्त रूप लेई द्वारा

प्रश्न 23.
जायसी ने रलसेन एवं पद्मावती की कथा को किसके द्वारा सींचा?
(A) अपने आँसुओं से
(B) गंगाजल से
(C) जल से
(D) इनमें से किसी से नहीं
उत्तर:
(A) अपने आँसुओं से

प्रश्न 24.
जायसी ने किस दोष से युक्त होते हुए भी गुणवान हैं?
(A) जिह्वा दोष
(B) नेत्र दोष
(C) सरोवर
(D) श्रव्य दोष
उत्तर:
(B) नेत्र दोष

प्रश्न 25.
जायसी का काव्य किस प्रकार गम्भीर एवं व्यापक है?
(A) सरोवर की भांति
(B) कुएँ की भांति
(C) समुद्र की भाँति
(D) नदी की भाँति
उत्तर:
(C) समुद्र की भाँति

प्रश्न 26.
इनमें से ‘प्रेम के पीर’ के कवि हैं?
(A) जायसी
(B) नाभादास
(C) सूरदास
(D) कबीरदास
उत्तर:
(A) जायसी

Bihar Board 12th Hindi 100 Marks Objective Answers पद्य Chapter 1 कड़बक

प्रश्न 27.
‘कड़बक’ कहाँ से लिया गया है?
(A) आखिरी कलाम.
(B) अखरावट
(C) मधुमालती
(D) पद्मावत
उत्तर:
(D) पद्मावत

प्रश्न 28.
कड़बक के रचयिता है
(A) सूरदार
(B) कबीरदास
(C) जायसी
(D) तुलसीदास
उत्तर:
(C) जायसी

प्रश्न 29.
जायसी रचित ‘पद्मावत’ की भाषा क्या है?
(A) अवधी
(B) ब्रज
(C) खड़ीबोली
(D) मैथिली
उत्तर:
(A) अवधी

प्रश्न 30.
मलिक महम्मद जायसी किस परंपरा के कवि है?
(A) सगुण कृष्णभक्ति परंपरा
(B) सगण रामभक्ति परंपरा
(C) प्रेमाख्यानक काव्य-परंपरा
(D) संस्कृत काव्य-परंपरा
उत्तर:
(C) प्रेमाख्यानक काव्य-परंपरा

प्रश्न 31.
जायसी ने अपनी आँख की उपमा किससे की है?
(A) कमल
(B) कुमुद
(C) सरोवर
(D) दर्पण
उत्तर:
(D) दर्पण

प्रश्न 32.
मलिक मुहम्मद जायसी किस शाखा के कवि है?
(A) प्रेममार्गी शाखा के
(B) ज्ञानमार्मी शाखा के
(C) राममार्गी शाखा के
(D) कृष्णमार्गी शाखा के
उत्तर:
(A) प्रेममार्गी शाखा के

Bihar Board 12th Hindi 100 Marks Objective Answers पद्य Chapter 1 कड़बक

प्रश्न 33.
कौन-सी कृति जायसी की नहीं है?
(A) ‘पद्मावत’
(B) ‘अखरावट’
(C) ‘आखिरी कलाम’
(D) ‘मृगावती’
उत्तर:
(D) ‘मृगावती’

प्रश्न 34.
‘पद्मावत’ किसकी रचना है?
(A) मुल्ला दाउद की
(B) कुतुबन की
(C) जायसी की
(D) मंडन की
उत्तर:
(C) जायसी की

Bihar Board 12th Economics Objective Answers Chapter 2 उपभोक्ता के व्यवहार का सिद्धांत

Bihar Board 12th Economics Objective Questions and Answers

Bihar Board 12th Economics Objective Answers Chapter 2 उपभोक्ता के व्यवहार का सिद्धांत

प्रश्न 1.
उपयोगिता का गणनवाचक सिद्धान्त निम्न में किसने प्रस्तुत किया ?
(A) मार्शल
(B) पीगू
(C) हिक्स
(D) सैम्युल्सन
उत्तर-
(A) मार्शल

Bihar Board 12th Economics Objective Answers Chapter 2 उपभोक्ता के व्यवहार का सिद्धांत

प्रश्न 2.
उपभोक्ता व्यवहार का अध्ययन किया जाता है :
(A) सूक्ष्म अर्थशास्त्र में
(B) आय विश्लेषण में
(C) समष्टि अर्थशास्त्र में
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(A) सूक्ष्म अर्थशास्त्र में

प्रश्न 3.
निम्न में कौन-सा कथन सही है ?
(A) उपयोगिता का अर्थ आवश्यकता की सन्तुष्टि शक्ति है ।
(B) उपयोगिता इच्छा की तीव्रता का फलन है ।
(C) वस्तु के उपभोग की इच्छा उपयोगिता को जन्म देती है ।
(D) इनमें से सभी ।
उत्तर-
(D) इनमें से सभी ।

प्रश्न 4.
गोसेन का प्रथम नियम निम्न में कौन-सा है ?
(A) माँग का नियम
(B) सीमान्त उपयोगिता ह्रास नियम
(C) समसीमान्त उपयोगिता नियम
(D) उपभोक्ता की बचत
उत्तर-
(B) सीमान्त उपयोगिता ह्रास नियम

Bihar Board 12th Economics Objective Answers Chapter 2 उपभोक्ता के व्यवहार का सिद्धांत

प्रश्न 5.
उपयोगिता की निम्न में कौन-सी विशेषताएँ हैं ?
(A) उपयोगिता एक मनोवैज्ञानिक धारणा है ।
(B) उपयोगिता व्यक्तिपरक होती है ।
(C) उपयोगिता का विचार सापेक्षिक है ।
(D) इनमें से सभी ।
उत्तर-
(D) इनमें से सभी ।

प्रश्न 6.
सीमान्त उपयोगिता कैसे निकालते हैं ?
\((A) \frac{\Delta \mathrm{TU}}{\Delta \mathrm{Q}}
(B) \frac{\Delta M U}{\Delta Q}
(C) \frac{\Delta Q}{\Delta T U}
(D) \frac{\Delta Q}{\Delta M U}\)
उत्तर-
\((A) \frac{\Delta \mathrm{TU}}{\Delta \mathrm{Q}}\)

Bihar Board 12th Economics Objective Answers Chapter 2 उपभोक्ता के व्यवहार का सिद्धांत

