Bihar Board 12th Biology Objective Answers Chapter 15 जैव-विविधता एवं संरक्षण

Bihar Board 12th Biology Objective Questions and Answers

Bihar Board 12th Biology Objective Answers Chapter 15 जैव-विविधता एवं संरक्षण

प्रश्न 1.
दिया गया पाई चित्र अकशेरूकियों के मुख्य समूहों की जातियों की अनुपातिक संख्या को दर्शाता है। समूह A और B को पहचानें।
Bihar Board 12th Biology Objective Answers Chapter 15 जैव-विविधता एवं संरक्षण 1
(a) वृद्धि
(b) जनन
(c) श्वसन
(d) पोषण
(a) A = कोट, B = मोलस्का
(b) A = मोलस्का , B = कौट
(c) A = कीट, B = एनीलिड्स
(d) A = मोलस्का, B = एनोलिड्स
उत्तर:
(a) वृद्धि

Bihar Board 12th Biology Objective Answers Chapter 15 जैव-विविधता एवं संरक्षण

प्रश्न 2.
पिछले 500 सालों में डोडो, पैसेन्जर पिजन और स्टेलर्स सी काक के विलुप्त होने का कारण है
(a) आवास क्षति
(b) अति-दोहन
(c) बर्ड फ्लू-वायरस संक्रमण
(d) प्रदूषण ।
उत्तर:
(b) अति-दोहन

प्रश्न 3.
जातीय विविधता………..है, जैसे ही हम………….से दूर…………..की ओर जाते हैं।
(a) घटती, भूमध्य रेखा, ध्रुवों
(b) बढ़ती, भूमध्य रेखा, ध्रुवों
(c) घटती, ध्रुवों, भूमध्य रेखा
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं ।
उत्तर:
(a) घटती, भूमध्य रेखा, ध्रुवों

प्रश्न 4.
जाति विलुप्तीकरण की तीव्र दर के चार मुख्य कारण हैं जिन्हें सामूहिक रूप से ‘द इविल क्वाट’ कहते हैं। निम्न में से कौन ‘द इविल क्वार्टेट’ में शामिल नहीं है?
(a) अति दोहन
(b) प्रदूषण
(c) सह-विलुप्तीकरण
(d) विदेशी जातियों का आक्रमण
उत्तर:
(b) प्रदूषण

प्रश्न 5.
एक विदेशी जाति जिसे एक नये क्षेत्र में प्रवेश कराया गया है, तीव्रता से फैलती है और देशी जाति को नष्ट करती है, कहलाती है
(a) अप्रवासी जाति
(b) आक्रमणकारी जाति
(c) हानिकारक जाति
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं।
उत्तर:
(b) आक्रमणकारी जाति

प्रश्न 6.
वह विदेशी जाति जो जब भारत में आई तो एक शैतानी खरपतवात बन गई है
(a) लेनटाना कैमारा
(b) आइकोरनिया क्रेसिपेस
(c) पार्थेनियम हिस्टीरोफोरस
(d) उपरोक्त सभी
उत्तर:
(d) उपरोक्त सभी

प्रश्न 7.
दिये गये पाई चित्र में जीवों के चिह्नित A और B समूहों को पहचानें जो पादप के मुख्य वर्गक की जातियों की समानुपातिक संख्या को दर्शाते हैं
Bihar Board 12th Biology Objective Answers Chapter 15 जैव-विविधता एवं संरक्षण 2
(a) A – प्रायोफाइटा, B – जिम्नोस्पर्मस्
(b) A – फन्जाई, B – जिम्नोस्पर्मस
(c) A – फन्जाई, B – एन्जियोस्पर्मस
(d) A – एल्गी, B – एन्जियोस्पर्मस
उत्तर:
(c) A – फन्जाई, B – एन्जियोस्पर्मस

प्रश्न 8.
निम्न में से कौन-सी मछली पूर्वी अफ्रीका की विक्टोरिया झील में संग्रहित पारिस्थितिक रूप से विशेषतः चिचाइल्ड मछली की 200 से अधिक जातियों की विलुप्ति का कारण है?
(a) कतला कतला
(b) डॉग फिश
(c) नाइल पर्च
(d) अफ्रीकन कैटफिश
उत्तर:
(c) नाइल पर्च

Bihar Board 12th Biology Objective Answers Chapter 15 जैव-विविधता एवं संरक्षण

प्रश्न 9.
एक स्थायी समुदाय के लक्षण है
(a) इसे साल-दर-साल उत्पादकता में अधिक विभिन्नताएँ नहीं दर्शानी चाहिए।
(b) इसे असामयिक प्राकृतिक या मानव निर्मित व्यवधानों का प्रतिरोधी होना चाहिए।
(c) यह विदेशी जाति द्वारा आक्रमण के प्रति प्रतिरोधी होना चाहिये।
(d) उपरोक्त सभी।
उत्तर:
(d) उपरोक्त सभी।

प्रश्न 10.
जैव विविधता की हानि के प्रभाव में शामिल हैं
(a) पादप उत्पादन का कम होना ।
(b) वातावरणीय अशांति के प्रति प्रतिरोधकता का कम होना है।
(c) पारितंत्र प्रक्रियाओं, जैसे-पादप उत्पादकता, जल के उपयोग, पीड़क और रोग चक्रों में परिवर्तनशीलता का बढ़ना ।
(d) उपरोक्त सभी।
उत्तर:
(d) उपरोक्त सभी।

प्रश्न 11.
भारत विश्व के चल क्षेत्र का…………% बनाता है और वैश्विक जातीय विविधता में………..% योगदान देता है।
(a) 1.0, 5.5
(b) 5.5, 1.0
(c) 8.1, 2.4
(d) 2.4, 8.1
उत्तर:
(d) 2.4, 8.1

प्रश्न 12.
भारत के संदर्भ में जन्तु जातियों की संख्या का घटता अनुक्रम क्या होगा?
(a) मैमल्स, पक्षी, सरीसृप, उभयचर
(b) पक्षी, सरीसृप, मैमल्स, उभयचर
(c) मैमल्स, सरीसृप, उभयचर, पक्षी
(d) सरीसृप, उभयचर, मैगल्स, पक्षी
उत्तर:
(b) पक्षी, सरीसृप, मैमल्स, उभयचर

प्रश्न 13.
जीवों की विविधता जो समान आवास था समुदाय को साझा करती है, कहलाती है
(a) अल्फा विविधता
(b) बीटा विविधता
(c) गामा विविधता
(d) डेल्टा विविधता
उत्तर:
(a) अल्फा विविधता

प्रश्न 14.
रॉबर्ट मे द्वारा अनुमानित पृथ्वी पर उपस्थित कुल जातियों की संख्या क्या है?
(a) 3 मिलियन
(b) 5 मिलियन
(c) 7 मिलियन
(d) 9 मिलियन
उत्तर:
(c) 7 मिलियन

प्रश्न 15.
‘द इविल क्वाटेंट’ का संबंध निम्न में से किसके चार मुख्य कारणों से है?
(a) वन हानि
(b) जनसंख्या विस्फोट
(c) वायु प्रदूषण
(d) जैव विविधता हानि
उत्तर:
(d) जैव विविधता हानि

Bihar Board 12th Biology Objective Answers Chapter 15 जैव-विविधता एवं संरक्षण

प्रश्न 16.
भारत विश्व के 12 महाविविधता के केन्द्रों में से एक है और इसे……….जैव भौगोलिक क्षेत्रों में विभाजित किया गया है।
(a) 8
(b) 10
(c) 16
(d) 18
उत्तर:
(b) 10

प्रश्न 17.
एन्टीलोप सीकेपरा (ब्लैक बग) है
(a) सुभेद्य
(b) संकटग्रस्त
(c) गंभीर रूप से संकटग्रस्त
(d) वन्य में विलुप्त ।
उत्तर:
(a) सुभेद्य

प्रश्न 18.
अल्फा विविधता वह जैव विविधता है जो उपस्थित होती है
(a) समुदाय के अंदर
(b) समुदायों के मध्य
(c) समुदायों की सीमा में
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं।
उत्तर:
(a) समुदाय के अंदर

प्रश्न 19.
एक संकटग्रस्त पक्षी (चिड़िया) है
(a) पैसेन्जर पिजन
(b) डोडो
(c) ग्रेट इंडियन बस्टर्ड
(d) जेबू ।
उत्तर:
(c) ग्रेट इंडियन बस्टर्ड

प्रश्न 20.
रेड डाटा बुक के प्रबंधन के लिये उत्तरदायी संगठन है
(a) IUCN
(b) WWF
(c) CITES
(d) IBWL
उत्तर:
(a) IUCN

प्रश्न 21.
अमेजन वर्षा वनों को ‘पृथ्वी का फेफड़ा’ माना जाता है, क्योंकि पृथ्वी के वायुमण्डल की कुल ऑक्सीजन में इनका % योगदान होता है
(a) 10%
(b) 15%
(c) 20%
(d) 30%
उत्तर:
(c) 20%

Bihar Board 12th Biology Objective Answers Chapter 15 जैव-विविधता एवं संरक्षण

प्रश्न 22.
नये क्षेत्र में विदेशी जातियों का प्रवेश देशी जातियों के विलुप्तीकरण के लिये इस प्रकार खतरा उत्पन्न करता है
(a) उनकी उच्च पोषक आवश्यकता के कारण
(b) उनके सहजीवी संबंध के कारण
(c) उनके प्राकृतिक परभक्षियों की अनुपस्थिति के कारण
(d) उच्च अंतराजातीय प्रतिस्पर्धा के कारण ।
उत्तर:
(c) उनके प्राकृतिक परभक्षियों की अनुपस्थिति के कारण

प्रश्न 23.
पश्चिमी घाटों में पूर्वी घाटों की तुलना में उभयचर जातियों की संख्या अधिक है। यह कौन सी विविधत को दर्शाती हैं
(a) जातीय विविधता
(b) अनुवांशिक विविधता
(c) पारिस्थितिक विविधता
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं।
उत्तर:
(a) जातीय विविधता

प्रश्न 24.
रेड डाटा बुक संबंधित है
(a) उन जीवों से जो विलुप्तिकरण की कगार पर हैं।
(b) विशेष क्षेत्र में पाये जाने वाले पौधों से।
(c) उन जीवों से जो फोटोपीरियोडिज्म दर्शाते हैं।
(d) वे जीव जो विलुप्त हो गये हैं।
उत्तर:
(a) उन जीवों से जो विलुप्तिकरण की कगार पर हैं।

प्रश्न 25.
मूल जातियों को सुरक्षा की आवश्यकता होती हैं क्योंकि ये
(a) कठोर वातावरणीय परिस्थितियों में जीवित रहने योग्य होते हैं।
(b) मृदा में कुछ विशेष खनिजों की उपस्थिति को दर्शाते हैं।
(c) अतिदोहन के कारण दुर्लभ हो गये हैं।
(d) अन्य जातियों को सहारा देने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
उत्तर:
(d) अन्य जातियों को सहारा देने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।

प्रश्न 26.
जैव विविधता संरक्षण के पीछे के कारणों को निम्न में से कौन सी श्रेणी में वर्गीकृत किया गया है?
(a) संकीर्ण रूप से उपयोगी
(b) व्यापक रूप से उपयोगी
(c) नैतिक रूप से उपयोगी
(d) उपरोक्त सभी
उत्तर:
(d) उपरोक्त सभी

प्रश्न 27.
जैव विविधता संरक्षण की ‘व्यापक रूप से उपयोगी (Broadly utilitarian) बहस में यह शामिल नहीं है
(a) जैव संभावना
(b) परागण
(c) सौन्दर्य संबंधी मूल्य
(d) जलवायु नियमन ।
उत्तर:
(a) जैव संभावना

प्रश्न 28.
……… आधिक महत्ता के उत्पाद की प्राप्ति हेतु आण्विक, जेनेटिक और जातियों के स्तर पर विविधता की खोज/अन्वेषण है।
(a) दोहन
(b) जैव संभावना
(c) सह-विलुप्तता
(d) पेटेरिंग
उत्तर:
(b) जैव संभावना

Bihar Board 12th Biology Objective Answers Chapter 15 जैव-विविधता एवं संरक्षण

प्रश्न 29.
एक राष्ट्रीय उद्यान में, सुरक्षा प्रदान की जाती है
(a) पादप व जन्तुओं को
(b) सम्पूर्ण पारितंत्र को
(c) केवल जन्तुओं को
(d) केवल पादपों को।
उत्तर:
(b) सम्पूर्ण पारितंत्र को

प्रश्न 30.
वर्तमान में विश्व में उपस्थित जैव विविधता हॉट स्पॉट की कुल संख्या है
(a) 25
(b) 34
(c)37
(d) 40
उत्तर:
(b) 34

प्रश्न 31.
निम्न में से कौन से जीव राजस्थान के ‘विश्नोई’ लोगों द्वारा संरक्षित किए जाते हैं ?
(a) प्रोसोपिस सिनेरारिया
(b) ब्लैक बक
(c) भोजपत्र
(d) (a) व (b) दोनों
उत्तर:
(d) (a) व (b) दोनों

प्रश्न 32.
25% से अधिक इग्स पौधों से प्राप्त होती हैं। ये किस प्रकार के लाभ को दर्शाते हैं?
(a) नैतिक मूल्य
(b) सौन्दर्यपरक मूल्य
(c) प्रत्यक्ष आर्थिक मूल्य
(d) अप्रत्यक्ष आर्थिक मूल्य
उत्तर:
(c) प्रत्यक्ष आर्थिक मूल्य

प्रश्न 33.
वाह्य स्थाने संरक्षण का उपयोग निम्न के संरक्षण में होता है
(a) सभी पादपों
(b) सभी जन्तुओं
(c) संकटमयी जन्तुओं और पादपों
(d) (a) व (b) दोनों
उत्तर:
(c) संकटमयी जन्तुओं और पादपों

प्रश्न 34.
निम्न में से कौन सा एक जैव विविधता सम्मेलन का उद्देश्य नहीं था?
(a) जैव विविधता का संरक्षण
(b) जैव विविधता को संभालकर उपयोग करना
(c) जेनेटिक संसाधनों से उत्पन्न लाभों का सही और उचित उपयोग करना
(d) खरतनाक और संकटमयी जातियों का चयनित शिकार
उत्तर:
(d) खरतनाक और संकटमयी जातियों का चयनित शिकार

Bihar Board 12th Biology Objective Answers Chapter 15 जैव-विविधता एवं संरक्षण

प्रश्न 35.
निम्न में से कौन सा एक भारत के जैव विविधता हॉट स्पॉट में नहीं शामिल है ?
(a) पश्चिमी घाट
(b) हिमालय
(c) इण्डो-बर्मा
(d) उत्तर भारतीय समतल
उत्तर:
(d) उत्तर भारतीय समतल

प्रश्न 36.
भारत में पाये जाने वाले पारिस्थितिक हॉट स्पॉट्स हैं
(a) एक
(b) दो
(c) तीन
(d) चार।
उत्तर:
(c) तीन

प्रश्न 37.
भारत में ठण्डा रेगिस्तान पाया जाता है
(a) माउन्ट आबू
(b) गुजरात
(c) कच्चा
(d) लाख व स्पीती।
उत्तर:
(d) लाख व स्पीती।

प्रश्न 38.
भन्दा देवी जीवमण्डल आरक्षिति यहाँ है
(a) उत्तराचल
(b) असम
(c) हिमाचल प्रदेश
(d) आन्ध्र प्रदेश
उत्तर:
(a) उत्तराचल

प्रश्न 39.
WWF का चिह्न है
(a) शेर
(b) रोडोडेन्डॉन
(c) सफेद भालू
(d) जायंट पान्डा
उत्तर:
(d) जायंट पान्डा

प्रश्न 40.
क्रायोप्रिजर्वेशन, जर्मप्लाज्म का बहुत ही निम्न ताप पर संरक्षण है, ये ताप है
(a) – 121°C
(b) – 196°C
(c) 0° C
(d) – 101°C
उत्तर:
(b) – 196°C

Bihar Board 12th Biology Objective Answers Chapter 15 जैव-विविधता एवं संरक्षण

प्रश्न 41.
निम्न में से कौन सा कथन सही है?
(a) राष्ट्रीय उद्यान केवल पादपों की सुरक्षा के लिये हैं।
(b) बन्यजीव अभ्यारण पादपों और जन्तुओं दोनों की सुरक्षा के लिये है।
(c) राष्ट्रीय उद्यानों में वनों के उत्पादों का संग्रहण, इमारती लकड़ी को काटना, भूख निजी स्वामित्व होना आदि जैसी क्रियाओं की अनुमति होती
(d) उपरोक्त में से
उत्तर:
(d) उपरोक्त में से

प्रश्न 42.
संकटग्रस्त जातियों के धास्थाने संरक्षण की एक विधि है
(a) वन्य जीव अभ्यारण
(b) जीवमण्डल आरक्षिति
(c) क्रायोप्रिजर्वेशन
(d) राष्ट्रीय उद्यान
उत्तर:
(c) क्रायोप्रिजर्वेशन

प्रश्न 43.
जीवमण्डल आरक्षिति, राष्ट्रीय उद्यानों और वन्य जीव अभ्यारणों से भिन्न होते हैं, क्योंकि इनमें
(a) मनुष्य को प्रवेश करने की अनुमति नहीं होती है।
(b) लोग इस तंत्र का एक अभिन्न हिस्सा होते हैं।
(c) पौधों पर जन्तुओं की तुलना में अधिक ध्यान दिया जाता है।
(d) सजीवों को सम्पूर्ण जगत से लाया जाता है और भावी पीहियों के लिये संरक्षित रखा जाता है।
उत्तर:
(b) लोग इस तंत्र का एक अभिन्न हिस्सा होते हैं।

प्रश्न 44.
निम्न में से कौन-सा एक जैवविविधता की हानि का एक कारण नहीं है?
(a) आवास का नष्ट होना
(b) विदेशी जातियों द्वारा आक्रमण
(c) जन्तुओं को जन्तु उद्यानों में रखना
(d) प्राकृतिक संसाधनों का अति-दोहन
उत्तर:
(c) जन्तुओं को जन्तु उद्यानों में रखना

प्रश्न 45.
निम्न में से कौन-सा एक जैव विविधता हॉट स्पॉटस का लक्षण नहीं है?
(a) जातियों को अधिक संख्या
(b) स्थानिक जातियों की अधिकता
(c) अधिकांश ध्रुवीय क्षेत्रों में स्थित हैं।
(d) अधिकांश उष्ण कटिबंध में स्थित हैं
उत्तर:
(c) अधिकांश ध्रुवीय क्षेत्रों में स्थित हैं।

Bihar Board 12th Biology Objective Answers Chapter 15 जैव-विविधता एवं संरक्षण

प्रश्न 46.
एक सींग वाला राइनोसिरस निम्न में से कौन से अभ्यारण में विशिष्ट रूप से पाया जाता है ?
(a) भितार कनिका
(b) बान्दीपुर
(c) काजीरंगा
(d) कॉरबेट उद्यान
उत्तर:
(c) काजीरंगा

प्रश्न 47.
नीचे दिये गये जन्तुओं के समूह में से किसमें संकटग्रस्त जातियों का प्रतिशत सबसे उच्च है ?
(a) कीट
(b) मैमल्स
(c) उभयचर
(d) सरीसृप
उत्तर:
(c) उभयचर

प्रश्न 48.
निम्न में से कौन भारत की एक संकटग्रस्त पादप प्रजाति है?
(a) रॉबोल्फिया सर्पेन्टीना
(b) सेन्टेलम एल्बम (चंदन)
(c) सायकस बेडोनी
(d) उपरोक्त सभी ।
उत्तर:
(d) उपरोक्त सभी ।

प्रश्न 49.
लैन्टाना, आइकॉनिया और दक्षिणी कैट फिश में क्या समान है?
(a) सभी भारत की संकटग्रस्त जातियाँ हैं।
(b) सभी मूल जातियाँ हैं।
(c) सभी भारत में मिलने वाले मैमल्स हैं।
(d) सभी जातियाँ भारत की ना तो संकटग्रस्त और ना ही रेशी जातियाँ हैं।
उत्तर:
(b) सभी मूल जातियाँ हैं।

प्रश्न 50.
पैसेन्जर पिजन के विलुप्तिकरण का कारण है
(a) परभक्षी पक्षियों की संख्या का बढ़ना
(b) मनुष्यों द्वारा अति दोहन
(c) भोजन की अनुपल्वधता
(d) बर्ड फ्लू वायरस संक्रमण
उत्तर:
(b) मनुष्यों द्वारा अति दोहन

Bihar Board 12th Biology Objective Answers Chapter 15 जैव-विविधता एवं संरक्षण

प्रश्न 51.
नीचे दिये गये परितंत्र में से कहाँ सबसे अधिक जैव विविधता मिल सकती है?
(a) मैनास
(b) रेगिस्तान
(c) कोरल रीफ्स
(d) एल्पाइन चारागाह
उत्तर:
(c) कोरल रीफ्स

प्रश्न 52.
निम्न में से कौन से वन ‘पृथ्वी ग्रह का फेफड़ा’ कहलाते हैं?
(a) रैगा वन
(b) दुन्द्रा वन
(c) अमेजन वर्षा वन
(d) उत्तर-पूर्व भारत के वर्षा वन
उत्तर:
(c) अमेजन वर्षा वन

प्रश्न 53.
सक्रिय रासायनिक इंग रेसरपीन को निम्न से प्राप्त करते हैं
(a) धतूरा
(b) रॉचोल्फिया
(c) पेपवर
(d) पंपावर
उत्तर:
(b) रॉचोल्फिया

प्रश्न 54.
निम्न में से कौन-सा समूह उच्च जातीय विविधता दर्शाता है?
(a) जिमनोस्पर्मस
(b) एल्गी
(c) ग्रायोफाइट्स
(d) फन्जाई
उत्तर:
(a) जिमनोस्पर्मस

प्रश्न 55.
अमेजन अनारेमा दर्शाता है?
(a) उष्ण कटिबंध
(c) एल्पाइन्स
(b) शीतोष्ण कटिबंध
(d) (a) व (b) दोनों
उत्तर:
(a) उष्ण कटिबंध

Bihar Board 12th Biology Objective Answers Chapter 15 जैव-विविधता एवं संरक्षण

Bihar Board 12th Physics Objective Answers Chapter 1 वैद्युत आवेश तथा क्षेत्र

Bihar Board 12th Physics Objective Questions and Answers

Bihar Board 12th Physics Objective Answers Chapter 1 वैद्युत आवेश तथा क्षेत्र

प्रश्न 1.
वस्तु किस प्रकार से आवेश की अधिकता या कमी को प्राप्त कर सकती है ?
(a) विद्युत बल
(b) गर्म करके
(c) हिलाकर
(d) रगड़कर
उत्तर-
(d) रगड़कर

Bihar Board 12th Physics Objective Answers Chapter 1 वैद्युत आवेश तथा क्षेत्र

प्रश्न 2.
किसी इलेक्ट्रॉन पर आवेश की गणना किसके द्वारा की गई थी?
(a) फैराडे
(b) जे. जे. थॉमसन
(c) मिलिकन
(d) आइन्स्टीन
उत्तर-
(c) मिलिकन

प्रश्न 3.
कोई वस्तु तब आवेशित होती है जब इसका आवेश असंतुलित हो, जिसका अर्थ है –
(a) वस्तु में प्रोटीन नहीं है।
(b) वस्तु में इलेक्ट्रॉन नहीं है।
(c) वस्तु में इलेक्ट्रॉनों एवं प्रोटॉनों की संख्या बराबर है।
(d) वस्तु में इलेक्ट्रॉनों एवं प्रोटानों की संख्या बराबर नहीं है।
उत्तर-
(d) वस्तु में इलेक्ट्रॉनों एवं प्रोटानों की संख्या बराबर नहीं है।

प्रश्न 4.
किसी चालक के संपर्क में किसी आवेशित पिण्ड को लाए बिना ही आवेशित करने की विधि कहलाती है –
(a) चुम्बकीकरण
(b) विद्युतीकरण
(c) स्थिर विद्युत प्रेरण
(d) विद्युतचुम्बकीय प्रेरण
उत्तर-
(c) स्थिर विद्युत प्रेरण

Bihar Board 12th Physics Objective Answers Chapter 1 वैद्युत आवेश तथा क्षेत्र

प्रश्न 5.
-1C आवेश में उपस्थित इलेक्ट्रॉनों की संख्या है.
(a) 6 × 1018
(b) 1.6 × 1019
(c) 6 × 1019
(d) 1.6 × 1018
उत्तर-
(a) 6 × 1018

