Bihar Board 10th Sanskrit Objective Questions and Answers

BSEB Bihar Board 10th Sanskrit VVI Objective Questions Model Set 6

प्रश्न 1.
‘अप्’ उपसर्ग से कौन-सा शब्द बनेगा?
(a) औपनिषदकम्
(b) अपकर्षः
(c) आकर्षः
(d) ओपकर्षः
उत्तरः
(b) अपकर्षः

Bihar Board 10th Sanskrit VVI Objective Questions Model Set 6

प्रश्न 2.
अजः + टाप् से कौन-सा शब्द बनेगा?
(a) आजः
(b) अजा
(c) आजा
(d) अजान
उत्तरः
(b) अजा

प्रश्न 3.
‘गमनम्’ में कौन-सा प्रत्यय है?
(a) क्त्वा
(b) मयट
(c) ल्युट्
(d) क्तवतु
उत्तरः
(c) ल्युट्

प्रश्न 4.
‘कृ’ धातु के लोट्लकार मध्यम पुरुष एकवचन का रूप कौन-सा है?
(a) कुर्वन्ति
(b) करिष्यति
(c) कुरु
(d) करोतु
उत्तरः
(c) कुरु

प्रश्न 5.
वैर से वैर का शमन क्या है?
(a) संभव
(b) असंभव
(c) नाम्भव
(d) साम्भव
उत्तरः
(b) असंभव

Bihar Board 10th Sanskrit VVI Objective Questions Model Set 6

प्रश्न 6.
विजयाङ्का का काल किस शतक में माना जाता है?
(a) पंचम
(b) सप्तम
(c) नवम
(d) अष्टम
उत्तरः
(d) अष्टम

प्रश्न 7.
………… भोजनं कृतम्। वाक्य के रिक्त स्थान में कौन-सा पद होगा?
(a) मह्यम्
(b) मम
(c) माम्
(d) मया
उत्तरः
(d) मया

प्रश्न 8.
परपीडन किस लिए होता है?
(a) पुण्य के लिए
(b) पाप के लिए
(c) नाश के लिए
(d) धर्म के लिए
उत्तरः
(b) पाप के लिए

प्रश्न 9.
‘विद्वत्सु’ किस शब्द का रूप है?
(a) विद्वान्
(b) विद्वन्
(c) विद्वस्
(d) विदवस्
उत्तरः
(c) विद्वस्

प्रश्न 10.
‘बाणेन बिद्धः’ का समस्त पद कौन-सा है?
(a) बाणाबिद्धः
(b) बाणेबिद्धः
(c) बाणबिद्धः
(d) वाणोबिद्धः
उत्तरः
(c) बाणबिद्धः

Bihar Board 10th Sanskrit VVI Objective Questions Model Set 6

प्रश्न 11.
वनमाला भवालकर किस काल की संस्कृत-कवियित्री थी?
(a) प्राचीनकाल
(b) अति प्राचीनकाल
(c) मध्यकाल
(d) वर्तमानकाल
उत्तरः
(d) वर्तमानकाल

प्रश्न 12.
“आधार” में कौन-सी विभिक्ति होती है?
(a) तृतीया
(b) प्रथमा
(c) अधिकरण
(d) षष्ठी
उत्तरः
(c) अधिकरण

प्रश्न 13.
चारों आलसियों को कैसे बाहर किया गया?
(a) पैर पकड़कर
(b) हाथ पकड़कर
(c) केश पकड़कर
(d) बाँह पकड़कर
उत्तरः
(c) केश पकड़कर

प्रश्न 14.
“मया ग्रन्थः पठितः” वाक्य के ‘मया’ पद में तृतीया विभक्ति किस सूत्र से हुई है?
(a) सहयुक्तेऽप्रथाने
(b) रूच्यर्थाना प्रियमाणः
(c) उक्ते कर्मणि प्रथमाः
(d) अनुक्ते कर्तरि तृतीया
उत्तरः
(d) अनुक्ते कर्तरि तृतीया

Bihar Board 10th Sanskrit VVI Objective Questions Model Set 6

प्रश्न 15.
“अपवर्गे तृतीया” सूत्र का उदाहरण कौन-सा है?
(a) मासं व्याकरणं अधीतम्
(b) मह्यम् शतं धारयति
(c) नरेषु उत्तमः नरः
(d) तेन मासेन व्याकरणं पठितम्
उत्तरः
(d) तेन मासेन व्याकरणं पठितम्

प्रश्न 16.
घर में लगी आग को देखकर कौन लोग पलायमान हो गये?
(a) आलसी लोग
(b) समझदार लोग
(c) फुर्तीले लोग
(d) धूर्त लोग
उत्तरः
(d) धूर्त लोग

