Bihar Board 10th Science Objective Questions and Answers

Bihar Board 10th Science Objective Answers Chapter 3 धातु एवं अधातु

प्रश्न 1.
विद्युत अपघटनी परिष्करण में अशुद्ध थातु को बनाया जाता है
(a) एनोड
(b) कैथोड
(c) अपघट्य
(d) इनमें सभी
उत्तर:
(a) एनोड

प्रश्न 2.
वायुमंडल में CO2 गैस की उपस्थिति है
(a) 0.01%
(b) 0.05%
(c) 0.03%
(d) 0.02%
उत्तर:
(c) 0.03%

Bihar Board 10th Science Objective Answers Chapter 3 धातु एवं अधातु

प्रश्न 3.
निम्नलिखित में कौन सबसे अधिक अभिक्रियाशील धातु है?
(a) Mg
(b) Ca
(c) Na
(d) K
उत्तर:
(a) Mg

प्रश्न 4.
किस रासायनिक यौगिक को गर्म करने पर ‘प्लास्टर ऑफ पेरिस प्राप्त किया जा सकता है?
(a) विरंजक चूर्ण
(b) जिप्सम
(c) चूना पत्थर
(d) कच्चा चूना
उत्तर:
(b) जिप्सम

प्रश्न 5.
लोहा एवं इस्पात को जंग से सुरक्षित रखने के लिए उन पर किस धातु की पतली परत चढ़ायी जाती है?
(a) ताँबा
(b) चाँदी
(c) सोना
(d) जिंक
उत्तर:
(d) जिंक

Bihar Board 10th Science Objective Answers Chapter 3 धातु एवं अधातु

प्रश्न 6.
बॉक्साइड निम्नलिखित में से किस धातु का अयस्क है?
(a) मैग्नीशियम
(b) सोडियम
(c) ऐलुमीनियम
(d) बेरियम
उत्तर:
(c) ऐलुमीनियम

प्रश्न 7.
धातुओं की प्रकृति होती है
(a) विद्युत धनात्मक
(b) विद्युत ऋणात्मक
(c) उदासीन
(d) कोई नहीं
उत्तर:
(a) विद्युत धनात्मक

प्रश्न 8.
ग्रेफाइट होता है
(a) विद्युत का कुचालक
(b) विद्युत का सुचालक
(c) दोनों कुचालक और सुचालक
(d) इनमें कोई नहीं
उत्तर:
(b) विद्युत का सुचालक

प्रश्न 9.
निम्नलिखित में से कौन-सा रॉक साल्ट है?
(a) NaCO3
(b) NaCl
(c) CaCl2
(d) CaF2
उत्तर:
(b) NaCl

Bihar Board 10th Science Objective Answers Chapter 3 धातु एवं अधातु

प्रश्न 10.
निम्नांकित में कौन उपधातु है?
(a) Fe
(b) Cu
(c) Ni
(d) Sb
उत्तर:
(d) Sb

प्रश्न 11.
स्टेनलेस स्टील मिश्रधातु है
(a) लोहा का
(b) ताँबा का
(c) एल्यूमिनियम का
(d) टीन का
उत्तर:
(a) लोहा का

प्रश्न 12.
कौन-सा अधात कमरे के ताप पर द्रव होता है?
(a) ब्रोमीन
(b) पारा
(c) ताँबा
(d) एलुमिनियम
उत्तर:
(a) ब्रोमीन

प्रश्न 13.
सीसा और टीन की मिश्रधातु को कहते हैं?
(a) सोल्डर
(b) स्टील
(c) गन मेटल
(d) उपधातु
उत्तर:
(a) सोल्डर

Bihar Board 10th Science Objective Answers Chapter 3 धातु एवं अधातु

प्रश्न 14.
निम्नलिखित में से किसे चाकू से काटा जा सकता है?
(a) लिथियम
(b) कैल्सियम
(c) कॉपर
(d) आयरन
उत्तर:
(a) लिथियम

प्रश्न 15.
निम्नलिखित में कौन-सा पदार्थ ऑक्सीजन से संयोग नहीं करता है?
(a) ताँबा
(b) गोल्ड
(c) जिंक
(d) पोटाशियम
उत्तर:
(b) गोल्ड

प्रश्न 16.
शब्ध सोना को व्यक्त किया जाता है
(a) 22 कैरेट
(b) 24 कैरेट
(c) 20 कैरेट
(d) 12 कैरेट
उत्तर:
(b) 24 कैरेट

