Bihar Board 12th Biology Objective Questions and Answers

Bihar Board 12th Biology Objective Answers Chapter 14 पारितंत्र

प्रश्न 1.
‘पारितंत्र’ शब्द किसके द्वारा दिया गया था?
(a) ओडम
(b) टैन्सले
(c) लिन्डमैन
(d) एल्टन
उत्तर:
(b) टैन्सले

प्रश्न 2.
निम्न में से कौन सा जोड़ा सही नहीं है?
(a)ई हैकल-पारितंत्र शब्द दिया
(b) टैन्सले-पारिस्थितिक तंत्र शब्द दिया
(c) आर, मिश्रा-भारतीय पारितंत्र के पितामह
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:
(d) इनमें से कोई नहीं

Bihar Board 12th Biology Objective Answers Chapter 14 पारितंत्र

प्रश्न 3.
‘कैल्सिफ्यूजेस’ इनमें वृद्धि करने वाले पौधे हैं
(a) निम्न कैल्शियम
(b) उच्च कैल्शियम
(c) संयत (मध्यम)
(d) इनमें से कोई नहीं।
उत्तर:
(a) निम्न कैल्शियम

प्रश्न 4.
घास के मैदान और तालाब के पारितंत्र के तुलनात्मक अध्ययन में, यह देखा जा सकता है कि
(a) अजैव घटक लगभग समान होते हैं।
(b) जैव घटक लगभग समान होते हैं।
(c) जैव व अजैव घटक दोनों असमान होते हैं।
(d) प्राथमिक व द्वितीयक उपभोक्ता समान होते हैं।
उत्तर:
(c) जैव व अजैव घटक दोनों असमान होते हैं।

प्रश्न 5.
उपभोक्ताओं द्वारा कार्बनिक पदार्थ के उत्पादन की दर………है।
(a) प्राथमिक उत्पादकता
(b) द्वितीयक उत्पादकता
(c) शुद्ध प्राथमिक उत्पादकता
(d) सकल प्राथमिक उत्पादकता
उत्तर:
(b) द्वितीयक उत्पादकता

प्रश्न 6.
प्राथमिक उत्पादकता निर्भर करती है
(a) प्रकाश व ताप
(b) जल व पोषक
(c) उत्पादकों की प्रकाश संश्लेषण क्षमता
(d) उपरोक्त सभी।
उत्तर:
(d) उपरोक्त सभी।

Bihar Board 12th Biology Objective Answers Chapter 14 पारितंत्र

प्रश्न 7.
समस्त जैवमण्डल की वार्षिक शुद्ध प्राथमिक उत्पादकता है लगभग
(a) 150 बिलियन टन्स
(b) 160 बिलियन टन्स
(c) 170 बिलियन टन्स
(d) 180 बिलियन टन्स
उत्तर:
(c) 170 बिलियन टन्स

प्रश्न 8.
द्वितीय पोषक स्तर पर उत्पादकता सदैव होती है
(a) प्रथम पोषक स्तर को उत्पादकता की अपेक्षा वृहत्तर
(b) प्रथम पोषक स्तर की उत्पादकता की अपेक्षा कम
(c) प्रथम पोषक स्तर की उत्पादकता के बराबर
(d) प्रथम पोषक स्तर की उत्पादकता की तुलना में तीव्र रूप से परिवर्तनीय ।
उत्तर:
(b) प्रथम पोषक स्तर की उत्पादकता की अपेक्षा कम

प्रश्न 9.
घासस्थल में खरगोश द्वारा नये कार्बनिक पदार्थ के निर्माण की दर को कहते हैं
(a) शुद्ध उत्पादकता
(b) द्वितीयक उत्पादकता
(c) शुद्ध प्राथमिक उत्पादकता
(d) सकल प्राथमिक उत्पादकता।
उत्तर:
(b) द्वितीयक उत्पादकता

प्रश्न 10.
शाकाहारियों और अपघटनकर्ताओं के उपयोग के लिये उपलब्ध जैवमात्रा को कहते है
(a) शुद्ध प्राथमिक उत्पादकता
(b) द्वितीयक उत्पादकता
(c) खड़ी फसल
(d) सकल प्राथमिक उत्पादकता
उत्तर:
(a) शुद्ध प्राथमिक उत्पादकता

