Bihar Board 9th Science Objective Questions and Answers

Bihar Board 9th Science Objective Answers Chapter 8 गति

प्रश्न 1.
निम्नलिखित में सदिश राशि कौन है?
(a) द्रव्यमान
(b) आयतन
(c) ताप
(d) विस्थापन
(e) चाल
उत्तर-
(d) विस्थापन

Bihar Board 9th Science Objective Answers Chapter 8 गति

प्रश्न 2.
निम्नलिखित में पहचानें कि त्वरण का मात्रक कौन है?
(a) मोटर
(b) किलोग्राम
(c) किलोमीटर
(d) मीटर प्रति सेकेण्ड
उत्तर-
(d) मीटर प्रति सेकेण्ड

प्रश्न 3.
वेग का मात्रक निम्नलिखित में कौन है?
(a) मोटर प्रति सेकेण्ड
(b) किलोग्राम प्रति सेकेण्ड
(c) मीटर प्रति सेकेण्ड
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(a) मोटर प्रति सेकेण्ड

प्रश्न 4.
किसी समय अंतराल में विस्थापन का परिणाम उस समय अंतराल में वस्तु द्वाराः
(a) तय की गई दूरी के हमेशा बराबर होता है
(b) तय की दूरी से अधिक होता है
(c) तय की दूरी से हमेशा कम होता है
(d) तय की दूरी से कम हो सकता है।
उत्तर-
(d) तय की दूरी से कम हो सकता है।

प्रश्न 5.
सरल रेखीय पथ पर गतिशील कण की। समय पर स्थिति (x) है, x = 2t:
(a) कण का वेग समान है।
(b) कण का त्वरण शून्य है.
(c) उपरोक्त दोनों सही है
(d) उपरोक्त दोनों गलत है।
उत्तर-
(c) उपरोक्त दोनों सही है

Bihar Board 9th Science Objective Answers Chapter 8 गति

प्रश्न 6.
सरल रेखीय पथ पर गतिशील कण की। समय पर स्थिति है x = 5t कण का:
(a) औसत वेग और वेग समान है
(b) औसत वेग से वेग 5 गुणा है
(c) औसत वेग का मान वेग के मान से बड़ा है।
(d) औसत वेग का मान वेग के मान से छोटा है
उत्तर-
(a) औसत वेग और वेग समान है

प्रश्न 7.
यदि x = t2 तो t = 1 से, t = 3 से, के बीच कण का औसत वेग
(a) 8 ms-1
(b) 4 ms-1
(c) 6 ms-1
(d) 2 ms-1
उत्तर-
(b) 4 ms-1

प्रश्न 8.
यदि सरल रेखीय पथ पर गतिशील कण का।समय पर वेग v = 2t
(a) त्वरण और औसत त्वरण समान है
(b) त्वरण से औसत त्वरण 2 गुणा है।
(c) त्वरण बड़ा है औसत त्वरण से
(d) त्वरण छोटा है औसत त्वरण से
उत्तर-
(a) त्वरण और औसत त्वरण समान है

प्रश्न 9.
ω संकेत है।
(a) कोणीय विस्थापन
(b) कोणीय वेग
(c) कोणीय त्वरण
(d) रेखीय वेग
उत्तर-
(b) कोणीय वेग

प्रश्न 10.
ओडोमीटर मापता है:
(a) चाल
(b) दूरी
(c) समय
(d) औसत चाल
उत्तर-
(b) दूरी

Bihar Board 9th Science Objective Answers Chapter 8 गति

प्रश्न 11.
यदि किसी वस्तु का विस्थापन शून्य है तो उस वस्तु द्वारा तय की गई दूरी है।
(a) शून्य
(b) शून्य नहीं
(c) ऋणात्मक
(d) शून्य अथवा शून्य नहीं भी हो सकता है
उत्तर-
(d) शून्य अथवा शून्य नहीं भी हो सकता है

प्रश्न 12.
एक लड़का अपने घर से 4 kmh-1 के औसत चाल से दौड़ते हुए 1/4 घंटे में स्कूल पहुंचता है। उसके घर से स्कूल की दूरी है।
(a) 2 km
(b) 8 km
(c) 1 km
(d) 16 km
उत्तर-
(c) 1 km