प्रश्न 17.
लोहे की परमाणु संख्या है
(a) 23
(b) 26
(c) 25
(d) 24
उत्तर:
(b) 26

प्रश्न 18.
निम्नलिखित में कौन अधातु है?
(a) Fe
(b) C
(c) Al
(d) Au
उत्तर:
(b) C

Bihar Board 10th Science Objective Answers Chapter 3 धातु एवं अधातु

प्रश्न 19.
लोहा को जिंक से लेपित करने की क्रिया को कहते हैं
(a) संक्षारण.
(b) गैल्वनीकरण
(c) पानी चढ़ाना
(d) विद्युत अपघटन
उत्तर:
(b) गैल्वनीकरण

प्रश्न 20.
सबसे कठोर प्राकृतिक पदार्थ है
(a) सोना
(b) चाँदी
(c) लोहा
(d) हीरा
उत्तर:
(d) हीरा

प्रश्न 21.
ताँबा का प्रमुख अयस्क है
(a) Cu2S
(b) CuCl2
(c) CuSO4
(d) CuO
उत्तर:
(a) Cu2S

प्रश्न 22.
कार्बन क्या है?
(a) धातु
(b) अधातु
(c) उपधातु
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:
(b) अधातु

Bihar Board 10th Science Objective Answers Chapter 3 धातु एवं अधातु

प्रश्न 23.
सिलिका क्या है?
(a) विद्युतलेपन
(b) शोधन
(c) मिश्रधातु में परिवर्तन
(d) निस्तापन
उत्तर:
(d) निस्तापन

प्रश्न 24.
जर्मन सिल्वर है
(a) Cu + Ni
(b) Pb + Sn
(c) Cu + Ni + Zn
(d) Pb + Ni + Zn
उत्तर:
(b) Pb + Sn

प्रश्न 25.
कियाशीलता श्रेणी में हाइड्रोजन के नीचेवाली धातुएँ
(a) अम्लों से अभिक्रिया कर हाइड्रोजन आयन देती है।
(b) अम्लों से अभिक्रिया कर हाइड्रोजन गैस बनाती है।
(c) जल के साथ साधारण ताप पर ही अभिक्रिया करती है।
(d) इनमें कोई नहीं
उत्तर:
(d) इनमें कोई नहीं

प्रश्न 26.
निम्नलिखित में कौन-सी धातु अम्लराज के अलावे किसी अन्य अम्ल में नहीं घुलती है?
(a) Al
(b) Fe
(c) Au
(d) Cu
उत्तर:
(c) Au

Bihar Board 10th Science Objective Answers Chapter 3 धातु एवं अधातु

प्रश्न 27.
खाद्य पदार्थवाले कनस्तर पर टिन का लेप चढ़ाया जाता है, जस्ता लेप नहीं, क्योंकि
(a) जस्ता टिन से अधिक महँगा होता है।
(b) जस्ता का द्रवणांक टिन अधिक होता है।
(c) जस्ता टिन से अधिक क्रियाशील होता है।
(d) जस्ता टिन से कम क्रियाशील होता है।
उत्तर:
(c) जस्ता टिन से अधिक क्रियाशील होता है।

प्रश्न 28.
सोडियम और क्लोरीन के बीच अभिक्रिया होने पर
(a) सोडियम परमाणु एक इलेक्ट्रॉन प्राप्त करता है।
(b) सोडियम परमाणु एक इलेक्ट्रॉन खोकर धनायन बनाता है।
(c) क्लोरीन परमाणु एक इलेक्ट्रॉन खोता है।
(d) सहसंयोजक यौगिक बनाता है।
उत्तर:
(b) सोडियम परमाणु एक इलेक्ट्रॉन खोकर धनायन बनाता है।

प्रश्न 29.
तत्व A का इलेक्ट्रॉनिक विन्यास 2, 8, 6 और तत्व B का 2, 8, 8, 1 है। A और B के संयोग से बने यौगिक की प्रवृत्ति होगी
(a) आयनिक
(b) सहसंयोजक
(c) उपसहसंयोजक
(d) अध्रुवीय
उत्तर:
(a) आयनिक

प्रश्न 30.
चाँदी के चम्मच को लंबे समय तक खुली वायु में छोड़ देने पर उसकी सतह काली हो जाती है। निम्नलिखित में से किस यौगिक के बनने के कारण ऐसा होता है?
(a) Ag2O
(b) Ag3N
(c) Ag2S
(d) AgOH
उत्तर:
(c) Ag2S

Bihar Board 10th Science Objective Answers Chapter 3 धातु एवं अधातु

प्रश्न 31.
A और B परमाणुओं के संयोग से आयनिक बंधन तब बनता है जब
(a) A और B दोनों इलेक्ट्रॉन प्राप्त करते हैं।
(b) A और B दोनों इलेक्ट्रॉन का त्याग करते हैं।
(c) A धातु और B अधातु हो।
(d) A और B दोनों धातु हो।
उत्तर:
(c) A धातु और B अधातु हो।

