Bihar Board 10th Social Science Objective Questions and Answers
BSEB Bihar Board 10th Social Science Geography Objective Answers Chapter 7 कृषि संसाधन
प्रश्न 1.
भारत की अर्थव्यवस्था का मुख्य आधार क्या है ?
(a) कृषि
(b) उद्योग
(c) खनिज उत्पादन
(d) अंतर्राष्ट्रीय व्यापार
उत्तर-
(a) कृषि
प्रश्न 2.
ग्रीष्मकालीन पर्याप्त वर्षा किस फसल की खेती के लिए उपयुक्त है ?
(a) चना
(b) धान
(c) गेहूँ
(d) कपास
उत्तर-
(b) धान
प्रश्न 3.
पंजाब किस फसल का सर्वप्रमुख उत्पादक है ?
(a) बाजरा
(b) धान
(c) चाय
(d) गेहूँ
उत्तर-
(d) गेहूँ
प्रश्न 4.
इनमें कौन राज्य चाय का प्रमुख उत्पादक है ? ।
(a) झारखंड
(b) महाराष्ट्र
(c) असम
(d) पश्चिम बंगाल
उत्तर-
(c) असम
प्रश्न 5.
कहवा का सबसे अधिक उत्पादन किस राज्य में होता है ?
(a) असम
(b) कर्नाटक
(c) केरल
(d) तमिलनाडु
उत्तर-
(b) कर्नाटक
प्रश्न 6.
महाराष्ट्र किस फसल की खेती के लिए प्रसिद्ध है ?
(a) धान
(b) कपास
(c) कहवा
(d) जूट
उत्तर-
(b) कपास
प्रश्न 7.
मूंगफली का सबसे बड़ उत्पादक राज्य कौन है ?
(a) बिहार
(b) महाराष्ट्र
(c) गुजरात
(d) कर्नाटक
उत्तर-
(c) गुजरात
प्रश्न 8.
उत्तर भारत का कौन-सा राज्य गन्ना उत्पादन के लिए सर्वाधिक प्रसिद्ध है?
(a) उत्तर प्रदेश
(b) पंजाब
(c) पश्चिम बंगाल
(d) हरियाणा
उत्तर-
(a) उत्तर प्रदेश
प्रश्न 9.
रबर की खेती भारत के किस राज्य में की जाती है ?
(a) केरल
(b) गुजरात
(c) आंध्र प्रदेश
(d) छत्तीसगढ़
उत्तर-
(a) केरल
प्रश्न 10.
दक्षिण भारत में सबसे अधिक गन्ना उत्पन्न करनेवाला राज्य कौन है ?
(a) झारखंड
(b) कर्नाटक
(c) आंध्र प्रदेश
(d) महाराष्ट्र
उत्तर-
(d) महाराष्ट्र
प्रश्न 11.
निम्नलिखित में से कौन-सा उस कषि प्रणाली को दर्शाता है जिसमें एक ही फसल लम्बे-चौड़े क्षेत्र में उगायी जाती है?
(a) गहन कृषि
(b) स्थानान्तरित कृषि
(c) रोपण कृषि
(d) बागवानी
उत्तर :
(c) रोपण कृषि
प्रश्न 12.
निम्नलिखित में से कौन-सी रबी फसल है?
(a) कपास
(b) चना
(c) चावल
(d) मोटे अनाज
उत्तर :
(b) चना
प्रश्न 13.
निम्नलिखित में से कौन-सी फलीदार फसल है?
(a) तिल
(b) दालें
(c) ज्वार
(d) मोटे अनाज
उत्तर :
(b) दालें
प्रश्न 14.
सरकार निम्नलिखित में से कौन-सी घोषणा फसलों को सहायता देने के लिए करती है?
(a) न्यूनतम सहायता मूल्य
(b) प्रभावी सहायता मूल्य
(c) अधिकतम सहायता मूल्य
(d) मध्यम सहायता मूल्य
उत्तर :
(a) न्यूनतम सहायता मूल्य
प्रश्न 15.
निम्नलिखित में से भारत की कौन-सी पेय फसल है?
(a) तम्बाकू
(b) कॉफी
(c) चना
(d) मूंगफली
उत्तर :
(b) कॉफी
प्रश्न 16.
निम्नलिखित में से कौन-सी खाद्यान्न फसल है?
(a) गन्ना
(b) जूट
(c) चाय
(d) चावल
उत्तर :
(d) चावल
प्रश्न 17.
निम्नलिखित में से भारत में किस फसल की उपज सबसे अधिक । होती है?
(a) बाजरा
(b) गेहूँ
(c) चावल
(d) जूट’
उत्तर :
(a) बाजरा
प्रश्न 18.
स्थानान्तरणशील कृषि पद्धति को पश्चिम घाट में किस स्थानीय नाम से जाना जाता है?
(a) कुमारी
(b) वालरा
(c) पेन्डा
(d) खील
उत्तर :
(a) कुमारी
प्रश्न 19.