प्रश्न 7.
जब कुल उपयोगिता अधिकतम होती है, तब सीमान्त उपयोगिता :
(A) धनात्मक होती है ।
(B) ऋणात्मक होती है ।
(C) शून्य होती है।
(D) इनमें से तीनों दशाएँ ।
उत्तर-
(C) शून्य होती है।

प्रश्न 8.
निम्न में कौन-सा कथन सही है ?
(A) जब तक सीमान्त उपयोगिता धनात्मक है, तब तक कुल उपयोगिता बढ़ती है ।
(B) जब सीमान्त उपयोगिता शून्य हो जाती है, तब कुल उपयोगिता अधिकतम होती है ।
(C) जब सीमान्त उपयोगिता ऋणात्मक होती है, तब कुल उपयोगिता घटने लगती है ।
(D) इनमें से सभी ।
उत्तर-
(D) इनमें से सभी ।

प्रश्न 9.
सम-सीमान्त उपयोगिता नियम के विचार के मूल प्रतिपादक कौन थे ?
(A) मार्शल
(B) रैगनर फ्रिश
(C) गोसेन
(D) जे. एस. मिल
उत्तर-
(C) गोसेन

प्रश्न 10.
उदासीनता वक्र होता है :
(A) मूल बिन्दु की ओर उन्नतोदर
(B) मूल बिन्दु की ओर अवनतोदर
(C) (A) एवं (B) दोनों सत्य
(D) इनमें से सभी असत्य
उत्तर-
(A) मूल बिन्दु की ओर उन्नतोदर

Bihar Board 12th Economics Objective Answers Chapter 2 उपभोक्ता के व्यवहार का सिद्धांत

प्रश्न 11.
किसी वस्तु में मानवीय आवश्कताओं की पूर्ति की क्षमता को कहते हैं :
(A) उत्पादकता
(B) सन्तुष्टि
(C) उपयोगिता
(D) लाभदायकता
उत्तर-
(C) उपयोगिता

प्रश्न 12.
कीमत या बजट रेखा की ढाल होती है :
\((A) -\frac{P x}{P y}
(B) -\frac{P y}{P x}
(C) +\frac{P x}{P y}
(D) +\frac{P y}{P x}\)
उत्तर-
\((A) -\frac{P x}{P y}\)

प्रश्न 13.
उपयोगिता का सम्बन्ध होता है :
(A) लाभदायकता से
(B) नैतिकता से
(C) मानव आवश्यकताओं की पूर्ति से
(D) इनमें से सभी
उत्तर-
(D) इनमें से सभी

प्रश्न 14.
उपयोगिता की माप की जा सकती है :
(A) मुद्रा के द्वारा
(B) वस्तुओं के विनिमय द्वारा
(C) वस्तु के वजन द्वारा
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(A) मुद्रा के द्वारा

Bihar Board 12th Economics Objective Answers Chapter 2 उपभोक्ता के व्यवहार का सिद्धांत

प्रश्न 15.
समंसीमान्त उपयोगिता नियम को कहा जाता है :
(A) उपयोगिता वृद्धि नियम
(B) उपयोगिता ह्रास नियम
(C) प्रतिस्थापन का नियम
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(C) प्रतिस्थापन का नियम

प्रश्न 16.
तटस्थता वक्र का झुकाव होता है :
(A) दायें से वायें
(B) बायें से दायें
(C) (A) एवं
(B) दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(B) बायें से दायें

प्रश्न 17.
एक वस्तु की सभी इकाइयों से प्राप्त होने वाली उपयोगिता के योग को क्या कहते हैं ?
(A) सीमान्त उपयोगिता
(B) कुल उपयोगिता
(C) अधिकतम सन्तुष्टि
(D) अतिरिक्त उपयोगिता
उत्तर-
(B) कुल उपयोगिता

प्रश्न 18.
उपयोगिता का क्रमवाचक सिद्धान्त किसने दिया ?
(A) मार्शल
(B) पीगू
(C) हिक्स एवं एलन
(D) रिकार्डो
उत्तर-
(C) हिक्स एवं एलन

Bihar Board 12th Economics Objective Answers Chapter 2 उपभोक्ता के व्यवहार का सिद्धांत

प्रश्न 19.
सीमान्त उपयोगिता ह्रास नियम के मूल प्रतिपादक हैं :
(A) गोसन
(B) एडम स्मिथ
(C) चैपमैन
(D) हिक्स
उत्तर-
(A) गोसन

प्रश्न 20.
उपभोक्ता का सन्तुलन उस बिन्दु पर होता है जब :
(A) सीमान्त उपयोगिता = मूल्य
(B) सीमान्त उपयोगिता < मूल्य (C) सीमान्त उपयोगिता > मूल्य
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(A) सीमान्त उपयोगिता = मूल्य

प्रश्न 21.
किसी वस्तु की मानवीय आवश्यकता को सन्तुष्ट करने की क्षमता है –
(A) उपभोग
(B) उपयोगिता
(C) गुण.
(D) रुचि
उत्तर-
(B) उपयोगिता

प्रश्न 22.
उपभोक्ता की सर्वाधिक सन्तुष्टि के लिए
(A) वस्तु की सीमान्त उपयोगिता उसके मूल्य के समान होनी चाहिए
(B) वस्तु की सीमान्त उपयोगिता उसके मूल्य से अधिक होनी चाहिए
(C) सीमान्त उपयोगिता और मूल्य का कोई सम्बन्ध नहीं है
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(A) वस्तु की सीमान्त उपयोगिता उसके मूल्य के समान होनी चाहिए

Bihar Board 12th Economics Objective Answers Chapter 2 उपभोक्ता के व्यवहार का सिद्धांत

प्रश्न 23.
जब सीमान्त उपयोगिता ऋणात्मक होती है, तब कुल उपयोगिता
(A) अधिकतम हो है
(B) घटने लगती है
(C) घटती दर से बढ़ती है
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(B) घटने लगती है

प्रश्न 24.
समसीमान्त उपयोगिता नियम के अनुसार उपभोक्ता के सन्तुलन की शर्त है –
\((A) \frac{\mathrm{MU}_{\mathrm{A}}}{\mathrm{P}_{\mathrm{A}}}=\frac{\mathrm{MU}_{\mathrm{B}}}{\mathrm{P}_{\mathrm{B}}}
(B) \frac{M U_{A}}{M U_{B}}=\frac{P_{A}}{P_{B}}\)
(C) (A) तथा (B) दोनों
(D) अपरिभाषित है 1
उत्तर-
(C) (A) तथा (B) दोनों

