Bihar Board Class 8 Hindi Solutions Chapter 23 राह भटके हिरन के बच्चे को

Bihar Board Class 8 Hindi Book Solutions Kislay Bhag 3 Chapter 23 राह भटके हिरन के बच्चे को Text Book Questions and Answers, Summary.

BSEB Bihar Board Class 8 Hindi Solutions Chapter 23 राह भटके हिरन के बच्चे को

Bihar Board Class 8 Hindi राह भटके हिरन के बच्चे को Text Book Questions and Answers

Bihar Board Class 8 Hindi Solutions Chapter 23 राह भटके हिरन के बच्चे को

(जाड़े की रात………….. से मत, मत रो, नन्हें हिरण)

भावार्थ – कवि ने देखा एक हिरण का छोटा बच्चा खेलने के चक्कर – में मस्त होकर राह भटककर पहाड़ पर रो रहा है। उसके आँखों में माँ से बिछुड़ने की वेदना है। कवि उस छोटे हिरन छौने से कहता है। अरे हिरन-शावक मत रोओ, सो जाओ, तेरी माँ तुझे अवश्य मिलेगी।

बाँस के वन में अकवन के वन में रात की ठंडी हवा तुझे लोरी सुनाकर सुलायेगी। बेहिचक सो जा।

ऊपर आकाश में तारे, नीचे गिरे नरम-नरम पत्ते के ढेर पर सो जा । सुबह होते ही जब सूर्योदय होगा, किरणें फैल जायेगी तो तुम्हारी माँ तुझे मिले जायेगी।

Bihar Board Class 8 Hindi Solutions Chapter 22 सुदामा चरित

Bihar Board Class 8 Hindi Book Solutions Kislay Bhag 3 Chapter 22 सुदामा चरित Text Book Questions and Answers, Summary.

BSEB Bihar Board Class 8 Hindi Solutions Chapter 22 सुदामा चरित

Bihar Board Class 8 Hindi सुदामा चरित Text Book Questions and Answers

प्रश्न – अभ्यास

पाठ से

प्रश्न 1.
सुदामा की दीन दशा देखकर श्रीकृष्ण किस प्रकार भाव-विह्वल हो गए?
उत्तर:
सुदामा की दीन-दशा देखकर श्रीकृष्ण इतना विह्वल हो गये कि रोने लगे। इतने रोये कि पैर धोने के लिए लाया गया पानी कठौती में यों ही रह गया। अपने अश्रु-जल से ही सुदामा के पैर धो डाले।

Bihar Board Class 8 Hindi Solutions Chapter 22 सुदामा चरित

प्रश्न 2.
गुरु के यहाँ की किस बात की याद श्रीकृष्ण ने सुदामा को दिलाई ?
उत्तर:
बचपन में जब दोनों मित्र संदीपन मुनि के आश्रम में रहते थे तो आश्रम के लिए लकड़ी जुटाने के लिए दोनों मित्र जंगल में गये थे। गुरु माता ने गुड़ और चना सुदामा की पोटली में बाँध दी थी कि दोनों खा लेना । लेकिन सुदामा भूख लगने पर चुपके से स्वयं ही खा गये थे। इसी बात की याद श्रीकृष्ण ने सुदामा को द्वारिका में दिलाई।

प्रश्न 3.
अपने गाँव वापस आने पर सुदामा को क्यों भ्रम हो गया ?
उत्तर:
ज़ब सुदामा द्वारिका से वापस अपने गाँव आते हैं तो अपनी झोपड़ी की जगह द्वारिका जैसा ही महल देखकर भ्रमित हो गये।

पाठ से आगे

प्रश्न 1.
श्रीकृष्ण और सुदामा की मित्रता आज उदाहरण के रूप में क्यों प्रस्तुत की जाती है ?
उत्तर:
जब एक मित्र धनवान और दूसरा गरीब होता है तथा धनवान मित्र गरीब मित्र की सहायता करता है तो ऐसे मित्रों के बीच मित्रता को – कृष्ण-सुदामा की मित्रता जैसा उदाहरण के रूप में प्रस्तुत किया जाता है।

Bihar Board Class 8 Hindi Solutions Chapter 22 सुदामा चरित

प्रश्न 2.
सुदामा को कुछ न देकर उनकी पत्नी को सीधे वैभव सम्पन्न करने का क्या औचित्य था ?
उत्तर:
सुदामा अपनी दीनता से कभी आहत नहीं हुए। लेकिन उनकी पत्नी आहत थी। सम्भवतः सुदामा उस वैभव को स्वीकार भी नहीं करते । अतः श्रीकृष्ण ने सुदामा को वैभव न प्रदान कर उनकी पत्नी को ही वैभव’ सम्पन्न कर दिया।

प्रश्न 3.
कविता के भावों को ध्यान में रखकर एक कहानी लिखिए।
उत्तर:
दो मित्र साथ रहते थे। दोनों पढ़-लिखकर धनार्जन के लिए निकले । संयोग से एक मित्र को अच्छे पद पर नौकरी लग गई। थोड़े ही दिनों में वह उस शहर का बड़ा व्यापारी बन गया। नौकर-चाकर, सवारी सभी लौकिक सुख उसे प्राप्त हो गये।

दूसरा मित्र एक शहर से दूसरा शहर मारा-फिरता लेकिन उचित आय – का साधन नहीं जुटा पाया। एक दिन दूसरा मित्र एक फैक्ट्री में काम पाने के लिए जाता है। गेटवान ने उसको मालिक से मिलाया। मित्र-मित्र को पहचान जाता है। दोनों एक-दूसरे से गले मिले तथा गरीब मित्र को अपने फैक्ट्री का मेनेजर पद पर नियुक्त कर लिया । अब दूसरा मित्र भी सब सुख-साधन से युक्त है। उसे भी किसी चीज की कमी नहीं है।

व्याकरण

निम्नलिखित शब्दों के मानक रूप लिखिए।

  1. मनि = मणि ।
  2. सीस = शीश ।
  3. राज काज = राज्यकार्य ।
  4. विहार = बेहाल ।
  5. दसा = दशा ।
  6. वामि = वाम ।
  7. मारग = मार्ग ।

गतिविधि

प्रश्न 1.
श्रीराम-सुग्रीव मैत्री और दुर्योधन-कर्ण मैत्री के बारे में भी पढ़िए और उन पर एक-एक लघु नाटिका तैयार कीजिए।
उत्तर:
छात्र स्वयं करें।

सुदामा चरित Summary in Hindi

सुदामा और कृष्णा …………….. परिचित कराती है।
भावार्थ – सुदामा का परिचय देते हुए श्रीकृष्ण के सामने द्वारपाल कहता है-हे प्रभु एक ब्राह्मण द्वार पर खड़ा है, उसके सिर पर न पगड़ी है और न शरीर में कुर्ता, फटी धोती पहने, कन्धे पर मैला दुपट्टा है। उसके पैर में जूते भी नहीं हैं। वह अपना नाम सुदामा बता रहा है।

भगवान श्रीकृष्ण सुदामा नाम सुनते ही दौड़कर गले लगा लेते हैं। दोनों की आँखों से आँसू बहने लगे ।सुदामा के पैर में विवाय देखकर श्रीकृष्ण उनके पैरों को धोते-धोते रोने लगते हैं। मानो परात के पानी से नहीं बल्कि आँख के आँसू सुदामा के पैरों को धो रहे हैं।

बाद में श्रीकृष्ण ने सुदामा से कहा – अभी भी तुम चोरी करने में प्रवीण हो, बचपन में गुरु माता ने चना-गुड़ खाने के लिए हम दोनों को दिया था लेकिन तुम चुराकर अकेले खा गया था। अब भाभी ने जो तन्दुल दी है उसे भी काँख में चुराकर दबा रखे हो।

Bihar Board Class 8 Hindi Solutions Chapter 22 सुदामा चरित

सुदामा कुछ दिन बिताकर घर लौटते समय सोच रहे हैं, कृष्ण ने कुछ , नहीं दिया । हम बेकार द्वारिका आये । लेकिन जब वे अपने गाँव में अपने घर के पास आते हैं तो वहाँ सुन्दर भवन देखकर सुदामा को लगा कि क्या मैं भ्रमवश द्वारका ही पहुँच गये । क्योंकि वहाँ भी द्वारिका के तरह ही सुन्दर भवन हाथी-घोड़े सब साधन मौजूद थे।

सुदामा जो गरीब थे आज भगवान श्रीकृष्ण की कृपा से धनवान हो गये।। जहाँ झोपड़ी थी वहाँ सोने का महल बन गया । जिनके पैर में जूते नहीं थे वे हाथी पर सवार होकर चलते हैं। यह सब कृपा यदुवंश मणि भगवान श्रीकृष्ण की थी। देवता लोग भी । भगवान श्रीकृष्ण की कृपा जानकर आकाश से फूल बरसाने लगे।

Bihar Board 10th Sanskrit Grammar Objective Answers प्रत्ययः

Bihar Board 10th Sanskrit Objective Questions and Answers

BSEB Bihar Board 10th Sanskrit Grammar Objective Answers प्रत्ययः

Bihar Board 10th Sanskrit Grammar Objective Answers प्रत्ययः

प्रश्न 1.
‘आगत्य’ शब्द में कौन प्रत्यय है?
(A) अच्
(B) घञ्
(C) ल्यप्
(D) यत्
उत्तर :
(C) ल्यप्

प्रश्न 2.
‘पठनम्’ शब्द में कौन प्रत्यय है?
(A) क्त
(B) क्तवतु
(C) ल्युट
(D) ल्यप्
उत्तर :
(C) ल्युट

Bihar Board 10th Sanskrit Grammar Objective Answers प्रत्ययः

प्रश्न 3.
‘लघुतरम्’ में कौन-सा तद्धित प्रत्यय है?
(A) मयट्
(B) तरप्
(C) तमप्
(D) इष्ठन्
उत्तर :
(B) तरप्

प्रश्न 4.
‘सुन्दरतमम्’ में कौन-सा तद्धित प्रत्यय है?
(A) तरप्
(B) तमप्
(C) मयट्
(D) इष्ठन्
उत्तर :
(B) तमप्

Bihar Board 10th Sanskrit Grammar Objective Answers प्रत्ययः

प्रश्न 5.
‘किशोरी’ में कौन सा स्त्री प्रत्यय है?
(A) डीप्
(B) ङीष्
(C) डीन्
(D) ति
उत्तर :
(A) डीप्

प्रश्न 6.
‘मूर्खा’ में कौन सा स्त्री प्रत्यय है?
(A) डाप्
(B) चाप्
(C) टाप्
(D) डीप्
उत्तर :
(C) टाप्

प्रश्न 7.
‘भू + शत’ से कौन शब्द बनेगा?
(A) भवानी
(B) भवनम्
(C) भवन्
(D) भवत्
उत्तर :
(D) भवत्

प्रश्न 8.
‘राजन् + ङीप्’ से कौन शब्द बनेगा?
(A) राज्ञी
(B) रानी
(C) राजनी
(D) रजनी
उत्तर :
(A) राज्ञी

Bihar Board 10th Sanskrit Grammar Objective Answers प्रत्ययः

प्रश्न 9.
‘मनुष्य + त्व’ से कौन सा शब्द बनेगा?
(A) मनुष्यता
(B) मनुष्यत्वम्
(C) मनुषत्वम्
(D) मानुष्यम्
उत्तर :
(B) मनुष्यत्वम्

प्रश्न 10.
‘प्रच्छ + क्त्वा’ से कौन-सा शब्द बनेगा?
(A) पृष्ट्वा
(B) प्रच्छ्वा
(C) प्रच्छित्वा
(D) प्रच्छत्वा
उत्तर :
(A) पृष्ट्वा

प्रश्न 11.
‘सीमन् + डाप्’ से कौन-सा शब्द बनेगा?
(A) सीमानम्
(B) सीमाना
(C) सीमा
(D) सीमना
उत्तर :
(C) सीमा

Bihar Board 10th Sanskrit Grammar Objective Answers प्रत्ययः

प्रश्न 12.
‘गत्वा’ शब्द में कौन प्रत्यय है?
(A) क्त्वा
(B) कृत्वा
(C) ल्यप्
(D) कोई नहीं
उत्तर :
(A) क्त्वा

प्रश्न 13.
‘गच्छन्तं’ शब्द में कौन प्रत्यय है?
(A) शतृ
(B) शानच्
(C) ल्यूट
(D) अण्
उत्तर :
(A) शतृ

प्रश्न 14.
‘मानवः’ पद में किस तद्धित प्रत्यय का प्रयोग हुआ है?
(A) अण्
(B) ष्यञ्
(C) इञ्
(D) ठक्
उत्तर :
(A) अण्

प्रश्न 15.
‘किशोरी’ में कौन सा स्त्री प्रत्यय है?
(A) टाप्
(B) ङीप्
(C) ङीष्
(D) चाप्
उत्तर :
(C) ङीष्

Bihar Board 10th Sanskrit Grammar Objective Answers प्रत्ययः

प्रश्न 16.
‘अज’ से कौन-सा स्त्रीलिंग रूप बनेगा?
(A) अजा
(B) अजी
(C) अजनी
(D) अजेयी
उत्तर :
(A) अजा

प्रश्न 17.
‘रजक’ शब्द का कौन-सा स्त्रीलिंग रूप बनेगा?
(A) रजका
(B) रजिका
(C) रजकी
(D) रजयिका
उत्तर :
(C) रजकी

प्रश्न 18.
‘वर्तमान’ में कौन-सा कृत प्रत्यय है?
(A) क्तवतु
(B) तब्यत्
(C) ण्यत्
(D) यत्
उत्तर :
(D) यत्

प्रश्न 19.
‘गम् + क्त्वा’ के योग से कौन-सा शब्द बनेगा?
(A) गत्वा
(B) गतवान्
(C) गन्तव्य
(D) गतः
उत्तर :
(A) गत्वा

Bihar Board 10th Sanskrit Grammar Objective Answers प्रत्ययः

प्रश्न 20.
‘पठितवान्’ में कौन-सा कृत प्रत्यय है? ।
(A) क्तवतु
(B) तब्यत्
(C) ण्यत्
(D) यत्
उत्तर :
(A) क्तवतु

प्रश्न 21.
‘रघु + अण्’ से कौन-सा शब्द बनेगा?
(A) रघुनः
(B) राघवः
(C) रघुः
(D) रघुवरः
उत्तर :
(B) राघवः

प्रश्न 22.
‘कार्यः’ में कोन-सा तद्धित प्रत्यय है?
(A) ण्यत्
(B) यत्
(C) अण्
(D) इञ्
उत्तर :
(A) ण्यत्

Bihar Board 10th Sanskrit Grammar Objective Answers प्रत्ययः

प्रश्न 23.
‘भगवन्’ में कौन-सा तद्धित प्रत्यय है?
(A) तल्
(B) ठक्
(C) यत्
(D) मतुप्
उत्तर :
(D) मतुप्

प्रश्न 24.
‘गायक’ से कौन-वसा स्त्रीलिंग रूप बनेगा?
(A) गायका
(B) गैयायिका
(C) गेया
(D)शिका
उत्तर :
(D)शिका

प्रश्न 25.
‘दात्री’ शब्द में कौन-सा स्त्री प्रत्यय है?
(A) डाप्
(B) चाप्
(C) डीए
(D) डीप्
उत्तर :
(D) डीप्

Bihar Board 10th Sanskrit Grammar Objective Answers प्रत्ययः

प्रश्न 26.
‘भू + अनीयर’ से कौन-सा शब्द बनेगा?
(A) भवितव्य
(B) भवयम्
(C) भविमा
(D) भवनीयम्
उत्तर :
(D) भवनीयम्

प्रश्न 27.
‘राज्ञी’ शब्द में कौन-सा स्त्री प्रत्यय है?
(A) टाप्
(B) डाप्
(C) डीष्
(D) ङीष्
उत्तर :
(D) ङीष्

प्रश्न 28.
‘गतिः’ में कौन-सा स्त्री प्रत्यय है?
(A) क्त्वा
(B) ल्यप्
(C) घञ्
(D) क्तिन्
उत्तर :
(D) क्तिन्

प्रश्न 29.
‘पठ् + क्त्वा’ से कौन-सा शब्द बनेगा?
(A) पाठित्वा
(B) पठित्वा
(C) पाठकत्वा
(D) पठनत्वा
उत्तर :
(B) पठित्वा

प्रश्न 30.
‘विष्णु + अण’ से कौन-सा शब्द बनेगा?
(A) विष्णवः
(B) विष्णुः
(C) वैष्णवः
(D) वैश्यः
उत्तर :
(C) वैष्णवः

Bihar Board 10th Sanskrit Grammar Objective Answers प्रत्ययः

प्रश्न 31.
‘सुन्दरतमः’ में कौन-सा प्रत्यय है?
(A) तरप्
(B) थाल्
(C) तमप्
(D) तसिल
उत्तर :
(C) तमप्

प्रश्न 32.
‘कार्य’ में कौन-सा कृत प्रत्यय है?
(A) यत
(B) तब्य
(C) णबुल
(D) ण्यत्
उत्तर :
(D) ण्यत्

प्रश्न 33.
‘धन + इनि’ से कौन-सा शब्द बनेगा?
(A) धनिन
(B) धनिकः
(C) धनवना
(D) धनी
उत्तर :
(D) धनी

प्रश्न 34.
‘नैनायिक’ में कौन-सा तद्धित प्रत्यय है?
(A) अन्य
(B) मुत्तू
(C) तल्
(D) ठक्
उत्तर :
(D) ठक्

प्रश्न 35.
‘कृ + तुमुन् ‘ के योग से कौन-सा शब्द बनेगा?
(A) क्रेतुम्
(B) कर्तुम्
(C) कर्तितुम्
(D) क्रीडितुम्
उत्तर :
(B) कर्तुम्

प्रश्न 36.
‘गमनीयम्’ में कौन-सा कृत् प्रत्यय है?
(A) तव्यत्
(B) अनीयर्
(C) ण्यत्
(D) यत्
उत्तर :
(B) अनीयर्

Bihar Board 10th Sanskrit Grammar Objective Answers प्रत्ययः

प्रश्न 37.
‘जन + तल्’ से कौन-सा शब्द बनेगा?
(A) जनकः
(B) जनता
(C) जनार्दनः
(D) जानकी
उत्तर :
(B) जनता

प्रश्न 38.
‘सर्वत्र’ में कौन-सा तद्धित प्रत्यय है?
(A) अण्
(B) वल्
(C) द्यञ्
(D) तस्
उत्तर :
(B) वल्

प्रश्न 39.
‘मयूरः’ शब्द से कौन-सा स्त्रीलिंग रूप बनेगा?
(A) मयूरा
(B) मौरा
(C) मयूरी
(D) मृत्तिका
उत्तर :
(C) मयूरी

प्रश्न 40.
‘राजन्’ शब्द से कौन-सा स्त्रीलिंग रूप बनेगा?
(A) राजनी
(B) रजनी
(C) राज्ञी
(D) राजा
उत्तर :
(C) राज्ञी

प्रश्न 41.
‘क्त्वा’ प्रत्यय से कौन-सा शब्द बनेगा?
(A) कृत्वा
(B) कृतः
(C) कर्ता
(D) श्रोता
उत्तर :
(A) कृत्वा

Bihar Board 10th Sanskrit Grammar Objective Answers प्रत्ययः

प्रश्न 42.
‘क + क्तवतु’ से कौन-सा शब्द बनेगा?
(A) कृतः
(B) कार्यः
(C) कृतवान्
(D) कर्ता
उत्तर :
(C) कृतवान्

