Bihar Board 12th Hindi Book 50 Marks Solutions गद्य Chapter 3 मंगर

Bihar Board Class 12th Hindi Book Solutions

Bihar Board Class 12th Hindi Book 50 Marks Solutions गद्य Chapter 3 मंगर

Bihar Board 12th Hindi Book 50 Marks Solutions गद्य Chapter 3 मंगर

मंगर अति लघु उत्तरीय प्रश्न

प्रश्न 1.
मंगर कौन था?
उत्तर-
मंगर लेखक बेनीपुरी जी का स्वाभिमानी हलवाहा था।

प्रश्न 2.
मंगर का स्वभाव कैसा था?
उत्तर-
मंगर का स्वभाव रूखा और बेलौस था।

प्रश्न 3.
भकोलिया कौन थी?
उत्तर-
भकोलिया मंगर की पली थी।

Bihar Board 12th Hindi Book 50 Marks Solutions गद्य Chapter 3 मंगर

प्रश्न 4.
मंगर का कद्र सभी क्यों करते थे?
उत्तर-
मंगर मेहनती और ईमानदार था। उसकी मेहनत और ईमानदारी के कारण सभी उसका … कद्र करते थे।

प्रश्न 5.
लेखक अपने को टुअर क्यों कहा है?
उत्तर-
लेखक के माता-पिता बचपन में ही मर गए थे अतः लेखक अपने को टुअर कहा है।

प्रश्न 6.
मंगर किस वेश-भूषा में रहता था?
उत्तर-
मंगर हमेशा कमर से भगवा लपेटे रहता था।

प्रश्न 7.
मंगर बैल को क्या समझता था?
उत्तर-
मंगर बैल को महादेव समझता था।

प्रश्न 8.
रामवृक्ष बेनीपुरी का जन्म कब हुआ?
उत्तर-
1902 ई. में

Bihar Board 12th Hindi Book 50 Marks Solutions गद्य Chapter 3 मंगर

प्रश्न 9.
रामवृक्ष बेनीपुरी ने अधिकांश साहित्य रचना कहाँ की थी?
उत्तर-
जेल की सलाखों के पीछे।।

प्रश्न 10.
बेनीपुरी ग्रंथावली कितने खण्डों में है?
उत्तर-
दस खण्ड।

प्रश्न 11.
तरुण भारत और किसान मित्र (साप्ताहिक) के संपादक कौन थे?
उत्तर-
रामवृक्ष बेनीपुरी।

प्रश्न 12.
बेनीपुरी की रचना कौन-सी है।
उत्तर-
गोदान।

प्रश्न 13.
“गेहूँ और गुलाब” और “चिता के फूल” किसकी रचना है?
उत्तर-
रामवृक्ष बेनीपुरी।।

मंगर लघु उत्तरीय प्रश्न

प्रश्न 1.
मंगर के रूप-रंग का रेखाचित्र लिखिए।
उत्तर-
मंगर एक काला कलूटा शरीर, एक सम्पूर्ण सुविकसित मानव पुतले के समान था। लगातार मेहनत करने से उसकी मांसपेशियों में उभार पैदा हो गया था लेकिन पहलवानों की तरह नहीं।

Bihar Board 12th Hindi Book 50 Marks Solutions गद्य Chapter 3 मंगर

कपड़ों से मंगर को वहशत थी वह हमेशा कमर से भगवा ही लपेटे रहता था उसको बराबर धोतियाँ मिलती थीं लेकिन धोतियाँ हमेशा उसके सिर का ही सिंगार बनी रही। वह मुरेठे की तरह लपेटे रहता था। कुर्ता केवल कहीं संदेश लेकर जाते समय पहनता था। साधारणतः वह हमेशा नंग-धड़ग रहता था।

प्रश्न 2.
मंगर का स्वाभिमान किन कारणों से था? स्पष्ट करें।
उत्तर-
मंगर किसी की बात कभी बर्दाश्त नहीं करता था। एक बार मुसीबत काटने अपने बेटी के घर चला गया। दामाद की बेरूखी देखकर मंगर के स्वाभिमान को ठेस लगी वह वहाँ से भाग आया। वह अपने नेक स्वभाव के कारण लेखक के पिता जी का चहेता था और वह हमेशा उनसे अदब से बातें करता था लेकिन दूसरे किसी को वह अपने से बड़ा नहीं मानता था और बराबरी से बातें करता था। लेकिन किसी की मजाल नहीं थी कि उसको बदजुबान कहे। वह अपनी मेहनत और ईमानदारी के कारण सबके सिर आँखों पर बैठा था और सभी उसकी कदर करते थे।

प्रश्न 3. लेखक रामवृक्ष बेनीपुरी का मंगर के साथ कैसा संबंध था? लेखक की भावनाओं को लिखें।

उत्तर-लेखक रामवृक्ष बेनीपुरी के अनुसार, मंगर का स्वभाव रूखा और बेलौस था। वह किसी के साथ लल्लो-चप्पो नहीं करता और न लाई-लपटाई में रहता था। दो टूक बातें करता था। मंगर लेखक रामवृक्ष पर स्नेह की नजर रखता था। क्योंकि लेखक की माँ और पिता चल बसे थे। वह अपने परिवार में टुअर होकर रह गया था। वह अपने कंधा पर बैठा कर घुमाया करता था। कभी लेखक बचपन में ननिहाल जाते थे तो वह साथ जाता था। लेखक को घोड़ी पर बैठा कर ले जाता था और स्वयं पैदल चलता था। वह हमेशा लेखक के पिता के प्रेम की याद करता था और उनकी मृत्यु को अपनी फूटी तकदीर मानता था। क्योंकि उसको वह नौकर नहीं समझते थे।

प्रश्न 4.
मंगर की अर्धांगिनी-भकोलिया का परिचय प्रस्तुत करें।।
अथवा,
भकोलिया कौन थी? उसके चरित्र का रेखाचित्र प्रस्तुत करें।
उत्तर-
भकोलिया मंगर की अर्धांगिनी और एक आदर्श जोड़ी थी। वह जमुनिया रंग की काली औरत थी। वह दो बच्चों की माँ बन कर स्त्रीत्व के गुण से वंचित हो गई थी। लेकिन वह अपने पति का बहुत आदर और सेवा करती थी। जब मंगर बूढ़ा हो गया और काम से बैठ मान गया था तो वह कुछ हाथ-पाँव चलाकर भोजन संग्रह कर लेती और दोनों प्राणियों का गुजर बसर चला रही थी।

वह मंगर की तरह, एक आदर्श चरित्र वाली स्त्री थी। वह किसी से मुँह नहीं लगाती थी और न किसी की हेठी बरदाश्त करती थी। यदि कभी किसी ने छेड़ने की भूल कर दी तो वह काली साँपिन के फन की तरह फुफकारती थी लेकिन दर्शन और विष का आरोप उसके माथे पर न था।

Bihar Board 12th Hindi Book 50 Marks Solutions गद्य Chapter 3 मंगर

प्रश्न 5.
‘मंगर के लिए ये बैल, बैल नहीं, साक्षात् महादेव थे’। कैसे?
उत्तर-
‘मंगर’ रामवृक्ष बेनीपुरी द्वारा लिखित एक मजदूर का शब्द-चित्र है-शब्दों से खींचा गया चित्र।

मंगर एक स्वाभिमानी कृषक मजदूर था। वह रूखा और बेलौस था। दो टूक बातें, चौ-टूक व्यवहार।

मालिक के घर उसे डेढ़ रोटी मिलती। आधी रोटी के दो टुकड़े कर दोनों बैलों को खिला देता। दोनों बैलों को शंकर मानता, महादेव मुँह ताके और वह खाए-यह कैसे होगा? मंगर मजदूर के लिए बैल, बैल नहीं, साक्षात् महादेव थे। पशुओं के प्रति दया भाव मंगर मजदूर की विशेषता थी।

दीर्घ उत्तरीय प्रश्न

प्रश्न 1.
रामवृक्ष बेनीपुरी लिखित ‘मंगर’ पाठ का सारांश लिखें।
उत्तर-
कथा के जादूगर रामवृक्ष बेनीपुरी गद्य साहित्य की विधा में सजीव ओजपूर्ण शैली के लेखक रहे हैं।

बेनीपुरी जी ने ‘मंगर’ शब्द-चित्र के माध्यम से परिश्रमी किन्तु अन्दर से सुन्दर, कृषक मजदूर मंगर की दारुण जीवन कथा को अत्यन्त मार्मिक अभिव्यक्ति प्रदान की है। मंगर बाहर से भले ही काला-कलूटा हो लेकिन उसकी आत्मा की उज्वलता उसके चेहरे की कालिमा को अपूर्व आभा से आलोकित कर देती है। यह आभा उसी के चेहरे पर आ सकती है जो अपनी डेढ़ रोटियों में भी आधी रोटी के टुकड़े कर मालिक के ही दोनों बैलों को दे दे।

बेनीपुरी जी ने मंगर और उसकी पत्नी भकोलिया का चित्र इस तरह उपस्थित किया है कि अगर समाज में सभी उन दोनों से सबक लें तो मनुष्य स्वाभिमानी बन सकता है और वह शान से जीवन गुजार सकता है। जैसे-मंगर परिश्रमी है, किसी की गलत बात को बर्दाश्त नहीं करता है बैल को महादेव कहता है। भकोलिया भी उसका आदर करती है।

बेनीपुरी को मंगर से मुलाकात का अन्तिम पड़ाव बड़ा ही दर्दनाक है, एक आँख चली गई, लकवा मार गया। जीवन में कभी रोया नहीं शान से जिया आज मंगर रो रहा है लेखक को विस्मय हो रहा है जिसका सजीव चित्रण पाठक को भी रोमांचित कर देता है।

Bihar Board 12th Hindi Book 50 Marks Solutions गद्य Chapter 3 मंगर

प्रश्न 2.
रामवृक्ष बेनीपुरी के जीवन और व्यक्तित्व का एक सामान्य परिचय प्रस्तुत करें।
उत्तर-
रामवृक्ष बेनीपुरी का जन्म 1902 ई. में हुआ। वे स्वतंत्रता आंदोलन में सक्रिय रहने के कारण 1920 में मैट्रिक से आगे पढ़ाई न कर पाए।।

एक हाथ में कलम और दूसरे हाथ में खादी का तिरंगा लेकर चलने वाले बेनीपुरी के साहित्य का अधिकांश भाग जेल की सलाखों के पीछे रचा गया। गद्य साहित्य की विविध विधाओं में अपनी सजीव ओजपूर्ण शैली के कारण इनकी गणना प्रथम श्रेणी के गद्यकारों में की जाती है।

संपादक के रूप में भी आपने तरुण भारत (साप्ताहिक), किसान मित्र (साप्ताहिक), बालक (मासिक), युवक (मासिक), लोकसंग्रह, कर्मवीर, योगी, जनता, हिमालय, नई धारा, चुन्नु-मुन्नू इत्यादि का संपादन किया। संपादकीय लेखों में आप मुक्त एवं निर्भीक विचार देते रहे।

आपकी प्रकाशित एवं अप्रकाशित रचनाओं की संख्या साठ से अधिक है। बेनीपुरी ग्रंथावली को दस खण्डों में प्रकाशित करने का प्रयास जारी है और चार खण्ड प्रकाशित हो चुके है।। माटी की मूरतें, पतितों के देश में, लालतारा, चिता के फूल, कैदी की पत्नी, गेहूँ और गुलाब, अम्बपाली, सीता की माँ, संघमित्रा, अमर ज्योति, तथागत, सिंहल विजय, शकुन्तला, रामराज्य, नेत्रदान, गाँव के देवता, नया समाज, विजेता इत्यादि आपकी उल्लेखनीय पुस्तकें हैं।

प्रश्न 3.
रामवृक्ष बेनीपुरी द्वारा प्रस्तुत “मंगर” हलवाहे का शब्द चित्र की विशेषताओं पर प्रकाश डालिए।
अथवा,
मंगर कौन था? उसके चरित्र की विशेषताओं से अपनी जानकारी का परिचय दीजिए।
उत्तर-
रामवृक्ष बेनीपुरी ने एक परिश्रमी किन्तु स्वाभिमानी, बाहर से कुरूप किन्तु अन्दर से सुन्दर कृषक-मजदूर “मंगर” की दारुण जीवन कथा को अत्यन्त मार्मिक अभिव्यक्ति प्रदान की है। मंगर बाहर से भले ही काला-कलूटा हो लेकिन उसकी आत्मा की उज्वलता उसके चेहरे की कालिमा को अपूर्व आभा से आलोकित कर देती है। यह आभा उसी के चेहरे पर आ सकती है जो अपनी डेढ़ रोटियों में से भी आधी रोटी के टुकड़े पर मालिक के ही दोनों बैलों को दे देता है।

Bihar Board 12th Hindi Book 50 Marks Solutions गद्य Chapter 3 मंगर

मंगर एक स्वाभिमानी व्यक्ति था। वह किसी की सख्त बात कभी बर्दाश्त नहीं करता था और वह अपने से बड़ा किसी को मन से नहीं मानता था। मंगर को सभी लोग आदर करते थे। किसी को मजाल नहीं था कि मंगर को बदजुबान कहे। हलवाहों को मिलने वाली नित दिन की गालियों से मंगर बचा हुआ था। इसका खास कारण, मंगर का हट्टा-कट्ठा शरीर और उसका सख्त कमाऊपनं चरित्र था। उसकी ईमानदारी ने चार चाँद लगा दिए थे। वह प्रतिदिन पन्द्रह कट्ठा खेत जोत लेता था। दूसरे हलवाहे उसके काम की तुलना में हमेशा पीछे रहते थे।

वह अपने काम के कारण परिवार में आदर का पात्र बन गया था। कभी-कभी रूठ भी जाता था लेकिन अपने मालिक से कभी झगड़ा नहीं करता था। वह केवल अपने सिर दर्द का बहाना करके काम से दो चार दिन बैठ जाता था।।

उसकी अर्धांगिनी भकोलिया जब उसे यह सूचना देती कि, “मालिक खड़े हैं। जाओ मान जाओ” तो वह जोर से मालिक को सुनाने के लिए ऐसा कहता था-कह दे मेरा सिर दर्द कर रहा है। लेकिन कुछ नोंक-झोंक के. बाद, मंगर फिर अपना काम आरंभ कर देता।

उसको काम के बदले प्रतिदिन डेढ़ रोटी मिलती थी। वह आधी रोटी के दो टुकड़े करके दोनों बैलों को खिला देता था फिर आधी रोटी लौटा देता था। वह बैलों को दिल से प्यार करता था। वह उन्हें महादेव कहा करता था। वह कहता था कि “महादेव मुँह ताके और मै खाऊँ” मंगर हमेशा कमर में भगवा ही लपेटे रहता था। उसे धोतियाँ मिलती थी, लेकिन धोतियाँ हमेशा उसके सिर का ही सिंगार बनती थी। इस प्रकार वह हमेशा नंग धडंग रहता था।

मंगर के विचार बड़े अच्छे थे, वह कहा करता था “आज खाय और कल को झक्खे, ताको गोरख संग न रखे।”

उसको कोई संतान न थी जो बुढ़ापे में लाठी का सहारा बनती। मंगर के बुढ़ापे की मरुभूमि को सींची नहीं जा सकती थी।
उसकी अद्धांगिनी भकोलिया कुछ काम करके दोनों प्राणियों का गुजर चला रही थी।

Bihar Board 12th Hindi Book 50 Marks Solutions गद्य Chapter 3 मंगर

एक दिन उसे अधकपारी की दर्द उठी, भकोलिया उसकी चिल्लाहट से पसीज गई। दाल चीनी पीस कर बकरी के दूध में लेप बनाया और उसके ललाट पर चढाया। यह लेप घातक सिद्ध हुआ। जलन पैदा हो गई। जलन जख्म में बदल गई। इस घटना से उसकी एक आँख चली गई। वह अंधा हो गया। कुछ दिनों बाद मंगर को आधे शरीर पर फालिज मार गया। वह पड़े-पड़े ऊब गया था। एक दिन वह उठने और चलने का प्रयास कर रहा था कि पछाड़ खाकर गिर पड़ा और फिर कभी न उठ सका।

मंगर लेखक परिचय – रामवृक्ष बेनीपुरी (1902-1968)

रामवृक्ष बेनीपुरी का जन्म 1902 ई. में मुजफ्फरपुर जिला के बेनीपुर गाँव में हुआ था।। बेनीपुरी जी स्वतंत्रता के उपासक थे। मैट्रिक परीक्षा पास करने के बाद वे स्वतंत्रता आंदोलन में कूद पड़े, फलतः उनकी उच्च शिक्षा बाधित हो गई। बेनीपुरी जी ने जेल की सलाखों के बीच ही अधिकांश साहित्यिक रचना की। वे एक सफल पत्रकार के रूप में भी कार्य किए। उन्होंने अनेक पत्र-पत्रिकाओं का सम्पादन किया जिनमें तरुण भारत, बालक आदि प्रमुख हैं।

बेनीपुरी जी ने अपनी रचनाओं में सामाजिक विषमता को उजागर किया है। उनकी रचनाओं में स्वतंत्रता की अभिव्यक्ति और प्रेम की भावना का मार्मिक चित्र परिलक्षित होता है। उनकी प्रमुख रचनाएँ निम्नलिखित हैं माटी की मूरतें, पतितों के देश में, लाल तारा, चिता के फूल, कैदी की पत्नी, गेहूँ और गुलाब, अम्बपाली, सीता की माँ, संघमित्रा, अमर ज्योति, तथागत, सिंहल विजय, शकुन्तला, रामराज्य, नेत्रदान, गाँव के देवता, नया समाज, विजेता आदि उल्लेखनीय हैं।

Bihar Board 12th Hindi Book 50 Marks Solutions गद्य Chapter 3 मंगर

Bihar Board 12th Hindi Book 50 Marks Solutions गद्य Chapter 4 कविवर रवीन्द्रनाथ ठाकुर

Bihar Board Class 12th Hindi Book Solutions

Bihar Board Class 12th Hindi Book 50 Marks Solutions गद्य Chapter 4 कविवर रवीन्द्रनाथ ठाकुर

Bihar Board 12th Hindi Book 50 Marks Solutions गद्य Chapter 4 कविवर रवीन्द्रनाथ ठाकुर

कविवर रवीन्द्रनाथ ठाकुर अति लघु उत्तरीय प्रश्न

प्रश्न 1.
रवीन्द्रनाथ ठाकुर को ‘बंग देश की बुलबुल’ की उपाधि किसने दी थी?
उत्तर-
देवेन्द्रनाथ ठाकुर ने।

प्रश्न 2.
रवीन्द्रनाथ बचपन में अपने पिता को किस प्रकार का गीत सुनाया करते थे?
उत्तर-
पारमार्थिक गीत।

प्रश्न 3.
रवीन्द्रनाथ ने किन मासिक पुस्तकों का संपादन किया?
उत्तर-
भारती, बालक, साधना और बंग-दर्शन नामक मासिक पुस्तकों का संपादन रवीन्द्रनाथ ने किया।

प्रश्न 4.
रवीन्द्र बाबू ने अंग्रेजी साहित्य की शिक्षा कहाँ पाई थी?
उत्तर-
लंदन में।

Bihar Board 12th Hindi Book 50 Marks Solutions गद्य Chapter 4 कविवर रवीन्द्रनाथ ठाकुर

प्रश्न 5.
रवीन्द्र बाबू किसकी आराधना करके महान हुए?
उत्तर-
सरस्वती की।

प्रश्न 6.
रवीन्द्र बाबू का हृदय किस चीज से परिपूर्ण था?
उत्तर-
रवीन्द्र बाबू का हृदय स्वदेश प्रेम से परिपूर्ण था।

प्रश्न 7.
रवीन्द्र बाबू की वक्तृता कैसी थी?
उत्तर-
रवीन्द्र बाबू की वक्तृता हृदयहारिणी थी।

प्रश्न 8.
उपन्यास “बाणभट्ट की आत्म कथा” किसकी रचना है?
उत्तर-
हजारी प्रसाद द्विवेदी की।

प्रश्न 9.
हजारी प्रसाद द्विवेदी हिन्दी साहित्य के किस रचना में प्रसिद्ध थे?
उत्तर-
इतिहासकार।

Bihar Board 12th Hindi Book 50 Marks Solutions गद्य Chapter 4 कविवर रवीन्द्रनाथ ठाकुर

प्रश्न 10.
रवीन्द्रनाथ ठाकुर का जन्म कब हुआ था?
उत्तर-
सन् 1861 ई.।

प्रश्न 11.
रवीन्द्रनाथ ठाकुर के पिता का क्या नाम था?
उत्तर-
देवेन्द्रनाथ ठाकुर।

कविवर रवीन्द्रनाथ ठाकुर लघु उत्तरीय प्रश्न

प्रश्न 1.
कविवर रवीन्द्रनाथ ठाकुर की लोकप्रियता का क्या कारण था, स्पष्ट करें।
उत्तर-
कविवर रवीन्द्रनाथ ठाकुर बंगाल के प्रसिद्ध महापुरुषों में से थे। वे बंगला-साहित्य के दीप्यमान रल हैं। उनका काव्य और निबन्ध, उपन्यास और नाटक तथा. गीतों को बंगाल में घर-घर पढ़ा जाता है। उन्होंने अपनी रचनाओं के बल पर शिक्षित बंगालियों के विचारों में परिवर्तन कर डाला। वे बंगला भाषा के अद्वितीय लेखक और कवि थे। वे बड़े देशभक्त, देशप्रेमी थे।। उनके द्वारा लिखित देशगान, त्योहारों और राष्ट्रीय उत्सवों पर पढ़े जाते हैं।

