BSEB Bihar Board 12th Business Studies Important Questions Objective Type Part 1 are the best resource for students which helps in revision.
Bihar Board 12th Business Studies Objective Important Questions Part 1 in Hindi
प्रश्न 1.
नियोजन सभी प्रबन्धकीय क्रियाओं का है
(a) प्रारम्भ
(b) अन्त
(c) प्रारम्भ तथा अन्त दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:
(a) प्रारम्भ
प्रश्न 2.
हेनरी फेयोल कौन थे?
(a) वैज्ञानिक
(b) खनन अभियन्ता
(c) लेखापाल
(d) उत्पादन अभियन्ता
उत्तर:
(b) खनन अभियन्ता
प्रश्न 3.
नियुक्तिकरण है
(a) संगठन का भाग
(b) प्रबन्ध का कार्य
(c) कर्मचारी (कर्मिक) प्रबन्ध का भाग
(d) उपरोक्त सभी
उत्तर:
(b) प्रबन्ध का कार्य
प्रश्न 4.
प्रबन्ध के सिद्धान्तों की रचना किस प्रकार से की जाती है ?
(a) प्रयोगशाला में
(b) प्रबन्धकों के अनुभव द्वारा
(c) ग्राहकों के अनुभव द्वारा
(d) सामजिक वैज्ञानिकों के प्रसारण द्वारा
उत्तर:
(b) प्रबन्धकों के अनुभव द्वारा
प्रश्न 5.
निम्न में प्रबन्ध का उद्देश्य नहीं है
(a) लाभ अर्जन
(b) संगठन का विकास
(c) रोजगार प्रदान करना
(d) नीति निर्धारण
उत्तर:
(c) रोजगार प्रदान करना
प्रश्न 6.
नियंत्रण प्रबन्ध का पहलू है
(a) सैद्धान्तिक
(b) व्यावहारिक
(c) मानसिक
(d) भौतिक
उत्तर:
(c) मानसिक
प्रश्न 7.
वाणिज्यिक विपत्र लिखा जाता है
(a) क्रेता द्वारा
(b) विक्रेता द्वारा
(c) बैंक द्वारा
(d) सरकार द्वारा
उत्तर:
(b) विक्रेता द्वारा
प्रश्न 8.
विपणन अवधारणा है
(a) उत्पादोन्मुखी
(b) विक्रयोन्मुखी
(c) ग्राहकोन्मुखी
(d) ये तीनों
उत्तर:
(d) ये तीनों
प्रश्न 9.
निम्न में से कौन-सा कथन ‘कार्य के विभाजन’ सिद्धांत का सबसे अच्छे तरह से बयान करता है ?
(a) कार्य को छोटे नियत काम में बाँटना चाहिए
(b) श्रम का विभाजन करना चाहिए
(c) संसाधनों को फुटकर काम में बाँटना चाहिए
(d) यह विशिष्टीकरण का मार्ग दिखाता है
उत्तर:
(d) यह विशिष्टीकरण का मार्ग दिखाता है
प्रश्न 10.
प्रबंध का सार है।
(a) नियोजन
(b) समन्वय
(c) संगठन
(d) स्टाफिंग
उत्तर:
(b) समन्वय
प्रश्न 11.
वैज्ञानिक प्रबंध में उत्पादन होता है
(a) अधिकतम
(b) न्यूनतम
(c) सामान्य
(d) कोई प्रभाव नहीं
उत्तर:
(a) अधिकतम
प्रश्न 12.
उद्यमिता ………. उत्पन्न करने का एक प्रयास है।
(a) जोखिम
(b) लाभ
(c) नौकरी
(d) व्यवसाय
उत्तर:
(d) व्यवसाय
प्रश्न 13.
भारत में उद्यमिता का भविष्य है
(a) अंधकार में
(b) उज्जवल में
(c) कठिनाई में
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:
(b) उज्जवल में
प्रश्न 14.
पर्यवेक्षण है
(a) आवश्यक
(b) अनावश्यक
(c) समय की बर्बादी
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:
(a) आवश्यक
प्रश्न 15.
नयी आर्थिक नीति के प्रमुख अंग हैं।
(a) उदारीकरण
(b) वैश्वीकरण
(c) निजीकरण
(d) सभी
उत्तर:
(d) सभी
प्रश्न 16.
प्रशासनिक प्रबंध के प्रस्तुतकर्ता थे
(a) फेयोल
(b) टेलर
(c) हैरी
(d) कोई नहीं
उत्तर:
(a) फेयोल
प्रश्न 17.
स्कंध विपणियों के सेबी की सेवाएँ हैं
(a) ऐच्छिक
(b) आवश्यक
(c) अनावश्यक
(d) अनिवार्य
उत्तर:
(d) अनिवार्य
प्रश्न 18.
उद्यमिता विकास कार्यक्रम प्रदान करता है
(a) बेरोजगारी
(b) रोजगार
(c) बेईमानी
(d) भ्रष्टाचार
उत्तर:
(b) रोजगार
प्रश्न 19.