प्रश्न 43.
कोकिलः’ से कौन-सा स्त्रीलिंग रूप बनेगा?
(A) कोकिला
(B) कलिका
(C) कोकली
(D) कालिका
उत्तर :
(A) कोकिला

प्रश्न 44.
‘विद्वस्’ से कोन-सा स्त्रीलिंग रूप बनेगा?
(A) बुद्धिमान्
(B) विदुषी
(C) विद्वान्
(D) बुद्धिमती
उत्तर :
(B) विदुषी

Bihar Board 10th Sanskrit Grammar Objective Answers प्रत्ययः

प्रश्न 45.
‘पठितुम्’ में कौन-सा प्रत्यय है?
(A) उमुन्
(B) तुम
(C) तुमुन्
(D) इतुम्
उत्तर :
(C) तुमुन्

प्रश्न 46.
‘गम् + क्त्वा’ से कौन-सा शब्द बनेगा?
(A) गमित्वा
(B) गन्त्वा
(C) गत्वा
(D) गमत्वा
उत्तर :
(C) गत्वा

प्रश्न 47.
‘इतिहास + ठक्’ से कौन-सा पद बनेगा?
(A) इतिहासिकः
(B) ऐतिहासिकः
(C) एतिहासिकः
(D) इतिहासः
उत्तर :
(B) ऐतिहासिकः

प्रश्न 48.
‘लेखिका’ में कौन-सा स्त्री प्रत्यय है? .
(A) ङीष्
(B) चाप्
(C) टाप्
(D) डाप्
उत्तर :
(C) टाप्

Bihar Board 10th Sanskrit Grammar Objective Answers प्रत्ययः

प्रश्न 49.
‘अश्व’ का स्त्रीलिंग रूप क्या है?
(A) अश्वा
(B) अश्वी
(C) अश्वनी
(D) अश्विनी
उत्तर :
(A) अश्वा

प्रश्न 50.
‘लब्धुम्’ शब्द में कौन-सा प्रत्यय है?
(A) टुम्
(B) तुमुन्
(C) तुमन्
(D) लभ्
उत्तर :
(B) तुमुन्

प्रश्न 51.
“स्था + क्त्वा’ से कौन-सा शब्द बनेगा?
(A) स्थात्वा
(B) तिष्ठत्वा
(C) स्थित्वा
(D) स्थिता
उत्तर :
(C) स्थित्वा

Bihar Board 10th Sanskrit Grammar Objective Answers प्रत्ययः

प्रश्न 52.
‘लधिमा’ शब्द में कौन-सा प्रत्यय है?
(A) इमनिच्
(B) मा
(C) इमा
(D) लधि
उत्तर :
(A) इमनिच्

प्रश्न 53.
‘यत्’ प्रत्यय में कौन-सा शब्द बनेगा?
(A) श्रव्यः
(B) श्रव्या
(C) श्रव्यम्
(D) श्रव्याम्
उत्तर :
(C) श्रव्यम्

प्रश्न 54.
‘पठ् + तव्य’ के योग से कौन-सा शब्द बनेगा?
(A) पातव्य
(B) पठितव्य
(C) पठितः
(D) पठितवान्
उत्तर :
(B) पठितव्य

Bihar Board 10th Sanskrit Grammar Objective Answers प्रत्ययः

प्रश्न 55.
‘भवनीयम्’ में कौन-सा कत् प्रत्यय है?
(A) अनीयर्
(B) तव्यत्
(C) ण्यत्
(D) यत्
उत्तर :
(A) अनीयर्

प्रश्न 56.
रामः गच्छन् पुष्पं स्पशति। वाक्य के ‘गच्छन्’ पद में कौन प्रत्यय है?
(A) शत्
(B) शानच्
(C) ल्युट
(D) क्त
उत्तर :
(A) शत्

प्रश्न 57.
‘गम् + तव्यत्’ से कौन-सा शब्द बनेगा?
(A) गन्तव्यम्
(B) गमनीयम्
(C) गम्यम्
(D) गतम्
उत्तर :
(A) गन्तव्यम्

प्रश्न 58.
‘नारी’ शब्द में कौन-सा स्त्री प्रत्यय है?
(A) डीप्
(B) डीष्
(C) डीन्
(D) ति
उत्तर :
(C) डीन्

Bihar Board 10th Sanskrit Grammar Objective Answers प्रत्ययः

प्रश्न 59.
‘पठ् + क्त’ से कोन-सा कदन्त शब्द बनेगा?
(A) पठितः
(B) पाः
(C) पठितवान्
(D) पाठितः
उत्तर :
(A) पठितः

प्रश्न 60.
‘काक् + अण’ से कौन-सा शब्द बनेगा?
(A) काकाम्
(B) काकेन
(C) काकाम
(D) काकः
उत्तर :
(D) काकः

प्रश्न 61.
‘गौरी’ में कौन-सा प्रत्यय है?
(A) डीप
(B) ङीष्
(C) डीन्
(D) ति
उत्तर :
(A) डीप

Bihar Board 10th Sanskrit Grammar Objective Answers प्रत्ययः

प्रश्न 62.
‘लघुता’ में कौन-सा प्रत्यय है?
(A) तल्
(B) ता
(C) तसिल्
(D) जल्
उत्तर :
(A) तल्

प्रश्न 63.
‘सुन्दर + तमप्’ से कौन शब्द बनेगा?
(A) सौंदर्यम्
(B) सुन्दरता
(C) सुंदरतरम्
(D) सुन्दरतमम्
उत्तर :
(D) सुन्दरतमम्

प्रश्न 64.
‘क + तुमुन् ‘ के योग से कौन-सा शब्द बनेगा?
(A) क्रेतुम्
(B) कर्तुम्
(C) कर्तितुम्
(D) क्रीडितुम्
उत्तर :
(B) कर्तुम्

प्रश्न 65.
‘पठ् + शत’ के योग से कौन-सा शब्द बनेगा?
(A) पठन्
(B) पाठन्
(C) पठत्
(D) पाठत्
उत्तर :
(C) पठत्

Bihar Board 10th Sanskrit Grammar Objective Answers प्रत्ययः

प्रश्न 66.
‘दण्डी’ में कौन-सा तद्धित प्रत्यय है?
(A) डीप
(B) ङीष्
(C) इनि
(D) डीन
उत्तर :
(C) इनि

प्रश्न 67.
‘इन्द्र’ का स्त्रीलिंग रूप क्या होगा?
(A) इन्द्राणी
(B) इन्द्री
(C) इन्द्रा
(D) इन्द्रि
उत्तर :
(A) इन्द्राणी

प्रश्न 68.
‘देव + अण्’ से कौन-सा शब्द बनेगा?
(A) देवः
(B) दैवः
(C) दावः
(D) देवाण
उत्तर :
(B) दैवः

Bihar Board 10th Sanskrit Grammar Objective Answers प्रत्ययः

प्रश्न 69.
‘पा + क्त्वा’ से कौन-सा शब्द बनेगा? ।
(A) पठिता
(B) पठित्वा
(C) पातव्यम्
(D) पीतम्
उत्तर :
(A) पठिता

प्रश्न 70.
‘पठ् + क्त्वा’ से कौन-सा शब्द बनेगा?
(A) पठिता
(B) पठित्वा
(C) पठन्त्वा
(D) पठत्वा
उत्तर :
(B) पठित्वा

प्रश्न 71.
‘वत्स’ का स्त्रीलिंग रूप क्या होगा?
(A) वत्सी
(B) वत्सा
(C) वात्सी
(D) वत्सिनी
उत्तर :
(B) वत्सा

प्रश्न 72.
‘नदी’ में कौन-सा स्त्री-प्रत्यय है? .
(A) डीष्
(B) ङीष्
(C) टाप्
(D) डीन्
उत्तर :
(B) ङीष्

Bihar Board 10th Sanskrit Grammar Objective Answers प्रत्ययः

प्रश्न 73.
‘लघु + तरप’ से कौन शब्द बनेगा?
(A) लघुता
(B) लघुतरम्
(C) लघुतमम्
(D) लाघवम्
उत्तर :
(B) लघुतरम्

प्रश्न 74.
‘सेव् + शानच् के योग से कौन शब्द बनेगा?
(A) सेवामानः
(B) सेवशानः
(C) सेवानः
(D) सेवकः
उत्तर :
(A) सेवामानः

Bihar Board 10th Sanskrit Grammar Objective Answers प्रत्ययः

प्रश्न 75.
‘राघवः’ में कौन-सा तद्धित प्रत्यय है?
(A) आण्
(B) अण्
(C) अव्
(D) आव्
उत्तर :
(B) अण्

प्रश्न 76.
‘मूषकः’ का स्त्रीलिींग रूप क्या होगा?
(A) मूषका
(B) मूषिका
(C) मूषकी
(D) मूषा
उत्तर :
(B) मूषिका

प्रश्न 77.
इन्द्राणी’ में कौन-सा स्त्री प्रत्यय है?
(A) ङीप्
(B) डीष
(C) टाप्
(D) डीन्
उत्तर :
(B) डीष

Bihar Board 10th Sanskrit Grammar Objective Answers प्रत्ययः

प्रश्न 78.
‘मधुर + ष्य’ से कौन-सा शब्द बनेगा?
(A) माधुरी
(B) मधुर
(C) माधुर्यम्
(D) मधुर्यम्
उत्तर :
(C) माधुर्यम्

प्रश्न 79.
वर्तमान” में कौन-सा कत प्रत्यय है?
(A) क्तवतु
(B) तब्यत्
(C) ण्यत्
(D) यत्
उत्तर :
(B) तब्यत्

प्रश्न 80.
‘गमनीयम्’ में कौन-सा कत् प्रत्यय है?
(A) तव्यत्
(B) अनीयर्
(C) ण्यत्
(D) यत्
उत्तर :
(B) अनीयर्

प्रश्न 81.
‘शुद्रता’ में कौन-सा तद्धित प्रत्यय है?
(A) त्रल्
(B) तल्
(C) त्व
(D) ठक्
उत्तर :
(B) तल्

Bihar Board 10th Sanskrit Grammar Objective Answers प्रत्ययः

प्रश्न 82.
‘रैवतिकः’ में कौन-सा तद्धित प्रत्यय है?
(A) त्रल
(B) तल्
(C) त्व
(D) ठक्
उत्तर :
(A) त्रल

प्रश्न 83.
‘कुत्र’ में कौन-सा तद्धित प्रत्यय है? ।
(A) त्रल्
(B) तल्
(C) त्व
(D) ठक्
उत्तर :
(A) त्रल्

प्रश्न 84.
‘सरला’ में कौन-सा स्त्री प्रत्यय है.?
(A) डीप्
(B) डीष्
(C) डीन्
(D) टाप्
उत्तर :
(D) टाप्

Bihar Board 10th Sanskrit Grammar Objective Answers प्रत्ययः

प्रश्न 85.
‘तपस्विनी’ में कौन-सा स्त्री प्रत्यय है?
(A) डीप्
(B) ङीष्
(C) ङीन्
(D) टाप्
उत्तर :
(A) डीप्

प्रश्न 86.
‘साध्वी’ में कौन-सा स्त्री प्रत्यय है?
(A) डीप्
(B) ङीष्
(C) डीन्
(D) टाप्
उत्तर :
(B) ङीष्

प्रश्न 87.
‘धनवती’ में कौन-सा स्त्री प्रत्यय है?
(A) डीप्
(B) ङीष्
(C) डीन्
(D) टाप्
उत्तर :
(C) डीन्

प्रश्न 88.
‘अजः + टाप्’ से कौन-सा शब्द वनेगा?
(A) अजा
(B) आज
(C) आज्
(D) आजः
उत्तर :
(A) अजा

Bihar Board 10th Sanskrit Grammar Objective Answers प्रत्ययः

प्रश्न 89.
‘श्रीमत् + डीप’ से कौन-सा शब्द बनेगा? ।
(A) श्रीमान
(B) श्रीमति
(C) श्रीमान्
(D) श्रीमानः
उत्तर :
(B) श्रीमति

प्रश्न 90.
‘नर्तकः + डीए’ से कौन-सा शब्द बनेगा?
(A) नर्तकाः
(B) नर्तकी
(C) नर्तकी
(D) नर्तकम्
उत्तर :
(C) नर्तकी

प्रश्न 91.
‘नरः + डोन्’ से कौन-सा शब्द बनेगा?
(A) नर
(B) नरः
(C) नारी
(D) नर्
उत्तर :
(C) नारी

प्रश्न 92.
‘गम् + तुमुन्’ से कौन-सा शब्द बनेगा?
(A) गनतुम्
(B) गन्तु
(C) गनतुमः
(D) गन्तुः
उत्तर :
(A) गनतुम्

Bihar Board 10th Sanskrit Grammar Objective Answers प्रत्ययः

प्रश्न 93.
‘पठ् + क्त’ से कौन-सा शब्द बनेगा?
(A) पठित्
(B) पठित
(C) पठ्
(D) पठः
उत्तर :
(B) पठित

प्रश्न 94.
‘पठ् + अनीयम्’ से कौन-सा शब्द बनेगा?
(A) पठनीयम्
(B) पठनीयम
(C) पठनीय
(D) पठनीयः
उत्तर :
(A) पठनीयम्

प्रश्न 95.
‘पठ + ण्वुल्’ से कौन-सा शब्द बनेगा?
(A) पठनीयम्
(B) पठनीयम
(C) पाठक
(D) पाठ
उत्तर :
(C) पाठक

प्रश्न 96.
‘क + तृच्’ से कौन-सा शब्द बनेगा?
(A) कर्ता
(B) कर्म
(C) कर्तृ
(D) कत
उत्तर :
(C) कर्तृ

Bihar Board 10th Sanskrit Grammar Objective Answers प्रत्ययः

प्रश्न 97.
‘दा + ल्युट्’ से कौन-सा शब्द बनेगा?
(A) दानम्
(B) दान
(C) दानः
(D) दानी
उत्तर :
(A) दानम्

प्रश्न 98.
‘श्रु + क्तिन् से कौन-सा शब्द बनेगा?
(A) श्रुती
(B) श्रुतिः
(C) श्रुतिम्
(D) श्रुति
उत्तर :
(B) श्रुतिः

प्रश्न 99.
‘कृ + तव्य’ से कौन-सा शब्द बनेगा?
(A) कर्तव्य
(B) कर्तव्यम्
(C) कर्तव्यम्
(D) कर्तव्यः
उत्तर :
(B) कर्तव्यम्

Bihar Board 10th Sanskrit Grammar Objective Answers प्रत्ययः

प्रश्न 100.
‘मूषकः’ का स्त्रीलिंग रूप क्या होगा?
(A) मूषका
(B) मूषिका
(C) मूषकी
(D) मूषा
उत्तर :
(B) मूषिका

प्रश्न 101.
‘इन्द्राणी’ में कौन-सा स्त्री प्रत्यय है?
(A) ङीप्
(B) डीष
(C) टाप्
(D) डीन्
उत्तर :
(B) डीष

प्रश्न 102.
‘इन्द्राणी’ में कौन-सा स्त्री प्रत्यय है ?
(A) ङीप्
(B) डीष
(C) टाप्
(D) ङीन् |
उत्तर :
(B) डीष

Bihar Board 10th Sanskrit Grammar Objective Answers प्रत्ययः

प्रश्न 103.
‘मधुर + ष्यञ्’ से कौन-सा शब्द बनेगा?
(A) माधुरी
(B) मधुर
(C) माधुर्यम्
(D) मधुर्यम् |
उत्तर :
(C) माधुर्यम्

प्रश्न 104.
‘गम् + शत्’ के योग से कौन-सा शब्द बनेगा ?
(A) वरोधः
(B) अवशरः
(C) अनुभवः
(D) आचारः |
उत्तर :
(D) आचारः |

प्रश्न 105.
“वर्तमान” में कौन-सा कृत प्रत्यय है ?
(A) क्तवतु
(B) तब्यत्
(C) ण्यत्
(D) यत्
उत्तर :
(D) यत्

प्रश्न 106.
‘गमनीयम्’ में कौन-सा कृत् प्रत्यय है ?
(A) तव्यत्
(B) अनीयर्
(C) ण्यत्
(D) यत्
उत्तर :
(B) अनीयर्

Bihar Board 10th Sanskrit Grammar Objective Answers प्रत्ययः

प्रश्न 107.
‘भगवन’ में कौन-सा तद्धित प्रत्यय है ?
(A) तल्
(B) ठक्
(C) यत्
(D) वतुप्
उत्तर :
(D) वतुप्

प्रश्न 108.
‘लघुता’ में कौन प्रत्यय है ? ।
(A) तल्
(B) ता
(C) तसिल्
(D) जल्
उत्तर :
(A) तल्

प्रश्न 109.
‘सुन्दर + तमप्’ से कौन शब्द बनेगा ? |
(A) सौंदर्यम्
(B) सुन्दरता
(C) सुंदरतरम्
(D) सुन्दरतम् |
उत्तर :
(D) सुन्दरतम् |

प्रश्न 110.
‘गायक’ से कौन-सा स्त्रीलिंग रूप बनेगा?
(A) गायका
(B) गैयायिका
(C) गेया
(D) गायिका
उत्तर :
(D) गायिका

Bihar Board 10th Sanskrit Grammar Objective Answers प्रत्ययः

प्रश्न 111.
‘दात्री’ शब्द का कौन-सा स्त्रीलिंग रूप बनेगा?
(A) डाप्
(B) चाप्
(C) डीष्
(D) ङीप् |
उत्तर :
(D) ङीप् |

प्रश्न 112.
‘भू + अनीयर’ से कौन-सा शब्द बनेगा?
(A) भवितव्य
(B) भवयम्
(C) भविमा
(D) भवनीयम्
उत्तर :
(D) भवनीयम्

प्रश्न 113.
‘गतिः’ में कौन-सा स्त्री प्रत्यय है ?
(A) क्त्वा
(B) ल्यप्
(C) घञ्
(D) क्तिन्
उत्तर :
(D) क्तिन्

प्रश्न 114.
‘धन + इनि’ से कौन-सा शब्द बनेगा ?
(A) धनिन
(B) धनिकः
(C) धनवना
(D) धनी
उत्तर :
(D) धनी

Bihar Board 10th Sanskrit Grammar Objective Answers प्रत्ययः

प्रश्न 115.
“नैनायिक’ में कौन-सा तद्धित प्रत्यय है ?
(A) अन्य
(B) मुत्तू
(C) तल
(D) ठक्
उत्तर :
(D) ठक्

प्रश्न 116.
“विष्णु + अण’ से कौन-सा शब्द बनेगा ?
(A) विष्णवः
(B) विष्णुः
(C) वैष्णवः
(D) वैश्यः
उत्तर :
(C) वैष्णवः

प्रश्न 117.
‘दृश् + तुमुन्’ से कौन शबद बनेगा ?
(A) द्रष्टुम्
(B) दृशतुम्
(C) दर्शनम्
(D) दृश्यम्
उत्तर :
(A) द्रष्टुम्

प्रश्न 118.
‘पाण्डवः’ में कौन-सा तद्धित प्रत्यय है ?
(A) अण्
(B) अब्
(C) यत्
(D) ढक्
उत्तर :
(A) अण्

Bihar Board 10th Sanskrit Grammar Objective Answers प्रत्ययः

प्रश्न 119.
‘पठ् + क्त’ से कौन-सा कृदन्त शब्द बनेगा ?
(A) पठितः
(B) पाठः
(C) पठितवान्
(D) पाठितः
उत्तर :
(A) पठितः