प्रश्न 13.
बल एवं विस्थापन दोनों सदिश है, तो कार्य जो बल एवं विस्थापन का गुणनफल है:
(a) सदिश है
(b) अदिश है
(c) न तो सदिश है न अदिश
(d) केवल संख्या
उत्तर-
(b) अदिश है

प्रश्न 14.
36 km/h की चाल से चल रही कार 1 सेकेण्ड में कितनी दूरी तय करेगी?
(a) 5m
(b) 10m
(c) 15m
(d) 20m
उत्तर-
(b) 10m

प्रश्न 15.
यदि किसी वस्तु द्वारा तय की गई दूरी समय के अनुक्रमानुपाती होती है, तो हम कह सकते हैं कि
(a) वस्तु का वेग शून्य है ।
(b) वस्तु एकसमान चाल से चल रही है
(c) वस्तु का त्वरण अचर है
(d) वस्तु का वेग एकसमान है
उत्तर-
(b) वस्तु एकसमान चाल से चल रही है

प्रश्न 16.
यदि किसी वस्तु द्वारा तय की गई दूरी समय के वर्ग के अनुक्रमानुपाती होती है, तो यह कहा जा सकता है कि:
(a) वस्तु शून्य वेग से चल रही है।
(b) वस्तु अचर चाल से चल रही है
(c) वस्तु का त्वरण अचर है
(d) वस्तु का वेग एकसमान है
उत्तर-
(c) वस्तु का त्वरण अचर है

प्रश्न 17.
एकसमान त्वरित गति में कण का गतिपथ हो सकता है:
(a) सरल रेखीय
(b) परावलय
(c) दोनों
(d) कोई नहीं
उत्तर-
(c) दोनों

Bihar Board 9th Science Objective Answers Chapter 8 गति

प्रश्न 18.
असमान वृत्तीय गति में त्वरण होता है:
(a) वेग की दिशा में
(b) वेग की विपरीत दिशा में ।
(c) वेग के लम्बवत्
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(d) इनमें से कोई नहीं

प्रश्न 19.
समान वृत्तीय गति में त्वरण होता है।
(a) वेग की दिशा में
(b) वेग की विपरीत दिशा में
(c) वेग के लम्बवत
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(c) वेग के लम्बवत

प्रश्न 20.
स्थिति (x) समय (t) ग्राफ से प्राप्त होता है:
(a) वेग
(b) त्वरण
(c) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(a) वेग

प्रश्न 21.
वेग (v)-समय (t) ग्राफ से प्राप्त होता है।
(a) विस्थापन
(b) त्वरण
(c) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(c) दोनों

प्रश्न 22.
त्वरण (a)-समय (t) ग्राफ से प्राप्त होता है:
(a) वेग में परिवर्तन
(b) विस्थापन
(c) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(a) वेग में परिवर्तन

प्रश्न 23.
औसत चाल है:
(a) विस्थापन और समयान्तराल का अनुपात
(b) तय की गई दूरी और समयान्तराल का अनुपात
(c) तय की गई दूरी और विस्थापन का अनुपात
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(b) तय की गई दूरी और समयान्तराल का अनुपात

प्रश्न 24.
औसत वेग है:
(a) विस्थापन और समयान्तराल का अनुपात
(b) तय की गई दूरी और समयान्तराल का अनुपात
(c) तय की गई दूरी और विस्थापन का अनुपात
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(a) विस्थापन और समयान्तराल का अनुपात

Bihar Board 9th Science Objective Answers Chapter 8 गति

प्रश्न 25.
औसत वेग औसत चाल समान होते हैं:
(a) सरल रेखीय गति में
(b) वृत्तीय गति में
(c) वनपथीय गति में
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(a) सरल रेखीय गति में

प्रश्न 26.
वक्र पच पर चलते हुए कण द्वारा समान समयान्तराल में समान दूरी तय की जाती है। कण की गति है:
(a) एक समान चाल की गति
(b) असमान वेग की गति
(c) अर्धसमान गति
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(a) एक समान चाल की गति

