Bihar Board 9th Science Objective Questions and Answers

Bihar Board 9th Science Objective Answers Chapter 13 हम बीमार क्यों होते हैं

प्रश्न 1.
संक्रमित पेयजल से फैलनेवाला रोग है।
(a) मलेरिया
(b) टिटेनस
(c) मोटापा
(d) हेपेटाइटिस
उत्तर-
(d) हेपेटाइटिस

Bihar Board 9th Science Objective Answers Chapter 13 हम बीमार क्यों होते हैं

प्रश्न 2.
AIDS का कारक है:
(a) फंजाई ।
(b) प्रोटोजोआ
(c) HIV
(d) बैक्टीरिया
उत्तर-
(c) HIV

प्रश्न 3.
इंसुलिन की कमी से शरीर में होने वाले रोग को……कहते हैं:
(a) मधुमेह
(b) घेषा
(c) पोलियो
(d) टी.बी.
उत्तर-
(a) मधुमेह

प्रश्न 4.
ग्लाइकोजन आपके शरीर में किस अंग में संग्रहित होता है?
(a) गुर्दा में
(b) यकृत में
(c) मांसपेशी में
(d) यकृत व मांसपेशी दोनों में
उत्तर-
(d) यकृत व मांसपेशी दोनों में

प्रश्न 5.
किसी भी शरीर का स्वस्थ रहना निम्न में से किस/किन बात/बातों पर निर्भर करता है?
(a) असामान्य आनुवंशिक गुण
(b) प्रदूषण रहित वातावरण
(c) असंक्रमित पोषण
(d) सभी
उत्तर-
(d) सभी

प्रश्न 6.
किसी भी रोग के संक्रमण में कौन-सी सीमा-रेखा के पहले टूटने की संभावना रहती है?
(a) प्रथम सीमा-रेखा
(b) द्वितीय सीमा रेखा
(c) तृतीय सीमा रेखा
(d) सभी एक साथ
उत्तर-
(a) प्रथम सीमा-रेखा

प्रश्न 7.
रक्त के हीमोग्लोबिन से किस गैस का संयोजन सबसे अधिक होता है?
(a) कार्बन मोनोऑक्साइड
(b) कार्बन डाइऑक्साइड
(c) ऑक्सीजन
(d) कोई नहीं
उत्तर-
(a) कार्बन मोनोऑक्साइड

Bihar Board 9th Science Objective Answers Chapter 13 हम बीमार क्यों होते हैं

प्रश्न 8.
एनिमिया नामक बीमारी किस पोषक तत्व की कमी से होती है?
(a) आयोडीन
(b) आयरन
(c) तौबा
(d) जस्ता
उत्तर-
(b) आयरन

प्रश्न 9.
निद्रा रोग उत्पन्न करता है:
(a) ट्रिप्पासोमा
(b) कवक
(c) वाइरस
(d) प्लाज्मोडियम
उत्तर-
(a) ट्रिप्पासोमा

प्रश्न 10.
रतौंधी कैसा रोग है?
(a) आनुवंशिक रोग
(b) हार्मोनों की गड़बड़ी से उत्पन्न रोग
(c) कुपोषण से उत्पन्न रोग
(d) विटामिन – A की कमी से उत्पन्न रोग
उत्तर-
(d) विटामिन – A की कमी से उत्पन्न रोग

प्रश्न 11.
रंगों के प्रति अंधापन कैसा रोग है?
(a) आनुवंशिक रोग
(b) हार्मोनों की गड़बड़ी से उत्पन्न रोग
(c) कुपोषण से उत्पन्न रोग
(d) विटामिन-A की कमी से उत्पन्न रोग
उत्तर-
(a) आनुवंशिक रोग

प्रश्न 12.
स्कर्वी किसकी कमी से उत्पन्न होता है?
(a) विटामिन – A
(b) विटामिन – B
(c) विटामिन – C
(d) विटामिन – D
उत्तर-
(c) विटामिन – C

प्रश्न 13.
पेलाना किसकी कमी से उत्पन्न रोग है?
(a) विटामिन – A
(b) विटामिन – B
(c) विटामिन – C
(d).विटामिन – D
उत्तर-
(b) विटामिन – B

प्रश्न 14.
पेचिस या डिसेन्दी किसके संक्रमण से होता है?
(a) जीवाणु
(b) प्रोटोजोआ
(c) जीवाणु एवं प्रोटोजोआ
(d) किसी से भी नहीं
उत्तर-
(c) जीवाणु एवं प्रोटोजोआ