Bihar Board 12th Biology Objective Answers Chapter 14 पारितंत्र

प्रश्न 11.
एक पारितंत्र में प्रकाश ऊर्जा की कार्बनिक अणुओं की रासायनिक ऊर्जा में परिवर्तन की दर है
(a) शुद्ध प्राथमिक उत्पादकता
(b) सकल प्राथमिक उत्पादकता
(c) द्वितीयक उत्पादकता
(d) सकल द्वितीयक उत्पादकता
उत्तर:
(b) सकल प्राथमिक उत्पादकता

प्रश्न 12.
निम्न में से कौन सबसे कम उत्पादकता का प्रदर्शन करता है?
(a) लवणीय दलदल
(b) घास के मैदान
(c) खुले महासागर
(d) मूंगे की शैलभित्तियाँ
उत्तर:
(c) खुले महासागर

प्रश्न 13.
अपघटन क्रिया के दौरान
(a) CO2 का उपभोग व O2 मुक्त होती है
(b) O2 का उपभोग व CO2 मुक्त होती है
(c) CO2 का उपभोग व जल मुक्त होता है
(d) इनमें से कोई नहीं।
उत्तर:
(b) O2 का उपभोग व CO2 मुक्त होती है

प्रश्न 14.
अपघटन की दर निर्भर करती है
(a) अपरद का रासायनिक संघटन
(b) ताप
(c) मृदा नमी व मृदा pH
(d) उपरोक्त सभी ।
उत्तर:
(b) ताप

प्रश्न 15.
अपघठनकर्ताओं को…………भी कहते हैं।
(a) ट्रांसड्यूसर्स्
(b) रिड्यूस
(c) सूक्ष्म उपभोक्ता
(d) (b) व (c) दोनों।
उत्तर:
(d) (b) व (c) दोनों।

Bihar Board 12th Biology Objective Answers Chapter 14 पारितंत्र

प्रश्न 16.
आपतित सौर विकिरण में संश्लेषणात्मक सक्रिय विकिरण (पी. ए. आर.) का प्रतिशत होता है
(a) 1 – 5%
(b) 2 – 10%
(c) 50% से कम
(d) लगभग 100%
उत्तर:
(d) लगभग 100%

प्रश्न 17.
संश्लेषणात्मक सक्रिय विकिरण, जो पौधों द्वारा कार्बनिक पदार्थों के संश्लेषण हेतु ग्रहण की जाती है, का प्रतिशत होता है
(a) 50 – 70%
(b) 30 – 40%
(c) 80 – 100%
(d) 2 – 10%
उत्तर:
(d) 2 – 10%

प्रश्न 18.
यदि 10 जूल ऊर्जा उत्पादक स्तर पर उपलब्ध है, तो द्वितीयक उपभोक्ताओं के स्तर पर ऊर्जा की मात्रा होगी
(a) 10 J
(b) 1 J
(c) 0.1 J
(d) 0.01 J
उत्तर:
(c) 0.1 J

प्रश्न 19.
जीव जो प्रथम और तृतीय पोषक स्तर से संबद्ध हैं
(a) मैक्रोफाइट्स
(b) पादपप्लवक
(c) रासायन स्वपोषी
(d) कीरभक्षी पौधे
उत्तर:
(d) कीरभक्षी पौधे

प्रश्न 20.
निम्न जंतुओं में कौन सा एक जन्तु एक पारितंत्र में एक समय में एक से अधिक पोषक स्तरों को ग्रहण कर सकता है?
(a) चिड़िया
(b) शेर.
(c) बकरी
(d) मेदक
उत्तर:
(a) चिड़िया

Bihar Board 12th Biology Objective Answers Chapter 14 पारितंत्र

प्रश्न 21.
जलीय पारितंत्र में घासस्थल में गायों के पोषक स्तर के तुल्य स्तर पर जो जीव उपस्थित हैं, वे हैं
(a) पादप प्लवक
(b) बड़ी मछलियाँ
(c) समुदी गल
(d) जन्तुप्लवक।
उत्तर:
(d) जन्तुप्लवक।