प्रश्न 6.
एक कप में 250 ग्राम जल है । जल के कप में उपस्थित धनात्मक आवेशों की संख्या ज्ञात कीजिए।
(a) 1.34 × 1019 C
(b) 1.34 × 107 C .
(c) 2.43 × 1019 C
(d) 2.43 × 107 C
उत्तर-
(b) 1.34 × 107 C .
(b) जल का द्रव्यमान = 250g, जल का आणविक द्रव्यमान = 18g जल के 18 g में अणुओं की संख्या (आवोगाद्रो की संख्या)
= 6.02 × 1023
जल के एक कम में अणुओं की संख्या
= \(\frac{250}{18}\) x 6.02 x 1023
जल के प्रत्येक अणु में दो हाइड्रोजन परमाणु तथा एक ऑक्सीजन परमाणु निहित होते हैं, अर्थात् 10 इलेक्ट्रॉन एवं 10 प्रोटॉन ।।
∴ कुल धनात्मक एवं ऋणात्मक आवेश का परिमाण समान होता है तथा यह है –
= \(\frac{250}{18}\) × 6.02 × 1023 × 10 × 1.6 × 10-19C
= 1.34 × 107 C

Bihar Board 12th Physics Objective Answers Chapter 1 वैद्युत आवेश तथा क्षेत्र

प्रश्न 7.
यदि 109 इलेक्ट्रॉन प्रत्येक सेकण्ड में एक पिण्ड से दूसरे पिण्ड में गति करते हैं, तो दूसरे पिण्ड का कुल आवेश 1C प्राप्त करने के लिए आवश्यक समय होगा –
(a) 250 वर्ष
(b) 100 वर्ष
(c) 198 वर्ष
(d) 150 वर्ष
उत्तर-
(c) 198 वर्ष
(c) एक सेकण्ड में बाहर जाने वाला आवेश = 1.6 × 10-19 C × 109
= 1.6 × 10-10 C
1C आवेश को संचयित करने के लिए आवश्यक समय
Bihar Board 12th Physics Objective Answers Chapter 1 वैद्युत आवेश तथा क्षेत्र - 15

प्रश्न 8.
यदि 1 किग्रा द्रव्यमान की किसी वस्तु में 4 x 1020 परमाणु हैं । यदि ठोस के प्रत्येक परमाणु से एक इलेक्ट्रॉन को हटा दिया जाता है, तो 1 ग्राम में ठोस द्वारा प्राप्त किया गया आवेश क्या होगा?
(a) 2.8C
(b) 6.4 × 10-2C
(c) 3.6 × 10-3 C
(d) 9.2 × 10-4C
उत्तर-
(b) 6.4 × 10-2C
(b) यहाँ, हटाए गए इलेक्ट्रॉनों की संख्या = 1 g में परमाणुओं की संख्या
या \(n=\frac{4 \times 10^{20}}{10^{3}}=4 \times 10^{17}\)
∴ आवेश, q= ne = 4 × 1017 × 1.6 × 10-19 C
= 6.4 × 10-2C

Bihar Board 12th Physics Objective Answers Chapter 1 वैद्युत आवेश तथा क्षेत्र

प्रश्न 9.
हीलियम परमाणु के नाभिक में दो प्रोटॉन हैं, जिन्हें 3.0 × 10-15 m दूरी द्वारा पृथक किया गया है । उस स्थिर वैद्युत बल का परिमाण क्या होगा जो प्रत्येक प्रोटॉन अन्य पर उत्पन्न करता है ?
(a) 20.6 N
(b) 25.6 N
(c) 15.6N
(d) 12.6 N
उत्तर-
(b) 25.6 N
(b) प्रोटॉन का आवेश, g, = 1.6 × 10-19 C
प्रोटॉनों के बीच दूरी, r=3 × 10-15 m
प्रोटॉनों के बीच स्थिर वैद्युत बल का परिमाण,
Bihar Board 12th Physics Objective Answers Chapter 1 वैद्युत आवेश तथा क्षेत्र - 16

प्रश्न 10.
एक इलेक्ट्रॉन एवं एक प्रोटॉन के लिए स्थिरवैद्युत बल एवं . गुरुत्वाकर्षण बल के परिणाम का अनुपात क्या है ? .
(a) 6.6 × 1039
(b) 2.3 × 1039
(c) 6.6 × 1029
(d) 2.3 × 1029
उत्तर-
(b) 2.3 × 1039
(b) यहाँ, एक इलेक्ट्रॉन एवं प्रोटॉन के लिए,
Bihar Board 12th Physics Objective Answers Chapter 1 वैद्युत आवेश तथा क्षेत्र - 17
Bihar Board 12th Physics Objective Answers Chapter 1 वैद्युत आवेश तथा क्षेत्र - 18

Bihar Board 12th Physics Objective Answers Chapter 1 वैद्युत आवेश तथा क्षेत्र

प्रश्न 11.
दो बिन्दु आवेश, +3µC एवं +4µC, 10Nके बल से एक-दूसरे को प्रतिकर्षित करते हैं । यदि प्रत्येक को -6µC अतिरिक्त आवेश दे दिया जाये, तो नया बल होगा
(a) 2N
(b) 4N
(c) 5N
(d) 7.5N
उत्तर-
(d) 7.5N
(d) यहाँ, q1 = +3 μC, q2 = +4μ C, F = 10 N; q1
q1 = + 3 – 6 = -3μc
q2 = +4 – 6 =-2μc,
Bihar Board 12th Physics Objective Answers Chapter 1 वैद्युत आवेश तथा क्षेत्र - 19

प्रश्न 12.
दो आवेश एवं -3q को d दूरी पर एक-दूसरे से पृथक x-अक्ष पर स्थिर रखा गया है । एक तीसरे आवेश 24 को किस प्रकार से रखा जाए कि यह किसी भी प्रकार के बल को अनुभव न करे ?
Bihar Board 12th Physics Objective Answers Chapter 1 वैद्युत आवेश तथा क्षेत्र - 1
उत्तर-
(b)

प्रश्न 13.
कुलॉम के नियम में नियतांक k निर्भर करता है
(a) माध्यम की प्रकृति पर
(b) मात्रकों की पद्धति पर
(c) आवेश की तीव्रता पर
(d) (a) व (b) दोनों पर
उत्तर-
(a) माध्यम की प्रकृति पर

प्रश्न 14.
निम्न में से कौन-सा कथन विद्युत बलों के बारे में सही है ?
(a) विद्युत बल, विद्युत आवेशों द्वारा उत्पन्न होते हैं।
(b) समान आवेश आकर्षित होते हैं, असमान आवेश प्रतिकर्षित होते हैं।
(c) गुरुत्वाकर्षण बल की अपेक्षा विद्युत बल दुर्बल होते हैं।
(d) धनात्मक एवं ऋणात्मक आवेशं तीसरे प्रकार के आवेश को उत्पन्न करने के लिए जुड़ सकते हैं।
उत्तर-
(a) विद्युत बल, विद्युत आवेशों द्वारा उत्पन्न होते हैं।

Bihar Board 12th Physics Objective Answers Chapter 1 वैद्युत आवेश तथा क्षेत्र

प्रश्न 15.
मुक्त आकाश की विद्युतशीलता का SI मात्रक है –
(a) फेरड
(b) वेबर
(c) C2N-1m-2
(d) C2N-1m-1
उत्तर-
(a) फेरड

प्रश्न 16.
निम्न में से कौन-से कथन में स्थिरवैद्युत एवं गुरुत्वाकर्षण बलों के मध्य समानता नहीं है ?
(a) दोनों बल व्युत्क्रम वर्ग के नियम का पालन करते हैं।
(b) दोनों बल बहुत बड़ी दूरियों पर कार्य करते हैं।
(c) दोनों बल प्रकृति में संरक्षित होते हैं।
(d) दोनों बल केन्द्रीय प्रकृति के होते हैं।
उत्तर-
(b) दोनों बल बहुत बड़ी दूरियों पर कार्य करते हैं।

प्रश्न 17.
विचार कीजिए कि । भुजा के किसी समबाहु त्रिभुज के शीर्षों पर आवेश q,q एवं -4 स्थित हैं। आवेशों के निकाय पर बल है –
Bihar Board 12th Physics Objective Answers Chapter 1 वैद्युत आवेश तथा क्षेत्र - 2
उत्तर-
(d)
(d) चित्र से, A पर q1 (=q) पर बल,
Bihar Board 12th Physics Objective Answers Chapter 1 वैद्युत आवेश तथा क्षेत्र - 20

प्रश्न 18.
10-3kg द्रव्यमान एवं 5 µC आवेश वाले एक कण को 20 ms-1 की चाल से 2 × 105 N/C तीव्रता वाले एकसमान विद्युत क्षेत्र के विरुद्ध फेंका गया है । विरामावस्था में आने के पहले कण द्वारा तय की गई दूरी क्या होगी?
(a) 0.1s
(b) 0.2s
(c) 0.3s
(d) 0.4s
उत्तर-
(b) 0.2s
(b) F = qE = 5 × 10-6 × 2 × 105 = 1N
चूँकि, कण को क्षेत्र के विरुद्ध फेंका गया है
∴ a =- F/m = \(-\frac{1}{10^{-3}}\) = – 103 ms-2
चूँकि v2 – u2 = 2 as ∴ 02 – (20)2 = 2 × (-103) × s
या s = 0.2 m

Bihar Board 12th Physics Objective Answers Chapter 1 वैद्युत आवेश तथा क्षेत्र

प्रश्न 19.
किसी बिन्दु पर विद्युत क्षेत्र होता है
(a) हमेशा सतत्
(b) यदि उस बिन्दु पर कोई आवेश नहीं हो तो सतत्
(c) यदि उस बिन्दु पर कोई आवेश हो तो असतत्
(d) (b) एवं (c) दोनों सही हैं।
उत्तर-
(d) (b) एवं (c) दोनों सही हैं।

प्रश्न 20.
एक इलेक्ट्रॉन प्रारंभ में विरामावस्था से 2 × 104NC परिणाम के – एकसमान विद्युत क्षेत्र में 1.5 cm की दूरी से गिरता है। इस दूरी से गिरने पर इलेक्ट्रॉन द्वारा लिया गया समय होगा –
(a) 1.3 × 102 s
(b) 2.1 × 10-12 s
(c) 1.6 × 10-10s
(d) 2.9 × 10-9s
उत्तर-
(d) 2.9 x 10-9s

प्रश्न 21.
वह विद्युत क्षेत्र जो 3.2 × 10-27kg द्रव्यमान के एक इलेक्ट्रॉन का संतुलन कर सके वह है
(a) 19.6 × 10-8 NC-1
(b) 20 × 10-6 NC-1
(c) 19.6 × 108 NC-1
(d) 20 × 106 NC-1
उत्तर-
(a) 19.6 × 10-8 NC-1

प्रश्न 22.
बल प्रति एकांक आवेश कहलाता है
(a) विद्युत फ्लक्स
(b) विद्युत क्षेत्र
(c) विद्युत विभव
(d) विद्युत धारा
उत्तर-
(b) विद्युत क्षेत्र

Bihar Board 12th Physics Objective Answers Chapter 1 वैद्युत आवेश तथा क्षेत्र

प्रश्न 23.
मान के प्रत्येक पाँच समान आवेश भुजा ‘a’ के पंचभुज के कोनों पर स्थित हैं।
पंजभुज के केन्द्र पर विद्युत क्षेत्र क्या होगा?
Bihar Board 12th Physics Objective Answers Chapter 1 वैद्युत आवेश तथा क्षेत्र - 3
उत्तर-
(d)

प्रश्न 24.
किसी आवेश 15 × 10-4C पर 2.25 N का बल कार्यरत है । उस
बिन्दु पर विद्युत क्षेत्र की तीव्रता होगी.
(a) 150 NC-1
(b) 15 NC-1
(c) 1500 NC-1
(d) 1.5 NC-1
उत्तर-
(c) 1500 NC-1

प्रश्न 25.
यदि किसी वस्तु पर आवेश को दुगुना कर दिया जाये तो विद्युत क्षेत्र हो जाता है –
(a) आधा
(b) दुगुना
(c) अपरिवर्तित
(d) तिगुना
उत्तर-
(b) दुगुना

Bihar Board 12th Physics Objective Answers Chapter 1 वैद्युत आवेश तथा क्षेत्र

प्रश्न 26.
विद्युत तीव्रता का विमीय सूत्र है
(a) [M1L1T3A-1]
(b) [ML-1 T-3 A1]
(c) [M1L-1 T-3 A-1]
(d) [M1 L2 T1 A1]
उत्तर-
(c) [M1L-1 T-3 A-1]

प्रश्न 27.
चित्र में एकसमान स्थिर विद्युत क्षेत्र में तीन आवेशित कणों के ट्रैक को दिखाया गया है। किस कण का आवेश और द्रव्यमान का अनुपात अधिक है ?
Bihar Board 12th Physics Objective Answers Chapter 1 वैद्युत आवेश तथा क्षेत्र - 4
(a) A
(b) B
(c) C
(d) A एवं B
उत्तर-
(c) C
(c) कण A एवं B में ऋणात्मक है क्योंकि ये स्थिरविद्युत क्षेत्र की
धनात्मक प्लेट की ओर विक्षेपित (Deflected) हो जाते हैं । कण C में धनावेश है क्योंकि यह ऋणात्मक प्लेट की ओर विक्षेपित हो जाता है।
∴ y-दिशा में t समय में आवेशित कण का विक्षेप
Bihar Board 12th Physics Objective Answers Chapter 1 वैद्युत आवेश तथा क्षेत्र - 21
अर्थात् h ∝ q/m
चूँकि कण C, y-दिशा में अधिकतम विक्षेप को सहन करता है,
इसलिए इसमें आवेश-द्रव्यमान glm अनुपात उच्चतम होता है।

Bihar Board 12th Physics Objective Answers Chapter 1 वैद्युत आवेश तथा क्षेत्र

प्रश्न 28.
विद्युत बल रेखाओं की वह संख्या जो निर्वात् में एक कूलॉम आवेश से बाहर की ओर विकसित (Radiate) होती है, क्या है ?
(a) 1.13 × 1011
(b) 1.13 × 1010
(c) 0.61 × 1011
(d) 0.61 × 109
उत्तर-
(a) 1.13 × 1011

प्रश्न 29.
निम्न में से कौन-सा चित्र एकांक धनावेश के कारण विद्युत क्षेत्र रेखाओं को प्रदर्शित करता हैं ?
Bihar Board 12th Physics Objective Answers Chapter 1 वैद्युत आवेश तथा क्षेत्र - 5
उत्तर-
(a)

प्रश्न 30.
निम्न में से कौन-सा चित्र दो ऋणात्मक आवेशों के संयोजन के कारण विद्युत क्षेत्र रेखाओं को प्रदर्शित करता है ?
Bihar Board 12th Physics Objective Answers Chapter 1 वैद्युत आवेश तथा क्षेत्र - 6
उत्तर-
(d)

Bihar Board 12th Physics Objective Answers Chapter 1 वैद्युत आवेश तथा क्षेत्र

प्रश्न 31.
एक असमान विद्युत क्षेत्र को आरेख द्वारा प्रदर्शित किया गया है। निम्न में से किस बिन्दु पर विद्युत क्षेत्र का परिमाण अधिकतम है ?
Bihar Board 12th Physics Objective Answers Chapter 1 वैद्युत आवेश तथा क्षेत्र - 7
(a) A
(b) B
(c) C
(d) D
उत्तर-
(d) D

प्रश्न 32.
यदि किसी पृष्ठ पर तो , \(\oint_{s} \vec{E} \cdot d \vec{s}=0\), तो
(a) पृष्ठ के अन्दर विद्युत क्षेत्र आवश्यक रूप से एकसमान होता है।
(b) पृष्ठ के अन्दर विद्युत क्षेत्र आवश्यक रूप से एकसमान होता है।
(c) सभी आवेश आवश्यक रूप से पृष्ठ के बाहर ही होना चाहिए ।
(d) इनमें से सभी।
उत्तर-
(c) सभी आवेश आवश्यक रूप से पृष्ठ के बाहर ही होना चाहिए ।

प्रश्न 33.
यदि ब्रह्माण्ड में केवल एक प्रकार का आवेश होता, तो
Bihar Board 12th Physics Objective Answers Chapter 1 वैद्युत आवेश तथा क्षेत्र - 8
उत्तर-
(d)

Bihar Board 12th Physics Objective Answers Chapter 1 वैद्युत आवेश तथा क्षेत्र

प्रश्न 34.
विद्युत फ्लक्स का SI मात्रक है
(a) NC-1 m2
(b) NC m-2
(c) NC-2 m2
(d) NC-1 m-2
उत्तर-
(a) NC-1 m2

प्रश्न 35.
10 cm त्रिज्या की एक वृत्तीय समतल चादर एकमसान विद्युत क्षेत्र 5 × 105 NC-1 में स्थित है, क्षेत्र के साथ 60° का कोण बनाते हुए चादर में से गुजरने वाला विद्युत फ्लक्स होगा –
(a) 1.36 × 102 N m2C-1
(b) 1.36 × 104 N m2C-1
(c) 0.515 × 102 N m2C-1
(d) 0.515 × 104 N m2C-1
उत्तर-
(b) 1.36 × 104 N 2-1
(b) यहाँ, r = 10 cm = 0.1 m; E = 5 × 105 NC-1
चूँकि समतल चादर एवं विद्युत क्षेत्र के मध्य कोण 60° है,
अतः अभिलम्ब से समतल चादर तथा विद्युत क्षेत्र बना कोण θ = 90° – 60° = 30°
∴ ΦE= ES cos θ = πr² cos θ
=5 × 105 × 3.14 × (0.1)2 cos 30°
= 1.36 × 104 Nm2C-1
Bihar Board 12th Physics Objective Answers Chapter 1 वैद्युत आवेश तथा क्षेत्र - 22

प्रश्न 36.
विद्युत फ्लक्स का विमीय सूत्र है
(a) [M1L1 T-2]
(b) [M1 L3 T-3 A-1]
(c) [M2 L2 T-2A-2]
(d) [M1L-3 T3 A1]
उत्तर-

प्रश्न 37.
एक गोला अपने अंदर एक विद्युत द्विध्रुव को घेरे हुए है । ग्रोले का कुल फ्लक्स क्या होगा?
(a) शून्य
(b) एकांक आवेश के कारण यह आधा होता है।
(c) एकांक आवेश के कारण यह दुगुना होता है।
(d) द्विध्रुव की स्थिति पर निर्भर करता है।
उत्तर-
(b) एकांक आवेश के कारण यह आधा होता है।

Bihar Board 12th Physics Objective Answers Chapter 1 वैद्युत आवेश तथा क्षेत्र

प्रश्न 38.
निम्न में से कौन-सा कथन द्विध्रुव आघूर्ण के बारे में सही नहीं है ?
(a) द्विध्रुव आघुर्ण की विमाएं [LTA] है।
(b) द्विध्रुव आघूर्ण का मात्रक Cm है।
(c) द्विध्रुव आघूर्ण एक सदिश राशि है. तथा ऋणावेश से धनावेश की ओर निर्देशित होता है।
(d) द्विध्रुव आघूर्ण एक अदिश राशि है तथा इसका परिमाण आवेश के मध्य की पृथक्कता (Separation) के विभव के बराबर होता है।
उत्तर-
(d) द्विध्रुव आघूर्ण एक अदिश राशि है तथा इसका परिमाण आवेश के मध्य की पृथक्कता (Separation) के विभव के बराबर होता है।

प्रश्न 39.
1µF एवं -1µC के दो बिन्दु आवेशों को 100Å की दूरी पर रखा जाता है । एक बिन्दु P मध्य बिन्दु P मध्य बिन्दु से 10 cm की दूरी पर तथा दोनों आवेशों को मिलाने वाली रेखा के लम्बार्द्धक पर है। P पर विद्युत क्षेत्र होगा –
(a) 9 NC-1
(b) 0.9 NC-1
(c) 90 NC-1
(d) 0.09 NC-1
उत्तर-
(b) 0.9 NC-1

प्रश्न 40.
विद्युत द्विध्रुव आघूर्ण का मात्रक है
(a) न्यूटन
(b) कूलॉम
(c) फेरड
(d) डिबाइ |
उत्तर-
(d) डिबाइ

Bihar Board 12th Physics Objective Answers Chapter 1 वैद्युत आवेश तथा क्षेत्र

प्रश्न 41.
दो आवेशों ± 20 μC को 10 mm दूरी पर रखा गया है । धनात्मक आवेश की ओर इसके बिन्दु 0 से दूर 10 cm द्विध्रुव के अक्ष पर, बिन्दु P पर विद्युत क्षेत्र क्या होगा?
Bihar Board 12th Physics Objective Answers Chapter 1 वैद्युत आवेश तथा क्षेत्र - 14
(a) 8.6 × 109 NC-1
(b) 4.1 × 106 NC-1
(c) 3.6 × 106 NC-1
(d) 4.6 × 105 NC-1
उत्तर-
(c) 3.6 × 106 NC-1

प्रश्न 42.
किसी विद्युत द्विध्रुव को विद्युत क्षेत्र की तीव्रता 2 × 105 NC-1 से 30° के कोण पर रखा जाता है। यह 4 Nm के बराबर बल आप्रूण को अनुभव करता है। यदि द्विध्रुव की लम्बाई 2 cm हो, तो द्विध्रुव पर आवेश होगा
(a) 8 mC
(b) 4 mC
(c) 6 mC
(d) 2 mC
उत्तर-
(d) 2 mC
(d) यहाँ, E = 2 x 105 NC-1; l = 2 cm, t= 4 Nm
Bihar Board 12th Physics Objective Answers Chapter 1 वैद्युत आवेश तथा क्षेत्र - 23

प्रश्न 43.
4.4m व्यास के एकसमान आवेशित चालक गोले का पृष्ठ आवेश घनत्व 60 μC m-2 है। गोले पर आवेश होगा
(a) 7.3 × 10-3C
(b) 3.7 × 10-6C
(c) 7.3 × 10-6C
(d) 3.7× 10-3C
उत्तर-
(d) 3.7 × 10-3C
(d) यहाँ, D = 2r = 4.4 m या r = 2.2 m; σ= 60μCm-2
गोले पर आवेश, q = σ × 4πr2 = 60 × 10-6 × 4 × \(\frac{22}{7}\) x (2.2)2
=3.7 × 10-3c

प्रश्न 44.
2.4 cm लम्बाई एवं 4.6 mm त्रिज्या वाली एक छड़ के पृष्ठ पर 4.2 × 10-7 C का ऋणात्मक आवेश एकसमान रूप से व्याप्त है। छड़ के मध्य बिन्दु के निकट इसके पृष्ठ पर किसी बिन्दु पर विद्युत क्षेत्र होता है –
(a) -8.6 × 105 NC-1
(b) –8.6 × 104 NC-1
(c) -6.7 × 105 N -1
(d) -6.7 × 104 NC-1
उत्तर-
(c) -6.7 × 105 N -1
(c) यहाँ, l = 2.4 m, r= 4.6 mm = 4.6 × 10-3 m, q
=-4.2 × 10-7c
रेखीय आवेश घनत्व, \(\lambda=\frac{q}{l}=\frac{-4.2 \times 10^{-7}}{2.4}\)
= -1.75 × 10-7 cm-1

Bihar Board 12th Physics Objective Answers Chapter 1 वैद्युत आवेश तथा क्षेत्र

प्रश्न 45.
बाहरी पृष्ठ पर पृष्ठ आवेश घनत्व है –
Bihar Board 12th Physics Objective Answers Chapter 1 वैद्युत आवेश तथा क्षेत्र - 9
उत्तर-
(b)

प्रश्न 46.
गाउस के नियम के लिए निरूपित. पृष्ठ कहलाता है ?
(a) बन्द पृष्ठ
(b) गोलीय पृष्ठ
(c) गाउसीय पृष्ठ
(d) समतल पृष्ठ
उत्तर-
(c) गाउसीय पृष्ठ

Bihar Board 12th Physics Objective Answers Chapter 1 वैद्युत आवेश तथा क्षेत्र

प्रश्न 47.
बिन्दु आवेश 4μC, कोर से 10 सेमी की दूरी पर घनीय गाउसीय पृष्ठ के केन्द्र पर है । पृष्ठ में से गुजरने वाला कुल विद्युत फ्लक्स क्या होगा?
(a) 2.5 × 105 Nm2C-1
(b) 4.5 × 105 Nm2C-1
(c) 4.5 × 106 Nm2C-1
(d) 2.5 × 106 Nm2C-1
उत्तर-
(b) 4.5 × 105 Nm2C-1
(b) यहाँ, q = 4μC = 4 × 10-6 C,l = 10 cm = 10 × 10-2 m
Bihar Board 12th Physics Objective Answers Chapter 1 वैद्युत आवेश तथा क्षेत्र - 24

प्रश्न 48.
एक बिन्दु आवेश + 20μC चित्रानुसार 12 cm भुजा के वर्ग के केन्द्र पर 6 cm की दूरी पर है । वर्ग में गुजरने वाले विद्युत फ्लक्स का परिमाण क्या होगा?
Bihar Board 12th Physics Objective Answers Chapter 1 वैद्युत आवेश तथा क्षेत्र - 10