प्रश्न 2.
गीत प्रेमी के रूप में रवीन्द्र नाथ ठाकुर की योग्यताओं के संबंध में अपनी जानकारी प्रस्तुत करें।
उत्तर-
रवीन्द्रनाथ ठाकुर को लड़कपन से ही गीत गाने का शौक था। वह बहुधा अपने पिता के सामने गीत गा-गाकर सुनाते थे। उनके पिता महर्षि देवेन्द्रनाथ ठाकुर उनके गाने से बहुत प्रसन्न होते थे। उन्होंने रवीन्द्रनाथ ठाकुर को बंग देश की बुलबुल की उपाधि दी थी। उनका सुर बहुत मीठा तो नहीं था पर वह संगीत विद्या के पूरे ज्ञाता थे। उन्होंने अनेक गीत बनाए हैं। उन गीतों को गाने में वे नये-नये सुरों का प्रयोग करते थे। वे स्वयं त्योहारों और ब्रह्म समाज के उत्सवों में सर्वसाधारण के सामने गीत गाते थे। देशभक्ति पर आधारित कविताएँ लिखकर वह साहित्य में अमर हो गये हैं।

Bihar Board 12th Hindi Book 50 Marks Solutions गद्य Chapter 4 कविवर रवीन्द्रनाथ ठाकुर

प्रश्न 3.
रवीन्द्र नाथ ठाकुर ने साहित्य सेवियों के कर्तव्यं पर क्या विचार प्रकट किया है। स्पष्ट करें।
उत्तर-
रवीन्द्रनाथ ठाकुर ने जब यह देखा कि साहित्य सेवियों में पारम्परिक प्रीति का अभाव है जिसको उन्होंने अच्छा नहीं समझा। इस अभाव को दूर करने के लिए अपनी सहमति इस प्रकार प्रकट की है।

“इसमें संदेह नहीं कि साधारणतः मनुष्यों में पारस्परिक प्रीति का होना कल्याणकारी है। साहित्य सेवियों में प्रीति विस्तार से विशेष फल की प्राप्ति हो सकती है।” यदि लेखक लोग एक-दूसरे को प्यार करते हैं तो उनकी रचनाओं में भी विद्या, बुद्धि के अमृत फल मिलेगा और सरस्वती की सेवा होगी।

साहित्य सेवियों में साम्प्रदायिकता नहीं होनी चाहिए। ईर्ष्या और कलह की भावना भी हानिकारक होती है।

प्रश्न 4.
‘रवीन्द्रबाबू महान् पुरुष हैं।’ पुष्टि करें।
उत्तर-
‘कविवर रवीन्द्रनाथ ठाकुर’ आचार्य हजारी प्रसाद द्विवेदी द्वारा लिखित एक अत्यन्त प्रेरक निबंध है। इसमें रवीन्द्रबाबू की महानता को रेखांकित किया गया है।

रवि बाबू की महानता का आधार समर्पित भाव से साहित्य-साधना थी। यह सरस्वती साधना थी। वे मनुष्यता की सेवा के व्रत से लिखते थे। वे मानवतावादी थे।

Bihar Board 12th Hindi Book 50 Marks Solutions गद्य Chapter 4 कविवर रवीन्द्रनाथ ठाकुर

बिना किसी शैक्षिक डिग्री के होते वे महान स्वाध्यायी थे। वे अथक परिश्रम करते थे। अपनी व्यापक मानवदृष्टि के कारण ही वे विश्वकवि कहलाए।

कविवर रवीन्द्रनाथ ठाकुर दीर्घ उत्तरीय प्रश्न

प्रश्न 1.
हजारी प्रसाद द्विवेदी रचित ‘रवीन्द्रनाथ ठाकुर’ शीर्षक पाठ का सारांश लिखिए।
उत्तर-
आचार्य द्विवेदी बहुमुखी प्रतिभा के धनी थे। उन्होंने हिन्दी की काव्य परम्परा को कबीर से जोड़कर एक प्रगतिशील मूल्य के रूप में प्रतिष्ठित किया है वहीं उपन्यासकार के रूप में वाणभट्ट की आत्मकथा के द्वारा हिन्दी उपन्यास को नई दिशा दी है। दूसरी ओर ललित निबंधों के द्वारा हिन्दी निबंध को एक नई विधा का अवदान दिया है।

प्रस्तुत पाठ ‘कविवर रवीन्द्रनाथ ठाकुर’ में उन्होंने रवीन्द्रनाथ ठाकुर के व्यक्तित्व और कृतित्व पर बड़ा ही सुन्दर प्रकाश डाला है। उन्होंने विश्व कवि के व्यक्तित्व के उन पक्षों पर दृष्टिपात किया है जो सामान्य लोगों की दृष्टि से ओझल हो जाते हैं।

लेखक ने रवीन्द्रनाथ ठाकुर को आधार समर्पित भाव से सरस्वती का साधक बताया है।। उनकी साधना का एकमात्र उद्देश्य मनुष्यता की सेवा है। यही कारण था कि बिना किसी शैक्षणिक डिग्री के होते हुए भी वह अपने स्वाध्याय, अथक परिश्रम और व्यापक मानवीय दृष्टिकोण के बल पर विश्व कवि के गौरव से विभूषित हुए।

रवीन्द्रनाथ ठाकुर संगीत विद्या के पूर्ण ज्ञाता थे। वे गीतों को बनाने और गाने में नए-नए सुरों का प्रयोग करते थे जिसके कारण उन्हें ‘बंगदेश की बुलबुल’ की उनके पिता ने उपाधि दी थी। वे बहुत बड़े देशभक्त थे, गीतांजली उनकी विश्व प्रसिद्ध रचना है जिसके लिए उन्हें नोवेल पुरस्कार मिला था। उन्होंने ‘शांति निकेतन’ विश्वविद्यालय की स्थापना की।

Bihar Board 12th Hindi Book 50 Marks Solutions गद्य Chapter 4 कविवर रवीन्द्रनाथ ठाकुर

सारांश के रूप में आचार्य द्विवेदी ने रवीन्द्रनाथ ठाकुर की मानव सेवा, प्रीति, कल्याणकारी, उपकार और सरस्वती की सेवा करने की भावना का प्रतीक मानकर उनका यशोगान किया है।

प्रश्न 2.
“हजारी प्रसाद द्विवेदी” के जीवन काल और व्यक्तित्व का एक सामान्य परिचय प्रस्तुत करें।
उत्तर-
हजारी प्रसाद द्विवेदी हिन्दी के बड़े ऊँचे साहित्यकारों में से एक थे। उन्होंने निबन्धकार, उपन्यासकार, लेखक, आलोचक, चिन्तक तथा शोधकर्ता के रूप में काम किया है। साहित्य के सभी क्षेत्रों में अपनी प्रतिभा और विशिष्ट कर्त्तव्य के कारण विशेष यश के भागी हुए हैं। उनका व्यक्तित्व गरिमामय चित्तवृत्ति उदार और दृष्टिकोणा व्यापक है।

उनकी प्रत्येक रचना पर उनके इस व्यक्तित्व की छाप देखी जा सकती है। हजारी प्रसाद द्विवेदी जी हिन्दी साहित्य के इतिहासकार, अच्छे उपन्यासकार और निबन्धकार के रूप में अपना योगदान हिन्दी साहित्य को दिया है। आपकी उपन्यास, बाणभट्ट की आत्मकथा, हिन्दी उपन्यास का गौरव ललित निबन्ध संग्रह हिन्दी की धरोहर है। उन्होंने अपने ललित निबन्धों में मनुष्य की सभ्यता-यात्रा पर दृष्टिपात करते हुए उसकी मानवीय संवेदना को जगाने का सृजनात्मक प्रयास किया है। अन्य ग्रंथों में हिन्दी साहित्य की भूमिका, हिन्दी साहित्य का उद्भव और विकास, नाथ सम्प्रदाय, विचार प्रवाह, विचार और वितर्क, कालिदास की लालित्य-योजना महत्वपूर्ण माने जाते हैं।

प्रश्न 3.
हजारी प्रसाद द्विवेदी ने रवीन्द्रनाथ ठाकुर के जीवन और व्यक्तित्व का जो परिचय प्रस्तुत किया है। इस निबंध की विशेषताओं पर प्रकाश डालिए।
उत्तर-
आचार्य हजारी प्रसाद द्विवेदी ने रवीन्द्रनाथ ठाकुर शीर्षक निबन्ध में विश्वकवि के व्यक्तित्व के उन पक्षों पर दृष्टिपात किया है जो सामान्य लोगों की दृष्टि से ओझल हो जाते हैं।

रवीन्द्रनाथ ठाकुर की महानता का आधार समर्पित भाव से सरस्वती की साधना है। उनकी साधना का एक मात्र उद्देश्य मनुष्यता की सेवा है। यही कारण है कि बिना किसी शैक्षणिक डिग्री के होते हुए भी वह अपने स्वाध्याय, अथक परिश्रम और व्यापक मानवीय दृष्टि के बल पर विश्व कवि के गौरव से विभूषित हुए।

Bihar Board 12th Hindi Book 50 Marks Solutions गद्य Chapter 4 कविवर रवीन्द्रनाथ ठाकुर

उनका जन्म सन् 1861 ई. में हुआ था। उनके पिता महर्षि देवेन्द्रनाथ ठाकुर थे। इस परिवार में अनेक धार्मिक, दार्शनिक, साहित्य सेवी और शिल्पकार पुरुषों ने जन्म लिया है। रवीन्द्रनाथ ठाकुर बचपन में ही माता के देहान्त के बाद महर्षि देवेन्द्र नाथ ठाकुर की निगरानी में आ गए। स्कूल की साधारण शिक्षा प्राप्त करने के बाद, घर पर ही रह कर शिक्षा प्राप्त करने लगे। बचपन से ही वे विचित्र बुद्धिमान होने का परिचय देना आरंभ कर दिए। 16 वर्ष की आयु में गद्य और गद्य दोनों में बहुत अच्छी योग्यता दिखाई। वह संगीत के प्रेमी थे।।

पिता को वह गीत गाकर सुनाते थे उनके. गाने से प्रसन्न होकर पिता. ने उनका “बंग देश की बुलबुल” की उपाधि दी थी।

संगीत विद्या के वह पूरे ज्ञाता थे। वह गीतों के बनाने और गाने में नए-नए सुरों का प्रयोग करते थे।

रवीन्दनाथ ठाकुर बड़े देशभक्त कवि थे। उन्होंने मातृभूमि, देशप्रेम, देशभक्त पर आधारित बहुत-सी कविताएँ लिखी हैं।

उनकी कविताओं में “गीतांजली” विश्व प्रसिद्ध है। वे साहित्य में प्रथम भारतीय नोबल पुरस्कार पाने वाले कवि थे।

ज्ञान-वृद्धि के लिए उन्होंने केवल सम्पूर्ण भारत में ही भ्रमण नहीं कियां, किन्तु यूरोप, अमेरिका, जापान भी घूम आए। “शांति निकेतन” रवीन्द्र नाथ ठाकुर की एक उत्तम यादगार है जो आज विश्व भारती, विश्वविद्यालय बन गया है।

रवीन्द्रनाथ ठाकुर ने सैकड़ों पुस्तकें बंगला में लिखा है। वे अंग्रेजी भाषा में लिखने की अच्छी योग्यता रखने पर भी देशी भाषा में लिखना अच्छा समझते थे।

वे वास्तव में मानव सेवा, प्रीति, कल्याणकारी, उपकार और सरस्वती की सेवा करने की भावना से काम कर रहे थे।

कविवर रवीन्द्रनाथ ठाकुर लेखक परिचय – हजारी प्रसाद द्विवेदी (1907-1979)

आचार्य हजारी प्रसाद द्विवेदी भारतीय संस्कृति के विशिष्ट ज्ञाता और निबंधकार के रूप में विख्यात हैं। उनका जन्म 1907 ई. में उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के आरत दुबे का छपरा गाँव में हुआ था। आचार्य द्विवेदी की प्रारंभिक शिक्षा गाँव में हुई। 1930 में काशी हिन्दू विश्वविद्यालय से ज्योतिषाचार्य तथा इन्टर की परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद वे शांति निकेतन में अध्यापक होकर चले गये। वे काशी हिन्दू विश्वविद्यालय में हिन्दी विभागाध्यक्ष एवं पंजाब विश्वविद्यालय में हिन्दी के प्रोफेसर के पद को भी सुशोभित किया। लखनऊ विश्वविद्यालय से उन्हें डी. लिट की उपाधि मिली।

Bihar Board 12th Hindi Book 50 Marks Solutions गद्य Chapter 4 कविवर रवीन्द्रनाथ ठाकुर

द्विवेदीजी ने हिन्दी साहित्य के विकास में अपना विशेष योगदान दिया। हिन्दी साहित्य की दूसरी परम्परा के प्रतिनिधि के रूप में आचार्य द्विवेदी जी ने हिन्दी की काव्य परम्परा को कबीर से जोड़कर एक प्रगतिशील मूल्य के रूप में प्रतिष्ठित किया है। उपन्यासकार के रूप में उन्होंने वाणभट्ट की आत्मकथा के द्वारा हिन्दी उपन्यास को एक नई दिशा दी है। दूसरी ओर ललित निबंधों के द्वारा हिन्दी निबंध के एक नई विधा का अवदान दिया है। उनकी प्रमुख रचनाएँ निम्नलिखित हैं सूर साहित्य, हिन्दी साहित्य की भूमिका, कबीर, वाण भट्ट की आत्मकथा (उपन्यास), अशोक के फूल (निबंध), मेघदूत, विचार प्रवाह, पृथ्वीराज रासो आदि।

Bihar Board 12th Hindi Book 50 Marks Solutions पद्य Chapter 3 भारत माता ग्रामवासिनी

Bihar Board Class 12th Hindi Book Solutions

Bihar Board Class 12th Hindi Book 50 Marks Solutions पद्य Chapter 3 भारत माता ग्रामवासिनी

Bihar Board 12th Hindi Book 50 Marks Solutions पद्य Chapter 3 भारत माता ग्रामवासिनी

भारत माता ग्रामवासिनी अर्थ लेखन

प्रश्न 1. अर्थ स्पष्ट करें
भारत माता ग्राम वासिनी
खेतों में फैला है श्यामल
धूल-भरा मैला-सा आँचल
गंगा-यमुना में आँसू-जल
मिट्टी की प्रतिमा उदासिनी
उत्तर-
कवि श्री सुमित्रानंद पंत कहते हैं कि भारतमाता ग्रामवासिनी है अर्थात् भारतमाता की आत्मा गाँव में निवास करती है। भारतीय किसान, खेतों में काम करते हैं। केवल किसान ही नहीं, बल्कि पूरा परिवार खुले आकाश के नीचे प्रात:काल से संध्या तक, खेतों और मैदानों में खेती तथा पशु चरण कार्य में लगे होते हैं। फिर भी वे बहुत ही गरीब और पिछड़े हुए हैं। धूल-भरा मैला-सा आँचल उनकी गरीबी का चिह्न है। उनका उदास चेहरा, आँसू भरी आँखें दुःख की प्रतिमा है। कवि की कल्पना है कि भारतमाता अपने संतानों को दु:खी देख कर आँसू बहाती है। गंगा-यमुना में भारतमाता के आँसू जल प्रवाह के रूप में बह रहे हैं। .

प्रश्न 2.
अर्थ स्पष्ट करें
तीस कोटि सन्तान नग्न तन,
अर्थ क्षुधित, शोषित, निरस्त्रजन,
मूढ़, असभ्य, अशिक्षित, निर्धन
नतमस्तक तरू तल निवासिनी।
उत्तर-
कवि श्री सुमित्रानंद पंत कहते हैं कि भारतमाता जो ग्रामवासिनी है अत्यंत दु:खी है। उसको इस बात के लिए अधिक दुःख है कि महानगरों में विकास कार्य हुआ है। यहाँ की चमक-दमक और आर्थिक खुशहाली की तुलना में गाँव की बदहाली चिंता का विषय बन गया है।

गाँव की. तीस करोड़ से अधिक जनता को नग्न तन, भूखा, अभावग्रस्त और शोषित देखकर भारतमाता दु:खी और उदास है। क्योंकि गाँव के निवासी असभ्य, अशिक्षित तथा निर्धन होने के कारण पिछड़े हुए हैं। अधिकतर लोग तो ऐसे भी हैं कि रहने का निवास स्थान नहीं रखते हैं। वृक्षों के नीचे निवास करते हैं।

Bihar Board 12th Hindi Book 50 Marks Solutions पद्य Chapter 3 भारत माता ग्रामवासिनी

प्रश्न 3.
अर्थ स्पष्ट करें
स्वर्ण शस्य पर पद-तल लुंठित,
धरती-सा सहिष्णु मन कुंठित,
क्रन्दन कंपिता उधर मौन स्मित
राहु ग्रसित,
शरदेन्दु हासिनी।
उत्तर-
कवि श्री सुमित्रानंदन पंत कहते हैं कि कहने को तो भारतमाता की धरती बहुत ही उपजाऊ है, प्राकृतिक सम्पदा से समृद्ध है, लेकिन भारतवासी निर्धन हैं। उनका मन कुंठित है। कवि भारतमाता को दुःख की प्रतिमा के रूप में प्रस्तुत करने के बाद, भारतवासियों से आशा करता है कि अहिंसा, सत्य और तप संयम के मार्ग पर चल कर वे अवश्य सफल होंगे। जग जननी भारतमाता जीवन विकासिनी के रूप में हमारे लिए मार्गदर्शक बन कर आयगी।

प्रश्न 4.
अर्थ स्पष्ट करें
चिंतित मृकुटि क्षितिज तिमिरांकित
नामित नयन नभ वास्पाच्छादित
आनन-श्री छाया-शशि उपमित,
ज्ञान मूढ़, गीता प्रकाशिनी।
उत्तर-
पंत ने भारतमाता के मूर्त स्वरूप का मानवीकरण करते हुए उसकी मानसिक स्थितियों का विवेचन किया।

कवि कहता है कि भारतमाता की मृकुटि पर चिंता की रेखाएँ उभर गयी हैं। क्षितिज पर

मुखमंडल पर चन्द्रमा की सुंदर छाया दृष्टिगत होती है। जो मूढ़ है उनको गीता-ज्ञान के प्रकाश से प्रकाशित करनेवाली हैं।

इस पंक्तियों का मूल भाव यह है कि भारतमाता का स्वरूप विराट है। अपनी संततियों की पीड़ा, क्लेश, अभावग्रस्तता एवं मूढ़ता से भारतमाता चिंतित हैं। वह हर जन-जन में गीता ज्ञान चाहती है।

Bihar Board 12th Hindi Book 50 Marks Solutions पद्य Chapter 3 भारत माता ग्रामवासिनी

प्रश्न 5.
अर्थ स्पष्ट करें
सफल आज उसका तप संयम,
पिला अहिंसा स्तन्य सुधो पभ,
हरती जन-मन भय, भव-तम-भ्रम
जग-जननी, जीवन-विकासिनी।
उत्तर-
महाकवि पंत ने उपरोक्त काव्य पंक्तियों में भारतमाता के जीवंत स्वरूप का चित्रण करते हुए उनकी मनोभावनाओं को सटीक चित्रण किया है। कवि कहता है कि आज भारतमाता का संयमित तपस्या सफल सिद्ध हुई है। अपने स्तन से अहिंसा रूपी उत्तम सुधा का पान कराकर जन-जन के मन का भय का हरती हैं। साथ ही भाव रूपी अंधकार एवं भ्रम से भी मुक्ति दिलाती हैं। भारतमाता जगत की जननी हैं। वे जीवन को विकास के शिखर पर पहुँचाने वाली माँ है।

उपरोक्त पंक्तियों में कवि ने भारत माँ के स्थूल स्वरूप का जीवंत रूप में चित्रण किया है। उस जीवंत स्वरूप में मानवीय गुणों का उल्लेख किया है साथ ही अपनी संततियों की रक्षा, प्रगति, सेवा के लिए चिंतित करुणामयी माँ का चित्रण किया है।

इस कविता का मूल भाव यह है कि भारतमाता करुणामयी हैं, दयामयी हैं। उन्हें अपने सपूतों के सुख-दुख की चिंता है। उनके भीतर भौतिक चाहे आध्यात्मिक किसी भी प्रकार का ताप, यह भ्रम नहीं रहे, यही उनकी कामना है।

