Bihar Board 9th Science Objective Questions and Answers

Bihar Board 9th Science Objective Answers Chapter 2 क्या हमारे आस-पास के पदार्थ शुद्ध हैं

प्रश्न 1.
निम्नलिखित में कौन तत्व नहीं है?
(A) धातु
(B) अधातु
(C) उपधातु
(D) कोलॉइडल
उत्तर-
(D) कोलॉइडल

Bihar Board 9th Science Objective Answers Chapter 2 क्या हमारे आस-पास के पदार्थ शुद्ध हैं

प्रश्न 2.
निम्नलिखित में कौन शुद्ध पदार्थ नहीं है?
(A) सोडियम
(B) नावित जल
(C) कार्बन डाइऑक्साइड
(D) गंगा जल
उत्तर-
(D) गंगा जल

प्रश्न 3.
निम्नलिखित में शुद्ध पदार्थ कौन है?
(A) नावित जल
(B) गंगा जल
(C) समुद जल
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(A) नावित जल

प्रश्न 4.
यौगिक में तत्वों का अनुपात :
(A) निश्चित होता है
(B) अनिश्चित होता है
(C) परिवर्तनशील होता है
(D) इनमें सभी
उत्तर-
(A) निश्चित होता है

प्रश्न 5.
परिक्षिप्त प्रावस्था एवं परिक्षेपण माध्यम से मिलकर बने विलयन को कहा जाता है।
(A) संतृप्त विलयन
(B) असंतृप्त विलयन
(C) अतिसंतृप्त विलयन
(D) कोलाइडल विलयन
उत्तर-
(D) कोलाइडल विलयन

प्रश्न 6.
निम्नलिखित में कौन ‘शुद्ध पदार्थ है?
(A) दूध
(B) रक्त
(C) जल
(D) मिश्रधातु
उत्तर-
(C) जल

Bihar Board 9th Science Objective Answers Chapter 2 क्या हमारे आस-पास के पदार्थ शुद्ध हैं

प्रश्न 7.
निम्नलिखित में कौन ‘अशुद्ध पदार्थ है?
(A) सोडियम
(B) वायु
(C) हाइड्रोजन
(D) अमोनिया
उत्तर-
(B) वायु

प्रश्न 8.
निम्नलिखित में कौन विलयन है?
(A) साबुन विलयन
(B) लवण विलयन
(C) चॉक जल मिश्रण
(D) स्टार्च विलयन
उत्तर-
(B) लवण विलयन

प्रश्न 9.
निम्नलिखित में कौन निलंबन है?
(A) चीनी विलयन
(B) सोडा जल
(C) मटमैला जल
(D) साबुन जल
उत्तर-
(C) मटमैला जल

प्रश्न 10.
निम्नलिखित में कौन कोलोइड है?
(A) चीनी का शर्बत
(B) पीतल
(C) धुआँ
(D) गोंद
उत्तर-
(D) गोंद

Bihar Board 9th Science Objective Answers Chapter 2 क्या हमारे आस-पास के पदार्थ शुद्ध हैं

प्रश्न 11.
निम्नलिखित में कौन तत्व?
(A) हवा
(B) ऑक्सीजन
(C) पानी
(D) लवण
उत्तर-
(B) ऑक्सीजन

प्रश्न 12.
निम्नलिखित में कौन यौगिक है?
(A) वायु
(B) ऑक्सीजन
(C) ताँबा
(D) नमक
उत्तर-
(D) नमक

प्रश्न 13.
निम्नलिखित में अधातु कौन है?
(A) जर्मेनियम
(B) सेलेनियम
(C) आयोडीन
(D) टाइटेनियम
उत्तर-
(C) आयोडीन

प्रश्न 14.
तत्व के सूक्ष्मतम कण को क्या कहते हैं?
(A) अणु
(B) परमाणु
(C) यौगिक
(D) आयन
उत्तर-
(B) परमाणु

प्रश्न 15.
एक से अधिक तत्वों के संयोग से क्या बनता है?
(A) यौगिक
(B) मिश्रण
(C) निलंबन
(D) विलयन
उत्तर-
(A) यौगिक

Bihar Board 9th Science Objective Answers Chapter 2 क्या हमारे आस-पास के पदार्थ शुद्ध हैं

प्रश्न 16.
नमक तथा अमोनियम क्लोराइड के मिश्रण को पृथक् किया जाता
(A) उर्ध्वपातन द्वारा
(B) सरल आसवन द्वारा
(C) प्रभाजी आसवन द्वारा
(D) क्रिस्टलीकरण द्वारा
उत्तर-
(C) प्रभाजी आसवन द्वारा

