Bihar Board 12th Hindi Objective Questions and Answers

Bihar Board 12th Hindi Grammar Objective Answers सर्वनाम

प्रश्न 1.
सर्वनाम के कितने प्रकार है?
(A) चार
(B) पाँच
(C) छः
(D) सात
उत्तर:
(C) छः

प्रश्न 2.
‘मुझे किस प्रकार का सर्वनाम है?
(A) उत्तम पुरुष
(B) मध्यम पुरुष
(C) अन्य पुरुष
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:
(A) उत्तम पुरुष

Bihar Board 12th Hindi Grammar Objective Answers सर्वनाम

प्रश्न 3.
प्रश्नवाचक सर्वनाम नहीं है
(A) किससे.
(B) किसमें
(C) किससे
(D) किसी ने
उत्तर:
(D) किसी ने

प्रश्न 4.
निश्चयवाचक सर्वनाम कौन-सा है?
(A) क्या
(B) कुछ
(C) कौन
(D) यह
उत्तर:
(D) यह

प्रश्न 5.
पुस्तक को मत ले जाओ। यह वाक्य किस सर्वनाम का उदाहरण है?
(A) पुरुषवाचक सर्वनाम
(B) अनिश्चयवाचक सर्वनाम
(C) निश्चयवाचक सर्वनाम
(D) सम्बन्धवाचक सर्वनाम
उत्तर:
(C) निश्चयवाचक सर्वनाम

प्रश्न 6.
इनमें से अनिश्चिवाचक सर्वनाम कौन-सा है?
(A) कौन
(B) जो
(C) कोई
(D) वह
उत्तर:
(C) कोई

प्रश्न 7.
पुरुषवाचक सर्वनाम नहीं है
(A) आपको
(B) उनको
(C) जिनको
(D) हमको
उत्तर:
(C) जिनको

प्रश्न 8.
निम्नलिखित वाक्यों में से किस वाक्य में सर्वनाम का अशुद्ध प्रयोग हुआ है?
(A) वह स्वयं यहाँ नहीं आना चाहती।
(B) आपके आग्रह पर मैं दिल्ली जा सकता हूँ।
(C) मैं तेरे को एक घड़ी दूंगा।।
(D) मुझे इस बैठक की सूचना नहीं थी।
उत्तर:
(C) मैं तेरे को एक घड़ी दूंगा।।

Bihar Board 12th Hindi Grammar Objective Answers सर्वनाम

प्रश्न 9.
पता नहीं राम को कैसे शक हो गया। यह वाक्य किस सर्वनाम का उदाहरण है?
(A) पुरुषवाचक सर्वनाम
(B) अनिश्चयवाचक सर्वनाम
(C) निश्चयवाचक सर्वनाम
(D) सम्बन्धवाचक सर्वनाम
उत्तर:
(A) पुरुषवाचक सर्वनाम

प्रश्न 10.
सम्बन्धवाचक सर्वनाम बताएँ
(A) कोई नहीं
(B) कौन
(C) जो
(D) वह
उत्तर:
(C) जो

प्रश्न 11.
निश्चयवाचक सर्वनाम नहीं है
(A) जिनसे
(B) इससे
(C) उसको
(D) इसमें
उत्तर:
(A) जिनसे

प्रश्न 12.
तुम्हें क्या चाहिए? रेखांकित का सर्वनाम भेद है
(A) निजवाचक सर्वनाम
(B) प्रश्नवाचक सर्वनाम
(C) सम्बन्धवाचक सर्वनाम
(D) निश्चयवाचक सर्वनाम
उत्तर:
(B) प्रश्नवाचक सर्वनाम

प्रश्न 13.
वहाँ जाकर किसी से कुछ मत कहना। यह वाक्य किस सर्वनाम का
(A) पुरुषवाचक सर्वनाम
(B) अनिश्चयवाचक सर्वनाम
(C) निश्चयवाचक सर्वनाम
(D) सम्बन्धवाचक सर्वनाम
उत्तर:
(B) अनिश्चयवाचक सर्वनाम