प्रश्न 25.
मार्शल के अनुसार किसी वस्तु की उपयोगिता को
(A) मुद्रा में मापा जा सकता है
(B) मुद्रा में नहीं मापा जा सकता है
(C) संख्यात्मक रूप में मापा जा सकता है
(D) (A) तथा (C) दोनों |
उत्तर-
(D) (A) तथा (C) दोनों |

प्रश्न 26.
माँग में कौन-सा तत्व निहित होना आवश्यक है ?
(A) वस्तु की इच्छा
(B) एक निश्चित मूल्य
(C) साधन व्यय करने की तत्परता
(D) इनमें से सभी
उत्तर-
(D) इनमें से सभी

Bihar Board 12th Economics Objective Answers Chapter 2 उपभोक्ता के व्यवहार का सिद्धांत

प्रश्न 27.
माँग वक्र की समान्यतः ढाल होती है :
(A) बाएँ से दाएँ ऊपर की ओर
(B) बाएँ से दाएँ नीचे की ओर
(C) X-अक्ष से समानान्तर
(D) Y-अक्ष से समानान्तर
उत्तर-
(B) बाएँ से दाएँ नीचे की ओर

प्रश्न 28.
किसी प्रकार की वस्तुओं के मूल्य में कमी होने से माँग में वृद्धि नहीं होती ?
(A) अनिवार्य वस्तुएँ
(B) आरामदायक वस्तुएँ
(C) विलासिता वस्तुएँ
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(A) अनिवार्य वस्तुएँ

प्रश्न 29.
माँग को प्रभावित करने वाले तत्व निम्नलिखित में कौन-से हैं ?
(A) कीमत
(B) आय में परिवर्तन
(C) उपभोक्ता की रुचि
(D) इनमें से सभी
उत्तर-
(D) इनमें से सभी

प्रश्न 30.
ऐसी वस्तुएँ जिनका एक-दूसरे के बदले में प्रयोग किया जाता है, कहलाती हैं :
(A) पूरक वस्तुएँ
(B) स्थानापन्न वस्तुएँ
(C) आरामदायक वस्तुएँ
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(B) स्थानापन्न वस्तुएँ

Bihar Board 12th Economics Objective Answers Chapter 2 उपभोक्ता के व्यवहार का सिद्धांत

प्रश्न 31.
माँग का नियम है :
(A) गुणात्मक कथन
(B) मात्रात्मक कथन
(C) A एवं B दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(A) गुणात्मक कथन

प्रश्न 32.
माँग फलन को निम्नलिखित में कौन-सा समीकरण व्यक्त करता है ?
(A) Px
(B) Dx = Px
(C) Dx = f(Px)
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(C) Dx = f(Px)

प्रश्न 33.
जब X वस्तु की कीमत का परिवर्तन Y वस्तु की माँग को प्रभावित करता है, तब यह माँग कहलाती है :
(A) कीमत माँग
(B) आय माँग
(C) तिरछी माँग
(D) ये सभी
उत्तर-
(D) ये सभी

प्रश्न 34.
सामान्य वस्तुओं के लिए माँग का नियम वस्तु की कीमत एवं वस्तु की माँग के बीच व्यक्त करता है :
(A) सीधे सम्बन्ध को
(B) धनात्मक सम्बन्ध को
(C) विपरीत सम्बन्ध को
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(C) विपरीत सम्बन्ध को

Bihar Board 12th Economics Objective Answers Chapter 2 उपभोक्ता के व्यवहार का सिद्धांत

प्रश्न 35.
माँग में कमी के निम्नलिखित में कौन-से कारण हैं ?
(A) आय में कमी
(B) क्रेताओं की संख्या में कमी
(C) उपभोक्ता की रुचि में कमी
(D) इनमें से सभी
उत्तर-
(D) इनमें से सभी

प्रश्न 36.
कॉफी के मूल्य में वृद्धि होने से चाय की माँग :
(A) बढ़ती है
(B) घटती है
(C) स्थिर रहती है
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(A) बढ़ती है

प्रश्न 37.
माँग में संकुचन तब होता है जब :
(A) कीमत बढ़ती है और माँग घटती है ।
(B) कीमत बढ़ती है और माँग भी बढ़ती है ।
(C) कीमत स्थिर रहती है और माँग घटती है ।
(D) कीमत घटती है, लेकिन माँग स्थिर रहती है ।
उत्तर-
(A) कीमत बढ़ती है और माँग घटती है ।

प्रश्न 38.
माँग में परिवर्तन का कौन सा कारण है ?
(A) उपभोक्ता की आय में परिवर्तन
(B) सम्बन्धित वस्तुओं की कीमतों में परिवर्तन
(C) जनसंख्या वृद्धि
(D) इनमें से सभी
उत्तर-
(D) इनमें से सभी

Bihar Board 12th Economics Objective Answers Chapter 2 उपभोक्ता के व्यवहार का सिद्धांत

प्रश्न 39.
निम्नलिखित में से किसके परिवर्तन से माँग में परिवर्तन नहीं होता?
(A) मूल्य में परिवर्तन
(B) आय में परिवर्तन
(C) रुचि तथा फैशन में परिवर्तन
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(D) इनमें से कोई नहीं

प्रश्न 40.
मूल्य वृद्धि से ‘गिफिन’ वस्तुओं की मांग
(A) बढ़ जाती है
(B) घट जाती है
(C) स्थिर रहती है
(D) अस्थिर हो जाती है
उत्तर-
(A) बढ़ जाती है

प्रश्न 41.
किसी सामान्य वस्तु के माँग वक्र की ढाल होती है
(A) ऋणात्मक
(B) धनात्मक
(C) शून्य
(D) अपरिभाषित
उत्तर-
(A) ऋणात्मक

प्रश्न 42.
आय बढ़ने पर उपभोक्ता किन वस्तुओं की माँग घटा देता है ?
(A) निम्न कोटि की वस्तुएँ
(B) सामान्य वस्तुएँ
(C) गिफिन वस्तुएँ
(D) (A) और (B) दोनों
उत्तर-
(C) गिफिन वस्तुएँ