प्रश्न 120.
‘गत्वा’ का प्रकृति प्रत्यय है ?
(A) गम् + ल्यप्
(B) गम् + क्त्वा
(C) ग + त्वा
(D) गा + क्त्वा
उत्तर :
(B) गम् + क्त्वा

प्रश्न 121.
‘युवतिः’ शब्द में कौन-सा स्त्री-प्रत्यय है?
(A) ङीप्
(B) ङीष्
(C) ङीन्
(D) ति
उत्तर :
(D) ति

प्रश्न 122.
शिव + अण्’ से कौन-सा शब्द बनेगा?
(A) शिवः
(B) शैवः
(C) शवः
(D) शवा
उत्तर :
(B) शैवः

Bihar Board 10th Sanskrit Grammar Objective Answers प्रत्ययः

प्रश्न 123.
‘कृ + तुमुन्’ के योग से कौन-सा शब्द बनेगा ? .
(A) क्रेतुम्
(B) कर्तुम्
(C) कर्तितुम्
(D) क्रीडितुम्
उत्तर :
(B) कर्तुम्

प्रश्न 124.
‘पठ् + शतृ’ के योग से कौन-सा शब्द बनेगा ?
(A) पठन्
(B) पाठन्
(C) पठत्
(D) पाठत्
उत्तर :
(C) पठत्

प्रश्न 125.
‘दण्डी’ में कौन-सा तद्धित प्रत्यय है ?
(A) ङीप्
(B) डीष्
(C) इनि
(D) ङीन
उत्तर :
(C) इनि

Bihar Board 10th Sanskrit Grammar Objective Answers प्रत्ययः

प्रश्न 126.
‘आचार्य’ शब्द का स्त्रीलिंग रूप है ?
(A) आचार्टी
(B) आचार्या
(C) आचार्यानी
(D) आचारी
उत्तर :
(B) आचार्या

प्रश्न 127.
‘इन्द्र’ का स्त्रीलिंग रूप क्या होगा?
(A) इन्द्राणी
(B) इन्द्री
(C) इन्द्रा
(D) इन्द्रि
उत्तर :
(A) इन्द्राणी

प्रश्न 128.
‘किशोरी’ में कौन-सा स्त्री प्रत्यय है ?
(A) ङीप्
(B) ङीष्
(C) ङीन्
(D) ई
उत्तर :
(A) ङीप्

प्रश्न 129.
‘देव + अण’ से कौन-सा शब्द बनेगा ?
(A) देवः
(B) दैवः
(C) दावः
(D) देवाण
उत्तर :
(B) दैवः

प्रश्न 130.
‘गन्तुम्’ शब्द में कौन प्रत्यय है ?
(A) तुमुन्
(B) ल्युट्
(C) क्त
(D) शतृ
उत्तर :
(A) तुमुन्

Bihar Board 10th Sanskrit Grammar Objective Answers प्रत्ययः

प्रश्न 131.
‘पा + अनीयर’ के मेल से कौन शब्द बनेगा?
(A) पानीयम्
(B) पेयम्
(C) पातव्यम्
(D) पीतम्
उत्तर :
(A) पानीयम्

प्रश्न 132.
‘सुन्दरतमः’ में कौन-सा स्त्री प्रत्यय है ?
(A) तरप्
(B) थाल्
(C) तमप्
(D) तसिल्
उत्तर :
(C) तमप्

प्रश्न 133.
पठ् + क्त्वा’ से कौन-सा शब्द बनेगा ?
(A) पठिता
(B) पठित्वा
(C) पठन्त्वा
(D) पठत्वा
उत्तर :
(B) पठित्वा

प्रश्न 134.
‘वत्स’ का स्त्रीलिंग रूप क्या होगा?
(A) वत्सी
(B) वत्सा
(C) वात्सी
(D) वत्सिनी
उत्तर :
(B) वत्सा

प्रश्न 135.
‘नदी’ में कौन-सा स्त्री-प्रत्यय है ?
(A) ङीप्
(B) ङीष्
(C) टाप्
(D) ङीन्
उत्तर :
(B) ङीष्

Bihar Board 10th Sanskrit Grammar Objective Answers प्रत्ययः

प्रश्न 136.
‘लघु + तरप्’ से कौन शब्द बनेगा ?
(A) लघुता
(B) लघुतरम्
(C) लघुतमम्
(D) लाघवम्
उत्तर :
(B) लघुतरम्

प्रश्न 137.
‘नागरिकः’ शब्द में कौन प्रत्यय है ?
(A) ठक्
(B) ठञ्
(C) ढक्
(D) ष्यञ्
उत्तर :
(B) ठञ्

प्रश्न 138.
‘लघु + तल्’ से कौन-सा शब्द बनेगा?
(A) लघुत्व
(B) लघुता
(C) लघुः
(D) लघू
उत्तर :
(B) लघुता

Bihar Board 10th Sanskrit Grammar Objective Answers प्रत्ययः

प्रश्न 139.
‘सेव् + शानच्’ के योग से कौन शब्द बनेगा? ..
(A) सेवामानः
(B) सेवशानः
(C) सेवानः
(D) सेवकः
उत्तर :
(A) सेवामानः

प्रश्न 140.
‘राघवः’ में कौन-सा तद्धित प्रत्यय है ?
(A) आण्
(B) अण्
(C) अव्
(D) आव्
उत्तर :
(B) अण्

Bihar Board 10th Sanskrit Grammar Objective Answers प्रत्ययः

प्रश्न 141.
‘मूषकः’ का स्त्रीलिंग रूप क्या होगा?
(A) मूषका
(B) मूषिका
(C) मूषकी
(D) मूषा
उत्तर :
(B) मूषिका

Bihar Board 10th Sanskrit Grammar Objective Answers शब्दरूप

Bihar Board 10th Sanskrit Objective Questions and Answers

BSEB Bihar Board 10th Sanskrit Grammar Objective Answers शब्दरूप

प्रश्न 1.
‘लतायै’ में कौन सी विभक्ति है?
(A) तृतीया
(B) चतुर्थी
(C) पञ्चमी
(D) सप्तमी
उत्तर :
(B) चतुर्थी

Bihar Board 10th Sanskrit Grammar Objective Answers शब्दरूप

प्रश्न 2.
‘गवि’ किस विभक्ति का रूप है?
(A) प्रथम
(B) चतुर्थी
(C) षष्ठी
(D) सप्तमी
उत्तर :
(D) सप्तमी

प्रश्न 3.
‘नदी’ शब्द के तृतीया एक वचन का रूप कौन है?
(A) नद्या
(B) नद्याः
(C) नद्यः
(D) नद्याम्
उत्तर :
(A) नद्या

प्रश्न 4.
‘पितरि’ किस विभक्ति का रूप है? ।
(A) प्रथमा
(B) पञ्चमी
(C) षष्ठी
(D) सप्तमी
उत्तर :
(D) सप्तमी

Bihar Board 10th Sanskrit Grammar Objective Answers शब्दरूप

प्रश्न 5.
‘गोषु’ किस शब्द का रूप है?
(A) गौः
(B) गो
(C) गोः
(D) धेनु
उत्तर :
(B) गो

प्रश्न 6.
‘साधु’ शब्द के सप्तमी एक वचन का रूप कौन है?
(A) साधौः
(B) साधो
(C) साधौ
(D) साधुषु
उत्तर :
(C) साधौ

प्रश्न 7.
‘मात्रा’ किस विभक्ति का रूप है?
(A) तृतीया
(B) चतुर्थी
(C) पञ्चमी
(D) षष्ठी
उत्तर :
(A) तृतीया

Bihar Board 10th Sanskrit Grammar Objective Answers शब्दरूप

प्रश्न 8.
‘गुरुणाम् किस विभक्ति का रूप है?
(A) प्रथमा
(B) द्वितीया
(C) पञ्चमी
(D) षष्ठी
उत्तर :
(D) षष्ठी

प्रश्न 9.
‘मयि’ शब्द का मूल रूप क्या है?
(A) तद्
(B) युष्मद्
(C) अस्मद्
(D) इदम्
उत्तर :
(C) अस्मद्

प्रश्न 10.
‘पतीनाम्’ किस विभक्ति का रूप है?
(A) पंचमी
(B) चतुर्थी
(C) तृतीया
(D) षष्ठी
उत्तर :
(D) षष्ठी

प्रश्न 11.
‘बालक’ शब्द का षष्ठी बहुवचन रूप क्या है ?
(A) बालकेन
(B) बालकस्य
(C) बालके
(D) बालकानाम्
उत्तर :
(D) बालकानाम्

Bihar Board 10th Sanskrit Grammar Objective Answers शब्दरूप

प्रश्न 12.
‘लतायै’ किस विभक्ति का रूप है?
(A) द्वितीया
(B) तृतीया
(C) चतुर्थी
(D) पञ्चमी
उत्तर :
(C) चतुर्थी

प्रश्न 13.
‘एषः’ किस शब्द का रूप है?
(A) एतत्
(B) तत्
(C) अदस्
(D) अस्मद्
उत्तर :
(A) एतत्

प्रश्न 14.
‘युष्मद्’ शब्द के प्रथम एकवचन का रूप है
(A) तुभ्यम्
(B) तव
(C) त्वाम्
(D) त्वम्
उत्तर :
(D) त्वम्

Bihar Board 10th Sanskrit Grammar Objective Answers शब्दरूप

प्रश्न 15.
‘देवैः’ पद में कौन विभक्ति है?
(A) द्वितीया
(B) तृतीया
(C) चतुर्थी
(D) पञ्चमी
उत्तर :
(B) तृतीया

प्रश्न 16.
‘सः’ किस शब्द का रूप है?
(A) तत्
(B) एतत्
(C) अदस्
(D) इदम्
उत्तर :
(A) तत्

प्रश्न 17.
‘राजन्’ शब्द के तृतीया एकवचन का रूप है
(A) राजा
(B) राज्ञः
(C) राज्ञा
(D) राजभिः
उत्तर :
(C) राज्ञा

प्रश्न 18.
‘साधुना’ किस विभक्ति का रूप है?
(A) द्वितीया
(B) चतुर्थी
(C) तृतीया
(D) षष्ठी
उत्तर :
(C) तृतीया

प्रश्न 19.
‘पितृ’ शब्द का रूप तृतीया बहुवचन में है?
(A) पितरि
(B) पितृन्
(C) पितृभिः
(D) पितरौ
उत्तर :
(C) पितृभिः

Bihar Board 10th Sanskrit Grammar Objective Answers शब्दरूप

प्रश्न 20.
‘तव’ का मूल शब्द क्या है?
(A) तद्
(B) युष्मद्
(C) अस्मद्
(D) इदम्
उत्तर :
(B) युष्मद्

प्रश्न 21.
‘मुनिना’ किस विभक्ति का रूप है?
(A) पंचमी
(B) चतुर्थी
(C) तृतीया
(D) षष्ठी
उत्तर :
(C) तृतीया

प्रश्न 22.
‘बालक’ शब्द का सप्तमी एकवचन का रूप कौन है?
(A) बालकेन
(B) बालकस्य
(C) बालके
(D) बालकानाम्
उत्तर :
(C) बालके

प्रश्न 23.
‘दाता’ किस शब्द का रूप है?
(A) दाता
(B) दातृ
(C) दात्रा
(D) दानम्
उत्तर :
(B) दातृ

Bihar Board 10th Sanskrit Grammar Objective Answers शब्दरूप

प्रश्न 24.
‘मम्’ शब्द से कौन विभक्ति है?
(A) प्रथमा
(B) द्वितीया
(C) तृतीया
(D) षष्ठी
उत्तर :
(D) षष्ठी

प्रश्न 25.
‘इदम्’ शब्द के तृतीया का रूप कौन है?
(A) अनया
(B) अनेत
(C) अस्य
(D) अस्मै
उत्तर :
(A) अनया

प्रश्न 26.
‘भवते’ में कौन-सी विभक्ति है?
(A) पञ्चमी
(B) षष्ठी
(C) चतुर्थी
(D) तृतीया
उत्तर :
(C) चतुर्थी

प्रश्न 27.
‘लतया’ में कौन विभक्ति है?
(A) प्रथमा
(B) द्वितीया
(C) तृतीया
(D) चतुर्थी
उत्तर :
(C) तृतीया

Bihar Board 10th Sanskrit Grammar Objective Answers शब्दरूप

प्रश्न 28.
‘राज्ञि’ किस विभक्ति का रूप है?
(A) पंचमी
(B) सप्तमी
(C) चतुर्थी
(D) द्वितीया .
उत्तर :
(B) सप्तमी

प्रश्न 29.
‘अस्मद्’ सर्वनाम शब्द का षष्ठी विभक्ति है
(A) अस्माकम्
(B) माम्
(C) अस्माभिः
(D) वयम्
उत्तर :
(A) अस्माकम्

प्रश्न 30.
“पितृ” शब्द का षष्ठी एकवचन में क्या होगा?
(A) पितुः
(B) पित्रा
(C) पितरि
(D) पितरः
उत्तर :
(A) पितुः

Bihar Board 10th Sanskrit Grammar Objective Answers शब्दरूप

प्रश्न 31.
‘वारिणी किस विभक्ति का रूप है?
(A) प्रथमा
(B) द्वितीया
(C) पंचमी
(D) सप्तमी
उत्तर :
(B) द्वितीया

प्रश्न 32.
‘पित्रा’ किस विभक्ति का रूप है?
(A) प्रथमा
(B) चतुर्थी
(C) तृतीया
(D) पंचमी
उत्तर :
(C) तृतीया

प्रश्न 33.
‘अस्माकम्’ शब्द का मूल रूप क्या होगा?
(A) तद्
(B) युष्मद्
(C) अस्मद्
(D) भवत्
उत्तर :
(C) अस्मद्

प्रश्न 34.
‘लता’ शब्द के तृतीया बहुवचन में क्या रूप होगा?
(A) लते
(B) लताभ्यः
(C) लताभिः
(D) लतानाम्
उत्तर :
(C) लताभिः

Bihar Board 10th Sanskrit Grammar Objective Answers शब्दरूप

प्रश्न 35.
‘महिम्ना’ किस विभक्ति का रूप है?
(A) द्वितीया
(B) पञ्चमी
(C) चतुर्थी
(D) सप्तमी
उत्तर :
(B) पञ्चमी

प्रश्न 36.
‘तस्मात्’ का मूल शब्द क्या है?
(A) यद्
(B) तद्
(C) युष्मद्
(D) अस्मद्
उत्तर :
(B) तद्

प्रश्न 37.
‘नदी’ शब्द के सप्तमी बहुवचन में क्या रूप होगा?
(A) नद्यै
(B) नद्याः
(C) नद्याम्
(D) नदीषु
उत्तर :
(D) नदीषु

प्रश्न 38.
‘सर्वकारः छात्रेभ्यः द्विचक्रिकां ददाति’। रेखांकित पद में कौन-स विभक्ति है?
(A) सप्तमी
(B) चतुर्थी
(C) पञ्चमी
(D) द्वितीया
उत्तर :
(B) चतुर्थी

Bihar Board 10th Sanskrit Grammar Objective Answers शब्दरूप

प्रश्न 39.
‘राजन्’ शब्द प्रथमा बहुवचन का रूप क्या है?
(A) राजानौ
(B) राजा
(C) राजानः
(D) राज्ञः
उत्तर :
(C) राजानः

प्रश्न 40.
‘मुनये’ किस विभक्ति का रूप है?
(A) द्वितीया
(B) तृतीया
(C) चतुर्थी
(D) सप्तमी
उत्तर :
(C) चतुर्थी

प्रश्न 41.
‘पादेन खञ्जः गोपालः’ पादेन में कौन-सी विभक्ति है?
(A) द्वितीया
(B) तृतीया
(C) चतुर्थी
(D) पंचमी
उत्तर :
(B) तृतीया

प्रश्न 42.
‘त्वयि’ शब्द का मूल रूप क्या है?
(A) अस्मद्
(B) तद्
(C) युष्मद्
(D) इदम्
उत्तर :
(C) युष्मद्

Bihar Board 10th Sanskrit Grammar Objective Answers शब्दरूप

प्रश्न 43.
‘मोहनः व्याघ्राता विभेति’ यहाँ ‘व्याघ्रात्’ में कौन विभक्ति है?
(A) तृतीया
(B) द्वितीया
(C) पंचमी
(D) षष्ठी
उत्तर :
(C) पंचमी

प्रश्न 44.
‘राजन्’ शब्द के प्रथम विभक्ति एकवचन का रूप कौन है?
(A) राजा
(B) राज्ञः
(C) राज्ञा
(D) राजानम्
उत्तर :
(A) राजा

प्रश्न 45.
‘भवतः’ में कौन विभक्ति है?
(A) पंचमी
(B) तृतीया
(C) सप्तमी
(D) द्वितीया
उत्तर :
(A) पंचमी

प्रश्न 46.
‘रामेण सह लक्ष्मणः वनं गतवान्। ‘रामेण’ में कौन-सी विभक्ति है?
(A) प्रथमा
(B) तृतीया
(C) चतुर्थी
(D) पञ्चमी
उत्तर :
(B) तृतीया

Bihar Board 10th Sanskrit Grammar Objective Answers शब्दरूप

प्रश्न 47.
पिता’ किस शब्द का रूप है? ।
(A) पिता
(B) पितृ
(C) पितुः
(D) पितरि
उत्तर :
(B) पितृ

प्रश्न 48.
‘माता’ किस शब्द का रूप है? ।
(A) माता
(B) मात्रा
(C) माताः
(D) मातृ
उत्तर :
(D) मातृ

प्रश्न 49.
‘विद्वान्’ किस शब्द का रूप है?
(A) विद्वान्ः
(B) विद्वस्
(C) विदुषि
(D) विदुषी
उत्तर :
(B) विद्वस्

प्रश्न 50.
‘त्वम्’ किस शब्द का रूप है?
(A) युष्मद्
(B) अस्मद्
(C) तत्
(D) यत्
उत्तर :
(A) युष्मद्

Bihar Board 10th Sanskrit Grammar Objective Answers शब्दरूप

प्रश्न 51.
‘तस्मात्’ किस शब्द का रूप है? ।
(A) युष्मद्
(B) अस्मद्
(C) तत्
(D) यत्
उत्तर :
(D) यत्

प्रश्न 52.
‘मोहनेन सह गच्छति’ यहाँ मोहनेन में कौन विभक्ति है?
(A) पंचमी
(B) द्वितीया
(C) तृतीया
(D) चतुर्थ
उत्तर :
(C) तृतीया

प्रश्न 53.
‘देवनाम्’ किस विभक्ति का रूप है?
(A) पंचमी
(B) द्वितीया
(C) तृतीया
(D) षष्ठी
उत्तर :
(D) षष्ठी

Bihar Board 10th Sanskrit Grammar Objective Answers शब्दरूप

प्रश्न 54.
‘रामे’ किस विभक्ति का रूप है? ।
(A) पंचमी
(B) द्वितीया
(C) तृतीया
(D) सप्तमी
उत्तर :
(D) सप्तमी

प्रश्न 55.
श्यामः मोहनेन सह गच्छति। यहाँ ‘मोहनेन’ में कौन-सी विभक्ति है?
(A) द्वितीया
(B) पंचमी
(C) षष्ठी
(D) तृतीया
उत्तर :
(D) तृतीया