प्रश्न 17.
‘भव’ किस लकार का रूप है?
(a) लङ्
(b) लट्
(c) लोट्
(d) लुट्
उत्तरः
(c) लोट्

प्रश्न 18.
देव + त्व से कौन-सा शब्द बनेगा?
(a) देवता
(b) देवत्वम्
(c) दावत्वम्
(d) देवम्
उत्तरः
(b) देवत्वम्

प्रश्न 19.
वेदरूपी शास्त्र क्या होता है?
(a) अनित्य
(b) नित्य
(c) कृत्य
(d) भृत्य
उत्तरः
(a) अनित्य

Bihar Board 10th Sanskrit VVI Objective Questions Model Set 6

प्रश्न 20.
‘नारी’ में कौन-सा स्त्री-प्रत्यय है?
(a) ङीष्
(b) ति
(c) ङीप्
(d) ङीन्
उत्तरः
(d) ङीन्

प्रश्न 21.
ऋषि गौतम ने किस दर्शन की रचना की?
(a) सांख्य दर्शन
(b) न्याय दर्शन
(c) योग दर्शन
(d) चन्द्र दर्शन
उत्तरः
(b) न्याय दर्शन

प्रश्न 22.
“अकिञ्चनः” का विग्रह कौन-सा है? ।
(a) ना किञ्चनः
(b) न अकिञ्चनः
(c) न किंञ्चनः
(d) नो किञ्चनः
उत्तरः
(c) न किंञ्चनः

प्रश्न 23.
अलसकथान्तर्गत मिथिला में कौन मंत्री थे?
(a) तपेश्वर
(b) भुवनेश्वर
(c) वीरेश्वर
(d) महेश्वर
उत्तरः
(c) वीरेश्वर

Bihar Board 10th Sanskrit VVI Objective Questions Model Set 6

प्रश्न 24.
“लघुतरः” में कौन-सा तद्धित प्रत्यय है?
(a) तमप्
(b) तव्यत्
(c) तरप्
(d) मयट्
उत्तरः
(c) तरप्

प्रश्न 25.
दृश् + क्त्वा से कौन-सा शब्द बनेगा?
(a) द्रष्ट्वा
(b) द्रच्छ्वा
(c) दृष्ट्वा
(d) द्राष्ट्वा
उत्तरः
(c) दृष्ट्वा

प्रश्न 26.
वनवास-प्रसंग में राम-सीता-लक्ष्मण के साथ कहाँ पहुँचते हैं?
(a) विचित्रकूट
(b) स्वर्णकूट
(c) चित्रकूट
(d) पर्णकूट
उत्तरः
(c) चित्रकूट

प्रश्न 27.
“विरक्तोऽभूत” में कौन-सी सन्धि है?
(a) व्यंजन सन्धि
(b) स्वर सन्धि
(c) विसर्ग सन्धि
(d) पररूप सन्धि
उत्तरः
(c) विसर्ग सन्धि

प्रश्न 28.
एक देश दूसरे देश को क्या देखकर जलता है?
(a) अपकर्ष
(b) उत्कर्ष
(c) आकर्ष
(d) परापकर्ष
उत्तरः
(b) उत्कर्ष

Bihar Board 10th Sanskrit VVI Objective Questions Model Set 6

प्रश्न 29.
सरस्वती का कुलगृह कौन-सा महानगर था?
(a) भागलपुर
(b) नालन्दा
(c) पाटलिपुत्र
(d) दरभंगा
उत्तरः
(c) पाटलिपुत्र

प्रश्न 30.
मन्दाकिनी नदी किस पर्वत के निकट बहती है?
(a) मलय पर्वत
(b) मन्दार पर्वत
(c) चित्रकूट पर्वत
(d) गृद्धकूट पर्वत
उत्तरः
(c) चित्रकूट पर्वत

प्रश्न 31.
ऋष्यादि प्रणीत को क्या कहते हैं?
(a) भृतक
(b) मृतक
(c) कृतक
(d) हृतक
उत्तरः
(c) कृतक

प्रश्न 32.
‘अजन’ में कौन सी धातु है?
(a) घन्
(b) हन्
(c) हत्
(d) हव्
उत्तरः
(b) हन्

Bihar Board 10th Sanskrit VVI Objective Questions Model Set 6

प्रश्न 33.
वराहमिहिर द्वारा रचित कौन-सा ग्रन्थ है?
(a) आचार संहिता
(b) विचार संहिता
(c) बृहत्संहिता
(d) मंत्रसहिता
उत्तरः
(c) बृहत्संहिता

