Bihar Board 10th Hindi Objective Questions and Answers
BSEB Bihar Board 10th Hindi Objective Answers Godhuli Padya Chapter 12 मेरे बिना तुम प्रभु
प्रश्न 1.
‘दूर-चट्टानों की ठंडी गोद में किस कवि की पंक्ति है?
(A) जीवनानंद दास
(B) अनामिका
(C) सुमित्रानंदन पंत
(D) रेनर मारिया रिल्के
उत्तर :
(D) रेनर मारिया रिल्के
प्रश्न 2.
‘मेरे बिना तुम प्रभु’ किस भाषा से अनुवादित है?
(A) अंग्रेजी
(B) जर्मन
(C) रूसी
(D) फ्रांसीसी
उत्तर :
(B) जर्मन
प्रश्न 3.
‘मेरे बिना तुम प्रभु’ किस कवि की रचना है?
(A) जीवनानंद दास
(B) रवीन्द्रनाथ ठाकुर
(C) रेनर मारिया रिल्के
(D) वीरेन डंगवाल
उत्तर :
(C) रेनर मारिया रिल्के
प्रश्न 4.
रेनर मारिया रिल्के किस देश के कवि हैं?
(A) इंगलैंड
(B) जर्मनी
(C) चीन
(D) जापान
उत्तर :
(B) जर्मनी
प्रश्न 5.
रेबर मारिया रिल्के का जन्म कब हुआ था?
(A) 1899
(B) 1875
(C) 1961
(D) 1947
उत्तर :
(B) 1875
प्रश्न 6.
रेनर मारिया रिल्के का जन्म कहाँ हुआ था?
(A) जर्मनी में प्राण
(B) आस्ट्रेलिया
(C) जापान
(D) जर्मनी में डेसाउ
उत्तर :
(A) जर्मनी में प्राण
प्रश्न 7.
रिल्के के पिता का नाम क्या था?
(A) विल्हेल्म मूलर
(B) गंगादत्त पंत
(C) परमानंद वाजपेयी
(D) जोसेफ रिल्के
उत्तर :
(D) जोसेफ रिल्के
प्रश्न 8.
रेनर मारिया रिल्के की माता का नाम क्या था?
(A) रत्नावती
(B) निर्मला
(C) सोफिया
(D) तृप्ता
उत्तर :
(C) सोफिया
प्रश्न 9.
रेनर मारिया मिल्के ने किस विश्वविद्यालय से शिक्षा प्राप्त की।
(A) इलाहाबाद
(B) प्राग और म्यूनिख
(C) लिपजिंग
(D) आगरा
उत्तर :
(B) प्राग और म्यूनिख
प्रश्न 10.
‘द नोटबुक ऑफ माल्टे लॉरिड्स ब्रिज’ किसका उपन्यास है?
(A) सुमित्रानंदन पंत
(B) भीमराव अम्बेदकर
(C) रेनर मारिया रिल्के
(D) नलिन विलोचन शर्मा
उत्तर :
(C) रेनर मारिया रिल्के
प्रश्न 11.
रेनर मारिया रिल्के की काव्य शैली कैसी है?
(A) गद्यात्मक
(B) रचनात्मक
(C) पद्यात्मक
(D) गीतात्मक
उत्तर :
(D) गीतात्मक
प्रश्न 12.
‘मेरे बिना तुम प्रभु’ कविता किनके द्वारा हिन्दी में रूपांतरित है
(A) दिनकर
(B) निराला
(C) धर्मवीर भारती
(D) प्रयाग शुक्ल
उत्तर :
(C) धर्मवीर भारती
प्रश्न 13.
कवि क्या सूखने की बात कहता है ?
(A) पानी
(B) नदी
(C) कपड़ा
(D) मदिरा
उत्तर :
(D) मदिरा
प्रश्न 14.
कौन अपना अर्थ खो बैठेगा?
(A) भगवान
(B) भक्त
(C) मानव
(D) दानव
उत्तर :
(A)]]
प्रश्न 15.
किसके बिना प्रभु गृहहीन होंगे?
(A) पूजा के बिना
(B) मंत्रोच्चारण के बिना
(C) दास के बिना
(D) अवतार के बिना
उत्तर :
(C) दास के बिना
प्रश्न 16.
‘प्रभु के पादुका’ की संज्ञा किसे दी गई है?
(A) खड़ाऊँ को
(B) पद-चिह्न को
(C) दास को
(D) इनमें से कोई नहीं ।
उत्तर :
(C) दास को
प्रश्न 17.