(a) 2.5 × 106 N m2 C-1
(b) 3.8 × 105 N m2 C-1
(c) 4.2 × 105 N m2 C-1
(d) 2.9 × 106 N m2 C-1
उत्तर-
(b) 3.8 × 105 N m2 C-1
(b) यहाँ कोर 12 cm वाले घन के एक फलक का वर्ग करने पर,
बिन्दु आवेश + 20 μC,ABCD के केन्द्र के ही ऊपर 6 cm की – दूरी पर है।
चित्र से, यह स्पष्ट है कि वर्ग ABCD, 12 cm भुजा के घन के
छः फलकों में से एक है।
गाउस के प्रमेय से, घन छः फलकों में से गुजरने वाला कुल विद्युत
फ्लक्स = \(\frac{q}{\varepsilon_{0}}\)
∴ वर्ग में से गुजरने वाला विद्युत फ्लक्स
Bihar Board 12th Physics Objective Answers Chapter 1 वैद्युत आवेश तथा क्षेत्र - 25

प्रश्न 49.
दो अनन्त समतल समानान्तर चादरों के बीच की दूरी d है, उन पर बराबर एवं विपरीत एकसमान आवेश घनत्व σ है । चादरों के बीच किसी बिन्दु पर विद्युत क्षेत्र होगा
(a) \(\frac{\sigma}{2 \varepsilon_{0}}\)
(b) \(\frac{\sigma}{\varepsilon_{0}}\)
(c) शून्य
(d)बिन्दु की स्थिति पर निर्भर करेगा।
उत्तर-
(b) \(\frac{\sigma}{\varepsilon_{0}}\)

Bihar Board 12th Physics Objective Answers Chapter 1 वैद्युत आवेश तथा क्षेत्र

प्रश्न 50.
पृष्ठ में से गुजरने वाला विद्युत फ्लक्स
Bihar Board 12th Physics Objective Answers Chapter 1 वैद्युत आवेश तथा क्षेत्र - 11
(a) चित्र (iv) में अधिकतम होता है।
(b) चित्र (iii) में न्यूनतम होता है।
(c) चित्र (ii) में चित्र (iii) के समान होता है लेकिन चित्र (iv) से छोटा . होता है।
(d) सभी चित्रों के लिए समान होता है।
उत्तर-
(d) सभी चित्रों के लिए समान होता है।

प्रश्न 51.
चित्र विद्युत क्षेत्र रेखाओं को दर्शाता है जिसमें एक विद्युत द्विध्रुव \(\vec{p}\) दर्शाए अनुसार स्थित है । निम्न में से कौन-सा कथन सही है ?
Bihar Board 12th Physics Objective Answers Chapter 1 वैद्युत आवेश तथा क्षेत्र - 12
(a) द्विध्रुव किसी बल का अनुभव नहीं करेगा।
(b) द्विध्रुव दायीं ओर बल का अनुभव करेगा।
(c) द्विध्रुव बायीं ओर बल का अनुभव करेगा ।
(d) द्विध्रुव ऊपर की ओर बल का अनुभव करेगा।
उत्तर-
(c) द्विध्रुव बायीं ओर बल का अनुभव करेगा ।

प्रश्न 52.
एक धात्विक गोलीय कवच की आंतरिक त्रिज्या R1 एवं बाहरी. त्रिज्या R2 है । एक आवेश गोलीय खोल के केन्द्र पर स्थित है । आंतरिक पृष्ठ पर पृष्ठ आवेश घनत्व होगा –
Bihar Board 12th Physics Objective Answers Chapter 1 वैद्युत आवेश तथा क्षेत्र - 13
उत्तर-
(b) \(\frac{-q}{4 \pi R_{1}^{2}}\)

Bihar Board 12th Chemistry Objective Answers Chapter 4 रासायनिक बलगतिकी

Bihar Board 12th Chemistry Objective Questions and Answers

Bihar Board 12th Chemistry Objective Answers Chapter 4 रासायनिक बलगतिकी

Question 1.
जब कोई अभिक्रिया संपन्न होती है, तब अभिक्रिया के दौरान, अभिक्रिया की दर
(a) समय के साथ बढ़ती है।
(b) समय के खथ नियत रहती है।
(c) समय के साथ घटती है।
(d) समय के साथ अनियमित प्रवृत्ति को दशांती है।
Answer:
(c) समय के साथ घटती है।

Question 2.
अभिक्रिया 2SO2 + O2 → 2SO3  में, SO2, के अदृश्य होने की दर 1.28 x 10-5  mol s-1  है। so, के दृश्य होने की दर है
(a) 0.64 x 10-5 mol s-1
(b) 0.32 x 10-5 mol s-1
(c) 2.56 x 10-5 mol s-1
(d) 1.28 x 10-5 mol s-1
Answer:
(d) 1.28 x 10-5 mol s-1

Bihar Board 12th Chemistry Objective Answers Chapter 4 रासायनिक बलगतिकी

Question 3.
अभिक्रिया 2x → Y, में, X का सान्द्रण 10 मिनट में 0.50 M से 0.38 M तक घटता है । इस अन्तराल के दौरान Ms-1 में अभिक्रिया की दर क्या है?
(a) 2 x 10-4
(b) 4 x 10-4
(c) 2 x 10-2
(d) 1 x 10-2
Answer:
(a) 2 x 10-4

Question 4.
निम्न में से कौन-सा उदाहरण भिन्नात्मक कोटि अभिक्रिया का है
(a) NH4 NO2 → N2 + 2H2O
(b) NO+O3 → NO2 + O2
(c) 2NO + Br2 → 2NOBr
(d) CH3CHO→ CH4 +CO
Answer:
(d) CH3CHO→ CH4 +CO

Question 5.
अभिक्रिया 2H2 + 2NO → 2H2O + N2 के लिए दर स्थिरांक जिसको दर = K[H2][NO]2 है, का मात्रक है
(a) mol L-1 s-1
(b) s-1
(c) mol-2 L2 s-1
(d) mol L-1
Answer:
(c) mol-2 L2 s-1

Bihar Board 12th Chemistry Objective Answers Chapter 4 रासायनिक बलगतिकी

Question 6.
अभिक्रिया X + Y → Z के लिए, दर α [X]
(i) आश्विकता क्या है तथा
(ii) अभिक्रिया की कोटि क्या है?
(a) (i) 2, (i) 1
(b) (i) 2 (ii) 2
(c) (i) 1.(i) 1
(d) (i)1 (ii) 2
Answer:
(a) (i) 2, (i) 1

Question 7.
अभिक्रिया P+ Q → 2R+S के लिए, निम्न में से कौन-सा कथन गलत है?
(a) P के अदृश्य होने की दर के दृश्य होने को दर
(b) Q के अदृश्य होने दर =2 x R के दृश्य होने की दर
(c) P के अदृश्य होने की दर के अदृश्य होने की दर
(d) Q के अदृश्य होने की दर =1/2 x R के दृश्य होने की दर
Answer:
(b) Q के अदृश्य होने दर =2 x R के दृश्य होने की दर

Question 8.
अभिक्रिया X + Y  के लिए, अभिक्रिया की दर सत्ताईस गुना हो जाती है जब X के सान्द्रण को तीन गुना बढ़ाया जाता है। अभिक्रिया की कोटि क्या है?
(a) 2
(b) 1
(c) 3
(d) 0
Answer:
(c) 3
Bihar Board 12th Chemistry Objective Answers Chapter 4 रासायनिक बलगतिकी 2

Question 9.
अभिक्रिया का दर स्थिरांक किस पर निर्भर होता है?
(a) अभिक्रिया का ताप
(b) अभिक्रिया का विस्तार
(c) अभिकारकों का प्रारम्भिक सान्द्रण
(d) अभिक्रिया की समाप्ति का समय
Answer:
(a) अभिक्रिया का ताप

Question 10.
दर एवं दर स्थिरांक के मात्रक किस अभिक्रिया के लिए समान होते है?
(a) शून्य कोटि अभिक्रिया
(b) प्रथम कोटि अभिक्रिया
(c) द्वितीय कोटि अभिक्रिया
(d) तृतीय कोटि अभिक्रिया
Answer:
(a) शून्य कोटि अभिक्रिया

Question 11.
अभिक्रिया के एकल पद में भाग लेने वाले अभिकारकों के अणुओं की संख्या किमका सूचक है।
(a) अभिक्रिया की कोटि
(b) अभिक्रिया को आण्विकता
(c) अभिक्रिया की क्रियाविधि का तीन पद
(d) अभिक्रिया को अई-आयु
Answer:
(b) अभिक्रिया को आण्विकता

Bihar Board 12th Chemistry Objective Answers Chapter 4 रासायनिक बलगतिकी

Question 12.
अभिक्रिया 2x+Y-2 के लिए दर समीकरण क्या होगा, यदि अभिक्रिया की कोटि शून्य है?
(a) दर =k [X][Y]
(b) दर =k
(c) दर = [X]°[Y]
(d) दर =k [X][Y]°
Answer:
(c) दर = [X]°[Y]

Question 13.
अभिक्रिया की कुल मिलाकर दर किसके द्वारा निश्चित की जाती है?
(a) तीव्रतम मध्यस्थित पद की दर
(b) सभी मध्यस्थित पदों की दरों का कुल योग
(c) सभी मध्यस्थित पदों की दरों का औसत
(d) सबसे मन्द मध्यस्थित पद की दर
Answer:
(d) सबसे मन्द मध्यस्थित पद की दर

Question 14.
प्रथम कोटि अभिक्रिया के प्रकरण में दर स्थिरांक है
(a) सान्द्रण मात्राओं के व्युत्क्रमानुपाती
(b) सान्द्रग मात्रकों पर अनाश्रित
(c) सान्द्रण मात्रकों के समानुपाती
(d) सान्द्रग मात्रकों के वर्ग के व्युत्क्रमानुपाती
Answer:
(b) सान्द्रग मात्रकों पर अनाश्रित

Question 15.
प्रथम कोटि अभिक्रिया का अर्द्ध-आयु काल 10 min है। 100 min में पूर्ण हई अभिक्रिया का प्रतिशत क्या होगा?
(a) 25%
(b) 50%
(c) 99.9%
(d) 75%
Answer:
(c) 99.9%
Bihar Board 12th Chemistry Objective Answers Chapter 4 रासायनिक बलगतिकी 3

Question 16.
छम एकाणुक अभिक्रिया में ।
(a) दोनों अधिकारक निम्न सान्द्रण में उपस्थित होते हैं।
(b) दोनों अधिकारक समान सान्द्रग में उपस्थित होते हैं।
(c) एक अधिकारक अधिकता में उपस्थित होता है।
(d) एक अधिकारक अक्रियात्मक होता है।
Answer:
(c) एक अधिकारक अधिकता में उपस्थित होता है।

Bihar Board 12th Chemistry Objective Answers Chapter 4 रासायनिक बलगतिकी

Question 17.
एक प्रथम कोटि अभिक्रिया 10 मिनट में 20% पूर्ण हो जाती है। अभिक्रिया के लिए विशिष्ट दर नियतांक क्या है?
(a) 0.0970 min-1
(b) 0.009 min-1
(c) 0.0223 min-1
(d) 2.223 min-1
Answer:
(c) 0.0223 min-1
Bihar Board 12th Chemistry Objective Answers Chapter 4 रासायनिक बलगतिकी 4

Question 18.
एक प्रथम कोटि अभिक्रिया का दर स्थिरांक 1.15 x 10-3 s -1  है। कितने समय में अभिकारक के 5 g घटकर 3 g रह जाएंगे?
(a) 444 s
(b) 400 s
(c) 528 s
(d) 669 s
Answer:
(a) 444 s
Bihar Board 12th Chemistry Objective Answers Chapter 4 रासायनिक बलगतिकी 5

Question 19.
रेडियोधर्मी विघटन किसका उदाहरण है?
(a) शून्य कोटि अभिक्रिया
(b) प्रथम कोटि अभिक्रिया
(c) द्वितीय कॉटि अभिक्रिया
(d) तृतीय कोटि अभिक्रिया
Answer:
(b) प्रथम कोटि अभिक्रिया

Question 20.
समय के सापेक्ष log (a – x) का प्लॉट एक सरल रेखा होती है। यह सूचित करता है कि अभिक्रिया है
(a) शून्य कोटि की
(b) प्रथम ओटि की
(c) द्वितीय कोटि को
(d) तृतीय कोटि की
Answer:
(b) प्रथम ओटि की

Bihar Board 12th Chemistry Objective Answers Chapter 4 रासायनिक बलगतिकी

Question 21.
शून्य कोटि की अभिक्रिया के पूर्ण होने के लिए आवश्यक समय की गणना का व्यंजक है
Bihar Board 12th Chemistry Objective Answers Chapter 4 रासायनिक बलगतिकी 6
Answer:
(a)

Question 22.
किस स्थिति में एक द्विअणुक अभिक्रिया गतिक रूप से प्रथम कोटि की हो सकती है?
(a) जब दोनों अधिकारकों के सान्द्रग समान हो।
(b) जब एक क्रिया करने वाली स्पीशीज बड़े आधिक्य में हो।
(c) जय अभिक्रिया साम्यावस्था में हो।
(d) जब अभिक्रिया को सक्रियण ऊर्जा कम हो।
Answer:
(b) जब एक क्रिया करने वाली स्पीशीज बड़े आधिक्य में हो।

Question 23.
एथिल ऐसीटेट का जल-अपघटन,
Bihar Board 12th Chemistry Objective Answers Chapter 4 रासायनिक बलगतिकी 13
किसकी अभिक्रिया है?
(a) शुन्य कोटि की
(b) उदम प्रथम कोटिकी
c) द्वितीय कोटि की
(d) तृतीय कोटि की
Answer:
(b) उदम प्रथम कोटिकी

Question 24.
किस अभिक्रिया की दर ताप के साथ बढ़ती है?
(a) ऊष्माक्षेपी अभिक्रिया
(b) कामाशोपी अभिक्रिया
(c) उपरोक्त में से कोई भी
(d) उपरोका में से कोई नहीं
Answer:
(c) उपरोक्त में से कोई भी

Bihar Board 12th Chemistry Objective Answers Chapter 4 रासायनिक बलगतिकी

Question 25.
हाइदो कार्वन का विघटन समीकरण k = (4.5 x 1011S-1 ) e-28000 K/T  का पालन करता है। सक्रियण ऊर्जा का मान क्या होगा?
(a) 669 kJ mol-1
(b) 232.79 KJ mol-1
(c) 4.5 x 10 KJ mol-1
(d) 28000 kJ mol-1
Answer:
(b) 232.79 KJ mol-1
Bihar Board 12th Chemistry Objective Answers Chapter 4 रासायनिक बलगतिकी 7

Question 26.
रासायनिक अभिक्रिया की दर की ताप निर्भरता को अरेनियस समीकरण द्वारा वर्णित किया जा सकता है जो है
Bihar Board 12th Chemistry Objective Answers Chapter 4 रासायनिक बलगतिकी 8
Answer:
(b)

Question 27.
ऊष्माशोषी अभिक्रिया के लिए,  ΔHKJ, mol-1 में अभिक्रिया की एन्चैल्पी को व्यक्त करता है। सक्रियण ऊर्जा की न्यूनतम माश होगी
(a) शून्य से कम
(b) ΔH के तुल्य
(c) ΔH से कम
(d) ΔH से अधिक
Answer:
(d) ΔH से अधिक

Question 28.
300°C पर किसी प्रथम कोटि की अभिक्रिया के लिए दर स्थिरांक,जिसके लिए Ea 35Kcal, mol-1 एवं आवृत्ति स्थिरांक 1.45 x 10 s-1है
(a) 10 x 10-2s-1
(b) 5.37 x 10-10s-1
(c) 5 x 10-4s-1
(d) 7.94 x 10-3s-1
Answer:
(d) 7.94 x 10-3s-1
Bihar Board 12th Chemistry Objective Answers Chapter 4 रासायनिक बलगतिकी 9
Question 29.
अभिकारकों के सान्द्रण में वृद्धि से किसमें परिवर्तन होता है?
(a) ΔΗ
(b) संघट्ट आवृत्ति
(c) सक्रियण कर्जा
(d) साम्य स्थिरांक
Answer:
(b) संघट्ट आवृत्ति

Bihar Board 12th Chemistry Objective Answers Chapter 4 रासायनिक बलगतिकी

Question 30.
वर स्थिरांक को समीकरण , k = p. Ze-E/RT. द्वारा दिया गया है। अभिक्रिया को और अधिक तेजी से संपन्न होने के लिए किस घटक को उत्तरदायी होना चाहिए?
(a) T
(b) Z
(c) E
(d) P
Answer:
(c) E

Question 31.
दहेली ऊर्जा तुल्य होती है
(a) सक्रियण ऊर्जा के
(b) सक्रियम ऊर्जा – अणुओं की ऊर्जा के
(c) सक्रिवण कर्जा + मणों की कर्जा के
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer:
(c) सक्रिवण कर्जा + मणों की कर्जा के

Question 32.
एक उत्प्रेरक की भूमिका किसे परिवर्तित करने की है।
(a) अभिक्रिया की गिब्ज ऊर्जा
(b) अभिक्रिया की एोल्पी
(c) अभिक्रिया की सक्रियण ऊर्जा
(d) साम्य स्थिरांक
Answer:
(c) अभिक्रिया की सक्रियण ऊर्जा

Question 33.
उत्प्रेरक की उपस्थिति में, अभिक्रिया के दौरान निकली उष्मा या अवशोषित ऊष्मा…….।
(a) बढ़ती है।
(b) घटती है।
(c) अपरिवर्तित रहती है।
(d) बढ़ पा घट सकती है।
Answer:
(c) अपरिवर्तित रहती है।

Bihar Board 12th Chemistry Objective Answers Chapter 4 रासायनिक बलगतिकी

Question 34.
किसी रासायनिक अभिक्रिया की सक्रियण ऊर्जा को किसके द्वारा निर्धारित किया जा सकता है?
(a) मानक ताप पर दर स्थिराक को निर्धारित करके।
(b) दो तापमान पर दर स्थिरांकों को निर्धारित करके ।
(c) संघट की प्रायिकता को निर्धारित करके।
(d) प्रयुका उत्प्रेरक ।
Answer:
(b) दो तापमान पर दर स्थिरांकों को निर्धारित करके ।

Question 35.
अभिक्रिया A+ 28 → C के लिए दर नियम दर =k [A][B]अभिकारक ‘B’ का सान्द्रण दुगुना हो जाता है, ‘A’ का सान्द्रण नियत दर स्थिरांक का मान होगा
(a) समान
(b) दुगुना
(c) चौगुणा
(d) आधा
Answer:
(c) चौगुणा

Question 36.
एक प्रथम कोटि की अभिक्रिया 1.26 x 1014 5 में 50% पूर्ण हो जाती है। 100% पूर्ण करने के लिए यह कितना समय लेगी?
(a)1.26 x 1015 s
(b) 2.52 x 1014 5
(c) 2.52 x 1028 5
(d) अनन्त
Answer:
(d) अनन्त

Bihar Board 12th English 100 Marks Objective Answers Chapter 11 A Marriage Proposal

Bihar Board 12th English Objective Questions and Answers 

Bihar Board 12th English 100 Marks Objective Answers Chapter 11 A Marriage Proposal

Question 1.
Natalia is the daugher of-
(A) Choobookov
(B) Ivan
(C) Chekhov
(D) Vassilievich
Answer:
(C) Chekhov

Question 2.
How old is Natalia ?
(A) Twenty years
(B) Twenty-one
(C) Twenty-eight
(D) Twenty-five
Answer:
(D) Twenty-five

Question 3.
‘A Marriage Proposal’ presents characters who cause their own-
(A) Beliefs
(B) Comfort
(C) Comedies
(D) Discomfort
Answer:
(D) Discomfort

Bihar Board 12th English 100 Marks Objective Answers Chapter 11 A Marriage Proposal

Question 4.
How did Choobokoov react when he comes to know that Lamov wants to marry Natalia ?
(A) Happy
(B) Sad
(C) Angry
(D) Thoughtful
Answer:
(A) Happy

Question 5.
Lomov thinks that his is a critical age because he is-
(A) Forty five years old
(B) Thirty eight years old
(C) Thirty-five years old
(D) Forty-eight years old
Answer:
(C) Thirty-five years old

Question 6.
Who has got a heart condition, with palpitations all the time ?
(A) Choobookov
(B) Natalia
(C) Lomov
(D) Chekhov
Answer:
(C) Lomov

Question 7.
Who is the writer of the prose piece, ‘A Marriage Proposal’ ?
(A) William Shakespeare
(B) H.E. Bates
(C) Anton Chekhov
(D) Manohar Malgaonkar
Answer:
(C) Anton Chekhov

Question 8.
Anton Chekhov was born in-
(A) 1850
(B) 1860
(C) 1855
(D) 1865
Answer:
(B) 1860

Question 9.
When did Anton Chekhov die ?
(A) 1889
(B) 1901
(C) 1902
(D) 1904
Answer:
(D) 1904

Question 10.
Mr. Stepan Stepanovich Choobookov is a –
(A) Lawyer
(B) Landowner
(C) Writer
(D) Poet
Answer:
(B) Landowner

Bihar Board 12th English 100 Marks Objective Answers Chapter 11 A Marriage Proposal

Question 11.
The name of Lomov’s dog is—
(A) Leap
(B) Guess
(C) Tomy
(D) None of these
Answer:
(B) Guess

Question 12.
The peasants used the land for—
(A) thirty years
(B) fifty years
(C) forty years
(D) None of these
Answer:
(C) forty years

Question 13.
“I’ II prove to you in court that they’remine”, said—
(A) Natalia
(B) Choobookov
(C) Lomov
(D) None of these
Answer:
(C) Lomov

Question 14.
A person who acquires land in any way possible is called—
(A) impertinent
(B) land-grabber
(C) quibbler
(D) None of these
Answer:
(B) land-grabber

Question 15.
Lomov claims to have the memory of—
(A) a tiger
(B) a lion
(C) an elephant
(D) a fox
Answer:
(C) an elephant

Question 16.
When Lomov came to Choobookov, the latter-
(A) neglected him
(B) welcomed him
(C) abused him
(D) None of these
Answer:
(B) welcomed him

Question 17.
Natalia is—
(A) a shrew
(B) an insane
(C) a peace-loving
(D) None of these
Answer:
(C) a peace-loving

Bihar Board 12th English 100 Marks Objective Answers Chapter 11 A Marriage Proposal

Question 18.
Lomov proposed Natalia—
(A) directly
(B) indirectly
(C) hesitatingly
(D) None of these
Answer:
(D) None of these

Question 19.
To come back to Natalia, Lomov—
(A) refused
(B) accepted
(C) hesitated
(D) None of these
Answer:
(B) accepted

Question 20.
Anton Chekhov was born in-
(A) 1850
(B) 1870
(C) 1860
(D) 1880

Question 21.
Anton Chekhov died in
(A) 1905
(B) 1904
(C) 1910
(D) 1912

Question 22.
Anton Chekhov was—
(A) an American
(B) an indian
(C) a German
(D) a russian

Question 23.
Lomov wanted to—
(A) kill Natalia
(B) Marry natalia
(C) cheat Natalia
(D) None of these

Question 24.
To know Lomov’s desire, Mr. Choobookov became—-
(A) happy
(B) angry
(C) sad
(D) None of these
Answer:
(A) happy

Question 25.
‘A Marriage Proposal’ is written by—
(A) Shiga Naoya
(B) Bertrand Russell
(C) Anton Chekhov
(D) Pearl S. Buck
Answer:
(C) Anton Chekhov

Bihar Board 12th English 100 Marks Objective Answers Chapter 11 A Marriage Proposal

Question 26.
Anton Chekhov has written the lesson—
(A) A Child is Bom
(B) A Marriage Proposal
(C) The Earth
(D) The Artist
Answer:
(B) A Marriage Proposal

Question 27.
Lomov’was the ……….. of Choobookov.
(A) enemy
(B) friend
(C) brother
(D) neighbour
Answer:
(D) neighbour

Question 28.
…………. is the daughter of Choobookov.
(A) Natalia
(B) Satalia
(C) Matalia
(D) Ratalia
Answer:
(A) Natalia

Question 29.
Natalia’s dog is named—
(A) Weep
(B) Leap
(C) Neap
(D) Deap
Answer:
(B) Leap

Question 30.
Lomov is years old.
(A) 25
(B) 30
(C) 35
(D) 40
Answer:
(C) 35

Bihar Board 12th English 100 Marks Objective Answers Chapter 11 A Marriage Proposal

Question 31.
Lomov is a neighbour of—
(A) Monokov
(B) Runokov
(C) Choobookov
(D) Denukov
Answer:
(C) Choobookov