प्रश्न 15.
इनमें से कौन संक्रामक बीमारी नहीं है?
(a) डायरिया
(b) हैजा
(c) एड्स
(d) हीमोफीलिया
उत्तर-
(d) हीमोफीलिया

Bihar Board 9th Science Objective Answers Chapter 13 हम बीमार क्यों होते हैं

प्रश्न 16.
निम्न बीमारी में किस बीमारी को रोकने में शरीर का प्रतिरक्षक तंत्र सफल नहीं हो पाया है?
(a) AIDS
(b) Hepatitis B
(c) कैंसर
(d) सभी को
उत्तर-
(d) सभी को

प्रश्न 17.
निम्न लक्षणों में किस लक्षण से कुछ संक्रमण होने की जानकारी होती है?
(a) ज्वर
(b) सूजन
(c) दद्र
(d) सभी से
उत्तर-
(d) सभी से

प्रश्न 18.
निम्न विकल्पों में कौन जीवाणु को रक्त में प्रवेश करने से रोकता
(a) उलटी
(b) दस्त
(c) दोनों
(d) कोई भी नहीं
उत्तर-
(c) दोनों

प्रश्न 19.
जन्म के समय ऊपरी ओठ का फटा होना किस तरह का रोग है?
(a) संक्रमित
(b) तीन
(c) पैदायशी
(d) वंशानुगत
उत्तर-
(c) पैदायशी

प्रश्न 20.
एक व्यक्ति स्वस्थ तब कहलाता है जब वह मुक्त होता है।
(a) मानसिक तनाव से
(b) रोग से
(c) रोग एव मानसिक तनाव से
(d) बैक्टीरिया एवं वाइरस से
उत्तर-
(c) रोग एव मानसिक तनाव से

प्रश्न 21.
ऐसे रोग जो बहुत समय तक बने रहते हैं, कहलाते हैं।
(a) तीन
(b) चिरकालिक
(c) रोग-लक्षण
(d) रोग-चिह्न
उत्तर-
(b) चिरकालिक

Bihar Board 9th Science Objective Answers Chapter 13 हम बीमार क्यों होते हैं

प्रश्न 22.
संक्रमित मादा ऐनोफेलीज मच्छर के काटने से फैलनेवाला रोग है।
(a) मलेरिया
(b) पोलियो
(c) यइफॉयड
(d) क्षयरोग
उत्तर-
(a) मलेरिया

प्रश्न 23.
एंटीबड़ी का निर्माण किस कोशिका के द्वारा होता है?
(a) न्यूट्रोफिल
(b) मोनोसाइट्स
(c) लिम्फोसाइट्स
(d) इनमें से सभी
उत्तर-
(c) लिम्फोसाइट्स

प्रश्न 24.
एंटीजेन के विरुद्ध हमारा शरीर क्या बनाता है?
(a) एंटीबायोटिक
(b) एंटीबडी
(c) इंटर फेरॉन
(d) इनमें से सभी
उत्तर-
(b) एंटीबडी

प्रश्न 25.
इनमें से किन्हें ‘फादर ऑफ इम्युनोलॉजी’ कहा जाता है?
(a) एडवर्ड जेनर
(b) लुइस पाश्चर
(c) ल्युएन हॉक
(d) काँच
उत्तर-
(a) एडवर्ड जेनर

प्रश्न 26.
एंटीबायोटिक्स नामक दवाई किसके खिलाफ काम करती है?
(a) जीवाणु
(b) वायरस
(c) दोनों के
(d) किसी भी रोगाणु के
उत्तर-
(a) जीवाणु

प्रश्न 27.
मक्खियाँ किस रोग के प्रसार में सहायक है?
(a) मलेरिया
(b) फायलेरिया
(c) यफॉइड
(d) हैजा
उत्तर-
(d) हैजा

प्रश्न 28.
एक दीर्घकालिक रोग है:
(a) मलेरिया
(b) एक्जिमा
(c) जुकाम
(d) हैजा
उत्तर-
(a) मलेरिया

प्रश्न 29.
एक स्वस्थ व्यक्ति को कैसा होना चाहिए?
(a) शारीरिक रूप से मजबूत
(b) लम्बा और खूबसूरत
(c) रोग मुक्त
(d) शारीरिक और मानसिक तनाव से मुक्त
उत्तर-
(d) शारीरिक और मानसिक तनाव से मुक्त