प्रश्न 32.
निम्नलिखित में पीतल किसका उदाहरण है?
(a) धातु
(b) अधातु
(c) मिश्रधातु
(d) यौगिक
उत्तर:
(c) मिश्रधातु

प्रश्न 33.
वह परमाणु जो अपने संयोजी इलेक्ट्रॉन का त्याग आसानी से कर देता है, कहलाता है
(a) विद्युतऋणात्मक
(b) विद्युतधनात्मक
(c) रेडियोसक्रिय
(d) उपधातु
उत्तर:
(b) विद्युतधनात्मक

प्रश्न 34.
सिनाबार किसका अयस्क है?
(a) ताँबा
(b) पारा
(c) सल्फर
(d) सिलिकन
उत्तर:
(b) पारा

Bihar Board 10th Science Objective Answers Chapter 3 धातु एवं अधातु

प्रश्न 35.
भोजन रखनेवाले कनस्तर पर टीन की परत चढ़ायी जाती है, जिंक की नहीं क्योंकि
(a) टीन की अपेक्षा जिंक महँगा होता है
(b) जिंक का द्रवणांक टीन के द्रवणांक से अधिक होता है
(c) जिंक की क्रियाशीलता टीन से अधिक होती है
(d) जिंक की क्रियाशीलता टीन की क्रियाशीलता से कम होती है
उत्तर:
(a) टीन की अपेक्षा जिंक महँगा होता है

प्रश्न 36.
निम्नांकित में कौन-सी विधि लोहे की कड़ाही को जंग लगने से बचाने के लिए उपयुक्त है?
(a) ग्रीज लगाकर
(b) रँगाई करके
(c) जिंक की परत चढ़ाकर
(d) इनमें सभी के द्वारा
उत्तर:
(c) जिंक की परत चढ़ाकर

प्रश्न 37.
निम्नांकित में कौन-सी धातु ठंडे जल के साथ काफी तेजी से अभिक्रिया करके विस्फोटक आवाज उत्पन्न करती है?
(a) मैग्नीशियम
(b) ऐलुमिनियम
(c) कैल्सियम
(d) सोडियम
उत्तर:
(d) सोडियम

प्रश्न 38.
निम्नांकित में कौन-सी धातु जल के साथ बिलकुल अभिक्रिया नहीं करती है?
(a) लोहा
(b) ऐलुमिनियम
(c) चाँदी
(d) पोटैशियम
उत्तर:
(c) चाँदी

Bihar Board 10th Science Objective Answers Chapter 3 धातु एवं अधातु

प्रश्न 39.
कोई धातु ऑक्सीजन के साथ अभिक्रिया कर उच्च गलनांक वाला। ऑक्साइड बनाती है। यह ऑक्साइड जल में विलेय है। यह निम्नांकित में कौन-सा तत्त्व है?
(a) कैल्सियम
(b) कार्बन
(c) सिलिकन
(d) लोहा
उत्तर:
(a) कैल्सियम

प्रश्न 40.
कमरे के ताप पर द्रव अवस्था में रहनेवाली धातु है।
(a) पारा
(b) कैल्सियम
(c) लीथियम
(d) सोडियम
उत्तर:
(a) पारा

प्रश्न 41.
ऐलुमिनियम पर उसके ऑक्साइड की मोटी परत बनाने की प्रक्रिया को कहते हैं
(a) ऐनोडीकरण
(b) यशद्लेपन
(c) क्रोमियम लेपन
(d) मिश्रात्वन
उत्तर:
(a) ऐनोडीकरण

प्रश्न 42.
मुक्त अवस्था में पाई जानेवाली धातु है
(a) ताँबा
(b) लोहा
(c) सोना
(d) पारा
उत्तर:
(c) सोना

Bihar Board 10th Science Objective Answers Chapter 3 धातु एवं अधातु

प्रश्न 43.
सबसे अधिक सक्रिय धातु है
(a) पोटैशियम
(b) सोडियम
(c) लोहा
(d) ताँबा
उत्तर:
(a) पोटैशियम

प्रश्न 44.
संक्षारणकी क्रिया निम्नांकित में किसकी उपस्थिति में घटित होती है?
(a) वायु + H2
(b) वायु + N2
(c) वायु + जलवाष्प
(d) ऑक्सीजन
उत्तर:
(c) वायु + जलवाष्प

