Bihar Board 10th Hindi Objective Questions and Answers

BSEB Bihar Board 10th Hindi Grammar Objective Answers वाक्य-प्रकार

प्रश्न 1.
रचना की दृष्टि से वाक्य के कितने भेद हैं?
(A) दो
(B) तीन
(C) चार
(D) पाँच
उत्तर :
(B) तीन

Bihar Board 10th Hindi Grammar Objective Answers वाक्य-प्रकार

प्रश्न 2.
निम्नलिखित में कौन-सा वाक्य मिश्र वाक्य है?
(A) परिश्रमी छात्र परीक्षा में सफल होता है।
(B) छात्र परिश्रम करता है और परीक्षा में सफल होता है।
(C) जो छात्र परिश्रम करता है वह परीक्षा में सफल होता है।
(D) क्या परिश्रमी छात्र परीक्षा में सफल नहीं होता?
उत्तर :
(C) जो छात्र परिश्रम करता है वह परीक्षा में सफल होता है।

प्रश्न 3.
निम्नांकित में संयुक्त वाक्य कौन-सा है ?
(A) क्या माँ के बिना बच्चा सोया नहीं रह सकता?
(B) माँ जगी रहती है और बच्चा सोया रहता है
(C) माँ के सामने बच्चा रो रहा है।
(D) माँ देखती है कि बच्चा रो रहा है।
उत्तर :
(B) माँ जगी रहती है और बच्चा सोया रहता है

प्रश्न 4.
निम्नलिखित वाक्यों में कौन-सा सरल वाक्य है?
(A) उसने अपने मित्र का घर खरीदा
(B) उस घर को खरीदने वाला उसका मित्र था।
(C) जिसने भी घर खरीरा वह उसका मित्र था।
(D) मित्र था जिसने घर खरीदा।।
उत्तर :
(A) उसने अपने मित्र का घर खरीदा

Bihar Board 10th Hindi Grammar Objective Answers वाक्य-प्रकार

प्रश्न 5.
निम्नलिखित वाक्यों में कौन-सा वाक्य मिश्र वाक्य है?
(A) उसने अपने को नेता घोषित किया।
(B) उसने कहा कि मैं नेता हूँ।
(C) वह नेता है और अपने को नेता कहता है।
(D) क्या वह निर्दोष है?
उत्तर :
(B) उसने कहा कि मैं नेता हूँ।

प्रश्न 6.
निम्नांकित वाक्यों में कर्मवाच्य कौन है?
(A) मोहन ठीक से पढ़ता है।
(B) मोहन से पुस्तक पढ़ी नहीं जाती।
(C) मोहन ठीक से पढ़ता ही नहीं
(D) मोहन कभी पढ़ता ही नहीं।
उत्तर :
(B) मोहन से पुस्तक पढ़ी नहीं जाती।

Bihar Board 10th Hindi Grammar Objective Answers वाक्य-प्रकार

प्रश्न 7.
निम्नांकित वाक्यों में संयुक्त वाक्य कौन-सा है?
(A) माँ सोई है और शिशु खेल रहा है।
(B) माँ के पास शिशु सोया है।
(C) माँ देख रही है कि उसके बच्चे आपस में झगड़ रहे हैं।
(D) माँ के सो जाने पर भी बच्चा खेल रहा है।
उत्तर :
(A) माँ सोई है और शिशु खेल रहा है।

प्रश्न 8.
निम्नांकित में सरल वाक्य बताएँ।
(A) अखिलेश्वर गीत गाता आ रहा है।
(B) अखिलेश्वर गा रहा है और हँस रहा है।
(C) जो गाता हुआ आ रहा है, वह मेरा छोटा भाई है।
(D) क्या अखिलेश्वर गाता हुआ आ रहा है?
उत्तर :
(A) अखिलेश्वर गीत गाता आ रहा है।