निम्नलिखित में से कौन भारतीय कृषि की विशेषता है?
(a) जीवन निर्वाह कृषि
(b) खाद्यान्नों की प्रधानता
(c) उत्पादन कम होना
(d) इनमें से सभी
उत्तर :
(d) इनमें से सभी
प्रश्न 20.
वैश्वीकरण का प्रारंभ कब से माना जाता है?
(a) पन्द्रहवीं सदी से
(b) सोलहवीं सदी से
(c) सत्रहवीं सदी से
(d) अठारहवीं सदी से
उत्तर :
(d) अठारहवीं सदी से
प्रश्न 21.
निम्नलिखित में खरीफ फसल कौन है?
(a) गेहूँ
(b) सरसों
(c) चावल
(d) मटर
उत्तर :
(c) चावल
प्रश्न 22.
बिहार के किस जिले में नहर सिंचाई का मुख्य साधन है?
(a) रोहतास
(b) सीवान
(c) गया
(d) पश्चिम चम्पारण
उत्तर :
(a) रोहतास
प्रश्न 23.
इनमें कौन भारतीय उपमहाद्वीप का ‘सुनहरा रेशा’ (golden fibre) कहलाता है?
(a) चावल
(b) गेहूँ
(c) जूट
(d) कपास
उत्तर :
(c) जूट
प्रश्न 24.
दक्षिण भारत में सर्वाधिक गना-उत्पादक राज्य कौन है ?
(a) महाराष्ट्र
(b) तमिलनाडु
(c) आंध्र प्रदेश
(d) ओडिशा
उत्तर :
(a) महाराष्ट्र
प्रश्न 25.
भारत के कितने प्रतिशत क्षेत्र पर वर्ष में दो से अधिक फसलें उगाईजाती हैं?
(a) 75%
(b) 65%
(c) 45%
(d) 15%
Answer:
(c) 45%
प्रश्न 26.
झूम खेती भारत के किस क्षेत्र में की जाती है?
(a) उत्तरी
(b) दक्षिणी
(c) पूर्वोत्तर
(d) पश्चिमी
उत्तर :
(c) पूर्वोत्तर
प्रश्न 27.
इनमें किस फसल की खेती के लिए ढालू भूमि आवश्यक है?
(a) गेहूँ
(b) कपास
(c) कहवा
(d) गन्ना
उत्तर :
(c) कहवा
प्रश्न 28.
इनमें कौन रबी की फसल है?
(a) जूट
(b) मूंगफली
(c) सरसों
(d) कपास
उत्तर :
(c) सरसों
प्रश्न 29.
दाल किस पौष्टिक अंश का स्रोत है?
(a) कार्बोहाइड्रेट
(b) प्रोटीन
(c) विटामिन डी
(d) अम्ल
उत्तर :
(b) प्रोटीन
प्रश्न 30.
कितनी प्रतिशत आबादी के लिए रोजगार के अवसर कृषि क्रियाकलापों से उपलब्ध होते हैं?
(a) 53.8%
(b) 14.4%
(c) 43.4%
(d) 88.2%
उत्तर :
(a) 53.8%
प्रश्न 31.
अनन्नास उत्पादन में अग्रणी राज्य कौन है?
(a) त्रिपुरा
(b) कर्नाटक
(c) केरल
(d) मेघालय
उत्तर :
(d) मेघालय
प्रश्न 32.
भारत का ‘नारियल प्रदेश’ किसे कहा जाता है?
(a) कर्नाटक
(b) केरल
(c) ओडिशा
(d) बिहार
उत्तर :
(b) केरल
प्रश्न 33.
ऑपरेशन फ्लड 1 योजना किस वर्ष प्रारंभ की गई?
(a) 1970
(b) 1980
(c) 1985
(d) 2005
उत्तर :
(a) 1970
प्रश्न 34.
इनमें कॉफी की किस्म कौन है? रेबिका
(b) लिबेरिका
(c) रोबस्टा
(d) इनमें सभी
उत्तर :
(d) इनमें सभी
प्रश्न 35.
कर्नाटक में मुख्य रोपण फसल है
(a) केला
(b) कॉफी
(c) आम
(d) नारियल
उत्तर :
(b) कॉफी
प्रश्न 36.
रबर का सबसे बड़ा उत्पादक राज्य है
(a) असम
(b) केरल
(c) कर्नाटक
(d) ओडिशा
उत्तर :
(b) केरल
प्रश्न 37.
जायद फसलें किस ऋतु में उपजाई जाती हैं
(a) ग्रीष्म
(b) शरद
(c) वर्षा
(d) वसंत
उत्तर :
(a) ग्रीष्म
प्रश्न 38.
अंतरराष्ट्रीय फसल अनुसंधान संस्थान है
(a) केरल
(b) हैदराबाद
(c) कर्नाटक
(d) ओडिशा
उत्तर :
(b) हैदराबाद