Bihar Board 12th Accountancy Objective Questions and Answers

Bihar Board 12th Accountancy Objective Answers Chapter 7 साझेदारी का पुनर्गठन-साझेदारी का मृत्यु

प्रश्न 1.
मृतक साझेदार को देय राशि चुकायी जाती है उसके……..
(A) पिता को
(B) दोस्त को
(C) पत्नी को
(D) निष्पादक/उत्तराधिकारी को
उत्तर-
(D) निष्पादक/उत्तराधिकारी को

Bihar Board 12th Accountancy Objective Answers Chapter 7 साझेदारी का पुनर्गठन-साझेदारी का मृत्यु

प्रश्न 2.
किसी साझेदार की मृत्यु होने पर उसको देय पूरी राशि किसके खाते में हस्तान्तरित की जायेगी :
(A) सभी साझेदारों के पूँजी खाते में
(B) शेष साझेदारों के पूँजी खाते में
(C) उसके उत्तराधिकारी के खाते में
(D) सरकार के खाते में
उत्तर-
(C) उसके उत्तराधिकारी के खाते में

प्रश्न 3.
साझेदार की मृत्यु पर अंतिम भुगतान होता है :
(A) पूँजी खाता से
(B) निष्पादक खाता से
(C) चालू खाता से
(D) ऋण खाता से
उत्तर-
(B) निष्पादक खाता से

प्रश्न 4.
एक्स, वाई और जेड \(\frac{1}{2}: \frac{1}{3}: \frac{1}{6}\) के अनुपात में लाभों का विभाजन करते हैं। जेड की मृत्यु हो जाती है। एक्स और वाई का नया अनुपात होगा :
(A) 3 : 2
(B) 2 : 3
(C) 2 :1
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(A) 3 : 2

प्रश्न 5.
मृतक साझेदार के निष्पादक को साझेदार की मृत्यु तिथि से देय राशि पर ब्याज दिया जायेगा :
(A) 5% वार्षिक
(B) 6% वार्षिक
(C) 7% वार्षिक
(D) 8% वार्षिक
उत्तर-
(B) 6% वार्षिक

Bihar Board 12th Accountancy Objective Answers Chapter 7 साझेदारी का पुनर्गठन-साझेदारी का मृत्यु

प्रश्न 6.
एक साझेदार की मृत्यु की दशा में, संचित लाभ व हानियाँ साझेदारों द्वारा बाँटी जाती हैं उनके :
(A) पुराने लाभ-विभाजन के अनुपात में
(B) नये लाभ-विभाजन अनुपात में
(C) पूँजी अनुपात में
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(A) पुराने लाभ-विभाजन के अनुपात में

प्रश्न 7.
एक साझेदार की मृत्यु होने पर संयुक्त जीवन बीमा पॉलिसी को निम्न के पूँजी खाते में जमा किया जाता है :
(A) सिर्फ मृत साझेदार के
(B) मृत साझेदार सहित सभी साझेदारों के
(C) शेष बचे साझेदारों के उनके नये लाभ-विभाजन अनुपात में
(D) शेष बचे साझेदारों के उनके पुराने लाभ-विभाजन अनुपात में
उत्तर-
(B) मृत साझेदार सहित सभी साझेदारों के

प्रश्न 8.
किसी साझेदार की मृत्यु पर, शेष साझेदार जिन्होंने लाभ-विभाजन अनुपात में परिवर्तन के कारण लाभ किया है, क्षतिपूर्ति करेंगे :
(A) मृतक साझेदार को
(B) शेष साझेदार (जिन्होंने त्याग किया है), साथ ही साथ मृतक साझेदार को
(C) शेष साझेदारों की (जिन्होंने त्याग किया है)
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(A) मृतक साझेदार को

प्रश्न 9.
B, C एवं D साझेदार हैं जो लाभों को 7:5:4 के अनुपात में विभाजित करते हैं । 30 जून, 2016 को D की मृत्यु हो गई और वर्ष 2015-16 के लिए लाभ 12,000 रु. थे। 1 अप्रैल, 2016 से 30 जून, 2016 तक की अवधि के लिए लाभ में हिस्से की कितनी राशि से D के खाते को क्रेडिट किया जायेगा :
(A) 3,000 रु.
(B) 750 रु.
(C) शून्य
(D) 1,000 रु.
उत्तर-
(B) 750 रु.