प्रश्न 22.
एक चारण खाद्य श्रृंखला के लिये जैवमात्रा का पिरमिड दर्शाता
(a) जैवमात्रा में शीर्ष से आधार की ओर क्रमिक कमी
(b) जैवमात्रा में उत्पादकों से तृतीयक उपभोक्ताओं की ओर क्रमिक कमी
(c) जैवमात्रा में उत्पादकों से तृतीयक उपभोक्ताओं की ओर क्रमिक बढ़त
(d) जैवमात्रा में कोई परिवर्तन नहीं।
उत्तर:
(b) जैवमात्रा में उत्पादकों से तृतीयक उपभोक्ताओं की ओर क्रमिक कमी

प्रश्न 23.
मिस्टर x ने दही/योगर्ट खाया है। एक भोजन श्रृंखला में इस भोजन अन्तर्ग्रहण के लिये वह किस अधिग्रहण से सम्बद्ध होगा?
(a) प्रथम पोषक स्तर
(b) द्वितीय पोषक स्तर
(c) तृतीय पोषक स्तर
(d) चतुर्थ पोषक स्तर।
उत्तर:
(c) तृतीय पोषक स्तर

प्रश्न 24.
जलक्रमक में पौधों का सही क्रम है
(a) चालबॉक्स → हाइडिला → पिस्टिया → सिपस → कारेक्स → क्यूरेक्स
(b) पिस्टिया → वालोंक्स → सिपस → हाइडिला → क्यूरेक्स → कारक्स
(c) क्यूरेक्स → कारेक्स → वालबॉक्स → हाइडिला → पिस्टिया → निपस
(d) क्यूरेक्स → कारेक्स → निपस → पिस्टिया → हाइडिला → वालोंक्स।
उत्तर:
(a) चालबॉक्स → हाइडिला → पिस्टिया → सिपस → कारेक्स → क्यूरेक्स

प्रश्न 25.
प्राथमिक अनुक्रमण होता है
(a) जंगल की आग के कारण नष्ट हुए क्षेत्र में
(b) नव निर्मित नदी डेल्टा
(c) कटी फसल के खेत
(d) उपरोक्त सभी।
उत्तर:
(b) नव निर्मित नदी डेल्टा

प्रश्न 26.
वे अनुक्रमण जो उस मृदा या क्षेत्रों में पाये जाते हैं जिन्होंने हाल ही में अपने समुदाय को खोया है, इससे संदर्भित होते हैं
(a) प्राथमिक अनुक्रमण
(b) द्वितीयक अनुक्रमण
(c) शैलकमक
(d) प्राक्क्रमक।
उत्तर:
(b) द्वितीयक अनुक्रमण

Bihar Board 12th Biology Objective Answers Chapter 14 पारितंत्र

प्रश्न 27.
शैल क्रमक में पर्णिल लाइकेन्स निम्न की वृद्धि के लिये दशाओं को अनुकूल बनाते हैं
(a) पर्पटीमय लाइकेन्स
(b) मोंसेस
(c) वार्षिक पासे
(d) बहुवर्षीय घासें
उत्तर:
(b) मोंसेस

प्रश्न 28.
एक नग्न चट्टान पर अनुक्रमण की अवस्थाओं का सही क्रम है
(a) लाइकेन्स → मॉसेस → घासें → झाड़ियाँ → वृक्ष
(b) वृक्ष → झाड़ियाँ → लाइकेन्स – मॉसेस → घासें
(c) मोसेस → झाड़ियाँ → वृक्ष → लाइकंन्स → पासे
(d) मोंसेस → लाइकेन्स → घास → झाड़ियाँ → वृक्ष
उत्तर:
(a) लाइकेन्स → मॉसेस → घासें → झाड़ियाँ → वृक्ष

प्रश्न 29.
एक पारितंत्र जो कि आसानी से क्षतिग्रस्त हो सकता है, परंतु यदि क्षतिग्रस्त प्रभाव रूक जाते हैं, तो कुछ समय बाद पुनः अस्तित्व में आ जाएगा, इसमें होंगे
(a) निम्न स्थायित्व व उच्च समुत्थान शक्ति
(b) उच्च स्थायित्व व निम्न समुत्थान शक्ति
(c) निम्न स्थायित्व व निम्न समुत्थान शक्ति
(d) उच्च स्थायित्व व उच्च समुत्थान शक्ति
उत्तर:
(a) निम्न स्थायित्व व उच्च समुत्थान शक्ति

प्रश्न 30.
जलक्रमक की द्वितीय अवस्था निम्न पौधों द्वारा अधिकृत की जाती है
(a) एजोला
(b) टायफा
(c) कारेक्स
(d) वैलिसनेरिया
उत्तर:
(d) वैलिसनेरिया