भारत माता ग्रामवासिनी अति लघु उत्तरीय प्रश्न

प्रश्न 1.
भारतमाता की आत्मा कहाँ निवास करती है?
उत्तर-
भारतमाता की आत्मा गाँवों में निवास करती है।

प्रश्न 2.
भारतीय कृषक की गरीबी का चिह्न क्या है?
उत्तर-
भारतीय कृषक की गरीबी का चिह्न है धूल-भरा मैला-सा आँचल।

Bihar Board 12th Hindi Book 50 Marks Solutions पद्य Chapter 3 भारत माता ग्रामवासिनी

प्रश्न 3.
भारत माता के आँसू के रूप में कौन निरन्तर बहती रहती है?
उत्तर-
गंगा और यमुना।

प्रश्न 4.
हमारा परम सौभाग्य क्या है?
उत्तर-
हमारा परम सौभाग्य भारतमाता की संतान होने का है।

प्रश्न 5.
भारतमाता की धरती कैसी है?
उत्तर-
भारतमाता की धरती अत्यधिक उर्वरा है।

प्रश्न 6.
‘बूढ़ा चाँद’ किसी रचना है?
उत्तर-
सुमित्रानन्दन पंत की।

Bihar Board 12th Hindi Book 50 Marks Solutions पद्य Chapter 3 भारत माता ग्रामवासिनी

प्रश्न 7.
भारतमाता ग्रामवासिनी शीर्षक कविता में कवि ने भारत माता को किस रूप में चित्रित किया है?
उत्तर-
कवि ने भारतमाता को देश की आत्मा गाँवों में निवास करनेवाली माँ के रूप में चित्रित किया है।

प्रश्न 8.
“भारतमाता ग्रामवासिनी”, किसकी रचना है?
उत्तर-
‘सुमित्रानंदन पंत’ की।

प्रश्न 9.
“युगवाणी” किसकी रचना है?
उत्तर-
सुमित्रानंदन पंत की।

प्रश्न 10.
श्री सुमित्रानंदन पंत को “चिदम्बरा” के लिए कौन-सा पुरस्कार मिला था?
उत्तर-
ज्ञानपीठ।

भारत माता ग्रामवासिनी लघु उत्तरीय प्रश्न

प्रश्न 1.
सुमित्रानंदन पंत द्वारा रचित कविता “भारत माता ग्रामवासिनी” का सारांश लिखिए।
उत्तर-
प्रकृति के सुकुमार कवि श्री सुमित्रानंदन पंत ने “भारत माता ग्रामवासिनी” शीर्षक कविता में भारत माता को देश की आत्मा कहा है जिसको गाँव में निवास करने वाली माँ के रूप में चित्रित किया गया है। यह माँ अपनी करोड़ों संतानों को भूखा, नंगा, अभावग्रस्त और . शोषित देखकर अत्यन्त दुखी और उदास है।

Bihar Board 12th Hindi Book 50 Marks Solutions पद्य Chapter 3 भारत माता ग्रामवासिनी

दीर्घ उत्तरीय प्रश्न

प्रश्न 1.
सुमित्रानंदन पंत के जीवन और व्यक्तित्त्व का एक सामान्य परिचय प्रस्तुत करें।
उत्तर-
प्रकृति के सुकुमार कवि के नाम से व्याख्यात सुमित्रानंदन पंत का जन्म सन् 1900 ईस्वी में हुआ और जीवन के 70 वसन्त देखने के उपरान्त सन् 1970 ईस्वी में उनका परलोकवास हुआ। जन्म के कुछ ही साल बाद मातृहीन हो जाने के कारण उनका पालन-पोषण पिता और. दादी की देख-रेख में हुआ। अल्मोड़ा जिले के कौसानी नामक ग्राम में जन्म ही नहीं उनकी आरंभिक शिक्षा-दीक्षा भी हुई थी।

समित्रानन्दन पंत सन 1918 ई. में मँझले भाई के साथ बनारस आ गये और जयनारायण हाई स्कूल में पढ़ने लगे। सन् 1919 ई. में प्रयाग के म्योर कॉलेज में भर्ती हुए। मँझले भाई के कहने पर सन् 1921 ई. में कॉलेज छोड़ दिया पर सुकूमार चेतना से युक्त व्यक्तित्त्व होने के चलते सत्याग्रह में सक्रिय भाग नहीं ले सके। उसके बाद किसी शिक्षण संस्थान में संबंद्ध नहीं हुए पर स्वाध्याय और काव्य-सृजन को अबाध रूप में जारी रखा।

सुमित्रानन्दन पंतजी में काव्य-सृजन का आरंभ उनकी सात वर्षों की उम्र से ही हो गया था। तब वे चौथी कक्षा के छात्र थे। तब से 1918 ई. तक के काल को उन्होंने अपने काव्य का आरंभिक काल माना है। अल्मोड़ा की प्रकृति के साथ ही बड़े भाई के द्वारा ‘मेघदूत’ सस्वर पाठ और उनके धार्मिक वातावरण ने उनके बाल मन को गहराई तक प्रभावित किया। सन् 1918 ई. के पूर्व ही वे अल्मोड़ा अखबार बेंकटेश्वर समाचार और सरस्वती जैसी उच्चस्तरीय साहित्यिक पत्रिका के नियमित पाठक हो चुके थे।

वाराणसी के प्रवास-काल में पंतजी को रवीन्द्रनाथ टैगोर, सरोजनी नायडू और वडंसवर्थ जैसे रोमांटिक अंग्रेजी कवि के काव्य से परिचित होने का मौका मिला। काशी में उन्होंने प्रभृत रचनाएँ भी की जिनमें उपर्युक्त महाकवियों का गहरा प्रभाव पड़ता है। सन् 1922 ई. में “उच्छवास” का प्रकाशन हो चुका था। लेकिन उनकी काव्य प्रतिभा का पूर्ण विकास पल्लव में दिखाई पड़ता है। “पल्लव” का प्रकाशन सन् 1928 ई. में हुआ था। “उच्छावास” ग्रंथी, पल्लव, गुंजन और ज्योत्सना पंतजी के छापावादी काल की प्रमुख रचनाएं हैं।

Bihar Board 12th Hindi Book 50 Marks Solutions पद्य Chapter 3 भारत माता ग्रामवासिनी

“युगान्त” का प्रकाशन सन् 1936 ई. में हुआ और उसमें ही सर्वप्रथम पंतजी ने छायावाद युग के अंत की घोषणा कर, प्रगतिवाद के पथ पर अपनी काव्य यात्रा के आरंभ की सूचना दे दी। ‘ग्राम्या’ और ‘युगवाणी’ उनकी प्रगतिवादी कविताओं के प्रतिनिधि संग्रह हैं। लेकिन तबकी प्रगतिवादी सिद्धांतवादिता की शुष्कता के साथ उनका सुकुमार कलाकार मन अधिक दिनों तक नहीं चल सका और सन् 1940 के बाद प्रगतिवाद की संकीर्णता से उन्होंने अपने को मुक्त कर लिया।

सन् 1931 ई. में पंतजी कलाकांकर में कुँवर ब्रजेश सिंह के आतिथ्य में रहे थे और अपनी “नौका बिहार” शीर्षक प्रसिद्ध कविता की रचना वहीं की थी।

सन् 1943 ई. में पंतजी भारत भ्रमण किया था और उसी दौरान मद्रास में महर्षि अरविन्द के उर्ध्व चेतनावाद के संपर्क में आये थे। अरविन्द का उनके तत्कालीन काव्य पर गहरा प्रभाव दिखाई पड़ाता है। लेकिन कुछ काल के उपरांत उसकी सीमा से बाहर आ उन्होंने सवात्मवाद

को अपना लिया था। पंतजी सन् 1950 ई. में ‘आल इण्डिया रेडियो’ परामर्श दाता के पद पर नियुक्त हुए इस पद पर वे 1957 ई. तक रहे थे। “कला और बूढ़ा चाँद” पर साहित्य अकादमी और चिदम्बरा पर ज्ञानपीठ पुरस्कार से भी पंतजी सम्मानित किये गये थे।

सुमित्रानन्दन पंतजी जीवनभर कबीर रहे। दोहरे लम्बे घुघराले सजे बाल पर सौंदर्य से दीपित मुख मण्डल से युक्त उनका व्यक्तित्त्व काफी आकर्षक था। काव्य पात के समय उनके गले का माधुर्य श्रोताओं को मुग्ध कर लेता था।

Bihar Board 12th Hindi Book 50 Marks Solutions पद्य Chapter 3 भारत माता ग्रामवासिनी

उनके प्रमुख काव्य ग्रंथ निम्नलिखित है-

  • उच्छवास 1920 ई.
  • ग्रंथि 1920 ई.
  • वीणा 1927 ई.
  • पल्लव 1928 ई.
  • गुंजन 1932 ई.
  • युगान्त 1936ई.
  • युगवाणी 1939 ई.
  • ग्राम्या 1940 ई.
  • स्वर्ण किरण 1947 ई.
  • स्वर्णधूल 1947 ई.
  • उत्तरा 1949 ई.
  • चिदम्बरा 1959 ई.
  • कला और बूढ़ा चाँद 1959 ई.
  • लोकायतन 1964 ई.

भारतमाता ग्रामवासिनी कवि-परिचय – सुमित्रानंदन पंत (1900-1970)

सुमित्रानंदन पंत हिन्दी के कालजयी कवि हैं। उनका जन्म 20 मई, 1900 ई. को उत्तरांचल राज्य के कौसानी में हुआ था। बचपन में माँ के प्यार से वे वंचित हो गये। पिता और दादी की छाया में उनकी काव्य प्रतिभा के पंख अल्मोडा की नैसर्गिक सुषमा के बीच खुले। 1918 में अपने मँझले भाई के साथ बनारस आने पर उनका सम्पर्क सरोजनी नायडू और कविवर रवीन्द्रनाथ टैगोर के साथ हुआ। सरोजनी नायडू के सम्पर्क में आने पर वे अंग्रेजी की रोमांटिक काव्यधारा से परिचित हुए।

Bihar Board 12th Hindi Book 50 Marks Solutions पद्य Chapter 3 भारत माता ग्रामवासिनी

पंतजी के काव्य में जग जीवन के सामाजिक, भौतिक और नैतिक मूल्यों की प्रेरणा के साथ-साथ आध्यात्मिक उन्नयन का स्वर भी मिलता है। युगान्त से प्रारम्भ ‘प्रगतिशीलता ग्राम्य’ या तक चली और उसके बाद अरविन्द से प्रभावित होकर स्वर्ण धूलि और उत्तरा की रचना की। उनकी इन रचनाओं में अरविन्द दर्शन के नव मानवतावाद के दर्शन होते हैं। काव्य के अतिरिक्त उन्होंने नाट्य, कहानी और निबंध की भी रचना की लेकिन उनकी प्रसिद्धि मूलतः कवि के रूप में ही है। शब्द शिल्पी के रूप में विख्यात उनकी काव्य गाथा कवि की कल्पना और मन की तरंग के अनुरूप ही माधुर्य एवं प्रसाद गुण से मुक्त और व्यंजक है।

पंतजी ने हिन्दी साहित्य को एक नया आयाम दिया, हिन्दी की सेवा के प्रति उनकी देन से प्रभावित होकर उन्हें ‘कला और बूढ़ा चाँद’ पर साहित्य अकादमी का पुरस्कार मिला। चिदम्बरा पर उन्हें ‘ज्ञान-पीठ’ पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

उनकी प्रमुख रचनाएँ निम्नलिखित हैं-

  • उच्छवास,
  • ग्रंथि,
  • वीणा,
  • पल्लव,
  • गुंजन,
  • युगान्त,
  • युगवाणी,
  • ग्राम्या,
  • स्वर्ण किरण,
  • स्वर्णधूलि;
  • उत्तरा,
  • रजत शिखर,
  • कला और बूढ़ा चाँद,
  • ज्योत्सना (नाटक),
  • लोकायतन। विशेष रूप से उल्लेखनीय हैं।

Bihar Board 12th Hindi Book 50 Marks Solutions पद्य Chapter 3 भारत माता ग्रामवासिनी

Bihar Board 12th Hindi Book 50 Marks Solutions गद्य Chapter 2 गौरा

Bihar Board Class 12th Hindi Book Solutions

Bihar Board Class 12th Hindi Book 50 Marks Solutions गद्य Chapter 2 गौरा

Bihar Board 12th Hindi Book 50 Marks Solutions गद्य Chapter 2 गौरा

गौरा अति लघु उत्तरीय प्रश्न

प्रश्न 1.
गौरा या गौरांगिनी कौन थी?
उत्तर-
गौरा या गौरागिनी एक गाय थी।

प्रश्न 2.
लालमणि कौन था?
उत्तर-
लालमणि गाय का बछड़ा था।

प्रश्न 3.
किसने गौरा को गुड़ में सूई खिला दिया था?
उत्तर-
एक ग्वाला ने गौरा को गुड़ में सूई खिला दिया था।

प्रश्न 4.
गौरा किस साहित्यिक विधा में है?
उत्तर-
गौरा महादेवी वर्मा का रेखाचित्र है।।

Bihar Board 12th Hindi Book 50 Marks Solutions गद्य Chapter 2 गौरा

प्रश्न 5.
लेखिका को गौरा किससे मिली थी?
उत्तर-
लेखिका को छोटी बहन से गौरा मिली थी।

प्रश्न 6.
लेखिका ने गौरा की मृत्यु के पीछे मनुष्य की किस प्रवृत्ति को उजागर किया है?
उत्तर-
लेखिका ने गौरा की मृत्यु के पीछे मनुष्य की अंध स्वार्थलिप्सा को उजागर किया है।

प्रश्न 7.
ग्वाला ने गौरा को गुड़ में सूई मिलाकर क्यों खिला दिया?
उत्तर-
गौरा जब से दूध देने लगी थी तबसे लेखिका ने ग्वाला से दूध लेना छोड़ दिया था। लेखिका पुनः ग्वाला से दूध लेने लगे इसीलिए उसने गौरा को गुड़ में सुई मिलाकर खिला दिया।

प्रश्न 8.
गौरा कैसी थी?
उत्तर-
गौरा प्रियदर्शिनी थी।

प्रश्न 9.
महात्मा गाँधी गाय को क्या कहते थे?
उत्तर-
‘गाय करुणा की कविता है’ ऐसा महात्मा गाँधी कहा करते थे।

Bihar Board 12th Hindi Book 50 Marks Solutions गद्य Chapter 2 गौरा

प्रश्न 10.
महादोवी वर्मा का जन्म कहाँ हुआ था?
उत्तर-
फर्रुखाबाद में।

प्रश्न 11.
महादेवी वर्मा की पहचान किस प्रकार के कवियों में होती है?
उत्तर-
छायावादी।

प्रश्न 12.
महादेवी वर्मा, नारी होने और बुद्ध के दुःखवाद से प्रभावित होने के कारण कौन-सा स्वर काव्य में प्रस्तुत किया है?
उत्तर-
वेदना।

प्रश्न 13.
महादेवी वर्मा की काव्य रचना नीहार कब प्रकाशित हुई थी।
उत्तर-
1930 ई.।

प्रश्न 14.
निम्नलिखित काव्य-सग्रहों में कौन महादेवी वर्मा की रचना नहीं है?
उत्तर-
नीलिमा।

Bihar Board 12th Hindi Book 50 Marks Solutions गद्य Chapter 2 गौरा

प्रश्न 15.
“संध्यागीत” और दीपशिखा किसकी रचना है?
उत्तर-
महादेवी वर्मा।

गौरा लघु उत्तरीय प्रश्न

प्रश्न 1.
महादेवी वर्मा ने अपनी बहिन श्यामा की प्रशंसा क्यों की है? स्पष्ट करें।
‘अथवा,
पशुपालन के विषय में महादेवी वर्मा और उनकी बहिन श्यामा के विचार में क्या भिन्नता थी। स्पष्ट करें।
उत्तर-
महादेवी वर्मा को पशुपालन का अधिक शौक था। उन्होंने पक्षी, कुत्ते, बिल्लियाँ, कुक्कुट और मछलियाँ पाल रखी थी। इन पालतू जीवों के प्रति स्नेह और दुलार की भावना उनके मन में रहती थी।

जबकि महादेवी वर्मा की छोटी बहिन श्यामा केवल उपयोगी पशुओं को पालना पसंद करती थी। वह खाद्य समस्या के समाधान के लिए पशु-पक्षी पालन उचित समझती थी। इसी कारण महादेवी वर्मा ने अपनी बहिन श्यामा की प्रशंसा करते हुए लिखा है कि “वास्तव में मेरी छोटी बहिन श्यामा अपनी लौकिक बुद्धि में मुझसे से बहुत बड़ी है और बचपन से ही उनकी कर्मनिष्ठा तथा व्यवहार कुशलता की बहुत प्रशंसा होती रही है।”

प्रश्न 2.
महादेवी वर्मा ने ‘गौरा’ का रेखाचित्र किन शब्दों में प्रस्तुत किया है लिखें?
उत्तर-
गौरा, एक बछिया थी, जिसके पैर पुष्ट लचीले, भरे पुढे, चिकनी भरी हुई पीठ, लम्बी सुडौल गर्दन, निकलते हुए छोटे-छोटे सींग, अपनी ओर देखने वालों का ध्यान आकर्षित कर लेती थी।

Bihar Board 12th Hindi Book 50 Marks Solutions गद्य Chapter 2 गौरा

स्वस्थ पशु के शरीर के रोमों में एक विशेष चमक होती है। गौरा के सफेद शरीर की उज्वलता देखने पर ऐसा लगता था कि मानो उसके रोमों पर अभ्रक का चूर्ण मल दिया गया हो। जिसके कारण विशेष चमक उत्पन्न हो गई थी। उसकी बड़ी चमकीली और काली आँखें दीये की लौ की तरह झिलमिलाती थी।

प्रश्न 3.
महादेवी वर्मा ने गौरा के माँ बनने तथा उसके बच्चे का रेखा-चित्र किस प्रकार प्रस्तुत किया है? वर्णन करें।
उत्तर-
महादेवी वर्मा के घर ‘गौरा’ एक वर्ष रहने के बाद एक सुन्दर बच्चे की माँ बनी। बच्चा अपने लाल रंग के कारण गेरू का पुतला जैसा जान पड़ता था। उसके माथे पर पान के आकार का श्वेत तिलक और चारों पैरों में खुरों के ऊपर सफेद धारी वलय ऐसे लगते थे मानो गेरू की बनी वत्समूर्ति को चाँदी के आभूषणों से अलंकृत कर दिया गया हो। बछड़े का नाम “लाल मणि” रखा गया। परन्तु उसे सब ‘लालू’ के नाम से पुकारने लगे। माता-पुत्र दोनों निकट रहने पर हिमराशि जलते अंगारे का स्मरण कराते थे।

प्रश्न 4.
‘गौरा’ की मृत्यु का कारण क्या था? यह रहस्य कैसे उद्घाटित हुआ?
उत्तर-
गौरा के दूध देने से पूर्व जो ग्वाला महादेवी वर्मा के घर दूध देता था उसने आग्रह . करके गौरा का दूध दुहने का कार्य भार संभाल लिया था लेकिन उसके मन में एक चोर छिपा हुआ था। वह शाम का आना सह नहीं पाया क्योंकि उसके कारण उसकी आर्थिक हानि हो रही थी। अवसर मिलते ही गुड़ में लपेटकर सुई उसने गौरा को खिलाकर उसकी असमय मृत्यु निश्चित कर दिया ताकि गाय के मर जाने पर वह पुनः दूध देने लगे। गाय के बीमार हो जाने पर चिकित्सकों ने यह रहस्य, निरीक्षण, परीक्षण, एक्स-रे इत्यादि के आधार पर किया था। ग्वाला भी संदेह के बाद भाग निकला था अतः गौरा की मृत्यु ग्वाला के दुष्कर्म के कारण हुई थी।

Bihar Board 12th Hindi Book 50 Marks Solutions गद्य Chapter 2 गौरा

प्रश्न 5.
गौरा का संक्षिप्त कहानी लिखें।
उत्तर-
‘गौरा’ एक गाय पर लिखा महादेवी वर्मा का अद्भुत रेखाचित्र है। महादेवीजी एक सफल गद्य-लेखिका भी थीं।

गौरा एक सुन्दर गाय थी। उसके रूप रंग पर रही उसका नाम गौरा रखा गया था। उसे एक बछड़ा भी हुआ। वह कुल बारह सेर दूध देती थी। उस दूध को महादेवी वर्मा के पशु-परिवार कुत्ते-बिल्ली, गिलहरी, खरगोश, हरिण पीते थे। सभी गौरा पर प्रसन्न रहते थे। सभी वात्सल्य प्रेम का प्रदर्शन करते थे।

एक बेईमान ग्वाले ने गौरा को सुई देकर मार डाला। इस प्रकार गौरा का कारुणिक अन्त हुआ।