प्रश्न 34.
शास्त्र मानवों को किसका बोध कराता है?
(a) हर्तव्य
(b) धर्तव्य
(c) कर्त्तव्याकर्तव्य
(d) मन्तव्य
उत्तरः
(c) कर्त्तव्याकर्तव्य

प्रश्न 35.
वस्तुतः इस समय संसार किस महासागर के कूलमध्य स्थित दिख रहा है?
(a) प्रशांत महासागर
(b) हिन्द महासागर
(c) अशान्ति महासागर
(d) अटलांटिक महासागर |
उत्तरः
(c) अशान्ति महासागर

प्रश्न 36.
बनावटी आलस्य दिखाकर कौन भोजन ग्रहण करते थे?
(a) विद्वान्
(b) मूर्ख
(c) धूर्त
(d) जानकार |
उत्तरः
(c) धूर्त

Bihar Board 10th Sanskrit VVI Objective Questions Model Set 6

प्रश्न 37.
निरुक्त का क्या कार्य है?
(a) यथार्थ बोध
(b) वेदार्थ बोध
(c) अर्थ बोध
(d) तत्व बोध
उत्तरः
(a) यथार्थ बोध

प्रश्न 38.
स्वामीदयानन्द ने किस नगर में आर्यसमाज की स्थापना की?
(a) कोलकाता
(b) मुम्बई
(c) पटना
(d) चेन्नई
उत्तरः
(b) मुम्बई

प्रश्न 39.
विनय को कौन मारता है?
(a) सुकीर्ति
(b) अपकृति
(c) अकीर्ति
(d) अनाकीर्ति
उत्तरः
(c) अकीर्ति

प्रश्न 40.
दुःख का विषय क्या है?
(a) भ्रान्ति
(b) शान्ति
(c) अशान्ति
(d) अक्रान्ति
उत्तरः
(c) अशान्ति

Bihar Board 10th Sanskrit VVI Objective Questions Model Set 6

प्रश्न 41.
“तन्वंगी” में किन-किन वर्गों का मूल हुआ है?
(a) आ + उ
(b) उ + य्
(c) उ + अ
(d) ऊ + अ |
उत्तरः
(c) उ + अ

प्रश्न 42.
“मातुः” किस विभक्ति का रूप है?
(a) चतुर्थी
(b) पंचमी
(c) प्रथमा
(d) षष्ठी |
उत्तरः
(d) षष्ठी |

प्रश्न 43.
‘लता’ शब्द के चतुर्थी एकवचन का रूप कौन-सा है?
(a) लतया
(b) लताया
(c) लतायै
(d) लतानाम् |
उत्तरः
(c) लतायै

Bihar Board 10th Sanskrit VVI Objective Questions Model Set 6

प्रश्न 44.
आधुनिक काल की संस्कृत लेखिकाओं में कौन अतीव प्रसिद्ध है?
(a) विभाराव
(b) आभाराव
(c) क्षमराव
(d) रमाराव |
उत्तरः
(c) क्षमराव

प्रश्न 45.
नर्क के द्वारा कितने कार के हैं, जिनसे व्यक्ति का नाश होता है?
(a) चार प्रकार के
(b) पाँच प्रकार के
(c) तीन प्रकार के
(d) सात प्रकार के
उत्तरः
(c) तीन प्रकार के

Bihar Board 10th Sanskrit VVI Objective Questions Model Set 6

प्रश्न 46.
“पराभव:” पद में कौन-सा उपसर्ग है?
(a) प्र
(b) प्रा
(c) अप्
(d) परा
उत्तरः
(d) परा

प्रश्न 47.
पाटलिपुत्र का इतिहास कितने वर्ष पुराना है?
(a) आठ सौ वर्ष
(b) एक हजार वर्ष
(c) सात सौ वर्ष
(d) पन्द्रह सौ वर्ष
उत्तरः
(d) पन्द्रह सौ वर्ष

प्रश्न 48.
‘अनुरूपम्’ किस समास का उदाहरण है?
(a) तत्पुरुष
(b) अव्ययीभाव
(c) कर्मधारय
(d) बहुव्रीहि
उत्तरः
(b) अव्ययीभाव

Bihar Board 10th Sanskrit VVI Objective Questions Model Set 6

प्रश्न 49.
तत्पुरुष समास का उदाहरण कौन-सा है?
(a) काकबलिः
(b) देवदूतः
(c) अनुपयुक्तः
(d) नीलकण्ठः
उत्तरः
(a) काकबलिः

प्रश्न 50.
कैसे पुरुष सभी जगह सुलभ होते हैं?
(a) सत्यवादी
(b) कटुवादी
(c) प्रियवादी
(d) यथार्थवादी
उत्तरः
(c) प्रियवादी