प्रश्न 17.
दूध से क्रीम को पृथक् करने के लिए जिस विधि का उपयोग किया जाता है, वह है:
(A) प्रभाजी आसवन
(B) क्रिस्टलीकरण
(C) अपकेन्द्रीकरण
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(A) प्रभाजी आसवन

प्रश्न 18.
रंग वाले घटक (डाई) को नीले अथवा काले रंग की स्याही से पृथक् किया जाता है:
(A) वाष्पीकरण द्वारा
(B) क्रिस्टलीकरण द्वारा
(C) प्रभाजी आसवन द्वारा
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(A) वाष्पीकरण द्वारा

प्रश्न 19.
दो अघुलनशील द्रवों के मिश्रण को पृथक किया जाता है:
(A) पृथक्कारी कोप द्वारा
(B) प्रभाजी आसवन द्वारा
(C) सरल आसवन द्वारा
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(A) पृथक्कारी कोप द्वारा

प्रश्न 20.
काली स्याही में उपस्थित डाई को पृथक् किया जाता है:
(A) क्रिस्टलीकरण द्वारा
(B) उर्ध्वपातन द्वारा
(C) क्रोमैटोग्राफी विधि द्वारा
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(C) क्रोमैटोग्राफी विधि द्वारा

प्रश्न 21.
दो घुलनशील द्रवों के मिश्रण को पृथक किया जाता है।
(A) सरल आसवन द्वारा
(B) क्रिस्टलीकरण द्वारा
(C) क्रोमैटोग्राफी विधि द्वारा
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(A) सरल आसवन द्वारा

प्रश्न 22.
निम्न में कौन शुद्ध पदार्थ है?
(A) आयोडाइज्ड नमक
(B) ग्लूकोज
(C) शुद्ध घी
(D) शुद्ध दूध
उत्तर-
(B) ग्लूकोज

Bihar Board 9th Science Objective Answers Chapter 2 क्या हमारे आस-पास के पदार्थ शुद्ध हैं

प्रश्न 23.
वैसे पदार्थ को शुद्ध पदार्थ कहते हैं जिसमें:
(A) मिलावट नहीं हो
(B) अशुद्धि नहीं हो
(C) सभी कण समान हो
(D) इनमें सभी
उत्तर-
(C) सभी कण समान हो

प्रश्न 24.
विभिन्न प्रकार कणों से निर्मित पदार्थ को क्या कहते हैं?
(A) तत्व
(B) यौगिक
(C) मिश्रण
(D) द्रव्य
उत्तर-
(B) यौगिक

प्रश्न 25.
निम्न में कौन मिश्रण नहीं है?
(A) कोलॉइड
(B) विलयन
(C) मिश्रधातु
(D) कार्बन डाइऑक्साइड
उत्तर-
(D) कार्बन डाइऑक्साइड

प्रश्न 26.
निम्न मे यौगिक को चुनें :
(A) जल
(B) पौतल
(C) लोहा
(D) क्लोरीन गैस
उत्तर-
(A) जल

प्रश्न 27.
दो या दो से अधिक तत्वों के संयोग से क्या निर्मित होता है?
(A) यौगिक
(B) मिश्रण
(C) कोलॉइडी
(D) निलम्बन
उत्तर-
(A) यौगिक

प्रश्न 28.
मिश्रण दो प्रकार के होते हैं। सही युग्म को चुनें:
(A) सांग और असमांग
(B) सरल और जटिल
(C) टोस और द्रव
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(A) सांग और असमांग

प्रश्न 29.
सही कथन को चुनें :
(A) समांग मिश्रण में एक ही प्रावस्था (phAse) होती है, जैसे कोलॉइड
(B) विसमांग मिश्रण में दो प्रावस्थाएँ होती हैं, जैसे-निलम्बन
(C) समांग मिश्रण केवल तत्वों से निर्मित होती है
(D) विसमांग मिश्रण यौगिक से निर्मित होते हैं
उत्तर-
(B) विसमांग मिश्रण में दो प्रावस्थाएँ होती हैं, जैसे-निलम्बन

Bihar Board 9th Science Objective Answers Chapter 2 क्या हमारे आस-पास के पदार्थ शुद्ध हैं

प्रश्न 30.
तत्व:
(A) सरलतम पदार्थ है
(B) समान परमाणुओं से निर्मित होते हैं
(C) ‘A’ और ‘B’ दोनों सही हैं
(D) ‘A’ और ‘B’ दोनों गलत है
उत्तर-
(C) ‘A’ और ‘B’ दोनों सही हैं