धन्य है गोपालक देश भारत। यही संक्षिप्त गौरा की कहानी है।

दीर्घ उत्तरीय प्रश्न

प्रश्न 1.
महादेवी वर्मा द्वारा रचित ‘गौरा’ शीर्षक पाठ का सारांश लिखिए।
उत्तर-
महादेवी वर्मा मुख्यतः कवियित्री है, परन्तु उनका गद्य भी कम शक्तिशाली नहीं है।

कवियों की कसौटी गद्य कहा गया है। उनकी लेखनी इस कथन का समर्थन एवं उदाहरण है। इसी संदर्भ में ‘गौरा’ एक मार्मिक रचना-रेखाचित्र है। इसमें गाय के सौंदर्य और गुण के साथ-साथ गोपालक देश भारत में गाय की दर्दनाक मृत्यु का बड़ा ही मार्मिक दश्य उपस्थित किया ‘गौरा’ एक गाय का नाम है जो महादेवी वर्मा की बहन के घर से मिली थी। गौरा के शारीरिक बनावट का वर्णन कवयित्री ने जिस ढंग से किया है लगता है गाय को मानो इटैलियन मार्बल से तराशा गया हो। अपनी लेखनी के माध्यम से महादेवी वर्मा ने गाय में मनुष्यत्व भर दिया है-

Bihar Board 12th Hindi Book 50 Marks Solutions गद्य Chapter 2 गौरा

जैसे वह पाँव की आहट से सबको पहचानती थी। लेखिका के घर पर जितने भी पशु-पक्षी थे, सबसे घुल-मिल गई थी। कुछ दिन के बादा गौरा माँ बनती है और काफी दूध देती है। वह दूध इतना कि लेखिका के यहाँ जो ग्वाला दूध देने आता था उसका व्यापार बंद हो गया।

अन्त में एक त्रासद घटना घटती है जब वह ग्वाला गौरा को मरने की सुई खिला देता है जिससे उसकी मृत्यु हो जाती है।

सारांशत: लेखिका ने गोपालक देश में जिस निर्दयता से गाय के साथ व्यवहार किया जाता है उस दृश्य का मार्मिक चित्र खींचकर यही कहना चाहा है कि धन्य है यह गोपालक देश।

प्रश्न 2.
महादेवी वर्मा के जीवन और व्यक्तित्व का एक सामान्य परिचय प्रस्तुत करें?
उत्तर-
महादेवी वर्मा का जन्म सन् 1907 में उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद में हुआ। प्रयाग विश्वविद्यालय से संस्कृत में एम.ए. करने के बाद प्रयाग महिला विद्यापीठ में प्रधानाचार्य हो गई।

छायावादी कवियों में महादोवी वर्मा की अनोखी पहचान है। उनकी काव्य रचना में दुःखवाद की भावना मिलती है क्योंकि वह बुद्ध के दुःखवाद से प्रभावित थीं। उनकी पारिवारिक परिस्थिति में नारी जीवन दुःख से प्रभावित थी अतः उनके काव्य में दुःखानुभूति मिलती है।

वह स्वयं स्वीकार करती है कि : “मुझे दु:ख के दोनों ही रूप प्रिय हैं। एक वह जो मनुष्य के संवेदनशील हृदय की सारे संसार से एक अविच्छिन बंधनों में बाँध देता है और दूसरा वह जो काल और सीमा के बंधन में पड़े हुए असीम चेतन का क्रन्दन है।”।

महादेवी वर्मा बंगला और हिन्दी की रोमान्टिक और रहस्यवादी काव्यान्दोलनों से प्रभावित होकर अपने आध्यात्मिक प्रियतम को पुरुष के रूप में स्वीकार करते हुए अपनी स्त्रियोचित भावनाओं को व्यजित किया है। भारतीय परम्परा और संत काव्य के रहस्यवादी भावना के अनुसार अपनी रहस्यानुभूतियों को कलात्मक अभिव्यक्ति भी प्रदान की है।

विरह भावना की प्रधानता के कारण महादोवी वर्मा को आधुनिक मीरा के रूप में सम्बोधित किया जाता है।

गीत-कला की दृष्टि से उनके गीत हिन्दी की महत्त्वपूर्ण उपलब्धि है। लाक्षणिकता, प्रतीकात्मकता, ध्वन्यात्मकता और चित्रभाषा-कौशल के कारण उनके गीत सहज ही चिरस्मरणीय हैं।

Bihar Board 12th Hindi Book 50 Marks Solutions गद्य Chapter 2 गौरा

महादेवी वर्मा की प्रमुख रचनाएँ निम्नलिखित हैं। नीहार (1930), रश्मि (1932), नीरजा (1935), साध्यगीत (1936) और दीपशिखा (1942) में प्रकाशित हुई।

गद्यकार के रूप में भी महादेवी की महत्ता निर्विवाद है। स्मृति की रेखाएँ, अतीत के चलचित्र और श्रृंखला की कड़ियाँ, रेखाचित्र और संस्मरण के क्षेत्र में उनकी महत्त्वपूर्ण कृतियाँ हैं।

प्रश्न 3.
गौरा कौन थी? महादेवी वर्मा ने उसका रेखाचित्र किस प्रकार प्रस्तुत किया है। व्याख्या करें।
अथवा,
गौरा के संबंध में महादेवी वर्मा के विचारों की समीक्षा करें।
उत्तर-
गौरा महादेवी वर्मा की गाय है जिसे उनकी छोटी बहन ने उपहार के रूप में दिया था। यह मार्मिक रेखाचित्र उसी गाय से संबंधित है। उनकी दृष्टि में यह एक विलक्षण प्राणी है। “गौरा” अपने सुन्दर शरीर, आकर्षक चचाल और साहचर्य जनित लगाव तथा दुग्ध-आपूर्ति जैसी उपयोगिता के कारण वह प्रेम और मानवीय स्नेह पाने की हकदार थी। महादेवी वर्मा ने “गौरा” की निर्मम मृत्यु के पीछे मनुष्य की अंध स्वार्थलिप्सा को उजागर किया है। व्यक्ति स्वार्थ में इतना अंधा हो गया है कि दूध देने वाला निश्चल और प्रेम करने योग्य प्राणी ‘गौरा’ को सूई खिला देता है ताकि वह मर जाए, और महादेवी वर्मा पुनः उससे दूध लेने लगे। गौरा की यातनापूर्ण मृत्यु जैसें मानवीय संवेदनशील की ही मृत्यु है।

महादेवी वर्मा के रेखाचित्र में कम-से-कम शब्दों में कलात्मक दृश्य मिलता है। गौरा इसका एक सुन्दर प्रमाण है।

महादेवी को पशु-पक्षी, बकरी, कुक्कुट, मछली इत्यादि पालने का शौक, खाद्य समस्या के समाधान के लिए न था बल्कि जीवों के प्रति स्नेह और दुलार की भावना थी। जब उनकी छोटी बहन श्यामा ने उपयोगिता के आधार पर पशुपालन की ओर ध्यान आकर्षित कराया तो इन्होंने अपनी बहन को उसकी कर्मनिष्ठा और व्यवहार कुशलता की बहुत प्रशंसा की और उसके प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया।

गौरा, एक सफेद, चमकदार अभ्रक जैसी रोमो वाली बाछी थी। उसका स्वागत एक अच्छे और सम्मानित अतिथि के रूप में टीका लगाकर और आरती उतार कर किया गया था। उसका नामकरण भी हुआ, “गौरांगिनी” या गौरा से वह प्रसिद्ध हो गई।

गौरा केवल देखने में सुन्दर न थी बल्कि उसका विचार, आचरण बहुत अच्छे थे। अन्य पालतू पशु-पक्षी, कुत्ते-बिल्लियाँ उसके मित्र बनकर उसके पेट के नीचे खेलने लगे थे।

Bihar Board 12th Hindi Book 50 Marks Solutions गद्य Chapter 2 गौरा

वह घर के सभी लोगों को उनके पैर की आहट से पहचानती थी। उनसे कुछ पाने की प्रतीक्षा करती थी। एक वर्ष के बाद जब वह माता बनी और लाल रंग के बच्चे को जन्म दिया तो उसका महत्व और बढ़ गया था। वह प्रतिदिन बारह सेर दूध देती थी, उसका बच्चा लाल मणि (लालू) के अतिरिक्त उसका दूध घर के कुत्ते, बिल्लियाँ और बाल गोपाल पीते थे।

जब से गौरा, आवश्यकता से अधिक-दूध देने लगी थी तब से ग्वाले से दूध लेना बन्द कर दिया गया था। केवल वह दूध दुहने के लिए दोनों समय आता था। वह गौरा का दुश्मन हो गया था। उसके दिल में यह भावना पैदा हो गई थी कि गौरा के कारण ही उसके दूध का धंधा बन्द हो गया है। इसलिए किसी दिन मौका पाकर उसने सुई गुड़ के साथ गौरा को खिला दिया था जो उसके हृदय में जाकर चुभ गई थी।

यह रहस्य चिकित्सकों के निरीक्षण परीक्षण, एक्सरे आदि द्वारा उद्घाटित हुआ था। कानूनी कार्यवाही के लिए आवश्यक प्रमाण तो नहीं थे। लेकिन ग्वाले के भाग जाने से यह विश्वास हो गया था कि एक गोपालक देश का ग्वाला गौरा का हत्यारा था। गौरा मृत्यु के साथ संघर्ष करते हुए एक दिन मर गई। उसकी मृत्यु को दुःख सहना महादेवी वर्मा के लिए बहुत कठिन सिद्ध हुआ।

गौरा लेखक परिचय – महादेवी वर्मा (1907-1987)

महादेवी वर्मा का जन्म 1907 ई. में उत्तर प्रदेश के पुर्रुखाबाद में हुआ प्रयाग विश्वविद्यालय से संस्कृत में एम. ए. परीक्षा पास कर वे प्राध्यापक बनीं। वे प्रयाग महिला विद्यापीठ में प्राचार्या के पद को भी सुशोभित की।

छायावादी कवियों में महादेवी वर्मा की एक अलग पहचान है। उनकी काव्य रचना में दुखवाद कीप अनुभूति होती है। महादेवी वर्मा नारी की पीड़ा से विचलित थी अतः अपने काव्य में नारी की पीड़ा को मूक वाणी दी है। वह बंगला और हिन्दी के रहस्यवादी काव्य से प्रभावित होकर अपनी रहस्यानुभूति को कलात्मक अभिव्यक्ति प्रदान की है। उनकी काव्य कृत्तियों में विरह भावना की प्रधानता है। गीत कला की दृष्टि से उनके गीत हिन्दी की महत्वपूर्ण उपलब्धि है। लाक्षाणिकता, प्रतीकात्मकता, ध्वन्यात्मकता और चित्र भाषा-कौशल के कारण उनके गीत सहज ही चिरस्मरणीय हैं। उनकी प्रमुख रचनाएँ निम्नलिखित हैं-

  • नीहार,
  • रश्मि
  • नीरजा
  • सांध्यगीत
  • दीपशिखा।

Bihar Board 12th Hindi Book 50 Marks Solutions गद्य Chapter 2 गौरा

गद्यकार के रूप में उनकी महत्ता निर्विवाद है। गद्य में उनकी प्रमुख कृतियाँ- स्मृति की रेखाएँ, अतीत के चलचित्र और शृंखला की कड़ियाँ प्रमुख हैं।

Bihar Board 12th English 50 Marks Objective Answers Poem 7 The Soldier

Bihar Board 12th English Objective Questions and Answers 

Bihar Board 12th English 50 Marks Objective Answers Poem 7 The Soldier

Question 1.
The poem, “The soldier” is composed by
(A) Rupert Brooke
(B) Wordsworth
(C) Edward thomas
(D) None of these
Answer:
(A) Rupert Brooke

Question 2.
‘The Soldier’ poem appeared in the year
(A) 1915
(B) 1920
(C) 1925
(D) None of these
Answer:
(A) 1915

Question 3.
‘Richer dust’ refers to
(A) the soldier’s body
(B) environment
(C) England
(D) none of these
Answer:
(A) the soldier’s body

Bihar Board 12th English 50 Marks Objective Answers Poem 7 The Soldier

Question 4.
How many times the poet uses ‘England’ english in the poem
(A) six
(B) two
(C) three
(D) none of these
Answer:
(A) six

Question 5.
The valuable dust of the poet’s body is the dust of
(A) England
(B) America
(C) Germany
(D) None of these
Answer:
(A) England

Question 6.
Virtues of a true soldier has been depicted by
(A) Rupert Brooke
(B) Edward Thomas
(C) Wordsworth
(D) None of these
Answer:
(A) Rupert Brooke

Question 7.
‘A pulse in the eternal mind’ is an excerpt of
(A) The Soldier
(B) If
(C) The Daffodils
(D) None of these
Answer:
(A) The Soldier

Question 8.
‘Idealistic patriotism’ is the essence of
(A) The Soldier
(B) If
(C) Adiestrop
(D) None of these
Answer:
(A) The Soldier

Question 9.
‘The soldier is an example of
(A) Klonnet
(B) elegy
(C) eulogv
(D) none of these
Answer:
(A) Klonnet

Question 10.
Rupert Brooke was born in
(A) England
(B) Russia
(C) India
(D) None of these
Answer:
(A) England

Bihar Board 12th English 50 Marks Objective Answers Poem 7 The Soldier

Question 11.
‘The soldier’ is an example of —
(A) sonnet
(B) prose
(C) elegy
(D) None of these
Answer:
(A) sonnet

Question 12.
‘Richer dust’ refers to —
(A) environment
(B) the soldier’s body
(C) England
(D) None of these
Answer:
(B) the soldier’s body

Question 13.
How many times the poet uses ‘England’ in the poem?
(A) two
(B) three
(C) six
(D) seven
Answer:
(C) six

Question 14.
The valuable dust of the poet’s bodv in the dust of—
(A) England
(B) America
(C) Germany
(D) None of these
Answer:
(A) England

Question 15.
Virtues of a true soldier has been depicted by—
(A) Edward Thomas
(B) Wordsworth
(C) Rupert Brooke
(D) None of these
Answer:
(D) None of these

Question 16.
‘A pulse in the eternal mind’ has been taken from the poem—
(A) If
(B) The Daffodils
(C) The Soldier
(D) Everyone Sang
Answer:
(C) The Soldier

Bihar Board 12th English 50 Marks Objective Answers Poem 7 The Soldier

Question 17.
Rupert Brooke is famous as a —
(A) love poet
(B) war poet
(C) nature poet
(D) dedactic poet
Answer:
(B) war poet

Question 18.
The rich earth where the soldier dies, he concealed of —
(A) grass
(B) flowers
(C) dust
(D) None of these
Answer:
(C) dust

Question 19.
Who wrote the poem ‘The Soldier’?
(A) Edward Thomas
(B) Rupert Brooke
(C) W. B. Yeats
(D) W. B. Wordsworth
Answer:
(B) Rupert Brooke

Question 20.
Rupert Brooke has written the poem-
(A) The Daffodils
(B) Adlestrop
(C) The Soldier
(D) Everyone Sang
Answer:
(C) The Soldier

Question 21.
The poem ‘The Soldier’ is a-
(A) love poem
(B) patriotic poem
(C) romantic poem
(D) None of them
Answer:
(B) patriotic poem

Bihar Board 12th English 50 Marks Objective Answers Poem 7 The Soldier

Question 22.
The poet, Rupert Brooke was born in-
(A) England
(B) America
(C) India
(D) France
Answer:
(A) England

Question 23.
Rupert Brooke took active part in-
(A) the first world war
(B) the second world war
(C) The war of Panipat
(D) None of them
Answer:
(A) the first world war

Question 24.
The poem ‘The Soldier’ shoyvs the poet’s deep love of-
(A) his family
(B) his mother land
(C) his own
(D) None of diem
Answer:
(B) his mother land

Question 25.
In his sonnet ‘The Soldier’ the poet describes the feelings of an-
(A) Indian soldier
(B) American soldier
(C) English soldier
(D) Irish soldier
Answer:
(C) English soldier

Question 26.
Rupert Brooke wants to die in a-
(A) battle field
(B) play ground
(C) hospital
(D) None of them
Answer:
(A) battle field

Bihar Board 12th English 50 Marks Objective Answers Poem 7 The Soldier

Question 27.
‘If I should die, think only this of me’ is a line taken from the poem-
(A) everyone Sang
(B) Jhe Lake Isle of Innisfree
(C) If
(D) The Soldier
Answer:
(D) The Soldier

Question 28.
‘The Soldier’ is a………..
(A) novel
(B) story
(C) poem
(D) essay
Answer:
(C) poem

Question 29.
‘The Soldier’ is written by ………..
(A) Shakespeare
(B) Rupert Brooke
(C) Rudyard Kipling
(D) Edward Thomas
Answer:
(B) Rupert Brooke

Question 30.
‘The Soldier’ was written in time of ………….
(A) peace
(B) memory
(C) delight
(D) war
Answer:
(D) war

Question 31.
In that rich earth a richer dust ……………
(A) bore
(B) shaped
(C) concealed
(D) eternal
Answer:
(C) concealed

Bihar Board 12th English 50 Marks Objective Answers Poem 7 The Soldier

Question 32.
………….. feelings is presented in the poem, ‘The Soldier’.
(A) hatred
(B) love
(C) patriotic
(D) humanity
Answer:
(C) patriotic

Question 33.
The rich earth where the soldier dies, be concealed of ……………
(A) flowers
(B) grass
(C) monument
(D) dust
Answer:
(D) dust

Question 34.
Rupert Brooke being poet was also a …………
(A) novelist
(B) soldier
(C) lieutenant
(D) businessman
Answer:
(B) soldier

Bihar Board 12th English 50 Marks Objective Answers Poem 7 The Soldier

Question 35.
Rupert Brooke is famous as a ………….
(A) love poet
(B) war poet
(C) nature poet
(D) didactic poet
Answer:
(B) war poet

Question 36.
‘The Soldier’ was written and published during ………….
(A) World War-I
(B) World War-II
(C) Vietnam War
(D) Spanish-American War
Answer:
(A) World War-I

Bihar Board 12th English 50 Marks Objective Answers Poem 7 The Soldier

Question 37.
The poet says that if he dies in a foreign land, that part of land will be for ever of
(A) War-gift
(B) the poet
(C) England
(D) humanity
Answer:
(C) England

Bihar Board 12th Accountancy Objective Answers Chapter 9 अंशों का निर्गमन, हरण एवं पुनः निर्गमन

Bihar Board 12th Accountancy Objective Questions and Answers

Bihar Board 12th Accountancy Objective Answers Chapter 9 अंशों का निर्गमन, हरण एवं पुनः निर्गमन

प्रश्न 1.
समता अंशधारी कंपनी के……….होते हैं।
(A) लेनदार
(B) स्वामी
(C) ग्राहक
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(B) स्वामी

Bihar Board 12th Accountancy Objective Answers Chapter 9 अंशों का निर्गमन, हरण एवं पुनः निर्गमन

प्रश्न 2.
जब्त किये गये अंशों के पुनः निर्गमन के पश्चात् अंश हरण खाते के शेष को हस्तान्तरित कर दिया जाता है :
(A) लाभ-हानि खाता में
(B) पूँजी संचय खाता में
(C) सामान्य संचय खाता में
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(B) पूँजी संचय खाता में

प्रश्न 3.
कंपनी अधिनियम के प्रावधानों के अन्तर्गत एक कंपनी निर्गमित कर सकती है :
(A) समता अंश
(B) पूर्वाधिकार अंश
(C) समता अंश एवं पूर्वाधिकार अंश
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(C) समता अंश एवं पूर्वाधिकार अंश

प्रश्न 4.
अधिकार अंश वे हैं जिन्हें :
(A) कंपनी के निर्देशकों को निर्गमित किया जाता है
(B) कंपनी के वर्तमान अंशधारकों को निर्गमित किया जाता है
(C) कंपनी के प्रवर्तकों को निर्गमित किया जाता है
(D) सम्पत्तियाँ खरीदने के लिए विक्रेताओं को निर्गमित किया जाता है
उत्तर-
(B) कंपनी के वर्तमान अंशधारकों को निर्गमित किया जाता है

Bihar Board 12th Accountancy Objective Answers Chapter 9 अंशों का निर्गमन, हरण एवं पुनः निर्गमन

प्रश्न 5.
दायित्वों की कुल राशि में सम्मिलित होता है :
(A) अधिकृत पूँजी
(B) निर्गमित पूँजी
(C) प्रार्थित पूँजी
(D) चुकता पूँजी
उत्तर-
(D) चुकता पूँजी

प्रश्न 6.
एक कंपनी अपने अंशों को प्रीमियम पर भारतीय कंपनी अधिनियम, 2013 की किस धारा के अन्तर्गत जारी करती है ?
(A) 78
(B) 79
(C) 52
(D) 53
उत्तर-
(C) 52

प्रश्न 7.
अंशों का हरण किया जा सकता है :
(A) सभा में उपस्थित न होने की स्थिति में
(B) माँग राशि के भुगतान न करने पर
(C) बैंक ऋण में भुगतान की असमर्थता में
(D) प्रतिभूति के रूप में अंशों के बंधकं होने पर
उत्तर-
(B) माँग राशि के भुगतान न करने पर