प्रश्न 56.
‘एकस्मै’ किस विभक्ति का रूप है?
(A) पंचमी
(B) द्वितीया
(C) चतुर्थी
(D) सप्तमी
उत्तर :
(C) चतुर्थी

प्रश्न 57.
‘अक्षणा कान:’ या अक्षणा में कौन-सी विभक्ति है?
(A) पंचमी
(B) द्वितीया
(C) तृतीया
(D) षष्ठी
उत्तर :
(C) तृतीया

Bihar Board 10th Sanskrit Grammar Objective Answers शब्दरूप

प्रश्न 58.
व्याघ्रात् में कौन विभक्ति है?
(A) पंचमी
(B) द्वितीया
(C) तृतीया
(D) षष्ठी
उत्तर :
(A) पंचमी

प्रश्न 59.
‘नदी’ शब्द का रूप सप्तमी के एकवचन में क्या होगा?
(A) नद्याम्
(B) नदीम्
(C) नद्यः
(D) नदीन्
उत्तर :
(A) नद्याम्

प्रश्न 60.
बालकाः कन्दुकं क्रीडन्ति’ इस वाक्य में ‘कन्दुक’ में कौन-सी विभक्ति है?
(A) पंचमी
(B) द्वितीया
(C) तृतीया
(D) षष्ठी
उत्तर :
(B) द्वितीया

Bihar Board 10th Sanskrit Grammar Objective Answers शब्दरूप

प्रश्न 61.
‘देवेन’ किस विभक्ति का रूप है?
(A) प्रथमा
(B) द्वितीया
(C) तृतीया
(D) चतुर्थी
उत्तर :
(C) तृतीया

प्रश्न 62.
‘मति’ शब्द के सप्तमी, बहुवचन में क्या रूप होगा?
(A) मतिसु
(B) मतीषु
(C) मतिषु
(D) मतृषु
उत्तर :
(C) मतिषु

प्रश्न 63.
‘नदी’ शब्द के तृतीया, एकवचन में क्या रूप होगा?
(A) नद्या
(B) नद्याः
(C) नदीभिः
(D) नदीभ्यः
उत्तर :
(A) नद्या

प्रश्न 64.
‘युष्माकम्’ किस शब्द का रूप है?
(A) युष्मद्
(B) अस्मद्
(C) तत्
(D) यत्
उत्तर :
(A) युष्मद्

Bihar Board 10th Sanskrit Grammar Objective Answers शब्दरूप

प्रश्न 65.
‘अस्माकम्’ किस शब्द का रूप है?
(A) युष्मद्
(B) अस्मद्
(C) तत्
(D) यत्
उत्तर :
(B) अस्मद्

प्रश्न 66.
‘युष्मद्’ शब्द के षष्ठी, द्विवचन मेंक्या रूप होगा?
(A) अस्माकम्
(B) युष्माकम्
(C) युवयोः
(D) आवयोः
उत्तर :
(C) युवयोः

प्रश्न 67.
‘तद्’ (तत्) शब्द (पु०) के चतुर्थी, एकवचन में क्या रूप होगा?
(A) तस्मै
(B) तस्यै
(C) यस्मै
(D) कस्मै
उत्तर :
(A) तस्मै

प्रश्न 68.
‘मह्यम्’ किस शब्द का रूप है?
(A) युष्मद्
(B) अस्मद्
(C) तत्
(D) यत्
उत्तर :
(B) अस्मद्

Bihar Board 10th Sanskrit Grammar Objective Answers शब्दरूप

प्रश्न 69.
‘देवाय’ किस विभक्ति का रूप है?
(A) प्रथमा
(B) द्वितीया
(C) तृतीया
(D) चतुर्थी
उत्तर :
(D) चतुर्थी

प्रश्न 70.
‘मयि’ पद का मूल रूप क्या है?
(A) युष्मद्
(B) अस्मद्
(C) तद्
(D) इदम्
उत्तर :
(B) अस्मद्

प्रश्न 71.
‘पथिन्’ शब्द का रूप तृतीया एकवचन में क्या होगा?
(A) पन्थानम्
(B) पथा
(C) पथे
(D) पथाम्
उत्तर :
(B) पथा

Bihar Board 10th Sanskrit Grammar Objective Answers शब्दरूप

प्रश्न 72.
“किरणेन ग्रन्थः पठ्यते’ वाक्य में ‘किरणेन’ में कौन-सी विभक्ति है?
(A) तृतीया
(B) चतुर्थी
(C) षष्ठी
(D) सप्तमी
उत्तर :
(A) तृतीया

प्रश्न 73.
‘विदुषी’ किस विभक्ति का रूप है?
(A) चतुर्थी
(B) पञ्चमी
(C) षष्ठी
(D) सप्तमी
उत्तर :
(D) सप्तमी

प्रश्न 74.
‘साधुनाम्’ पद का मूल रूप क्या होगा? ।
(A) साधो
(B) साधुजन
(C) साधु
(D) साध्य
उत्तर :
(C) साधु

प्रश्न 75.
‘मत्’ शब्द का मूल शब्द क्या है ?
(A) युष्मद्
(B) असमद्
(C) तत्
(D) यत्
उत्तर :
(B) असमद्

Bihar Board 10th Sanskrit Grammar Objective Answers शब्दरूप

प्रश्न 76.
‘नदीम्’ पद का मूल रूप क्या है?
(A) नद्
(B) नदी
(C) सरोवर
(D) नदीम
उत्तर :
(B) नदी

प्रश्न 77.
‘यः’ किस शब्द का रूप है?
(A) युष्मद्
(B) अस्मद्
(C) तत्
(D) यत्
उत्तर :
(D) यत्

प्रश्न 78.
‘मया’ किस शब्द का रूप है?
(A) युष्मद्
(B) अस्मद्
(C) तत्
(D) यत्
उत्तर :
(B) अस्मद्

प्रश्न 79.
‘ती’ किस शब्द का रूप है?
(A) युष्मद्
(B) अस्मद्
(C) तत्
(D) यत्
उत्तर :
(C) तत्

प्रश्न 80.
‘मुनेः’ किस विभक्ति का रूप है?
(A) तृतीया
(B) चतुर्थी
(C) पञ्चमी
(D) सप्तमी
उत्तर :
(C) पञ्चमी

प्रश्न 81.
‘युष्मद्’ शब्द के प्रथमा एकवचन का रूप है-
(A) तुभ्यम्
(B) तव
(C) त्वाम्
(D) त्वम्
उत्तर :
(D) त्वम्

Bihar Board 10th Sanskrit Grammar Objective Answers शब्दरूप

प्रश्न 82.
‘देवैः’ पद में कौन विभक्ति है ?
(A) द्वितीया
(B) तृतीया
(C) चतुर्थी
(D) पञ्चमी
उत्तर :
(B) तृतीया

प्रश्न 83.
‘सः’ किस शब्द का रूप है ?
(A) तत्
(B) एतत्
(C) अदस्
(D) इदम् ।
उत्तर :
(C) अदस्

प्रश्न 84.
‘राजन्’ शब्द के तृतीया एकवचन का रूप है
(A) राजा
(B) राज्ञः
(C) राज्ञा
(D) राजभिः
उत्तर :
(C) राज्ञा

प्रश्न 85.
‘साधुना’ किस विभक्ति का रूप है?
(A) द्वितीया
(B) चतुर्थी
(C) तृतीया
(D) षष्ठी
उत्तर :
(A) द्वितीया

Bihar Board 10th Sanskrit Grammar Objective Answers शब्दरूप

प्रश्न 86.
पितृ’ शब्द का रूप तृतीया बहुवचन में है ?
(A) पितरि
(B) पितॄन्
(C) पितृभिः
(D) पितरौ
उत्तर :
(C) पितृभिः

प्रश्न 87.
‘तव’ का मूल शब्द क्या है ?
(A) तद्
(B) युष्मद्
(C) अस्मद्
(D) इदम्
उत्तर :
(B) युष्मद्

प्रश्न 88.
‘मुनिना’ किस विभक्ति का रूप है ?
(A) पंचमी
(B) चतुर्थी
(C) तृतीया
(D) षष्ठी
उत्तर :
(C) तृतीया

प्रश्न 89.
‘बालक’ शब्द का सप्तमी एकवचन का रूप कौन है ?
(A) बालकेन
(B) बालकस्य
(C) बालकानाम्
(D) बालके
उत्तर :
(D) बालके

Bihar Board 10th Sanskrit Grammar Objective Answers शब्दरूप

प्रश्न 90.
‘दाता’ किस शब्द का रूप है ? .
(A) दाता
(B) दातृ
(C) दात्रा
(D) दानम्
उत्तर :
(B) दातृ

प्रश्न 91.
‘मम्’ शब्द से कौन विभक्ति है ?
(A) प्रथमा
(B) द्वितीया
(C) तृतीया
(D) षष्ठी
उत्तर :
(D) षष्ठी

प्रश्न 92.
“इदम्’ शब्द के तृतीया का रूप कौन है ?
(A) अनया
(B) अनेत
(C) अस्य
(D) अस्मै
उत्तर :
(A) अनया

प्रश्न 93.
‘भवते’ में कौन-सी विभक्ति है ? ।
(A) पञ्चमी
(B) षष्ठी
(C) चतुर्थी
(D) तृतीया
उत्तर :
(C) चतुर्थी

Bihar Board 10th Sanskrit Grammar Objective Answers शब्दरूप

प्रश्न 94.
‘लतया’ में कौन’ विभक्ति है?
(A) प्रथमा
(B) द्वितीया
(C) तृतीया
(D) चतुर्थी
उत्तर :
(C) तृतीया

प्रश्न 95.
‘राजन्’ शब्द के प्रथमा विभक्ति एकवचन का रूप कौन है ?
(A) राजा
(B) राज्ञः
(C) राज्ञा
(D) राजानम् .
उत्तर :
(A) राजा

प्रश्न 96.
‘भवतः’ में कौन विभक्ति है ?
(A) पंचमी
(B) तृतीया
(C) सप्तमी
(D) द्वितीया
उत्तर :
(A) पंचमी

प्रश्न 97.
‘रामेण सह लक्ष्मण: वनं गतवान् । ‘रामेण’ में कौन-सी विभक्ति
(A) प्रथमा
(B) तृतीया
(C) चतुर्थी
(D) पञ्चमी
उत्तर :
(B) तृतीया

Bihar Board 10th Sanskrit Grammar Objective Answers शब्दरूप

प्रश्न 98.
“पितृ” शब्द का षष्ठी एकवचन में क्या होगा?
(A) पितुः
(B) पित्रा
(C) पितरि
(D) पितरः
उत्तर :
(A) पितुः

प्रश्न 99.
‘वारिणी’ किस विभक्ति का रूप है ?
(A) प्रथमा
(B) द्वितीया
(C) पंचमी
(D) सप्तमी
उत्तर :
(B) द्वितीया

प्रश्न 100.
“पित्रा’ किस विभक्ति का रूप है ?
(A) प्रथमा
(B) चतुर्थी
(C) तृतीया
(D) पंचमी
उत्तर :
(C) तृतीया

प्रश्न 101.
‘अस्माकम्’ शब्द का मूल रूप क्या होगा?
(A) तद्
(B) युष्मद्
(C) अस्मद्
(D) भवत्
उत्तर :
(C) अस्मद्

Bihar Board 10th Sanskrit Grammar Objective Answers शब्दरूप

प्रश्न 102.
‘लता’ शब्द के तृतीया बहुवचन में क्या रूप होगा ?
(A) लते
(B) लताभ्यः
(C) लताभिः
(D) लतानाम्
उत्तर :
(C) लताभिः

प्रश्न 103.
‘महिम्ना’ किस विभक्ति का रूप है ? .
(A) द्वितीया
(B) पञ्चमी
(C) चतुर्थी
(D) सप्तमी
उत्तर :
(B) पञ्चमी

प्रश्न 104.
‘तस्मात्’ का मूल शब्द क्या है ?
(A) यद्
(B) तद्
(C) युष्मद्
(D) अस्मद्
उत्तर :
(B) तद्

प्रश्न 105.
‘नदी’ शब्द के सप्तमी बहुवचन में क्या रूप होगा? ।
(A) नद्यै
(B) नद्याः
(C) नद्याम्
(D) नदीषु
उत्तर :
(D) नदीषु

Bihar Board 10th Sanskrit Grammar Objective Answers शब्दरूप

प्रश्न 106.
‘सर्वकारः छात्रेभ्यः द्विचक्रिकां ददाति’ । रेखांकित पद में कौन-सी विभक्ति है?
(A) सप्तमी
(B) चतुर्थी
(C) पञ्चमी.
(D) द्वितीया
उत्तर :
(B) चतुर्थी

प्रश्न 107.
‘राजन्’ शब्द प्रथमा बहुवचन का रूप क्या है ?
(A) राजानौ
(B) राजा
(C) राजानः
(D) राज्ञः
उत्तर :
(C) राजानः

प्रश्न 108.
‘मुनये’ किस विभक्ति का रूप है ?
(A) द्वितीया
(B) तृतीया
(C) चतुर्थी
(D) सप्तमी
उत्तर :
(C) चतुर्थी

प्रश्न 109.
‘पादेन खञ्जः गोपालः’ पादेन में कौन-सी विभक्ति है ?
(A) द्वितीया
(B) तृतीया
(C) चतुर्थी
(D) पंचमी
उत्तर :
(C) चतुर्थी

Bihar Board 10th Sanskrit Grammar Objective Answers शब्दरूप

प्रश्न 110.
“त्वयि’ शब्द का मूल रूप क्या है ?
(A) अस्मद्
(B) तद्
(C) युष्मद्
(D) इदम्
उत्तर :
(C) युष्मद्

प्रश्न 111.
‘मोहनः व्याघ्रात् विभेति’ यहाँ ‘व्याघ्रात्’ में कौन विभक्ति है ?
(A) तृतीया
(B) द्वितीया
(C) पंचमी
(D) षष्ठी
उत्तर :
(C) पंचमी

प्रश्न 112.
‘गुरुणाम्’ किस विभक्ति का रूप है ?
(A) प्रथमा
(B) द्वितीया
(C) पञ्चमी
(D) षष्ठी
उत्तर :
(D) षष्ठी

प्रश्न 113.
‘मयि’ शब्द का मूल रूप क्या है ?
(A) तद्
(B) युष्मद्
(C) अस्मद्
(D) इदम्
उत्तर :
(C) अस्मद्

Bihar Board 10th Sanskrit Grammar Objective Answers शब्दरूप

प्रश्न 114.
“पतिना’ किस विभक्ति का रूप है ? .
(A) पंचमी
(B) चतुर्थी
(C) तृतीया
(D) षष्ठी
उत्तर :
(D) षष्ठी

प्रश्न 115.
‘बालक’ शब्द का षष्ठी बहुवचन रूप क्या है ?
(A) बालकेन
(B) बालकस्य
(C) बालकानाम्
(D) बालके
उत्तर :
(C) बालकानाम्

प्रश्न 116.
‘लतायै’ किस विभक्ति का रूप है ?
(A) द्वितीया
(B) तृतीया
(C) चतुर्थी
(D) पञ्चमी
उत्तर :
(C) चतुर्थी

Bihar Board 10th Sanskrit Grammar Objective Answers शब्दरूप

प्रश्न 117.
‘एषः’ किस शब्द का रूप है ?
(A) एतत्
(B) तत्
(C) अदस्
(D) अस्मद्
उत्तर :
(A) एतत्

Bihar Board 10th Sanskrit Grammar Objective Answers उपसर्गाः

Bihar Board 10th Sanskrit Objective Questions and Answers

BSEB Bihar Board 10th Sanskrit Grammar Objective Answers उपसर्गाः

प्रश्न 1.
‘आलोकयति’ पद में कौन उपसर्ग है?
(A) आङ्
(B) अनु
(C) अव
(D) अप्
उत्तर :
(A) आङ्

Bihar Board 10th Sanskrit Grammar Objective Answers उपसर्गाः

प्रश्न 2.
‘निवेदनम्’ शब्द में कौन उपसर्ग है ?
(A) नि:
(B) निर्
(C) निस्
(D) नि
उत्तर :
(D) नि

प्रश्न 3.
‘नि’ उपसर्ग में कौन शब्द बनेगा?
(A) निर्णयः
(B) निर्माणम्
(C) नियमम्
(D) निरोग:
उत्तर :
(C) नियमम्

प्रश्न 4.
किस शब्द में ‘परा’ उपसर्ग है? .
(A) पराकाष्ठा
(B) परिणाम:
(C) प्रारूपम्
(D) प्राभवः
उत्तर :
(A) पराकाष्ठा

Bihar Board 10th Sanskrit Grammar Objective Answers उपसर्गाः

प्रश्न 5.
‘अभिज्ञान’ पद में किस उपसर्ग का प्रयोग हुआ है?
(A) अभि
(B) अव
(C) अप
(D) अभिज्ञा
उत्तर :
(A) अभि

प्रश्न 6.
‘अति’ उपसर्ग से कौन-सा शब्द बनेगा?
(A) अतिश
(B) अत्यन्त
(C) आतुरः
(D) उपरोक्त सभी
उत्तर :
(B) अत्यन्त

प्रश्न 7.
‘आ’ उपसर्ग से कौन शब्द नहीं बनेगा?
(A) आहारः
(B) अभियानः
(C) आचरणः
(D) आश्रमः
उत्तर :
(B) अभियानः

प्रश्न 8.
‘आ’ उपसर्ग से कौन शब्द नहीं बनेगा?
(A) आहारः
(B) अभिमानः
(C) आचरणः
(D) आश्रमः
उत्तर :
(B) अभिमानः

Bihar Board 10th Sanskrit Grammar Objective Answers उपसर्गाः

प्रश्न 9.
‘दुर’ उपसर्ग से कौन शब्द नहीं बनेगा?
(A) दुराचारः
(B) दुष्टः
(C) दुर्जनः
(D) कोई नहीं
उत्तर :
(C) दुर्जनः

प्रश्न 10.
पराङ्गमुख में कौन-सा उपसर्ग लगेगा?
(A) परा
(B) प्र
(C) अप
(D) आ
उत्तर :
(A) परा

प्रश्न 11.
‘नि’ उपसर्ग के योग से कौन-सा शब्द बनेगा?
(A) निर्जनः
(B) निश्चयः
(C) नियोगः
(D) निराधारः ।
उत्तर :
(C) नियोगः

Bihar Board 10th Sanskrit Grammar Objective Answers उपसर्गाः

प्रश्न 12.
‘नि’ उपसर्ग से कौन-सा शब्द नहीं बनेगा?
(A) निरोध
(B) निराकार
(C) नियोजन
(D) नियोग
उत्तर :
(B) निराकार

प्रश्न 13.
‘परा’ उपसर्ग के योग से कौन-सा शब्द बनेगा?
(A) परिवाद
(B) परिचय
(C) पराभवः
(D) प्रचारः
उत्तर :
(C) पराभवः

प्रश्न 14.
‘अनु’ उपसर्ग से कौन-सा शब्द बनेगा?
(A) आनुचर
(B) अनुचर
(C) आनूचर
(D) अनूचर
उत्तर :
(B) अनुचर

प्रश्न 15.
‘आङ्’ उपसर्ग से कौन-सा शब्द बनेगा?
(A) आदाय
(B) अदय
(C) आर्थ
(D) अस्ति
उत्तर :
(A) आदाय

प्रश्न 16.
‘सम्’ उपसर्ग से कौन-सा शब्द बनेगा?
(A) समाहार
(B) संहार
(C) समहार
(D) समावेश
उत्तर :
(B) संहार

