Bihar Board 12th Accountancy Objective Questions and Answers
Bihar Board 12th Accountancy Objective Answers Chapter 10 ऋणपत्रों का निर्गमन
प्रश्न 1.
ऋणपत्र है :
(A) ऋण का प्रमाण-पत्र
(B) नकद का प्रमाण-पत्र
(C) साख का प्रमाण-पत्र
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(A) ऋण का प्रमाण-पत्र
प्रश्न 2.
ऋणपत्रधारी होते हैं :
(A) कंपनी के ग्राहक
(B) कंपनी के मालिक
(C) कंपनी के लेनदार
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(C) कंपनी के लेनदार
प्रश्न 3.
बैंक से लिये गये ऋण के लिए ऋणपत्रों को सहायक प्रतिभूति के · रूप में निर्गमन किये जाने पर किस खाते को डेबिट किया जायेगा :
(A) बैंक खाता
(B) बैंक ऋण खाता
(C) ऋणपत्र खाता
(D) ऋणपत्र उचंती खाता
उत्तर-
(D) ऋणपत्र उचंती खाता
प्रश्न 4.
यदि विक्रेताओं को 5,00,000 रु. की शुद्ध सम्पत्तियों के प्रतिफल के बदले 4,50,000 रु. के ऋणपत्र निर्गमित किये जाते हैं तो शेष 50,000 रु. किस खाते में क्रेडिट किये जायेंगे :
(A) लाभ-हानि खाता
(B) ख्याति खाता
(C) सामान्य संचय खाता
(D) पूँजी संचय खाता
उत्तर-
(D) पूँजी संचय खाता
प्रश्न 5.
ऋणपत्र जो कि मात्र सुपुर्द कर देने पर हस्तान्तरित हो जाते हैं, कहे जाते हैं :
(A) पंजीकृत ऋणपत्र
(B) प्रथम ऋणपत्र
(C) वाहक ऋणपत्र
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(C) वाहक ऋणपत्र
प्रश्न 6.
एक कंपनी के आर्थिक चिट्टे में, ऋणपत्रों के शीर्षक के अन्तर्गत दिखाया जाता है:
(A) असुरक्षित ऋण
(B) दीर्घकालीन ऋण
(C) चालू दायित्व
(D) संचय एवं अधिशेष
उत्तर-
(B) दीर्घकालीन ऋण
प्रश्न 7.
ऋणपत्रों के निर्गमन पर दिया जाने वाले बट्टा किस प्रकृति का होता है ?
(A) आयतन हानि
(B) पूँजीगति हानि
(C) स्थगित आयगत व्यय
(D) इनमें से कोई नहीं |
उत्तर-
(B) पूँजीगति हानि
प्रश्न 8.
कंपनी के समापन पर ऋणपत्रों के मूलधन की वापसी की जाती है :
(A) सबसे पहले
(B) सबसे बाद में
(C) समता पूँजी में पहले
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(C) समता पूँजी में पहले
प्रश्न 9.
ऋणपत्रों पर देय ब्याज है :
(A) कंपनी के लाभों का एक विनियोजन
(B) कंपनी के लाभों के विरुद्ध एक प्रभार
(C) सिकिंग फण्ड में हस्तान्तरण
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर-
(B) कंपनी के लाभों के विरुद्ध एक प्रभार
प्रश्न 10.
ऋणपत्रों को…………..पर विमोचित नहीं किया जा सकता।
(A) प्रीमियम
(B) बट्टा
(C) सम
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(B) बट्टा
प्रश्न 11.
ऋणपत्र प्रतिनिधित्व करता है:
(A) संचालक को कंपनी में हिस्सा
(B) समता अंशथारियों द्वारा निवेश
(C) व्यवस्था का दीर्घकालिक ऋण
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(C) व्यवस्था का दीर्घकालिक ऋण
प्रश्न 12.
ऋणपत्रों पर ब्याज होता है :
(A) 12% वार्षिक
(B) निश्चित दर
(C) 20% वार्षिक
(D) 6% वार्षिक
उत्तर-
(B) निश्चित दर
प्रश्न 13.
साधारणतया ऋणपत्र होते हैं :
(A) सुरक्षित
(B) असुरक्षित
(C) अंशत सुरक्षित
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(A) सुरक्षित
प्रश्न 14.
कंपनी के लिए अधिक मूल्य पर ऋणपत्रों का निर्गमन है :
(A) आयगत प्राप्ति
(B) लाभ
(C) पूँजीगत लाभ
(D) सम्पत्ति
उत्तर-
(C) पूँजीगत लाभ
प्रश्न 15.
कंपनी के लिए ऋणपत्रों के निर्गमन पर कटौती है :
(A) पूँजीगत हानि
(B) आयगत हानि
(C) सामान्य हानि
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(A) पूँजीगत हानि
प्रश्न 16.
‘ऋणपत्रों के निर्गमन पर अधिक लाभों’ को आर्थिक चिट्ठे में दिखाया जाता है :
(A) सम्पत्ति पक्ष में
(B) दायित्व पक्ष में
(C) इनमें से कोई नहीं
(D) (A) और (B) दोनों
उत्तर-
(B) दायित्व पक्ष में
प्रश्न 17.
ऋणपत्रों पर कटौती के शेष को आर्थिक चिट्ठे में दिखाया जाता है :
(A) सम्पत्ति पक्ष में
(B) दायित्व पक्ष में
(C) इनमें से कोई नहीं
(D) (A) और (B) दोनों
उत्तर-
(A) सम्पत्ति पक्ष में
प्रश्न 18.
