Bihar Board 12th Hindi Objective Questions and Answers

Bihar Board 12th Hindi Grammar Objective Answers विशेषण

प्रश्न 1.
विशेषण किसे कहते हैं ?
(A) संज्ञा या सर्वनाम की विशेषता बतानेवाला को विशेषण कहते हैं
(B) संज्ञा की विशेषता बताने वाले को विशेषण कहते हैं
(C) सर्वनाम की विशेषता बतानेवाले को विशेषण कहते हैं
(D) उपर्युक्त कोई नहीं
उत्तर:
(A) संज्ञा या सर्वनाम की विशेषता बतानेवाला को विशेषण कहते हैं

Bihar Board 12th Hindi Grammar Objective Answers विशेषण

प्रश्न 2.
विशेषण के कितने भेद होते हैं?
(A) पाँच
(B) चार
(C) सात
(D) आठ
उत्तर:
(B) चार

प्रश्न 3.
गुणवाचक विशेषण कौन है?
(A) पुराना
(B) पचास
(C) पाँच क्विण्टल
(D) वह घर मेरा है
उत्तर:
(A) पुराना

प्रश्न 4.
संख्यावाचक विशेषण कौन है?
(A) नया
(B) सौ
(C) थोड़ा
(D) कोई आदमी जा रहा है
उत्तर:
(B) सौ

प्रश्न 5.
परिमाण बोधक विशेषण कौन है ?
(A)लाल
(B) दस
(C) बहुत-सा
(D) ऐसा आदमी नहीं देखा
उत्तर:
(C) बहुत-सा

प्रश्न 6.
सार्वनामिक विशेषण कौन है ?
(A) दस लीटर
(B) पीला
(C) बीस
(D) ऐसा आदमी नहीं देखा
उत्तर:
(D) ऐसा आदमी नहीं देखा

Bihar Board 12th Hindi Grammar Objective Answers विशेषण

प्रश्न 7.
‘भाषण’ के लिए उपयुक्त विशेषण क्या होगा?
(A) ओजस्वी
(B) मेधावी
(C) परिश्रमी
(D) चालकी
उत्तर:
(A) ओजस्वी

प्रश्न 8.
चीनी सैनिक…………होते हैं।
(A) नाटे
(B) मोटी
(C) लंबे
(D) छोटी
उत्तर:
(A) नाटे

प्रश्न 9.
इस…………धूप में निकलना कठिन है।।
(A) मद्धिम
(B) चिलचिलाती
(C) धीमा
(D) बिलबिलाती
उत्तर:
(B) चिलचिलाती

प्रश्न 10.
सुरेश कुत्ता देखकर डर गया । वह…………लड़का है।
(A) वीर
(B) बहादुर
(C) डरपोक
(D) 36 इंच सीने वाला
उत्तर:
(C) डरपोक

Bihar Board 12th Hindi Grammar Objective Answers विशेषण

प्रश्न 11.
………चीनी सैनिक भाग खड़े हुए।
(A) चरित्रवान
(B) सृजन
(C) बलवान
(D) डरपोक
उत्तर:
(D) डरपोक

प्रश्न 12.
किम जोंग उन………….शासक है।
(A) राजशाह
(B) तानाशाह
(C) जननायक
(D) लोकनायक
उत्तर:
(B) तानाशाह

प्रश्न 13.
ट्रम्प………राष्ट्रपति है।
(A) बुड़बक
(B) राजशाह
(C) प्रजातांत्रिक
(D) तानाशाह
उत्तर:
(C) प्रजातांत्रिक

प्रश्न 14.
Shashi & Brothers की पुस्तकें…………होती हैं।
(A) नाटी
(B) मोटी
(C) छोटी
(D) अच्छी
उत्तर:
(D) अच्छी

Bihar Board 12th Hindi Grammar Objective Answers विशेषण

प्रश्न 15.
………..वर्षा हो रही है।
(A) मूसलवान
(B) मूसलाधार
(C) कुत्ता बिल्ली
(D) धीमड़
उत्तर:
(B) मूसलाधार

प्रश्न 16.
कश्मीर की…………छटा देखते ही बनती है।
(A) गुलाब
(B) सेव
(C) प्राकृतिक
(D) अंगूर
उत्तर:
(C) प्राकृतिक

प्रश्न 17.
कक्षा में……….छात्रों की कमी नहीं।
(A) बड़े
(B) छोटे
(C) बौने
(D) आलसी
उत्तर:
(D) आलसी

प्रश्न 18.
…………बयार बह रही है।
(A) वासंती
(B) धीमड़
(C) कमजोर
(D) मजबूत
उत्तर:
(A) वासंती