प्रश्न 31.
निम्नलिखित में तत्व कौन है?
(A) नमक
(B) हवा
(C) सोना
(D) चीनी
उत्तर-
(C) सोना

प्रश्न 32.
दो या दो से अधिक घुलनशील द्रवों जिनके क्वथनांक का अन्तर 25 K से कम होता है, के मिश्रण को पृथक् किया जाता है:
(A) सरल आसवन द्वारा
(B) प्रभाजी आसवन द्वारा
(C) उर्ध्वपातन द्वारा
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(B) प्रभाजी आसवन द्वारा

प्रश्न 33.
वायु के घटक गैसों को पृथक् करने के लिए द्रवित वायु का क्या करते हैं?
(A) प्रभाजी आसवन
(B) आसवन
(C) भाप आसवन
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(A) प्रभाजी आसवन

प्रश्न 34.
निम्नलिखित में कोलॉइड कौन है?
(A) चोकर का वियर
(B) नमक का विलयन
(C) हवा
(D) बादल
उत्तर-
(D) बादल

प्रश्न 35.
निम्नलिखित में कौन ऊध्र्वपातित नहीं हो सकता?
(A) नौसादर
(B) आयोडीन
(C) गंधक
(D) कपूर
उत्तर-
(C) गंधक

Bihar Board 9th Science Objective Answers Chapter 2 क्या हमारे आस-पास के पदार्थ शुद्ध हैं

प्रश्न 36.
निम्नलिखित में कौन भौतिक परिवर्तन है?
(A) पेड़ काटना
(B) लकड़ी जलाना
(C) लोहे में जंग लगना
(D) नमक को जल में घोलना
उत्तर-
(C) लोहे में जंग लगना

प्रश्न 37.
द्रव धातु और द्रव अधातु के युग्म को चुनें:
(A) पारा, सल्फर
(B) लिथियम, क्लोरीन
(C) पारा, ब्रोमीन
(D) सेलेनियम, बोमौन
उत्तर-
(C) पारा, ब्रोमीन

प्रश्न 38.
निम्नलिखित में कौन विद्युत का सुचालक अधातु है?
(A) ताँबा
(B) एलुमिनियम
(C) ग्रेफाइट
(D) आयोडीन
उत्तर-
(C) ग्रेफाइट

प्रश्न 39.
निम्नलिखित में कौन उपधातु है?
(A) कॉपर
(B) आयरन
(C) सिल्वर
(D) जर्मनियम
उत्तर-
(D) जर्मनियम

प्रश्न 40.
कोलॉइड के सन्दर्भ में निम्न में कौन सही नहीं है?
(A) विषमांग मिश्रण
(B) कण छानने से पृथक् नहीं होते
(C) प्रकाश प्रकीर्णन करते हैं
(D) कण नंगी आँखों से देखे जा सकते हैं
उत्तर-
(D) कण नंगी आँखों से देखे जा सकते हैं

प्रश्न 41.
कोलॉइडी विलयन के कणों का आकार होता है ।
(A) सामान्य विलयन के कणों के बराबर
(B) सामान्य विलयन के कणों से छोटा
(C) सामान्य विलयन के कणों से बड़ा
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
उत्तर-
(C) सामान्य विलयन के कणों से बड़ा

Bihar Board 9th Science Objective Answers Chapter 2 क्या हमारे आस-पास के पदार्थ शुद्ध हैं

प्रश्न 42.
बालू और नौसादर के मिश्रण को किस विधि से पृथक् किया जाता
(A) प्रवण
(B) रवाकरण
(C) कर्वपातन
(D) अपकेन्द्रण
उत्तर-
(C) कर्वपातन

प्रश्न 43.
निम्न में कौन जल के साथ कोलाइडी विलयन बनाता है?
(A) नमक
(B) गोंद
(C) तूतिया
(D) खड़िया
उत्तर-
(B) गोंद

प्रश्न 44.
इनमें से कौन उपधातु है?
(A) सोना
(B) चाँदी
(C) सोडियम
(D) जर्मनियम
उत्तर-
(D) जर्मनियम

प्रश्न 45.
जब दो या दो से अधिक तत्व आपस में मिलते हैं तो बनता है।
(A) मिश्रण
(B) उपधातु
(C) यौगिक
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(C) यौगिक