Bihar Board 10th Sanskrit Grammar Objective Answers उपसर्गाः

प्रश्न 17.
‘परा’ उपसर्ग से कौन-सा शब्द बनेगा?
(A) प्रचुरः
(B) प्रभावः
(C) पराजयः
(D) प्राकृतः
उत्तर :
(C) पराजयः

प्रश्न 18.
‘उप’ उपसर्ग से कौन-सा शब्द बनेगा?
(A) उपकार
(B) अपराध
(C) अवसाद
(D) अपकार
उत्तर :
(A) उपकार

प्रश्न 19.
‘प्र’ उपसर्ग में कौन-सा शब्द बनता है?
(A) पराक्रमः
(B) प्रकाशः
(C) परामर्शः
(D) पराभावः
उत्तर :
(B) प्रकाशः

प्रश्न 20.
‘अधि’ उपसर्ग के मेल से कौन शब्द बनेगा?
(A) अपिनह्याति
(B) विचरति
(C) निदिशति
(D) अधिगच्छति
उत्तर :
(D) अधिगच्छति

Bihar Board 10th Sanskrit Grammar Objective Answers उपसर्गाः

प्रश्न 21.
‘परा’ उपसर्ग से कौन शब्द बना है?
(A) पराजयः
(B) प्राकृत
(C) प्रारूप
(D) प्रार्थना
उत्तर :
(A) पराजयः

प्रश्न 22.
‘प्रति’ उपसर्ग से कौन-सा शब्द बनेगा?
(A) प्रतिकारः
(B) पतिकार
(C) प्रातिकारः
(D) प्रकारः
उत्तर :
(A) प्रतिकारः

प्रश्न 23.
‘उप’ उपसर्ग से कौन-सा शब्द बनेगा?
(A) उपकारः
(B) अपराधः
(C) अपकारः
(D) अपस्मारः
उत्तर :
(A) उपकारः

प्रश्न 24.
‘अप’ उपसर्ग के मेल से कौन शब्द बनेगा?
(A) दुष्करोति
(B) निरीक्षते
(C) अपनवति
(D) अवजानाति
उत्तर :
(C) अपनवति

Bihar Board 10th Sanskrit Grammar Objective Answers उपसर्गाः

प्रश्न 25.
‘सम्’ उपसर्ग के मेल से कौन शब्द बनेगा?
(A) दुश्चरति
(B) दुर्वक्ति
(C) विचरति
(D) सोगच्छति
उत्तर :
(D) सोगच्छति

प्रश्न 26.
‘प्र’ उपसर्ग के योग से कौन-सा शब्द नहीं बना है?
(A) प्रभावः
(B) प्रदेशः
(C) प्रश्नः
(D) प्रगतिः
उत्तर :
(C) प्रश्नः

प्रश्न 27.
‘अप’ उपसर्ग से कौन-सा शब्द बनेगा?
(A) अपकारः
(B) अनुचरः
(C) अवमानः
(D) अपमानः
उत्तर :
(A) अपकारः

Bihar Board 10th Sanskrit Grammar Objective Answers उपसर्गाः

प्रश्न 28.
‘प्र’ उपसर्ग के योग से कौन-सा शब्द बनेगा?
(A) प्रवेशः
(B) परिचयः
(C) पराक्रमः
(D) पराभवः
उत्तर :
(A) प्रवेशः

प्रश्न 29.
‘अप’ उपसर्ग के योग से कौन-सा शब्द बनेगा?
(A) अपना
(B) आहारः
(C) अपयशः
(D) आयोगः
उत्तर :
(C) अपयशः

प्रश्न 30.
‘प्रचार’ शब्द में कौन-सा उपसर्ग लगा हुआ है?
(A) परि
(B) पर्
(C) प्र
(D) परा
उत्तर :
(C) प्र

प्रश्न 31.
किस शब्द में ‘वि’ उपसर्ग नहीं है?
(A) व्यर्थः
(B) विशेषः
(C) विरामः
(D) वेदना
उत्तर :
(C) विरामः

Bihar Board 10th Sanskrit Grammar Objective Answers उपसर्गाः

प्रश्न 32.
‘पराभवम् शब्द में कौन-सा उपसर्ग लगा हुआ है?
(A) परि
(B) प्रति
(C) प्र
(D) परा
उत्तर :
(D) परा

प्रश्न 33.
‘पराजय’ में कौन उपसर्ग है?
(A) प्र
(B) परा
(C) दुष्करोति
(D) प्रति
उत्तर :
(B) परा

प्रश्न 34.
‘निस्’ उपसर्ग से कौन-सा शब्द बनेगा?
(A) अवतरति
(B) निश्चिनोति
(C) दुष्करोति
(D) आदिशति
उत्तर :
(B) निश्चिनोति

प्रश्न 35.
‘दुस्’ उपसर्ग से कौन-सा शब्द बनेगा?
(A) दुश्चरति
(B) सदिशति
(C) अनुभवति
(D) आदिशति
उत्तर :
(A) दुश्चरति

प्रश्न 36.
‘वि’ उपसर्ग से कौन-सा शब्द बनेगा?
(A) विलपति
(B) दुर्गच्छति
(C) दुरयते
(D) अवगच्छति
उत्तर :
(A) विलपति

Bihar Board 10th Sanskrit Grammar Objective Answers उपसर्गाः

प्रश्न 36.
‘आ’ उपसर्ग से कौन-सा शब्द बनेगा?
(A) उत्पतति
(B) उत्तरति
(C) आदिशति
(D) अधिकरोति
उत्तर :
(C) आदिशति

प्रश्न 37.
‘अति’ उपसर्ग से कौन-सा शब्द बनेगा?
(A) अतिरिच्यते
(B) प्रतीक्षते
(C) उपतिष्ठति
(D) अभिजानाति
उत्तर :
(A) अतिरिच्यते

प्रश्न 38.
‘सु’ उपसर्ग से कौन-सा शब्द बनेगा?
(A) सुचरति
(B) प्रतीक्षते
(C) परिचिनोति
(D) उपक्रामति
उत्तर :
(A) सुचरति

प्रश्न 39.
‘प्रति’ उपसर्ग से कौन-सा शब्द बनेगा?
(A) परिवर्तते
(B) प्रतीक्षते
(C) उपदिशति
(D) उत्तरति
उत्तर :
(B) प्रतीक्षते

Bihar Board 10th Sanskrit Grammar Objective Answers उपसर्गाः

प्रश्न 40.
‘परि’ उपसर्ग से कौन-सा शब्द बनेगा?
(A) परिचरति
(B) सुचरति
(C) उत्पतति
(D) उपक्रामति
उत्तर :
(A) परिचरति

प्रश्न 41.
‘उप’ उपसर्ग से कौन-सा शब्द बनेगा?
(A) अभिधते
(B) उपक्रामति
(C) परिवर्तते
(D) सुचरति
उत्तर :
(B) उपक्रामति

प्रश्न 42.
‘उपदिशति’ शब्द में कौन-सा उपसर्ग है?
(A) उप
(B) उपः
(C) उपा
(D) उपाः
उत्तर :
(A) उप

प्रश्न 43.
‘परिचरित’ शब्द में कौन-सा उपसर्ग है?
(A) परिः
(B) परि
(C) पर्
(D) परी
उत्तर :
(B) परि

Bihar Board 10th Sanskrit Grammar Objective Answers उपसर्गाः

प्रश्न 43.
‘सुकरोति’ शब्द में कौन-सा उपसर्ग है?
(A) सुः
(B) सु
(C) सू
(D) सम्
उत्तर :
(B) सु

प्रश्न 44.
‘निवेशः’ शब्द में कौन-सा उपसर्ग है?
(A) नी
(B) नि
(C) निर्
(D) निस्
उत्तर :
(B) नि

प्रश्न 45.
‘पराजयः’ शब्द में कौन-सा उपसर्ग है?’
(A) परा
(B) प्र
(C) परि
(D) प्रति
उत्तर :
(A) परा

Bihar Board 10th Sanskrit Grammar Objective Answers उपसर्गाः

प्रश्न 46.
‘प्रभावित’ शब्द में कौन-सा उपसर्ग है?
(A) प्रः
(B) प्र.
(C) प
(D) पर
उत्तर :
(B) प्र.

प्रश्न 47.
‘पराजयते’ शब्द में कौन-सा उपसर्ग है?
(A) पर
(B) परः
(C) परा
(D) पराः
उत्तर :
(C) परा

प्रश्न 48.
‘अपदिशति’ शब्द में कौन-सा उपसर्ग है?
(A) अपः
(B) अप्
(C) आप
(D) अप
उत्तर :
(D) अप

प्रश्न 49.
‘संगच्छति’ शब्द में कौन-सा उपसर्ग है?
(A) सम
(B) सम्
(C) सामः
(D) समः
उत्तर :
(B) सम्

Bihar Board 10th Sanskrit Grammar Objective Answers उपसर्गाः

प्रश्न 50.
‘अनुमन्यते’ शब्द में कौन-सा उपसर्ग है?
(A) अनुः
(B) अनू
(C) अनूः
(D) अनु
उत्तर :
(D) अनु

प्रश्न 51.
‘अवरोहति’ शब्द में कौनन-सा उपसर्ग है?
(A) अव
(B) आव
(C) अव्
(D) अवः
उत्तर :
(A) अव

प्रश्न 52.
‘निरीक्षते शब्द में कौन-सा उपसर्ग है?
(A) निर
(B) निरः
(C) निर्
(D) नीर
उत्तर :
(C) निर्

Bihar Board 10th Sanskrit Grammar Objective Answers उपसर्गाः

प्रश्न 53.
‘परा’ उपसर्ग के योग से कौन-सा शब्द बनता है ?
(A) प्रचुरः
(B) प्रभावः
(C) पराजयः
(D) प्राकृतः
उत्तर :
(C) पराजयः

प्रश्न 54.
‘उप’ उपसर्ग से कौन-सा शब्द बनेगा?
(A) उपकार
(B) अपराध
(C) अवसाद
(D) अपकार
उत्तर :
(A) उपकार

प्रश्न 55.
‘प्र’ उपसर्ग में कौन-सा शब्द बनता है ?
(A) पसक्रमः
(B) प्रकाशः
(C) परामर्शः
(D) पराभावः
उत्तर :
(B) प्रकाशः

प्रश्न 56.
‘प्र’ उपसर्ग के योग से कौन-सा शब्द नहीं बना है ?
(A) प्रभावः
(B) प्रदेशः
(C) प्रश्नः
(D) प्रगतिः
उत्तर :
(C) प्रश्नः

Bihar Board 10th Sanskrit Grammar Objective Answers उपसर्गाः

प्रश्न 57.
‘अप’ उपसर्ग से कौन-सा शब्द बनेगा? . .
(A) अपकारः
(B) अनुचरः
(C) अवमानः
(D) अपमानः
उत्तर :
(A) अपकारः

प्रश्न 58.
‘प्र’ उपसर्ग के योग से कौन-सा शब्द बनेगा ?
(A) प्रवेशः
(B) परिचयः
(C) पराक्रमः
(D) पराभवः
उत्तर :
(A) प्रवेशः

प्रश्न 59.
‘अप’ उपसर्ग के योग से कौन-सा शब्द बनेगा ?
(A) अपना
(B) आहारः
(C) अपयशः
(D) आयोगः
उत्तर :
(C) अपयशः

Bihar Board 10th Sanskrit Grammar Objective Answers उपसर्गाः

प्रश्न 60.
‘प्रचार’ शब्द में कौन-सा उपसर्ग लगा हुआ है ?
(A) परि
(B) पर्
(C)प्र
(D) परा
उत्तर :
(C)प्र

प्रश्न 61.
किस शब्द में ‘वि’ उपसर्ग नहीं है ?
(A)व्यर्थः
(B)विषेशः
(c)विरामः
(D)वेदना
उत्तर :
(D)वेदना

प्रश्न 62.
‘परा’ उपसर्ग से कौन शब्द बना हे ? ।
(A) पराजयः
(B) प्राकृत
(C) प्रारूप
(D) प्रार्थना
उत्तर :
(A) पराजयः

प्रश्न 63.
‘प्रति’ उपसर्ग से कौन-सा शब्द बनेगा?
(A) प्रतिकारः
(B) प्रीतिकारः
(C) प्रातिकारः
(D) प्रकारः
उत्तर :
(A) प्रतिकारः

Bihar Board 10th Sanskrit Grammar Objective Answers उपसर्गाः

प्रश्न 64.
‘उप’ उपसर्ग से कौन-सा शब्द बनेगा? ।
(A) उपकारः
(B) अपराधः
(C) अपकारः
(D) अपस्मारः
उत्तर :
(A) उपकारः

प्रश्न 64.
पराभवम्’ शब्द में कौन-सा उपसर्ग लगा हुआ है ?
(A) परि
(B) प्रति
(C) प्र
(D) परा
उत्तर :
(D) परा

प्रश्न 65.
‘पराजय’ में कौन उपसर्ग है ?
(A) प्र
(B) परा
(C) परि
(D) प्रति
उत्तर :
(B) परा

Bihar Board 10th Sanskrit Grammar Objective Answers उपसर्गाः

प्रश्न 66.
‘व्याकरणम्’ में उपसर्ग बतायें ?
(A) वी
(B) व्या
(C) वि
(D) विया
उत्तर :
(C) वि

प्रश्न 67.
‘आ’ उपसर्ग से कौन शब्द नहीं बनेगा?
(A) आहारः
(B) अभिमानः
(C) आचरणः
(D) आश्रमः
उत्तर :
(B) अभिमानः

प्रश्न 68.
निवेशः में कौन सा उपसर्ग है ?
(A) नी
(B) नि
(C) निर्
(D) निस्
उत्तर :
(B) नि

प्रश्न 69.
‘दुर्’ उपसर्ग से कौन शब्द बनेगा ?
(A) दुराचारः
(B) दुष्टः
(C) दुर्जनः
(D) कोई नहीं
उत्तर :
(C) दुर्जनः

Bihar Board 10th Sanskrit Grammar Objective Answers उपसर्गाः

प्रश्न 70.
पराङ्गमुख में कौन-सा उपसर्ग लगेगा?
(A) परा
(B) प्र
(C) अप
(D) आ
उत्तर :
(A) परा

प्रश्न 71.
‘नि’ उपसर्ग के योग से कौन-सा शब्द बनेगा?
(A) निर्जनः
(B) निश्चयः
(C) नियोगः
(D) निराधारः
उत्तर :
(C) नियोगः

प्रश्न 72.
‘पराजयः’ से कौन-सा उपसर्ग है ?
(A) परा
(B) प्र
(C) परि
(D) प्रति
उत्तर :
(A) परा

Bihar Board 10th Sanskrit Grammar Objective Answers उपसर्गाः

प्रश्न 73.
‘नि’ उपसर्ग से कौन-सा शब्द नहीं बनेगा ?
(A) निरोध
(B) निराकार
(C) नियोजन
(D) नियोग
उत्तर :
(B) निराकार

प्रश्न 74.
“परा” उपसर्ग के योग से कौन-सा शब्द बनेगा?
(A) परिवाद
(B) परिचय
(C) पराभवः
(D) प्रचारः
उत्तर :
(C) पराभवः

प्रश्न 75.
किस शब्द में ‘अनु’ उपसर्ग लगा हआ है ?
(A) आनुचर
(B) अनुचर
(C) आनूचर
(D) अनूचर
उत्तर :
(B) अनुचर

प्रश्न 76.
किस शब्द में ‘आङ्’ उपसर्ग लगा हुआ है ?
(A) आदाय
(B) अदय
(C) आर्थ
(D) अस्ति
उत्तर :
(A) आदाय

Bihar Board 10th Sanskrit Grammar Objective Answers उपसर्गाः

प्रश्न 77.
‘मूषकः’ का स्त्रीलिंग रूप क्या होगा?
(A) मूषका
(B) मूषिका
(C) मूषकी
(D) मूषा
उत्तर :
(B) मूषिका

प्रश्न 78.
‘इन्द्राणी’ में कौन-सा स्त्री प्रत्यय है ?
(A) ङीप्
(B) डीष
(C) टाप्
(D) ङीन्
उत्तर :
(B) डीष

Bihar Board 10th Sanskrit Grammar Objective Answers उपसर्गाः

प्रश्न 79.
किस शब्द में सम् उपसर्ग है ?
(A) समाहार
(B) संहार
(C) समहार
(D) समावेश
उत्तर :
(B) संहार

Bihar Board Class 8 Hindi Solutions Chapter 20 झाँसी की रानी

Bihar Board Class 8 Hindi Book Solutions Kislay Bhag 3 Chapter 20 झाँसी की रानी Text Book Questions and Answers, Summary.