प्रश्न 45.
धातु जो सिर्फ अम्लराज में घुलता है, वह है
(a) Al
(b) Fe
(c) Au
(d) Cu
उत्तर:
(c) Au

प्रश्न 46.
निम्नांकित में किस धातु का विस्थापन उसके लवण के विलयन से लोहा द्वारा होता है?
(a) सोडियम
(b) मैग्नीशियम
(c) कैल्सियम
(d) ताँबा
उत्तर:
(d) ताँबा

Bihar Board 10th Science Objective Answers Chapter 3 धातु एवं अधातु

प्रश्न 47.
लोहा, निकेल और क्रोमियम के मिश्रधातु को क्या कहते हैं?
(a) टाँका
(b) जर्मन सिल्वर
(c) ड्यूरेलियम
(d) स्टेनलेस स्टील
उत्तर:
(d) स्टेनलेस स्टील

प्रश्न 48.
सोल्डर है
(a) Pb + Sn
(b) Pb + Ni + Zn
(c) Cu + Sn
(d) Pb + Cu
उत्तर:
(a) Pb + Sn

प्रश्न 49.
एक मिश्रधातु है
(a) Cu तथा Zn की
(b) Cu तथा Pb की
(c) Cu तथा Mn की
(d) Cu तथा Fe की
उत्तर:
(a) Cu तथा Zn की

प्रश्न 50.
हेमेटाइट किस धातु का अयस्क है?
(a) Na
(b) Ca
(c) Al
(d) Fe
उत्तर:
(d) Fe

प्रश्न 51.
विद्युत बल्ब का तंतु किस धातु का बना होता है?
(a) लोहे का
(b) टंग्स्ट न का
(c) ताँबे का
(d) सोने का
उत्तर:
(b) टंग्स्ट न का

Bihar Board 10th Science Objective Answers Chapter 3 धातु एवं अधातु

प्रश्न 52.
कौन-सी अधातु कमरे के ताप पर द्रव अवस्था में रहती है?
(a) ब्रोमीन
(b) आयोडीन
(c) क्लोरीन
(d) ऑक्सीजन
उत्तर:
(a) ब्रोमीन

प्रश्न 53.
अधिकतर धातुओं के ऑक्साइड होते हैं
(a) अम्लीय
(b) उदासीन
(c) क्षारकीय
(d) इनमें कोई नहीं
उत्तर:
(c) क्षारकीय

प्रश्न 54.
निम्नांकित में कौन निष्क्रिय गैस है?
(a) H2
(b) He
(c) O2
(d) CO2
उत्तर:
(b) He

प्रश्न 55.
निम्नलिखित में से किस धातु को किरोसीन में डुबाकर रखते हैं?
(a) मैग्नीशियम
(b) सोडियम
(c) मरकरी
(d) टंगस्टन
उत्तर:
(b) सोडियम

Bihar Board 10th Science Objective Answers Chapter 3 धातु एवं अधातु

प्रश्न 56.
निम्नलिखित में किस धातु पर वायु का प्रभाव नहीं पड़ता है?
(a) सोना
(b) सोडियम
(c) लोहा
(d) ताँबा
उत्तर:
(a) सोना

प्रश्न 57.
निम्नलिखित में कौन-सा लवण समुद्री जल में पाया जाता है?
(a) LiCl
(b) BaSO4
(c) Na3PO4
(d) NaCl
उत्तर:
(d) NaCl

प्रश्न 58.
इनमें किस धातु का विस्थापन उसके लवण के विलयन में लोहा द्वारा होता है?
(a) कैल्सियम
(b) सोडियम
(c) ताँबा
(d) पोटैशियम
उत्तर:
(c) ताँबा

प्रश्न 59.
लौह स्तंभ का भार है
(a) 5 टन
(b) 2 टन
(c) 10 टन
(d) 6 टन
उत्तर:
(d) 6 टन

Bihar Board 10th Science Objective Answers Chapter 3 धातु एवं अधातु

प्रश्न 60.
निम्नलिखित में कौन विद्युत का सुचालक है?
(a) सल्फर
(b) प्लैस्टिक
(c) आयोडीन
(d) ग्रेफाइट
उत्तर:
(d) ग्रेफाइट

प्रश्न 61.
निम्नलिखित में कौन दो इलेक्ट्रॉन खोकर ऑर्गन जैसी स्थायी इलेक्ट्रॉनिक विन्यास प्राप्त करता है?
(a) Mg
(b) Br
(c) Ca
(d) S
उत्तर:
(c) Ca

प्रश्न 62.
एक धातु जिसे चाकू से आसानी से काटा जा सकता है
(a) जस्ता
(b) ताँबा
(c) पारा
(d) सोडियम
उत्तर:
(d) सोडियम