प्रश्न 8.
अंशधारी प्राप्त करते हैं :
(A) ब्याज
(B) लाभांश
(C) कमीशन
(D) लाभ |
उत्तर-
(B) लाभांश

Bihar Board 12th Accountancy Objective Answers Chapter 9 अंशों का निर्गमन, हरण एवं पुनः निर्गमन

प्रश्न 9.
कंपनी अधिनियम, 2013 के ‘टेबल F’ के अनुसार बकाया याचना पर ब्याज की दर………..से अधिक नहीं हो सकती है।
(A)5% वार्षिक
(B) 6% वार्षिक
(C) 8% वार्षिक
(D) 10% वार्षिक
उत्तर-
(D) 10% वार्षिक

प्रश्न 10.
अंशों का अधिमूल्य पर निर्गमन है :
(A) पूँजीगत लाभ
(B) पूँजीगत हानि
(C) सामान्य लाभ
(D) सामान्य हानि
उत्तर-
(A) पूँजीगत लाभ

प्रश्न 11.
अंशों के अधिमूल्य को आर्थिक चिट्ठे के किस पक्ष में दिखाया जाता है ?
(A) सम्पत्ति
(B) दायित्व
(C) दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(B) दायित्व

प्रश्न 12.
अंश अबांटन खाता है :
(A) व्यक्तिगत खाता
(B) वास्तविक खाता
(C) नाममात्र खाता
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(A) व्यक्तिगत खाता

प्रश्न 13.
अधिकृत पूँजी का वह अंश जिसे सिर्फ कंपनी के समापन पर ही माँगा जा सकता है, कहलाता है :
(A) निर्गमित पूँजी
(B) याचित पूँजी
(C) अयाचित पूँजी
(D) आरक्षित पूँजी
उत्तर-
(D) आरक्षित पूँजी

Bihar Board 12th Accountancy Objective Answers Chapter 9 अंशों का निर्गमन, हरण एवं पुनः निर्गमन

प्रश्न 14.
अंशों के निर्गमन पर अधिलाभ का उपयोग किया जा सकता है :
(A) बोनस अंशों के निर्गमन के लिए
(B) लाभ के वितरण के लिए
(C) सामान्य संचय में हस्तान्तरण के लिए
(D) ये सभी
उत्तर-
(A) बोनस अंशों के निर्गमन के लिए

प्रश्न 15.
यदि 10 रु. वाला समता अंश 12 रु. पर निर्गमित किया जाता है इसे कहा जाता है :
(A) सममूल्य पर निर्गनमन
(B) अधिमूल्य पर निर्गमन
(C) कटौती पर निर्गमन
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(B) अधिमूल्य पर निर्गमन

प्रश्न 16.
वह अधिकतम राशि जिससे अधिक कंपनी को अपने अंशों के निर्गमन द्वारा कोष की आज्ञा है, …………कहलाती है।
(A) निर्गमित पूँजी
(B) संचय पूँजा
(C) अधिकृत पूँजी
(D) अभियाचित पूँजी
उत्तर-
(C) अधिकृत पूँजी

प्रश्न 17.
‘टेबल F’ के अनुसार अग्रिम याचना पर ब्याज की अधिकतम दर |
(A)8% प्रतिवर्ष
(B) 8% प्रतिवर्ष
(C) 12% प्रतिवर्ष
(D) 5% प्रतिवर्ष
उत्तर-
(B) 8% प्रतिवर्ष

प्रश्न 18.
कंपनी अधिनियम के अनुसार, केवल अधिमान अंश जो……….में शोध्य हों, जारी किये जा सकते हैं।
(A) 24 वर्ष
(B) 22 वर्ष
(C) 30 वर्ष
(D) 20 वर्ष
उत्तर-
(D) 20 वर्ष

प्रश्न 19.
इनमें से कंपनी की पंजीकृत पूँजी कौन-सी है ?
(A) प्रदत्त पूँजी
(B) अयाचित पूँजी
(C) अधिकृत पूँजी
(D) निर्गमित पूँजी
उत्तर-
(C) अधिकृत पूँजी

प्रश्न 20.
लाभांश सामान्यतः…………….पर दिया जाता है :
(A) अधिकृत पूँजी
(B) निर्गमित पूँजी
(C) माँगी गई पूँजी
(D) प्रदत्त पूंजी
उत्तर-
(D) प्रदत्त पूंजी

Bihar Board 12th Accountancy Objective Answers Chapter 9 अंशों का निर्गमन, हरण एवं पुनः निर्गमन

प्रश्न 21.
यदि विक्रेताओं को 1,20,000 रु. की शुद्ध सम्पत्तियों के प्रतिफल में 1,00,000 रु. के पूर्णदत्त अंश निर्गमित किये जायें तो शेष 20,000 रु. जमा किये जायेंगे।
(A) ख्याति खाते में
(B) पूँजी संचय खाते में
(C) विक्रेता के खाते में
(D) लाभ-हानि खाते में
उत्तर-
(B) पूँजी संचय खाते में

प्रश्न 22.
जब प्रवर्तकों को अंश निर्गमित किये जाते हैं तो किस खाते को डेबिट किया जायेगा :
(A) अंश पूँजी खाता
(B) सम्पत्ति खाता
(C) सम्पत्ति खाता
(D) प्रवर्तक खाता
उत्तर-
(D) प्रवर्तक खाता

प्रश्न 23.
कंपनी अधिनियम की धारा 52 के अनुसार, प्रतिभूति प्रीमियम खाते की राशि का उपयोग निम्न उद्देश्य के लिये नहीं किया जा सकता
(A) सम्पूर्ण दत्त अंशों का निर्गमन
(B) कंपनी की हानियों का अपलेखन
(C) प्रारम्भिक व्ययों का अपलेखन
(D) अंशों के निर्गमन पर कटौती का अपलेखन
उत्तर-
(B) कंपनी की हानियों का अपलेखन

प्रश्न 24.
10,000 समता अंश प्रत्येक 10 रु. के जनता को 2 रु. प्रति अंश प्रीमियम पर जारी किये गये जो आबटन पर देय थे। 12,000 अंशों के लिए आवेदन प्राप्त हुए । प्रतिभूति प्रीमियम खाते की राशि होगी :
(A) 20,000 रु.
(B) 24,000 रु.
(C)4,000 रु.
(D) 1,600 रु.
उत्तर-
(A) 20,000 रु.

प्रश्न 25.
A Ltd ने 1,80,000 रु. में 1 मशीन खरीदी जिसका भुगतान वह 100 रु. वाले अंशों के द्वारा 20% प्रीमियम पर कर रहा है । वह प्रतिफल के रूप में कितने अंश देगा ?
(A) 2,500
(B) 2,000
(C) 1,500
(D) 3,000
उत्तर-
(C) 1,500

प्रश्न 26.
अधिकार अंश निर्गमित किये जाते हैं :
(A) प्रवर्तकों को सेवाओं के लिए
(B) परिवर्तनीय ऋणपत्रों के धारकों को
(C) विद्यमान अंशधारियों को
(D) उपरोक्त सभी
उत्तर-
(C) विद्यमान अंशधारियों को

Bihar Board 12th Accountancy Objective Answers Chapter 9 अंशों का निर्गमन, हरण एवं पुनः निर्गमन

प्रश्न 27.
एक कंपनी 1,00,000 रु. की पूँजी से निबंधित होती है जो 10 रु. वाले 10,000 अंशों में विभाजित है। इनमें से 9,990 अंश राजीव द्वारा धारित हैं और 10 अंश संजय द्वारा धारित हैं । कानून की दृष्टि में यह है :
(A) साझेदारी
(B) निजी कंपनी
(C) सार्वजनिक कंपनी
(D) सरकारी कंपनी
उत्तर-
(B) निजी कंपनी

प्रश्न 28.
निम्न में से किसे प्रदत्त पूँजी ज्ञात करने के लिए घटाया जाना चाहिए :
(A) अग्रिम याचना
(B) बकाया मांग
(C) अंश हरण
(D) अंशों के निर्गमन पर बट्टा |
उत्तर-
(B) बकाया मांग

प्रश्न 29.
संचय अंश पूँजी का आशय है :
(A) अधिकृत पूँजी का अंश जिसे प्रारम्भ में माँगा जाना है
(B) अयाचित पूँजी का भाग जिसे सिर्फ समापन पर माँगा जायेगा
(C) अधिविक्रीत पूँजी
(D) अल्प अभिदानित पूँजी
उत्तर-
(B) अयाचित पूँजी का भाग जिसे सिर्फ समापन पर माँगा जायेगा

प्रश्न 30.
जब किसी याचना पर राशि देय हो परंतु यह प्राप्त नहीं होती है तो कमी को डेबिट किया जाता है :
(A) अग्रिम याचना
(B) बकाया याचना
(C) अंश पूँजी
(D) उचन्ती खाता
उत्तर-
(B) बकाया याचना

प्रश्न 31.
प्रार्थित पूँजी और याचित पूँजी के अंतर को कहा जाता है :
(A) बकाया याचना
(B) अग्रिम याचना
(C) अयाचित पूँजी
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(C) अयाचित पूँजी

प्रश्न 32.
अंशों के निर्गमन के पूर्व कौन-सा विवरण निर्गत (जारी) किया जाता है ?
(A) प्रविवरण पत्र
(B) अन्तर्नियम
(C) सीमा पार्षद नियम
(D) ये सभी
उत्तर-
(D) ये सभी

Bihar Board 12th Accountancy Objective Answers Chapter 9 अंशों का निर्गमन, हरण एवं पुनः निर्गमन

प्रश्न 33.
कंपनी प्रतिभूति प्रीमियम का प्रयोग कर सकती है :
(A) सम्पत्ति का पुनर्मूल्यांकन करने में होने वाली हानि को अपलिखित करने
(B) पूर्ण प्रदत्त बोनस अंशों का निर्गमन करने के लिए
(C) लाभांश देने के लिए।
(D) व्यापारिक हानि को अपलिखित करने में
उत्तर-
(B) पूर्ण प्रदत्त बोनस अंशों का निर्गमन करने के लिए

प्रश्न 34.
जब कंपनी प्रवर्तकों को उनकी सेवाओं के लिए पूर्णदत्त अंश
निर्गमित करती है, तो रोजनामचा प्रविष्टि होगी :
(A) Bank A/c Dr.
To Share Capital A/C
(B) Goodwill A/c Dr.
To Share Capital A/c
(C) Promoters Personal A/c Dr.
To Share Capital A/C
(D) Promotion Expenses A/C Dr.
To Share Capital A/C
उत्तर-
(B) Goodwill A/c Dr.
To Share Capital A/c

प्रश्न 35.
जब कंपनी प्रीमियम पर अंशों का निर्गमन करती है तो प्रीमियम की राशि, कंपनी द्वारा प्राप्त की जा सकती है :
(A) आवेदन राशि के साथ
(B) आबण्टन राशि के साथ
(C) याचनाओं के साथ
(D) उपर्युक्त में से किसी भी के साथ
उत्तर-
(D) उपर्युक्त में से किसी भी के साथ

प्रश्न 36.
अंश आवेदन खाता है :
(A) व्यक्तिगत खाता
(B) वास्तविक खाता
(C) नाममात्र खाता
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(A) व्यक्तिगत खाता

प्रश्न 37.
प्रतिभूति प्रीमियम का प्रयोग नहीं हो सकता :
(A) सदस्यों को लाभांश बाँटने के लिए
(B) सदस्यों को बोनस अंशों के निर्गमन के लिए
(C) कंपनी के प्रारम्भिक व्ययों के अपलेखन के लिए।
(D) ऋणपत्रों के निर्गमन के बट्टे के अपलेखन के लिए
उत्तर-
(A) सदस्यों को लाभांश बाँटने के लिए

प्रश्न 38.
संयुक्त पूँजी कंपनी है :
(A) वैधानिक कृत्रिम व्यक्ति
(B) प्राकृतिक व्यक्ति
(C) सामान्य व्यक्ति
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(A) वैधानिक कृत्रिम व्यक्ति

Bihar Board 12th Accountancy Objective Answers Chapter 9 अंशों का निर्गमन, हरण एवं पुनः निर्गमन

प्रश्न 39.
समता अंशधारी होते हैं :
(A) ग्राहक
(B) लेनदार
(C) देनदार
(D) स्वामी
उत्तर-
(D) स्वामी

प्रश्न 40.
संचय पूँजी का अर्थ है :
(A) अभिप्रार्थित अयान्त्रित पूँजी का एक भाग
(B) संचित लाभ
(C) पूँजी संचय का हिस्सा
(D) पूँजी शोधन संचय का एक हिस्सा
उत्तर-
(A) अभिप्रार्थित अयान्त्रित पूँजी का एक भाग

प्रश्न 41.
प्रतिभूति प्रीमियम खाते को आर्थिक चिट्टे में किसके अन्तर्गत दिखाया जाता है ?
(A) संचय तथा आधिक्य
(B) विविध व्यय
(C) चालू दायित्व
(D) अंश पूँजी
उत्तर-
(A) संचय तथा आधिक्य

प्रश्न 42.
अंशों का निर्गमन किया जा सकता है :
(A) सममूल्य पर
(B) प्रीमियम पर
(C) बट्ट पर
(D) (A) और (B) दोनों
उत्तर-
(D) (A) और (B) दोनों

Bihar Board 12th Accountancy Objective Answers Chapter 9 अंशों का निर्गमन, हरण एवं पुनः निर्गमन

प्रश्न 43.
कंपनी के दायित्वों में जोड़े जाने वाली पूँजी कहलाती है :
(A) अधिकृत पूँजी
(B) निर्गमित पूँजी
(C) प्रार्थित पूँजी
(D) चुकता पूँजी
उत्तर-
(D) चुकता पूँजी

प्रश्न 44.
अंशों का ऐसा निर्गमन जो सार्वजनिक निर्गमन नहीं है बल्कि कुछ चुने हुए व्यक्तियों को निर्गमित किये जाते हैं, कहलाता है :
(A) सार्वजनिक प्रस्ताव
(B) अंशों की निजी व्यवस्था
(C) प्रारम्भिक सार्वजनिक प्रस्ताव
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(B) अंशों की निजी व्यवस्था

प्रश्न 45.
यदि 10 रु. वाला अंश, जिस पर 8 रु. याचित है और 6 रु. दत्त है, जब्त कर लिया जाता है तो अंश पूँजी खाता को डेबिट किया जाना चाहिए:
(A) 8 रु.
(B) 10 रु.
(C) 6 रु.
(D) 2 रु. |
उत्तर-
(A) 8 रु.

प्रश्न 46.
जब अंशों को जब्त किया जाता है तो अंश पूँजी खाता को डेबिट किया जाता है :
(A) अंशों के अंकित मूल्य से
(B) अंशों के बाजार मूल्य से
(C) अंशों के याचित मूल्य से
(D) अंशों के प्रदत्त मूल्य से
उत्तर-
(C) अंशों के याचित मूल्य से

प्रश्न 47.
यदि अंशों के पुनर्निर्गमन पर हानि, जब्त की गई राशि से कम हो तो ‘अधिशेष’ या लाभ हस्तान्तरित किया जाता है :
(A) पूँजी संचय में
(B) आयगत संचय में
(C) लाभ-हानि खाता में
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(A) पूँजी संचय में

Bihar Board 12th Accountancy Objective Answers Chapter 9 अंशों का निर्गमन, हरण एवं पुनः निर्गमन

प्रश्न 48.
जे. लिमिटेड ने 2,000 अंशों को पुनः निर्गमित किया जिसे अंश जब्ती खाते को 3,000 रु. से क्रेडिट करके जब्त किया गया था। इन अंशों को 9 रु. प्रति अंश की दर से पुनः निर्गमित किया गया था। पूँजी संचय खाते में हस्तान्तरित की जाने वाली राशि होगी :
(A) 3,000 रु.
(B) 2,000 रु
(C) 1,000 रु.
(D) शून्य
उत्तर-
(C) 1,000 रु.

प्रश्न 49.
यदि एक 10 रु. वाला अंश जिस पर 8 रु. प्रदत्त है जब्त कर लिया जाता है तो इसे…………के न्यूनतम मूल्य पर पुनः निर्गमित किया जा सकता है:
(A) 10 रु. प्रति अंश
(B) 8 रु. प्रति अंश
(C) 5 रु. प्रति अंश
(D) 2 रु. प्रति अंश
उत्तर-
(D) 2 रु. प्रति अंश

प्रश्न 50.
Z& Co ने 10 रु. वाले 100 अंशों को 2 रु. की दर से अंतिम याचना के भुगतान न किये जाने के कारण जब्त कर लिया। सभी जब्त अंशों को 9 रु. प्रति अंश की दर से पुनः जारी किया गया। पूँजी संचय खाता में किस राशि को हस्तान्तरित किया जायेगा?
(A) 700 रु.
(B) 800 रु.
(C) 900 रु.
(D) 1,000 रु.
उत्तर-
(A)700 रु.

प्रश्न 51.
अंशों के हरण के परिणामस्वरूप घट जाती है :
(A) चुकता पूँजी
(B) अधिकृत पूँजी
(C) स्थायी सम्पत्ति
(D) आरक्षित पूँजी
उत्तर-
(A) चुकता पूँजी

प्रश्न 52.
अदत्त याचनाओं की राशि :
(A) पूँजी में जोड़ी जाती है
(B) अंश पूँजी में से घटायी जाती है
(C) सम्पत्ति पक्ष में दिखाई जाती है
(D) समता एवं दायित्व में दिखाई जाती है |
उत्तर-
(B) अंश पूँजी में से घटायी जाती है

Bihar Board 12th Accountancy Objective Answers Chapter 9 अंशों का निर्गमन, हरण एवं पुनः निर्गमन

प्रश्न 53.
हरण किए गए अंशों के पुनः निर्गमन पर दी गई छूट को डेबिट किया जाता है:
(A) अंश पूँजी खाते में
(B) अंश अपहरण खाते में
(C) लाभ-हानि खाते में
(D) सामान्य संचय खाते में
उत्तर-
(B) अंश अपहरण खाते में

प्रश्न 54.
एक कंपनी का…………होता है।
(A) पृथक् वैधानिक अस्तित्व
(B) स्थायी जीवन
(C) सीमित दायित्व
(D) उपरोक्त सभी
उत्तर-
(D) उपरोक्त सभी

Bihar Board 12th Accountancy Objective Answers Chapter 9 अंशों का निर्गमन, हरण एवं पुनः निर्गमन

प्रश्न 55.
एक कंपनी में सदस्यों का दायित्व सीमित होता है :
(A) सीमित
(B) असीमित
(C) स्थिर
(D) परिवर्तनशील
उत्तर-
(A) सीमित

Bihar Board 12th Accountancy Objective Answers Chapter 6 साझेदारी का पुनर्गठन-साझेदारी का अवकाश ग्रहण

Bihar Board 12th Accountancy Objective Questions and Answers

Bihar Board 12th Accountancy Objective Answers Chapter 6 साझेदारी का पुनर्गठन-साझेदारी का अवकाश ग्रहण

प्रश्न 1.
साझेदार के अवकाश ग्रहण करने पर संचित लाभों को किसके पूँजी खाते में जमा किया जाना चाहिए?
(A) सभी साझेदारों के पुराने अनुपात में
(B) शेष बचे हुए साझेदारों के नये अनुपात में
(C) सिर्फ अवकाश ग्रहण करने वाले साझेदार के उसके अनुपात में
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(A) सभी साझेदारों के पुराने अनुपात में

Bihar Board 12th Accountancy Objective Answers Chapter 6 साझेदारी का पुनर्गठन-साझेदारी का अवकाश ग्रहण

प्रश्न 2.
साझेदार के अवकाश ग्रहण करने पर, ख्याति की पूरी राशि किसके पूँजी खाते में क्रेडिट की जा सकती है :
(A) अवकाश ग्रहण करने वाले साझेदार के
(B) शेष साझेदारों के
(C) सभी साझेदारों के
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(C) सभी साझेदारों के

प्रश्न 3.
बाहर जाने वाले ( अवकाश ग्रहण करने वाले) साझेदार को शेष साझेदार के पक्ष में फर्म के भावी लाभां के त्याग के लिए क्षतिपूर्ति की जाती है। शेष साझेदार ऐसी क्षतिपूर्ति का अंश करते हैं :
(A) लाभ प्राप्ति अनुपात में
(B) पूँजी अनुपात में
(C) त्याग अनुपात में
(D) लाभ-विभाजन अनुपात में
उत्तर-
(A) लाभ प्राप्ति अनुपात में

प्रश्न 4.
लाभ-प्राप्ति अनुपात की गणना की जाती है:
(A) एक नये साझेदार के प्रवेश के समय
(B) किसी साझेदार के अवकाश ग्रहण करने पर
(C) साझेदारी फर्म के विघटित होने पर
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(B) किसी साझेदार के अवकाश ग्रहण करने पर