प्रश्न 46.
निम्न में से किसमें परिक्षेपित अवस्था द्रव और परिक्षेपण माध्यम ठोस है?
(A) सॉल
(B) जेल
(C) इमल्सन
(D) एरोसॉल
उत्तर-
(B) जेल

प्रश्न 47.
परिक्षेपण माध्यम और परिक्षेपित अवस्था, दोनों द्रव हो तो कोलॉइड को क्या कहते हैं?
(A) इमल्सन
(B) एरोसॉल
(C) सॉल
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(A) इमल्सन

प्रश्न 48.
तापक्रम बढ़ाने पर किसी द्रव में गैसीय पदार्थ की विलेयता :
(A) बढ़ जाती है
(B) घट जाती है
(C) अपरिवर्तित रहती है
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(B) घट जाती है

Bihar Board 9th Science Objective Answers Chapter 2 क्या हमारे आस-पास के पदार्थ शुद्ध हैं

प्रश्न 49.
साधारण नमक को जलीय विलयन से किस विधि द्वारा पृथक करेंगे?
(A) रवाकरण
(B) प्रवण
(C) वाष्पीकरण
(D) इनमें सभी
उत्तर-
(A) रवाकरण

प्रश्न 50.
बादल एक:
(A) गैसीय विलयन है
(B) निलंबन है
(C) कोलाइड है
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(C) कोलाइड है

प्रश्न 51.
शुद्ध सोना मुलायम होता है, उसे दुद बनाने के लिए थोड़ी मात्रा में कौन धातु मिलाते हैं?
(A) तांबा
(B) लोहा
(C) सोडियम
(D) पारा
उत्तर-
(A) तांबा

प्रश्न 52.
निम्नलिखित में कौन रासायनिक परिवर्तन नहीं है?
(A) दूध का जमना
(B) दही का बहुत खट्टा हो जाना
(C) दूध से मक्खन बनाना
(D) दूध से पनीर बनाना
उत्तर-
(C) दूध से मक्खन बनाना

Bihar Board 9th Science Objective Answers Chapter 2 क्या हमारे आस-पास के पदार्थ शुद्ध हैं

प्रश्न 53.
निम्नलिखित में कौन विलयन नहीं है?
(A) वायु
(B) पीतल
(C) तौबा
(D) शरबत
उत्तर-
(C) तौबा

प्रश्न 54.
चॉक को पीस कर जल में घोलने पर क्या होता है?
(A) समांग विलयन
(B) निलंबन
(C) कोलैंडडी विलयन
(D) इनमें से कोई नहीं,
उत्तर-
(B) निलंबन

प्रश्न 55.
निम्नलिखित में कौन मिश्रण है?
(A) चाँदी
(B) हाइड्रोजन
(C) जल
(D) वायु
उत्तर-
(D) वायु

प्रश्न 56.
शोरे की जल में विलेयता 20°C पर 31.5 है। इस ताप पर 10 ग्राम जल में कितना शोरा घुलाया जाए कि विलयन संतृप्त बन जाए?
(A) 0.315g
(B) 3.15g
(C) 3158
(D) 315g
उत्तर-
(C) 3158

प्रश्न 57.
निम्नलिखित में कौन समांगी मिश्रण है?
(A) सोडा जल
(B) वायु
(C) सिरका
(D) लकड़ी
उत्तर-
(D) लकड़ी

प्रश्न 58.
निम्नलिखित मिश्रणों में से विलयन की पहचान करें:
(A) मिट्टी
(B) समुद्री जल
(C) कोयला”
(D) वायु
उत्तर-
(B) समुद्री जल

Bihar Board 9th Science Objective Answers Chapter 2 क्या हमारे आस-पास के पदार्थ शुद्ध हैं

प्रश्न 59.
सामान्य तापक्रम पर गैसीय अवस्था में उपलब्ध तत्वों की संख्या कितनी?
(A) 5
(B) 10
(C) 6
(D) 11
उत्तर-
(D) 11

प्रश्न 60.
निम्न में चमकीली अधातु को चुनें :
(A) सल्फर
(B) फॉस्फोरस
(C) आयोडीन
(D) नाइट्रोजन
उत्तर-
(C) आयोडीन

प्रश्न 61.
जल हाइड्रोजन और ऑक्सीजन के संयोग से बनता है किन्तु जल के गुण होते हैं।
(A) हाइड्रोजन गैस जैसे
(B) ऑक्सीजन गैस जैसे
(C) हाइड्रोजन और ऑक्सीजन दोनों जैसे
(D) हाइड्रोजन और ऑक्सीजन से बिल्कुल भिन
उत्तर-
(D) हाइड्रोजन और ऑक्सीजन से बिल्कुल भिन