Bihar Board 12th Hindi Grammar Objective Answers विशेषण

प्रश्न 19.
……………छात्र प्रथम श्रेणी में प्रथम स्थान पाते हैं।
(A) भीमड़
(B) तेजस्वी
(C) कमजोर
(D) गुंडे
उत्तर:
(B) तेजस्वी

प्रश्न 20.
……हिन्दुस्तान’ एक प्रसिद्ध पत्रिका थी।
(A) 30 दिन
(B) छ: माह
(C) साप्ताहिक
(D) बारह माह
उत्तर:
(C) साप्ताहिक

प्रश्न 21.
…………छात्रों को गुरु का आशीर्वाद भी मिलता है।
(A) अशिष्ठ
(B) आवारा
(C) नालायक
(D) शिष्ट
उत्तर:
(D) शिष्ट

प्रश्न 22.
क्रिकेट में………खिलाड़ी खेलते हैं।
(A) 11
(B) 15
(C) 16
(D) 25
उत्तर:
(A) 11

प्रश्न 23.
सुरेश की लिपि………….है।।
(A) लाल
(B) आकर्षक
(C) पीली
(D) हरी
उत्तर:
(B) आकर्षक

Bihar Board 12th Hindi Grammar Objective Answers विशेषण

प्रश्न 24.
दही………….है।
(A) मीठी
(B) तीती
(C) खट्टा
(D) पनगर
उत्तर:
(C) खट्टा

प्रश्न 25.
मैथिली…………..बोली है।
(A) मीठा
(B) अच्छा
(C) तीखा
(D) मीठी
उत्तर:
(D) मीठी

प्रश्न 26.
‘लालच’ का विशेषण है
(A) हानि
(B) पैसा
(C) लालची
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:
(C) लालची

प्रश्न 27.
‘नमक’ का विशेषण है
(A) आयोडीन
(B) नमकीन
(C) टाटा
(D) नमकीला
उत्तर:
(B) नमकीन

प्रश्न 28.
‘रेत’ का विशेषण है
(A) रेतीला
(B) रेती
(C) रेतला
(D) रेड्डी
उत्तर:
(A) रेतीला

Bihar Board 12th Hindi Grammar Objective Answers विशेषण

प्रश्न 29.
‘लाठी’ का विशेषण है
(A) लठैत
(B) लाठा
(C) लठीला
(D) लट्ठ
उत्तर:
(A) लठैत

प्रश्न 30.
‘विष’ का विशेषण है
(A) जहर
(B) विषा
(C) विषैला
(D) विषी
उत्तर:
(C) विषैला

प्रश्न 31.
‘सूर’ का विशेषण है
(A) सूरा
(B) सूरी
(C) सूरीला
(D) सूरमी
उत्तर:
(C) सूरीला

प्रश्न 32.
‘लड़ना’ का विशेषण है
(A) लड़नी
(B) लड़ाकू
(C) लड़ाना
(D) लड़कर
उत्तर:
(B) लड़ाकू

प्रश्न 33.
‘बन’ का विशेषण है
(A) बनी
(B) बनता
(C) बनकर
(D) बनैला
उत्तर:
(D) बनैला

प्रश्न 34.
‘पालना’ का विशेषण है
(A) पाला
(B) पालतू
(C) पालकी
(D) पानी
उत्तर:
(B) पालतू

प्रश्न 35.
‘डाक’ का विशेषण है
(A) डाका
(B) डाकी
(C) डाकिया
(D) डमरू
उत्तर:
(C) डाकिया

प्रश्न 36.
‘चमक’ का विशेषण है
(A) चमका
(B) चमकी
(C) चमकीला
(D) चमचम
उत्तर:
(C) चमकीला

Bihar Board 12th Hindi Grammar Objective Answers विशेषण

प्रश्न 37.
‘खर्च’ का विशेषण है
(A) खचीला
(B) खर्चा
(C) खर्चना
(D) खर्चील
उत्तर:
(A) खचीला

प्रश्न 38.
‘कत्ल’ का विशेषण है
(A) कातिल
(B) खून करना
(C) खूनी
(D) कत्ला
उत्तर:
(A) कातिल

प्रश्न 39.
‘ढील’ का विशेषण है
(A) कसना
(B) ढीला
(C) ढ़ोलना
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:
(B) ढीला

प्रश्न 40.
“जिद्द’ का विशेषण है
(A) जिद्दी
(B) जिद्दा
(C) जिन्हा
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:
(A) जिद्दी

प्रश्न 41.
विशेषण के मूलत: कितने प्रकार है?
(A) दो
(B) चार
(C) पाँच
(D) छह
उत्तर:
(B) चार

प्रश्न 42.
‘दिन’ का विशेषण है
(A) सुदिन
(B) दैनिक
(C) दिनभर
(D) दिनेश
उत्तर:
(B) दैनिक