प्रश्न 63.
एक धातु जो विद्युत और ऊष्मा की सबसे अच्छी चालक होती है
(a) सोना
(b) चाँदी
(c) लेड
(d) प्लैटिनम
उत्तर:
(b) चाँदी

प्रश्न 64.
एक धातु जो विद्युत और ऊष्मा की कुचालक होती है
(a) सोना
(b) चाँदी
(c) लेड (Pb)
(d) प्लैटिनम
उत्तर:
(c) लेड (Pb)

Bihar Board 10th Science Objective Answers Chapter 3 धातु एवं अधातु

प्रश्न 65.
एक धातु जो हथेली पर पिघलने लगती है
(a) सोडियम
(b) सीजियम
(c) चाँदी
(d) लीथियम
उत्तर:
(b) सीजियम

प्रश्न 66.
सर्वाधिक तन्य धातु है
(a) सोना
(b) चाँदी
(c) प्लैटिनम
(d) जिंक
उत्तर:
(a) सोना

प्रश्न 67.
मिश्रधातु में एक धातु पारद हो तो उसे क्या कहते हैं?
(a) अमलगम गम
(b) इस्पात
(c) जस्तीकरण
(d) यशदलेपन
उत्तर:
(a) अमलगम गम

प्रश्न 68.
एक अधातु जो गैसीय अवस्था में पायी जाती है
(a) कार्बन
(b) सल्फर
(c) हाइड्रोजन
(d) फॉस्फोरस
उत्तर:
(c) हाइड्रोजन

प्रश्न 69.
एक अधातु जो विद्युत का सुचालक होता है
(a) कार्बन (ग्रेफाइट)
(b) कार्बन (हीरा)
(c) सल्फर
(d) नाइट्रोजन
उत्तर:
(a) कार्बन (ग्रेफाइट)

Bihar Board 10th Science Objective Answers Chapter 3 धातु एवं अधातु

प्रश्न 70.
निम्न में से सर्वोत्तम चालक है?
(a) Al
(b) Ag
(c) Au
(d) Pb
उत्तर:
(b) Ag

प्रश्न 71.
निम्न में उपधातु है-
(a) कार्बन
(b) सिलिकॉन
(c) सल्फर
(d) पारा
उत्तर:
(b) सिलिकॉन

प्रश्न 72.
MgO यौगिक में कौन-से आयन उपस्थित है?
(a) Mg2+ और O2-
(b) Mg2- और 2Cl
(c) Mg2+ और 2Cl
(d) इनमें सभी
उत्तर:
(a) Mg2+ और O2-

प्रश्न 73.
दो थातुएँ जो प्रकृति में मुक्त अवस्था में पाए जाते हैं
(a) Au और Ag
(b) Na और Fe
(c) Au और Zn
(d) इनमें सभी
उत्तर:
(a) Au और Ag

प्रश्न 74.
सल्फाइड अयस्क का सांद्रण किस विधि से किया जाता है?
(a) निक्षालन
(b) फेन पल्वन
(c) गरुरतीय पृथक्करण
(d) चालन
उत्तर:
(b) फेन पल्वन

Bihar Board 10th Science Objective Answers Chapter 3 धातु एवं अधातु

प्रश्न 75.
कानिट अयस्क को किस विधि से ऑक्साइड में बदला जाता है?
(a) निस्तापन
(b) जारण
(c) प्रगलन
(d) निक्षालन
उत्तर:
(a) निस्तापन

प्रश्न 76.
लोहा के प्रमुख अयस्क हैं
(a) सिनेबार
(b) बॉक्साइट
(c) हेमेटाइट
(d) क्यूप्राइट
उत्तर:
(c) हेमेटाइट

प्रश्न 77.
बॉक्साइट किस धातु का मुख्य अयस्क है?
(a) Zn
(b) Al
(c) Ag
(d) K
उत्तर:
(b) Al

प्रश्न 78.
कॉपर धातु का निष्कर्षण किस विधि से किया जाता है?
(a) ऊष्मीय अपचयन
(b) उपचयन
(c) फेन प्लवन
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:
(a) ऊष्मीय अपचयन

Bihar Board 10th Science Objective Answers Chapter 3 धातु एवं अधातु

प्रश्न 79.
पारा धातु का मुख्य अयस्क है।
(a) कॉपर ग्लांस
(b) सिनेबार
(c) बॉक्साइट
(d) जिंकाइट
उत्तर:
(b) सिनेबार

प्रश्न 80.
लोहा ऑक्सीजन से संयोग कर क्या बनाता है?
(a) FeCO3
(b) FeSO4
(c) Fe3O4
(d) FeO
उत्तर:
(c) Fe3O4