Bihar Board 12th Biology Objective Answers Chapter 14 पारितंत्र

प्रश्न 31.
निम्न कथनों में से कौन-सा कथन द्वितीयक अनुक्रमण के लिये सही है?
(a) यह नग्न चट्टान पर प्रारम्भ होता है।
(b) यह वनरहित स्थल पर पाया जाता है।
(c) यह प्राथमिक अनुक्रमण का अनुसरण करता है।
(d) यह प्राथमिक अनुक्रमण के समान होता है, सिवाय इसके कि प्राथमिक अनुक्रमण तुलनात्मक रूप से दुत (तेज) गति से होता
उत्तर:
(b) यह वनरहित स्थल पर पाया जाता है।

प्रश्न 32.
निम्न में से किसे शुष्कतारंभी अनुक्रमण में अग्रणी समुदाय माना जाता है?
(a) वार्षिक शाक
(b) बहुवर्षीय शाक
(c) झाड़ियाँ
(d) लईकेन्स
उत्तर:
(d) लईकेन्स

प्रश्न 33.
कुल भूमण्डलीय कार्बन का लगभग 70% इनमें पाया जाता है
(a) महासागरों
(b) वनों
(c) घास के मैदानों
(d) कृषि पारितंत्रों।
उत्तर:
(a) महासागरों

प्रश्न 34.
सल्फर का वृहत्तम स्रोत हैं
(a) महासागर
(b) स्थल
(c) चट्टानें
(d) झीलें।
उत्तर:
(c) चट्टानें

Bihar Board 12th Biology Objective Answers Chapter 14 पारितंत्र

प्रश्न 35.
निम्न में से कौन जल चक्र में सबसे महत्वपूर्ण है?
(a) पत्तियों द्वारा वायोत्सर्जन
(b) महासागरों से वाष्पीकरण
(c) भूमि में जल का अन्त:स्रावण या रिसाव
(d) पौधों द्वारा केशिकात्व जल का अवशोषण
उत्तर:
(b) महासागरों से वाष्पीकरण

प्रश्न 36.
विभिन्न पारितंत्र सेवाओं की कुल प्रस्तावित लागत (मूल्य) में से बन्यजीवन के लिये जलवायु नियमनों व आवासों की लागत (मूल्य) है
(a) 50%
(b) 10%
(c) 6%
(d) 25%
उत्तर:
(c) 6%

प्रश्न 37.
रॉबर्ट कोस्टेन्जा एवं उसके साथियों द्वारा निर्धारित ‘नेचर्स लाइफ सपोर्ट सर्विसेज’ का औसत मूल्य कितना है?
(a) 3 ट्रिलियन यूएस डॉलर प्रति वर्ष
(b) 13 ट्रिलियन यूएस डॉलर प्रति वर्ष
(c) 23 ट्रिलियन यूएस डॉलर प्रति वर्ष
(d) 33 ट्रिलियन यूएस डॉलर प्रति वर्ष
उत्तर:
(d) 33 ट्रिलियन यूएस डॉलर प्रति वर्ष

प्रश्न 38.
सूक्ष्मजीवों द्वारा खनिजीकरण की प्रक्रिया निम्न की मुक्ति में सहायता करती है
(a) जीवांश से अकार्बनिक पोषकों
(b) अपरद से कार्बनिक व अकार्बनिक दोनों पोषकों
(c) जीवांश से कार्बनिक पोषकों
(d) अपरद से अकार्यनिक पोषकों और जीवांश का निर्माण ।
उत्तर:
(a) जीवांश से अकार्बनिक पोषकों

प्रश्न 39.
जैवमात्रा का एक उल्टा पिरैमिड किस पारितंत्र में पाया जा सकता है?
(a) वन
(b) समुद्री
(c) पास स्थल
(d) टुण्ड्रा
उत्तर:
(b) समुद्री

Bihar Board 12th Biology Objective Answers Chapter 14 पारितंत्र

प्रश्न 40.
निम्न में से कौन उत्पादक नहीं है?
(a) स्पाइरोगायरा
(b) एगेरिकस
(c) वालवॉक्स
(d) नास्टॉक
उत्तर:
(b) एगेरिकस