Bihar Board 12th Economics Objective Answers Chapter 2 उपभोक्ता के व्यवहार का सिद्धांत

प्रश्न 43.
एक वस्तु की माँग वक्र DD’ से खिसक कर dd’ हो जाती है
(A) वस्तु की कीमत कम होना हो सकता है ।
(B) वस्तु की कीमत बढ़ना हो सकता है ।
(C) प्रतिस्थापन वस्तु की कीमत बढ़ना हो सकता है ।
(D) पूरक वस्तु की कीमत बढ़ना हो सकता है ।
Bihar Board 12th Economics Objective Answers Chapter 2 उपभोक्ता के व्यवहार का सिद्धांत - 1
उत्तर-
(C) प्रतिस्थापन वस्तु की कीमत बढ़ना हो सकता है ।

प्रश्न 44.
माँग की लोच है :
(A) गुणात्मक कथन
(B) मात्रात्मक कथन
(C) (A) और (B) दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(B) मात्रात्मक कथन

प्रश्न 45.
माँग की लोच को मापने का सूत्र निम्नलिखित में कौन-सा है ?
Bihar Board 12th Economics Objective Answers Chapter 2 उपभोक्ता के व्यवहार का सिद्धांत - 2
उत्तर-
(A)

प्रश्न 46.
गिफिन वस्तुओं (Giffin goods) के लिए कीमत माँग की लोच होती है :
(A) ऋणात्मक
(B) धनात्मक
(C) शून्य
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(B) धनात्मक

प्रश्न 47.
निम्नलिखित चित्र प्रदर्शित करता है :
Bihar Board 12th Economics Objective Answers Chapter 2 उपभोक्ता के व्यवहार का सिद्धांत - 3
(A) अधिक लोचदार माँग
(B) पूर्णतः लोचदार माँग
(C) पूर्णतः बेलोचदार माँग
(D) कम लोचदार माँग
उत्तर-
(B) पूर्णतः लोचदार माँग

Bihar Board 12th Economics Objective Answers Chapter 2 उपभोक्ता के व्यवहार का सिद्धांत

प्रश्न 48.
इकाई से कम माँग की लोच को निम्नलिखित में कौन व्यक्त करता है ?
(A) आवश्यक वस्तु
(B) आरामदायक वस्तु
(C) विलासिता वस्तु
(D) इनमें से सभी
उत्तर-
(A) आवश्यक वस्तु

प्रश्न 49.
माँग की लोच का माप निम्नलिखित में किस विधि से किया __जाता है ?
(A) कुल व्यय रीति
(B) प्रतिशत या आनुपातिक रीति
(C) बिन्दु रीति
(D) इनमें से सभी
उत्तर-
(D) इनमें से सभी

प्रश्न 50.
सापेक्ष लोचदार माँग को व्यक्त करता है :
\((A) \frac{\Delta Q}{Q}>\frac{\Delta P}{P}
(B) \frac{\Delta P}{P}>\frac{\Delta Q}{Q}
(C) \frac{\Delta P}{P}=\frac{\Delta Q}{Q}
(D) इनमें से कोई नहीं\)
उत्तर-
\((A) \frac{\Delta Q}{Q}>\frac{\Delta P}{P}\)

प्रश्न 51.
निम्नांकित उदाहरण में कीमत लोच क्या है ?
Bihar Board 12th Economics Objective Answers Chapter 2 उपभोक्ता के व्यवहार का सिद्धांत - 4
(A) – 2.5
(B) 3.5
(C) 4
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(A) – 2.5

Bihar Board 12th Economics Objective Answers Chapter 2 उपभोक्ता के व्यवहार का सिद्धांत

प्रश्न 52.
माँग की लोच मापने के लिए प्रतिशत या आनुपातिक रीति का प्रतिपादन किसने किया? ।
(A) मार्शल
(B) फ्लक्स
(C) हिक्स
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(B) फ्लक्स

प्रश्न 53.
माँग की लोच को प्रभावित करने वाले घटक कौन-से हैं ?
(A) वस्तु की प्रकृति
(B) कीमत स्तर
(C) आय स्तर
(D) इनमें से सभी
उत्तर-
(D) इनमें से सभी

प्रश्न 54.
माँग की लोच कितने प्रकार की होती है ?
(A) तीन
(B) पाँच
(C) छः
(D) सात
उत्तर-
(B) पाँच

प्रश्न 55.
आवश्यक वस्तुओं की मांग की लोच होती है :
(A) शून्य
(B) असीमित
(C) इकाई से अधिक
(D) इकाई से कम
उत्तर-
(A) शून्य

Bihar Board 12th Economics Objective Answers Chapter 2 उपभोक्ता के व्यवहार का सिद्धांत

प्रश्न 56.
माँग की कीमत लोच से अभिप्राय है
(A) कीमत में परिवर्तन के कारण माँग में परिवर्तन
(B) माँग में परिवर्तन
(C) वास्तविक आय में परिवर्तन
(D) कीमत में परिवर्तन
उत्तर-
(A) कीमत में परिवर्तन के कारण माँग में परिवर्तन

प्रश्न 57.
एक ऋजुरेखी माँग वक्र के मध्य बिन्दु पर माँग की लोच
(A) शून्य होगी
(B) इकाई होगी
(C) अनन्त होगी
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(B) इकाई होगी

प्रश्न 58.
यदि किसी वस्तु के मूल्य में 40% परिवर्तन के कारण माँग में 60% परिवर्तन हो तो माँग की लोच है
(A) 0.5
(B) -1.5
(C) 1
(D) 0
उत्तर-
(B) -1.5

प्रश्न 59.
विलासिता वस्तुओं की माँग
(A) बेलोचदार होती है
(B) लोचदार होती है।
(C) अत्याधिक लोचदार होती है
(D) पूर्णतया बेलोचदार होती है
उत्तर-
(C) अत्याधिक लोचदार होती है

Bihar Board 12th Economics Objective Answers Chapter 2 उपभोक्ता के व्यवहार का सिद्धांत

प्रश्न 60.
एक वस्तु की माँग के बारे में कोई की वक्तत्य पूर्ण माना जाता है जब उसमें निम्नलिखित का जिक्र हो
(A) वस्तु की कीमत
(B) वस्तु की मात्रा
(C) समय अवधि
(D) इनमें से सभी
उत्तर-
(A) वस्तु की कीमत