प्रश्न 81.
काँसा का मुख्य अवयव है
(a) Cu + Sn
(b) Cu + Zn
(c) Cu + Zr
(d) Sn + Pb
उत्तर:
(a) Cu + Sn

प्रश्न 82.
ताँबा और जस्ता की मिश्रधातु है
(a) काँसा
(b) सोल्डर
(c) पीतल
(d) अमलगम
उत्तर:
(c) पीतल

Bihar Board 10th Science Objective Answers Chapter 3 धातु एवं अधातु

प्रश्न 83.
जिंक के साथ अन्य किस धातु को मिलाकर जिंक अमलगम बनाया जाता है?
(a) Na
(b) Mg
(c) Al
(d) Hg (पारद)
उत्तर:
(d) Hg (पारद)

प्रश्न 84.
लेड और टिन की मिश्रधातु है
(a) पीतल
(b) काँसा
(c) सोल्डर
(d) अमलगम
उत्तर:
(c) सोल्डर

प्रश्न 85.
दो धातुओं या एक धातु या एक अधातु का समांगी मिश्रण कहलाता है
(a) मिश्रधातु
(b) उपचयन
(c) अपचयन
(d) सभी
उत्तर:
(a) मिश्रधातु

प्रश्न 86.
किसी मिश्रधातु में यदि एक धातु पारद (Hg) हो तो यह कहलाता है
(a) पीतल
(b) काँसा
(c) सोल्डर
(d) अमलगम
उत्तर:
(d) अमलगम

प्रश्न 87.
पोलोनियम क्या है?
(a) उपधातु
(b) धातु
(c) अधातु
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:
(a) उपधातु

Bihar Board 10th Science Objective Answers Chapter 3 धातु एवं अधातु

प्रश्न 88.
एक ऐसी धातु जो वायु में संक्षारित नहीं होती है
(a) Na
(b) K
(c) Mg
(d) Au (सोना)
उत्तर:
(d) Au (सोना)

प्रश्न 89.
CO2 गैस को जल में घुलाने पर कौन-सी गैस बनती है?
(a) फॉर्मिक अम्ल
(b) एसीटिक अम्ल
(c) कार्बोनिक अम्ल
(d) नाइट्रिक अम्ल
उत्तर:
(c) कार्बोनिक अम्ल

प्रश्न 90.
अम्लों के साथ अभिक्रिया के दौरान धातुओं द्वारा विस्थापित गैस का नाम है
(a) Cl2
(b) H2
(c) CO2
(d) CH4
उत्तर:
(b) H2

प्रश्न 91.
सक्रियता श्रेणी में सबसेस ऊपर स्थित धातुओं का निष्कर्षण किस विधि से होता है?
(a) विद्युत अपघटन
(b) प्रगलन
(c) फेन प्लवन
(d) जारण
उत्तर:
(a) विद्युत अपघटन

प्रश्न 92.
लाल तत्प लोहे पर जलवाष्प की अभिक्रिया से बनने वाले पदाथ हैं
(a) Fe(OH)2
(b) FeCO3
(c) Fe3O4
(d) FeCl3
उत्तर:
(c) Fe3O4

Bihar Board 10th Science Objective Answers Chapter 3 धातु एवं अधातु

प्रश्न 93.
लोहा पर जिंक की परत चढ़ाने की विधि कहलाती है
(a) यशद लेपन या जस्तीकरण
(b) क्रोमलेपन
(c) जारण
(d) भर्जन
उत्तर:
(a) यशद लेपन या जस्तीकरण

प्रश्न 94.
सबसे अधिक अघातवर्ध्य और तन्य थातु है
(a) सोना (Au)
(b) चाँदी (Ag)
(c) सोडियम (Na)
(d) पोटैशियम (K)
उत्तर:
(a) सोना (Au)

प्रश्न 95.
सिनेवार किस धातु का अयस्क है?
(a) Au
(b) Ag
(c) Hg
(d) Cr
उत्तर:
(c) Hg

प्रश्न 96.
एक धातु जिसका संक्षारण होता है।
(a) Fe
(b) Au
(c) Ag
(d) Pt
उत्तर:
(a) Fe

Bihar Board 10th Science Objective Answers Chapter 3 धातु एवं अधातु

प्रश्न 97.
दो धातुएँ जो अत्यधिक तनु HNO3 के साथ अभिक्रिया करके हाइड्रोजन गैस बनाती है
(a) Mg, Cu
(b) Mg, Mn
(c) Mn, Na
(d) Mn, Fe
उत्तर:
(b) Mg, Mn