ऋणपत्रों पर ब्याज की दर होती है :
(A) 12% p.a.
(B) 20%p.a
(C) निश्चित दर
(D) 15%p.a.
उत्तर-
(C) निश्चित दर
प्रश्न 19.
ऋणपत्रों के निर्गमन पर कटौती को अपलिखित किया जाना चाहिए :
(A) प्रतिभूति प्रीमियम खाता से
(B) पूँजीगत लाभ से
(C) लाभ-हानि विवरण से
(D) उपर्युक्त क्रम में ऋणपत्रों की अवधि में
उत्तर-
(D) उपर्युक्त क्रम में ऋणपत्रों की अवधि में
प्रश्न 20.
F Ltd. ने 4,00,000 रु. मूल्य की मशीन खरीदी। प्रतिफल का भुगतान प्रत्येक 100 रु. वाले 10% ऋणपत्र 20% की कटौती पर निर्गमन द्वारा किया गया । ऋणपत्र खाता को क्रेडिट किया जायेगा :
(A) 4,00,000 रु.
(B) 5,00,000 रु.
(C) 3,20,000 रु.
(D) 4,80,000 रु.
उत्तर-
(B) 5,00,000 रु.
प्रश्न 21.
ऋणपत्रधारी प्राप्त करता है :
(A) लाभांश
(B) लाभ
(C) ब्याज
(D) बोनस
उत्तर-
(C) ब्याज
प्रश्न 22.
ऋणपत्रों के निर्गमन पर हानि को सामान्यतः……….में अपलिखित किया जाता है :
(A) 5 वर्ष
(B) 10 वर्ष
(C) 15 वर्ष
(D) शोधन की अवधि तक
उत्तर-
(D) शोधन की अवधि तक
प्रश्न 23.
जब ऋणपत्रों को सहायक प्रतिभूति के रूप में जारी किया जाता
है तो कौन-सी प्रविष्टि करनी पड़ती है :
(A) Debenture Suspense A/c Dr.
To Debentures
(B) कोई प्रविष्टि नहीं की जाती है
(C) (A) अथवा (B) दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(C) (A) अथवा (B) दोनों
प्रश्न 24.
ऋणपत्रधारी को मिलता है :
(A) लाभांश
(B) ब्याज
(C) लाभांश और ब्याज दानों
(D) बोनस
उत्तर-
(B) ब्याज
प्रश्न 25.
ऋणपत्रधारियों को कंपनी का…………कहा जाता है।
(A) लेनदार
(B) देनदार
(C) स्वामी
(D) बैंकर
उत्तर-
(A) लेनदार
प्रश्न 26.
एक कंपनी ने 1,00,000 12% ऋणपत्रों को प्रत्येक 100 रु. के निर्गमित किया। ऋणपत्रों पर ब्याज की राशि होगी :
(A) 12,000 रु.
(B) 1,20,000 रु.
(C) 12,00,000 रु.
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(C) 12,00,000 रु.
प्रश्न 27.
ऋणपत्रों के शोधन पर प्रीमियम खाता है :
(A) एक वास्तविक खाता
(B) एक अवास्तविक खाता
(C) एक व्यक्तिगत खाता
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(C) एक व्यक्तिगत खाता
प्रश्न 28.
ऋणपत्र प्रीमियम……….के लिए प्रयोग किया जा सकता है :
(A) अंशों या ऋणपत्रों के निर्गमन पर बट्टे के अपलेखन
(B) अंशो या ऋणपत्रों के शोधन पर प्रीमियम के अपलेखन
(C) पूँजीगत हानि के अपलेखन
(D) उपरोक्त सभी
उत्तर-
(D) उपरोक्त सभी
प्रश्न 29.
निम्न में से कौन असत्य है ?
(A) एक कंपनी शोध्य ऋणपत्र जारी कर सकती है
(B) एक कंपनी मताधिकार के साथ ऋणपत्र जारी कर सकती है
(C) एक कंपनी अपने अंशों का क्रय कर सकती है
(D) एक कंपनी अपने ही ऋणपत्रों को खरीद सकती है
उत्तर-
(B) एक कंपनी मताधिकार के साथ ऋणपत्र जारी कर सकती है
प्रश्न 30.
ऋणपत्र भाग होता है :
(A) अंश पूँजी का
(B) दीर्घकालीन उधार
(C) स्वामित्व पूँजी का
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(B) दीर्घकालीन उधार
प्रश्न 31.
ऋणपत्र का प्रतिफल है :
(A) लाभ
(B) लाभांश
(C) ब्याज
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(C) ब्याज
प्रश्न 32.
ऋणपत्र शोधन प्रीमियम खाता है :
(A) सम्पत्ति
(B) दायित्व
(C) व्यय
(D) आगम
उत्तर-
(B) दायित्व
प्रश्न 33.
ऋणपत्र है :
(A) ऋण का प्रमाण-पत्र
(B) नकद प्रमाण-पत्र
(C) साख का प्रमाण-पत्र
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(A) ऋण का प्रमाण-पत्र
प्रश्न 34.
ऋणपत्रों के निर्गमन पर हानि को………..के रूप में लिखा जाता है :
(A) अमूर्त सम्पत्ति
(B) चालू सम्पत्ति
(C) चालू दायित्व
(D) विविध व्यय
उत्तर-
(D) विविध व्यय