प्रश्न 62.
निम्नलिखित में उपधातु को चुनें:
(A) कार्बन
(B) कॉपर
(C) जर्मेनियम
(D) पारा
उत्तर-
(C) जर्मेनियम

प्रश्न 63.
निम्न में कौन मिश्रण नहीं है?
(A) हवा
(B) समुद्र जल
(C) दूध
(D) चाँदी
उत्तर-
(D) चाँदी

प्रश्न 64.
निम्न में मिश्रण कौन है?
(A) कॉपर
(B) लोहा
(C) पीतल
(D) तांबा
उत्तर-
(C) पीतल

Bihar Board 9th Science Objective Answers Chapter 2 क्या हमारे आस-पास के पदार्थ शुद्ध हैं

प्रश्न 65.
निम्न में कौन सही नहीं है?
(A) तत्व समान कणों से निर्मित होते हैं, यौगिक भिन्न-भिन्न कणों से निर्मित होते हैं
(B) यौगिकों के गुण उनके अवयवी तत्वों के गुणों से भिन्न होते हैं
(C) तत्व सरल पदार्थों में विभाजित नहीं हो सकते, यौगिक सरल पदार्थों में विभाजित होते हैं।
(D) गर्म करने पर यौगिक अपने तत्वों में विघटित हो जाते हैं.
उत्तर-
(D) गर्म करने पर यौगिक अपने तत्वों में विघटित हो जाते हैं.

प्रश्न 66.
निम्न में कौन मिश्रण नहीं है?
(A) बारूद
(B) चीनी
(C) नमक का विलयन
(D) कोलॉइड
उत्तर-
(B) चीनी

प्रश्न 67.
निम्न में कौन यौगिक है?
(A) ऑक्सीजन
(B) नाइट्रोजन
(C) कार्बन डाइऑक्साइड
(D) हवा
उत्तर-
(C) कार्बन डाइऑक्साइड

68.
निम्न में द्रव धातु को चुनें।
(A) ब्रोमीन
(B) पारा
(C) लोहा
(D) सोडियम
उत्तर-
(B) पारा

प्रश्न 69.
निम्न अधातुओं में कौन रंगीन नहीं है?
(A) सल्फर
(B) श्वेत फॉस्फोरस
(C) कार्बन
(D) ब्रोमीन
उत्तर-
(B) श्वेत फॉस्फोरस

प्रश्न 70.
एक या एक से अधिक शुद्ध तत्वों या यौगिकों से मिलकर बनने वाले पदार्थ को कहा जाता है:
(A) मिश्रण
(B) यौगिक
(C) तत्व
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(A) मिश्रण

Bihar Board 9th Science Objective Answers Chapter 2 क्या हमारे आस-पास के पदार्थ शुद्ध हैं

प्रश्न 71.
विलयन का वह घटक जिसकी मात्रा अधिक होती है वह कहलाता है।
(A) विलेय
(B) विलायक
(C) संतृप्त विलयन
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(B) विलायक

प्रश्न 72.
विलयन का वह घटक जो कि विलायक में घुला होता है, कहलाता
(A) असंतृप्त विलयन
(B) विलायक
(C) विलेय
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(C) विलेय

प्रश्न 73.
विलयन है:
(A) समांगी मिश्रण
(B) विषमांगी मिश्रण
(C) यौगिक
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(A) समांगी मिश्रण

प्रश्न 74.
वह विलपन के 320g विलायक में 40g साधारण नमक विलेय है। विलयन की सान्द्रता होगी:
(A) 5%
(B) 11.1%
(C) 1.11%
(D) 21%
उत्तर-
(B) 11.1%

प्रश्न 75.
एक विषमांगी मिश्रण जिसमें विलेय कण घुलते नहीं हैं बल्कि | माध्यम की समष्टि में निलंबित रहते हैं, कहलाते हैं:
(A) निलंबन
(B) कोलॉइड
(C) सत्य विलयन
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(A) निलंबन

प्रश्न 76.
जब एक घने जंगल के आच्छादन से सूर्य की किरण गुजरती है तो हम क्या अवलोकन करते हैं?
(A) कॉम्पटन प्रभाव
(B) टिंडल प्रभाव
(C) फोटो इलेक्ट्रिक प्रभाव
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(B) टिंडल प्रभाव