प्रश्न 98.
धातु को उसके ऑक्साइड से प्राप्त करने के लिए किस रासायनिक प्रक्रम का उपयोग किया जाता है?
(a) जारण
(b) निस्तापन
(c) प्रगलन
(d) अवकरण या अपचयन
उत्तर:
(d) अवकरण या अपचयन

प्रश्न 99.
निम्न में कौन आयनिक यौगिक है
(a) HCN
(b) CCl4
(c) KCl
(d) CO2
उत्तर:
(c) KCl

प्रश्न 100.
ऐलुमिनियम का प्रमुख अयस्क है
(a) हेमेटाइट
(b) सिनेबार
(c) बॉक्साइड
(d) गैलेना
उत्तर:
(c) बॉक्साइड

Bihar Board 10th Science Objective Answers Chapter 3 धातु एवं अधातु

प्रश्न 101.
निम्नलिखित में कौन उपधातु है?
(a) Fe
(b) Cu
(c) Ni
(d) Sb
उत्तर:
(d) Sb

प्रश्न 102.
क्लोरीन की संयोजकता क्या है?
(a) 1
(b) 2
(c) -1
(d) -2
उत्तर:
(c) -1

प्रश्न 103.
किस धातु को चाकू से सरलता से काटा जा सकता है
(a) लोहा
(b) ताँबा
(c) कैल्सियम
(d) सोडियम
उत्तर:
(d) सोडियम

प्रश्न 104.
हेमाटाइट किस धातु का अयस्क है?
(a) Na
(b) Ca
(c) Al
(d) Fe
उत्तर:
(d) Fe

प्रश्न 105.
धातुओं को जोड़ने में प्रयुक्त गैस है
(a) एथेन
(b) मिथेन
(c) एथाइंन
(d) एथिलीन
उत्तर:
(c) एथाइंन

Bihar Board 10th Science Objective Answers Chapter 3 धातु एवं अधातु

प्रश्न 106.
जल में हाइड्रोजन तथा ऑक्सीजन की परमाणु संख्याओं का अनुपात है
(a) 1 : 1
(b) 2 : 1
(c) 3 : 1
(d) 2 : 2
उत्तर:
(b) 2 : 1

प्रश्न 107.
अधातु के ऑक्साइड होते हैं
(a) क्षारीय
(b) अम्लीय
(c) उदासीन
(d) कोई नहीं
उत्तर:
(b) अम्लीय

प्रश्न 108.
सिलिका क्या है?
(a) धातु
(b) अधातु
(c) उपधातु
(d) कोई नहीं
उत्तर:
(b) अधातु

प्रश्न 109.
लोहे की परमाणु संख्या है
(a) 23
(b) 26
(c) 25
(d) 24
उत्तर:
(b) 26

प्रश्न 110.
निम्नलिखित में कौन अधातु है?
(a) Fe
(b) C
(c) Al
(d) Au
उत्तर:
(a) Fe

Bihar Board 10th Science Objective Answers Chapter 3 धातु एवं अधातु

प्रश्न 111.
कौन-सा अधातु कमरे के ताप पर द्रव होता है?
(a) ब्रोमीन
(b) पारा
(c) ताँबा
(d) एलुमिनियम
उत्तर:
(a) ब्रोमीन

प्रश्न 112.
सीसा और टीन की मिश्रधातु को कहते हैं
(a) सोल्डर
(b) स्टील
(c) गनमेटल
(d) उपधातु
उत्तर:
(c) गनमेटल

प्रश्न 113.
निम्नलिखित में से किसे चाकू से काटा जा सकता है?
(a) लिथियम
(b) कैल्सियम
(c) कॉपर
(d) आयरन
उत्तर:
(a) लिथियम

प्रश्न 114.
शुद्ध सोना को व्यक्त किया जाता है
(a) 22 कैरेट
(b) 24 कैरेट
(c) 20 कैरेट
(d) 12 कैरेट
उत्तर:
(b) 24 कैरेट

Bihar Board 10th Science Objective Answers Chapter 3 धातु एवं अधातु

प्रश्न 115.
धातु जो सिर्फ अम्लराज में घुलता है-
(a) Al
(b) Fe
(c) Au
(d) Cu
उत्तर:
(c) Au

प्रश्न 116.
पीतल है
(a) धातु
(b) अधातु
(c) मिश्र धातु
(d) उपधातु
उत्तर:
(c) मिश्र धातु

प्रश्न 117.
कौन-सा अधातु विद्युत का सुचालक है?
(a) सल्फर
(b) ग्रेफाइट
(c) क्लोरिन
(d) फास्फोरस
उत्तर:
(b) ग्रेफाइट