Question 32.
Lomov has come to ask for daughter. …………… hand in marriage.
(A) Matalia’s
(B) Natalia’s
(C) Ratalia’s
(D) Satalia’s
Answer:
(B) Natalia’s

Question 33.
‘A Marriage Proposal’ is act play.
(A) one
(B) two
(C) three
(D) four
Answer:
(A) one

Question 34.
says that he is having a heart failure,
(A) Choobookov
(B) Lomov
(C) Natalia
(D) None of these
Answer:
(B) Lomov

Question 35.
Anton Chekhov was bora in
(A) 1850
(B) 1860
(C) 1855
(D) 1865
Answer:
(B) 1860

Bihar Board 12th English 100 Marks Objective Answers Chapter 11 A Marriage Proposal

Question 36.
Lomov said that the ……….. meadows were his.
(A) cow
(B) ox
(C) goat
(D) lamb
Answer:
(B) ox

Question 37.
Natalia is the daughter of
(A) Vassilievich
(B) Ivan
(C) Chekhov
(D) Choobookov
Answer:
(D) Choobookov

Question 38.
Who has got a heart condition, with palpitations all the time?
(A) Choobookov
(B) Chekhov
(C) Lomov
(D) Natalia
Answer:
(C) Lomov

Question 39.
‘A Marriage Proposal’ presents characters who cause their own ‘
(A) house
(B) comfort
(C) comedies
(D) discomfort
Answer:
(D) discomfort

Question 40.
Lomov is a ………. of the Stepanovnas.
(A) labour
(B) brother
(C) neighbour
(D) barber
Answer:
(C) neighbour

Question 41.
How did Chookov react when the he comes to know that Lomov wants to marry Natalia ?
(A) happy
(B) sad
(C) angry
(D) serious
Answer:
(A) happy

Bihar Board 12th English 100 Marks Objective Answers Chapter 11 A Marriage Proposal

Question 42.
Lomov is a man of …………. temperament.
(A) serious
(B) nervous
(C) lover
(D) wicker
Answer:
(B) nervous

Question 43.
Lojnov thinks that his is a critical age because he is
(A) forty-five years old
(B) thiry-eight years old
(C) thirty-five years old
(D) forty-eight years old
Answer:
(C) thirty-five years old

Question 44.
The ownership of ………… meadows is disputed.
(A) cow
(B) lamb
(C) sheep
(D) ox
Answer:
(D) ox

Question 45.
When did Anton Chekhov die ?
(A) 1888
(B) 1900
(C) 1902
(D) 1904
Answer:
(D) 1904

Question 46.
Mr. Stepan Stepanovich Choobookov is a/an
(A) artist
(B) Land Owner
(C) writer
(D) Poet
Answer:
(B) Land Owner

Bihar Board 12th English 100 Marks Objective Answers Chapter 11 A Marriage Proposal

Question 47.
How old is Natalia ?
(A) twenty years
(B) twenty nine
(C) twenty-eight
(D) twenty five
Answer:
(D) twenty five

Question 48.
Who is the writer of the prose piece, ‘A Marriage Proposal’ ?
(A) H.E. Bates
(B) William Shakespeare
(C) Anton Chekhov
(D) Manohar Malgaonkar
Answer:
(C) Anton Chekhov

Bihar Board 12th English 100 Marks Objective Answers Chapter 11 A Marriage Proposal

Question 49.
Anton Chekhov began his literary career by writing.
(A) short stories
(B) poetry
(C) comic sketches
(D) novel
Answer:
(C) comic sketches

Bihar Board 12th Biology Objective Answers Chapter 16 पर्यावरण के मुद्दे

Bihar Board 12th Biology Objective Questions and Answers

Bihar Board 12th Biology Objective Answers Chapter 16 पर्यावरण के मुद्दे

प्रश्न 1.
निम्न में से कौन एक प्राकृतिक प्रदूषक नहीं है?
(a) ज्वालामुखी उभेदन
(b) अल्ट्रावायलेट विकिरण
(c) जंगल की आग
(d) पारा
उत्तर:
(d) पारा

प्रश्न 2.
निम्न कथनों में से कौन-सा सही है?
(a) प्राथमिक प्रदूषक, द्वितीयक प्रदूषकों की अपेक्षा अधिक हानिकारक होता है।
(b) प्राथमिक प्रदूषक और द्वितीयक प्रदूषक समान रूप से हानिकारक होते हैं।
(c) द्वितीचक प्रदूषक, प्राथमिक प्रदूषक की अपेक्षा अधिक हानिकारक होता है।
(d) DDT एक द्वितीयक प्रदूषक है।
उत्तर:
(c) द्वितीचक प्रदूषक, प्राथमिक प्रदूषक की अपेक्षा अधिक हानिकारक होता है।

Bihar Board 12th Biology Objective Answers Chapter 16 पर्यावरण के मुद्दे

प्रश्न 3.
निम्न में से कौन-सी एक विधि थर्मल पावर संयंत्र में उपस्थित कणिकीय पदार्थ से छुटकारा दिलाने में उपयोग की जाती है?
(a) चुम्बकीय अवक्षेपण
(b) वर्ण लेखन
(c) स्थिर विद्युत अवक्षेपण
(d) मास स्पेक्ट्रोमेट्री
उत्तर:
(c) स्थिर विद्युत अवक्षेपण

प्रश्न 4.
उत्प्रेरक संपरिवर्तक से सुसज्जित मोटर वाहनों को अनलेडेड (सीसा रहित) पेट्रोल का उपयोग करने का सुझाव दिया जाता है क्योंकि
(a) लेड (सीसा) भारी धातु है।
(b) लेड उत्प्रेरक को निष्क्रिय कर देता है।
(c) लेड वाहन की क्षमता को घटाता है।
(d) लेड पेट्रोल के ज्वलन में वृद्धि करता है।
उत्तर:
(d) लेड पेट्रोल के ज्वलन में वृद्धि करता है।

प्रश्न 5.
भारतीय शहरों में निम्न में से कौन सी विधि वायु प्रदूषण को नियंत्रित करती है?
(a) CNG का ईंधन के रूप में उपयोग
(b) वाहनों में सीसारहित पेट्रोल का उपयोग
(c) बाहनों में उत्प्रेरक संपरिवर्तक का उपयोग
(d) उपरोक्त सभी
उत्तर:
(d) उपरोक्त सभी

प्रश्न 6.
कुछ मौसम में दमा रोग का दौरा बढ़ जाता है। ये निम्न से सम्बन्धित होता है
(a) टिन पात्रों में संरक्षित फलों के खाने से
(b) मौसमी पराग कणों के अंत: श्वसन द्वारा
(c) निम्न तापक्रम
(d) गर्म और आई पर्यावरण ।
उत्तर:
(b) मौसमी पराग कणों के अंत: श्वसन द्वारा

Bihar Board 12th Biology Objective Answers Chapter 16 पर्यावरण के मुद्दे

प्रश्न 7.
भोपाल गैस त्रासदी के लिये उत्तरदायी रसायन थे
(a) CO2 और CH4
(b) फॉस्गीन और मिथाइल आइसोसायनेट
(c) पोलीक्लोरिनेटेड बाइफिनायल
(d) डाइक्लोरो डाइफिनायल ट्राइक्लोरोइन ।
उत्तर:
(b) फॉस्गीन और मिथाइल आइसोसायनेट

प्रश्न 8.
निम्न में से कौन स्वचालित वाहनों का सबसे खतरनाक धात्विक प्रदूषक है?
(a) कैडमियम
(b) ताँबा
(c) पारा
(d) सीसा
उत्तर:
(d) सीसा

प्रश्न 9.
लाइकेन्स सूचक होते हैं
(a) जल प्रदूषण
(d) सीसा
(c) मृदा प्रदूषण
(d) उपरोक्त सभी।
उत्तर:
(d) सीसा

प्रश्न 10.
वायु प्रदूषण और उसके उत्पन्न हुए घटक के प्रभाव का सही क्रम
(a) रासायनिक कारखाना → NO2 → ओजोन छिद्र
(b) स्वचालित वाहन → NO2 → ग्रीन हाउस प्रभाव
(c) भारी उद्योग → CO2 → अम्ल वर्षा
(d) NOx गैस → PAN → प्रकाश रासायनिक धुंध
उत्तर:
(d) NOx गैस → PAN → प्रकाश रासायनिक धुंध

Bihar Board 12th Biology Objective Answers Chapter 16 पर्यावरण के मुद्दे

प्रश्न 11.
क्लोरोफ्लोरोकार्बन्स वायु प्रदूषक कारक हैं जो निम्न द्वारा उत्पन्न होते हैं
(a) डीजल ट्रक्स
(b) जेट वायुयानों
(c) धान के खेत
(d) सेल फोन्स ।
उत्तर:
(b) जेट वायुयानों

प्रश्न 12.
परॉक्सीएसिल नाइट्रेटस (PAN) का निर्माण निम्न के मध्य प्रकाश रासायनिक अभिक्रियाओं के माध्यम से होता है
(a) सल्फर आक्साइड्स और हाइड्रोकार्बन्स
(b) नाइट्रोजन आक्साइड्स और हाइड्रोकार्बन्स
(c) नाइट्रोजन आक्सॉइड्स और O3
(d) CFCI3 और O3
उत्तर:
(b) नाइट्रोजन आक्साइड्स और हाइड्रोकार्बन्स

प्रश्न 13.
नदी के एक विशेष खण्ड में उच्च जैव रसायन ऑक्सीजन आवश्यकता इंगित करती है
(a) यह खण्ड प्रदूषण से मुक्त है।
(b) वह खण्ड उच्च रूप से प्रदूषित है।
(c) जलीय जीवन फलना फूलना प्रारंभ हो चुका है।
(d) नदी में वायवीय जीवाणुओं की संख्या उच्च है।
उत्तर:
(b) वह खण्ड उच्च रूप से प्रदूषित है।

प्रश्न 14.
शब्द ‘बंगाल का आतंक’ का उपयोग निम्न के लिये किया जाता
(a) शैवाल प्रस्फुटन
(b) आइकोनिया क्रेसीपीज
(c) बढ़ी हुई जैव रसायन आक्सीजन आवश्यकता
(d) सुपोषण।
उत्तर:
(b) आइकोनिया क्रेसीपीज

प्रश्न 15.
निम्न में से कौन विश्व की सबसे अधिक समस्याग्रस्त जलीय खरपतवार के रूप में संदर्भित होता है
(a) एबलेमोस्कस स्कूलेन्टस
(b) आइकोर्निया क्रेसीपीज
(c) पार्थनियम हिस्टेरोफोरस
(d) प्लवकीय शैवाल ।
उत्तर:
(b) आइकोर्निया क्रेसीपीज

प्रश्न 16.
वाहित मल में जैव निम्नीकृत कार्बनिक पदार्थ की मात्रा का आंकलन निम्न के मापन द्वारा किया जा सकता है
(a) जैव रसायन ऑक्सीजन आवश्यकता
(b) जल में अवायवीय जीवाणुओं की वृद्धि
(c) जैव भूगर्भाय ऑक्सीजन आवश्यकता
(d) जल में वायवीय जीवाणुओं की वृद्धि।
उत्तर:
(a) जैव रसायन ऑक्सीजन आवश्यकता

प्रश्न 17.
जल में पोषकों की उच्च सान्द्रता विशेषकर नाइट्रेट्स व फास्फेट्स की, निम्न में से कौन सी घटना को तीव्र करती है?
(a) शैवाल प्रस्फुटन
(b) सुपोषण
(c) जैव आवर्धन
(d) (a) व (b) दोनों
उत्तर:
(d) (a) व (b) दोनों

Bihar Board 12th Biology Objective Answers Chapter 16 पर्यावरण के मुद्दे

प्रश्न 18.
त्वरित सुपोषण निम्न के कारण होता है
(a) घुलित आक्सीजन की मात्रा में वृद्धि
(b) नाइट्रेट्स व फास्फेट्स से सम्पन्न व्यर्थ पदार्थ के विसर्जन
(c) जल में DDT और चारे की सान्द्रता में वृद्धि
(d) रेडियोसक्रिय व्यर्थों के असुरक्षित विसर्जन
उत्तर:
(b) नाइट्रेट्स व फास्फेट्स से सम्पन्न व्यर्थ पदार्थ के विसर्जन

प्रश्न 19.
वाहित मल से संदूषित जल निम्न की सिस्ट्स द्वारा सूचित किया जाता है
(a) इश्वेरचिया
(b) एण्टअमीबा
(c) स्यूडोमोनास
(d) लीशमानिया ।
उत्तर:
(b) एण्टअमीबा

प्रश्न 20.
इश्चेरचिया कोली को एक जीव सूचक के रूप में उपयोग किया जाता है, जो निम्न से प्रदूषित जल को ज्ञात करता है
(a) औद्योगिक बहि:सावों
(b) भारी धातुओं
(c) जलीय पौधों के पराग
(d) मल पदार्थ ।
उत्तर:
(d) मल पदार्थ ।

प्रश्न 21.
एक झील में कार्बनिक व्यर्थ से भरपूर घरेलू सीवेज के अन्तःप्रवाह का निम्न परिणाम होता है
(a) एल्गल ब्लूम के कारण बहुत शीघ्र झील सूख जाती है।
(b) पोषकों की बहुलता के कारण मछलियों की वृद्धि बड़ जाती है।
(c) ऑक्सीजन के अभाव के कारण मछली की मृत्यु हो जाती है।
(d) जलीय खाध जाल में जीवों की बढ़ती जनसंख्या ।
उत्तर:
(c) ऑक्सीजन के अभाव के कारण मछली की मृत्यु हो जाती है।

प्रश्न 22.
मिनीमाता रोग निम्न के खाने के कारण हुआ
(a) कैडमियमयुक्त समुद्री भोजन से
(b) पारे से संदूषित
(c) पोड़कनाशीयुक्त आयस्टर से
(d) सेलीनियम से संदूषित समुद्री भोजन से ।
उत्तर:
(b) पारे से संदूषित

प्रश्न 23.
DDT अवशेष शीघ्रता से खाद्य श्रृंखला के माध्यम से गुजरते हैं या जैव आवर्धन का कारण बनते हैं क्योंकि DDT है
(a) जल में घुलनशील
(b) लिपिड विलेयशील
(c) सीमित रूप से विषाक्त
(d) जलीय जीवों के लिये अविषाक्त ।
उत्तर:
(b) लिपिड विलेयशील

Bihar Board 12th Biology Objective Answers Chapter 16 पर्यावरण के मुद्दे

प्रश्न 24.
फास्फेट प्रदूषण होता है
(a) फास्फेट चट्टानों
(b) स्वचालित निकासों (Exhausts)
(e) सीवेज और फास्फेट चट्टानों
(d) सीवेज और एग्रीकल्चरल उर्वरकों ।
उत्तर:
(d) सीवेज और एग्रीकल्चरल उर्वरकों ।

प्रश्न 25.
फ्लोराइड प्रदूषण प्रारम्भिक रूप से प्रभावित करता है
(a) वृक्क
(b) दाँत
(c) डदय
(d) मस्तिष्क ।
उत्तर:
(b) दाँत

प्रश्न 26.
निम्न में से कौन-सा सम्भावित रूप से शरीर में DDT जमाव का उच्चतर स्तर रखता है
(a) सौ गल (Seagull)
(b) पादप प्लवक
(c) ईल (Eel)
(d) फ्रेव (Crab)
उत्तर:
(a) सौ गल (Seagull)

प्रश्न 27.
पारे के यौगिकों से युक्त इण्डस्ट्रियल व्यर्थं द्वारा संदूषित मछली को खाने के कारण एक रोग उत्पन्न होता है, जिसे कहते हैं
(a) ऑस्टिओस्क्लेरोसिस
(b) हाशीमोटो रोग
(c) ब्राइट्स रोग
(d) मिनामाय रोग।
उत्तर:
(d) मिनामाय रोग।

प्रश्न 28.
95 dB पर शोर के दीर्घकालीन प्रकटीकरण से होता है
(a) श्वसनीय समस्या
(b) त्वचा कैन्सर
(c) तंत्रिका तनाव और रुधिर दाब में वृद्धि
(d) पाचन स्पेन्म (Spasm)|
उत्तर:
(a) श्वसनीय समस्या

प्रश्न 29.
ग्रीन मफलर स्कीम निम्न को कम करने में सहायता करती है
(a) वायु प्रदूषण
(b) ध्वनि प्रदूषण
(c) e – व्यर्थों
(d) (a) व (b) दोनों ।
उत्तर:
(d) (a) व (b) दोनों ।

Bihar Board 12th Biology Objective Answers Chapter 16 पर्यावरण के मुद्दे

प्रश्न 30.
ध्वनि प्रदूषण निम्न के नावण को प्रेरित करके घबराहट और चिड़चिड़ापन को उत्पन्न करता है
(a) थायरॉइड हार्मोन
(b) एडीनेलिन हार्मोन
(c) पैराथायरॉइड हार्मोन
(d) इनमें से कोई नहीं।
उत्तर:
(b) एडीनेलिन हार्मोन

प्रश्न 31.
पोलीब्लेन्ड (बहुमिश्रण) है
(a) दो विभिन्न प्रकार के प्लास्टिक्स का मिश्रण
(b) पुन: चक्रीकृत रूपान्तरित प्लास्टिक का एक महीन पाउडर
(c) प्लास्टिक और बिटुमेन का एक सम्मिश्रण (ब्लेन्ड)
(d) इनमें से कोई नहीं।
उत्तर:
(b) पुन: चक्रीकृत रूपान्तरित प्लास्टिक का एक महीन पाउडर

प्रश्न 32.
जन्नु गूथ व रसाई के कार्बनिक व्यर्थं से होने वाले प्रदूषण को निम्न द्वारा न्यूनतम करके सबसे अधिक फायदे वाला बनाया जा सकता है
(a) भूमिगत टॉकयों में उनका संचयन करके
(b) बायोगैस उत्पन्न करने के लिये उनका उपयोग करके
(c) उनको नदी में प्रवाहित करके
(d) उनका प्रत्यक्ष रूप से जैव उर्वरकों के रूप में उपयोग करके।
उत्तर:
(b) बायोगैस उत्पन्न करने के लिये उनका उपयोग करके

प्रश्न 33.
निम्न आइसोटोप्स का कौन-सा मनुष्यों के लिये सबसे अधिक खतरनाक है?
(a) फास्फोरस – 32
(b) स्ट्रोशियम – 90
(c) सौसियम – 137
(d) आयोडीन – 131
उत्तर:
(b) स्ट्रोशियम – 90

प्रश्न 34.
ग्रीन हाउस गैसों की उच्च सान्द्रता के फलस्वरूप यहाँ वायुमण्डलीय ताप अत्यधिक उच्च होता है
(a) उष्णकटिबन्धीय क्षेत्र
(b) मध्य अक्षांश
(c) ध्रुवीय प्रदेश
(d) शीतोष्ण प्रदेश ।
उत्तर:
(c) ध्रुवीय प्रदेश

प्रश्न 35.
ग्रीन हाउस प्रभाव इसके कारण होता है
(a) ओजोन का एकत्रीकरण और CO2 का हास
(b) O3 और CO2 दोनों का एकत्रीकरण
(c) CO2 का एकत्रीकरण और O3 का ह्यास
(d) पृथ्वी पर हरे पौधों की उपस्थिति
उत्तर:
(c) CO2 का एकत्रीकरण और O3 का ह्यास

प्रश्न 36.
जैव विविधता संरक्षण के लिये पृथ्वी शिखर वाता, 1992 कहाँ पर हुई थी?
(a) रियो-डी-जिनेरिओ, ब्राजील
(b) जोहान्सबर्ग-द. अफ्रीका
(c) क्योटो-जापान
(d) रियो-डी-जिनेरिओ-जिनेवा
उत्तर:
(a) रियो-डी-जिनेरिओ, ब्राजील

Bihar Board 12th Biology Objective Answers Chapter 16 पर्यावरण के मुद्दे

प्रश्न 37.
अल्ट्रावायलेट विकिरणों के प्रकारों की, उनकी मानव त्वचा पर पड़ने वाले प्रभाव की प्रबलता के अनुसार सही व्यवस्था का चयन करें।
(a) UV – A >UV – B < UV – C
(b) UV – B > UV – C > UV – A
(c) UV – C > UV – B > UV – A
(d) UV – A > UV – C > UV – B
उत्तर:
(b) UV – B > UV – C > UV – A

प्रश्न 38.
निम्न में से मुख्य ओजोन अवक्षय पदार्थ है
(a) CFCs
(b) O2
(c) नाइट्रोजन
(d) उपरोक्त सभी।
उत्तर:
(a) CFCs

प्रश्न 39.
मान्दुिअल संधिपत्र सम्बन्धित है
(a) ओजोन अवक्षय पदार्थों के उत्सर्जन पर नियंत्रण
(b) रेडियोसक्रिय व्यर्थी के नियंत्रण
(c) डेजर्टिफिकेशन के नियंत्रण
(d) बनों की सुरक्षा व प्रबंधन ।
उत्तर:
(a) ओजोन अवक्षय पदार्थों के उत्सर्जन पर नियंत्रण

प्रश्न 40.
निम्न में से कौन मनुष्यों में DNA को क्षतिग्रस्त और उसमें उत्परिवर्तन कर सकता है?
(a) UV – A और UV – B का अवशोषण
(b) UV – B का अवशोषण
(c) UV – A अवशोषण
(d) UV – A और UV – C का अवशोषण
उत्तर:
(b) UV – B का अवशोषण

प्रश्न 41.
त्वचा कैन्सर का बढ़ना और उच्च उत्परिवर्तन दर निम्न में किसके फलस्वरूप होती है
(a) ओजोन अवक्षय
(b) अम्ल वर्षा
(c) CO प्रदूषण
(d) CO2 प्रदूषण
उत्तर:
(a) ओजोन अवक्षय

प्रश्न 42.
ऊपरी वायुमण्डलीय की ओजोन परत किसके द्वारा नष्ट हो रही है
(a) क्लोरोफ्लोरोकार्बन्स
(b) SO2
(c) O2 व CO2
(d) धूम।
उत्तर:
(a) क्लोरोफ्लोरोकार्बन्स

Bihar Board 12th Biology Objective Answers Chapter 16 पर्यावरण के मुद्दे

प्रश्न 43.
मरूस्थलीकरण के विषय में पढ़ें और गलत विकल्प का चयन करें ।
(a) मरूस्थल भूमि के बंजर टुकड़ों के मिलने से बनता हैं।
(b) मरूस्थलीकरण नगरीयकरण बढ़ने के फलस्वरूप होता है।
(c) मरुस्थल भूमि के शुष्क टुकड़े हैं।
(d) काटना व जलाना मरूस्थलीकरण का एक वृहद कारण है।
उत्तर:
(d) काटना व जलाना मरूस्थलीकरण का एक वृहद कारण है।

प्रश्न 44.
बेमेल जोड़े की पहचान करें।
(a) बेसेल सम्मेलन – खतरनाक ज्यों के सीमापार प्रवाह पर नियंत्रण
(b) क्योटो संधिपत्र – जलवायु परिवर्तन
(c) मॉन्ट्रिअल सम्मेलन – वन संरक्षण
(d) रामसर सम्मेलन – गीली भूमि का प्राकृतिक संरक्षण एवं पोषणीय उपयोग
उत्तर:
(c) मॉन्ट्रिअल सम्मेलन – वन संरक्षण

प्रश्न 45.
केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार मानव स्वास्थ्य को हानि पहुँचाने के लिये उत्तरदायी कण निम्न व्यास के होते हैं
(a) 2.50 माइक्रोमीटर
(b) 5.00 माइक्रोमीटर
(c) 10.00 माइक्रोमीटर
(d) 7.5 माइक्रोमीटर
उत्तर:
(a) 2.50 माइक्रोमीटर

प्रश्न 46.
संपीडित प्राकृतिक गैस (CNG) है
(a) प्रोपेन
(b) मीथेन
(c) इभेन
(d) ब्यूटेन ।
उत्तर:
(b) मीथेन

प्रश्न 47.
विश्व की सबसे अधिक समस्याग्रस्त जलीय खरतवार (घासपात)
(a) एजोला
(b) बुल्फिया
(c) आइकोनिया
(d) ट्रापा
उत्तर:
(c) आइकोनिया

Bihar Board 12th Biology Objective Answers Chapter 16 पर्यावरण के मुद्दे

प्रश्न 48.
निम्न में से कौन जैव आवर्धन करता है?
(a) SO2
(b) पारा
(c) DDT
(d) (b) व (c) दोनों
उत्तर:
(d) (b) व (c) दोनों

प्रश्न 49.
DDT का पूर्ण रूप है
(a) डाइक्लोरो डाइफेनिल ट्राइक्लोरोइन
(b) डाइक्लोरो डाइथिल डाइक्लोरोइथेन
(c) डाइक्लोरो डाइपाइरौडिल ट्राइक्लोरोइथेन
(d) डाइक्लोरो डाइफेनिल टेट्राक्लोरोएसीटेट ।
उत्तर:
(a) डाइक्लोरो डाइफेनिल ट्राइक्लोरोइन