प्रश्न 77.
निम्नलिखित में कौन टिंडल प्रभाव का प्रदर्शन करता है?
(A) नमक का विलयन
(B) दूध
(C) सोडियम कार्बोनेट का विलयन
(D) स्टार्च का विलयन
उत्तर-
(D) स्टार्च का विलयन

Bihar Board 9th Science Objective Answers Chapter 2 क्या हमारे आस-पास के पदार्थ शुद्ध हैं

प्रश्न 78.
निम्नलिखित मिश्रणों में कौन विलयन है?
(A) मिट्टी
(B) समुद्र का जल
(C) वायु
(D) सोडावाटर
उत्तर-
(D) सोडावाटर

प्रश्न 79.
निम्नलिखित में कौन भौतिक परिवर्तन है?
(A) लोहे में जंग लगना
(B) मोमबत्ती का जलाना
(C) जल का जमना
(D) कोयले का जलना
उत्तर-
(C) जल का जमना

प्रश्न 80.
निम्नलिखित में कौन रासायनिक परिवर्तन का उदाहरण है?
(A) जल का उबलना
(B) लोहे का पिघलना
(C) जलवाष्प का संघनन ।
(D) कोयले का जलना
उत्तर-
(D) कोयले का जलना

प्रश्न 81.
खड़िया है:
(A) मिश्रण
(B) तत्व
(C) चौगिक
(D) उपधातु
उत्तर-
(C) चौगिक

प्रश्न 82.
रेत के सूक्ष्म कणों का जल में मिश्रण निम्नलिखित में किसका उदाहरण है?
(A) विलयन
(B) कोलॉइड
(C) निलंबन
(D) संतृप्त विलयन
उत्तर-
(C) निलंबन

प्रश्न 83.
कोलॉइडी विलयन में कणों का टेढ़े-मेढ़े मार्गों से गमन करना, कहलाती है।
(A) टिंडल प्रभाव
(B) ब्राऊनी गति) पेल्टियर प्रभाव
(C) मिट्य
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(B) ब्राऊनी गति) पेल्टियर प्रभाव

प्रश्न 84.
निम्न में कौन शुद्ध पदार्थ नहीं है?
(A) बर्फ
(B) दूध
(C) लोहा
(D) हाइड्रोक्लोरिक अम्ल
उत्तर-
(B) दूध

Bihar Board 9th Science Objective Answers Chapter 2 क्या हमारे आस-पास के पदार्थ शुद्ध हैं

प्रश्न 85.
निम्न में से कौन विलयन नहीं है?
(A) समुद्र जल
(B) हवा
(C) कोयला
(D) सोडावाटर
उत्तर-
(C) कोयला

प्रश्न 86.
निम्न में विषमांग मिश्रण कौन है?
(A) वास्तविक विलयन
(B) कोलाइडी विलयन
(C) मिश्रधातु
(D) इनमें सभी
उत्तर-
(B) कोलाइडी विलयन

प्रश्न 87.
निम्न में कौन शुद्ध पदार्थ है?
(A) मिट्टी
(B) जाल
(C) आग
(D) हवा
उत्तर-
(B) जाल

प्रश्न 88.
निम्न में कौन धातु नहीं है?
(A) आयोडीन
(B) टाइटेनियम
(C) तांबा
(D) प्लैटिनम
उत्तर-
(A) आयोडीन

प्रश्न 89.
निम्न में तत्व कौन है?
(A) हीरा
(B) पौतल
(C) चूना पत्थर
(D) सीमेंट
उत्तर-
(A) हीरा

प्रश्न 90.
सही कथन को चुनें:
(A) हवा और बारूद मिश्रण है
(B) जल और पारा तत्व है
(C) स्टील और सल्फर यौगिक है
(D) समुद्र जल ओर दूध कोलॉइड है
उत्तर-
(A) हवा और बारूद मिश्रण है

Bihar Board 9th Science Objective Answers Chapter 2 क्या हमारे आस-पास के पदार्थ शुद्ध हैं

प्रश्न 91.
निम्न में कौन विलयन नहीं है?
(A) हवा
(B) पीतल
(C) सोडावाटर
(D) ग्रेफाइट
उत्तर-
(D) ग्रेफाइट

प्रश्न 92.
निम्नलिखित में कौन टिंडल प्रभाव दर्शाता है?
(A) चीनी का घोल
(B) स्टार्च का घोल
(C) सिरका
(D) नाइट्रिक अम्ल
उत्तर-
(B) स्टार्च का घोल