प्रश्न 118.
सोडियम की परमाणु संख्या है
(a) 11
(b) 10
(c) 12
(d) 14
उत्तर:
(a) 11

Bihar Board 10th Science Objective Answers Chapter 3 धातु एवं अधातु

प्रश्न 119.
कौन विद्युत का सर्वोत्तम सुचालक है?
(a) Cu
(b) Ag
(c) Al
(d) Fe
उत्तर:
(c) Al

प्रश्न 120.
साधारण ताप पर फास्फोरस का अणुसूत्र है
(a) P
(b) P2
(c) P3
(d) P4
उत्तर:
(c) P3

प्रश्न 121.
नाइट्रोजन डाय-ऑक्साइड (NO2) के धुएँ का रंग होता है
(a) भूरा
(b) लाल
(c) हरा
(d) पीला
उत्तर:
(a) भूरा

प्रश्न 122.
अयस्क से गैंग कणों को दूर करने को कहते हैं
(a) समृद्धि
(b) निस्तापन
(c) भर्जन
(d) अपचयन
उत्तर:
(a) समृद्धि

प्रश्न 123.
अधातुओं के ऑक्साइड होते हैं
(a) अम्लीय
(b) क्षारकीय
(c) उदासीन
(d) कोई नहीं
उत्तर:
(a) अम्लीय

Bihar Board 10th Science Objective Answers Chapter 3 धातु एवं अधातु

प्रश्न 124.
लाल तप्त आयरन पर जलवाष्प प्रवाहित करने पर कौन-सा यौगिक प्राप्त होता है?
(a) FeO
(b) Fe2O3
(c) Fe3O4
(d) FeS
उत्तर:
(c) Fe3O4

प्रश्न 125.
जस्ता एवं तनु हाइड्रोक्लोरिक अम्ल की अभिक्रिया के फलस्वरूप निम्नांकित में कौन-सा गैस बनता है?
(a) CO2
(b) N2
(c) H2
(d) SO2
उत्तर:
(c) H2

प्रश्न 126.
कोई धातु ऑक्सीजन के साथ अभिक्रिया कर उच्च गलनांक वाला यौगिक निर्मित करती है। यह यौगिक जल में विलेय है। यह तत्व क्या हो सकता है?
(a) कैल्सियम
(b) कार्बन
(c) सिलिकन
(d) लोहा
उत्तर:
(a) कैल्सियम

प्रश्न 127.
लोहे के फ्राइंग पैन (frying pan) को जंग से बचाने के लिए निम्न में से कौन-सी विधि उपयुक्त है
(a) ग्रीज लगाकर
(b) पेंट लगाकर
(c) जिंक की परत चढ़ाकर
(d) ऊपर के सभी
उत्तर:
(c) जिंक की परत चढ़ाकर

Bihar Board 10th Science Objective Answers Chapter 3 धातु एवं अधातु

प्रश्न 128.
लोहा को जिंक से लेपित करने की क्रिया को कहते हैं
(a) संक्षारण
(b) गैल्वनीकरण
(c) पानी चढ़ाना
(d) विद्युत अपघटन
उत्तर:
(b) गैल्वनीकरण

प्रश्न 129.
किरोसिन में डुबाकर किस धातु को रखा जाता है
(a) सोडियम
(b) पोटैशियम
(c) मैग्नेशियम
(d) एल्युमिनियम
उत्तर:
(a) सोडियम

प्रश्न 130.
जब सोडियम हाइड्रोक्साइड जिंक से अभिक्रया करता है, तो कौन-सा उत्पाद बनता है?
(a) Na2ZnO + H2
(b) NaZnO2 + H2
(c) NaOZn2 + H2
(d) Na2ZnO2 + H2
उत्तर:
(d) Na2ZnO2 + H2

प्रश्न 131.
बॉक्साइट किस धातु का अयस्क है?
(a) मैग्नीशियम
(b) सोडियम
(c) एल्युमीनियम
(d) बेरियम
उत्तर:
(c) एल्युमीनियम

प्रश्न 132.
स्टेनलेस स्टील मिश्रधातु है
(a) लोहा का
(b) ताँबा का
(c) एल्युमिनियम का
(d) टीन का
उत्तर:
(a) लोहा का

Bihar Board 10th Science Objective Answers Chapter 3 धातु एवं अधातु

प्रश्न 133.
इनेक्ट्रॉन के स्थानान्तरण से बने यौगिक कहलाते हैं
(a) सहसंयोजी
(b) वैद्युत संयोजी
(c) कार्बनिक
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:
(a) सहसंयोजी