अफवाह फैलाने वाले संगठन होते हैं
(a) औपचारिक
(b) अनौपचारिक
(c) केन्द्रीकृत
(d) विक्रेन्द्रित
उत्तर:
(b) अनौपचारिक
प्रश्न 20.
“प्रबंध एक पेशा है।” यह कथन है
(a) जार्ज आर० हैडी का
(b) अमरीकी प्रबंध संस्थान का
(c) हेनरी फेयोल का
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:
(b) अमरीकी प्रबंध संस्थान का
प्रश्न 21.
अधिकार का हस्तांतरण नहीं किया जा सकता है।
(a) दैनिक कार्य का
(b) गोपनीय कार्य का
(c) साधारण कार्य का
(d) सरल कार्य का
उत्तर:
(b) गोपनीय कार्य का
प्रश्न 22.
निर्देशन के प्रमुख तत्त्व हैं
(a) 2
(b) 3
(c) 4
(d) 6
उत्तर:
(c) 4
प्रश्न 23.
नई आर्थिक नीति की घोषणा हुई थी
(a) 1990
(b) 1991
(c) 1992
(d) 1993
उत्तर:
(b) 1991
प्रश्न 24.
एक अच्छे नियोजन की विशेषता है
(a) खर्चीली
(b) समय अधिक लगना
(c) लचीली
(d) अपरिवर्तनीय
उत्तर:
(c) लचीली
प्रश्न 25.
भारार्पण किया जाता है
(a) उत्तरदायित्व का
(b) जबावदेही का
(c) अधिकार का
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:
(c) अधिकार का
प्रश्न 26.
संगठन के जीवन में भर्ती होती है।
(a) एक बार
(b) निरंतर
(c) दो बार
(d) कभी-कभी
उत्तर:
(b) निरंतर
प्रश्न 27.
बड़े आकार के उपक्रम में भारार्पण होता है
(a) अनिवार्य
(b) ऐच्छिक
(c) आवश्यक
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:
(a) अनिवार्य
प्रश्न 28.
निर्देशन के तत्व है
(a) पर्यवेक्षण
(b) अभिप्रेरण
(c) नेतृत्व
(d) ये सभी
उत्तर:
(d) ये सभी
प्रश्न 29.
संदेशवाहन में न्यूनतम पक्षकार होते हैं
(a) 16
(b) 4
(c) 2
(d) 8
उत्तर:
(c) 2
प्रश्न 30.
उद्यमिता विकास कार्यक्रम प्रदान करता है
(a) स्वरोजगार
(b) उद्यमी कौशल में वृद्धि
(c) शिक्षण एवं प्रशिक्षण
(d) उपर्युक्त सभी
उत्तर:
(d) उपर्युक्त सभी
प्रश्न 31.
विक्रय संवर्द्धन के उद्देश्य हैं
(a) नई वस्तु से अवगत कराना मात्र
(b) नए ग्राहक आकर्षित करने हेतु मात्र
(c) प्रतिस्पर्धी का सामना करने हेतु मात्र
(d) उपर्युक्त सभी
उत्तर:
(d) उपर्युक्त सभी
प्रश्न 32.
राष्ट्रीय आयोग के सदस्य की अधिकतम आयु हो सकती है
(a) 60 वर्ष
(b) 65 वर्ष
(c) 70 वर्ष
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:
(b) 65 वर्ष
प्रश्न 33.
विज्ञापन का सबसे महँगा साधन है
(a) विज्ञापन
(b) व्यक्तिगत विक्रय
(c) विक्रय संवर्द्धन
(d) जन संपर्क
उत्तर:
(b) व्यक्तिगत विक्रय
प्रश्न 34.
उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम के अंतर्गत उपभोक्ता न्यायालय से आशय है
(a) जिला फोरम
(b) राज्य आयोग
(c) राष्ट्रीय आयोग
(d) उपर्युक्त सभी
उत्तर:
(d) उपर्युक्त सभी
प्रश्न 35.
उद्यमी
(a) जन्म लेता है
(b) बनाया जाता है
(c) जन्म लेता है और बनाया जाता है
(d) ये सभी
उत्तर:
(c) जन्म लेता है और बनाया जाता है
प्रश्न 36.
उद्यमिता नेतृत्व प्रदान नहीं करती है
(a) साझेदारी फर्म
(b) नए निगम विभाजन
(c) नवीन अनुदान उद्यम
(d) कोई नहीं
उत्तर:
(a) साझेदारी फर्म
प्रश्न 37.
विज्ञापन के माध्यम हैं
(a) नमूने
(b) प्रीमियम
(c) कलेण्डर
(d) प्रदर्शन
उत्तर:
(c) कलेण्डर
प्रश्न 38.
एक उद्यमी कहा जाता है
(a) आर्थिक विकास का प्रवर्तक
(b) आर्थिक विकास का प्रेरक
(c) उपर्युक्त दोनों
(d) कोई नहीं
उत्तर:
(c) उपर्युक्त दोनों
प्रश्न 39.
भारत में प्रबंध
(a) आवश्यक है
(b) अनावश्यक है
(c) विलासिता है
(d) कोई नहीं
उत्तर:
(a) आवश्यक है