प्रश्न 93.
निम्नलिखित में कौन मिश्रण नहीं है?
(A) बारूद
(B) समुद जल
(C) मिट्टी
(D) जल
उत्तर-
(D) जल

प्रश्न 94.
निम्नलिखित में कौन रासायनिक परिवर्तन है?
(A) दूध का फटना
(B) दूध से आइसक्रीम बनना
(C) जल का जमकर बर्फ बनना
(D) बर्फ का पिघलना
उत्तर-
(A) दूध का फटना

प्रश्न 95.
किसी मिश्रण में :
(A) दो या दो से अधिक तत्व हो सकते हैं
(B) दो तत्व और एक यौगिक हो सकते हैं
(C) दो या दो से अधिक यौगिक हो सकते हैं
(D) उपरोक्त सभी सही है
उत्तर-
(D) उपरोक्त सभी सही है

Bihar Board 9th Science Objective Answers Chapter 2 क्या हमारे आस-पास के पदार्थ शुद्ध हैं

प्रश्न 96.
कोलॉइडी विलयनः
(A) एक तत्व है
(B) समांगी मिश्रण है
(C) एक यौगिक है
(D) एक विषमांगी मिश्रण है
उत्तर-
(D) एक विषमांगी मिश्रण है

प्रश्न 97.
निम्न में से कौन रासायनिक परिवर्तन है?
(A) बर्फ का पिघलना
(B) धातु का ब्लॉक बनाना
(C) लोहे में जंग लगना
(D) मोमबत्ती का पिघलना
उत्तर-
(C) लोहे में जंग लगना

प्रश्न 98.
निम्नलिखित में कौन सही है?
(A) पीतल एक धातु है
(B) जस्ता एक अधातु है
(C) संगमरमर एक यौगिक है
(D) तृतिया एक मिश्रण है
उत्तर-
(C) संगमरमर एक यौगिक है

प्रश्न 99.
निम्न में कौन रासायनिक परिवर्तन है?
(A) लोहे में जंग लगना
(B) बर्फ का पिघलना
(C) पानी का उबलना
(D) सोने का गहना बनाना
उत्तर-
(A) लोहे में जंग लगना

प्रश्न 100.
निम्न में से कौन भौतिक परिवर्तन नहीं है?
(A) मोमबत्ती का जलना
(B) लोहे का पिघलना
(C) लकड़ी को काटना
(D) पानी का उबलना
उत्तर-
(A) मोमबत्ती का जलना

प्रश्न 101.
निम्न में कौन रासायानिक परिवर्तन है?
(A) दूध का जमना
(B) पानी का जमना
(C) नमक का घुलना
(D) पानी का उबलना
उत्तर-
(A) दूध का जमना

Bihar Board 9th Science Objective Answers Chapter 2 क्या हमारे आस-पास के पदार्थ शुद्ध हैं

प्रश्न 102.
कोलॉइडी विलयन के संदर्भ में निम्न में कौन सही नहीं है?
(A) समांग होता है
(B) स्थाई होता है
(C) टिंडल प्रभाव दर्शाता है
(D) ब्राउनी गति दर्शाता है
उत्तर-
(A) समांग होता है

प्रश्न 103.
चित्र में दिखाये गये उपकरण का नाम क्या है?
Bihar Board 9th Science Objective Answers Chapter 2 क्या हमारे आस-पास के पदार्थ शुद्ध हैं 1
(A) कोप
(B) फ्लास्क
(C) पड़िया और डक्कन
(D) पृथक्कारी कीप
उत्तर-
(D) पृथक्कारी कीप

प्रश्न 104.
यह चित्र किस प्रक्रिया को दर्शाता है?
Bihar Board 9th Science Objective Answers Chapter 2 क्या हमारे आस-पास के पदार्थ शुद्ध हैं 2
(A) वाष्पीकरण
(B) क्रोमेटोग्राफी
(C) अपकेन्द्रीकरण
(D) स्रवण
उत्तर-
(B) क्रोमेटोग्राफी

प्रश्न 105.
कॉपर सल्फेट के अशुद्ध नमूने को किस विधि से शुद्ध करते हैं?
(A) प्रवण
(B) ऊर्ध्वपातन
(C) रवाकरण
(D) अपकेन्द्रीकरण
उत्तर-
(C) रवाकरण

प्रश्न 106.
निम्न में कौन भौतिक परिवर्तन है?
(A) पेड़ का काटना
(B) जल से भाप बनाना
(C) लकड़ी को जलाना
(D) जल का विद्युत विच्छेदन
उत्तर-
(B) जल से भाप बनाना