प्रश्न 50.
निम्न पदार्थ में से कौन-सा जैव निम्नीकरण के लिये सबसे लम्बा समय लेता है?
(a) कपास
(b) पेपर
(c) अस्थि
(d) जूट
उत्तर:
(c) अस्थि

प्रश्न 51.
इनमें से कौन घर के अंदर (इन डॉर) अधिक रासायनिक प्रदूषण उत्पन्न करता है
(a) कोल का जलना
(b) खाना पकाने को गैस का जलना
(c) मच्छर मारने की अगरबत्ती का जलना
(d) रूम में।
उत्तर:
(a) कोल का जलना

प्रश्न 52.
स्वच्छ जल कार्यों में हरी झाग (फेन) है
(a) नीलो हरी शैवाल
(b) लाल शैवाल
(c) हरी शैवाल
(d) (b) व (c) दोनों।
उत्तर:
(d) (b) व (c) दोनों।

Bihar Board 12th Biology Objective Answers Chapter 16 पर्यावरण के मुद्दे

प्रश्न 53.
ध्वनि का वह कोलाहल को एक व्यक्ति बिना तकलीफ के सहन कर सकता है, है –
(a) 150 db
(b) 215 db
(c) 30 db
(d) 80 db
उत्तर:
(d) 80 db

प्रश्न 54.
विश्वव्यापी ध्वनि प्रदूषण का मुख्य स्रोत निम्न है
(a) कार्यालय साज सामान
(b) परिवहन तंत्र
(c) शुगर, टेक्सटाइल व पेपर इण्डस्ट्रीज
(d) तेल शोधक व थर्मल पावर संयंत्र ।
उत्तर:
(b) परिवहन तंत्र

प्रश्न 55.
पेट्रोलियम उत्पादों से सल्फर का निष्कासन क्यों जरूरी होता है?
(a) निकास धुएँ में सल्फर डाइ ऑक्साइड को कम करेन के लिये
(b) स्वचालित इंजनों को क्षमता में वृद्धि करने के लिये
(c) पेट्रोलियम से निकाले सल्फर का व्यावसायिक उद्देश्यों के लिये उपयोग हेतु
(d) इंजन साइलेन्सरों की जीवन अवधि में वृद्धि करने के लिये।
उत्तर:
(a) निकास धुएँ में सल्फर डाइ ऑक्साइड को कम करेन के लिये

प्रश्न 56.
व्यर्थ जल से निग्न अशुद्धियों में से किसे सबसे आसानी से पृथक कर सकते हैं?
(a) जीवाणु
(b) कोलाइड्स
(c) घुलित ठोस
(d) निलम्बित ठोस
उत्तर:
(a) जीवाणु

प्रश्न 57.
एल्गल ब्लूम्स जल को एक अलग रंग प्रदान करती हैं जो निम्न के कारण होता है
(a) उनके वर्णकों
(b) रंगीन पदार्थों के उत्सर्जन
(c) शैवालों के फिजियोलॉजिकल निम्नीकरण द्वारा जल में रंगीन रसायनों के निर्माण
(d) शैवालों की कोशिका भित्ति द्वारा प्रकाश के अवशोषण से।
उत्तर:
(a) उनके वर्णकों

प्रश्न 58.
जैव निम्नीकरण अयोग्य प्रदूषकों को निम्न द्वारा उत्पन्न किया जाता है –
(a) प्रकृति
(c) मानवों
(b) संसाधनों के अधिकतम उपयोग
(d) प्राकृतिक विपत्तियों।
उत्तर:
(c) मानवों

Bihar Board 12th Biology Objective Answers Chapter 16 पर्यावरण के मुद्दे

Bihar Board 12th Biology Objective Answers Chapter 4 जनन स्वास्थ्य

Bihar Board 12th Biology Objective Questions and Answers

Bihar Board 12th Biology Objective Answers Chapter 4 जनन स्वास्थ्य

प्रश्न 1.
RCH का अर्थ है
(a) Routine check-up of health (स्वास्थ्य की नियमित जाँच)
(b) Reproduction cum hygiene (प्रजनन व स्वच्छता)
(c) Reversible contraceptive hazards (गर्भ निरोधक के व्युत्क्रम खतरे)
(d) Reproduction and child health care (जनन व बाल स्वास्थ्य सेवा)
उत्तर:
(d) Reproduction and child health care (जनन व बाल स्वास्थ्य सेवा)

प्रश्न 2.
नीचे दिया गया चित्र क्या दर्शाता है ?
Bihar Board 12th Biology Objective Answers Chapter 4 जनन स्वास्थ्य 1
(a) अण्डाशय का कैंसर
(b) गर्भाशय का कैंसर
(c) ट्यूबैक्टोमी
(d) वासेक्टोमी
उत्तर:
(c) ट्यूबैक्टोमी

Bihar Board 12th Biology Objective Answers Chapter 4 जनन स्वास्थ्य

प्रश्न 3.
निम्न में से कौन एक औषधिरहित इन्द्रायूटेराइन डिवाइस (युक्ति) है ?
(a) CuT
(b) लिप्पेस लूप
(c) Cu7
(d) LNG-20
उत्तर:
(b) लिप्पेस लूप

प्रश्न 4.
इन्ट्रायूटेराइन गर्भ निरोधक युक्तियों (IUDs) का मुख्य दोष यह है कि
(a) युक्ति को स्थाई तौर पर गर्भाशय में रखा जाता है और यदि दंपत्ति बच्चा चाहते हैं तो भी उसे निकाला नहीं जा सकता है।
(b) फिजीशियन द्वारा ही इस युक्ति को वेजाइना द्वारा यूटेरस में डाला जा सकता है।
(c) युक्तियाँ बिना धारक की इच्छा के बाहर आ जाती हैं।
(d) (a) व (c) दोनों।
उत्तर:
(b) फिजीशियन द्वारा ही इस युक्ति को वेजाइना द्वारा यूटेरस में डाला जा सकता है।

प्रश्न 5.
निम्न में से कौन-सा चित्र ट्यूबेक्टोमी को दर्शाता है ?
Bihar Board 12th Biology Objective Answers Chapter 4 जनन स्वास्थ्य 2
(b) (a) केवल (a)
(b) केवल (b)
(c) (a) या (b)
(d) इनमें से कोई नहीं।
उत्तर:
(b) (a) केवल (a)

प्रश्न 6.
निम्न में से कौन एक आदर्श गर्भ निरोधक का लक्षण नहीं है ?
(a) उपयोग सुलभ
(b) अनुत्क्रमणीय
(c) आसानी से उपलब्ध
(d) कम दुष्प्रभाव
उत्तर:
(b) अनुत्क्रमणीय

प्रश्न 7.
IUDs गर्भधारण को इस प्रकार रोकती हैं
(a) अंतर्रापण के लिये आवश्यक गर्भाशय के फिजियोलॉजिकल और मॉरफोलॉजिकल बदलावों को रोककर
(b) यूटेरस के अंदर स्पर्मेटोजोआ की फैगोसाइटोसिस को बढ़ाकर
(c) शुक्राणुओं की गतिशीलता और निषेचन क्षमता को कम करके
(d) उपरोक्त सभी।
उत्तर:
(d) उपरोक्त सभी।

प्रश्न 8.
कॉपर-T का क्या कार्य है?
(a) अण्डोत्सर्ग को रोकना
(b) निषेचन को रोकना
(c) ब्लास्टोसिस्ट के अंतर्रोपण को रोकना
(d) गैमीटोजेनेसिस को रोकना
उत्तर:
(b) निषेचन को रोकना

Bihar Board 12th Biology Objective Answers Chapter 4 जनन स्वास्थ्य

प्रश्न 9.
प्रोजेस्ट्रॉन की गोलियाँ गर्भधारण को इसे अवरूद्ध करके रोकती हैं
(a) अण्ड निर्माण
(b) निषेचन
(c) अंतर्रोपण
(d) इनमें से कोई नहीं।
उत्तर:
(a) अण्ड निर्माण

प्रश्न 10.
निम्न में से कौन-से तथ्य पर आवधिक संयम की विधि आधारित होती है ?
(a) अण्डोत्सर्ग ऋतु स्रावण के 14वें दिन होता है।
(b) ओवम लगभग 1-2 दिन तक जीवित रहता है।
(c) शुक्राणु लगभग 3 दिन तक जीवित रहता है।
(d) उपरोक्त सभी।
उत्तर:
(d) उपरोक्त सभी।

प्रश्न 11.
देश में जनसंख्या को कम करने का सबसे अच्छा तरीका है
(a) लोगों को साक्षर करना
(b) अच्छे घरों का होना
(c) अधिक संख्या में लोगों को मारना।
(d) परिवार नियोजन का पालन करना और लागू करना ।
उत्तर:
(d) परिवार नियोजन का पालन करना और लागू करना ।

प्रश्न 12.
मल्टीलोड युक्ति में होता है
(a) मैंग्नीज
(b) आयरन
(c) कॉपर
(d) कैल्शियम ।
उत्तर:
(c) कॉपर

Bihar Board 12th Biology Objective Answers Chapter 4 जनन स्वास्थ्य

प्रश्न 13.
मुँह से ली जाने वाली गर्भ निरोधक गोलियों का मुख्य अवयव है
(a) प्रोजेस्ट्रॉन-एस्ट्रोजन
(b) वृद्धि हार्मोन
(c) थायरॉक्सिन
(d) ल्यूटिनाइजिंग हार्मोन
उत्तर:
(a) प्रोजेस्ट्रॉन-एस्ट्रोजन

प्रश्न 14.
निम्न में से कौन-सी युक्ति जन्म नियंत्रण के लिये सबसे अधिक सुरक्षित मानी जाती है ?
(a) आवर्ती विधि
(b) भौतिक रोधक का उपयोग
(c) अनचाहे गर्भ का गर्भपात
(d) बंध्यकरण तकनीक
उत्तर:
(d) बंध्यकरण तकनीक

प्रश्न 15.
वर्तमान में भारत निम्न में से कौन-सी एक विधि गर्भ निरोध के लिये सबसे व्यापक रूप से अपनाई जाती है ?
(a) गर्भाशय ग्रीवा टोपी
(b) ट्यूबेक्टोमी
(c) डायाफ्राम्स
(d) IUDs (इन्ट्रायूटेराइन डिवाइस)
उत्तर:
(d) IUDs (इन्ट्रायूटेराइन डिवाइस)

प्रश्न 16.
वासेक्टोमी से संबंधित कौन-सा कथन सही है ? ।
(a) यह वृषण में शुक्राणुओं के उत्पादन को रोकती है।
(b) यह वीर्य के उत्पादन को रोकती है।
(c) यह यूरेथ्रा में स्पर्म की गति को रोकती है।
(d) यह एक पुरुष के शिश्न को उन्नत होने से रोकती है।
उत्तर:
(c) यह यूरेथ्रा में स्पर्म की गति को रोकती है।

प्रश्न 17.
भारत में जनसंख्या वृद्धि का कारण है/हैं
(a) जन्म दर में बढ़ोतरी
(b) मृत्यु दर में गिरावट
(c) शिक्षा का अभाव
(d) उपरोक्त सभी ।
उत्तर:
(d) उपरोक्त सभी ।

प्रश्न 18.
महिलाओं द्वारा जन्म-नियंत्रण हेतु उपयोग की जाने वाली युक्ति
(a) डायाफ्राम
(b) कण्डोम
(c) कॉपर-T
(d) उपरोक्त सभी।
उत्तर:
(c) कॉपर-T

Bihar Board 12th Biology Objective Answers Chapter 4 जनन स्वास्थ्य

प्रश्न 19.
इन्ट्रायूटेराइन युक्ति (IUDs) से निकलने वाले कॉपर आयन्स
(a) अण्डोत्सर्ग को रोकते हैं।
(b) यूटेरस को अंतर्रोपण के लिये अयोग्य बनाते हैं।
(c) शुक्राणुओं की फेगोसाइटोसिस को बढ़ाते हैं।
(d) शुक्राणुओं की गतिशीलता को कम करते हैं।
उत्तर:
(d) शुक्राणुओं की गतिशीलता को कम करते हैं।

प्रश्न 20.
संश्लेषित प्रोजेस्ट्रॉन के सबक्यूटेनियस अंतर्रोपण से संबंधित कौन-सा कथन सही है ?
(a) यह एक गर्भ निरोधक तकनीक है।
(b) यह अण्डोत्सर्ग को अवरूद्ध करके और शुक्राणुओं की गतिशीलता को रोक कर कार्य करती है।
(c) छ: माचिस की तीलियों के आकार के प्रोजेस्ट्रॉन स्टीरॉइड के केप्सूल कुहनी के ऊपर बांह की त्वचा में लगाये जाते हैं।’
(d) उपरोक्त सभी।
उत्तर:
(d) उपरोक्त सभी।

प्रश्न 21.
निम्न में से HIV.हेपेटाइटिस B, गोनोरिया और दाइकोमोनिएसिस से संबंधित कौन-सा कथन सही है ?
(a) ट्राइकोमोनिएसिस एक STD है जबकि अन्य नहीं हैं।
(b) गोनोरिया एक वाइरस जनित रोग है जबकि अन्य बैक्टीरिया जनित रोग हैं।
(c) HIV एक पैथोजन है, जबकि अन्य रोग हैं।
(d) हेपेटाइटिस B पूर्णरूप से खत्म हो गई है जबकि अन्य नहीं ।
उत्तर:
(c) HIV एक पैथोजन है, जबकि अन्य रोग हैं।

प्रश्न 22.
विश्व AIDS दिवस मनाया जाता है
(a) 21 दिसम्बर
(b) 1 दिसम्बर ।
(c)1 नवम्बर
(d) 11 जून ।
उत्तर:
(b) 1 दिसम्बर ।

प्रश्न 23.
AIDS के फैलने की सामान्य विधियाँ हैं
(a) लैंगिक संभोग
(b) रक्ताधान
(c) प्लेसेन्टल ट्रान्सफर
(d) उपरोक्त सभी ।
उत्तर:
(d) उपरोक्त सभी ।

प्रश्न 24.
निम्न में से कौन-सी STDs पूर्ण रूप से ठीक नहीं होती हैं? .
(a) क्लेमाइडिएसिस, गोनोरिया, ट्राइकोमोनिएसिस
(b) कॉनक्रॉइड, सिफिलिस, जेनाइटल वार्ट्स
(c) AIDS, सिफिलिस, हेपेटाइटिस B
(d) AIDS, जेनाइटल हर्पिस, हेपेटाइटिस B
उत्तर:
(d) AIDS, जेनाइटल हर्पिस, हेपेटाइटिस B

प्रश्न 25.
हेपेटाइटिस B का संचारण इससे होता है
(a) रक्ताधान
(b) अंतरंग शारीरिक सम्बन्ध
(c) लैंगिक रूप से
(d) उपरोक्त सभी ।
उत्तर:
(d) उपरोक्त सभी ।

Bihar Board 12th Biology Objective Answers Chapter 4 जनन स्वास्थ्य

प्रश्न 26.
STDS के संचरण को रोकने के लिये हमें ये करना चाहिये
(i) अनेक व्यक्तियों के साथ यौन संबंधों से बचना
(ii) हमेशा असुरक्षित संभोग करना
(iii) संभोग के दौरान कण्डोम का प्रयोग करना
(iv) अनजान व्यक्ति से यौन संबंध न बनाना
(v) सुईयों को साझा न करना ।
(a) (i), (ii), (iii), (iv), (v)
(b) (i), (iii), (iv), (v)
(c) (i), (ii), (iii)
(d) (i), (ii), (iv)
उत्तर:
(b) (i), (iii), (iv), (v)

प्रश्न 27.
पहली बार AIDS को रिपोर्ट किया गया था
(a) USA
(b) नाइजीरिया
(c) घाना
(d) भारत ।
उत्तर:
(a) USA

प्रश्न 28.
वह यौन संचारित रोग जो पुरुष व महिला दोनों के जनन अंगों को प्रभावित करता है और संक्रमित माता से उत्पन्न शिशुओं की आँखों को नष्ट कर सकता है, वह है
(a) AIDS
(b) सिफिलिस
(c) गोनोरिया
(d) हेपेटाइटिस ।
उत्तर:
(c) गोनोरिया

प्रश्न 29.
जनन अंगों पर विकार (Chancre) की उपस्थिति द्वारा लक्षणित यौन संचारित रोग निम्न के संक्रमण द्वारा होता है
(a) ट्रेपोनीमा पैलीडम
(b) नाइसेरिया गोनोरियाई
(c) ह्यूमन इम्यूनोडेफिशियन्सी वाइरस
(d) हेपेटाइटिस B वाइरस ।
उत्तर:
(a) ट्रेपोनीमा पैलीडम

प्रश्न 30.
निम्न में से कौन-सी एक विधि जन्म नियंत्रण की है ?
(a) IUDs
(b) GIFT
(c)HTF
(d) IVF-ET
उत्तर:
(a) IUDs

Bihar Board 12th Biology Objective Answers Chapter 4 जनन स्वास्थ्य

प्रश्न 31.
IVF-ET तकनीक का प्रथम सफल केस निम्न में से किसके द्वारा रिपोर्ट किया गया?
(a) लुईस जॉय ब्राऊन और बेन्टिंग बेस्ट
(b) पैट्रिक स्टेपटो और राबर्ट एडवर्ड्स
(c) राबर्ट स्टेपटो और गिल्बर्ट ब्राऊन
(d) बैलिस ओर स्टर्लिंग टेलर
उत्तर:
(b) पैट्रिक स्टेपटो और राबर्ट एडवर्ड्स

प्रश्न 32.
टेस्ट ट्यूब बेबी कार्यक्रम में निम्न में से कौन-सी एक तकनीक | प्रयोग की जाती है?
(a) इन्ट्रा साइटोप्लाज्मिक स्पर्म इन्जेक्शन (ICSI)
(b) इन्ट्रा यूटेराइन इनसेमीनेशन (IUI)
(c) गैमीट इन्ट्रा फैलोपियन ट्रान्सफर (GIFT)
(d) जायगोट इन्ट्रा फैलोपियन ट्रान्सफर (ZIFT)
उत्तर:
(d) जायगोट इन्ट्रा फैलोपियन ट्रान्सफर (ZIFT)

प्रश्न 33.
इन विट्रो फर्टीलाइजेशन तकनीक में निम्न में से क्या फेलोपियन | ट्यूब में स्थानांतरित किया जाता है ?
(a) केवल भ्रूण, आठ कोशिकीय अवस्था तक का
(b) या तो युग्मनज या आठ कोशिकीय अवस्था वाले आरंभिक भ्रूण को
(c) 32 कोशिकीय अवस्था का भ्रूण
(d) केवल युग्मनज
उत्तर:
(b) या तो युग्मनज या आठ कोशिकीय अवस्था वाले आरंभिक भ्रूण को

प्रश्न 34.
गैमीट इन्ट्रा फैलोपियन ट्रान्सफर (GIFT) तकनीक उन महिलाओं को सझाई जाती है
(a) जो अण्ड नहीं उत्पन्न कर सकती हैं
(b) जो गर्भ को गर्भाशय में नहीं रख सकती हैं
(c) जिनकी गर्भाशय ग्रीवा नाल इतनी संकरी होती है कि शुक्राणु उनमें प्रवेश नहीं कर सकते
(d) जो निषेचन हेतु उपयुक्त वातावरण नहीं प्रदान कर सकती हैं।
उत्तर:
(a) जो अण्ड नहीं उत्पन्न कर सकती हैं

प्रश्न 35.
निम्न में से कौन-सा विकल्प उन जोड़ों की बन्ध्यता के उपचार हेतु प्रयोग किया जाता है जिनके पुरुष सहभागी में शुक्राणुओं की संख्या बहुत कम होती है?
(a) IUD
(b) GIFT
(c) IUI
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:
(c) IUI

प्रश्न 36.
वह विधि जिसमें सहायक जनन प्रौद्योगिकी के अन्तर्गत एक स्पर्म को सीधे ओवम में इन्जेक्ट करते हैं, कहलाती है
(a) GIFT
(b) ZIFT
(c) ICSI
(d) FT
उत्तर:
(c) ICSI

प्रश्न 37.
एक जनसंख्या में IMR के बढ़ने और MMR के कम होने का परिणाम होगा
(a) वृद्धि दर तीव्रता से बढ़ेगी
(b) वृद्धि दर में कमी होगी
(c) वृद्धि दर में किसी भी प्रकार का महत्त्वपूर्ण बदलाव नहीं होगा
(d) परिणामस्वरूप विस्फोटक जनसंख्या वृद्धि होती है।
उत्तर:
(b) वृद्धि दर में कमी होगी

Bihar Board 12th Biology Objective Answers Chapter 4 जनन स्वास्थ्य

प्रश्न 38.
हमारे देश में राष्ट्रीय स्तर पर एक प्रजनित स्वस्थ सुमुदाय बनाने की शुरूआत इस वर्ष हुई थी
(a) 1950s
(b) 1960
(c) 1980s
(d) 1990s
उत्तर:
(a) 1950s

प्रश्न 39.
नीचे दिए गए यौन संचारित रोगों में से उस रोग को पहचानें जो
विशेष रूप से जनन अंगों को प्रभावित नहीं करता है।
(a) सिफिलिस
(b) AIDS
(c) गोनोरिया
(d) जेनाइटस वार्ट्स
उत्तर:
(b) AIDS

प्रश्न 40.
कण्डोम विख्यात गर्भ निरोधकों में से एक है। इसके निम्न कारण हैं
(a) यह इन्सेमिनेशन के लिये प्रभावशाली रोध है
(b) यह संभोग क्रिया में व्यवधान नहीं करता है
(c) यह STDs की संभावना को कम करने में मदद करते हैं
(d) उपरोक्त सभी
उत्तर:
(b) यह संभोग क्रिया में व्यवधान नहीं करता है

प्रश्न 41.
गर्भ निरोधक विधि के रूप में एक सही शल्य क्रिया प्रक्रिया है
(a) ओवरीटोमी
(b) हायस्टेरेक्टोमी
(c) वासेक्टोमी
(d) केस्ट्रेशन ।
उत्तर:
(c) वासेक्टोमी

Bihar Board 12th Biology Objective Answers Chapter 4 जनन स्वास्थ्य

प्रश्न 42.
निम्न में से कौन गर्भ निरोध की एक परम्परागत विधि है ?
(a) अंतर्रोपण
(b) स्तनपान अनार्तव
(c) कण्डोम
(d) बंध्यकरण
उत्तर:
(b) स्तनपान अनार्तव

Bihar Board Class 12th Hindi व्याकरण विलोम या विपरीतार्थक शब्द

Bihar Board Class 12th Hindi Book Solutions

Bihar Board Class 12th Hindi व्याकरण विलोम या विपरीतार्थक शब्द

 Bihar Board Class 12th Hindi व्याकरण विलोम या विपरीतार्थक शब्द

निम्नलिखित शब्द विपरीतार्थक हैं; क्योंकि ये अपने सामनेवाले शब्द के सर्वदा विपरीत अर्थ प्रकट करते हैं। यहाँ ध्यान देने की बात यह है कि संज्ञाशब्द का विपरीतार्थक संज्ञा हो और विशेषण का विपरीतार्थक विशेषण।

(अ, आ)
Bihar Board Class 12th Hindi व्याकरण विलोम या विपरीतार्थक शब्द 1

 Bihar Board Class 12th Hindi व्याकरण विलोम या विपरीतार्थक शब्द

Bihar Board Class 12th Hindi व्याकरण विलोम या विपरीतार्थक शब्द 2

(इ, ई, उ, ऊ, ए, ऐ, ऋ)
Bihar Board Class 12th Hindi व्याकरण विलोम या विपरीतार्थक शब्द 3