Bihar Board 12th Economics Objective Answers Chapter 1 व्यष्टि अर्थशास्त्र का परिचय

Bihar Board 12th Economics Objective Questions and Answers

Bihar Board 12th Economics Objective Answers Chapter 1 व्यष्टि अर्थशास्त्र का परिचय

प्रश्न 1.
आर्थिक क्रियाओं के अध्ययन के सन्दर्भ में अर्थशास्त्र को दो शाखाओं-व्यष्टि और समष्टि में किस अर्थशास्त्री ने विभाजित किया ?
(A) मार्शल
(B) रिकार्डो
(C) रैगनर फ्रिश
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(D) इनमें से कोई नहीं

Bihar Board 12th Economics Objective Answers Chapter 1 व्यष्टि अर्थशास्त्र का परिचय

प्रश्न 2.
व्यष्टि अर्थशास्त्र के अन्तर्गत निम्न में से किसका अध्ययन किया जाता हैं ?
(A) व्यक्तिगत इकाई
(B) आर्थिक समग्र
(C) राष्ट्रीय आय
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(D) इनमें से कोई नहीं

प्रश्न 3.
निम्न में से कौन-सी आर्थिक क्रियाएँ अर्थशास्त्र की अध्ययन सामग्री के अन्तर्गत सम्मिलित की जाती हैं ?
(A) असीमित आवश्यकताओं से जुड़ी आर्थिक क्रियाएँ
(B) सीमित साधनों से जुड़ी आर्थिक क्रियाएँ
(C) (A) और (B) दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(C) (A) और (B) दोनों

प्रश्न 4.
निम्न में से किन आधार स्तम्भ पर आर्थिक समस्याओं का ढाँचा खड़ा है ?
(A) असीमित आवश्यकताओं
(B) सीमित साधन
(C) (A) और (B) दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(C) (A) और (B) दोनों

Bihar Board 12th Economics Objective Answers Chapter 1 व्यष्टि अर्थशास्त्र का परिचय

प्रश्न 5.
‘माइक्रोज’ जिसका अर्थ छोटा होता है, निम्न में से कौन-सा शब्द है ?
(A) अरवी
(B) ग्रीक
(C) जर्मन
(D) अंग्रेजी
उत्तर-
(B) ग्रीक

प्रश्न 6.
निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सत्य है ?
(A) मनुष्य की आवश्यकताएँ अनन्त होती हैं
(B) साधन सीमित होते हैं
(C) दुर्लभता की समस्या चयन को जन्म देती है
(D) उपर्युक्त सभी
उत्तर-
(C) दुर्लभता की समस्या चयन को जन्म देती है

प्रश्न 7.
साधन की प्रमुख विशेषताएँ कौन-सी हैं ?
(A) यह मानव आवश्यकताओं की तुलना में सीमित हैं
(B) इनका वैकल्पिक प्रयोग सम्भव है
(C) (A) और (B) दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(C) (A) और (B) दोनों

Bihar Board 12th Economics Objective Answers Chapter 1 व्यष्टि अर्थशास्त्र का परिचय

प्रश्न 8.
अर्थव्यवस्था की केन्द्रीय समस्या कौन-सी है ?
(A) साधनों का आवण्टन
(B) साधनों का कुशलतम उपयोग
(C) आर्थिक विकास
(D) इनमें से सभी
उत्तर-
(D) इनमें से सभी

प्रश्न 9.
आर्थिक क्रियाओं के निम्न में से कौन-से प्रकार हैं ?
(A) उत्पादन
(B) उपयोग
(C) विनिमय व निवेश
(D) इनमें से सभी
उत्तर-
(D) इनमें से सभी

प्रश्न 10.
आर्थिक समस्या मूलतः किस तथ्य की समस्या है ?
(A) चुनाव की
(B) उपभोक्ता चयन की
(C) फर्म चयन की
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(A) चुनाव की

प्रश्न 11.
अर्थव्यवस्था को वर्गीकृत किया जा सकता है :
(A) पूँजीवादी के रूप में
(B) समाजवादी के रूप में
(C) मिश्रित के रूम में
(D) इनमें से सभी
उत्तर-
(D) इनमें से सभी

Bihar Board 12th Economics Objective Answers Chapter 1 व्यष्टि अर्थशास्त्र का परिचय

प्रश्न 12.
निम्न में से किस अर्थव्यवस्था में निजी क्षेत्र एवं सार्वजनिक क्षेत्र का सह-अस्तित्व होता है ?
(A) पूँजीवादी
(B) समाजवादी
(C) मिश्रित
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(C) मिश्रित

प्रश्न 13.
एक समाजवादी अर्थव्यवस्था का मूल उद्देश्य होता है :
(A) अधिकाधिक उत्पादन
(B) आर्थिक स्वतन्त्रता
(C) मुनाफा कमाना
(D) अधिकतम लोक कल्याण
उत्तर-
(D) अधिकतम लोक कल्याण

प्रश्न 14.
किस अर्थव्यवस्था में कीमत तन्त्र के आधार पर निर्णय लिये जाते हैं ?
(A) समाजवादी
(B) पूँजीवादी
(C) मिश्रित
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(B) पूँजीवादी

Bihar Board 12th Economics Objective Answers Chapter 1 व्यष्टि अर्थशास्त्र का परिचय

प्रश्न 15.
उत्पादन सम्भावना वक्र का ढाल गिरता है :
(A) बायें से दायें
(B) दायें से बायें
(C) ऊपर से नीचे
(D) नीचे से ऊपर
उत्तर-
(C) ऊपर से नीचे

प्रश्न 16.
उत्पादन सम्भावना वक्र :
(A) अक्ष की ओर नतोदर होती हैं
(B) अक्ष की ओर उन्नतोदर होती हैं
(C) अक्ष के समान्तर होती हैं
(D) अक्ष के लम्बवत् होती हैं
उत्तर-
(A) अक्ष की ओर नतोदर होती हैं

प्रश्न 17.
उस वक्र का नाम बताएँ जो आर्थिक समस्या दर्शाता है :
(A) उत्पादन वक्र
(B) माँग वक्र
(C) उदासीनता वक्र
(D) उत्पादन सम्भावना वक्र
उत्तर-
(D) उत्पादन सम्भावना वक्र