प्रश्न 5.
एक साझेदार के अवकाश ग्रहण करने के समय अलिखित सम्पत्तियों का व्यवहार किस प्रकार किया जाता है ?
(A) पुनर्मूल्यांकन खाता में क्रेडिट
(B) सिर्फ अवकाश ग्रहण करने वाले साझेदार के पूँजी खाता को क्रेडिट
(C) पुनर्मूल्यांकन खाता को डेबिट
(D) साझेदारों के पूँजी खाते को जमा
उत्तर-
(A) पुनर्मूल्यांकन खाता में क्रेडिट

प्रश्न 6.
एक साझेदार के अवकाश ग्रहण करने पर, सम्पत्ति एवं दायित्वों के पुनर्मूल्यांकन के लाभ पूँजी खाते में जमा किये जाने चाहिए :
(A) सभी साझेदारों के, पुराने लाभ-विभाजन के अनुपात में
(B) बचे हुए साझेदारों के, पुराने लाभ-विभाजन अनुपात में
(C) बचे हुए साझेदारों के, नये लाभ-विभाजन अनुपात में ।
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(A) सभी साझेदारों के, पुराने लाभ-विभाजन के अनुपात में

Bihar Board 12th Accountancy Objective Answers Chapter 6 साझेदारी का पुनर्गठन-साझेदारी का अवकाश ग्रहण

प्रश्न 7.
किसी साझेदार की सेवानिवृत्ति पर, सेवानिवृत्त साझेदार के पूँजी खाते को जमा किया जायेगा :
(A) उसके भाग को ख्याति के साथ
(B) फर्म की ख्याति के साथ
(C) शेष साझेदारों के भाग की ख्याति के साथ
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(A) उसके भाग को ख्याति के साथ

प्रश्न 8.
फर्म के द्वारा संयुक्त बीमा पॉलिसी ली जा सकती है………जीवन पर :
(A) सभी साझेदारों के संयुक्त
(B) सभी साझेदारों के पृथक्-पृथक्
(C) फर्म के कर्मचारियों के
(D) (A) एवं (B) दोनों
उत्तर-
(D) (A) एवं (B) दोनों

प्रश्न 9.
अ, ब और स एक फर्म में समान साझेदार हैं । ब अवकाश ग्रहण करता है । शेष साझेदारों ने नई फर्म के लाभों को 5:4 के अनुपात में बाँटने का निश्चय किया। प्राप्ति अनुपात होगा :
(A) 2 : 1
(B) 1 : 2
(C) 4 :5
(D) 5 : 4
उत्तर-
(A) 2 : 1

प्रश्न 10.
अ, ब और स \(\frac{1}{2}: \frac{1}{3}: \frac{1}{6}\) के अनुपात में लाभ बाँटते हैं । स अवकाश ग्रहण करता है। प्राप्ति अनुपात होगा :
(A) 2 :1
(B) 2 : 3
(C) 3 : 2
(D) 1 : 2
उत्तर-
(C) 3 : 2

Bihar Board 12th Accountancy Objective Answers Chapter 6 साझेदारी का पुनर्गठन-साझेदारी का अवकाश ग्रहण

प्रश्न 11.
सामान्य संचय की राशि को सभी साझेदारों के पूँजी खाते में हस्तान्तरित किया जाता है :
(A) नये लाभ-हानि अनुपात में
(B) पूँजी के अनुपात में
(C) पुराने लाभ-हानि अनुपात
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(C) पुराने लाभ-हानि अनुपात

प्रश्न 12.
अभिषेक, रजत और विवेक लाभों का विभाजन 5 : 3 : 2 के अनुपात में करते हैं। यदि विवेक सेवानिवृत्त होता है तो अभिषेक तथा रजत का नया लाभ विभाजन अनुपात होगा :
(A) 3 : 2
(B) 5 : 3
(C) 5 : 2
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(B) 5 : 3

Bihar Board 12th Accountancy Objective Answers Chapter 6 साझेदारी का पुनर्गठन-साझेदारी का अवकाश ग्रहण

प्रश्न 13.
संयुक्त जीवन बीमा-पत्र खाता और संयुक्त बीमा-पत्र संचय खाता का शेष हमेशा होता है :
(A) समान
(B) असमान
(C) कोई आवश्यक नहीं
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(C) कोई आवश्यक नहीं

प्रश्न 14.
आनन्द, बहादुर और चंदर लाभों का विभाजन समान रूप से करते हुए साझेदार हैं। चंदर के अवकाश ग्रहण करने पर आनंद और बहादुर ने उसके भाग का अधिग्रहण 3:2 के अनुपात में किया। आनन्द और बहादुर का नया लाभ विभाजन अनुपात होगा :
(A) 8 : 7
(B) 4 : 5
(C) 3 : 2
(D) 2 : 3
उत्तर-
(A) 8 :7

प्रश्न 15.
अवकाश ग्रहण करने के समय पुनर्मूल्यांकन के लाभ-हानि को वहन किया जाता है :
(A) बचे हुए साझेदारों द्वारा
(B) सभी साझेदारों द्वारा
(C) नये साझेदार द्वारा
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(B) सभी साझेदारों द्वारा

प्रश्न 16.
एक्स, वाई, जेड एक फर्म में बराबर के साझेदार हैं । जेड फर्म से अवकाश ग्रहण करता है । एक्स और वाई के बीच लाभ-विभाजन का अनुपात 1: 2 है। लाभ-प्राप्ति अनुपात होगा :
(A) 3 : 2
(B) 2 : 1
(C) 4:1
(D) केवल Y 1/3 प्राप्त करता है
उत्तर-
(D) केवल Y 1/3 प्राप्त करता है

Bihar Board 12th Accountancy Objective Answers Chapter 6 साझेदारी का पुनर्गठन-साझेदारी का अवकाश ग्रहण

प्रश्न 17.
X, Y,Z3:4के अनुपात में लाभों को विभाजित करते हुए साझेदार हैं। Y अवकाश ग्रहण करता है और X एवं Z अपना लाभ समान अनुपात में बाँटते हैं। X एवं Z का नया अनुपात होगा :
(A) 1 : 2
(B) 2 : 1
(C) 3 : 1
(D) 1 : 1
उत्तर-
(D) 1 : 1

प्रश्न 18.
A, B और C साझेदार हैं और उनकी पूँजी क्रमशः 1,00,000 रु., 75,000 रु. एवं 50,000 रु. है। C के अवकाश ग्रहण पर उसके अंश को A एवं B ने 6:4के अनुपात में खरीद लिया। लाभ-प्राप्ति अनुपात होगा :
(A) 3 : 2
(B) 2 : 2
(C) 2 : 3
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(A) 3:2

प्रश्न 19.
एक साझेदार के अवकाश ग्रहण करने के समय, सभी साझेदारों के लिए किये गये फर्म की संयुक्त बीमा जीवन पॉलिसी के विरुद्ध फर्म को बीमा कंपनी से प्राप्त होता है :
(A) पॉलिसी राशि + बोनस
(B) समर्पण मूल्य
(C) पॉलिसी राशि
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(B) समर्पण मूल्य

Bihar Board 12th Accountancy Objective Answers Chapter 6 साझेदारी का पुनर्गठन-साझेदारी का अवकाश ग्रहण

प्रश्न 20.
लाभ-प्राप्ति अनुपात है :
(A) नया अनुपात – त्याग अनुपात
(B) पुराना अनुपात – त्याग अनुपात
(C) नया-अनुपात – पुराना अनुपात
(D) पुराना अनुपात – नया अनुपात
उत्तर-
(C) नया-अनुपात – पुराना अनुपात

प्रश्न 21.
साझेदारी अधिनियम प्रावधान करता है कि अवकाश ग्रहण करने वाले साझेदार द्वारा छोड़े गए पूँजी शेष पर ब्याज मिलना चाहिए :
(A) 5%
(B) 6%
(C) बैंक दर
(D) 8%
उत्तर-
(B) 6%

प्रश्न 22.
हरी, रॉय तथा प्रसाद साझेदार हैं तथा उनका लाभ विभाजन अनुपात 3:5:1 है । रॉय अब अवकाश चाहता है। उसका हिस्सा प्रसाद ने ले लिया। हरि तथा प्रसाद का नया अनुपात होगा :
(A) 1 : 2
(B) 2 : 1
(C) 3 : 5
(D) बराबर
उत्तर-
(A) 1 : 2

प्रश्न 23.
A, B तथा C,5:3:2 के अनुपात में लाभ बाँटते हुए साझेदार हैं। A अवकाश ग्रहण करता है। प्राप्ति अनुपात ज्ञात कीजिए :
(A) 3 :2
(B) 5 : 3
(C) 5 : 2
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(A) 3 :2

प्रश्न 24.
बीमा पॉलिसी के समर्पित मूल्य से अर्थ उस मूल्य से है :
(A) जो किसी साझेदार की मृत्यु पर प्राप्त हो
(B) जो पॉलिसी के देय होने पर प्राप्त हो
(C) जो पॉलिसी के देय तिथि से पर्व प्राप्त हो सकता है
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
उत्तर-
(C) जो पॉलिसी के देय तिथि से पर्व प्राप्त हो सकता है

Bihar Board 12th Accountancy Objective Answers Chapter 6 साझेदारी का पुनर्गठन-साझेदारी का अवकाश ग्रहण

प्रश्न 25.
P, Q तथा R साझेदार हैं और उनका लाभ विभाजन अनुपात 5:3:2 है । R अवकाश ग्रहण करता है और अपने हिस्से का 3/5 P के पक्ष में तथा 2/5 Q के पक्ष में समर्पित करता है। नया लाभ-विभाजन अनुपात ज्ञात कीजिए।
(A) 7 : 3
(B) 1 : 2
(C) 31 : 19
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(C) 31 : 19

प्रश्न 26.
गोविन्द, हरी और प्रताप साझेदार हैं । गोविन्द की सेवानिवृत्ति पर चिट्ठे में ख्याति को 24,000 रु. पहले से ही दर्शाया गया है। ख्याति को अपलिखित किया जायेगा :
(A) सभी साझेदारों के पूँजी खातों को उनके पुराने लाभ-विभाजन अनुपात में डेबिट करके
(B) शेष साझेदारों के पूँजी खातों को उनके नये लाभ-विभाजन अनुपात में डेबिट करके
(C) सेवानिवृत्त साझेदार के पूँजी खाते को उसके भाग की ख्याति में डेबिट करके
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(A) सभी साझेदारों के पूँजी खातों को उनके पुराने लाभ-विभाजन अनुपात में डेबिट करके

Bihar Board 12th Accountancy Objective Answers Chapter 6 साझेदारी का पुनर्गठन-साझेदारी का अवकाश ग्रहण

प्रश्न 27.
अवकाश ग्रहण करने वाले साझेदार को ख्याति दी जाती है :
(A) पुराने लाभ विभाजन अनुपात में
(B) पूँजी के अनुपात में
(C) बराबर अनुपात में
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(A) पुराने लाभ विभाजन अनुपात में

प्रश्न 28.
साझेदार के अवकाश ग्रहण करने पर उसके हिस्से की ख्याति को शेष साझेदारों के मध्य अपलिखित कर दिया जाता है :
(A) नए लाभ-विभाजन अनुपात में
(B) नए पूँजी के अनुपात में
(C) लाभ-प्राप्ति के अनुपात में
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(C) लाभ-प्राप्ति के अनुपात में

Bihar Board 12th Accountancy Objective Answers Chapter 6 साझेदारी का पुनर्गठन-साझेदारी का अवकाश ग्रहण

प्रश्न 29.
किसी साझेदार के अवकाश ग्रहण करने पर अवकाश ग्रहण करने वाले साझेदार के पूँजी खाते को जमा किया जाएगा :
(A) उसके उसकी ख्याति के हिस्से
(B) फर्म की ख्याति
(C) शेष साझेदारों के ख्याति के हिस्से से
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(A) उसके उसकी ख्याति के हिस्से

प्रश्न 30.
साझेदार के अवकाश ग्रहण करने पर, सामान्य संचय की राशि को सभी साझेदारों के पूँजी खाते में हस्तान्तरित किया जाता है :
(A) नये लाभ-हानि अनुपात में
(B) पूँजी के अनुपात में
(C) पुराने लाभ-हानि अनुपात में
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(C) पुराने लाभ-हानि अनुपात में

प्रश्न 31.
X, Y एवं Z. लाभों को 5:3:2 के अनुपाम में विभाजित करते थे। ख्याति पुस्तक में प्रदर्शित नहीं है, परंतु इसका मूल्य 1,00,000 रु. लगाया गया। X फर्म से अवकाश ग्रहण करता है और Y एवं Z भविष्य के लाभों को बराबर-बराबर बाँटने का निश्चय करते हैं। X के ख्याति में हिस्से को Y एवं Z के पूँजी खाते में……….अनुपात में डेबिट किया जाएगा।
(A) \(\frac{1}{2}: \frac{1}{2}\)
(B) 2 :3
(C) 3 : 2
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(B) 2 : 3

Bihar Board 12th Accountancy Objective Answers Chapter 6 साझेदारी का पुनर्गठन-साझेदारी का अवकाश ग्रहण

प्रश्न 32.
x, y और 2 साझेदार हैं और लाभों का 5 : 3 : 2 के अनुपात में विभाजित करते हैं । y अवकाश ग्रहण करता है और x,y से 1/10 तथा z y से 1/5 ग्रहण करता है तो नया लाभ विभाजन अनुपात होगा:
(A) 7 : 13
(B) 13 : 7
(C) 3 : 2
(D) 1 : 1
उत्तर-
(C) 3 : 2

प्रश्न 33.
राजेन्दर, सतीश तथा तेजपाल का पुराना लाभ-विभाजन 2 : 2 : 1 है । सतीश की सेवानिवृत्ति के बाद उनका लाभ-विभाजन अनुपात 3:2 है। अधिलाभ अनुपात है :
(A) 3 : 2
(B) 2 : 1
(C) 1 : 1
(D) 2 : 3
उत्तर-
(C) 1:1

Bihar Board 12th Accountancy Objective Answers Chapter 5 साझेदारी का पुनर्गठन : साझेदार का प्रवेश

Bihar Board 12th Accountancy Objective Questions and Answers

Bihar Board 12th Accountancy Objective Answers Chapter 5 साझेदारी का पुनर्गठन : साझेदार का प्रवेश

प्रश्न 1.
नये साझेदार के द्वारा ख्याति की राशि दी जाती है :
(A) पूँजी के भुगतान के लिए
(B) लाभ में हिस्सा पाने के लिए
(C) सम्पत्तियाँ क्रय करने के लिए
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(B) लाभ में हिस्सा पाने के लिए

प्रश्न 2.
साझेदार के प्रवेश पर, पुराने तुलन-पत्र में दर्शाये गये संचय हस्तान्तरित करेंगे।
(A) सभी साझेदारों के पूँजी खातों में
(B) नये साझेदार के पूँजी खाते में
(C) पुराने साझेदारों के पूँजी खातों में
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(C) पुराने साझेदारों के पूँजी खातों में

Bihar Board 12th Accountancy Objective Answers Chapter 5 साझेदारी का पुनर्गठन : साझेदार का प्रवेश

प्रश्न 3.
पुनर्मूल्यांकन पर लाभ या हानि को वहन करते हैं :
(A) पुराने साझेदार
(B) नये साझेदार
(C) सभी साझेदार
(D) केवल दो साझेदार
उत्तर-
(A) पुराने साझेदार

प्रश्न 4.
नये साझेदार द्वारा ख्याति की राशि नकद लाने पर पुराने साझेदारों द्वारा बाँटी जाती है :
(A) त्याग अनुपात में
(B) पुराने अनुपात में
(C) नये अनुपात में
(D) बराबर अनुपात में
उत्तर-
(A) त्याग अनुपात में

प्रश्न 5.
अ, ब और स तीन साझेदार हैं जो लाभ व हानियों को 4 : 3 : 2 के अनुपात में बाँटते हैं । द को 1/10 भाग के लिए प्रवेश दिया जाता है, नया अनुपात होगा
(A) 10 : 7:7:4
(B) 5:3 : 2 : 1
(C) 4 : 3 : 2 : 1
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(C) 4 : 3 : 2 : 1

Bihar Board 12th Accountancy Objective Answers Chapter 5 साझेदारी का पुनर्गठन : साझेदार का प्रवेश

प्रश्न 6.
अ और ब एक फर्म में साझेदार हैं जो लाभों को 3:2 के अनुपात में विभाजित करते हैं । वे स को फर्म के लाभ में 1/3 भाग के लिए प्रवेश देते हैं। अ, ब तथा स का नया लाभ-विभाजन अनुपात होगा:
(A) 3 : 2 : 1
(B) 3 : 2 : 2
(C) 3 : 2 : 3
(D) 6 : 4 : 5
उत्तर-
(D) 6 : 4 : 5

प्रश्न 7.
‘एक्स’ और ‘वाई’ साझेदार हैं जो लाभों को 1:1 के अनुपात में विभाजित करते हैं । वे ‘जेड’ को 1/5 भाग के लिए प्रवेश कराते हैं जिसने ख्याति के लिए 25,000 रु. का योगदान दिया। फर्म की ख्याति का कुल मूल्य होगा :
(A) 2,50,000 रु.
(B) 50,000 रु.
(C) 1,00,000 रु.
(D) 1,25,000 रु.
उत्तर-
(C) 1,00,000 रु.

प्रश्न 8.
अ, ब और स एक फर्म में साझेदार हैं। यदि द नये साझेदार के रूप में प्रवेश करता है, तो :
(A) पुरानी फर्म का विघटन होगा
(B) पुरानी फर्म तथा पुरानी साझेदारी का विघटन होगा
(C) पुरानी साझेदारी पुनर्गठित होगी
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(C) पुरानी साझेदारी पुनर्गठित होगी

Bihar Board 12th Accountancy Objective Answers Chapter 5 साझेदारी का पुनर्गठन : साझेदार का प्रवेश

प्रश्न 9.
नये साझेदार द्वारा ख्याति के लिए लायी गयी नकद राशि वर्तमान साझेदारों द्वारा किस अनुपात में बाँटी जाती है :
(A) लाभ-विभाजन अनुपात
(B) पूँजी अनुपात
(C) त्याग के अनुपात में
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(C) त्याग के अनुपात में

प्रश्न 10.
त्याग अनुपात निकाला जाता है :
(A) साझेदार की मृत्यु पर
(B) एक साझेदार के अवकाश ग्रहण करने पर
(C) एक साझेदार के प्रवेश पर
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(C) एक साझेदार के प्रवेश पर

प्रश्न 11.
यदि नए साझेदार के प्रवेश के समय पुस्तकों में लाभ-हानि खाते का कोई शेष है तो इसे हस्तान्तरित किया जाएगा :
(A) लाभ-हानि समायोजन खाते में
(B) सभी साझेदारों के पूँजी खाते में
(C) पुराने साझेदारों के पूँजी खाते में
(D) पुनर्मूल्यांकन खाते में |
उत्तर-
(C) पुराने साझेदारों के पूँजी खाते में

प्रश्न 12.
‘सही’ विवरण को चिह्नित कीजिए :
(A) साझेदार के प्रवेश के समय सम्पत्तियों तथा दायित्वों के पुनर्मूल्यांकन हेतु लाभ-हानि समायोजन खाता तैयार किया जाता है
(B) फर्म की विगत हानियों के लिए नया साझेदार दायी होता है
(C) यदि नया साझेदार ख्याति की राशि लाने में असमर्थ हो तो लेखांकन मानक-26 के अनुसार फर्म की पुस्तक में ख्याति खाता
खोला जा सकता है
(D) जब किसी साझेदार का प्रवेश होता है, तब फर्म का विघटन होता है
उत्तर-
(A) साझेदार के प्रवेश के समय सम्पत्तियों तथा दायित्वों के पुनर्मूल्यांकन हेतु लाभ-हानि समायोजन खाता तैयार किया जाता है

Bihar Board 12th Accountancy Objective Answers Chapter 5 साझेदारी का पुनर्गठन : साझेदार का प्रवेश

प्रश्न 13.
पुनर्मूल्यांकन खाता में नाम पक्ष पर जमा पक्ष का आधिक्य है :
(A) लाभ
(B) हानि
(C) प्राप्ति
(D) व्यय
उत्तर-
(A) लाभ

प्रश्न 14.
नये साझेदारी ठहराव के बाद तैयार किये गये चिट्ठे में सम्पत्तियों तथा दायित्वों का लेखा किया जाता है :
(A) मूल मूल्य पर
(B) पुनर्मूल्यांकन मूल्य पर
(C) वसूली-योग्य मूल्य पर
(D) (A) और (B) में से कोई एक |
उत्तर-
(B) पुनर्मूल्यांकन मूल्य पर

प्रश्न 15.
सम्पत्तियों एवं दायित्वों को उनके पुनः मूल्यांकित मूल्य पर दिखाया जाता है:
(A) नए आर्थिक चिट्टे में
(B) पुनर्मूल्यांकन खाते में
(C) सभी साझेदारों के पूँजी खातों में।
(D) वसूली खाते में
उत्तर-
(A) नए आर्थिक चिट्टे में

प्रश्न 16.
निम्न में से कौन-सी सम्पत्ति एक नये साझेदार के प्रवेश के समय पर अनिवार्यतः पुनः मूल्यांकित किया जाता है ?
(A) रहतिया
(B) स्थायी सम्पत्तियाँ
(C) निवेश
(D) ख्याति
उत्तर-
(D) ख्याति

प्रश्न 17.
A, B तथा C साझेदार हैं। C को 1/5 भाग से शामिल किया जाता है। C अपने भाग के लिए 1,20,000 रु. पूँजी के रूप में लाता है। फर्म का शुद्ध मूल्य है :
(A) 1,00,000 रु.
(B) 4.00,000 रु.
(C) 1,20,000 रु.
(D) 6,00,000 रु.
उत्तर-
(D) 6,00,000 रु.