प्रश्न 43.
‘स्वर्ण’ का विशेषण है
(A) स्व र्णाभ
(B) स्वर्णिम
(C) स्वर्णकार
(D) सुवर्ण
उत्तर:
(B) स्वर्णिम

प्रश्न 44.
‘लोक’ का विशेषण होगा
(A) लोकेश
(B) लोकेन्द्र
(C) लौकिक
(D) लोकपरक
उत्तर:
(C) लौकिक

Bihar Board 12th Hindi Grammar Objective Answers विशेषण

प्रश्न 45.
‘ग्राम’ का विशेषण बताएँ
(A) ग्रामीण
(B) ग्रामवासी
(C) गाँव
(D) गवई
उत्तर:
(A) ग्रामीण

प्रश्न 46.
‘मास’ का विशेषण है
(A) मासिक
(B) माह
(C) महीना
(D) वर्ष
उत्तर:
(A) मासिक

प्रश्न 47.
‘साहित्य’ का विशेषण है
(A) साहित्यकार
(B) साहित्यिक
(C) सहित
(D) दर्शन
उत्तर:
(B) साहित्यिक

प्रश्न 48.
‘जाति’ का विशेषण है
(A) जाती
(B) जातीय
(C) जन्म
(D) जन्तव
उत्तर:
(B) जातीय

प्रश्न 49.
‘क्रम’ का विशेषण है
(A) क्रमिक
(B) करम
(C) क्रमिकता
(D) करण
उत्तर:
(A) क्रमिक

प्रश्न 50.
‘काँटा’ का विशेषण है
(A) काँटे
(B) कँटीला
(C) काल
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:
(B) कँटीला

प्रश्न 51.
‘अर्थ’ का विशेषण है
(A) अर्थाभाव
(B) अर्थवान
(C) आर्थिक
(D) अनर्थ
उत्तर:
(C) आर्थिक

प्रश्न 52.
‘अंश’ का विशेषण है
(A) अंश
(B) अंशकाल
(C) अंशकालीन
(D) आंशिक
उत्तर:
(D) आंशिक

प्रश्न 53.
‘आदर’ का विशेषण है
(A) आदरणीय
(B) आदरपूर्वक
(C) आदर
(D) अदार
उत्तर:
(A) आदरणीय

Bihar Board 12th Hindi Grammar Objective Answers विशेषण

प्रश्न 54.
‘इतिहास’ का विशेषण है
(A) एतिहास
(B) ऐतिहासिक
(C) इति
(D) हिस्ट्री
उत्तर:
(B) ऐतिहासिक

प्रश्न 55.
‘ओज’ का विशेषण है
(A) ओजवान
(B) ओजस्वी
(C) ओजसी
(D) ओजी
उत्तर:
(B) ओजस्वी

प्रश्न 56.
‘अवलम्ब’ का विशेषण है
(A) अवलम्बीक
(B) अवल
(C) अवनी
(D) अवलम्बित
उत्तर:
(B) अवल

प्रश्न 57.
‘जीव’ का विशेषण ह
(A) जन्तु
(B) सिंह
(C) जैविक
(D) पशु
उत्तर:
(C) जैविक

प्रश्न 58.
‘जल’ का विशेषण है
(A) पानी
(B) नीर
(C) नदी
(D) जलमय
उत्तर:
(B) नीर

प्रश्न 59.
‘गाँव’ का विशेषण है
(A) ग्राम
(B) गाँववाले
(C) गँवार
(D) गैविक
उत्तर:
(C) गँवार

प्रश्न 60.
‘घर’ का विशेषण है
(A) गृह
(B) घरेलू
(C) घरणी
(D) घर-परिवार
उत्तर:
(B) घरेलू

प्रश्न 61.
‘कृपा’ का विशेषण है
(A) कृप्या
(B) कृपालु
(C) करम
(D) कृपाण
उत्तर:
(B) कृपालु

प्रश्न 62.
‘करूणा’ का विशेषण है
(A) रोना
(B) करवा
(C) करूना
(D) कारूणिक
उत्तर:
(D) कारूणिक

Bihar Board 12th Hindi Grammar Objective Answers विशेषण

प्रश्न 63.
‘कल्पना’ का विशेषण है
(A) सोचना
(B) काल्पनिक
(C) कल्पित
(D) काली
उत्तर:
(B) काल्पनिक

प्रश्न 64.
‘आत्मा’ का विशेषण है
(A) मृत्यु
(B) आत्मन
(C) आत्मज
(D) आत्मीय
उत्तर:
(D) आत्मीय

प्रश्न 65.
‘आदि’ का विशेषण है
(A) आदी
(B) आदिम
(C) पुराना
(D) अदरक
उत्तर:
(B) आदिम

प्रश्न 66.
‘अंक’ का विशेषण है
(A) अंकित
(B) अंक बोलना
(C) अंकन
(D) अंग
उत्तर:
(A) अंकित