प्रश्न 18.
समष्टि अर्थशास्त्र के अन्तर्गत निम्न में किसका अध्ययन किया जाता है ?
(A) राष्ट्रीय आय
(B) पूर्ण रोजगार
(C) कुल उत्पादन
(D) इनमें से सभी
उत्तर-
(D) इनमें से सभी

Bihar Board 12th Economics Objective Answers Chapter 1 व्यष्टि अर्थशास्त्र का परिचय

प्रश्न 19.
व्यष्टि अर्थशास्त्र की शाखाएँ कौन-सी हैं ?
(A) वस्तु कीमत निर्धारण
(B) साधन कीमत निर्धारण
(C) आर्थिक कल्याण
(D) इनमें से सभी
उत्तर-
(D) इनमें से सभी

प्रश्न 20.
उत्पादन के निम्न में कौन-से साधन हैं ?
(A) भूमि
(B) श्रम
(C) पूँजी
(D) इनमें से सभी
उत्तर-
(D) इनमें से सभी

प्रश्न 21.
किसने कहा कि “अर्थशास्त्र धन का विज्ञान है” ?
(A) मार्शल
(B) रॉबिन्स
(C) एडम स्मिथ
(D) जे. के. मेहता
उत्तर-
(C) एडम स्मिथ

प्रश्न 22.
“अर्थशास्त्र चयन का तर्कशास्त्र है” किसने कहा है ?
(A) हिक्स
(B) कीन्स
(C) रॉबिन्स
(D) मार्शल
उत्तर-
(C) रॉबिन्स

प्रश्न 23.
व्यष्टि अर्थशास्त्र में सम्मिलित होती है :
(A) व्यक्तिगत इकाई
(B) छोटे-छोटे इकाई
(C) व्यक्तिगत मूल्य निर्धारण
(D) इनमें से सभी
उत्तर-
(D) इनमें से सभी

Bihar Board 12th Economics Objective Answers Chapter 1 व्यष्टि अर्थशास्त्र का परिचय

प्रश्न 24.
अर्थशास्त्र के जनक कौन थे ?
(A) जे. बी. से
(B) माल्थस
(C) एडम स्मिथ
(D) जॉन रॉबिन्सन
उत्तर-
(C) एडम स्मिथ

प्रश्न 25.
अर्थशास्त्र की कल्याण सम्बन्धी परिभाषा के जन्मदाता थे :
(A) एडम स्मिथ
(B) मार्शल
(C) रॉबिन्स
(D) सैम्युल्सन
उत्तर-
(B) मार्शल

Bihar Board 12th Economics Objective Answers Chapter 1 व्यष्टि अर्थशास्त्र का परिचय

प्रश्न 26.
सबसे पहले ‘माइक्रो’ शब्द का प्रयोग करने वाले हैं ?
(A) मार्शल
(B) बोल्डिंग
(C) कीन्स
(D) रैगनर फ्रिश
उत्तर-
(D) रैगनर फ्रिश

प्रश्न 27.
किसके अनुसार अर्थशास्त्र मानव कल्याण का विज्ञान है ?
(A) ए. मार्शल
(B) पॉल सैम्युल्सन
(C) जे. एस. मिल
(D) एडम स्मिथ
उत्तर-
(A) ए. मार्शल

प्रश्न 28.
निम्नलिखित में कौन उत्पत्ति का साधन नहीं है ?
(A) भूमि
(B) श्रम
(C) मुद्रा
(D) पूँजी
उत्तर-
(C) मुद्रा

Bihar Board 12th Economics Objective Answers Chapter 1 व्यष्टि अर्थशास्त्र का परिचय

प्रश्न 29.
अर्थव्यवस्था की केन्द्रीय समस्या है
(A) क्या उत्पादन हो
(B) कैसे उत्पादन हो
(C) उत्पादित वस्तु का वितरण कैसे हो
(D) इनमें से सभी
उत्तर-
(D) इनमें से सभी

प्रश्न 30.
उपभोक्ता व्यवहार का अध्ययन किया जाता है
(A) सूक्ष्म अर्थशास्त्र में
(B) आय विश्लेषण में
(C) समष्टि अर्थशास्त्र में
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(A) सूक्ष्म अर्थशास्त्र में

Bihar Board 12th History Objective Answers Chapter 12 औपनिवेशिक शहर : नगर, योजना , स्थापत्य

Bihar Board 12th History Objective Questions and Answers

Bihar Board 12th History Objective Answers Chapter 12 औपनिवेशिक शहर : नगर, योजना , स्थापत्य

प्रश्न 1.
गेटवे ऑफ इंडिया का निर्माण कब हुआ?
(a) 1910 ई. में
(b) 1912 ई. में
(c) 1911 ई. में
(d) 1914 ई. में
उत्तर-
(d) 1914 ई. में

प्रश्न 2.
भारत में रेलवे की शुरूआत कब हुई ?
(a) 1753 ई. में
(b) 1973 ई. में
(c) 1853 ई. में
(d) इनमें कोई नहीं
उत्तर-
(c) 1853 ई. में

प्रश्न 3.
ईस्ट इंडिया कंपनी की स्थापना कब हुई ?
(a) 1600 ई. में
(b) 1605 ई. में
(c) 1610 ई. में
(d) 1615 ई. में
उत्तर-
(a) 1600 ई. में

Bihar Board 12th History Objective Answers Chapter 10 उपनिवेशवाद और देहात : सरकारी अभिलेखों का अध्ययन

प्रश्न 4.
भारत की राजधानी कलकत्ता से दिल्ली स्थानांतरित हई थी
(a) 1909 ई. में
(b) 1910 ई. में
(c) 1911 ई. में
(d) 1912 ई. में
उत्तर-
(c) 1911 ई. में

प्रश्न 5.
भारत में शहरीकरण की रफ्तार जिस वर्ष के बाद धीमी रही थी वह था
(a) 1700 ई. में
(b) 1800 ई. में
(c) 1900 ई. में
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(b) 1800 ई. में

प्रश्न 6.
कलकत्ता में सर्वोच्च न्यायालय की स्थापना की गई
(a) 1885 ई. में
(b) 1773 ई. में
(c) 1771 ई. में
(d) 1673 ई. में
उत्तर-
(b) 1773 ई. में