प्रश्न 41.
संख्याओं के पिरमिड होते हैं
(a) सदैव सीधे
(b) सदैव उल्टे
(c) या तो सीधे या उल्टे
(d) ना तो सीधे ना ही उल्टे।
उत्तर:
(c) या तो सीधे या उल्टे

प्रश्न 42.
अनुमानतः पौधे की पत्तियों पर पड़ने वाली कितनी सौर ऊर्जा प्रकाश संश्लेषण द्वारा रासायनिक ऊर्जा में परिवर्तित हो जाती है ?
(a) 1% से कम
(b) 2 से 10%
(c) 30%
(d) 50%
उत्तर:
(b) 2 से 10%

प्रश्न 43.
एक स्थलीय पारितंत्र की शुद्ध प्राथमिक उत्पादकता की कितनी मात्रा शाकाहारियों द्वारा खाई व पाचित की जाती है?
(a) 1%
(b) 10%
(c) 40%
(d) 90%
उत्तर:
(b) 10%

प्रश्न 44.
पारिस्थितिक अनुक्रमण के दौरान समुदायों में होने वाले परिवर्तन होते हैं
(a) नियमित व क्रमित
(b) अनियमित
(c) अतिशीघ्र
(d) भौतिक पर्यावरण द्वारा प्रभावित नहीं होते।
उत्तर:
(a) नियमित व क्रमित

Bihar Board 12th Biology Objective Answers Chapter 14 पारितंत्र

प्रश्न 45.
निम्न में से कौन सा एक जैव-भू रासायनिक चक्र श्वसन के दौरान नुकसान नहीं उठाता है?
(a) फास्फोरस
(b) नाइट्रोजन
(c) सल्फर
(d) उपरोक्त सभी
उत्तर:
(d) उपरोक्त सभी

प्रश्न 46.
जैव-भू-रासायनिक चक्र के गैसीय प्रकार के लिये भण्डार (संग्राहक) पाए जाते हैं
(a) समतापमण्डल
(b) वायुमण्डल
(c) आयन मण्डल
(d) स्थल मण्डल।
उत्तर:
(b) वायुमण्डल

प्रश्न 47.
उत्पादकों द्वारा स्थिर किया गया कार्बन परमाणु, जो पहले ही तीन जातियों से गुजर चुका है, अंतिम जाति का पोषक स्तर होगा
(a) अपमार्जक
(b) तृतीयक उत्पादक
(c) तृतीयक उपभोक्ता
(d) द्वितीयक उपभोक्ता
उत्तर:
(c) तृतीयक उपभोक्ता

प्रश्न 48.
पारितंत्र के निम्न प्रकार में से किसमें वह क्षेत्र होगा जहाँ पर बाष्पीकरण, अवक्षेपण से ज्यादा होता है और वार्षिक वर्षा 100 mm से कम होती है?
(a) घास के मैदान
(b) झाड़ी वाले वन
(c) मरूस्थल
(d) मैन्यूब
उत्तर:
(c) मरूस्थल

Bihar Board 12th Biology Objective Answers Chapter 14 पारितंत्र

प्रश्न 49.
एक झील या महासागर के किनारे का क्षेत्र जो एकान्तर रूप से हवा में अनावरित व जल में डूबा रहता है, कहलाता है
(a) वेलापवर्ती (पिलैजिक) क्षेत्र
(b) नितलस्थ (बेन्थिक) क्षेत्र
(c) लेन्टिक क्षेत्र
(d) तटस्थ (लिटोरल) क्षेत्र ।
उत्तर:
(d) तटस्थ (लिटोरल) क्षेत्र ।

प्रश्न 50.
मृदीय कारक से तात्पर्य है
(a) जल
(b) मृदा
(c) सापेक्षिक आर्द्रता
(d) समुद्र तल से ऊंचाई (एल्टिट्यूड)।
उत्तर:
(b) मृदा

प्रश्न 51.
निम्न में से कौन सी पारितंत्र सेवा प्राकृतिक पारितंत्र द्वारा प्रदान की जाती है?
(a) पोपकों का चक्र
(b) मृदा अपरदन की रोकथाम
(c) प्रदूषक का अवशोषण और भूमण्डलीय तापन की आशंका का हास
(d) उपरोक्त सभी।
उत्तर:
(d) उपरोक्त सभी।

Bihar Board 12th Biology Objective Answers Chapter 14 पारितंत्र