प्रश्न 10.
A, B एवं C साझेदार हैं और लाभ-हानि को 2 : 2:1 के अनुपात में बाँटते हैं। C की मृत्यु 31 मार्च, 2016 को हा गई। 31 मार्च, 2016 को समाप्त होने वाले वर्ष के लिए लाभ 64,000 रु. है। लाभ में मृतक साझेदार का हिस्सा होगा :
(A) 9,200 रु.
(B) 12,800 रु.
(C) 3,100 रु.
(D) 6,100 रु.
उत्तर-
(B) 12,800 रु.

Bihar Board 12th Accountancy Objective Answers Chapter 7 साझेदारी का पुनर्गठन-साझेदारी का मृत्यु

प्रश्न 11.
साझेदारों की संयुक्त जीवन पॉलिसी एक……………..खाता है ।
(A) नाममात्र
(B) व्यक्तिगत
(C) दायित्व
(D) सम्पत्ति
उत्तर-
(D) सम्पत्ति

प्रश्न 12.
फर्म द्वारा प्राप्त संयुक्त बीमा पॉलिसी की राशि बाँटी जाती है :
(A) प्रारम्भिक पूँजी अनुपात में
(B) अंतिम पूँजी अनुपात में
(C) साझेदारों के पुराने लाभ विभाजन अनुपात में
(D) साझेदारों के नये अनुपात में
उत्तर-
(C) साझेदारों के पुराने लाभ विभाजन अनुपात में

प्रश्न 13.
A, B एवं C 3 : 2 : 1 के अनुपात में लाभ विभाजित करते हुए साझेदार हैं । 3,00,000 रु. की संयुक्त जीवन पॉलिसी थी। चिट्ठा में इसका समर्पण मूल्य 90,000 रु. है। C की मृत्यु हो जाती है। पॉलिसी में प्रत्येक साझेदार का हिस्सा क्या हैं ?
(A) 1.05,000 रु. 70,000 रु., 35,000 रु.
(B) 45,000 रु., 30,000 रु., 15,000 रु
(C) 1,50,000 रु., 1,00,000 रु., 50,000 रु.
(D) 1,95,000 रु. 1,30,000 रु., 65,000 रु.
उत्तर-
(C) 1,50,000 रु., 1,00,000 रु., 50,000 रु.

प्रश्न 14.
X, Y एवं 27:5:4 के अनुपात में लाभों का विभाजन करते हुए साझेदार हैं। 30 जून, 2015 को Z की मृत्यु हो गई और 31 मार्च, 2016 को समाप्त होने वाले वर्ष के लिए लाभ 2,40,000 रु. थे। 1 अप्रैल, 2015 से 30 जून, 2015 की अवधि के लिए लाभ में हिस्से के लिए किस राशि से Z के खाते को क्रेडिट किया जाएगा, मान लें कि वर्ष भर लाभ समान रूप से हुए :
(A) 60,000 रु.
(B) 15,000 रु.
(C) 20,000 रु.
(D) शून्य
उत्तर-
(B) 15,000 रु.

प्रश्न 15.
पुनर्मूल्यांकन खाता……………..के समय तैयार किया जाता है।
(A) नए साझेदार के प्रवेश
(B) किसी साझेदार के अवकाश-ग्रहण
(C) किसी साझेदार की मृत्यु
(D) उपर्युक्त सभी
उत्तर-
(D) उपर्युक्त सभी

Bihar Board 12th Accountancy Objective Answers Chapter 7 साझेदारी का पुनर्गठन-साझेदारी का मृत्यु

प्रश्न 16.
भारतीय साझेदारी अधिनियम, 1932 की धारा 37 के अनुसार उत्तराधिकारी ब्याज के लिए…..% प्रतिवर्ष से अधिकृत होंगे साझेदार की मृत्यु की तिथि से मृत साझेदार को देव अंतिम राशि पर भुगतान की तिथि तक।
(A)7
(B) 4
(C) 6
(D) 8
उत्तर-
(C) 6

प्रश्न 17.
X, Y तथा Z साझेदार हैं जो लाभ-हानि 2:1:1 में बाँटते हैं । फर्म के पास 1,20,000 रु. की एक संयुक्त बीमा पालिसी है तथा चिट्ठे में यह 20,000 रु. के समर्पण मूल्य पर दिखाई जा रही है। X की मृत्यु पर इस JLP को कैसे साझेदारों में बाँटा जायेगा।
(A) 50,000 : 25,000 : 25,000
(B) 60,000 : 30,000 : 30,000
(C) 40,000 : 35,000 : 25,000 .
(D) सम्पूर्ण 1,20,000 रु.
उत्तर-
(B) 60,000 : 30,000 : 30,000