प्रश्न 9.
निम्नांकित में सरल वाक्य बताएँ।
(A) मैं बीमार था, अतः विद्यालय नहीं गया।
(B) वह खेलता भी है और पढ़ता भी है।
(C) धन्नू गरीब है, पर पढ़ने में तेज है।
(D) दयानिधान प्रतिभाशाली छात्र है।
उत्तर :
(D) दयानिधान प्रतिभाशाली छात्र है।

प्रश्न 10.
निम्नांकित में कौन-सा संकेत सूचक वाक्य है?
(A) आप घर कब जाएँगे?
(B) कहीं पिताजी देख न लें।
(C) ईश्वर करे कि तुम शीघ्र अच्छे हो जाओ।
(D) यदि वर्षा हुई तो मैं नहीं जा सकूँगा।
उत्तर :
(D) यदि वर्षा हुई तो मैं नहीं जा सकूँगा।

Bihar Board 10th Hindi Grammar Objective Answers वाक्य-प्रकार

प्रश्न 11.
निम्नांकित में कौन-सा निषेधात्मक वाक्य है?
(A) परीक्षा में चोरी मत करो।
(B) मेरी नजरों से दूर हो जाओ।
(C) कृपया मेरी बातों पर ध्यान दें।
(D) अभय आ रहा होगा।
उत्तर :
(A) परीक्षा में चोरी मत करो।

प्रश्न 12.
‘गीता खेल रही है।’ कौन-सा वाक्य है?
(A) सरल वाक्य
(B) संयुक्त वाक्य
(C) मिश्र वाक्य
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर :
(A) सरल वाक्य

प्रश्न 13.
‘उसने खाना खाया और सो गया।’ कौन-सा वाक्य है? ।
(A) सरल वाक्य
(B) संयुक्त वाक्य
(C) मिश्र वाक्य
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर :
(B) संयुक्त वाक्य

Bihar Board 10th Hindi Grammar Objective Answers वाक्य-प्रकार

प्रश्न 14.
‘जैसे ही घंटी बजी वैसे ही बच्चे कक्षा में चले गए।’ कौन-सा वाक्य है?
(A) सरल वाक्य
(B) संयुक्त वाक्य
(C) मिश्र वाक्य
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर :
(C) मिश्र वाक्य

प्रश्न 15.
तुम कहाँ जा रहे हो ? कौन-सा वाचक वाक्य है ?
(A) विधिवाचक
(B) प्रश्नवाचक
(C) इच्छावाचक
(D) आज्ञावाचक
उत्तर :
(B) प्रश्नवाचक

प्रश्न 16.
वहाँ जाओ। कौन-सा वाचक वाक्य है ?
(A) विधिवाचक
(B) प्रश्नवाचक
(C) इच्छावाचक
(D) आज्ञावाचक |
उत्तर :
(D) आज्ञावाचक |

Bihar Board 10th Hindi Grammar Objective Answers वाक्य-प्रकार

प्रश्न 17.
निम्नांकित में मिश्रवाक्य का उदाहरण कौन-सा है ?
(A) सुशील हिन्दी पढ़ने पांडेयजी के यहाँ गया है।
(B) वह बाजार गया और वहाँ उसने सब्जी खरीदी ।
(C) आँखें खुली तो देखा मेरे मेरी छोटी बहन खड़ी है।
(D) संजय खिलाड़ी होकर भी पढ़ने में तेज है। |
उत्तर :
(C) आँखें खुली तो देखा मेरे मेरी छोटी बहन खड़ी है।

प्रश्न 18.
‘राम पढ़ता है’ इस वाक्य में उद्देश्य कौन है ?
(A) राम
(B) पढ़ता
(C) है
(D) कोई नहीं
उत्तर :
(A) राम

Bihar Board 10th Hindi Grammar Objective Answers वाक्य-प्रकार

प्रश्न 19.
‘मोहन विद्यालय जाता है’ इस वाक्य में उद्देश्य कौन है ?
(A) विद्यालय
(B) मोहन
(C) जाना
(D) कोई नहीं
उत्तर :
(B) मोहन