Bihar Board 9th Science Objective Answers Chapter 2 क्या हमारे आस-पास के पदार्थ शुद्ध हैं

प्रश्न 107.
निम्नलिखित में कौन तत्व है?
(A) पीतल
(B) स्टेनलेस स्टील
(C) आसैनिक
(D) सिलिका
उत्तर-
(C) आसैनिक

प्रश्न 108.
निम्नलिखित में कौन तत्व नहीं है?
(A) ऑक्सीजन
(B) ब्रोमीन
(C) कागज
(D) जस्ता
उत्तर-
(C) कागज

प्रश्न 109.
निम्नलिखित में कौन यौगिक है?
(A) स्टील
(B) पौतल
(C) आयोडीन
(D) संगमरमर
उत्तर-
(D) संगमरमर

प्रश्न 110.
निम्नलिखित में कौन धातु है?
(A) ऐण्टिमनी
(B) प्रेफाइट
(C) आयरन
(D) ऑर्गन
उत्तर-
(C) आयरन

Bihar Board 9th Science Objective Answers Chapter 2 क्या हमारे आस-पास के पदार्थ शुद्ध हैं

प्रश्न 111.
निम्नलिखित में कौन मिश्रण है?
(A) बारूद
(B) चूना-पत्थर
(C) कार्बन डाइऑक्साइड
(D) नाइट्रोजन
उत्तर-
(A) बारूद

प्रश्न 112.
निम्नलिखित में कौन ठोस-द्रव मिश्रण का प्रतिनिधित्व करता है?
(A) चीनी और बालू का मिश्रण
(B) वायु
(C) मिट्टी के कणों के मध्य स्थित वायु
(D) नमक का जल में विलयन
उत्तर-
(D) नमक का जल में विलयन

प्रश्न 113.
कपूर और नमक के मिश्रण को किस विधि से पृथक् करेंगे?
(A) ऊर्ध्वपातन
(B) अपकेन्द्रण
(C) रवाकरण
(D) लवण
उत्तर-
(A) ऊर्ध्वपातन

प्रश्न 114.
निम्न में से किसमें भौतिक और रासायनिक परिवर्तन दोनों होते हैं?
(A) जल का उबलना
(B) नमक का घोल बनाना
(C) दहन
(D) झिलमिलाती लौ के साथ मोमबत्ती का जलना
उत्तर-
(D) झिलमिलाती लौ के साथ मोमबत्ती का जलना

Bihar Board 9th Science Objective Answers Chapter 2 क्या हमारे आस-पास के पदार्थ शुद्ध हैं

प्रश्न 115.
निम्न में कौन-सी धातु हथेली की गर्मी से ही पिघल जाती है?
(A) बोरॉन
(B) एलुमिनियम
(C) गैलियम
(D) थैलियम
उत्तर-
(C) गैलियम

प्रश्न 116.
निम्न में कौन टिंडल प्रभाव को दर्शाता है?
(A) नमक का घोल
(B) स्टार्च का घोल
(C) तूतिया का घोल
(D) पारा
उत्तर-
(B) स्टार्च का घोल

प्रश्न 117.
निम्न में तत्व कौन है?
(A) सिलिकन
(B) मिट्टी
(C) चीनी का घोल
(D) चूना पत्थर
उत्तर-
(A) सिलिकन

प्रश्न 118.
निम्न में कौन रासायनिक परिवर्तन नहीं है?
(A) लोहे में जंग लगना
(B) भोजन का पचना
(C) लोहे की छीलन और बालू का मिश्रण बनाना
(D) पौधे का विकास
उत्तर-
(C) लोहे की छीलन और बालू का मिश्रण बनाना

प्रश्न 119.
निम्न में कौन कोलॉइडी नहीं है?
(A) स्याही
(B) धुआँ
(C) दूध
(D) नदी का जल
उत्तर-
(D) नदी का जल

प्रश्न 120.
निम्नलिखित में कौन निलंबन है?
(A) गोंद का जलीय विलयन
(B) खड़िया का जलीय घोल
(C) मक्खन
(D) बाल
उत्तर-
(B) खड़िया का जलीय घोल

प्रश्न 121.
आयोडीन और नमक के मिश्रण को किस विधि से पृथक् करेंगे?
(A) ऊर्ध्वपातन
(B) प्रवण
(C) रवाकरण
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(A) ऊर्ध्वपातन

Bihar Board 9th Science Objective Answers Chapter 2 क्या हमारे आस-पास के पदार्थ शुद्ध हैं