 Bihar Board Class 12th Hindi व्याकरण विलोम या विपरीतार्थक शब्द

(क)
Bihar Board Class 12th Hindi व्याकरण विलोम या विपरीतार्थक शब्द 4

(ख, ग)
Bihar Board Class 12th Hindi व्याकरण विलोम या विपरीतार्थक शब्द 5

 Bihar Board Class 12th Hindi व्याकरण विलोम या विपरीतार्थक शब्द

(घ)
Bihar Board Class 12th Hindi व्याकरण विलोम या विपरीतार्थक शब्द 6

(च, छ)
Bihar Board Class 12th Hindi व्याकरण विलोम या विपरीतार्थक शब्द 7

(ज, झ)
Bihar Board Class 12th Hindi व्याकरण विलोम या विपरीतार्थक शब्द 8

 Bihar Board Class 12th Hindi व्याकरण विलोम या विपरीतार्थक शब्द

(त, थ, द, ध)
Bihar Board Class 12th Hindi व्याकरण विलोम या विपरीतार्थक शब्द 9

(न)
Bihar Board Class 12th Hindi व्याकरण विलोम या विपरीतार्थक शब्द 10

 Bihar Board Class 12th Hindi व्याकरण विलोम या विपरीतार्थक शब्द

(प)
Bihar Board Class 12th Hindi व्याकरण विलोम या विपरीतार्थक शब्द 11

(ब, भ)
Bihar Board Class 12th Hindi व्याकरण विलोम या विपरीतार्थक शब्द 12

 Bihar Board Class 12th Hindi व्याकरण विलोम या विपरीतार्थक शब्द

(म)
Bihar Board Class 12th Hindi व्याकरण विलोम या विपरीतार्थक शब्द 13

(य, र, ल)
Bihar Board Class 12th Hindi व्याकरण विलोम या विपरीतार्थक शब्द 14

(व)
Bihar Board Class 12th Hindi व्याकरण विलोम या विपरीतार्थक शब्द 15

 Bihar Board Class 12th Hindi व्याकरण विलोम या विपरीतार्थक शब्द

Bihar Board Class 12th Hindi व्याकरण विलोम या विपरीतार्थक शब्द 16

(स)
Bihar Board Class 12th Hindi व्याकरण विलोम या विपरीतार्थक शब्द 17

 Bihar Board Class 12th Hindi व्याकरण विलोम या विपरीतार्थक शब्द

(श, ह, क्ष)
Bihar Board Class 12th Hindi व्याकरण विलोम या विपरीतार्थक शब्द 18
Bihar Board Class 12th Hindi व्याकरण विलोम या विपरीतार्थक शब्द 19

 Bihar Board Class 12th Hindi व्याकरण विलोम या विपरीतार्थक शब्द

Bihar Board Class 12th Hindi व्याकरण अनेकार्थक शब्द

Bihar Board Class 12th Hindi Book Solutions

Bihar Board Class 12th Hindi व्याकरण अनेकार्थक शब्द

 Bihar Board Class 12th Hindi व्याकरण अनेकार्थक शब्द

हिन्दी में कुछ ऐसे शब्द प्रयोग में आते हैं जिनके अनेक अर्थ होते हैं। ये भिन्न–भिन्न प्रसंगों के अनुसार गृहीत हैं। कुछ शब्दों का सूची इस प्रकार है–

शब्द – अर्थ
अर्थ – धन, मतलब, कारण, लिए।
अक्ष – आँख, सर्प, ज्ञान, मण्डल, रथ, चौसर का पासा, धुरी, पहिया, आत्मा, कील।
अपवाद– कलंक, वह प्रचलित प्रसंग, जो नियम के विरुद्ध हो।
अतिथि– मेहमान, साधु, यात्री, अपरिचित व्यक्ति।
अरुण– लाल, सूर्य, सूर्य का सारथी।
आपत्ति– विपत्ति, एतराज।
उत्तर – उत्तर दिशा, जवाब, हल इत्यादि
कला – अंश, किसी कार्य को अच्छी तरह करने का कौशल।
कर – हाथ, सैंड, किरण, टैक्स।
कर्ण – कर्ण (नाम), कान।
कुशल– खैरियत, चतुर।।
खग – पक्षी, तारा, गन्धर्व, वाण।

 Bihar Board Class 12th Hindi व्याकरण अनेकार्थक शब्द

गो – बाण, आँख, वज्र, गाय, स्वर्ग, पृथ्वी, सरस्वती, सूर्य, बैल।
गण – समूह, मनुष्य, भूतप्रेतादि, शिव के गण, पिंगल के गण।
घन – बादल, अधिक, घना, जिसमें लम्बाई–चौड़ाई और मोटाई बराबर हो।
जलज– कमल, मोती, शंख, मछली चन्द्रमा, सेवार।
जाल – फरेब, बुनावट, जाला।
तारा – आँख की पुतली, नक्षत्र, बालि की स्त्री, बृहस्पति की स्त्री।
धन – सम्पत्ति, योग।
नाग – हाथी, साँप।
पक्ष – पन्द्रह, दिन का समय, ओर पंख, बल, सहाय, पार्टी।
अंक – गिनती के अंक, नाटक के अंक, अध्याय, चिह्न, संख्या, भाग्य।
अक्षर – ब्रह्मा, विष्णु, अकारादि, वर्ण, शिव, धर्म, मोक्ष, गगन, सत्य, जल, तपस्या इत्यादि।
अम्बर – आकाश, कपड़ा।
अमृत – स्वर्ण, जल, पारा, दूध, अन्न।

 Bihar Board Class 12th Hindi व्याकरण अनेकार्थक शब्द

अपेक्षा – इच्छा, आवश्यकता, आशा, बनिस्वत इत्यादि।
आम – आम का फल, सर्वसाधारण।
कनक – धतूरा, सोना।
केवल– एकमात्र, विशुद्ध ज्ञान।
कोट – पहनने का कोट, किला।
कोटि – धनुष का सिरा, श्रेणी, करोड़।
खर – दुष्ट, गधा, तिनका, एक राक्षस।
खल – दुष्ट, धतूर, दवा कूटने का खरल।
गुरु – शिक्षक, ग्रहविशेष, श्रेष्ठ, भार।
गति – चाल, हालत, मोक्ष इत्यादि।
जीवन – जल, प्राण, जीवित।
जलधर – बादल, समुद्र।
दव्य – वस्तु, धन।
दंड – डण्डा, सजा।

 Bihar Board Class 12th Hindi व्याकरण अनेकार्थक शब्द

धर्म – प्रकृति, स्वभाव, कर्तव्य, सम्प्रदाय।
निशाचर – राक्षस, प्रेत, उल्लू, चोर।
पतंग – सूर्य, पक्षी, टिड्डी, फतिंगा, गुड्डी।
पत्र – पत्ता, चिट्ठी, पंख।
पृष्ठ – पीठ, पन्ना, पीछे का भाग।
प्रभाव – सामर्थ्य, असर, महिमा, दबाव।
बल – सेना, शक्ति।
मधु – शहद, शराब, वसन्तऋतु।
फल – नतीजा, पेड़ का फल।
मित्र – दोस्त, सूर्य, प्रिय, सहयोगी।
वर्ण – जाति, रंग, अक्षर।
विग्रह – लड़ाई, शरीर, देवता की मूर्ति।
विषम – जो सम न हो, भीषण, बहुत कठिन।
शिव – मंगल, महादेव, भाग्यशाली।
सुधा – अमृत, पानी।

 Bihar Board Class 12th Hindi व्याकरण अनेकार्थक शब्द

स्थूल – मोटा, सहज में दिखाई देने या समझ में आने योग्य।
हंस – प्राण, पक्षिविशेष।
हस्ती – हाथी, अस्तित्व।
मान – इज्जत, अभिमान, नाप–तौल।
वन – जंगल, जल।
पय– दूध, पानी।
पानी – जल, इज्जत, चमक।
बलि – राजा बलि, बलिदान, उपहार, कर इत्यादि।
महावीर – हनुमान, बहुत बलवान्, जैन तीर्थकर।
मक – गूंगा, चुप, विवश।
हरी – विष्णु, इन्द्र, सर्प, मेढ़क, सिंह, घोड़ा, सूर्य, चाँद, तोता, वानर, यमराज, हवा, ब्रह्मा, शिव, किरण, कोयल, हंस, आग, पहाड़, हाथी, कामदेव, हरा रंग इत्यादि।

 Bihar Board Class 12th Hindi व्याकरण अनेकार्थक शब्द

शुद्ध – पवित्र, ठीक, जिसमें मिलावट न हो।
सर – तालाब, सिर, पराजित।
सेहत – सुख, स्वास्थ्य, रोग से छुटकारा।
हरकत – गति, चेष्टा, नटखटपन।
हीन – रहित, दीन, निकृष्ट।
लक्ष्य – निशाना, उद्देश्य।
विरोध – वैर, विपरीत भाव।

Bihar Board 12th English 100 Marks Objective Answers Chapter 10 India Through a Traveller’s Eyes

Bihar Board 12th English Objective Questions and Answers 

Bihar Board 12th English 100 Marks Objective Answers Chapter 10 India Through a Traveller’s Eyes

Question 1.
The word ‘colour’ reminds the writer of-
(A) China’s life
(B) Indian life
(C) Garden
(D) Valleys
Answer:
(B) Indian life

Question 2.
A young Indian friend of the writer was married to-
(A) An American
(B) A Kashmiri man
(C) A Chinese
(D) A Greek
Answer:
(B) A Kashmiri man

Question 3.
According to the writer, the skin colour of the Kashmiri is a lovely cream and the features are as classic as the-
(A) Indian
(B) British
(C) German
(D) Greek
Answer:
(D) Greek

Question 4.
Indian people be reckoned as belonging to which race ?
(A) Hegemonic
(B) Caucasian
(C) Apartheid
(D) Capoid
Answer:
(B) Caucasian

Bihar Board 12th English 100 Marks Objective Answers Chapter 10 India Through a Traveller’s Eyes

Question 5.
The intellectuals in India were restless and embittered because of-
(A) Knowledge
(B) Starvation
(C) Slavery
(D) Unemployment
Answer:
(C) Slavery

Question 6.
The great lesson that India had to teach to te west was-
(A) Love and peace
(B) Humanity
(C) Knowledge
(D) Its culture and tradition
Answer:
(D) Its culture and tradition

Question 7.
The plan was that India would rebel against England just after-
(A) First World War
(B) Second World War
(C) Gandhiji’s revolt
(D) Subhash’s revolt
Answer:
(B) Second World War

Question 8.
The prose pice ‘India Through A Traveller’s Eyes’ is written by-
(A) Dorothy L. Sayers
(B) Bertrand Russell
(C) Pearl S. Buck
(D) Anton Chekhov
Answer:
(C) Pearl S. Buck

Question 9.
When was Pearl S. Buck born ?
(A) 1872
(B) 1882
(C) 1892
(D) 1862
Answer:
(C) 1892

Question 10.
Pearl S. Buck died in the year-
(A) 1933
(B) 1963
(C) 1973
(D) 1943
Answer:
(C) 1973

Question 11.
Pearl S. Buck won the Nobel Prize for literature in the year-
(A) 1931
(B) 1918
(C) 1928
(D) 1938
Answer:
(D) 1938

Bihar Board 12th English 100 Marks Objective Answers Chapter 10 India Through a Traveller’s Eyes

Question 12.
The family doctor of Pearl S. Buck belonged to-
(A) China
(B) America
(C) India
(D) Germany
Answer:
(C) India

Question 13.
Who let Pearl S. Buck know about Buddism and life history of Lord Buddha ?
(A) Doctor
(B) Mother
(C) Father
(D) Teacher
Answer:
(C) Father

Question 14.
The young Indian intellectuals were disappointed with the
(A) English
(B) American
(C) Chinese
(D) Japanese
Answer:
(A) English

Question 15.
Indians, under the British rule, bad a life-span of just
(A) thirty years
(B) thirty-five years
(C) forty years
(D) twenty-seven years
Answer:
(D) twenty-seven years

Bihar Board 12th English 100 Marks Objective Answers Chapter 10 India Through a Traveller’s Eyes

Question 16.
For all the ills of India, the writer blames
(A) Indians
(B) the English rule
(C) both
(D) None of these
Answer:
(B) the English rule

Question 17.
The yriter visiting an Indian family felt
(A) happiness
(B) sorrow
(c) disgust
(D) None of these
Answer:
(A) happiness

Question 18.
The book ‘Come, My Beloved’ has the
(A) English background
(B) Chinese background
(C) American background
(D) Indian background
Answer:
(D) Indian background

Question 19.
She taught in
(A) an Indian University
(B) an American University
(C) a Chinese University
(D) None of these
Answer:
(C) a Chinese University

Question 20.
She won the Nobel Prize in
(A) 1928
(B) 1938
(C) 1948
(D) 1958
Answer:
(B) 1938

Question 21.
Buck’s family doctor was
(A) English
(B) Indian
(C) American
(D) Chinese
Answer:
(B) Indian

Bihar Board 12th English 100 Marks Objective Answers Chapter 10 India Through a Traveller’s Eyes

Question 22.
Gandhi’s hold was upon
(A) intellectuals
(B) peasants
(C) both
(D) None of these
Answer:
(C) both

Question 23.
The Mongolian from Europen invaded
(A) Bengal
(B) Delhi
(C) Punjab
(D) Kashmir
Answer:
(D) Kashmir

Question 24.
The first woman President of the General Assembly of the United State was the
(A) Japanese
(B) American
(C) Chinese
(D) Indian
Answer:
(D) Indian

Question 25.
Pearl S. Buck was born in
(A) 1882
(B) 1862
(C) 1892
(D) 1872
Answer:
(C) 1892

Question 26.
By birth she was
(A) American
(B) Chinese
(C) Japanese
(D) Indian
Answer:
(A) American

Bihar Board 12th English 100 Marks Objective Answers Chapter 10 India Through a Traveller’s Eyes

Question 27.
She was reared in
(A) Germany
(B) England
(C) China
(D) India
Answer:
(C) China

Question 28.
She was reared by her
(A) grand-mother
(B) uncle
(C) aunt
(D) missionary parents
Answer:
(D) missionary parents

Question 29.
‘India Through a Traveller’s Eves’ has been written by
(A) Shiga Naoya
(B) Pearl S. Buck
(C) Anton Chekhov
(D) Germaine Greer
Answer:
(B) Pearl S. Buck

Question 30.
Pearl S. Buck_has written the lesson
(A) A Child is Born
(B) The Artist
(C) India Through a Traveller’s Eyes
(D) I Have a Dream
Answer:
(C) India Through a Traveller’s Eyes

Bihar Board 12th English 100 Marks Objective Answers Chapter 10 India Through a Traveller’s Eyes

Question 31.
‘Indian Through a Traveller’s Eyes’ is an inspiring-
(A) drama
(B) story
(C) novel
(D) essay
Answer:
(D) essay

Question 32.
Pearl S. Buck is an ………
(A) American
(B) Indian
(C) Iranian
(D) African
Answer:
(B) Indian

Question 33.
…… has praised Indian poeple and their life.
(A) Shiga Naoya
(B) H.E. Bates
(C) Pearl S. Buck
(D) Bertrand Russell
Answer:
(C) Pearl S. Buck

Question 34.
Our food was served on fresh green ………….. leaves instead plates.
(A) peepal
(B) banana
(C) mango
(D) banyan
Answer:
(B) banana

Bihar Board 12th English 100 Marks Objective Answers Chapter 10 India Through a Traveller’s Eyes

Question 35.
From boyhood the Indian ………….. are taught that the right hand is for clean services.
(A) young
(B) boys
(C) people
(D) children
Answer:
(D) children

Question 36.
Indian peasants are poorer than their ……………. counter parts.
(A) Pakistani
(B) Chinese
(C) Srilanka
(D) Russian
Answer:
(B) Chinese

Question 37.
I was called to kill a dangerous.
(A) dog
(B) tiger
(C) snake
(D) cat
Answer:
(A)

Question 38.
…………… advised the Indians not to blame the Britishers for everything
(A) Mahatma gandhi
(B) Shiga Naoya
(C) Pearl S. Buck
(D) H.E. Bates
Answer:
(C) Pearl S. Buck

Question 39.
………… visited India to see and listen to two groups of people.
(A) Germaine Greer
(B) Bertrant Russel
(C) Anton Chekhov
(D) Pearl S. Buck
Answer:
(D) Pearl S. Buck

Bihar Board 12th English 100 Marks Objective Answers Chapter 10 India Through a Traveller’s Eyes

Question 40.
Religion is ever present in ………. life.
(A) American
(B) Chinese
(C) Indian
(D) Russian
Answer:
(C) Indian

Question 41.
The land between Bombay and ……….. famished.
(A) Kolkata
(B) Madras
(C) Delhi
(D) Bangaluru
Answer:
(B) Madras

Question 42.
The people of ………… must be rechoned as belonging to the caucasian race.
(A) America
(B) China
(C) India
(D) Canada
Answer:
(C) India

Question 43.
PearlS. Buck won the Nobel Prize for Literature in
(A) 1968
(B) 1948
(C) 1936
(D) 1938
Answer:
(D) 1938

Question 44.
The prose piece ‘India Through A Traveller’s Eyes’ is written by:
(A) Anton Chekhov
(B) Bertrand Russell
(C) Pearl S. Buck
(D) Dorothy L. Sayers
Answer:
(C) Pearl S. Buck

Question 45.
The family doctor of Pearl S. Buck belonged to
(A) China
(B) America
(C) India
(D) Germany
Answer:
(C) India

Question 46.
The word ‘Colour’ reminds the writer of-
(A) roses
(B) Indian life
(C) red cross
(D) rainbow
Answer:
(B) Indian life

Bihar Board 12th English 100 Marks Objective Answers Chapter 10 India Through a Traveller’s Eyes

Question 47.
The plan was that India would rebel against England just after
(A) First World War
(B) Second World War
(C) Gandhiji’s revolt
(D) Subhash’s attack
Answer:
(A) First World War

Question 48.
The writer was willing to see in India
(A) The Taj Mahal
(B) Fatehpur Sikri
(C) Glories of empire in New Delhi
(D) The young intellectuals in cities & peasants in the villages
Answer:
(D) The young intellectuals in cities & peasants in the villages

Question 49.
When was peal s. Buck born ?
(A) 1865
(B) 1832
(C) 1892
(D) 1842
Answer:
(C) 1892

Question 50.
According to the writer, the skin colour of the Kashmiri is lovely cream and the features are as classic as the
(A) Indian
(B) British
(C) Human
(D) Greek
Answer:
(D) Greek

Question 51.
The intellectuals in India were restless and embittered because of
(A) war
(B) starvation
(C) slavery
(D) unemployment
Answer:
(C) slavery

Bihar Board 12th English 100 Marks Objective Answers Chapter 10 India Through a Traveller’s Eyes

Question 52.
The great lesson that India had to teach to the west was its
(A) love and peace
(B) humanity
(C) knowledge
(D) culture and tradition
Answer:
(D) culture and tradition

Question 53.
Indian people be reckoned as belonging to the rare of
(A) Capoid
(B) Caucasian
(C) Apartheid
(D) Hegemonic
Answer:
(B) Caucasian

Question 54.
…………… let Pearl S. Buck know about Buddhism and life history of Lord Buddha.
(A) doctor
(B) mother
(C) father
(D) teacher
Answer:
(C) father

Question 55.
A young Indian friend of the writer was married to
(A) a German
(B) a Kashmiri man
(C) young man
(D) old man
Answer:
(B) a Kashmiri man

Question 56.
Pearl S. Buck died in the year-
(A) 1953
(B) 1963
(C) 1973
(D) 1983
Answer:
(C) 1973

Bihar Board 12th English 100 Marks Objective Answers Chapter 10 India Through a Traveller’s Eyes

Question 57.
The writer’s host spoke fair …………..
(A) Hindi
(B) English
(C) French
(D) German
Answer:
(B) English

Question 58.
…………. is ever present in Indian Life.
(A) luxury
(B) secular
(C) religion
(D) materialistic
Answer:
(C) religion

Bihar Board 12th Chemistry Model Question Paper 5 in Hindi

Bihar Board 12th Chemistry Model Papers

Bihar Board 12th Chemistry Model Question Paper 5 in Hindi

परिक्षार्थियों के लिए निर्देश :

  1. परीक्षार्थी यथासंभव अपने शब्दों में उत्तर दें।
  2. दाहिनी ओर हाशिये पर दिये हुए अंक पूर्णाक निर्दिष्ट करते हैं।
  3. उत्तर देते समय परीक्षार्थी यथासंभव शब्द-सीमा का ध्यान रखें ।
  4. इस प्रश्न पत्र को ध्यानपूर्वक पढ़ने के लिए 15 मिनट का अतिरिक्त समय दिया गया है ।
  5. यह प्रश्न पत्र दो खण्डों में है, खण्ड-अ एवं खण्ड-ब
  6. खण्ड-अ में 1-35 तक वस्तुनिष्ठ प्रश्न हैं, सभी प्रश्न अनिवार्य हैं । (प्रत्येक के लिए एक अंक निर्धारित है), इनके उत्तर उपलब्ध कराए गए ओ एम आर-शीट में दिए गए वृत्त को काले/नीले बॉल पेन से भरें । किसी भी प्रकार का व्हाइटनर/तरल पदार्थ/ब्लेड/नाखून आदि को ओ एम.आर. पत्रक में प्रयोग करना मना है, अन्यथा परीक्षा परिणाम अमान्य होगा ।
  7. खण्ड-ब में 18 लघु उत्तरीय प्रश्न हैं (प्रत्येक के लिए दो अंक निर्धारित है), जिनमें से किन्हीं 10 प्रश्नों का उत्तर देना अनिवार्य है । इसके अतिरिक्त इस खण्ड में 06 दीर्घ प्रश्न हैं (प्रत्येक के लिए 5 अंक निर्धारित है), जिनमें से किन्हीं 3 प्रश्नों का उत्तर देना है ।
  8. किसी तरह के इलेक्ट्रॉनिक यंत्र का उपयोग वर्जित है।

खण्ड-अ : वस्तुनिष्ठ प्रश्न

प्रश्न संख्या 1 से 35 तक के प्रत्येक प्रश्न के साथ चार विकल्प दिए गए हैं, जिनमें से एक सही है। अपने द्वारा चुने गए सही विकल्प को OMR शीट पर चिह्नित करें।(35 x 1 = 35)

प्रश्न 1.
NaCl की संरचना में,
(a) सभी अष्टफलकीय एवं चतुष्फलकीय स्थान (Sites) घिरे होते हैं।
(b) केवल अष्टफलकीय स्थान घिरे होते हैं।
(c) केवल चतुष्फलकीय स्थान घिरे होते हैं।
(d) न तो अष्टफलकीय, न ही चतुष्फलकीय स्थान घिरे होते हैं।
उत्तर-
(b) केवल अष्टफलकीय स्थान घिरे होते हैं।

Bihar Board 12th Chemistry Model Question Paper 5 in Hindi

प्रश्न 2.
जिंक ब्लेण्डी संरचना में,
(a) जिंक. आयन आधे अष्टफलकीय स्थानों को घेरे रहते हैं।
(b) प्रत्येक Zn2+ आयन छह सल्फाइड आयनों के द्वारा घिरा होता है।
(c) प्रत्येक S2- आयन छह Zn2+ आयनों के द्वारा घिरा होता है।
(d) इसकी fcc संरचना होती है।
उत्तर-
(a) जिंक. आयन आधे अष्टफलकीय स्थानों को घेरे रहते हैं।

प्रश्न 3.
षट्कोणीय निविड संकुलन में क्रिस्टलीकृत होने वाली किसी धातु की समन्वयन संख्या है –
(a) 12
(b) 4
(c) 8
(d) 6
उत्तर-
(a) 12

प्रश्न 4.
एकान्तरित धनात्मक व ऋणात्मक आयनों वाले एक क्रिस्टल जालक का त्रिज्या अनुपात 0.524 है। चालक की समन्वयन संख्या है-
(a) 4
(b) 6
(c) 8
(d) 12
उत्तर-
(b) 6

प्रश्न 5.
एक धातु X किसी फलक केंद्रित घनीय व्यवस्था में 862 pm सिरा लंबाई के साथ क्रिस्टलीकृत होती है। परमाणु के किन्हीं भी दो नाभिकों का लघुतम पृथक्करण क्या होगा?
(a) 406 pm
(b) 707 pm
(c) 862 pm
(d) 609.6pm
उत्तर-
(d) 609.6pm

प्रश्न 6.
0.5 M NaOH विलयन के 250 mL में NaOH के कितने ग्राम उपस्थित
होते हैं ?
(a) 7.32g
(b) 3.8g
(c) 5g
(d) 0.5g
उत्तर-
(c) 5g

Bihar Board 12th Chemistry Model Question Paper 5 in Hindi

प्रश्न 7.
0.25 मोलल जलीय विलयन के 2.5 किग्रा. को बनाने के लिए आवश्यक यूरिया का द्रव्यमान क्या होगा?
(a) 37g
(b) 25 g
(c) 125 g
(d) 27.5g
उत्तर-
(a) 37g

प्रश्न 8.
Zn, H2SO4 एवं HCl के साथ हाइड्रोजन देता है किंतु HNO3 के साथ नहीं क्योंकि
(a) Zn जब HNO3 से क्रिया करता है तो यह ऑक्सीकारक के रूप में कार्य करता है।
(b) HNO3 , H2 SO4 एवं HCl की अपेक्षा दुर्बलतम अम्ल है।
(c) Zn विद्युत रासायनिक श्रेणी में हाइड्रोजन के ऊपर होता है।
(d) H-आयन की प्राथमिकता में NO3 आयन अपचयित होता है।
उत्तर-
(d) H-आयन की प्राथमिकता में NO3 आयन अपचयित होता है।