BSEB Bihar Board Class 8 Hindi Solutions Chapter 20 झाँसी की रानी

Bihar Board Class 8 Hindi झाँसी की रानी Text Book Questions and Answers

प्रश्न – अभ्यास

पाठ से

प्रश्न 1
“बूढ़े भारत में भी आई फिर से नई जवानी थी” उपर्युक्त पंक्ति
में भारत को “बूढा” कहा गया है, क्योंकि
(क) भारत गुलाम था।
(ख) भारत में एकता नहीं थी।
(ग) भारत का इतिहास प्राचीन है।
(घ) भारत की दशा शिथिल और जर्जर हो चुकी थी।
उत्तर:
(घ) भारत की दशा शिथिल और जर्जर हो चुकी थी।

Bihar Board Class 8 Hindi Solutions Chapter 20 झाँसी की रानी

प्रश्न 2.
लक्ष्मीबाई का बचपन किस प्रकार के खेलों में बीता?
उत्तर:
लक्ष्मीबाई का बचपन प्रायः शिकार खेलने में, नकली युद्ध करने में, व्यूह रचने में, व्यूह तोड़ने में, सेना को घेरना, सेना से घिर जाने पर उससे निकलना, दुर्ग तोड़ना आदि प्रिय खेलों को खेला करती थी।

प्रश्न 3.
“हुई वीरता की वैभव के साथ सगाई झाँसी में” उपर्युक्त पंक्ति में “चीरता” और “वैभव” का संकेत किस-किस की ओर है।
उत्तर:
वीरता का संकेत वीर शिरोमणि लक्ष्मीबाई की ओर तथा “वैभव” का संकेत झाँसी के महाराज की ओर है। पाठ से आगे

Bihar Board Class 8 Hindi Solutions Chapter 20 झाँसी की रानी

प्रश्न 4.
इस कविता के आधार पर कालपी-युद्ध का वर्णन अपने शब्दों में कीजिए।
उत्तर:
झाँसी के मैदान में विजय प्राप्त कर रानी लक्ष्मीबाई कालपी के मैदान में युद्ध करने चल पड़ी । झाँसी से सौ मील दूर होने के कारण उनका घोड़ा थक चुका था। वह घोड़ा गिरकर मर गया। अब रानी लक्ष्मीबाई ने नया घोड़ा लेकर युद्ध आरम्भ कर दिया इस युद्ध में भी अंग्रेजों को हार की मुँह देखनी पड़ी।

प्रश्न 5.
भाव स्पष्ट कीजिए
(क) गुमी हुई आजादी की कीमत सबने पहचानी थी।
उत्तर:
भारतीय लोग आजादी को भूल चुके थे। लक्ष्मीबाई ने भारतीयों को आजादी प्राप्त करने के लिए उन्मुख करवाई । सब जगह आजादी प्राप्ति की चेतना जाग उठी। ।

(ख) “हमको जीवित करने आई बन स्वतंत्रता की नारी थी।”
उत्तर:
हम भारतीय परतंत्रता की मार से मृतवत हो चुके थे। ऐसे समय में लक्ष्मीबाई भारतीयों को स्वतंत्र करने के लिए स्वतंत्रता की नारी (दुर्गा) बनकर हमारे सामने आ गई और हम स्वतंत्रता प्राप्ति की ओर अग्रसर हुए।

Bihar Board Class 8 Hindi Solutions Chapter 20 झाँसी की रानी

प्रश्न 6.
इस कविता से लक्ष्मीबाई से संबंधित कुछ पंक्तियाँ चुनकर उनके आधार पर रानी की वीरता का वर्णन कीजिए।
उत्तर:
झाँसी के मैदान में जब लैफ्टिनेंट बॉकर अपनी सेना लेकर पहुंचा। रानी तलवार से युद्ध करने लगी। बहुत देर तक दोनों में द्वन्द्व युद्ध हुआ। अन्तत: वॉकर घायल होकर युद्ध के मैदान से भाग निकला। अब झाँसी पर लक्ष्मीबाई का अधिकार हो गया। फिर कालपी की ओर लक्ष्मीबाई बढ़ गई जहाँ अंग्रेजों ने अपना शासन स्थापित कर रखा था। कालपी झाँसी से सौ मील दूर होने के कारण रानी लक्ष्मीबाई का घोड़ा थककर गिर गया और मर गया । यमुना के किनारे कालपी के मैदान में पुनः अंग्रेजों की हार हुई।

कालपी पर विजय के बाद रानी ने ग्वालियर पर अधिकार कर लिया। जहाँ अंग्रेजों का मित्र सिन्धिया ने अंग्रेज के डर से राजधानी छोड़कर भाग खड़ा हुआ। – जनरल स्मिथ ने अपनी सेना के साथ रानी से युद्ध करना आरम्भ किया तो स्मिथ की भी हार हुई। इसके बाद ह्यरोज ने अपनी सेना लेकर रानी को घेर लिया । रानी ने वीरतापूर्वक लड़कर ह्यूरोज की सेना को काटते-मारते आगे बढ़ गई। एक नाला आगे आ पड़ी जिसको घोडा पार नहीं कर रूक गया । पीछे से यूरोज ने अपनी सेना के साथ आकर रानी पर वार करने लगा । रानी लड़ते-लड़ते वीर गति को प्राप्त कर गई।

गतिविधि

प्रश्न 1.
प्रथम भारतीय स्वाधीनता संग्राम के प्रमुख वीरों की चित्रावली बनाकर प्रत्येक चित्र के साथ उसका संक्षिप्त परिचय दीजिए।
उत्तर:
छात्र स्वयं करें।

Bihar Board Class 8 Hindi Solutions Chapter 20 झाँसी की रानी

प्रश्न 2.
प्रथम भारतीय स्वाधीनता-संग्राम के क्या कारण थे ? अध्यापक से ज्ञात कीजिए।
उत्तर:
छात्र स्वयं करें।

प्रश्न 3.
पाठ में आए पात्रों के बीच हुए संवाद को अपनी भाष में लिखिए तथा अभिनय कीजिए।
उत्तर:
छात्र स्वयं करें।

झाँसी की रानी Summary in Hindi

कविता का सारांश सन् 1857 में स्वाधीनता संग्राम की रूपरेखा देख ब्रिटिश सरकार घबड़ा गई । भारतीय राजवंशों ने भी इस संग्राम में अपना क्रोध प्रदर्शन किया। मानो पुनः बूढ़े भारत में फिर से नई जवानी आ गई हो । लोगों में आजादी पाने की ललक जगी। लोग अंग्रेज सरकार को भगाने का निर्णय कर लिया था।

लक्ष्मीबाई झाँसी की रानी थी। वह कानपुर के नाना साहब की बहन थी। उसे बरछी, ढाल, कृपाण और तलवारबाजी का बड़ा शौक था तथा शिवाजी के वीर गाथाओं को प्रायः गाती रहती थी। ।

लक्ष्मीबाई मानो दुर्गा की अवतार थी। मराठे भी उसके तलवारबाजी से चकित थे। नकली युद्ध, व्यूह की रचना, उसको तोड़ना, सेना को घेरना, दुर्ग तोड़ना इत्यादि खेल को ही वह प्रायः खेलती थी। शिकार से उसे बड़ा प्रेम

था। – लक्ष्मीबाई का विवाह वीरता वैभवयुक्त झाँसी के महाराजा के साथ हुआ । लेकिन अल्प समय में राजा साहब निःसंतान मर गये।

Bihar Board Class 8 Hindi Solutions Chapter 20 झाँसी की रानी

अंग्रेज ने अपने हड़प-नीति का प्रयोग कर झाँसी में अपनी फौज भेजकर अंग्रेजी झंडा फहरा दिया । दिल्ली, लखनऊ, उदयपुर, तंजौर, सतारा, कर्नाटक, सिन्ध, पंजाब बंगाल, मद्रास आदि सम्पूर्ण भारत में क्रांति की आग जलने लगी।

लक्ष्मीबाई ने अंग्रेजी हुकूमत का विरोध किया। अंग्रेज ने लक्ष्मीबाई को दबाने के लिए लेफ्टिनेंट बॉकर को भेजा । लेकिन बॉकर को मैदान छोड़कर भागना पड़ा।

रानी झाँसी को पुनः अपने अधिकार में लेने के बाद कालपी की ओर बढ़ी, जो झाँसी से सौ मील दूर है। लक्ष्मीबाई का घोड़ा थक चुका था, वह मर भी गया। यमुना नदी के किनारे कालपी में अंग्रेजी सेना को फिर हार खानी पड़ी। अब लक्ष्मीबाई कालपी को अंग्रेजी से मुक्त कराकर ग्वालियर की ओर बढ़ चली।

ग्वालियर से भी लक्ष्मीबाई ने अंग्रेजों को मार भगाया । अंग्रेजों से मित्रता रखनेवाले सिन्धिया ने भी लक्ष्मीबाई के डर से राजधानी छोड़ भागा ।

सब जगह लक्ष्मीबाई की विजय से घबड़ाकर अंग्रेज जेनरल स्मिथ ने अपनी सेना के साथ आ धमका । युद्ध में स्मिथ भी हार गया । इस युद्ध में लक्ष्मीबाई की सहेली काना और मुंदरा ने भी अपना युद्ध कौशल दिखाई थी।

Bihar Board Class 8 Hindi Solutions Chapter 20 झाँसी की रानी

स्मिथ के हार के बाद यूरोज अपनी सेना लेकर रानी को घेर लिया। भयंकर युद्ध हुआ। रानी लक्ष्मीबाई ने अंग्रेजी सेना को तहस-नहस करते यद्ध क्षेत्र से निकल गई थी। आगे नाला पार करने के दौरान लक्ष्मीबाई का नया घोड़ा अकड़कर अड़ गया । इतने में ही रानी पर बहुत सैनिकों ने वार करना प्रारम्भ कर दिया । रानी घायल होकर गिर गई और वीरंगति को प्राप्त हो गई। उस समय उनकी उम्र मात्र 23 वर्ष की थी।

स्वतंत्रता संग्राम का पथ प्रशस्त करनेवाली प्रथम नायिका लक्ष्मीबाई का गुनगान आज भी बुंदेलखण्ड के वासी बड़े चाव से गाते हैं।

Bihar Board 10th Sanskrit Objective Answers Chapter 25 धुवोपाख्यानत्

Bihar Board 10th Sanskrit Objective Questions and Answers

BSEB Bihar Board 10th Sanskrit Objective Answers Chapter 25 धुवोपाख्यानत्

हिन्दी में वस्तुनिष्ठ प्रश्नोत्तर

प्रश्न 1.
उत्तानपाद कौन था?
(A) राजा
(B) मंत्री
(C) भिखारी
(D) संन्यासी
उत्तर :
(A) राजा

Bihar Board 10th Sanskrit Objective Answers Chapter 25 धुवोपाख्यानत्

प्रश्न 2.
उत्तानपाद की कितनी रानियाँ थी?
(A) चार
(B) तीन
(C) दो
(D) एक
उत्तर :
(C) दो

प्रश्न 3.
ध्रुव किसका पुत्र था?
(A) सुरुचिं
(B) सुषमा
(C) लक्ष्मी
(D) सुनीति
उत्तर :
(D) सुनीति

Bihar Board 10th Sanskrit Objective Answers Chapter 25 धुवोपाख्यानत्

प्रश्न 4.
उत्तम किसका पुत्र था?
(A) सुषमा
(B) सुरुचि
(C) लक्ष्मी
(D) सुनीति
उत्तर :
(B) सुरुचि

प्रश्न 5.
ध्रुव पद को कौन प्राप्त किया?
(A) उत्तम
(B) मोहन
(C) सोहन
(D) ध्रुव
उत्तर :
(D) ध्रुव

संस्कृत में वस्तुनिष्ठ प्रश्नोत्तर

प्रश्न 1.
दृढनिश्चयेन ध्रुवः किं लब्धवान्?
(A) राज्यम्
(B) सम्मानम्
(C) प्रतिष्ठाम्
(D) ध्रुव पदम्
उत्तर :
(D) ध्रुव पदम्

Bihar Board 10th Sanskrit Objective Answers Chapter 25 धुवोपाख्यानत्

प्रश्न 2.
ध्रुवस्य मातुः नाम किम् आसीत्?
(A) सुनीतिः
(B) सुरूचिः
(C) सुनीतः
(D) सुप्रीतः
उत्तर :
(A) सुनीतिः

प्रश्न 3.
ध्रुवः तपः कर्तु कुत्र गतवान्?
(A) दण्डकारण्ये
(B) महावने
(C) मधुसंज्ञक वने
(D) चित्रवने
उत्तर :
(C) मधुसंज्ञक वने

Bihar Board 10th Sanskrit Objective Answers Chapter 24 नरस्य

Bihar Board 10th Sanskrit Objective Questions and Answers

BSEB Bihar Board 10th Sanskrit Objective Answers Chapter 24 नरस्य

हिन्दी में वस्तुनिष्ठ प्रश्नोत्तर

प्रश्न 1.
नर का आभूषण कौन है?
(A) क्रोध
(B) मोह
(C) लोभ
(D) सद्वाणी
उत्तर :
(D) सद्वाणी

Bihar Board 10th Sanskrit Objective Answers Chapter 24 नरस्य

प्रश्न 2.
नर का मित्र कौन है?
(A) धर्म
(B) मोह
(C) लोभ
(D) क्रोध
उत्तर :
(A) धर्म

प्रश्न 3.
अमूल्य वस्तु कौन है?
(A) समय
(B) सद्वाणी
(C) लोभ
(D) मोह
उत्तर :
(B) सद्वाणी

Bihar Board 10th Sanskrit Objective Answers Chapter 24 नरस्य

प्रश्न 4.
नर का शत्रु कौन है?
(A) क्रोध
(B) मोह
(C) दोष
(D) सद्वाणी
उत्तर :
(C) दोष

प्रश्न 5.
अचल सत्य क्या है? ।
(A) मृत्यु
(B) जन्म
(C) लोभ
(D) सद्वाणी
उत्तर :
(A) मृत्यु

Bihar Board 10th Sanskrit Objective Answers Chapter 24 नरस्य

प्रश्न 6.
मनुष्य का कार्य क्या है?
(A) पढ़ना
(B) सभी जीवों का कल्याण करना
(C) लिखना
(D) सबकुछ
उत्तर :
(B) सभी जीवों का कल्याण करना

संस्कृत में वस्तुनिष्ठ प्रश्नोत्तर

प्रश्न 1.
नरस्य आभूषणम् किम् अस्ति?
(A) कंकणम्
(B) हारम्
(C) वाणी
(D) सद्वाणी
उत्तर :
(D) सद्वाणी

Bihar Board 10th Sanskrit Objective Answers Chapter 24 नरस्य

प्रश्न 2.
नरस्य को मित्रम्?
(A) धर्मः
(B) शत्रुः
(C) नरः
(D) ईश्वरः
उत्तर :
(A) धर्मः

प्रश्न 3.
नरस्य को शत्रुः?
(A) नरः
(B) पशुः
(C) दोषः
(D) रोषः
उत्तर :
(C) दोषः

Bihar Board 10th Sanskrit Objective Answers Chapter 24 नरस्य

प्रश्न 4.
नरस्य आभूषणम् अस्ति
(A) प्रेरणा
(B) रागद्वेषौ
(C) सद्वाणी
(D) शत्रु
उत्तर :
(C) सद्वाणी

Bihar Board Class 8 Hindi Solutions Chapter 19 जननायक कर्पूरी ठाकुर

Bihar Board Class 8 Hindi Book Solutions Kislay Bhag 3 Chapter 19 जननायक कर्पूरी ठाकुर Text Book Questions and Answers, Summary.

BSEB Bihar Board Class 8 Hindi Solutions Chapter 19 जननायक कर्पूरी ठाकुर

Bihar Board Class 8 Hindi जननायक कर्पूरी ठाकुर Text Book Questions and Answers

प्रश्न – अभ्यास

पाठ से

प्रश्न 1.
कर्पूरी ठाकुर अपने परिजनों को प्रतीक्षा करने के लिए क्यों कहते
उत्तर:
संभवतः कर्पूरी ठाकुर के परिजनों की यह आकांक्षा होगी कि कर्पूरी पढ़-लिखकर हमें गरीबी से निजात दिलायेगा। सारे सुख-साधन प्राप्त होंगे। लेकिन जननायक के लिए सम्पूर्ण देश परिवार था। उन्होंने देश की जनता को पराधीनता की बेड़ी में जकड़ा देखा जो उनके लिए असहनीय था। इसीलिए उन्होंने अपने अल्फाज में कहा था जब तक देश के प्रत्येक निवासी

को सम्मानजनक और सुविधासम्पन्न स्वाधीन जीवन-यापन का अवसर नहीं मिलेगा, तब तक मेरे परिजनों को भी प्रतीक्षा करनी पड़ेगी।

Bihar Board Class 8 Hindi Solutions Chapter 19 जननायक कर्पूरी ठाकुर

प्रश्न 2.
मैट्रिक के बाद उच्च शिक्षा के लिए उन्हें कहाँ और किस प्रकार जाना पड़ता था ?
उत्तर:
मैट्रिक परीक्षा पास कर उच्च शिक्षा के लिए दरभंगा के चन्द्रधारी .मिथिला कॉलेज में दाखिला पाया जहाँ उनको प्रतिदिन पहुँचने के लिए कुछ दूर पैदल तथा 50-60 किलोमीटर दूर मुक्तापुर से दरभंगा ट्रेन से जाना-आना पड़ता था।

प्रश्न 3.
कर्पूरी ठाकुर को कौन-कौन कार्य करने में आनन्द मिलता था ?
उत्तर:
कर्पूरी ठाकुर को चरवाही करने, ग्रामीण गीत गाने, डफली बजाने तथा पीड़ितों की सेवा करने में आनन्द आता था।

प्रश्न 4.
सचिवालय स्थित कार्यालय में पहले दिन उन्होंने कैसा दृश्य देखा तथा उस पर उन्होंने क्या निर्णय लिया?
उत्तर:
1952 में जब विधायक बने थे तो कर्पूरी जी ने सचिवालय स्थित अपने कार्यालय के लिफ्ट पर लिखा देखा- “Only for Officers” यह देखकर सचिवालय में इस सामंती प्रथा को समाप्त कर आमलोगों के लिए लिफ्ट का प्रयोग करवाया।

पाठ से आगे

प्रश्न 1.
अपने अध्ययन के दौरान आपको किन-किन समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है ?
उत्तर:
छात्र स्वयं करें।

Bihar Board Class 8 Hindi Solutions Chapter 19 जननायक कर्पूरी ठाकुर

प्रश्न 2.
आपको दिन भर में बहुत सारे काम करने पड़ते हैं । यथा-कॉमिक्स
पढ़ना, खेलना, छोटे भाइयों की देख-रेख करना, खाना बनाने में सहयोग करना, परीक्षा की तैयारी करना, सोना आदि । आप किन
कार्यों पर कितना समय देंगे और क्यों?
उत्तर:
छात्र स्वयं करें।

व्याकरण-

1. अनेक शब्दों के बदले एक शब्द
भाषा की सुदृढ़ता, भावों की गंभीरता और चुस्त शैली के लिए. यह आवश्यक है कि लेखक शब्दों के प्रयोग में संयम से काम लें ताकि वह विस्तृत विचारों या भावों को थोड़े-से शब्दों में व्यक्त कर सकें। ‘गागर में सागर भरना’ कहावत यहीं चरितार्थ होती है। विस्तृत विचारों या भावों को थोड़े शब्दों में ‘अनेक शब्दों के बदले एक शब्द ”की जानकारी से प्रस्तुत की जा सकती है।
जैसे

  1. जो दीनों के बंधु हों – दीनबंधु
  2. विभिन्न विषयों पर विचार करनेवाला – विचारक ।
  3. सामाजिक कुरीतियों को दूर करने वाला – समाज-सुधारक ।
  4. बिना शुल्क का – नि:शुल्क

2. राजा का पुत्र – राजपुत्र
विद्या का आलय – विद्यालय
रसोई के लिए घर – रसोईघर

उपर्युक्त उदाहरणों में हमने देखा कि दो शब्दों के बीच एक विभक्ति का प्रयोग किया गया है। विभक्ति लोप के बाद दोनों शब्द मिलकर एक शब्द हो गए हैं। ऐसे ही संयुक्त शब्दों को समास कहते हैं।

Bihar Board Class 8 Hindi Solutions Chapter 19 जननायक कर्पूरी ठाकुर

3. निम्नलिखित शब्दों में से विभक्ति हटाकर एक नया शब्द बनाइए।
प्रश्नोत्तर:

  1. जनों के नायक – जननायक
  2. भूमि का सुधार – भूमि सुधार
  3. गृह में प्रवेश – गृह प्रवेश
  4. शक्ति से हीन – शक्तिहीन
  5. देह से चोर – देहचोर
  6. लोगों के नायक – लोकनायक ।

गतिविधि

प्रश्न  1.
चारावाही/रोपनी के दौरान आपके क्षेत्र में गाये जानेवाले गीतों में से कोई एक गीत लिखिए।
उत्तर:
छात्र स्वयं करें।

Bihar Board Class 8 Hindi Solutions Chapter 19 जननायक कर्पूरी ठाकुर

प्रश्न 2.
अपने गाँव-जवार के किसी गायक या वादक से मिलकर उनके अनुभवों को सुनकर अपने शब्दों में लिखिए।
उत्तर:
छात्र स्वयं करें।

जननायक कर्पूरी ठाकुर Summary in Hindi

जीवनी – गरीबों के मसीहा, विलक्षण व्यक्तित्व के धनी जननायक कर्पूरी ठाकुर का जन्म 24 जनवरी, 1921 को पितौझिया गाँव, जिला-समस्तीपुर, बिहार में हुआ था। . इनके पिता गोकुल ठाकुर एवं माता रामदुलारी देवी थी। गरीब परिवार के बच्चों की तरह इनका बाल्यकाल खेल-कूद तथा पशुओं के चराने में बीता ।

6 वर्ष की आयु में 1927 ई. में इनका विद्यारम्भ गाँव के पाठशाला से हुआ। पाठशाला से आने के बाद भी वे पशुओं को चराते थे। चरवाही में ग्रामीण गीतों का उपयोग भी करते थे । गीत गाने के साथ डफली बजाने का भी शौक था जो विधायक बनने के बाद भी शौक बना रहा।

