Bihar Board 12th Entrepreneurship Objective Questions and Answers

BSEB Bihar Board 12th Entrepreneurship Objective Answers Chapter 16 प्रबंध के बुनियादी आधार

Bihar Board 12th Entrepreneurship Objective Answers Chapter 16 प्रबंध के बुनियादी आधार

प्रश्न 1.
प्रबंध क्या है :
(A) कला
(B) विज्ञान
(C) कला और विज्ञान दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(C) कला और विज्ञान दोनों

प्रश्न 2.
प्रबंध का सामाजिक उत्तरदायित्व है :
(A) सभी के प्रति
(B) केवल कर्मचारियों के प्रति
(C) सरकार के प्रति
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(A) सभी के प्रति

Bihar Board 12th Entrepreneurship Objective Answers Chapter 16 प्रबंध के बुनियादी आधार

प्रश्न 3.
प्रबंध कला है :
(A) स्वयं काम करने की
(B) दूसरों से काम लेने की
(C) स्वयं काम करने एवं दूसरों से काम लेने दोनों की
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(C) स्वयं काम करने एवं दूसरों से काम लेने दोनों की

प्रश्न 4.
“प्रबंध एक पेशा है।” यह कथन है :
(A) जॉर्ज आर. टैरी
(B) अमेरिकन प्रबंध ऐसोसिएशन
(C) हेनरी फेयोल
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(B) अमेरिकन प्रबंध ऐसोसिएशन

Bihar Board 12th Entrepreneurship Objective Answers Chapter 16 प्रबंध के बुनियादी आधार

प्रश्न 5.
“प्रबंध व्यक्तियों का विकास है, न कि वस्तुओं का निर्देशन………..” यह कथन है
(A) लॉरेन्स ए. एप्पले
(B) आर. सी. डेविस का
(C) कीथ एवं गुबेलिन
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(A) लॉरेन्स ए. एप्पले

प्रश्न 6.
प्रबंध की प्रकृति है :
(A) जन्म प्रतिभा के रूप में
(B) अर्जित प्रतिभा के रूप में
(C) जन्मजात प्रतिभा तथा अर्जित प्रतिभा दोनों के रूप में
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(C) जन्मजात प्रतिभा तथा अर्जित प्रतिभा दोनों के रूप में

Bihar Board 12th Entrepreneurship Objective Answers Chapter 16 प्रबंध के बुनियादी आधार

प्रश्न 7.
प्रबंध की सामाजिक उत्तरदायित्व की प्रकृति में लागू होता है :
(A) क्रेता की सावधानी का नियम
(B) विक्रेता की सावधानी का नियमन
(C) इन दोनों में से कोई नहीं
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(B) विक्रेता की सावधानी का नियमन

प्रश्न 8.
किसी भी देश के विकास में सबसे अधिक आवश्यकता है :
(A) भौतिक विकास की
(B) आर्थिक संसाधन की
(C) कुशल प्रबंधक की
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(C) कुशल प्रबंधक की