प्रश्न 14.
निजवाचक सर्वनाम का प्रयोग किस वाक्य में हुआ है?
(A) यह मेरी निजी पुस्तक है
(B) आज अपनापन कहाँ है
(C) अपनो से क्या छिपाना
(D) आप भला तो जग भला
उत्तर:
(D) आप भला तो जग भला

प्रश्न 15.
अनिश्चयवाचक सर्वनाम नहीं है
(A) किसी ने
(B) किसी पर
(C) किन्हीं की
(D) उनकी
उत्तर:
(D) उनकी

Bihar Board 12th Hindi Grammar Objective Answers सर्वनाम

प्रश्न 16.
‘नेहरूजी ने भारत की स्वतंत्रता संग्राम में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई। आपने जेल में रहते हुए ‘डिस्कवरी ऑफ इंडिया’ नामक पुस्तक लिखी। इस वाक्य में रेखांकित पद है
(A) निजवाचक सर्वनाम
(B) मध्यमपुरुष सर्वनाम
(C) अन्यपुरुष सर्वनाम
(D) सम्बन्धवाचक सर्वनाम
उत्तर:
(B) मध्यमपुरुष सर्वनाम

प्रश्न 17.
गोलु अपने आप पर भरोसा रखो। यह वाक्य किस सर्वनाम का उदाहरण है?
(A) पुरुषवाचक सर्वनाम
(B) अनिश्चयवाचक सर्वनाम
(C) निजवाचक सर्वनाम
(D) सम्बन्धवाचक सर्वनाम
उत्तर:
(C) निजवाचक सर्वनाम

प्रश्न 18.
शायद कमरे में कोई छिपा हुआ है। इस वाक्य में रेखांकित शब्द है?
(A) प्रश्नवाचक सर्वनाम
(B) सम्बन्धवाचक सर्वनाम
(C) निजवाचक सर्वनाम
(D) निजवाचक सर्वनाम
उत्तर:
(C) निजवाचक सर्वनाम

प्रश्न 19.
सम्बन्धवाचक सर्वनाम नहीं है
(A) जिसे
(B) जिसने
(C) उसको
(D) जिसको
उत्तर:
(C) उसको

प्रश्न 20.
‘मोहन प्रकाशजी ……. हिन्दी पढ़ाते है’, इस वाक्य में रिक्त स्थान की पूर्ति ‘अन्यपुरुषवाचक सर्वनाम’ से करें
(A) मुझे
(B) तुम्हें
(C) उन्हें
(D) हमें
उत्तर:
(C) उन्हें

प्रश्न 21.
तुमको कौन-सा कमरा पसन्द आया? यह वाक्य किस सर्वनाम का उदाहरण है?
(A) प्रश्नवाचक सर्वनाम
(B) अनिश्चयवाचक सर्वनाम ।
(C) निश्चयवाचक सर्वनाम
(D) सम्बन्धवाचक सर्वनाम
उत्तर:
(A) प्रश्नवाचक सर्वनाम

Bihar Board 12th Hindi Grammar Objective Answers सर्वनाम

प्रश्न 22.
निम्नलिखित में से किस विकल्प में सभी सर्वनाम पुरुषवाची है?
(A) हम, तुम, ये, वे, मैं
(B) आप, कुछ, जो, यह
(C) जो, कोई, वह, स्वयं
(D) मैं, तुम, आप, सभी
उत्तर:
(A) हम, तुम, ये, वे, मैं

प्रश्न 23.
निम्नलिखित में सर्वनाम नहीं है
(A) राम
(B) यह
(C) वह
(D) तुम
उत्तर:
(A) राम

प्रश्न 24.
यह मेरा मकान है। यह वाक्य किस सर्वनाम का उदाहरण है?
(A) प्रश्नवाचक सर्वनाम
(B) अनिश्चयवाचक सर्वनाम
(C) निश्चयवाचक सर्वनाम
(D) सम्बन्धवाचक सर्वनाम
उत्तर:
(C) निश्चयवाचक सर्वनाम

Bihar Board 12th Hindi Grammar Objective Answers सर्वनाम

प्रश्न 25.
मैं कल पटना जाऊँगा। इस वाक्य में कौन-सा शब्द सर्वनाम है?
(A) जाऊँगा
(B) कल
(C) पटना
(D) मैं
उत्तर:
(D) मैं