1940 में मैट्रिक परीक्षा पास कर इन्टर की पढ़ाई के लिए 50-60 किलोमीटर दूर दरभंगा में नामांकन करवाया। कुछ दूरी पैदल फिर रेल से प्रतिदिन कॉलेज किया करते थे।

Bihar Board Class 8 Hindi Solutions Chapter 19 जननायक कर्पूरी ठाकुर

1942 में आई. ए. परीक्षा उत्तीर्ण कर स्नातक में नामांकन करवाया लेकिन 1942 की अगस्त-क्रान्ति से वे बच नहीं सके । क्रांति में सक्रिय भागीदारी देने लगे।

उन्होंने अपने परिजनों को प्रतीक्षा करने के लिए अपने शब्दों में कहा था-“हो सकता है कि विद्याध्ययन के पश्चात् मुझे कोई पद प्राप्त हो जाय । मैं बहुत आराम और ऐश-मौज में दिन बिताऊँ। बड़ी कोठी, घोड़ी-गाड़ी, नौकर इत्यादि दिखावटी के सभी समान मुझे उपलब्ध हो । पर मुल्क का भी मुझ पर कुछ दावा है । भारत-माता स्वतंत्रता की पीड़ा से कराह रही है और मैं पढ़ाई जारी रखू यह मुमकिन नहीं । जब तक देश के प्रत्येक नागरिक को सम्मानजनक और सुविधा सम्पन्न स्वाधीन जीवन-यापन करने का अवसर नहीं मिलेगा तब तक. मेरे परिजनों को प्रतिक्षा करना होगी।

1942 में पढ़ाई छोड़ जयप्रकाश नारायण के “आजाद दास्ता” के सदस्य बन गये । आर्थिक स्थिति से निजात पाने के लिए उन्होंने 30 रुपये के वेतन पर गाँव के स्कूल में प्रधानाध्यापक के पद पर नौकरी की। दिन में नौकरी और रात में “आजाद दस्ता” के कार्य बखूबी निभाने लगे। 23 अक्टूबर, 1943 को रात्रि में गिरफ्तार होकर पहली जेल-यात्रा की। दरभंगा जेल पुनः भागलपुर जेल में भी कुछ दिनों तक जीवन बिताया।

स्वतंत्रता के बाद 1952 में जब प्रथम आम चुनाव हुआ तो कर्पूरी ठाकुर ताजपुर (समस्तीपुर) विधान सभा क्षेत्र में सोशलिस्ट पार्टी की ओर भारी बहुमत से विधायक चुने गये तथा 1988 तक विधान सभा में रहे। इस दौरान वे विधान सभा के कार्यवाहक अध्यक्ष, विरोधी दल के नेता, उप मुख्यमंत्री तथा दो बार मुख्यमंत्री बने।

जननायक को गरीब एवं पीड़ितों की सेवा में बड़ा आनन्द आता था। एक बार 1957 की बात है जब गाँवों का दौरा कर रहे थे। उसी दौरान उन्होंने देखा कि एक आदमी हैजा से पीड़ित है और मरने की स्थिति में है। अस्पताल -5-6 किलोमीटर दूर है। यातायात का कोई साधन नहीं । कर्पूरी जी ने उस

पीड़ित को अपने कंधे पर उठाकर दौड़ते हुए चलकर अस्पताल पहुँचाया था। . 1952 की ही बात है जब उन्होंने विधायक बन सचिवालय में पहुंचे तो लिफ्ट पर लिखा देखा-“Only for Officers” यह देखकर ही उन्हें सचिवालय में सामंती प्रथा की बू आ गई और वे इस प्रथा को अंत कर आम लोगों को लिफ्ट से आने-जाने के लिए प्रयोग करवाया।

Bihar Board Class 8 Hindi Solutions Chapter 19 जननायक कर्पूरी ठाकुर

वे 1967 में उप मुख्यमंत्री, 1970 में और 1977 में मुख्यमंत्री पद को विभूषित किया । दलगत नीति के कारण 12 अगस्त, 1987 को विपक्ष के नेता के पद से इनको हटा दिया गया। 17 फरवरी, 1988 को हृदयाघात के कारण इनकी मृत्यु हो गई।

Bihar Board 10th Sanskrit Grammar Objective Answers संधि

Bihar Board 10th Sanskrit Objective Questions and Answers

BSEB Bihar Board 10th Sanskrit Grammar Objective Answers संधि

प्रश्न 1.
‘विद्या + एका’ की संधि होगी?
(A) विौका
(B) विद्याएका
(C) विद्येका
(D) विद्योका
उत्तर :
(A) विौका

Bihar Board 10th Sanskrit Grammar Objective Answers संधि

प्रश्न 2.
‘पटु + तल’ से कौन-सा शब्द बनेगा?
(A) पटुता
(B) पटुतम
(C) पटुत्वम्
(D) पाटवम्
उत्तर :
(A) पटुता

प्रश्न 3.
‘पूषन् + अपावृणु’ की सन्धि होगी
(A) पुषनपावृण
(B) पूषन्नपावृणु
(C) पूषापावृणु
(D) पूषनापावृणु
उत्तर :
(B) पूषन्नपावृणु

प्रश्न 4.
‘निर्मलम्’ का संधि-विच्छेद क्या होगा?
(A) निः + मलम्
(B) नि + मलम्
(C) निर् + मलम
(D) निस + मलम्
उत्तर :
(A) निः + मलम्

Bihar Board 10th Sanskrit Grammar Objective Answers संधि

प्रश्न 5.
‘नरकस्येदम्’ का संधि विच्छेद होगा?
(A) नरकस्य + एदम्
(B) नरकस्य + इदम्
(C) नरक + स्येदम्
(D) नरकसि + इदम्
उत्तर :
(B) नरकस्य + इदम्

प्रश्न 6.
‘जन्तोर्निहितो’ में कौन सी संधि है?
(A) स्वर संधि
(B) व्यंजन संधि
(C) विसर्ग संधि
(D) पूर्वरूप संधि
उत्तर :
(C) विसर्ग संधि

प्रश्न 7.
‘निरतोऽभवत् में कौन संन्धि है?
(A) विसर्ग संन्धि
(B) व्यञ्जन संधि
(C) पररूप संधि
(D) पूर्वरूप संधि
उत्तर :
(B) व्यञ्जन संधि

प्रश्न 8.
‘इ + अ’ के मेल से कौन-सा नया वर्ण बनेगा?
(A) ई
(B) ए
(C) य
(D) अय
उत्तर :
(C) य

Bihar Board 10th Sanskrit Grammar Objective Answers संधि

प्रश्न 9.
‘संकल्पाच्च’ शब्द में किन-किन वर्गों की संधि हुई है?
(A) आ + च
(B) च् + च
(C) अ + च
(D) त् + च
उत्तर :
(D) त् + च

प्रश्न 10.
‘ऋ + अ’ के योग से कौन-सा वर्ण बनेगा?
(A) ए
(B) ओ
(C) अ
(D) र
उत्तर :
(D) र

प्रश्न 11.
‘ल + अ’ के योग से कौन-सा वर्ण बनेगा?
(A) ए
(B) ल
(C) ला
(D) र
उत्तर :
(B) ल

Bihar Board 10th Sanskrit Grammar Objective Answers संधि

प्रश्न 12.
‘उ + ऊ’ के योग से कौन-सा वर्ण बनेगा?
(A) उ
(B) ओ
(C) ऊ
(D) औ
उत्तर :
(C) ऊ

प्रश्न 13.
‘अ+ ‘के योग से कौन-सा वर्ण बनेगा?
(A) आ
(B) अर
(C) ऐ
(D) अर्
उत्तर :
(D) अर्

प्रश्न 14.
‘अ + ऐ’ के योग से कौन-सा वर्ण बनेगा?
(A) ए
(B) ऐ
(C) औ
(D) ओ
उत्तर :
(B) ऐ

Bihar Board 10th Sanskrit Grammar Objective Answers संधि

प्रश्न 15.
‘आ + आ’ के योग से कौन-सा वर्ण बनेगा?
(A) अय्
(B) आव
(C) आ
(D) आय्
उत्तर :
(C) आ

प्रश्न 16.
‘ओ + अ’ के योग से कौन-सा वर्ण बनेगा?
(A) अय्
(B) अव
(C) आ
(D) आय्
उत्तर :
(B) अव

प्रश्न 17.
‘अ + ई’ से कौन-सा नया वर्ण बनेगा?
(A) ए
(B) अय्
(C) आय्
(D) ऐ
उत्तर :
(A) ए

Bihar Board 10th Sanskrit Grammar Objective Answers संधि

प्रश्न 18.
‘अ + आ’ के योग से कौन-सा वर्ण बनेगा?
(A) आ
(B) ओ
(C) ए
(D) औ ।
उत्तर :
(A) आ

प्रश्न 19.
‘आ + ऊ’ के योग से कौन-सा वर्ण बनेगा?
(A) आ
(B) ओ
(C) ए
(D) औ
उत्तर :
(B) ओ

प्रश्न 20.
‘ई + ए’ के योग से कौन-सा वर्ण बनेगा?
(A) अ
(B) ए
(C) ये
(D) औ
उत्तर :
(C) ये

Bihar Board 10th Sanskrit Grammar Objective Answers संधि

प्रश्न 21.
‘अ + ऊ’ के योग से कौन-सा वर्ण बनेगा?
(A) आ
(B) ओ
(C) ए
(D) औ
उत्तर :
(B) ओ

प्रश्न 22.
‘आ + ओ’ के योग से कौन-सा वर्ण बनेगा?
(A) आ
(B) ओ
(C) ए
(D) औ
उत्तर :
(D) औ

प्रश्न 23.
‘ई + आ’ के योग से कौन-सा वर्ण बनेगा?
(A) ई
(B) आ
(C) या
(D) ए
उत्तर :
(C) या

Bihar Board 10th Sanskrit Grammar Objective Answers संधि

प्रश्न 24.
‘अ + ए’ के योग से कौन-सा वर्ण बनेगा?
(A) आ
(B) ओ
(C) ऐ
(D) औ
उत्तर :
(C) ऐ

प्रश्न 25.
‘अ + ए’ के योग से कौन-सा वर्ण बनेगा?
(A) आ
(B) ऐ
(C) ए
(D) औ
उत्तर :
(B) ऐ

प्रश्न 26.
‘अ + उ’ के योग से कौन-सा वर्ण बनेगा?
(A) आ
(B) ओ
(C) ए
(D) औ ।
उत्तर :
(B) ओ

प्रश्न 27.
‘इ + अ’ के योग से कौन-सा वर्ण बनेगा?
(A) य
(B) ओ
(C) ए
(D) औ
उत्तर :
(A) य

Bihar Board 10th Sanskrit Grammar Objective Answers संधि

प्रश्न 28.
सन्धि कितने प्रकार के होते हैं? ।
(A) एक
(B) दो
(C) तीन
(D) चार
उत्तर :
(C) तीन

प्रश्न 29.
‘नायकः’ कौन संधि है?
(A) स्वर
(B) व्यंजन
(C) विसर्ग
(D) कोई नहीं
उत्तर :
(A) स्वर

प्रश्न 30.
‘पृष्ठम्’ कौन संधि है?
(A) स्वर
(B) व्यंजन
(C) विसर्ग
(D) कोई नहीं
उत्तर :
(B) व्यंजन

प्रश्न 31.
‘बहिष्कारः’ कौन संधि है?
(A) स्वर
(B) व्यंजन
(C) विसर्ग
(D) कोई नहीं
उत्तर :
(C) विसर्ग

Bihar Board 10th Sanskrit Grammar Objective Answers संधि

प्रश्न 32.
‘मनः + रथः’ की संधि होगी?
(A) मनारथ
(B) मनोरथः
(C) मनोराथ
(D) मनरथ
उत्तर :
(B) मनोरथः

प्रश्न 33.
‘यदि + अपि’ किस संधि का उदाहरण है?
(A) स्वर संधि
(B) व्यंजन संधि
(C) विसर्ग संधि
(D) पूर्वरूप संधि
उत्तर :
(A) स्वर संधि

प्रश्न 34.
‘पुस्तक + आलयः’ के योग से कौन-सा वर्ण बनेगा?
(A) दुराचारः
(B) देवालयः
(C) देवेन्द्रः
(D) पुस्तकालयः
उत्तर :
(D) पुस्तकालयः

प्रश्न 35.
‘देव + इन्द्रः’ के योग से कौन-सा वर्ण बनेगा?
(A) देवाचार
(B) देवालयः
(C) देवेन्द्रः
(D) पुस्तकालयः
उत्तर :
(A) देवाचार

Bihar Board 10th Sanskrit Grammar Objective Answers संधि

प्रश्न 36.
‘देव + आचारः’ के योग से कौन-सा वर्ण बनेगा?
(A) दुराचारः
(B) देवालयः
(C) देवेन्द्रः
(D) पुस्तकालयः
उत्तर :
(A) दुराचारः

प्रश्न 37.
‘दुः + आचारः’ के योग से कौन-सा वर्ण बनेगा?
(A) दुराचारः
(B) देवालयः
(C) देवेन्द्रः
(D) पुस्तकालयः
उत्तर :
(B) देवालयः

प्रश्न 38.
‘ने + अनम्’ के योग से कौन-सा शब्द बनेगा?
(A) नयनम्
(B) नयन
(C) नया
(D) अम्बोदरः
उत्तर :
(A) नयनम्

Bihar Board 10th Sanskrit Grammar Objective Answers संधि

प्रश्न 39.
‘लम्ब + उदरः’ की सन्धि होगी।
(A) लम्बदरः
(B) लम्बोदरः
(C) गजाननः
(D) अम्बोदरः
उत्तर :
(B) लम्बोदरः

प्रश्न 40.
‘सम् + अर्थः’ की सन्धि होगी
(A) समर्थ
(B) सभा
(C) समर्थः
(D) समानअर्थः
उत्तर :
(C) समर्थः

प्रश्न 41.
‘एकः + अपिः’ की सन्धि होगी
(A) एकोपि
(B) एकोअपि
(C) एकोऽपि
(D) एकोऽप
उत्तर :
(C) एकोऽपि

प्रश्न 42.
‘न + एकः’ की सन्धि होगी।
(A) नेकः
(B) नैकः
(C) अनैकः
(D) अनेकः
उत्तर :
(B) नैकः

Bihar Board 10th Sanskrit Grammar Objective Answers संधि

प्रश्न 43.
‘अनेन + एव’ की सन्धि होगी
(A) अनेनेव
(B) अनेनैव
(C) अननैव
(D) अनेनव
उत्तर :
(A) अनेनेव

प्रश्न 44.
‘चन्द्र + उदयः’ की संधि होगी
(A) चन्द्रोदयः
(B) चन्द्रोदय
(C) चन्द्रेदयः
(D) चन्द्रोदयः
उत्तर :
(A) चन्द्रोदयः

प्रश्न 45.
‘महर्षिः’ के किन-किन वर्गों की सन्धि हुई है?
(A) आ + ऋ
(B) ए + ऐ
(C) य + अ
(D) ओ + आ
उत्तर :
(A) आ + ऋ

प्रश्न 46.
‘महात्माः’ का संधि-विच्छेद क्या है?
(A) महा + त्माः
(B) महा + आत्माः
(C) महाः + आत्माः
(D) महा + आत्माः
उत्तर :
(D) महा + आत्माः

Bihar Board 10th Sanskrit Grammar Objective Answers संधि

प्रश्न 47.
‘अनाहारः’ का संधि-विच्छेद क्या है?
(A) अनः + आहारः
(B) अन + आहारः
(C) अनं + आहारः
(D) अन् + आहारः
उत्तर :
(D) अन् + आहारः

प्रश्न 48.
‘अभ्यूदय:’ का संधि-विच्छेद क्या है ?
(A) अभि + उदयः
(B) अभ + उदयः
(C) अभ् + उदयः
(D) अभ्य + उदयः
उत्तर :
(A) अभि + उदयः

प्रश्न 49.
‘अल्पायुः’ का संधि-विच्छेद क्या है?
(A) अल्पाय + आयुः
(B) अल्प + आयुः
(C) अलप + आयुः
(D) अल्पा + आयुः
उत्तर :
(B) अल्प + आयुः

प्रश्न 50.
‘निरर्थकः’ का संधि-विच्छेद क्या है?
(A) निरः + अर्थकः
(B) निः + अर्थकः
(C) निरः + अर्थकः
(D) निः + अर्थः
उत्तर :
(B) निः + अर्थकः

Bihar Board 10th Sanskrit Grammar Objective Answers संधि

प्रश्न 51.
‘परम्परम्’ का संधि-विच्छेद क्या है?
(A) परसः + परम्
(B) परसः + परम्
(C) परः + परम्
(D) परस + परम्
उत्तर :
(C) परः + परम्

प्रश्न 52.
‘मनोवृत्ति’ का संधि-विच्छेद क्या है?
(A) मनः + वृत्तिः
(B) मन + वृत्तिः
(C) मनोः + वृत्तिः
(D) मन + आवृत्तिः
उत्तर :
(A) मनः + वृत्तिः

प्रश्न 53.
‘नयनम्’ का संधि-विच्छेद होगा ।
(A) ने + अयनम्
(B) ने + अनम्
(C) ना + अनम्
(D) ने + नम
उत्तर :
(B) ने + अनम्

प्रश्न 54.
‘हिमालयः’ का संधि-विच्छेद क्या है?
(A) हिम + आलय
(B) हिमः + आलयः
(C) हिम + आलयः
(D) हिमा + लयः
उत्तर :
(C) हिम + आलयः

प्रश्न 55.
‘गजाननः’ का संधि-विच्छेद क्या है?
(A) गज + आनः
(B) गज + आननः
(C) गजा + आननः
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर :
(B) गज + आननः

Bihar Board 10th Sanskrit Grammar Objective Answers संधि

प्रश्न 56.
‘परोपकारः’ का संधि-विच्छेद क्या है?
(A) पर + अपकारः
(B) परो + अपकारः
(C) परो + उपकारः
(D) पर + उपकारः
उत्तर :
(D) पर + उपकारः

प्रश्न 57.
‘सूक्तिः ‘ का संधि-विच्छेद क्या है?
(A) सु + उक्तिः
(B) सू + उक्तिः
(C) सुत + उक्तिः
(D) सु + उनेक्तिः
उत्तर :
(A) सु + उक्तिः

प्रश्न 58.
‘हितोपदेशः’ का संधि-विच्छेद क्या है?
(A) हित + उपदेशः
(B) हितो + पदेशः
(C) हित + प्रदेशः
(D) हितः + उपदेशः
उत्तर :
(A) हित + उपदेशः

प्रश्न 59.
‘प्रतिष्ठाः’ का संधि-विच्छेद क्या है?
(A) प्रति + आस्थाः
(B) प्रति + स्थाः
(C) प्रति + अस्थाः
(D) पति + स्थाः
उत्तर :
(B) प्रति + स्थाः

Bihar Board 10th Sanskrit Grammar Objective Answers संधि

प्रश्न 60.
परीक्षाः’ का संधि-विच्छेद क्या है?
(A) परी + ईक्षाः
(B) पर + ईक्षाः
(C) परम् + ईक्षाः
(D) परि + ईक्षाः
उत्तर :
(D) परि + ईक्षाः