प्रश्न 18.
एक साझेदार की मृत्यु के समय पर फर्म सभी साझेदारों के लिए ली गई संयुक्त जीवन बीमा पॉलिसी के प्रति बीमा कंपनी से……. पाती है।
(A) पॉलिसी राशि
(B) समर्पण मूल्य
(C) मृत साझेदार की पॉलिसी राशि
(D) सभी साझेदारों का समर्पण मूल्य
उत्तर-
(A) पॉलिसी राशि

प्रश्न 19.
A, B तथा C साझेदार हैं जो लाभ-हानि को 3:2:1 के अनुपात में बाँटते हैं । 1.3.2016 को C की मृत्यु हो गई। पिछले चार वर्षों के लिए फर्म का औसत लाभ 72,000 रु. है । पुस्तकें 31 दिसम्बर को बंद की जाती हैं । मृत्यु की तिथि तक C का लाभ में हिस्सा होगा :
(A) 2,000 रु.
(B) 12,000 रु.
(C) 1,400 रु.
(D) 24,000 रु.
उत्तर-
(A) 2,000 रु.

प्रश्न 20.
अ, ब और स लाभ-हानि को 3:2 : 1 के अनुपात में बाँटते हुए साझेदार हैं । स की मृत्यु हो जाती है और ख्याति का मूल्य 60,000 रु. लगाया जाता है । मृत साझेदार के उत्तराधिकारी को ख्याति के निमित देय राशि होगी :
(A) 30,000 रु.
(B) 25,000 रु.
(C) 10,000 रु.
(D) 20,000 रु.
उत्तर-
(C) 10,000 रु.

Bihar Board 12th Accountancy Objective Answers Chapter 7 साझेदारी का पुनर्गठन-साझेदारी का मृत्यु

प्रश्न 21.
M,L तथा A9:4:3 के अनुपात में लाभों को बाँटते हुए साझेदार हैं । उन्होंने 96,000 रु. की एक-एक संयुक्त जीवन पॉलिसी ले रखी है। A की मृत्यु हो जाती है। संयुक्त जीवन पॉलिसी के राशि में A कर हिस्सा क्या है ?
(A) 18,000 रु.
(B) 24.000 रु.
(C) 54,000 रु.
(D) 20,000 रु.
उत्तर-
(A) 18,000 रु.

प्रश्न 22.
किसी साझेदार के अवकाश ग्रहण करने वाला मृत्यु होने पर सम्पत्तियों और दायित्वों के मूल्य में परिवर्तन को दिखाने के लिए कौन-सा खाता तैयार किया जाता है ?
(A) पुनर्मूल्यांकन खाता
(B) वसूली खाता
(C) साझेदार का पूँजी खाता
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(A) पुनर्मूल्यांकन खाता

प्रश्न 23.
मृत्यु की तिथि तक फर्म के लाभ में मृतक साझेदार के हिस्से की गणना की विधियाँ कौन-कौन सी हैं ?
(A) समय के आधार पर
(B) विक्रय के आधार पर
(C) (A) और (B) दोनों के आधार पर
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(C) (A) और (B) दोनों के आधार पर

Bihar Board 12th Accountancy Objective Answers Chapter 7 साझेदारी का पुनर्गठन-साझेदारी का मृत्यु

प्रश्न 24.
यदि तीन साझेदार A, B तथा C5:3:2 में लाभ बाँट रहे हैं तो साझेदार A की मृत्यु पर ख्याति के नाम पर A के उत्तराधिकारी को B और C कितनी राशि चुकायेंगे ? ख्याति का मूल्यांकन 3 वर्ष के औसत लाभ के दुगने पर किया जाता है । विगत तीन वर्षों के कुल लाभ 10,80,000 रु. है।
(A) 2,16,000 रु. तथा 1,42,000
(B) 2,44,000 रु. तथा 2,16,000
(C) 3,60,000 रु. तथा 2,16,000
(D) 2,16,000 रु. तथा 1,44,000 रु.
उत्तर-
(D) 2,16,000 रु. तथा 1,44,000 रु.

प्रश्न 25.
किसी साझेदार की मृत्यु पर उसके उत्तराधिकारी को सम्बद्ध अवधि के लिए मृत साझेदार के लाभ का भाग चुकाया जाता है । इस भुगतान का लेखा में किया जाता है।
(A) समायोजन
(B) विनियोग
(C) संशय/उचन्त
(D) संचय
उत्तर-
(C) संशय/उचन्त