Bihar Board 12th Accountancy Objective Answers Chapter 5 साझेदारी का पुनर्गठन : साझेदार का प्रवेश

प्रश्न 18.
A और B लाभों को 3 :4 के अनुपात में विभाजित करते हैं । C को 1/5 भाग के लिए प्रवेश दिया गया। नया लाभ विभाजन अनुपात होगा : (A) 3 : 4 : 1
(B) 12 : 16 : 7
(C) 16 : 12 : 7
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(B) 12 : 16 : 7

प्रश्न 19.
साझेदार के पूँजी खाते को………..से क्रेडिट किया जाता है।
(A) पूँजी पर ब्याज
(B) आहरण पर ब्याज
(C) आहरण
(D) हानि में हिस्सा
उत्तर-
(A) पूँजी पर ब्याज

प्रश्न 20.
नये साझेदार द्वारा नकद में लायी गई ख्याति कहलाती है :
(A) सम्पत्ति
(B) लाभ
(C) प्रीमियम
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(C) प्रीमियम

प्रश्न 21.
यदि नया साझेदार ख्याति की राशि नकद में लाता है तथा ख्याति खाते में पहले से शेष विद्यमान हो तो ख्याति पुराने साझेदारों में अपलिखित की जाती है :
(A) नए लाभा-लाभ अनुपात में
(B) पुराने लाभा-लाभ अनुपात में
(C) त्याग अनुपात में
(D) लाभ-प्राप्ति अनुपात में
उत्तर-
(B) पुराने लाभा-लाभ अनुपात में

Bihar Board 12th Accountancy Objective Answers Chapter 5 साझेदारी का पुनर्गठन : साझेदार का प्रवेश

प्रश्न 22.
अ और ब 3:1 के अनुपात में लाभों और हानियों को बाँटते हैं। C को 1/4 हिस्सा के लिए साझेदारी में प्रवेश दिया जाता है । अ और ब का त्याग का अनुपात है :
(A) बराबर
(B) 3 : 1
(C) 2 : 1
(D) 3 : 2
उत्तर-
(B) 3 : 1

प्रश्न 23.
A और B 3:1 के अनुपात में लाभ विभाजन करते हुये साझेदार हैं । वे C को भविष्य के लाभ में 1/4 हिस्सा देकर प्रवेश कराते हैं। नया लाभ-विभाजन अनुपात होगा :
Bihar Board 12th Accountancy Objective Answers Chapter 5 साझेदारी का पुनर्गठन साझेदार का प्रवेश - 1
उत्तर-
(A)

प्रश्न 24.
त्याग अनुपात का सूत्र है :
(A) नया अनुपात – पुराना अनुपात
(B) पुराना अनुपात – नया अनुपात
(C) लाभ अनुपात – त्याग अनुपात
(D) नया अनुपात – त्याग अनुपात
उत्तर-
(B) पुराना अनुपात – नया अनुपात

प्रश्न 25.
संचित लाभ और संचय का हस्तान्तरण किया जायेगा :
(A) वसूली खाते में
(B) साझेदारों के पूँजी खातों में
(C) बैंक खाते में
(D) बचत खाते में ।
उत्तर-
(B) साझेदारों के पूँजी खातों में

Bihar Board 12th Accountancy Objective Answers Chapter 5 साझेदारी का पुनर्गठन : साझेदार का प्रवेश

प्रश्न 26.
A, B और C बराबर के साझेदार हैं । D को 1/4 भाग के लिए फर्म में प्रवेश दिया जाता है। D 20,000 रु. पूँजी और ख्याति के प्रीमियम के लिए 5,000 रु. लाता है जो आधी रकम है। फर्म की ख्याति का मूल्य है :
(A) 10.000 रु.
(B) 40,000 रु.
(C) 30,000 रु.
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(B) 40,000 रु.

प्रश्न 27.
किसी नये साझेदार के प्रवेश पर, परिसम्पत्तियों में हुई मूल्य की वद्धि हो किस खाते में डेबिट किया जायेगा?
(A) पुनर्मूल्यांकन खाता
(B) सम्पत्ति खाता
(C) पुराने साझेदारों का खाता
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(B) सम्पत्ति खाता

प्रश्न 28.
एक फर्म में Z को लाभ में 1/4 अंश के लिए प्रवेश दिया जाता है जिसके लिए वह ख्याति के लिए 30,000 रु. लाता है। यह पुराने साझेदार X और Y द्वारा लिया जायेगा :
(A) पुराने लाभ-विभाजन अनुपात में
(B) नये लाभ-विभाजन अनुपात में
(C) त्याग अनुपात में
(D) पूँजी अनुपात में
उत्तर-
(C) त्याग अनुपात में

Bihar Board 12th Accountancy Objective Answers Chapter 5 साझेदारी का पुनर्गठन : साझेदार का प्रवेश

प्रश्न 29.
एक नये साझेदार के प्रवेश पर, सम्पत्तियों के मूल्य में कमी को डेबिट किया जाता है :
(A) पुनर्मूल्यांकन खाते में
(B) परिसम्पत्ति खाते में
(C) पुराने साझेदारों के पूँजी खातों में
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(A) पुनर्मूल्यांकन खाते में

प्रश्न 30.
जब नया साझेदार ख्याति की रकम के लिए नकद देता है तो फर्म की बहियों में उस रकम को डेबिट करना चाहिए :
(A) ख्याति खाते में
(B) रोकड़ खाते में
(C) नये साझेदार के पूँजी खाते में
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(B) रोकड़ खाते में

Bihar Board 12th Accountancy Objective Answers Chapter 5 साझेदारी का पुनर्गठन : साझेदार का प्रवेश

प्रश्न 31.
पुनर्मूल्यांकन खाता या लाभ-हानि समायोजन खाता का शेष पुराने साझेदारों के पूँजी खातों में हस्तान्तरित किया जाता है :
(A) पुराने लाभ-विभाजन अनुपात में
(B) नये लाभ-विभाजन अनुपात में
(C) समान अनुपात में
(D) पूँजी अनुपात में
उत्तर-
(A) पुराने लाभ-विभाजन अनुपात में

प्रश्न 32.
X और Y 3:2 के अनुपात में लाभ बाँटते हैं। Z को 1/5 भाग के लिए साझेदार बनाया गया। ZX से 3/20 लेता है और Y से 1/20 लेता है तो नया लाभ-विभाजन अनुपात होगा :
(A) 9:7:4
(B) 8 : 8:4
(C) 6 : 10 : 4
(D) 10: 6:4
उत्तर-
(A) 9:7:4

प्रश्न 33.
साझेदार के पूँजी खाते के प्रारम्भिक शेष को क्रेडिट किया जाता
(A) पूँजी पर ब्याज
(B) आहरण पर ब्याज
(C) आहरण
(D) हानि में हिस्सा
उत्तर-
(A) पूँजी पर ब्याज

Bihar Board 12th Accountancy Objective Answers Chapter 5 साझेदारी का पुनर्गठन : साझेदार का प्रवेश

प्रश्न 34.
किसी नये साझेदार के प्रवेश पर अवितरित लाभों को जो कि किसी फर्म के चिट्ठा में दर्शाये गये हैं, पूँजी खातों में हस्तान्तरित होंगे।
(A) पुराने साझेदारों को पुराने लाभ-विभाजन अनुपात में
(B) पुराने साझेदारों को नये लाभ-विभाजन अनुपात में
(C) सभी साझेदारों को नये लाभ-विभाजन अनुपात में
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(A) पुराने साझेदारों को पुराने लाभ-विभाजन अनुपात में

प्रश्न 35.
एक फर्म में Z को लाभ में 1/4 अंश के लिए प्रवेश दिया जाता है जिसके लिए वह ख्याति के लिए 30,000 रु. लाता है। यह पुराने साझेदार X और Y द्वारा लिया जायेगा :
(A) पुराने लाभ-विभाजन अनुपात में
(B) नये लाभ-विभाजन अनुपात में
(C) त्याग अनुपात में
(D) पूँजी अनुपात में
उत्तर-
(C) त्याग अनुपात में

प्रश्न 36.
एक नये साझेदार के प्रवेश के समय सामान्य संचय हस्तान्तरित किया जाता है :
(A) पुनर्मूल्यांकन खाता में
(B) पुराने साझेदारों के पूँजी खाते में
(C) लाभ-हानि समायोजन खाते में
(D) वसूली खाते में
उत्तर-
(B) पुराने साझेदारों के पूँजी खाते में

Bihar Board 12th English 50 Marks Objective Answers Poem 5 Everyone Sang

Bihar Board 12th English Objective Questions and Answers 

Bihar Board 12th English 50 Marks Objective Answers Poem 5 Everyone Sang

Question 1.
Siegfried Sassoon has composed the poem
(A) If
(B) Everyone Sang
(C) Echo
(D) The Daffodils
Answer:
(B) Everyone Sang

Question 2.
“Everyone Sang” has been composed after
(A) The first world war
(B) 2nd world war
(C) 1969
(D) None of these
Answer:
(A) The first world war

Question 3.
Siegfried Sassoon belongs to
(A) America
(B) Britain
(C) Australia
(D) None of these
Answer:
(B) Britain

Bihar Board 12th English 50 Marks Objective Answers Poem 5 Everyone Sang

Question 4.
‘Everyone’ is referred to
(A) soldiers
(B) players
(C) dancers
(D) none of these
Answer:
(A) soldiers

Question 5.
“Everyone suddenly burstout singing” refers to the poem
(A) Everyone Sang
(B) If
(C) The soldier
(D) Adlestrop
Answer:
(A) Everyone Sang

Question 6.
‘An expression of release’ can be gauged in the poem
(A) Everyone Sang
(B) The Daffodils
(C) The Soldier
(D) None of these
Answer:
(A) Everyone Sang

Question 7.
Siegfried Sessoon is known as
(A) war peot
(B) dramatist
(C) prose-writer
(D) none of these
Answer:
(A) war peot

Question 8.
“And beauty came like the setting sun” is an excerpt of
(A) Everyone Sang
(B) If
(C) The Daffodils
(D) None of these
Answer:
(A) Everyone Sang

Question 9.
‘Everyone Sang’ is a …………. poem.
(A) war
(B) love
(C) sad
(D) nature
Answer:
(A) war

Bihar Board 12th English 50 Marks Objective Answers Poem 5 Everyone Sang

Question 10.
The end of 1st world war lead to
(A) happy moments
(B) hatred
(C) sorrow
(D) none of these
Answer:
(A) happy moments

Question 11.
The soldiers are compared to
(A) caged birds
(B) wolves
(C) freedom fighters
(D) none of these
Answer:
(A) caged birds

Question 12.
The poem ‘Everyone Sang’ has been composed after –
(A) the second world war
(B) the first world war
(C) 1950
(D) None of these
Answer:
(A) the second world war

Question 13.
‘Everyone’ is referred to –
(A) players
(B) soldiers
(C) singers
(D) farmers
Answer:
(B) soldiers

Bihar Board 12th English 50 Marks Objective Answers Poem 5 Everyone Sang

Question 14.
“Everyone suddenly burstout singing” ivict s to the poem—
(A) The soldier
(B) Echo
(C) Everyone sang
(D) Adlestrop
Answer:
(C) Everyone sang

Question 15.
‘And beauty came like the setting son’ has been taken from the poem—
(A) The daffodils
(B) Everyone sang
(C) Adlestrop
(D) If
Answer:
(B) Everyone sang

Question 16.
Seigfried Sassoon is known as a—
(A) prose-writer
(B) dramatist
(C) war poet
(D) None of these
Answer:
(C) war poet

Question 17.
What lifted suddenly?
(A) the guns
(B) the war
(C) rainbow
(D) everyone’s voice
Answer:
(D) everyone’s voice

Question 18.
The prisoned birds behave ………… when set free.
(A) silently
(B) delightfully
(C) loudly
(D) violently
Answer:
(B) delightfully

Bihar Board 12th English 50 Marks Objective Answers Poem 5 Everyone Sang

Question 19.
Seigfried sassoon belongs to —
(A) America
(B) Australia
(C) Britain
(D) None of these
Answer:
(C) Britain

Question 20.
Who wrote the poem’Everyone Sang’?
(A) Seigfried Sassoon
(B) W. B. Yeats
(C) T. S. Eliot
(D) William Wordsworth
Answer:
(A) Seigfried Sassoon

Question 21.
Seigfried Sassoon has written the poem –
(A) The Daffodils
(B) Everyone Sang
(C) Echo
(D) The Soldier
Answer:
(D) The Soldier

Question 22.
‘Everyone Sang’ Is a poem of –
(A) war
(B) love
(C) sad
(D) nature
Answer:
(A) war

Bihar Board 12th English 50 Marks Objective Answers Poem 5 Everyone Sang

Question 23.
In the poem ‘Everyone Sang’, the poet tins celebrated the end of-
(A) the first world war
(B) the second world war
(C) Ae war of panipat
(D) None of them
Answer:
(A) the first world war

Question 24.
Who were depeated in the first world war and asked for armistice?
(A) Germans
(B) American
(C) British
(D) None of them
Answer:
(A) Germans

Question 25.
The poet, Seigfried Sassoon took part in-
(A) the Second world war
(B) the first world war
(C) the was of Panipat
(D) None of them
Answer:
(B) the first world war

Question 26.
In the poem ‘Everyone Sang’ the poet campares a solder to a-
(A) bird
(B) wild animal
(C) pet animal
(D) None of them
Answer:
(A) bird

Question 27.
The poet, Siegfried Sassoon thinks of the beauty coming from-
(A) rising son
(B) setting son
(C) rising moon
(D) setting moon
Answer:
(B) setting son

Bihar Board 12th English 50 Marks Objective Answers Poem 5 Everyone Sang

Question 28.
The poem.’Everyone sang’ shows that war is always full of-
(A) happiness
(B) peace
(C) horrors
(D) None of them
Answer:
(C) horrors

Question 29.
‘As prisoned birds must find in freedom’ is a line taken from the poem-
(A) The soldier
(B) Adlestrop
(C) Echo
(D) Everyone Sang
Answer:
(D) Everyone Sang

Question 30.
‘Everyone Sang’ is a………… poem.
(A) love
(B) nature
(C) war
(D) didactic
Answer:
(C) war

Bihar Board 12th English 50 Marks Objective Answers Poem 5 Everyone Sang

Question 31.
‘Everyone Sang’ is written by ………….
(A) W. B. Yeats
(B) Siegfriend Sassoon
(C) Edward Thomas
(D) Walter de la Mare
Answer:
(B) Siegfriend Sassoon

Question 32.
The song was …………
(A) echoed
(B) bursting
(C) prisoned
(D) wordless
Answer:
(D) wordless

Question 33.
Like the ………… beauty came.
(A) setting sun
(B) rising sun
(C) moonlit
(D) dancing waves
Answer:
(A) setting sun

Bihar Board 12th English 50 Marks Objective Answers Poem 5 Everyone Sang

Question 34.
The prisoned birds behave when set free.
(A) silently
(B) violently
(C) loudly
(D) delightfully
Answer:
(D) delightfully

Question 35.
What lifted suddenly ?
(A) rainbow
(B) the guns
(C) eveyone’s voice
(D) the war
Answer:
(C) eveyone’s voice

Question 36.
‘My heart was shaken with tears, and horror Drifted away ………. O; but everyone’
These lines are taken from ……..
(A) Adlestrop
(B) The Daffodils
(C) Everyone Sang
(D) If
Answer:
(C) Everyone Sang

Question 37.
In war, the ………… felt themselves as captivated or prisoned birds.
(A) guns
(B) captain
(C) soldiers
(D) helpers
Answer:
(C) soldiers

Bihar Board 12th English 50 Marks Objective Answers Poem 5 Everyone Sang

Question 38.
The poet’s heart was shaken with tears, and ………….
(A) flowers
(B) horror
(C) delight
(D) freedom
Answer:
(B) horror

Bihar Board 12th English 50 Marks Objective Answers Poem 5 Everyone Sang

Question 39.
Winging wildly across the …………….
(A) black
(B) white
(C) field
(D) war
Answer:
(B) white

Bihar Board 12th Accountancy Objective Answers Chapter 4 ख्याति : अर्थ, प्रकृति, प्रभावित करने वाले कारक एवं मूल्यांकन विधियाँ

Bihar Board 12th Accountancy Objective Questions and Answers

Bihar Board 12th Accountancy Objective Answers Chapter 4 ख्याति : अर्थ, प्रकृति, प्रभावित करने वाले कारक एवं मूल्यांकन विधियाँ

प्रश्न 1.
निम्न घटक ख्याति को प्रभावित करते हैं सिवाय :
(A) व्यवसाय की प्रकृति
(B) प्रबंध की कार्यक्षमता
(C) तकनीकी ज्ञान
(D) ग्राहकों की स्थिति
उत्तर-
(C) तकनीकी ज्ञान

Bihar Board 12th Accountancy Objective Answers Chapter 4 ख्याति : अर्थ, प्रकृति, प्रभावित करने वाले कारक एवं मूल्यांकन विधियाँ

प्रश्न 2.
विगत तीन वर्षों के लाभ हैं : 42,000 रु., 39,000 रु. तथा 45,000 रु. । औसत लाभों के दो वर्ष के क्रय पर ख्याति का मूल्य होगा:
(A) 42,00 रु.
(B) 84,000 रु.
(C) 1,26,000 रु.
(D) 36,000 रु.
उत्तर-
(B) 84,000 रु.

प्रश्न 3.
औसत लाभ आधार के अन्तर्गत ख्याति की गणना की जाती है :
(A) खरीदे गये वर्षों की संख्या – औसत लाभ
(B) खरीदे गये वर्षे की संख्या x अधिलाभ
(C) अति लाभ : प्रत्याशित प्रत्याय की प्रतिशत दर
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(A) खरीदे गये वर्षों की संख्या – औसत लाभ

प्रश्न 4.
ख्याति है:
(A) मूर्त सम्पत्ति
(B) अमूर्त सम्पत्ति
(C) चालू सम्पत्ति
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(B) अमूर्त सम्पत्ति

प्रश्न 5.
एक सम्पत्ति जो काल्पनिक (कृत्रिम) नहीं है परंतु अमूर्त प्रकृति की है और उसका वसूली मूल्य होता है : ।
(A) मशीनरी
(B) भवन
(C) फर्नीचर
(D) ख्याति
उत्तर-
(D) ख्याति

Bihar Board 12th Accountancy Objective Answers Chapter 4 ख्याति : अर्थ, प्रकृति, प्रभावित करने वाले कारक एवं मूल्यांकन विधियाँ

प्रश्न 6.
इनमें से कौन-सी ख्याति के मूल्यांकन की विधि नहीं है ?
(A) पुर्नमूल्यांकन विधि
(B) औसत लाभ विधि
(C) अधि-लाभ विधि
(D) पूँजीकरण विधि ।
उत्तर-
(A) पुर्नमूल्यांकन विधि

प्रश्न 7.
सामान्य लाभ पर औसत लाभ का आधिक्य कहलाता है :
(A) अधिलाभ
(B) निश्चित लाभ
(C) असामान्य लाभ
(D) सामान्य लाभ
उत्तर-
(A) अधिलाभ

प्रश्न 8.
ख्याति एक…………..सम्पत्ति है।
(A) व्यर्थ
(B) मूर्त
(C) मूल्य रहित
(D) मूल्यवान
उत्तर-
(C) मूल्य रहित

प्रश्न 9.
अधिलाभ आधार के अन्तर्गत ख्याति की गणना की जाती है :
(A) खरीदे गये वर्षों की संख्या – औसत लाभ
(B) खरीदे गये वर्षों की संख्या x अधि लाभ
(C) अति लाभ : प्रत्याय की प्रत्याशित दर
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(B) खरीदे गये वर्षों की संख्या x अधि लाभ

प्रश्न 10.
पिछले तीन वर्षों के लाभ क्रमश: 6,000 रु., 13,000 रु. तथा 8,000 रु. थे। औसत शुद्ध लाभ के दो वर्षों के क्रय पर ख्याति होगी :
(A) 81,000 रु.
(B) 27,000 रु.
(C) 9,000 रु.
(D) 18,000 रु.
उत्तर-
(D) 18,000 रु.