प्रश्न 9.
गैल्वैनी सेल, Cu(s)|Cu2+(aq) ||Hg2+(aq) | Hg(l) की सेल अभिक्रिया है –
(a) Hg +Cu2+ → Hg2+ + Cu
(b) Hg + Cu2+ → Cu+ + Hg+
(c) Cu+ Hg → CuHg
(d) Cu+ Hg2+ → Cu2+ + Hg
उत्तर-
(d) Cu+ Hg2+ → Cu2+ + Hg

Bihar Board 12th Chemistry Model Question Paper 5 in Hindi

प्रश्न 10.
दो अभिक्रियाओं के दर स्थिरांक नीचे दिये गये हैं : उनकी अभिक्रिया की कोटि पहचानिए।
(i) k= 5.3 x 10-2Lmol-1s-1
(ii) k = 3.8×10-45-1
(a) (i) द्वितीय कोटि, (ii) प्रथम कोटि
(b) (i) प्रथम कोटि, (ii) द्वितीय कोटि
(c) (i) शून्य कोटि, (ii) प्रथम कोटि
(d) (i) द्वितीय कोटि, (ii) शून्य कोटि
उत्तर-
(a) (i) द्वितीय कोटि, (ii) प्रथम कोटि

प्रश्न 11.
वह अभिक्रिया जिसमें अभिकारक (R) द्वितीय कोटि की गतिकी का पालन करते हुए क्रियाफलों (P) में परिवर्तित होते हैं। यदि R का सान्द्रण चार गुना बढ़ जाता है, तो P के निर्माण की दर में वृद्धि क्या होगी?
(a) 9 गुना
(b) 4 गुना
(c) 16 गुना
(d) 8 गुना।
उत्तर-
(c) 16 गुना

प्रश्न 12.
ठोस पर गैस के अधिशोषण में, फ्रॉण्डलिक समतापी का पालन किया जाता है। आरेख का ढाल शून्य होता है। अतः अधिशोषण की सीमा होती है –
(a) गैस के दाब के समानुपाती
(b) गैस के दाब के व्युत्क्रमानुपाती
(c) गैस के दाब से स्वतंत्र
(d) गैस के दाब के वर्ग के समानुपाती
उत्तर-
(c) गैस के दाब से स्वतंत्र

Bihar Board 12th Chemistry Model Question Paper 5 in Hindi

प्रश्न 13.
फ्रॉण्डलिक अधिशोषण समीकरण x/m = kp1/n में, n का मान होता है
(a) हमेशा एक से अधिक
(b) हमेशा छोटा
(c) हमेशा एक के बराबर
(d) निम्न ताप पर एक से अधिक एवं उच्च तापमान पर एक से छोटा
उत्तर-
(a) हमेशा एक से अधिक

प्रश्न 14.
निम्न में से कौन-सा हैलाइड अयस्क है?
(a) कैसिटेराइट
(b) ऐंग्लेसाइट
(c) सिडेराइट
(d) कार्नेलाइट
उत्तर-
(d) कार्नेलाइट

प्रश्न 15.
किसी मिश्रधातु को बनाने के लिए धातुओं को : के मूल अयस्कों का पारे के साथ संयोजित करने की प्रक्रिया कहलाती है –
(a) मिश्रधात्वीकरण (Alloying)
(b) गेल्वेनीकरण (Galvanisation)
(c) अमलगमीकरण (Amalgamation)
(d) क्रिस्टलीकरण (Crystallisation)
उत्तर-
(c) अमलगमीकरण (Amalgamation)

Bihar Board 12th Chemistry Model Question Paper 5 in Hindi

प्रश्न 16.
निम्न में से कौन-सा यौगिक गर्म करने पर अमोनिया नहीं देगा?
(a) (NH4)2SO4
(b) (NH4)2CO3
(c) NH4NO2
(d) NH4Cl
उत्तर-
(c) NH4NO2

प्रश्न 17.
अमोनिया बोरॉन ट्राइफ्लोराइड से क्रिया करके एक उत्पाद बनाती है। NH3 एवं BF3 के मध्य आबन्धन है –
(a) सहसंयोजी आबन्ध
(b) समन्वयन आबन्ध
(c) हाइड्रोजन आबन्ध
(d) अयनिक आबन्ध
उत्तर-
(b) समन्वयन आबन्ध

प्रश्न 18.
अधिकांश संक्रमण धातुएँ प्रदर्शित करती हैं –
(i) अनुचुम्बकीय व्यवहार
(ii) प्रतिचुम्बकीय व्यवहार
(iii) परिवर्ती ऑक्सीकरण अवस्थाएँ
(iv) रंगीन आयनों का निर्माण
(a) (ii), (iii) एवं (iv)
(b) (i), (iii) एवं (iv)
(c) (i). (ii) एवं (iii)
(d) (i), (ii) एवं (iv)
उत्तर-
(ii) प्रतिचुम्बकीय व्यवहार

Bihar Board 12th Chemistry Model Question Paper 5 in Hindi

प्रश्न 19.
अयुग्मित इलेक्ट्रॉनों की संख्या का सही क्रम है
(a) Cu2+ > Ni2+ > Cr3+ > Fe3+
(b) Ni2+ > Cu2+ > Fe3+ > Cr3+
(c) Fe3+ > Cr3+ > Ni2+ > Cu2+
(d) cr3+ > Fe3+ >> Ni2+ > Cu2+
उत्तर-
(c) Fe3+ > Cr3+ > Ni2+ > Cu2+

प्रश्न 20.
लिगण्ड N(CH2CH2NH2)3 है
(a) द्विदन्तुर (Bidentate)
(b) त्रिदन्तुर (Tridentate)
(c) चतु:दन्तुर (Tetradentate)
(d) पंच-दन्तुर (Pentadentate)
उत्तर-
(c) चतु:दन्तुर (Tetradentate)

प्रश्न 21.
निम्न में से कौन-सा त्रिदन्तुर (Tridentate) लिगेण्ड है ?
(a) EDTA4-
(b) (COO)22-
(c) dien
(d) NO2
उत्तर-
(c) dien

Bihar Board 12th Chemistry Model Question Paper 5 in Hindi

प्रश्न 22.
एडेन्डम (जोड़े जाने वाले अणु) का ऋणात्मक भाग, हाइड्रोजन परमाणु की न्यूनतम संख्या को निहित रखने वाले द्विबंध के कार्बन परमाणु को जोड़ता है। इस नियम को कहा जाता है –
(a) सेटजेफ का नियम
(b) परॉक्साइड नियम
(c) मार्कोनीकॉफ नियम
(d) वॉन्ट हॉफ नियम
उत्तर-
(c) मार्कोनीकॉफ नियम

प्रश्न 23.
निम्न में से कौन-सा यौगिक, मुक्त मूलक क्लोरोनीकरण पर केवल एक मोनोक्लोरीनीकृत उत्पादन दे सकता है ?
(a) 2, 2-डाइमेथिलप्रोपेन
(b) 2-मेथिलप्रोपेन
(c) 2-मेथिलब्यूटेन
(d) n-ब्यूटेन
उत्तर-
(a) 2, 2-डाइमेथिलप्रोपेन

प्रश्न 24.
कौन-सा अपचायक निम्न परिवर्तन के लिए प्रयुक्त किया जाता है ?
RCOOH →RCH2OH
(a) LiAIH4
(b) NaBH4
(c) K2Cr2O7
(d)KMnO4
उत्तर-
(a) LiAIH4

प्रश्न 25.
3-मेथिलब्यूट-1-ईन से 3-मेथिलब्यूटेन-2-ऑल बनाने की सबसे अच्छी विधि है
(a) तनु H2SO4 की उपस्थिति में जल का योग
(b) तनु H2SO4 की अभिक्रिया के साथ HCL का योग
(c) हाइड्रोबोरेशन-आक्सीकरण अभिक्रिया
(d) राइमर-टीमर अभिक्रिया।।
उत्तर-
(a) तनु H2SO4 की उपस्थिति में जल का योग

Bihar Board 12th Chemistry Model Question Paper 5 in Hindi

प्रश्न 26.
निम्न में से कौन-सी अभिक्रियाएँ बेंजोफोनॉन देगी?
(a) बेंजॉइल क्लोराइड + बेंजीन + AlCl3
(b) बेंजॉइल क्लोराइड + फेनिलमैग्नीशियम ब्रोमाइड
(c) बेंजॉइल क्लोराइड + डाइफेनिल कैडमियम
(a) (i) एवं (ii)
(b) (ii) एवं (iii)
(c) (i) एवं (iii)
(d) (i), (ii) एवं (iii)
उत्तर-
(c) (i) एवं (iii)

प्रश्न 27.
प्रोपेनॉन को किसके द्वारा एथिन से बनाया जा सकता है?
(a) 420° पर मैग्नीशियम उत्प्रेरक पर एथिन एवं भाप के मिश्रण को गुजारकर
(b) जिंक क्रोमाइट उत्प्रेरक पर एथिन एवं एथेनॉल के मिश्रण को गुजारकर
(c) जल एवं H2SO4 के साथ एथिन को उबालकर
(d) आयोडीन एवं NaOH के साथ एथिन को उपचारित करके
उत्तर-
(a) 420° पर मैग्नीशियम उत्प्रेरक पर एथिन एवं भाप के मिश्रण को गुजारकर

प्रश्न 28.
द्वितीयक ऐमीनों को किसके द्वारा बनाया जा सकता है
(a) नाइट्रो यौगिकों का अपचयन
(b) ऐमाइडों का अपचयन
(c) आइसोनाइट्राइलों का अपचयन
(d) नाइट्राइलों का अपचयन
उत्तर-
(c) आइसोनाइट्राइलों का अपचयन

प्रश्न 29.
निम्न में से कौन-सा ऐमाइड सोडियम हाइपोब्रोमाइड से अभिक्रिया पर एथिलऐमीन देगा?
(a) ब्यूटेनामाइड
(b) प्रोपोनामाइड
(c) ऐसीटामाइड
(d) बेन्जामाइड
उत्तर-
(b) प्रोपोनामाइड

Bihar Board 12th Chemistry Model Question Paper 5 in Hindi

प्रश्न 30.
किस अभिकर्मक को, ग्लूकोज को सैकेरिक अम्ल में परिवर्तित करने के
लिए प्रयुक्त किया जाता है ?
(a) Br2/H2O
(b) नाइट्रिक अम्ल
(c) आयोडीन का क्षारीय विलयन
(d) अमोनियम हाइड्रॉक्साइड
उत्तर-
(b) नाइट्रिक अम्ल

प्रश्न 31.
माल्टोज इससे बना होता है
(a) दो α-D ग्लूकोज
(b) सामान्य β-D-ग्लूकोज
(c) α-एवं β-D-ग्लूकोज
(d) फ्रक्टोज
उत्तर-
(a) दो α-D ग्लूकोज

प्रश्न 32.
टेरीलीन, एथिलीन ग्लाइकॉल एवं………..का संघनन बहुलक होता है।
(a) बेंजॉइक अम्ल
(b) पथेलिक अम्स
(c) टेरेपथेलिक अम्ल
(d) सेलिसिलिक अम्ल
उत्तर-
(c) टेरेपथेलिक अम्ल

प्रश्न 33.
प्राकृतिक रबड़ किसका बहुलक है ? ।
(a) 1, 1-डाइमेथिलब्यूटाडाइइन
(b) 2-मेथिल-1, 3-ब्यूटाडाइइन
(c) 2-क्लोरोब्यूटा-1, 3-डाइइन
(d) 2-क्लोरोब्यूट-2-इन
उत्तर-
(b) 2-मेथिल-1, 3-ब्यूटाडाइइन

प्रश्न 34.
वे औषधियाँ जो चिन्ता एवं मानसिक तनाव से ग्रसित व्यक्ति को दी जाती हैं, कहलाती हैं
(a) प्रशाल
(b) दर्द निवारक
(c) एन्टीमाइक्रोबिअल्स
(d) प्रतिजैविक
उत्तर-
(a) प्रशाल

Bihar Board 12th Chemistry Model Question Paper 5 in Hindi

प्रश्न 35.
निम्न में से किसे लत उत्पन्न किये बिना ही दर्द निवारक की तरह प्रयुक्त
किया जाता है ?
(a) मॉर्फीन
(b) ऐस्प्रिन
(c) हेरोइन
(d) कोडाइन
उत्तर-
(b) ऐस्प्रिन

खण्ड-ब : गैर-वस्तुनिष्ठ प्रश्न

लघु उत्तरीय प्रश्न

प्रश्न संख्या 1 से 18 तक सभी लघु उत्तरीय कोटि के प्रश्न हैं। इस कोटि के प्रत्येक के लिए 2 अंक निर्धारित है । आप किन्हीं दस (10) प्रश्नों के उत्तर दें। (10 x 2 = 20)

प्रश्न 1.
निम्नलिखित में विभेद उदाहरण के साथ करें : (i) गालक (ii) धातुमल।
उत्तर-
(i) गालक : प्रद्रवण के समय अयस्क में कुछ ऐसे पदार्थ मिला दिये जाते हैं जिससे अयस्क में उपस्थित अद्रवणशील पदार्थ रासायनिक अभिक्रिया द्वारा भट्ठी के ऊँचे ताप पर द्रवणीशील बन जाए । ऐसे पदार्थ गालक कहलाते हैं।
अधात्री + फ्लस्क – स्लैग

प्रश्न 2.
निम्नलिखित का ज्यामितीय आकार क्या होगा ?
(a) sp3
(b)d2sp3
उत्तर-
(a) sp3-चतुष्टफलीय ।
(b) d2 sp3 अष्टफलकीय ।

Bihar Board 12th Chemistry Model Question Paper 5 in Hindi

प्रश्न 3.
निम्नलिखित उपसहसंयोजी यौगिकों में धातुओं की ऑक्सीकरण संख्या विनिर्दिष्ट कीजिए :
(a) K4[Fe(CN)6] (b) [PtCl4]-2
उत्तर-
(a) K4[Fe(CN)6] == उपसंयोजक यौगिक Fe
माना कि Fe की ऑक्सीकरण संख्या = x
1 x 4 + x + (-1) x 6 = 0; 4+x-6 = 0 ∴ x=+2
अत: Fe की ऑक्सीकरण संख्या +2
(b) [PtCl4]-2 = उपसंयोजक यौगिक = Pt
माना Pt की ऑक्सीकरण संख्या 2x
x + (-1) = -2; x = +2
अतः Pt की ऑक्सीकरण संख्या +2

Bihar Board 12th Chemistry Model Question Paper 5 in Hindi

प्रश्न 4.
निम्नलिखित के संरचना सूत्र लिखें :
(a) 4, 4 डाइमिथाइल -2-पेन्टेनॉल
(b) 2-ब्यूटेनॉल ।
उत्तर-
(a) 4,4dimethyl-2-2 पेन्टेनॉल
(b) 2-butanol
Bihar Board 12th Chemistry Model Question Paper 5 in Hindi - 1

प्रश्न 5.
निम्नलिखित का I.U.P.A.C. नाम बताइए :
Bihar Board 12th Chemistry Model Question Paper 5 in Hindi - 2
उत्तर-
(a) ब्यूटेन-1,4-डाइओईक अम्ल (b) 4-मेथिल हेक्सानोईक अम्ल

प्रश्न 6.
(a) निम्नलिखित यौगिक का IUPAC नाम लिखिए :
Bihar Board 12th Chemistry Model Question Paper 5 in Hindi - 3

(b) जब एथाइन को ठंडे क्षारीय KMnO4 विलयन के साथ उपचयित किया जाता है, तो प्राप्त उत्पाद का नाम बताएँ।
उत्तर-
(a) 2,3-डाइमे थिलयू टेन (b) इथेन-1, 2-डाइऑल (CH2OHCH2OH)

Bihar Board 12th Chemistry Model Question Paper 5 in Hindi

प्रश्न 7.
यदि 20g कैल्शियम कार्बोनेट को एक विलयन में, जिसमें 20gHCl है मिलाया जाता है, तो अभिक्रिया के समापन पर कौन-कौन से पदार्थ उपस्थित रहेंगे और प्रत्येक पदार्थ कितनी मात्रा में होंगे?
उत्तर-
Bihar Board 12th Chemistry Model Question Paper 5 in Hindi - 4
अतः अभिक्रिया के समापन पर HCl पदार्थ उपस्थित रहेंगे।
शेष पदार्थ = 20-14.4 = 5.6g HCl.

प्रश्न 8.
राउल्ट के नियम की व्याख्या करें।
उत्तर-
राउल्ट के नियम-वाष्पशील द्रवों के विलयन में प्रत्येक अवयव का आंशिक दाब विलयन में उसके मोल-प्रभाज का समानुपाती होता है।
अत: PA ∝ XA और PB ∝ XB
या PA∝ PA.X और PB ∝ PB.XB
जहाँ P0A तथा P0B शुद्ध घटक A एवं B का आंशिक वाष्प दाब है।

Bihar Board 12th Chemistry Model Question Paper 5 in Hindi

प्रश्न 9.
फैराडे के विद्युत विच्छेदन के नियम क्या हैं ? व्याख्या करें ।
उत्तर-
प्रथम नियम-विद्युत धारा द्वारा विद्युत-अपघट्न में रासायनिक विघटन की मात्रा (W) वैद्युत् अपघटन में प्रवाहित विद्युत् धारा की मात्रा (Q)
का सीधा समानुपाती होता है। .. अर्थात् W∞Qया W∞ I.t या w = DZ.I.t.
द्वितीय नियम-विभिन्न वैद्युत् अपघटनी विलयनों में यदि विद्युत् की समान धारा प्रवाहित की जाए तो मुक्त विभिन्न पदार्थो की मात्राएँ उनके रासायनिक तुल्यांकी द्रव्यमान के समानुपाती होती है।
अर्थात् W∞ E जहाँ W = निक्षेपित भार, E = तुल्यांकी भार
Bihar Board 12th Chemistry Model Question Paper 5 in Hindi - 5
जहाँ W1 और W2 भिन्न-भिन्न वैद्युत् अपघट्यों के निक्षेपित मान है और E1 एवं E2 उनके क्रमशः तुल्यांकी भार है। .

प्रश्न 10.
निम्नलिखित को प्राप्त करने के लिए रासायनिक अभिक्रिया लिखें : (i) मिथेन से क्लोरोफार्म (ii) क्लोरोफार्म से ईथाइन ।
उत्तर-
(i) मिथेन से क्लोरोफार्म
Bihar Board 12th Chemistry Model Question Paper 5 in Hindi - 6
(ii) क्लोरोफार्म से ईथाइन
Bihar Board 12th Chemistry Model Question Paper 5 in Hindi - 7

प्रश्न 11.
निम्नलिखित के कारण बताइए :
(i) एथाइन, एथेन से अधिक अम्लीय है।
(ii) एल्डिहाइड श्रेणी के आरम्भिक सदस्यों की जल में विलेयता अधिक है।
उत्तर-
(i) एथाइन के C—H बन्ध में S-अभिलक्षण एथेन के C-H बन्ध से जाता होता है जिसके कारण एथाइन, एथेन से अधिक अम्लीय होता है।
Bihar Board 12th Chemistry Model Question Paper 5 in Hindi - 8
(ii) एल्डिहाइड श्रेणी के आरम्भिक सदस्यों द्वार जल के साथ हाइड्रोजन बन्धन आसानी से बनाता है। अतः यह जल में विलेय होता है।

प्रश्न 12.
जिंक ब्लेन्ड से जिंक के निष्कासन में मुख्य बिन्दुओं का उल्लेख करें।
उत्तर-
जिंक ब्लेन्ड से जिंक का निष्कासन, यह विधि निम्न पदों में की जाती है
(i) सान्द्रण-इसका सान्द्रण फेन उत्पलाबन-विधि द्वारा किया जाता है जिससे अशुद्धियाँ नीचे बैठ जाती है।
(ii) जारण-जिंक सल्फाइड हवा में उपस्थित ऑक्सीजन से प्रतिक्रिया कर जिंक ऑक्साइड में बदल जाता है।
2ZnS + 3O2 → 2ZnO + 2SO2

(ii) अवकरण-जिंक ऑक्साइड, कार्बन द्वारा अवकृत होकर Zn धातु तथा CO प्रदान करता है।
ZNO + C → Zn + CO
शुद्धिकरण-विद्युत्-घट में ZnSox का घोल लेकर विद्युत-विच्छेदन करने पर शुद्ध जिंक कैथोड पर जमा हो जाता है।

Bihar Board 12th Chemistry Model Question Paper 5 in Hindi

प्रश्न 13.
भर्जन एवं निस्तापन में क्या अन्तर हैं ?
उत्तर-भर्जन (Roasting)-भर्जन वह प्रक्रिया है जिसमें सांद्रित अयस्क को वायु या ऑक्सीजना की उपस्थिति में कसकर गर्म किया जाता है जिससे सल्फाइड अयस्क ऑक्साइड में बदल जाता है ।
2ZnS + 3O2 →2ZnO+ 2SO2
निस्तापन (Calcination)-निस्तापन वह प्रक्रिया है जिसमें साद्रित अयस्क को वायु या ऑक्सीजन की अनुपस्थिति में गर्म किया जाता है।
Bihar Board 12th Chemistry Model Question Paper 5 in Hindi - 9

प्रश्न 14.
PH3 से PH3+ का आबंध कोण का मान ज्यादा होता है। क्यों?
उत्तर-
PH3 में P परमाणु पर एक लोन पेपर होता है। जबकि PH4 में P के सभी इलेक्ट्रॉन बंधन में भाग लेते हैं। लोना पेपर होने के कारण, PH3 से PH4 का आबंध कोण का मान ज्यादा होता है।।

प्रश्न 15.
निम्नलिखित के IUPAC नाम लिखें :
Bihar Board 12th Chemistry Model Question Paper 5 in Hindi - 10
(iii) BrCH2CH=CHCH2Br.
उत्तर-
(i) 4-ब्रोमों पेन्टे-2-इन (ii) 1-ब्रोमों-2 मेथिल ब्यूट-2-इन (iii) 1,4- डाइब्रोमों ब्यूट-2-इन

प्रश्न 16.
उदासीनीकरण ताप की परिभाषा दें।
उत्तर-
एक ग्राम तुल्यांक अम्ल को भस्म द्वारा पूर्णतः उदासीन बनाने में उत्पन्न ऊष्मा को अम्ल के उदासीनीकरण की एन्थैल्पी या उदासीनीकरण की ताप कहते हैं।
उदाहरण –
HClaq + NaOHaq → NaClaq + H20+13.7K.Cals

Bihar Board 12th Chemistry Model Question Paper 5 in Hindi

प्रश्न 17.
(क) द्रव्यमान अनुपाती क्रिया का नियम क्या है ? (ख) अभिक्रियाओं पर ताप का क्या प्रभाव होता है ?
उत्तर-
(a) द्रव्यमान-क्रिया का नियम-किसी पदार्थ की अभिक्रिया करने का वेग उसके सक्रिय द्रव्यमान का समानुपाती होता है।
A + B ⇌ C+ D; इस नियम के अनुसार \(\mathrm{K}_{\mathrm{C}}=\frac{[\mathrm{C}][\mathrm{D}]}{[\mathrm{A}][\mathrm{B}]}\)

(b) सामान्यतः ताप जितना ही अधिक रहता है अभिकारकों के बीच अभिक्रिया उतनी ही तेजी से होती है। मोटे तौर पर 10°C ताप बढ़ने पर अभिक्रिया का वेग दुगुना हो जाता है।

प्रश्न 18.
निम्न पदों की व्याख्या करें: (क) उपसहसंयोजक संख्या (ख) प्रभावी परमाणु क्रमांक
उत्तर-
(a) उपसहसंयोजक संख्या-संकुल में लिगन्ड़ द्वारा बनाये गये उपसहसंयोजक बन्ध की कुल संख्या उस धातु की उपसहसंयोजक संख्या कहलाती है। जैसे-[Ag (CN)2]
∴ C.N = 2

Bihar Board 12th Chemistry Model Question Paper 5 in Hindi

(b) प्रभावी परमाणु क्रमांक के दो विभिन्न अर्थ है प्रथम कि यह ऑटम का एक प्रभावी न्युकलीयर आवेश है एवं दूसरा यह मिश्रित पदार्थों को औसत ऑटोमिक संख्या है।

दीर्घ उत्तरीय प्रश्न

प्रश्नों संख्या 19 से 24 तक दीर्घ उत्तरीय प्रश्न है । इस कोटि के प्रत्येक प्रश्न के लिए 5 अंक निर्धारित है । आप किन्हीं तीन प्रश्नों के उत्तर दें।
(3 x 5 = 15)