लहुलुहान कौन भटकेंगे?
(A) भक्त
(B) भगवान
(C) दानव
(D) भगवान के पैर
उत्तर :
(D) भगवान के पैर
प्रश्न 18.
किसका शानदार लबादा गिर जाएगा?
(A) प्रभु का
(B) राजा का
(C) देवता का
(D) भक्त का
उत्तर :
(A) प्रभु का
प्रश्न 19.
कपोल का अर्थ है
(A) सिर
(B) ललाट
(C) गाल
(D) चेहरा
उत्तर :
(C) गाल
प्रश्न 20.
निर्वासित का अर्थ है
(A) प्रवास
(B) आवास
(C) बेघर
(D) घर
उत्तर :
(C) बेघर
प्रश्न 21.
रेनर मारिया रिल्के किस भाषा के कवि हैं?
(A) जर्मन
(B) फ्रेंच
(C) स्पेनिश
(D) ग्रीक
उत्तर :
(A) जर्मन
प्रश्न 22.
पाठ्यपुस्तक में संकलित रिल्के की कविता किस भाव की है?
(A) शृंगार
(B) वीर
(C) भक्ति
(D) अद्भुत
उत्तर :
(C) भक्ति
प्रश्न 23.
भगवान की कृपादृष्टि कहाँ विश्राम करती थी?
(A) कवि के भाल पर
(B) कवि के ओठों पर
(C) कवि के नयनों पर
(D) कवि के कपोलों पर
उत्तर :
(D) कवि के कपोलों पर
प्रश्न 24.
कवि किसके स्वादहीन होने की बात करता है?
(A) फल
(B) दूध
(C) मिठाई
(D) मंदिरा
उत्तर :
(D) मंदिरा
प्रश्न 25.
भक्त रिल्के प्रभु (ईश्वर) से क्या कहता है?
(A) प्रश्न
(B) सजदा
(C) प्रार्थना
(D) इनमें सभी
उत्तर :
(A) प्रश्न
प्रश्न 26.
रिल्के की ‘कहानी-संग्रह है
(A) लाइफ एण्ड सोंग्स
(B) टेल्स ऑफ आलमाइटी
(C) लॉरेंस सेक्रिफाइस
(D) एडवेंट
उत्तर :
(B) टेल्स ऑफ आलमाइटी
प्रश्न 27.
रिल्के की कविता ‘मेरे बिना तुम प्रभु’ है
(A) भावात्मक रहस्यवाद
(B) भक्ति भावात्मक
(C) हास्यात्मक
(D) इनमें सभी
उत्तर :
(A) भावात्मक रहस्यवाद
प्रश्न 28.
भक्त कवि अपने को भगवान का क्या मानता है?
(A) जलपात्र
(B) सेवक
(C) भक्त
(D) अनुयायी
उत्तर :
(A) जलपात्र
प्रश्न 29.
रिल्के का ‘काव्य-संग्रह’ है
(A) लॉरेंस सक्रिफाइस
(B) लाइफ एण्ड सौंग्स
(C) एडवेंट
(D) इनमें सभी
उत्तर :
(D) इनमें सभी
प्रश्न 30.
‘लबादा’ का शाब्दिक अर्थ है
(A) घोंगा
(B) पुतला
(C) मूरत
(D) खाल
उत्तर :
(A) घोंगा
प्रश्न 31.
कवि ने अपने आपको क्या कहा है?
(A) जलपात्र
(B) जलधारा
(C) जलमात्र
(D) जलीय जीव
उत्तर :
(A) जलपात्र
प्रश्न 32.
कवि रिल्के के अनुसार मनुष्य के बिना किसका अस्तित्व न रहेगा?
(A) ईश्वर
(B) पर्वत
(C) प्रकृति
(D) हवा
उत्तर :
(A) ईश्वर
प्रश्न 33.
कवि रिल्के के अनुसार ईश्वर को सर्वशक्तिमान के रूप में किसने प्रतिष्ठित किया है?
(A) ईश्वर ने
(B) सृष्टि ने
(C) मनुष्य ने
(D) किसी ने नहीं
उत्तर :
(C) मनुष्य ने
प्रश्न 34.
रिल्के ने कहाँ के साहित्य को संवेदानात्मक भाषा से प्रभावित किया है।
(A) यूरोप
(B) एशिया
(C) अफ्रीका
(D) आस्ट्रेलिया
उत्तर :
(A) यूरोप
प्रश्न 35.