प्रश्न 27.
किसी कण का स्थिति सदिश होता है प्रेक्षक से कण तक की:
(a) सौधी या सरल रेखीय दूरी
(b) पथ के अनुदिश दूरी
(c) सरल रेखीय और पथ के बीचोबीच की दूरी
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(a) सौधी या सरल रेखीय दूरी

प्रश्न 28.
कण का विस्थापन होता है:
(a) प्रारंभिक स्थान बिन्दु से अन्तिम स्थान बिन्दु तक की सरल रेखीय
(b) अन्तिम स्थान बिन्दु से प्रारंभिक स्थान बिन्दु तक की सरल रेखीय
(c) प्रारंभिक स्थान बिन्दु से अन्तिम स्थान बिन्दु तक की पथ के अनुदिश दूरी
(d) अन्तिम स्थान बिन्दु से प्रारंभिक स्थान बिन्दु की पथ के अनुदिश
उत्तर-
(a) प्रारंभिक स्थान बिन्दु से अन्तिम स्थान बिन्दु तक की सरल रेखीय

प्रश्न 29.
विस्थापन और तय की गई दूरी समान है।
(a) सरल रेखीय गति में
(b) वृत्तीय गति में
(c) दोनों में
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(a) सरल रेखीय गति में

प्रश्न 30.
वेग है समय के साथः
(a) विस्थापन की दर
(b) तय की दूरी की दर
(c) स्थिति परिवर्तन
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(a) विस्थापन की दर

प्रश्न 31.
यदि v = 2t +1 (S.I. पद्धति में) तो t = 1 से, से t = 3 के बीच का औसत त्वरण है:
(a) 4 ms-2
(b) 2 ms-2
(c) 1 ms-2
(a) \(\frac{1}{2}\) ms-2
उत्तर-
(b) 2 ms-2

Bihar Board 9th Science Objective Answers Chapter 8 गति

प्रश्न 32.
सरल रेखीय पथ पर समान त्वरण से गतिशील कण का प्रारंभिक वेग और अन्तिम वेग । है। कण का औसत त्वरण होगा:
(a) \(a=\frac{u+v}{2}\)
(b) \(a=\frac{v-u}{2}\)
(c) \(a=\frac{u+v}{3}\)
(d) \(a=\frac{v-u}{3}\)
उत्तर-
\(a=\frac{u+v}{2}\)

प्रश्न 33.
एक गेंद स्थिरावस्था से गिरायी जाती है। दूरी गिरने में उसकी औसत चाल होती:
(a) \(\sqrt{\frac{g H}{2}}\)
(b) \(\sqrt{\mathrm{gH}}\)
(c) \(\sqrt{2 \mathrm{gH}}\)
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(a) \(\sqrt{\frac{g H}{2}}\)

प्रश्न 34.
10ms-1 से ऊपर फेंकी गई गेंद कपर उठेगी:
(a) 1 से. तक
(b) 2 से. तक
(c) \(\frac{1}{2}\) से. तक
(d) 0.25 से. तक
उत्तर-
(a) 1 से. तक

प्रश्न 35.
20 ms-1 से ऊपर फेंकी गई गेंद ऊपर उठेगी:
(a) 5 m
(b) 20 m
(c) 30 m
(d) 35 m
उत्तर-
(b) 20 m

Bihar Board 9th Science Objective Answers Chapter 8 गति

प्रश्न 36.
विरामावस्था में गिराई गई गेंद प्रारंभिक 0.5 से. में गिरेगी:
(a) 1 m
(b) \(\frac{1}{2}\) m
(c) 1.25 m
(d) 2 m
उत्तर-
(c) 1.25 m

प्रश्न 37.
2m विज्या के वृत्ताकार पथ पर घूमता कोई कण : से, में 1 चक्कर लगाता है। कण का वेग है:
(a) 4 ms-1
(b) 2 ms-1
(c) 1 ms-1
(d) \(\frac{1}{2}\) ms-1
उत्तर-
(a) 4 ms-1

प्रश्न 38.
15 ms-1 की चाल से गतिशील कार में ब्रेक लगाने पर इसमें समान अवमंदन होता है और कार 20 से. में रूक जाती है। कार का अवमंदन है।
(a) \(\frac{1}{4}\) ms-2
(b) \(\frac{1}{2}\) ms-2
(c) \(\frac{3}{4}\) ms-2
(d) 1 ms-2
उत्तर-
(c) \(\frac{3}{4}\) ms-2