प्रश्न 7.
औपनिवेशिक शहरों में प्रायः निम्नलिखित तीन शहर शामिल किये जाते हैं
(a) मद्रास, कलकत्ता तथा बम्बई
(b) विशाखपट्टनम, कोच्चि तथा मैसूर
(c) दिल्ली, सूरत तथा आगरा
(d) इनमें कोई नहीं
उत्तर-
(a) मद्रास, कलकत्ता तथा बम्बई

Bihar Board 12th History Objective Answers Chapter 10 उपनिवेशवाद और देहात : सरकारी अभिलेखों का अध्ययन

प्रश्न 8.
मद्रास, कलकत्ता तथा बम्बई तीनों शहरों की एक सामान्य प्रमुख विशेषता क्या थी?
(a) तीनों शहर मूलत: मत्स्य ग्रहण तथा बनाई के गाँव थे
(b) तीनों शहर ब्रिटिश राज की राजधानियाँ थी
(c) तीनों शहर विदेशी टकराव के एक समान केंद्र निरंतर रहे
(d) तीनों शहरों के लोग केवल अंग्रेजी भाषा-भाषायी ही थे
उत्तर-
(a) तीनों शहर मूलत: मत्स्य ग्रहण तथा बनाई के गाँव थे

प्रश्न 9.
ब्रिटिश ईस्ट इंडिया के एजेंट सर्वप्रथम कलकत्ता में जिस वर्ष बस गए वह था
(a) 1611 ई. में
(b) 1661 ई. में
(c) 1690 ई. में
(d) 1939 ई. में
उत्तर-
(c) 1690 ई. में

प्रश्न 10.
ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी को किसने (1611 ई.) में दिया था
(a) ब्रिटेन के राजा ने
(b) पुर्तगाली व्यापारियों ने
(c) फ्रांसीसियों ने
(d) मराठों ने
उत्तर-
(a) ब्रिटेन के राजा ने

प्रश्न 11.
मिर्जा गालिब के लिए कौन-सा उत्तर सर्वाधिक ठीक है?
(a) वह इस्लाम का प्रचारक था
(b) वह एक प्रसिद्ध शायर था
(c) वह सूफी सन्त तथा योद्धा सिपाही था
(d) वह एक विख्यात पत्रकार था
उत्तर-
(b) वह एक प्रसिद्ध शायर था

Bihar Board 12th History Objective Answers Chapter 10 उपनिवेशवाद और देहात : सरकारी अभिलेखों का अध्ययन

प्रश्न 12.
शाहजहाँनाबाद को बसाया था
(a) अकबर ने
(b) शहरयार ने
(c) शाहजहाँ ने
(d) औरंगजेब ने
उत्तर-
(c) शाहजहाँ ने

प्रश्न 13.
1857 ई. के कौन विद्रोही के पहले दिल्ली के कोतवाल हुआ करते थे?
(a) गंगाधर नेहरू
(b) मोतीलाल नेहरू
(c) अरुण नेहरू
(d) जवाहरलाल नेहरू
उत्तर-
(a) गंगाधर नेहरू

प्रश्न 14.
प्लासी में अंग्रेजी तथा बंगाल के नवाब में युद्ध हुआ था
(a) 1764 ई. में
(b) 1805 ई. में
(c) 1757 ई. में
(d) 1856 ई. में
उत्तर-
(c) 1757 ई. में

प्रश्न 15.
अखिल भारतीय जनगणना का पहला प्रयास जिस वर्ष किया गया था, वह था ?
(a) 1872 ई. में
(b) 1772 ई. में
(c) 1716 ई. में
(d) 1657 ई. में
उत्तर-
(a) 1872 ई. में

प्रश्न 16.
भारत में जिस वर्ष के उपरान्त दशकीय (प्रत्येक 10 वर्षों में) जनगणना शुरू हुई वह था
(a) 1681 ई. में
(b) 1781 ई. में
(c) 1881 ई. में
(d) 1951 ई. में
उत्तर-
(c) 1881 ई. में

Bihar Board 12th History Objective Answers Chapter 10 उपनिवेशवाद और देहात : सरकारी अभिलेखों का अध्ययन

प्रश्न 17.
सर्वे ऑफ इंडिया का गठन किया गया था
(a) 1878 ई. में
(b) 1778 ई. में
(c) 1978 ई. में
(d) 2007 ई. में
उत्तर-
(a) 1878 ई. में

प्रश्न 18.
गेटवे ऑफ इण्डिया का निर्माण कब हुआ? (2009A, 2012A,2015A,2018A)
(a) 1910 ई. में
(b) 1912 ई. में
(c) 1911 ई. में
(d) 1914 ई. में
उत्तर-
(c) 1911 ई. में

प्रश्न 19.
भारत में रेलवे की शुरुआत कब हुई? (2012A, 2015A)
(a) 1753 ई. में
(b) 1973 ई. में
(c) 1853 ई. में
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(c) 1853 ई. में

प्रश्न 20.
भारत की राजधानी कलकत्ता से दिल्ली स्थानांतरित हुई थी (2015A)
(a) 1909 ई. में
(b) 1910 ई. में
(c) 1911 ई. में
(d) 1912 ई. में
उत्तर-
(c) 1911 ई. में

प्रश्न 21.
कलकत्ता में सर्वोच्च न्यायालय की स्थापना की गई (2015A)
(a) 1885 ई. में
(b) 1773 ई. में
(c) 1771 ई. में
(d) 1673 ई. में
उत्तर-
(b) 1773 ई. में

प्रश्न 22.
औपनिवेशिक शहरों में प्रायः निम्नलिखित तीन शहर शामिल किये जाते हैं
(a) मद्रास, कलकता तथा बम्बई
(b) विशाखापट्टनम, कोच्चि तथा मैसूर
(c) दिल्ली , सूरत तथा आगरा
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(a) मद्रास, कलकता तथा बम्बई

Bihar Board 12th History Objective Answers Chapter 10 उपनिवेशवाद और देहात : सरकारी अभिलेखों का अध्ययन