प्रश्न 61.
‘महर्षिः’ का संधि-विच्छेद क्या है?
(A) मह + अषिः
(B) मह + ऋषिः
(C) महा + अषिः
(D) महा + ऋषिः
उत्तर :
(D) महा + ऋषिः

प्रश्न 62.
‘मनोभाव:’ का संधि-विच्छेद क्या है?
(A) मनः + भावः
(B) मनः + अभावः
(C) मन + अभावः
(D) मनः + अभावः
उत्तर :
(A) मनः + भावः

Bihar Board 10th Sanskrit Grammar Objective Answers संधि

प्रश्न 63.
‘संसारः’ का संधि-विच्छेद क्या है?
(A) सम + सारः
(B) सं + सारः
(C) सन् + सारः
(D) सम् + सारः
उत्तर :
(D) सम् + सारः

प्रश्न 64.
‘महेन्द्रः’ का संधि-विच्छे क्या है?
(A) महे + इन्द्रः
(B) महाः + इन्द्र
(C) मह + इन्द्रः
(D) महा + इन्द्रः
उत्तर :
(D) महा + इन्द्रः

प्रश्न 65.
“संगमः’ का संधि-विच्छेद क्या है?
(A) सम् + गमः
(B) सम् + अगमः
(C) सम + अगमः
(D) सम + गमः
उत्तर :
(A) सम् + गमः

प्रश्न 66.
‘निर्गणैः’ का संधि-विच्छेद क्या है?
(A) नि + गुणैः
(B) निः + गुणैः
(C) निः + गुणः
(D) निः + गुणः
उत्तर :
(B) निः + गुणैः

Bihar Board 10th Sanskrit Grammar Objective Answers संधि

प्रश्न 67.
‘उन्मुखः’ का संधि-विच्छेद क्या है?
(A) उन् + मुखः
(B) उन् + अमुखः
(C) उत् + मुखः
(D) उत् + अमुखः
उत्तर :
(C) उत् + मुखः

प्रश्न 68.
‘त्रयोऽपि का संधि-विच्छेद क्या है?
(A) त्रयो + अपि
(B) त्रयः + अपि
(C) त्रयs + अपि
(D) त्रयः + अपि
उत्तर :
(B) त्रयः + अपि

प्रश्न 69.
‘संहारः’ का संधि विच्छेद क्या है?
(A) सम् + आहारः
(B) सन् + हारः
(C) सम + हारः
(D) सम् + हारः
उत्तर :
(D) सम् + हारः

प्रश्न 70.
‘सदाचारः’ का संधि-विच्छेद क्या है?
(A) सद् + आचारः
(B) सत् + आचारः
(C) सतं + आचारः
(D) सत् + चारः
उत्तर :
(B) सत् + आचारः

Bihar Board 10th Sanskrit Grammar Objective Answers संधि

प्रश्न 71.
‘सरस्तीरे’ का संधि-विच्छेद क्या है?’
(A) सर + तीरे
(B) सरः + तीरे
(C) सरसः + तीरे
(D) सरः + अतीरे
उत्तर :
(B) सरः + तीरे

प्रश्न 72.
‘गणेशः’ का संधि-विच्छेद क्या होगा?
(A) गणः + ईशः
(B) गण + इशः
(C) गन + ईशः
(D) गण + ईशः
उत्तर :
(D) गण + ईशः

प्रश्न 73.
‘देवालय’ का संधि-विच्छेद क्या होगा?
(A) देव + आलयः
(B) देवा + आलयः
(C) देव + आलयः
(D) देव् + आलयः
उत्तर :
(C) देव + आलयः

प्रश्न 74.
‘जगदीशः’ का संधि-विच्छेद क्या होगा?
(A) जगत् + ईश
(B) जगत + ईश
(C) जगत + इश
(D) जगत् + ईशः
उत्तर :
(D) जगत् + ईशः

Bihar Board 10th Sanskrit Grammar Objective Answers संधि

प्रश्न 75.
‘पवनः’ का संधि-विच्छेद क्या होगा?
(A) पा + अनः
(B) पो + अनः
(C) पो + अनः
(D) पो + अन
उत्तर :
(C) पो + अनः

प्रश्न 76.
‘भास्करः’ का संधि-विच्छेद क्या होगा?
(A) भाः + करः
(B).भाः + कर
(C) भा + करः
(D) भौ + करः
उत्तर :
(A) भाः + करः

प्रश्न 77.
‘मनोहरः’ का संधि-विच्छेद क्या होगा?
(A) मन + हर
(B) मनः + हरः
(C) मनौः + हर
(D) मनः + कर
उत्तर :
(B) मनः + हरः

प्रश्न 78.
‘संस्कारः’ का संधि-विच्छेद क्या होगा?
(A) सम + कारः
(B) सम् + कारः
(C) सन् + एव
(D) सदा + एवः
उत्तर :
(A) सम + कारः

प्रश्न 79.
‘सदैव’ का संधि-विच्छेद क्या होगा?
(A) सदा + एव
(B) सद् + एव
(C) सदाः + एव
(D) सदा + एवः
उत्तर :
(A) सदा + एव

Bihar Board 10th Sanskrit Grammar Objective Answers संधि

प्रश्न 80.
‘गायकः’ का संधि-विच्छेद क्या होगा?
(A) गौ + अकः
(B) गै + अक
(C) गै + अकः
(D) गैः + अकः
उत्तर :
(C) गै + अकः

प्रश्न 81.
‘अत्याचारः’ का संधि-विच्छेद क्या होगा?
(A) अतिः + आचारः
(B) अति + आचार
(C) अती + आचारः
(D) अति + आचारः
उत्तर :
(D) अति + आचारः

प्रश्न 82.
‘नमोनमः’ का संधि-विच्छेद क्या होगा?
(A) नमो + नमः
(B) नमः + नमः
(C) नम + नमः
(D) नमः + नम
उत्तर :
(B) नमः + नमः

Bihar Board 10th Sanskrit Grammar Objective Answers संधि

प्रश्न 83.
‘नीरजः’ का संधि-विच्छेद क्या होगा?
(A) निः + रज
(B) निः + रज:
(C) नि + रजः
(D) नीः + रजः
उत्तर :
(B) निः + रज:

प्रश्न 84.
‘संतोषः’ कौन-सी संधि है?
(A) स्वर संधि
(B) विसर्ग संधि
(C) व्यंजन संधि
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर :
(C) व्यंजन संधि

प्रश्न 85.
‘सत्यमेवः’ कौन-सी संधि है?
(A) स्वर संधि
(B) विसर्ग संधि
(C) व्यंजन संधि
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर :
(C) व्यंजन संधि

Bihar Board 10th Sanskrit Grammar Objective Answers संधि

प्रश्न 86.
‘प्रतिष्ठाः ‘ कौन-सी संधि है?
(A) स्वर संधि
(B) विसर्ग संधि
(C) व्यंजन संधि
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर :
(C) व्यंजन संधि

प्रश्न 87.
‘महेशः’ कौन-सी संधि है?
(A) स्वर संधि
(B) विसर्ग संधि
(D) इनमें से कोई नहीं

प्रश्न 88.
‘निरर्थकः’ कौन-सी संधि है?
(A) स्वर संधि
(B) विसर्ग संधि
(C) व्यंजन संधि
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर :
(B) विसर्ग संधि

प्रश्न 89.
‘छिन्नः’ कौन-सी संधि है?
(A) स्वर संधि
(B) विसर्ग संधि
(C) व्यंजन संधि
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर :
(C) व्यंजन संधि

Bihar Board 10th Sanskrit Grammar Objective Answers संधि

प्रश्न 90.
‘न्यायालयः’ कौन-सी संधि है?
(A) स्वर संधि
(B) विसर्ग संधि
(C) व्यंजन संधि
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर :
(A) स्वर संधि

प्रश्न 91.
“भिन्नः’ कौन-सी संधि है?
(A) स्वर संधि
(B) विसर्ग संधि
(C) व्यंजन संधि
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर :
(C) व्यंजन संधि

प्रश्न 92.
‘भावकः’ कौन-सी संधि है?
(A) स्वर संधि
(B) विसर्ग संधि
(C) व्यंजन संधि
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर :
(A) स्वर संधि

प्रश्न 93.
‘पवित्र’ कौन-सी संधि है?
(A) स्वर संधि
(B) विसर्ग संधि
(C) व्यंजन संधि
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर :
(A) स्वर संधि

प्रश्न 94.
पावकः में कौन-सी संधि है?
(A) स्वर संधि
(B) व्यंजन संधि
(C) विसर्ग संधि
(D) पूर्वरूप संधि
उत्तर :
(A) स्वर संधि

Bihar Board 10th Sanskrit Grammar Objective Answers संधि

प्रश्न 95.
सरोवरः में कौन-सी संधि है?
(A) स्वर संधि
(B) व्यंजन संधि
(C) विसर्ग संधि
(D) पूर्वरूप संधि
उत्तर :
(C) विसर्ग संधि

प्रश्न 96.
वागीशः में कौन-सी संधि है?
(A) स्वर संधि
(B) व्यंजन संधि
(C) विसर्ग संधि
(D) पूर्वरूप संधि
उत्तर :
(C) विसर्ग संधि

प्रश्न 97.
भास्करः में कौन-सी संधि है?
(A) स्वर संधि
(B) व्यंजन संधि
(C) विसर्ग संधि
(D) पूर्वरूप संधि
उत्तर :
(C) विसर्ग संधि

प्रश्न 98.
देवालयः में कौन-सी संधि है?
(A) स्वर संधि
(B) व्यंजन संधि
(C) विसर्ग संधि
(D) पूर्वरूप संधि
उत्तर :
(A) स्वर संधि

Bihar Board 10th Sanskrit Grammar Objective Answers संधि

प्रश्न 99.
उद्धारः में कौन-सी संधि है?
(A) स्वर संधि
(B) व्यंजन संधि
(C) विसर्ग संधि
(D) पूर्वरूप संधि
उत्तर :
(B) व्यंजन संधि

प्रश्न 100.
महौजस्वी में कौन-सी संधि है?
(A) स्वर संधि
(B) व्यंजन संधि
(C) विसर्ग संधि
(D) पूर्वरूप संधि
उत्तर :
(A) स्वर संधि

प्रश्न 101.
जलौधः में कौन-सी संधि है?
(A) स्वर संधि
(B) व्यंजन संधि
(C) विसर्ग संधि
(D) पूर्वरूप संधि
उत्तर :
(A) स्वर संधि

प्रश्न 102.
यशोधरः में कौन-सी संधि है ?
(A) स्वर संधि
(B) व्यंजन संधि
(C) विसर्ग संधि
(D) पूर्वरूप संधि
उत्तर :
(C) विसर्ग संधि

Bihar Board 10th Sanskrit Grammar Objective Answers संधि

प्रश्न 103.
राजर्षिः में कौन-सी संधि है?
(A) स्वर संधि
(B) व्यंजन संधि
(C) विसर्ग संधि
(D) पूर्वरूप संधि
उत्तर :
(A) स्वर संधि

प्रश्न 104.
स्वागतम् में कौन-सी संधि है?
(A) स्वर संधि
(B) व्यंजन संधि
(C) विसर्ग संधि
(D) पूर्वरूप संधि
उत्तर :
(A) स्वर संधि

प्रश्न 105.
जगदीशः में कौन-सी संधि है?
(A) स्वरं संधि
(B) व्यंजन संधि
(C) विसर्ग संधि
(D) पूर्वरूप संधि
उत्तर :
(B) व्यंजन संधि

Bihar Board 10th Sanskrit Grammar Objective Answers संधि

प्रश्न 106.
इत्यादि में कौन-सी संधि है?
(A) स्वर संधि
(B) व्यंजन संधि
(C) विसर्ग संधि
(D) पूर्वरूप संधि
उत्तर :
(A) स्वर संधि

प्रश्न 107.
सोऽभिलाषी में कौन-सी संधि है?
(A) स्वर संधि
(B) व्यंजन संधि
(C) विसर्ग संधि
(D) पूर्वरूप संधि
उत्तर :
(C) विसर्ग संधि

प्रश्न 108.
महेशः में कौन-सी संधि है?
(A) स्वर संधि
(B) व्यंजन संधि
(C) विसर्ग संधि
(D) पूर्वरूप संधि
उत्तर :
(A) स्वर संधि

Bihar Board 10th Sanskrit Grammar Objective Answers संधि

प्रश्न 109.
सन्धि कितने प्रकार के होते हैं ?
(A) एक
(B) दो
(C) तीन
(D) चार
उत्तर :
(C) तीन

प्रश्न 110.
‘अ + आ’ के योग से कौन-सा वर्ण बनेगा?
(A) आ
(B) ओ
(C) ए
(D) औ
उत्तर :
(A) आ

प्रश्न 111.
‘आ + ऊ’ के योग से कौन-सा वर्ण बनेगा? .
(A) आ
(B) ओ
(C) ए
(D) औ
उत्तर :
(B) ओ

प्रश्न 112.
‘ई + ए’ के योग से कौन-सा वर्ण बनेगा ?
(A) अ
(B) ए
(C) ये
(D) औ
उत्तर :
(C) ये

Bihar Board 10th Sanskrit Grammar Objective Answers संधि

प्रश्न 113.
‘अ + ऊ’ के योग से कौन-सा वर्ण बनेगा?
(A) आ
(B) ओ
(C) ए.
(D) औ
उत्तर :
(B) ओ

प्रश्न 114.
‘आ + ओ’ के योग से कौन-सा वर्ण बनेगा?
(A) आ
(B) ओ
(C) ए
(D) औ
उत्तर :
(D) औ

प्रश्न 115.
‘ई + आ’ के योग से कौन-सा वर्ण बनेगा?
(A) ई
(B) आ
(C) या
(D) ए
उत्तर :
(C) या

प्रश्न 116.
‘अ + इ’ के योग से कौन-सा वर्ण बनेगा?
(A) आ
(B) ओ
(C) ए
(D) औ
उत्तर :
(C) ए

Bihar Board 10th Sanskrit Grammar Objective Answers संधि

प्रश्न 117.
‘अ + ए’ के योग से कौन-सा वर्ण बनेगा?
(A) आ
(B) ऐ
(C) ए
(D) औ
उत्तर :
(B) ऐ

प्रश्न 118.
‘अ + उ’ के योग से कौन-सा वर्ण बनेगा?
(A) आ
(B) ओ
(C) ए.
(D) औ
उत्तर :
(B) ओ

प्रश्न 119.
“इ + अ’ के योग से कौन-सा वर्ण बनेगा? .
(A) य
(B) ओ
(C) ए.
(D) औ
उत्तर :
(A) य

Bihar Board 10th Sanskrit Grammar Objective Answers संधि

प्रश्न 120.
‘पुस्तक + आलयः’ के योग से कौन-सा वर्ण बनेगा?
(A) पुस्तकालयः
(B) देवालयः
(C) देवेन्द्रः
(D) दुराचारः
उत्तर :
(A) पुस्तकालयः

प्रश्न 121.
‘देव + इन्द्रः’ के योग से कौन-सा वर्ण बनेगा?
(A) पुस्तकालयः
(B) देवालयः
(C) देवेन्द्रः
(D) दुराचारः
उत्तर :
(C) देवेन्द्रः

प्रश्न 122.
‘देव + आलयः’ के योग से कौन-सा वर्ण बनेगा?
(A) पुस्तकालयः
(B) देवालयः
(C) देवेन्द्रः
(D) दुराचारः
उत्तर :
(B) देवालयः

प्रश्न 123.
“दुः + आचारः’ के योग से कौन-सा वर्ण बनेगा?
(A) पुस्तकालयः
(B) देवालयः
(C) देवेन्द्रः
(D) दुराचारः
उत्तर :
(D) दुराचारः

प्रश्न 124.
‘नायकः’ कौन संधि है ?
(A) स्वर
(B) व्यंजन
(C) विसर्ग
(D) कोई नहीं
उत्तर :
(A) स्वर

Bihar Board 10th Sanskrit Grammar Objective Answers संधि

प्रश्न 125.
‘पृष्ठम्’ कौन संधि है ?
(A) स्वर
(B) व्यंजन
(C) विसर्ग
(D) कोई नहीं |
उत्तर :
(B) व्यंजन

प्रश्न 126.
‘बहिष्कारः’ कौन संधि है ?
(A) स्वर
(B) व्यंजन
(C) विसर्ग
(D) कोई नहीं
उत्तर :
(C) विसर्ग

Bihar Board 10th Sanskrit Grammar Objective Answers संधि

प्रश्न 127.
‘ने + अनम्’ के योग से कौन-सा वर्ण बनेगा? .
(A) नयनम्
(B) नयन
(C) नया
(D) नेनम्
उत्तर :
(A) नयनम्

प्रश्न 128.
‘महर्षिः’ के किन-किन वर्गों की सन्धि हुई हैं ?
(A) आ + ऋ
(B) ए + ऐ
(C) य + अ
(D) ओ + आ
उत्तर :
(A) आ + ऋ

Bihar Board 10th Sanskrit Objective Answers Chapter 23 क्रियताम् एतत्

Bihar Board 10th Sanskrit Objective Questions and Answers

BSEB Bihar Board 10th Sanskrit Objective Answers Chapter 23 क्रियताम् एतत्

हिन्दी में वस्तुनिष्ठ प्रश्नोत्तर

प्रश्न 1.
यदि कुछ करने की इच्छा हो तो क्या करना चाहिए?
(A) परोपकार
(B) अपरोपकार
(C) (A) और (B) दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर :
(A) परोपकार

प्रश्न 2.
यदि कुछ भी पालने की इच्छा हो तो क्या पालना चाहिए?
(A) अधर्म
(B) लोभ
(C) धर्म
(D) मोह
उत्तर :
(C) धर्म

Bihar Board 10th Sanskrit Objective Answers Chapter 23 क्रियताम् एतत्

प्रश्न 3.
यदि कुछ भी बोलने की इच्छा हो तो क्या बोलना चाहिए?
(A) गुण
(B) असत्य
(C) अवगुण
(D) सत्य
उत्तर :
(D) सत्य

प्रश्न 4.
यदि कुछ भी देखने की इच्छा हो तो क्या देखना चाहिए?
(A) पराया
(B) अपना
(C) (A) और (B) दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर :
(B) अपना

प्रश्न 5.
यदि डरना हो तो किससे डरे?
(A) कुकर्म
(B) सुकर्म
(C) (A) और (B) दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर :
(A) कुकर्म

संस्कृत में वस्तुनिष्ठ प्रश्नोत्तर

प्रश्न 1.
केषां संगः करणीयः?
(A) सद्गुणेषु
(B) सज्जनानां
(C) दुर्जनानां
(D) परोपकाराय
उत्तर :
(B) सज्जनानां

Bihar Board 10th Sanskrit Objective Answers Chapter 23 क्रियताम् एतत्

प्रश्न 2.
यदि किमपि करणीयम् इति इच्छा तहिं ……………….।
(A) परोपकारः क्रियताम्
(B) धर्मः पाल्यताम्
(C) सत्यम् उच्चताम्
(D) दूरे स्थीयताम्
उत्तर :
(A) परोपकारः क्रियताम्

प्रश्न 3.
‘अस्ति यत् जनैः किं करणीयम् वा अकरणीयम् तस्य ज्ञानं सम्यक् रूपेण मिलति’-अस्य किं पाठस्य प्रयोजनम् अस्ति?
(A) प्रियं भारतम्
(B) नरस्य
(C) क्रियताम् एतत्
(D) ध्रुवोपाख्यानम्
उत्तर :
(C) क्रियताम् एतत्