प्रश्न 39.
20 ms-1 की चाल से चलती कार का चालक ब्रेक लगाता है जिससे कार को समान अवमंदन 1 ms-2 प्राप्त होता है। इस अवमंदन से कार का वेग (समय बाद 10ms-1 हो जाता है। समय का मान है:
(a) t = 10 sec
(b) t = 5 sec
(c) t = 32 sec
(d) 1 = 20 sec
उत्तर-
(a) t = 10 sec

प्रश्न 40.
वेग की दिशा बदलने की दर को कहा जाता है।
(a) अभिलम्ब त्वरण या अभिकेन्द्र त्वरण
(b) स्पर्शरेखीय तवरण
(c) गुरुत्वीय त्वरण
(d) बहुमुखी त्वरण
उत्तर-
(a) अभिलम्ब त्वरण या अभिकेन्द्र त्वरण

प्रश्न 41.
वेग का मान बदलने की दर को कहा जाता है ।
(a) अभिकेन्द्र त्वरण
(b) स्परखीय त्वरण
(c) गुरुत्वीय त्वरण
(d) बहुमुखी त्वरण
उत्तर-
(b) स्परखीय त्वरण

Bihar Board 9th Science Objective Answers Chapter 8 गति

प्रश्न 42.
तत्व के परमाणु में इलेक्ट्रॉन नाभिक के चारों ओर वृत्ताकार पथ में समान चाल से घूमता है। इलेक्ट्रॉन का त्वरण है:
(a) नाभिक की ओर
(b) इलेक्ट्रॉन के वेग की ओर
(c) नाभिक से दूर की ओर
(d) इलेक्ट्रॉन के वेग के विपरीत
उत्तर-
(a) नाभिक की ओर

प्रश्न 43.
एक लड़का विरामावस्था से समान त्वरण से 20 से, तक दौड़कर अन्तिम वेग 5ms-lकर लेता है। लड़के का त्वरण है:
(a) 1 ms-2
(b) \(\frac{1}{2}\) ms-2
(c) \(\frac{1}{4}\) ms-2
(d) \(\frac{1}{8}\) ms-2
उत्तर-
(c) \(\frac{1}{4}\) ms-2

प्रश्न 44.
18 kmph की चाल का मान SI इकाई पद्धति में है:
(a) 5 ms-1
(b) 2 ms-1
(c) 1 ms-1
(d) \(\frac{18}{5}\) ms-1
उत्तर-
(a) 5 ms-1

प्रश्न 45.
निम्न में कौन सदिश नहीं है?
(a) विस्थापन
(b) चाल
(c) त्वरण
(d) भार
उत्तर-
(b) चाल

प्रश्न 46.
विस्थापन की दर है:
(a) चाल
(b) त्वरण
(c) वेग
(d) दूरी
उत्तर-
(b) त्वरण

Bihar Board 9th Science Objective Answers Chapter 8 गति

प्रश्न 47.
सदिश का परिमाण कभी भी नहीं होता है:
(a) शून्य
(b) भिन्नांक
(c) धनात्मक
(d) ऋणात्मक
उत्तर-
(d) ऋणात्मक

प्रश्न 48.
अचर चाल से गतिशील वस्तु का दूरी-समय ग्राफ होता है:
(a) सरल रेखा
(b) वक्र रेखा
(c) वृत्त
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(a) सरल रेखा

प्रश्न 49.
चाल-समय ग्राफ के नीचे का क्षेत्रफल मात्रक में निरूपित किया जाता है:
(a) m
(b) m2
(c) m3
(d) m-3
उत्तर-
(a) m

प्रश्न 50.
वृत्तीय गति में
(a) गति की दिशा निश्चित रहती है
(b) गति की दिशा लगातार बदलती है
(c) त्वरण शून्य होता है
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(b) गति की दिशा लगातार बदलती है

प्रश्न 51.
अगर कोई ट्रेन त्वरण के साथ चलती है तो उसका वेगः
(a) बढ़ता जायेगा
(b) घटता जायेगा
(c) समरूप रहेगा
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(a) बढ़ता जायेगा