Bihar Board 9th Science Objective Answers Chapter 13 हम बीमार क्यों होते हैं

प्रश्न 30.
इंफ्लुएंजा रोग कैसे फैलता है?
(a) प्रदूषित जल से
(b) हवा में व्याप्त नमी से
(c) मच्छर के काटने से
(d) शारीरिक संपर्क से
उत्तर-
(a) प्रदूषित जल से

प्रश्न 31.
इनमें से कौन सही वक्तव्य है?
(a) मलेरिया क्यूलेक्स और फाइलेरिया एनोफेलीज मच्छर से फैलता है
(b) मलेरिया एनोफेलीज और फाइलेरिया क्यूलेक्स से फैलता है
(c) मलेरिया हवा से और फायलेरिया मच्छरों से फैलता है
(d) मलेरिया मच्छरों से और फायलेरिया मक्खियों से फैलता है
उत्तर-
(b) मलेरिया एनोफेलीज और फाइलेरिया क्यूलेक्स से फैलता है

प्रश्न 32.
इनमें से कौन वायरस से उत्पन्न रोग नहीं है?
(a) रैबीज
(b) मम्पस
(c) वाइफॉइड
(d) चिकेन पॉक्स
उत्तर-
(c) वाइफॉइड

प्रश्न 33.
रक्त के ग्रुप की जांच के अलावे रक्तदान के पूर्व किन रोगों की जाँच होना चाहिए?
(a) एड्स
(b) यइफॉइड
(c) सिफिलिस
(d) इन सभी की
उत्तर-
(a) एड्स

Bihar Board 9th Science Objective Answers Chapter 13 हम बीमार क्यों होते हैं

प्रश्न 34.
ELISA नामक जाँच मुख्यतः किस रोग की पहचान के लिए किया जाता है:
(a) टायफॉयड
(b) ट्यूबरकुलोसिस
(c) एड्स
(d) कैंसर के लिए
उत्तर-
(c) एड्स

प्रश्न 35.
सुअर या गाय के अपूर्ण पके हुए मांस से किस जीवाणु/परजीवी का संक्रमण होता है?
(a) फीता कृमि
(b) मलेरिया परजीवी
(c) फाइलेरिया परजीवी
(d) सभी
उत्तर-
(a) फीता कृमि

प्रश्न 36.
टेटनस नामक रोग किस वाहक से संचारित होता है?
(a) सूअर
(b) मच्छर
(c) बालू मक्खी
(d) इन तीनों में किसी से नहीं
उत्तर-
(d) इन तीनों में किसी से नहीं

प्रश्न 37.
सार्वभौमिक तापन वातावरण में किस गैस के अधिक होने से हो रहा है?
(a) कार्बन डाइऑक्साइड
(b) ऑक्सीजन
(c) कार्बन मोनोक्साइड
(d) नाइट्रोजन
उत्तर-
(a) कार्बन डाइऑक्साइड

प्रश्न 38.
पेनिसीलीन नामक अद्भुत औषधि किस जीवाणु से संश्लेषित किया जाता है?
(a) बैक्टीरिया
(b) वायरस
(c) प्रोटोजोआ
(d) फफूंद
उत्तर-
(d) फफूंद

प्रश्न 39.
निम्न विकल्पों में किस रोग का संक्रमण संक्रमित सूई से हो सकता
(a) घेघा
(b) हेपेटाइटौस – B
(c) पेचिश
(d) मधुमेह
उत्तर-
(b) हेपेटाइटौस – B

Bihar Board 9th Science Objective Answers Chapter 13 हम बीमार क्यों होते हैं

प्रश्न 40.
मलेरिया का रोगवाहक है:
(a) मक्खी
(b) मच्छर
(c) तिलचट्टा
(d) चूहा
उत्तर-
(b) मच्छर

प्रश्न 41.
रोगवाहक कीट का उदाहरण है:
(a) मक्खी
(b) मच्छर
(c) तिलचट्या
(d) इनमें सभी
उत्तर-
(d) इनमें सभी

प्रश्न 42.
वायरस और बैक्टीरिया हमारे शरीर में क्या डालते हैं?
(a) एंटीजेन
(b) एंटीबडी
(c) एंटीबायोटिक
(d) इनमें से सभी
उत्तर-
(a) एंटीजेन

Bihar Board 9th Science Objective Answers Chapter 13 हम बीमार क्यों होते हैं