रेनर मारिया रिल्के का निधन कब हुआ।
(A) अप्रैल 1987
(B) दिसंबर1926
(C) दिसंबर 1977
(D) जनवरी 1948
उत्तर :
(B) दिसंबर1926
प्रश्न 36.
रेनर मारिया रिल्के किस भाषा के कवि हैं ?
(a) जर्मन
(b) फ्रेंच
(c) स्पेनिश
(d) ग्रीक
उत्तर :
(a) जर्मन
प्रश्न 37.
पाठ्यपुस्तक में संकलित रिल्के की कविता का हिन्दी अनुवाद (रूपांतर) किसने किया है ?
(a) रघुवीर सहाय
(b) धर्मवीर भारती
(c) प्रेमचन्द
(d) डॉ० सम्पूर्णानन्द
उत्तर :
(b) धर्मवीर भारती
प्रश्न 38.
पाठ्यपुस्तक में संकलित रिल्के की कविता किस भाव की है ?
(a) शृंगार
(b) वीर
(c) भक्ति
(d) अद्भुत
उत्तर :
(c) भक्ति
प्रश्न 39.
भगवान की कृपादृष्टि कहाँ विश्राम करती थीं?
(a) कवि के भाल पर
(b) कवि क ओठों पर
(c) कवि के नयनों पर
(d) कवि क कपोलों पर
उत्तर :
(d) कवि क कपोलों पर
प्रश्न 40.
कवि किसके स्वादहीन होने की बात करता है ?
(a) फल
(b) दूध
(c) मिठाई
(d) मदिरा
उत्तर :
(d) मदिरा
प्रश्न 41.
‘मेरे बिना तुम प्रभु’ के लेखक कौन हैं ?
(a) रेनर मारिया रिल्के
(b) सुमित्रानन्दन पंत
(c) दिनकर
(d) अज्ञेय
उत्तर :
(a) रेनर मारिया रिल्के
प्रश्न 42.
रेनर मारिया रिल्के का जन्म कब हुआ?
(a) 4 नवम्बर, 1873 को
(b) 4 जनवरी, 1874 को
(c) 4 दिसम्बर, 1875 को
(d) 4 फरवरी, 1876 को
उत्तर :
(c) 4 दिसम्बर, 1875 को
प्रश्न 43.
रेनर मारिया रिल्के का जन्म कहाँ हुआ?
(a) जापान
(b) जर्मनी
(c) इंग्लैंड
(d) कम्बोडिया
उत्तर :
(b) जर्मनी
प्रश्न 44.
रेनर के पिताजी का क्या नाम था ?
(a) पीटर रिल्के
(b) जॉनसन रिल्के
(c) विलियम्स रिल्के
(d) जोसेफ रिल्के
उत्तर :
(d) जोसेफ रिल्के
प्रश्न 45.
रेनर के माताजी का क्या नाम था ?
(a) मरीयम
(b) मैरी
(c) सोफिया
(d) मारिया
उत्तर :
(c) सोफिया
प्रश्न 46.
भक्त रिल्के प्रभु (ईश्वर) से क्या करता है ?
(a) प्रश्न
(b) सजदा
(c) प्रार्थना
(d) इनमें सभी
उत्तर :
(a) प्रश्न
प्रश्न 47.
रेनर मारिया रिल्के किस भाषा के कवि हैं ?
(a) अंग्रेजी
(b) फ्रेंच
(c) जर्मन
(d) ग्रीक
उत्तर :
(c) जर्मन
प्रश्न 48.
रिल्के की ‘कहानी-संग्रह’ है
(a) लाइफ एण्ड सोंग्स
(b) टेल्स ऑफ आलमाइटी
(c) लॉरेंस सेक्रिफाइस
(d) एडवेंट
उत्तर :
(b) टेल्स ऑफ आलमाइटी
प्रश्न 49.
रिल्के की कविता ‘मेरे बिना तुम प्रभु’ है
(a) भावात्मक रहस्यवाद
(b) भक्ति भावात्मक
(c) हास्यात्मक
(d) इनमें सभी
उत्तर :
(a) भावात्मक रहस्यवाद
प्रश्न 50.
भक्त कवि अपने को भगवान का क्या मानता है ?
(a) जलपात्र
(b) सेवक
(c) भक्त
(d) अनुयायी
उत्तर :
(a) जलपात्र