प्रश्न 52.
अगर कोई मोटरगाड़ी मंदन के साथ चलती है तो उसका वेगः
(a) बढ़ता जायेगा
(b) घटता जायेगा
(c) समरूप रहेगा
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(b) घटता जायेगा

Bihar Board 9th Science Objective Answers Chapter 8 गति

प्रश्न 53.
अगर कोई मोटर त्वरण रहित (जिसमें त्वरण नहीं) चाल से चलती है तो उसका वेगः
(a) बढ़ता जायेगा
(b) घटता जायेगा
(c) समरूप रहेगा
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(c) समरूप रहेगा

प्रश्न 54.
निम्नलिखित में से कौन-सा सदिश है:
(a) ताप
(b) विस्थापन
(c) चाल
(d) कार्य
उत्तर-
(b) विस्थापन

प्रश्न 55.
निम्नलिखित में कौन अदिश है?
(a) वेग
(b) त्वरण
(c) दूरी
(d) संवेग
उत्तर-
(c) दूरी

प्रश्न 56.
यदि किसी वस्तु द्वारा तय की गई दूरी समय के अनुक्रमानुपाती होती है तब यह कहा जा सकता है कि वस्तुः
(a) शून्य वेग से चलती है।
(b) अचर चाल से चल रही है
(c) त्वरण अचर है
(d) वेग एक समान है
उत्तर-
(d) वेग एक समान है

प्रश्न 57.
एक समान वृत्तीय गति में:
(a) चाल और वेग दोनों अचर है
(b) चाल चर और वेग अचर है
(c) चाल ओर वेग दोनों चर है
(d) चाल अचर और वेग चर है।
उत्तर-
(d) चाल अचर और वेग चर है।

प्रश्न 58.
एक चोर 20 किमी प्रति घंटा की चाल से भाग रहा है। दो घंटा बाद उस चोर को दारोगा मोटर साइकिल से 30 किमी प्रति घंटा की चाल से पीछा करना प्रारंभ किया, तो चोर को पकड़ेगा:
(a) दो घंटा के बाद
(b) तीन घंटा के बाद
(c) चार घंटा के बाद
(d) कभी नहीं
उत्तर-
(d) कभी नहीं

Bihar Board 9th Science Objective Answers Chapter 8 गति

प्रश्न 59.
निर्वात में स्वतन्त्रतापूर्वक गति करते हुए सभी पिण्डों:
(a) की चाल समान होगी
(b) का वेग समान होगा
(c) की गतिज ऊर्जा समान होगी
(d) पर बल बराबर होगा
उत्तर-
(d) पर बल बराबर होगा

प्रश्न 60.
निम्नलिखित में कौन-सा समूह सदिश राशियों का समूह है:
(a) कार्य, ऊर्जा, बल
(b) चाल, त्वरण, वेग
(c) वेग, त्वरण, बल
(d) कष्मा, प्रकाश, विद्युत
उत्तर-
(c) वेग, त्वरण, बल

प्रश्न 61.
यदि एक सरल रेखा में 20 m/s की चाल से गतिशील किसी वस्तु का त्वरण 4 m/s हो, तो 25 के बाद उसकी चाल कितनी हो जाएगी?
(a) 8m/s
(b) 12 m/s
(c) 16m/s
(d) 28 m/s
उत्तर-
(d) 28 m/s

प्रश्न 62.
किसी कार की चाल 105 में 20 km/h से 50 km/h हो जाती है। उस कार का त्वरण है।
(a) 30 m/s2
(b) 3 m/s2
(c) 18m/s2
(d) 0.83 ms2
उत्तर-
(d) 0.83 ms2

प्रश्न 63.
यदि दो राशियों का परस्पर ग्राफ सरल रेखा हो, तो दोनों राशियाँ:
(a) अचर होती है
(b) बराबर होती है
(c) अनुक्रमानुपाती होती है
(d) व्युत्क्रमानुपाती होती है
उत्तर-
(c) अनुक्रमानुपाती होती है

Bihar Board 9th Science Objective Answers Chapter 8 गति