प्रश्न 23.
मद्रास, कलकता तथा बम्बई तीनों शहरों की एक सामान्य प्रमुख ।विशेषता क्या थी?
(a) तीनों शहर मूलतः मत्स्य ग्रहण तथा बुनाई के गाँव थे।
(b) तीनों शहर ब्रिटिश राज की राजधानियाँ थीं।
(c) तीनों शहर विदेशी टकराव के एक समान केन्द्र निरंतर रहे।
(d) तीनों शहरों के लोग केवल अंग्रेजी भाषा-भाषायी ही थे।
उत्तर-
(a) तीनों शहर मूलतः मत्स्य ग्रहण तथा बुनाई के गाँव थे

प्रश्न 24.
ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कम्पनी को किसने ( 1611 ई.) में दिया था–
(a) ब्रिटेन के राजा ने
(b) पुर्तगाली व्यापारियों ने
(c) फ्रांसीसियों ने
(d) मराठों ने
उत्तर-
(a) ब्रिटेन के राजा ने

प्रश्न 25.
मिर्जा गालिब के लिए कौन-सा उत्तर सर्वाधिक ठीक है?
(a) वह इस्लाम का प्रचारक था
(b) वह एक प्रसिद्ध शायर था
(c) वह सूफी सन्त तथा योद्ध सिपाही था
(d) वह एक विख्यात पत्रकार था
उत्तर-
(b) वह एक प्रसिद्ध शायर था

प्रश्न 26.
शाहजहाँनाबाद को बसाया था
(a) अकबर ने
(b) शहरयार ने
(c) शाहजहाँ ने
(d) औरंगजेब ने
उत्तर-
(c) शाहजहाँ ने

Bihar Board 12th History Objective Answers Chapter 10 उपनिवेशवाद और देहात : सरकारी अभिलेखों का अध्ययन

प्रश्न 27.
1857 ई. के कौन विद्रोह के पहले दिल्ली के कोतवाल हुआ करते थे?
(a) गंगाधर नेहरू
(b) मोतीलाल नेहरू
(c) अरुण नेहरू
(d) जवाहरलाल नेहरू
उत्तर-
(a) गंगाधर नेहरू

प्रश्न 28.
प्लासी में अंग्रेजों तथा बंगाल के नवाब में युद्ध हुआ था
(a) 1764 ई. में
(b) 1805 ई. में
(c) 1757 ई. में
(d) 1856 ई. में
उत्तर-
(c) 1757 ई. में

प्रश्न 29.
अखिल भारतीय जनगणना का पहला प्रयास जिस वर्ष किया गया था, वह था
(a) 1872 ई. में
(b) 1772 ई. में
(c) 1716 ई. में
(d) 1657 ई. में
उत्तर-
(a) 1872 ई. में

प्रश्न 30.
भारत में जिस वर्ष के उपरान्त दशकीय (प्रत्येक 10 वर्षों में) जनगणना शुरू हुई वह था
(a) 1681 ई. में
(b) 1781 ई. में
(c) 1881 ई. में
(d) 1951 ई. में
उत्तर-
(c) 1881 ई. में

प्रश्न 31.
सर्वे ऑफ इंडिया का गठन किया गया था
(a) 1878 ई. में
(b) 1778 ई. में
(c) 1978 ई. में
(d) 2007 ई. में
उत्तर-
(a) 1878 ई. में

Bihar Board 12th History Objective Answers Chapter 10 उपनिवेशवाद और देहात : सरकारी अभिलेखों का अध्ययन

प्रश्न 32.
भारत में शहरीकरण की रफ्तार जिस वर्ष के बाद धीमी रही धी वह था
(a) 1700 ई. में
(b) 1800 ई. में
(c) 1900 ई. में
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(b) 1800 ई. में

प्रश्न 33.
मद्रास का नाम बदलकर रखा गया
(a) चेन्नई
(b) बंगलुरू
(c) हैदराबाद
(d) सिकन्दराबाद
उत्तर-
(a) चेन्नई

प्रश्न 34.
‘विक्टोरिया टर्मिनस’ किस शैली की इमारत है?
(a) नवशास्त्रीय शैली
(b) नव-गांथिक शैली
(c) इण्डो सारासेनिक शैली
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(b) नव-गांथिक शैली

प्रश्न 35.
कलकत्ता में अंग्रेजों की किलेवन्दी बस्ती का नाम था
(a) फोर्ट सेंट जॉर्ज
(b) फोर्ट सेंट डेविड
(c) फोर्ट विलियम
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(b) फोर्ट सेंट डेविड

Bihar Board 12th History Objective Answers Chapter 10 उपनिवेशवाद और देहात : सरकारी अभिलेखों का अध्ययन

प्रश्न 36.
चॉल इमारतें इस नगर की प्रमुख विशेषता है
(a) दिल्ली
(b) बम्बई
(c) मद्रास
(d) कलकत्ता
उत्तर-
(b) बम्बई

प्रश्न 37.
स्वेज नहर व्यापार हेतु खोली गई
(a) 1870 ई. में
(b) 1869 ई. में
(c) 1978 ई. में
(d) 1860 ई. में
उत्तर-
(b) 1869 ई. में

प्रश्न 38.
सात द्वीपों का नगर कहा जाता है (2019A)
(a) बम्बई
(b) शिमला
(c) कलकत्ता
(d) बैंगलोर
उत्तर-
(a) बम्बई

प्रश्न 39.
छोटे स्थायी बाजार को क्या कहते थे?
(a) कस्बा
(b) सिविल लाइन्स
(c) गंज
(d) ह्वाइट टाउन
उत्तर-
(c) गंज

Bihar Board 12th History Objective Answers Chapter 10 उपनिवेशवाद और देहात : सरकारी अभिलेखों का अध्ययन

प्रश्न 40.
नगर का प्रधान अधिकारी कहलाता था
(a) पुरपाल
(b) नागरक
(c) कोतवाल
(d) प्रधान
उत्तर-
(a) पुरपाल

प्रश्न 41.
‘फोर्ट विलियम’ किस शहर में स्थित है? (2019)
(a) बम्बई
(b) मद्रास
(c) दिल्ली
(d) कोलकाता
उत्तर-
(d) कोलकाता

प्रश्न 42.
‘गेटवे ऑफ इण्डिया’ किस शैली का उदाहरण है? (2019A)
(a) नवशास्त्रीय शैली
(b) नव-गॉथिक शैली
(c) इण्डो -सारासेनिक शैली
(d) इनमें से कोई नही
उत्तर-
(b) नव-गॉथिक शैली