Bihar Board 10th Sanskrit Objective Questions and Answers

BSEB Bihar Board 10th Sanskrit Objective Answers Chapter 19 जागरण-गीतम्

हिन्दी में वस्तुनिष्ठ प्रश्नोत्तर

प्रश्न 1.
पग-पग पर क्या बिछे हुये हैं?
(A) पुष्प
(B) काँटा
(C) (A) और (B) दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर :
(B) काँटा

Bihar Board 10th Sanskrit Objective Answers Chapter 19 जागरण-गीतम्

प्रश्न 2.
हमलोग किसके अनुचर हैं?
(A) बाघ
(B) बकरी
(C) हिरण
(D) सिंह
उत्तर :
(D) सिंह

प्रश्न 3.
हमलोग किसके समान धनी हैं?
(A) महाराणा प्रताप
(B) शिवाजी
(C) गुरु गोविन्द सिंह
(D) गुरु नानक
उत्तर :
(A) महाराणा प्रताप

Bihar Board 10th Sanskrit Objective Answers Chapter 19 जागरण-गीतम्

प्रश्न 4.
जहाँ संगठन है वहाँ
(A) अशक्ति
(B) निर्बल
(C) शक्ति
(D) ताकत
उत्तर :
(C) शक्ति

प्रश्न 5.
किसका साहस न्यून नहीं है?
(A) जो सोया हो उसका
(B) जो जगा हो उसका
(C) जो खेलता हो उसका
(D) जो गिर पड़ा हो उसका
उत्तर :
(B) जो जगा हो उसका

संस्कृत में वस्तुनिष्ठ प्रश्नोत्तर

प्रश्न 1.
अयं लोकः सहसा अस्माकं …।
(A) नास्ति
(B) वर्तने
(C) प्रेरयति
(D) जयति
उत्तर :
(C) प्रेरयति

Bihar Board 10th Sanskrit Objective Answers Chapter 19 जागरण-गीतम्

प्रश्न 2.
कुत्र शक्तिः वर्तते?
(A) संगठनतंत्रे
(B) व्यवहारकुशला
(C) व्यक्तिगते
(D) कर्मठता
उत्तर :
(A) संगठनतंत्रे

प्रश्न 3.
वयं कस्य सम्मानेधनी स्मः?
(A) विवेकानन्दस्य
(B) महाराणाप्रतापस्य
(C) हिमालयः
(D) विधानचन्द्ररायस्य
उत्तर :
(B) महाराणाप्रतापस्य

Bihar Board 10th Sanskrit Objective Answers Chapter 19 जागरण-गीतम्

प्रश्न 4.
………. उत्तिष्ठ तत्परो भव ते लक्ष्यमार्ग आवाहयति।
(A) सत्यं
(B) अनुगा
(C) स्वर्णिम
(D) जागृष्व
उत्तर :
(D) जागृष्व

प्रश्न 5.
……. नादम् उच्चारयति।
(A) पथि
(B) भेदी
(C) भेरी
(D) युद्धम्
उत्तर :
(C) भेरी