प्रश्न 11.
अधि-लाभ से आप क्या समझते हैं ?
(A) कुल लाभ/वर्षों की संख्या
(B) औसत लाभ-सामान्य लाभ
(C) भारित लाभ/क्रय वर्षों की संख्या
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(B) औसत लाभ-सामान्य लाभ

Bihar Board 12th Accountancy Objective Answers Chapter 4 ख्याति : अर्थ, प्रकृति, प्रभावित करने वाले कारक एवं मूल्यांकन विधियाँ

प्रश्न 12.
एक व्यवसाय में विनियोजित पूँजी 1,50,000 रु., लाभ 50,000 रु. और सामान्य लाभ की दर 20% । पूँजीकरण विधि से ख्याति की राशि होगी :
(A)2,00,000 रु.
(B) 1,50,000 रु.
(C) 3,00,000 रु.
(D) 1.00,000 रु.
उत्तर-
(D) 1.00,000 रु.

प्रश्न 13.
ख्याति की गणना का भारित औसत विधि का प्रयोग किया जाता है जब :
(A) लाभ समान हो
(B) लाभ के बढ़ने की प्रवृत्ति
(C) लाभ के घटने की प्रवृत्ति है
(D) या तो (B) या (C)
उत्तर-
(D) या तो (B) या (C)

प्रश्न 14.
व्यवसाय की प्रसिद्धि के मौद्रिक मूल्य को कहते हैं।
(A) ख्याति
(B) अधि-लाभ
(C) अधिपोय
(D) असामान्य लाभ
उत्तर-
(A) ख्याति

प्रश्न 15.
एक फर्म का औसत लाभ 60,000 रु. है। विनियोजित पूँजी पर प्रत्यय की दर 12.5% प्रति वर्ष है। फर्म में कुल विनियोजित पूँजी 4,00,000 रु. थी। अतिलाभ के दो वर्षों के क्रय के आधार पर ख्याति है:
(A) 20,000 रु.
(B) 15,000 रु.
(C) 10,000 रु.
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(A) 20,000 रु.

Bihar Board 12th Accountancy Objective Answers Chapter 4 ख्याति : अर्थ, प्रकृति, प्रभावित करने वाले कारक एवं मूल्यांकन विधियाँ

प्रश्न 16.
पूँजीकरण विधि के अन्तर्गत ख्याति की गणना की जाती है :
(A) औसत लाभ x क्रय वर्षों की संख्या
(B) अधिलाभ x क्रय वर्षों की संख्या
(C) अनुमानित भावी लाभों का कुल बट्टागत मूल्य
(D) अधिलाभ ’ अनुमानित आय की दर
उत्तर-
(D) अधिलाभ ’ अनुमानित आय की दर

प्रश्न 17.
“ख्याति इस सम्भावना के अतिरिक्त और कुछ नहीं है कि पुराने ग्राहक पुराने स्थान को ही चुनते हैं।” ख्याति की यह परिभाषा.. ……….द्वारा दी गई थी।
(A) स्पाइसर एवं पेगलर
(B) आई. सी. ए. आई.
(C) लॉर्ड एलटन
(D) ए. आई. सी. पी. ए.
उत्तर-
(C) लॉर्ड एलटन

प्रश्न 18.
पिछले तीन वर्षों के औसत लाभ के दुगुने पर ख्याति का मूल्य क्या होगा यदि तीन वर्षों के लाभ 4,000 रु., 5,000 रु. एवं 6,000 रु थे :
(A) 5,000 रु.
(B) 10,000 रु.
(C) 8,000 रु.
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(B) 10,000 रु.

प्रश्न 19.
एकांकी व्यापार में ख्याति का मूल्यांकन आवश्यक नहीं है :
(A) व्यवसाय बेचने पर ।
(B) अन्य व्यक्ति को साझेदार बनाने पर
(C) सम्पदा के निर्धारण पर
(D) व्यापार बंद करने पर
उत्तर-
(D) व्यापार बंद करने पर

Bihar Board 12th Accountancy Objective Answers Chapter 4 ख्याति : अर्थ, प्रकृति, प्रभावित करने वाले कारक एवं मूल्यांकन विधियाँ

प्रश्न 20.
“ख्याति इस सम्भावना के अतिरिक्त और कुछ नहीं है कि पुराने ग्राहक पुराने स्थान को ही चुनते हैं।” ख्याति की यह परिभाषा.. …..द्वारा दी गई थी।”
(A) स्पाइसर एवं पेगलर
(B) आई. सी. ए. आई.
(C) लॉर्ड एलटन
(D) ए. आई. सी. पी. ए.
उत्तर-
(C) लॉर्ड एलटन

प्रश्न 21.
ख्याति का मूल्यांकन पिछले पाँच वर्षों के औसत लाभ के 12 वर्षों के क्रय पर किया जाता है। फर्म ने प्रथम तीन वर्षों में 20,000 रु. , 18,000 रु. तथा 9,000 रु. लाभ कमाया और 2 वर्षों में 2,000 रु. तथा 5,000 रु. की हानि उठायी। ख्याति की राशि होगी।
(A) 12,000 रु.
(B) 10,000 रु.
(C) 15,000 रु.
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(A) 12,000 रु.

Bihar Board 12th Accountancy Objective Answers Chapter 4 ख्याति : अर्थ, प्रकृति, प्रभावित करने वाले कारक एवं मूल्यांकन विधियाँ

प्रश्न 22.
जब पुस्तकों में ख्याति खात न हो और ख्याति खोला जाए, तो……….खाता को डेबिट किया जाएगा :
(A) साझेदार की पूँजी
(B) ख्याति
(C) रोकड़
(D) संचय
उत्तर-
(B) ख्याति

Bihar Board 12th Business Studies VVI Objective Questions Model Set 5 in Hindi

Bihar Board 12th Business Studies Objective Questions and Answers

Bihar Board 12th Business Studies VVI Objective Questions Model Set 5 in Hindi

प्रश्न 1.
हेनरी फयोल एक…………. .थे।
(A) वैज्ञानिक
(B) खनन अभियंता
(C) लेखापाल
(D) उत्पादन अभियंता
उत्तर:
(B) खनन अभियंता

Bihar Board 12th Business Studies VVI Objective Questions Model Set 5 in Hindi

प्रश्न 2.
नियोजन सभी प्रबंधकीय क्रियाओं का है
(A) प्रारम्भ
(B) अन्त
(C) प्रारम्भ तथा अन्त दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:
(C) प्रारम्भ तथा अन्त दोनों

प्रश्न 3.
नियुक्तिकरण है……………..
(A) संगठन का भाग
(B) प्रबंध का कार्य
(C) कर्मचारी (कार्मिक) प्रबंध का भाग
(D) उपरोक्त सभी
उत्तर:
(D) उपरोक्त सभी

प्रश्न 4.
प्रबंध के सिद्धांतों की रचना किस प्रकार से की जाती है?
(A) प्रयोगशाला में
(B) प्रबंधकों के अनुभव द्वारा
(C) ग्राहकों के अनुभव द्वारा
(D) सामाजिक वैज्ञानिकों के प्रसारण द्वारा
उत्तर:
(B) प्रबंधकों के अनुभव द्वारा

Bihar Board 12th Business Studies VVI Objective Questions Model Set 5 in Hindi

प्रश्न 5.
निम्न में प्रबंध का उद्देश्य नहीं है
(A) लाभ अर्जन
(B) संगठन का विकास
(C) रोजगार प्रदान करना
(D) नीति निर्धारण
उत्तर:
(C) रोजगार प्रदान करना

प्रश्न 6.
नियंत्रण प्रबंध का पहलू है
(A) सैद्धान्तिक
(B) व्यावहारिक
(C) मानसिक
(D) भौतिक
उत्तर:
(B) व्यावहारिक

प्रश्न 7.
वाणिज्यिक विपत्र लिखा जाता है
(A) क्रेता द्वारा
(B) विक्रेता द्वारा
(C) बैंक द्वारा
(D) सरकार द्वारा
उत्तर:
(C) बैंक द्वारा

Bihar Board 12th Business Studies VVI Objective Questions Model Set 5 in Hindi

प्रश्न 8.
विपणन अवधारणा है
(A) उत्पादोन्मुखी
(B) विक्रयोन्मुखी
(C) ग्राहकोनमुखी
(D) ये तीनों
उत्तर:
(B) विक्रयोन्मुखी

प्रश्न 9.
निम्न में से कौन सा कथन ‘कार्य के विभाजन’ सिद्धांत का सबसे अच्छे तरह से बयान करता है
(A) कार्य को छोटे नियत काम में बाँटना चाहिए
(B) श्रम का विभाजन करना चाहिए
(C) संसाधनों को फुटकर काम में बाँटना चाहिए
(D) यह विशिष्टीकरण का मार्ग दिखाता है
उत्तर:
(A) कार्य को छोटे नियत काम में बाँटना चाहिए

प्रश्न 10.
प्रबंधकीय नियंत्रण किया जाता है
(A) निम्न प्रबंधकों द्वारा
(B) मध्यम स्तरीय प्रबंधकों द्वारा
(C) उच्च स्तरीय प्रबंधकों द्वारा
(D) सभी स्तरीय प्रबंधकों द्वारा
उत्तर:
(D) सभी स्तरीय प्रबंधकों द्वारा

प्रश्न 11.
मुद्रा बाजार व्यवहार करता है
(A) अल्पकालीन कोष ।
(B) मध्यकालीन कोष
(C) दीर्घकालीन कोष
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:
(A) अल्पकालीन कोष ।

Bihar Board 12th Business Studies VVI Objective Questions Model Set 5 in Hindi

प्रश्न 12.
खजाना बिल मूलत: है
(A) अल्पकालीन कोष कर्ज लेने का एक विपत्र
(B) दीर्घ कालीन कोष कर्ज लेने का एक विपत्र
(C) पूंजी बाजार का एक विपत्र
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर:
(A) अल्पकालीन कोष कर्ज लेने का एक विपत्र

प्रश्न 13.
नीति निर्धारण कार्य है
(A) उच्च स्तरीय प्रबंधकों का
(B) मध्यस्तरीय प्रबंधकों का
(C) परिचालन प्रबंधन का
(D) उपरोक्त सभी
उत्तर:
(A) उच्च स्तरीय प्रबंधकों का

प्रश्न 14.
उपभोक्ता विवाद निवारण एजेन्सीज है
(A) जिला मंच
(B) राज्य आयोग
(C) राष्ट्रीय आयोग
(D) उपर्युक्त सभी
उत्तर:
(D) उपर्युक्त सभी

प्रश्न 15.
………..संगठन में अनुशासन नहीं होता है।
(A) औपचारिक
(B) प्रभागीय
(C) कार्यात्मक
(D) अनौपचारिक
उत्तर:
(D) अनौपचारिक

Bihar Board 12th Business Studies VVI Objective Questions Model Set 5 in Hindi

प्रश्न 16.
माल क्रय करने का आधार होना चाहिए
(A) निरीक्षण
(B) आकार और नमूना
(C) वर्णन और ब्रांड
(D) उपरोक्त सभी
उत्तर:
(D) उपरोक्त सभी

प्रश्न 17.
वित्त का सबसे सस्ता स्रोत है
(A) ऋणपत्र
(B) समता अंश पूँजी
(C) पूर्वाधिकार अंश
(D) प्रतिधारित आय
उत्तर:
(B) समता अंश पूँजी

प्रश्न 18.
पर्यवेक्षक कर्मचारियों का………..है :
(A) मित्र
(B) मार्गदर्शक
(C) दार्शनिक
(D) उपरोक्त सभी
उत्तर:
(B) मार्गदर्शक

प्रश्न 19.
बजट का अर्थ है
(A) निष्पादन का नियोजित लक्ष्य
(B) भविष्य के कार्यकलाप का प्रयोग
(C) संसाधनों का सही वितरण
(D) आशान्वित परिणाम का अंकों में वितरण
उत्तर:
(D) आशान्वित परिणाम का अंकों में वितरण

Bihar Board 12th Business Studies VVI Objective Questions Model Set 5 in Hindi

प्रश्न 20.
प्रबंध विज्ञान के किस रूप में है
(A) पूर्ण विज्ञान
(B) सरल विज्ञान
(C) अर्द्ध विज्ञान
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:
(B) सरल विज्ञान

प्रश्न 21.
संगठन के जीवन में भी होती है
(A) एक बार
(B) दो बार
(C) कभी-कभी
(D) निरंतर
उत्तर:
(D) निरंतर

प्रश्न 22.
विपणन का अर्थ है
(A) स्वामित्व का हस्तान्तरण
(B) विपणन नौतियों का निर्धारण
(C) विक्रयकला और विक्रय संवर्द्धन
(D) उपरोक्त सभी
उत्तर:
(B) विपणन नौतियों का निर्धारण

प्रश्न 23.
निम्न में से कौन टेलर द्वारा दिया गया प्रबंध का सिद्धांत नहीं है?
(A) विज्ञान न कि रूढ़िवादिता
(B) क्रियात्मक फोरमैनशिप
(C) सहयोग, न कि व्यक्तिवाद
(D) समन्वय न कि मतभेद
उत्तर:
(B) क्रियात्मक फोरमैनशिप

Bihar Board 12th Business Studies VVI Objective Questions Model Set 5 in Hindi

प्रश्न 24.
निम्न में से कौन नियंत्रण की तकनीक नहीं है?
(A) सम-विच्छेद विश्लेषण
(B) रांकड़ प्रवाह विवरण
(C) बजट
(D) प्रबंधकीय अंकेक्षण
उत्तर:
(D) प्रबंधकीय अंकेक्षण

प्रश्न 25.
भारत में उद्यमिता विकास कार्यक्रम है
(A) आवश्यक
(B) अनावश्यक
(C) समय की बर्बादी
(D) धन की बर्बादी
उत्तर:
(A) आवश्यक

प्रश्न 26.
उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम के अन्तर्गत विवाद आते हैं
(A) कंपनी के अंश सम्बन्धी विवाद
(B) नौकरी सम्बन्धी विवाद
(C) विक्रेता द्वारा दोषपूर्ण माल के विक्रय सम्बन्धी विवाद
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:
(C) विक्रेता द्वारा दोषपूर्ण माल के विक्रय सम्बन्धी विवाद

प्रश्न 27.
स्कन्ध विपणि हित की सुरक्षा करती है
(A) निवेशकों की
(B) कंपनी की
(C) सरकार को
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:
(A) निवेशकों की

Bihar Board 12th Business Studies VVI Objective Questions Model Set 5 in Hindi

प्रश्न 28.
निम्न में से कौन-सा संवर्द्धन मिश्रण का तत्व नहीं है?
(A) विज्ञापन
(B) व्यक्तिगत विक्रय
(C) विक्रय संवर्द्धन
(D) उत्पाद विकास
उत्तर:
(D) उत्पाद विकास

प्रश्न 29.
समन्वय है
(A) ऐच्छिक
(B) आवश्यक
(C) अनावश्यक
(D) समय की बर्बादी
उत्तर:
(B) आवश्यक

प्रश्न 30.
प्रबंध के सिद्धांत है
(A) गतिशील
(B) लोचशील
(C) सार्वभौमिक
(D) उपरोक्त सभी
उत्तर:
(D) उपरोक्त सभी

Bihar Board 12th Business Studies VVI Objective Questions Model Set 5 in Hindi

प्रश्न 31.
भप्राय उन सामान्य विवरणों से है जो निर्णय लेने में कर्मचारियों के मार्गदर्शन के लिए तैयार किए जाते हैं।
(A) उद्देश्य
(B) मोबिंदी
(C) नीतियाँ
(D) उपरोक्त सभी
उत्तर:
(B) मोबिंदी

प्रश्न 32.
अन्तरण की प्रक्रिया में उत्तरदेयता को
(A) बांटा नहीं जा सकता
(B) अन्तरण नहीं किया जा सकता
(C) न (A) और न (B)
(D) (A) और (B) दोनों
उत्तर:
(D) (A) और (B) दोनों

प्रश्न 33.
प्रबंध का स्वतः विस्तार होता है
(A) भारार्पण द्वारा
(B) केन्द्रीकरण द्वारा
(C) विकेन्द्रीकरण द्वारा
(D) सभी के द्वारा
उत्तर:
(A) भारार्पण द्वारा

Bihar Board 12th Business Studies VVI Objective Questions Model Set 5 in Hindi

प्रश्न 34.
नियंत्रण प्रबंध का………….कार्य है
(A) प्रथम
(B) अतिम
(C) तृतीय
(D) द्वितीय
उत्तर:
(B) अतिम

प्रश्न 35.
नता अधीनस्थों से काम लेता है
(A) चातुर्य से
(B) डण्डे से
(C) धमका कर
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:
(A) चातुर्य से

प्रश्न 36.
किसी भी देश के विकास में सबसे अधिक आवश्यकता है
(A) भौतिक संसाधनों की
(B) आर्थिक संसाधनों की
(C) मानवीय संसाधनों को
(D) कुशल प्रबंधन की
उत्तर:
(B) आर्थिक संसाधनों की

प्रश्न 37.
एक अच्छी योजना होती है
(A) दृद
(B) खर्चीली
(C) लोचपूर्ण
(D) समय लेने वाली
उत्तर:
(C) लोचपूर्ण

प्रश्न 38.
निम्न में से कौन-सा नियुक्तिकरण का कार्य नहीं है
(A) नियोजन
(B) भतौं
(C) चयन
(D) प्रशिक्षण
उत्तर:
(A) नियोजन

Bihar Board 12th Business Studies VVI Objective Questions Model Set 5 in Hindi

प्रश्न 39.
प्रभावी नियंत्रण है
(A) स्थिर
(B) निर्धारित
(C) गतिशील
(D) उपरोक्त सभी
उत्तर:
(C) गतिशील

प्रश्न 40.
तरलता का निर्माण करता है
(A) संगठित बाजार
(B) असंगठित बाजार
(C) प्राथमिक बाजार
(D) गौण बाजार
उत्तर:
(D) गौण बाजार

प्रश्न 41.
निम्न में से कौन विक्रय संवर्द्धन का बंत्र नहीं है
(A) नमूने
(B) पैकेट में इनाम
(C) कूपन
(D) प्रचार
उत्तर:
(C) कूपन

प्रश्न 42.
वित्तीय प्रबंध की आधुनिक विचारधारा है
(A) कोषों को प्राप्त करना
(B) कांपों का उपयोग करना
(C) (A) तथा (B) दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:
(C) (A) तथा (B) दोनों

प्रश्न 43.
उद्यमों के कार्य है
(A) व्यावसायिक विचार की कल्पना
(B) परियोजना सम्भाव्यता अध्ययन
(C) उपक्रम की स्थापना करना
(D) उपर्युक्त सभी
उत्तर:
(C) उपक्रम की स्थापना करना

Bihar Board 12th Business Studies VVI Objective Questions Model Set 5 in Hindi

प्रश्न 44.
निम्न में से कौन पैकेजिंग का कार्य है
(A) सुरक्षा
(B) सुविधा
(C) परिचय
(D) उपरोक्त सभी
उत्तर:
(D) उपरोक्त सभी

प्रश्न 45.
नियोजन व्यापार के सभी बुराइयों का उपाय नहीं है क्योंकि ?
(A) नियोजन सामान्यतः पक्षपातपूर्ण और समय खपत करने वाला होता है
(B) नियोजन लक्ष्य अभिमुखी होता है
(C) नियोजन भविष्य की अनिश्चितताओं का सामना करने के योग्य बनाता है
(D) नियोजन प्रतिस्पर्धात्मक शक्ति को बढ़ाता है
उत्तर:
(C) नियोजन भविष्य की अनिश्चितताओं का सामना करने के योग्य बनाता है

प्रश्न 46.
निम्न में से कौन-सा पूँजी संरचना को निर्धारित करने वाला तत्व
(A) रोकड़ प्रवाह विवरण
(B) व्याज आवरण अनुपात
(C) ऋण भुगतान आवरण अनुपात
(D) उपरोक्त सभी
उत्तर:
(B) व्याज आवरण अनुपात

प्रश्न 47.
निम्न में से कौन उद्यमिता की विशेषता है?
(A) जोखिम लेना
(B) नवाचार
(C) सृजनात्मक क्रिया
(D) प्रबंधकीय प्रशिक्षण
उत्तर:
(D) प्रबंधकीय प्रशिक्षण

Bihar Board 12th Business Studies VVI Objective Questions Model Set 5 in Hindi

प्रश्न 48.
अंगूरलता संदेशवाहन होता है
(A) अनौपचारिक
(B) औपचारिक
(C) लिखित
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:
(A) अनौपचारिक

प्रश्न 49.
विश्व में सबसे पहले स्कन्ध विपणि की स्थापना हुई थी
(A) दिल्ली में
(B) लंदन में
(C) अमेरिका में
(D) जापान में
उत्तर:
(B) लंदन में

प्रश्न 50.
राज्य आयोग उपभोक्ता विवादों का निपटारा कर सकता है
(A) ₹ 5 लाख तक
(B) ₹ 10 लाख तक
(C) ₹ 20 लाख तक
(D) ₹ 20 लाख से अधिक
उत्तर:
(D) ₹ 20 लाख से अधिक

Bihar Board 12th Business Studies VVI Objective Questions Model Set 5 in Hindi