प्रश्न 19.
इथाइल अल्कोहल से निम्नलिखित कैसे प्राप्त करेंगे ?
(a) एसीटीलिन
(b) एसीटिक अम्ल
(c) एसीटोन
(d) इथिलिन
(e) डाइइथाइल इथर ।
उत्तर-
Bihar Board 12th Chemistry Model Question Paper 5 in Hindi - 11

Bihar Board 12th Chemistry Model Question Paper 5 in Hindi

प्रश्न 20.
क्लोरोफॉर्म बनाने की प्रयोगशाला विधि का वर्णन करें । इसकी निम्नलिखित से अभिक्रिया लिखें :
(a) जलीय KOH
(b) एसीटोन
(c) सिल्वर डस्ट ।
उत्तर-
क्लोरोफॉर्म बनाने की प्रयोगशाला विधि : जब इथेनॉल या . एसीटोन को विरंजक चूर्ण और जल के मिश्रण के साथ गर्म किया जाता है तो क्लोरोफॉर्म बनता है ।
अभिक्रिया निम्न है –
Bihar Board 12th Chemistry Model Question Paper 5 in Hindi - 12

(a) जलीय KOH के साथ अभिक्रिया : जब क्लोरोफॉर्म को जलीय KOH के साथ गर्म किया जाता है तो पोटैशियम फार्मेट का निर्माण होता है।
(b) एसीटोन के साथ अभिक्रिया : क्लोरोफॉर्म एसीटोन के साथ क्षार की उपस्थिति में अभिक्रिया कर क्लोरीटोन का निर्माण करता है । ___ (c) सिल्वर डस्ट के साथ अभिक्रिया : तब क्लोरोफॉर्म को सिल्वर डस्ट के साथ गर्म किया जाता है तो इथाइन गैस बनता है।

प्रश्न 21.
अभिक्रिया की कोटि तथा आणविकता की परिभाषा दें। प्रथम कोटि की अभिक्रिया के विशिष्ट वेग-स्थिरांक के लिए सामान्य व्यंजक प्राप्त करें।
उत्तर-
अभिक्रिया की कोटि : अभिक्रिया के वेग समीकरण में सम्मिलित अभिकारी स्पीशीज के गुणांकों (घातों) के योगफल को अभिक्रिया की कोटि कहा जाता है ।
aA + bB+ CC → उत्पाद
अभिक्रिया का वेग = K[A]p[B]q [C]r
अभिक्रिया की कोटि = p + q+r
आण्विकता-किसी अभिक्रिया में भाग लेने वाली स्पीशीज जो एक साथ टक्कर करती है की संख्या को अभिक्रिया की आण्विकता कहते हैं ।
Bihar Board 12th Chemistry Model Question Paper 5 in Hindi - 13

वेग स्थिरांक (Rate constant): वेग स्थिरांक अभिक्रिया का वह वेग होता है जब प्रत्येक अभिकारक की मोलर सान्द्रता 1 MoIL-1 के बराबर होती है । वेग स्थिरांक का मात्रक अभिक्रिया की प्रकृति पर या अभिक्रिया की कोटि (order) पर निर्भर करती है।
प्रथम कोटि के अभिक्रिया के लिए स्थिरांक व्यंजक माना aA+ bB→ cC+dD प्रथम कोटि की अभिक्रिया है।
Bihar Board 12th Chemistry Model Question Paper 5 in Hindi - 15

Bihar Board 12th Chemistry Model Question Paper 5 in Hindi

प्रश्न 22.
(a) DNA एवं RNA में अन्तर बताइए। (b) न्यूक्लिक अम्ल क्या हैं?
उत्तर-
(a) DNA एवं RNA में अंतर निम्न है
DNA : (i) यह संरचना, उपापचय, विभेदीकरण तथा गुणों का एक पीढ़ी से दूसरी पीढ़ी में स्थानान्तरण को नियंत्रित करता है ।
(ii) DNA साइटोसीन तथा थायमिन जैसे पिरिमिडन क्षार तथा ग्वानिन व ऐडीनिन फ्यूरीन की तरह रखता है ।
(iii) DNA में उपस्थित पेंटोज शर्करा D-2 डिआँक्याराइबेज होती है । (iv) यह स्वयं द्विगुणन कर सकता है ।
(v) इसके अणु अपेक्षाकृत बड़े होते हैं, जिनका अणु भार अधिक होता है।

RNA : (i) यह प्रोटीन संश्लेषण को नियंत्रित करता है । ____ (ii) RNA साइटोसीन तथा यूरेसिल जैसे पिरिमिडिन क्षार तथा ग्वानीन और एडोनीन जैसे फ्यूरीन रखता है ।
(iii) RNA में उपस्थित पेन्टोज शर्करा D-राइबोसोम होती है। (iv) यह DNA के द्वारा बनता है तथा स्वयं द्विगुणन नहीं कर सकता है। (v) इसके अणु अपेक्षाकृत छोटे होते हैं, जिनका अणुभार कम होता हैं
(b) न्यूक्लिक अम्ल : न्यूक्लीक अम्ल जैवीय रूप से महत्वपूर्ण बहुलक | है जो सभी जीवित कोशिकाओं में रहते हैं ।
(i) यह आनुवंशिक लक्षणों के स्थानान्तरण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। (ii) न्यूक्लीक अम्ल प्रोटीन के जैव संश्लेषण में सहायता करता है । प्रश्न

प्रश्न 23.
बताइए क्यों –
(a) NH3 का क्वथनांक PH3 से ज्यादा है
(b) H3PO3 एक डाइप्रोटिक अम्ल है
(c) अक्रिय गैसों में केवल Xe ही सही रासायनिक यौगिक बनाता है
(d) XeOF4 का संरचना सूत्र लिखें?
उत्तर-
(a) NH3 के अनुसार एक दूसरे से अन्तराण्विक हाइड्रोजन आबंध से जुड़े होते हैं जो कि PH3 में नहीं पाया जाता है । अत: NH3 का क्वथनांक PH3 से ज्यादा होता है
Bihar Board 12th Chemistry Model Question Paper 5 in Hindi - 16

(b) हाइड्रोक्सली समूहों की संख्या जो फॉस्फोरस से आबंधित होती है किसी अम्ल की प्रकृति निर्धारित करती है । H3PO3 की संरचना जो कि निम्न है से यह स्पष्ट है कि इसके पास दो हाइड्रोक्सील समूह (OH – group) फॉस्फोरस परमाणु से आबंधित है अत: H3PO3 एक डाइप्रोटिक अम्ल है ।
Bihar Board 12th Chemistry Model Question Paper 5 in Hindi - 17

(c) Xe परमाणु के अंतिम कक्षा में d-उपकक्षाएँ मौजूद होती हैं जिससे युग्मित इलेक्ट्रॉन d-उपकक्षाओं में जाकर अयुग्मित हो सकती है । ये अयुग्मित इलेक्ट्रॉन अधातुओं के इलेक्ट्रॉनों के साथ युग्मन कर सह संयोजक आबंधों का निर्माण करते हैं । इस प्रकार अक्रिय गैसों में केवल Xe ही सही रासायनिक यौगिक बनाता है।
(d) XeOF4 का संरचना सूत्र निम्न है
Bihar Board 12th Chemistry Model Question Paper 5 in Hindi - 18
संरचना का नाम-वर्ग पिरामीडल ।

Bihar Board 12th Chemistry Model Question Paper 5 in Hindi

प्रश्न 24.
क्या होता है जब –
(a) सोडियम एसीटेट को सोडालाइम के साथ गर्म किया जाता है ?
(b) कैल्सियम कार्बाइड जल से अभिक्रिया करता है ?
(c) एसीटोन क्षार की उपस्थिति में आयोडीन से अभिक्रिया करता है ?
(d) एसीटीलिन को लाल तप्त कॉपर नली से गुजारा जाता है ?
(e) नाइट्रोबेन्जिन Sn/HCI से अभिक्रिया करता है ?
उत्तर-
(a) जब सोडियम एसीटेट को सोडा-लाइम के साथ गर्म किया जाता है मिथेन गैस बनता है।
Bihar Board 12th Chemistry Model Question Paper 5 in Hindi - 19

(b) जब कैल्सियम कार्बाइड जल से अभिक्रिया करता है तो इथाइन गैस का निर्माण होता है।
Bihar Board 12th Chemistry Model Question Paper 5 in Hindi - 20

(c) जब एसीटोन क्षार की उपस्थिति में आयोडीन से अभिक्रिया करता है आयडोफॉर्म का निर्माण होता है जो पीले रंग का होता है ।
Bihar Board 12th Chemistry Model Question Paper 5 in Hindi - 21

(d) जब एसीटीलिन को लाल तप्त कॉपर नली से गुजारा जाता है, बेंजीन का निर्माण होता है।
Bihar Board 12th Chemistry Model Question Paper 5 in Hindi - 22

(e) जब नाइट्रोबेंजीन Sn/Hcl से अभिक्रिया करता है, तो एनिलिन का निर्माण होता है।
Bihar Board 12th Chemistry Model Question Paper 5 in Hindi - 23

Bihar Board 12th Chemistry Model Question Paper 5 in Hindi

Bihar Board 12th Chemistry Objective Answers Chapter 3 वैद्युतरसायन

Bihar Board 12th Chemistry Objective Questions and Answers

Bihar Board 12th Chemistry Objective Answers Chapter 3 वैद्युतरसायन

Question 1.
निम्न में से बह कौन-सा सही क्रम है जिसमें धातुएँ उनके लवणों के लवण बिलयन से एक-दूसरे को विस्थापित करती हैं?
(a) Zn, AI, Mg, Fe. Cu
(b)Cu, Fe, Mg. AIZA
(c) Mg, Al, Zn, Fe, Cu
(d) AI, Mg, Fe, Cu, Zn
Answer:
(c) Mg, Al, Zn, Fe, Cu

Question 2.
मानक हादोजन इलेक्ट्रोड में शून्य विभव होता है क्योंकि
(a) हाइड्रोजन अधिक आसानी से ऑक्सीका हो सकता है।
(b) हाइड्रोजन में केवल एक इलेक्ट्रॉन होता है।
(c) इलेक्ट्रोड विभव को शून्य माना जाता है।
(d) हाइड्रोजन सबसे हल्का तत्व होता है।
Answer:
(c) इलेक्ट्रोड विभव को शून्य माना जाता है।

Bihar Board 12th Chemistry Objective Answers Chapter 3 वैद्युतरसायन

Question 3.
सेल में Zn | Zn2+ || Cu2+| Cu, ऋणात्मक सीमान्त (Terminal)
(a) Cu
(b) Cu2+
(c) zn
(d) Zn2+
Answer:
(c) zn

Question 4.
गैल्वनी सेल,
Bihar Board 12th Chemistry Objective Answers Chapter 3 वैद्युतरसायन 1
की सेल अभिक्रिया है
(a) Hg + Cu2+ → Hg2++cal
(b) Hg + Cu2+ → Cu+ +Hg+
(c) Ca+Hg → CuHg
(d) Cu+Hg2+ → Cu2+ + Hg
Answer:
(d) Cu+Hg2+ → Cu2+ + Hg

Bihar Board 12th Chemistry Objective Answers Chapter 3 वैद्युतरसायन

Question 5.
निम्न में से कौन-सी अभिक्रिया ऐनोड पर संभव है ?
Bihar Board 12th Chemistry Objective Answers Chapter 3 वैद्युतरसायन 2
Answer:
(a)

Question 6.
फ्लुओरीन बहुत अच्छा ऑक्सीकारक है क्योंकि इसमें
(a) इलेक्ट्रॉन बन्धुता अधिकतम होती है।
(b) अपचयन विभय अधिकतम होता है।
(c) ऑमरीकरण विभय अधिकतम होता है।
(d) इलेक्ट्रॉन बन्धुता सबसे कम होती है।
Answer:
(b) अपचयन विभय अधिकतम होता है।

Question 7.
निम्न में से कौन-सा दी गई सेल अभिक्रिया के लिए सही सेल
Zn+H2SO4→ ZnSO4 + H2
Bihar Board 12th Chemistry Objective Answers Chapter 3 वैद्युतरसायन 3

Answer:
(b)

Bihar Board 12th Chemistry Objective Answers Chapter 3 वैद्युतरसायन

Question 8.
एक निश्चित रेडॉक्स अभिक्रिया के लिए, E° धनात्मक है। इसका अर्थ बह है कि
(a) ΔG° धनात्मक है, K. 1 से अधिक है।
(b) ΔG° धनात्मक है, K, 1 से कम है।
(c) ΔG° गायक है. K . 1 से अधिक है।
(d) ΔG° मणात्मक है. K. 1 से कम है।
Answer:
(c) ΔG° गायक है. K . 1 से अधिक है।

Question 9.
25°C पर निम्न सान्द्रण सेल का emf क्या होगा?
Ag(s)|AgNO3 (0.01M)||AgNO3(0.05M)|Ag(s)
(a) 0.828 V
(b) 0.0413V
(c) -0.0413V
(d) -0.828 V
Answer:
(b) 0.0413V
Bihar Board 12th Chemistry Objective Answers Chapter 3 वैद्युतरसायन 4

Question 10.
सेल अभिक्रिया :
Bihar Board 12th Chemistry Objective Answers Chapter 3 वैद्युतरसायन 5
के लिए, मानक सेल विभव 0.36 Vहै। अभिक्रिया के लिए साम्य स्थिरांक
(a) 1.2 x 106
(b)7.4 x 1012
(c) 2.4 x 106
(d) 5.5 x 108
Answer:
(a) 1.2 x 106
Bihar Board 12th Chemistry Objective Answers Chapter 3 वैद्युतरसायन 6
Question 11.
25°C पर अभिक्रिया, 2H2O → H2O+ +OHके लिए E°cell -0.8277 v है। अभिक्रिया के लिए साम्य स्थिरांक है
(a) 10-14
(b) 10-23
(c) 10-7
(d) 10-21
Answer:
(a) 10-14

Bihar Board 12th Chemistry Objective Answers Chapter 3 वैद्युतरसायन

Question 12.
सेल अभिक्रिया स्वतः होती है, जब
(a) E°red मणात्मक होता है।
(b) ΔG° ऋणात्मक होता है।
(c) E°oxid धनात्मक होता है।
(d) ΔG° धनात्मक होता है।
Answer:
(b) ΔG° ऋणात्मक होता है।

Question 13.
25°C पर, ननस्ट समीकरण है
Bihar Board 12th Chemistry Objective Answers Chapter 3 वैद्युतरसायन 7
Answer:
(a)
Bihar Board 12th Chemistry Objective Answers Chapter 3 वैद्युतरसायन 8

Question 14.
298 K पर निम्न अर्द्ध-सेल अभिक्रिया के लिए अपचयन विभव क्या होगा? (दिया है : [Ag+] = 0.1M एवं E°cell = + 0.80V)
(a) 0.741V
(b) 0.80V
(c) – 0.80V
(d) – 0.741V
Answer:
(a) 0.741V
Bihar Board 12th Chemistry Objective Answers Chapter 3 वैद्युतरसायन 9

Bihar Board 12th Chemistry Objective Answers Chapter 3 वैद्युतरसायन

Question 15.
298 K पर KCl के 0.15 M विलयन की मोलर चालकता, तब क्या होगी जब इसकी चालकता 0.0152 S cm-1 है?
(a) 124 Ω-1 cm2 mol-1
(b) 204 Ω-1 cm2 mol-1
(c) 101 Ω-1 cm2 mol-1
(d) 300 Ω-1 cm2 mol-1
Answer:
(c) 101 Ω-1 cm2 mol-1
Bihar Board 12th Chemistry Objective Answers Chapter 3 वैद्युतरसायन 10

Question 16.
धातुओं में विद्या चालकता, पाविक या विद्युतीय बालकता बजलानी या यह लेक्ट्रॉनों की गति के कारण होती है। विद्युतीय चालकता निर्भर करती है
(a) पान की प्रति एवं साचन पर।
(b) प्रति परम संतुलित इलेक्ट्रोनों की संख्या पर।
(c) तप में परिवति घर।
(d) इनमें से सी।
Answer:
(d) इनमें से सी।

Question 17.
मोलर चालकता सान्द्रण के विलयन के लिए अधिकतम होती है
(a) 0.004 M
(b) 0.002M
(c) 0,005 M
(d) 0.001 M
Answer:
(d) 0.001 M

Question 18.
NaBr की सीमान्तकारी मोलाचालकता है
Bihar Board 12th Chemistry Objective Answers Chapter 3 वैद्युतरसायन 11
Answer:
(b)

Bihar Board 12th Chemistry Objective Answers Chapter 3 वैद्युतरसायन

Question 19.
0.1 M NaCl विलपन की विशिष्ट चालकता 1.01 x 10-2 ohm-1 cmहै |
ohm-1 cm2 mol-1 में इसकी मोलर चालकता
(a) 1.01 x 102
(b) 1.01 x 103
(c) 101 x 104
(d) 1.01
Answer:
(a) 1.01 x 102
Bihar Board 12th Chemistry Objective Answers Chapter 3 वैद्युतरसायन 12

Question 20.
मापे गए गुणों के मात्रक नीचे दिये गये है।कौन-सा गुण सही रूप से सुमेलित नहीं है?
(a) मोलर चालकता = S m2 mol-1
(b) खेल स्थिरांक = m-1
(c) विशिष्ट वासकता = S m2
(d) गुल्यांको चालकता -Sm2 ( g eg)-1
Answer:
(c) विशिष्ट वासकता = S m2

Question 21.
जय किसी विदुत अपघट्य के जलीय विलयन में जल मिलाया जाता है, तो विएत अपपदप की विशिष्ट चालकता में क्या परिवर्तन होता है?
(a) चालकता पाती है।
(b) चालकता बढ़ती है।
(c) चालकता समान रहती है।
(d) चालवता आप की संख्या पर निर्भर नहीं करती है।
Answer:
(a) चालकता पाती है।

Question 22.
105 ऐम्बियर की धारा को प्रयुका करके Al2O3, युक्त विद्युत् अपपदय सेन सेाके 50 जमा करने में कितना समय लगेगा?
(a) 1.54 h
(b) 1.42 h
(c) 132 h
(d) 215 h
Answer:
(b) 1.42 h
Bihar Board 12th Chemistry Objective Answers Chapter 3 वैद्युतरसायन 13

Bihar Board 12th Chemistry Objective Answers Chapter 3 वैद्युतरसायन

Question 23.
MnO4 Mn2+ के 1 मोत कम होने के लिए आवेश आवश्यक –
(a) 1.93 x 105 C
(b) 2.895 x 105 C
(c) 4.28 x 105 C
(d) 4.825 x 10C
Answer:
(d) 4.825 x 10C

Question 24.
फैराडे के पदों में पिछले CaCI, A C के 100 गपन करने में कितनी विद्युत की आवश्यकता होती है?
(a) 1 F
(b) 2 F
(c) 3 F
(d) 5 F
Answer:
(d) 5 F

Question 25.
यदि 3 घंटे के लिए एक पाक्षिक तार में 1.5 ऐम्पियर की धारा प्रवाहित होती है, तो तार में कितने इलेक्ट्रॉनों का प्रवाह होगा?
(a) 2.25 x 1022  लॉन
(b) 113 x 1023  इलेक्ट्रॉन
(c) 0.01 x 1023  इलेक्ट्रॉन
(d) 4.5 x 1023 इलेक्ट्रॉन
Answer:
(c) 0.01 x 1023  इलेक्ट्रॉन

Question 26.
भारतीय माध्यम Cr2O2-7.के । पोलकाकाने के लिए मिलने कूलम्ब विद्युत की आवश्यकता होती है?
(a) 4 x 96500 C
(b) 6 x 96500 C
(c) 2 x 965m C
(d) 1 x 96500 C
Answer:
(b) 6 x 96500 C

Bihar Board 12th Chemistry Objective Answers Chapter 3 वैद्युतरसायन

Question 27.
जब 75% दक्षता वाली 12 ऐम्पियन को धारा को 3 घंटे के लिए सेल में गुजारा जाता है तो कितनी पातु जमा होगी? (दिया है। Z=4 x 10-4)
(a) 32.48
(b) 38.82
(c) 36.08
(d) 22.48
Answer:
(b) 38.82
Bihar Board 12th Chemistry Objective Answers Chapter 3 वैद्युतरसायन 14
Question 28.
AgNO3, के विलय के विद्या अपपहन के दौरान, 9650 कूलच्य आवेश विनवन में से मजारा जाता । मोड पर जमा हुए सिल्वर का द्रव्यमान क्या होगा?
(a) 108 g
(b) 10.8 g
(c) 1.00 g
(d) 216 g
Answer:
(b) 10.8 g

Question 29.
तनु सत्पम्यूरिक आपण के विद्युत अपघटन के दौरान, ऐनोड पर निम्नलिखित विधि सम्भव होती है।
Bihar Board 12th Chemistry Objective Answers Chapter 3 वैद्युतरसायन 15
Answer:
(a)

Question 30
मिनट के लिए NaCl के जलीय विलयन में 2A बारा प्रवाहित बरने पर क्लोरीन की कितनी मात्रा निकलती है?
(a) 2.64 g
(b) 1.32 g
(c) 3.62 g
(d) 4.22 g
Answer:
(b) 1.32 g

Bihar Board 12th Chemistry Objective Answers Chapter 3 वैद्युतरसायन

Question 31.
जय 0.80F विद्या को Pt4+ के 10M बिलबन में में प्रवाहित किया जाता है तो बोडर के कितने मोल जमा हो सकते है?
(a) 0.1 mal
(b) 0.2 mol
(c) 04 mol
(d) 0.6 mol
Answer:
(b) 0.2 mol
Bihar Board 12th Chemistry Objective Answers Chapter 3 वैद्युतरसायन 16

Question 32.
तनु H2SO4, के विद्युत् अपपहन में, ऐनोड पर क्या मुक्त होता है ?
(a) H2
(b) SO2-4
(c) SO2
(d) O2
Answer:
(d) O2

Question 33.
वह अभिक्रिया जो निकण-कैडमियम बैटरी में होती है. उसे निान में से कौन-सी अभिक्रिया के प्रति किया जा सकता है?
(a) Cd + NiO2 + 2H2O ) → Cd(OH2 + Ni (OH)2
(b) Cd + NiO2 + 2OH → Ni + Cd(OH)2
(c) Ni+Cd(OH)2 ) → Cd+Ni(OH)2
(d) Nì(OH)2 + Cd (OH)2 ) → Ni + Cd + 2H2O
Answer:
(c) Ni+Cd(OH)2 ) → Cd+Ni(OH)2

Question 34.
जब लेड संचायक बेटी अनावेशित होती है, तब
(a) लेड सत्केट की खपत होती है।
(b) ऑक्सीजन गैस निकलती है।
(c) लेड अल्फेट बनता है।
(d) लेह सल्फाइड बनता है।
Answer:
(c) लेड अल्फेट बनता है।

Bihar Board 12th Chemistry Objective Answers Chapter 3 वैद्युतरसायन

Question 35.
हाइद्दोजन ऑक्सीजन इंपन मोल की कुल मिलाकर अभिक्रिया है
Bihar Board 12th Chemistry Objective Answers Chapter 3 वैद्युतरसायन 17
Answer:
(a)

Question 36.
निम्न में से कौन-सी अभिक्रिया जंग लगने के दौरान नहीं होती है?
(a) \(\mathrm{H}_{2} \mathrm{CO}_{3} \rightleftharpoons 2 \mathrm{H}^{+}+\mathrm{CO}_{3}^{2-}\)
(b) 4Fe2+ + O2(dry)→ Fe2O3
(c) 4Fe2++O2 + 4H2O → 2Fe2O3+ 8H
(d) Fe2O3+ xH2O → Fe2O3. xH2O
Answer:
(b) 4Fe2+ + O2(dry)→ Fe2O3

Question 37.
जब मेल में कोई भी भारा प्रवाहित नहीं होती है तो दो इलेक्होडों के इलेक्ट्रोड विभवों के मध्य अंतर कहलाता है
(a) सेल विभव
(b) सेल ईएमएफ
(c) विषयान्तर
(d) सेस बोस्टता
Answer:
(b) सेल ईएमएफ

Question 38.
एक विद्युत, रासायनिक मेल विद्युत् अपघटनी मेल की भांति व्यवहार करता है जब
(a) Ecell = 0
(b) Ecell = Eext
(c) Eext = Ecell
(d) Ecell = Eext
Answer:
(c) Eext = Ecell

Bihar Board 12th Chemistry Objective Answers Chapter 3 वैद्युतरसायन

Question 39.
Al2O3,मे एक मोल एलमोनियम प्राप्त करने के लिए आवश्यक आवेश की मात्रा है
(a) 1F
(b) 6F
(c) 3F
(d) 2F
Answer:
(c) 3F
Bihar Board 12th Chemistry Objective Answers Chapter 3 वैद्युतरसायन 18

Question 40.
m (NH4OH) बराबर है
Bihar Board 12th Chemistry Objective Answers Chapter 3 वैद्युतरसायन 19
Answer:
(b)