प्रश्न 67.
‘जोश’ का विशेषण है
(A) जोशवाला
(B) जोशीला
(C) जोड़ना
(D) जोश
उत्तर:
(B) जोशीला

प्रश्न 68.
‘तट’ का विशेषण है
(A) तटस्थ
(B) किनारा
(C) समुद्र
(D) तटीन
उत्तर:
(A) तटस्थ

प्रश्न 69.
‘दया’ का विशेषण है
(A) दयावान
(B) दयालु
(C) दलीत
(D) दर्द
उत्तर:
(B) दयालु

Bihar Board 12th Hindi Grammar Objective Answers विशेषण

प्रश्न 70.
‘देव’ का विशेषण है
(A) देवता
(B) दैविक
(C) देव
(D) भगवान
उत्तर:
(B) दैविक

प्रश्न 71.
‘विष्णु’ का विशेषण है
(A) वैष्णव
(C) श्रीकृष्ण
(B) भगवान
(D) श्रीराम
उत्तर:
(A) वैष्णव

प्रश्न 72.
‘शिव’ का विशेषण है
(A) शैव
(C) शैविक
(B) शिवजी
(D) शम्भू
उत्तर:
(A) शैव

प्रश्न 73.
‘रूप’ का विशेषण है
(A) सुन्दर
(B) रूपवान
(D) रूह
(C) रूपा
उत्तर:
(B) रूपवान

प्रश्न 74.
‘गुण’ का विशेषण है
(A) गुणा
(B) गुणवान्
(C) गुणी
(D) गुणाकर
उत्तर:
(C) गुणी

प्रश्न 75.
‘भय’ का विशेषण है
(A) भयभीत
(B) डरा हुआ
(C) भया
(D) भाव
उत्तर:
(A) भयभीत

प्रश्न 76.
‘भूगोल’ का विशेषण है
(A) इतिहास
(B) भूगोला
(C) भौगोलिक
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:
(B) भूगोला

प्रश्न 77.
‘रक्त’ का विशेषण है
(A) खून
(B) रक्ता
(C) लाल
(D) रक्तिम
उत्तर:
(D) रक्तिम

प्रश्न 78.
‘रोग’ का विशेषण है
(A) दु:खी
(B) रोगी
(C) रोगा
(D) रोगाणु
उत्तर:
(B) रोगी

Bihar Board 12th Hindi Grammar Objective Answers विशेषण

प्रश्न 79.
‘वर्ष’ का विशेषण है-
(A) साल
(B) वार्षिक
(C) वर्षा
(D) वर्षभर
उत्तर:
(B) वार्षिक

प्रश्न 80.
‘जगत’ का विशेषण है
(A) जागना
(B) जगदीश
(C) जागतिक
(D) जग
उत्तर:
(B) जगदीश

प्रश्न 81.
‘शब्द’ का विशेषण है
(A) स्वर
(B) शाब्दिक
(C) शब्दों
(D) शब्द
उत्तर:
(B) शाब्दिक

प्रश्न 82.
‘वन’ का विशेषण है
(A) पेड़
(B) जंगल
(C) वन्य
(D) जीव
उत्तर:
(C) वन्य

प्रश्न 83.
‘राष्ट्र’ का विशेषण है.
(A) राष्ट्रा
(B) देश
(C) राष्ट्रीय
(D) भारत
उत्तर:
(C) राष्ट्रीय

प्रश्न 84.
‘मर्म’ का विशेषण है.
(A) मार्मिक
(B) ममता
(C) मंजन
(D) महल
उत्तर:
(A) मार्मिक

प्रश्न 85.
‘भारत’ का विशेषण है
(A) इंडिया
(B) भारतीय
(C) भारतवासी
(D) देश
उत्तर:
(B) भारतीय

प्रश्न 86.
‘पुष्प’ का विशेषण है
(A) फुल
(B) पुष्पित
(C) पुष्पमाला
(D) पुष्पा
उत्तर:
(B) पुष्पित

प्रश्न 87.
‘पत्थर’ का विशेषण है
(A) पहाड़
(B) संगमरमर
(C) पथरीला
(D) पानी
उत्तर:
(C) पथरीला

प्रश्न 88.
‘स्थान’ का विशेषण है
(A) जगह
(B) स्थाना
(C) स्थानी
(D) स्थानीय
उत्तर:
(D) स्थानीय

प्रश्न 89.
‘आप’ का विशेषण है
(A) आपसा
(B) आप जैसा
(C) (A) और (B) दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:
(C) (A) और (B) दोनों

Bihar Board 12th Hindi Grammar Objective Answers विशेषण

प्रश्न 90.
‘भूलना’ का विशेषण है
(A) भूल
(B) भूलक्कड़
(C) भूलनी
(D) भूलती
उत्तर:
(B) भूलक्कड़