BSEB Bihar Board 12th Business Studies Important Questions Objective Type Part 5 are the best resource for students which helps in revision.

Bihar Board 12th Business Studies Objective Important Questions Part 5 in Hindi

प्रश्न 1.
उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम के अन्तर्गत विवाद आते हैं
(a) कम्पनी के अंश सम्बन्धी विवाद
(b) नौकरी सम्बन्धी विवाद
(c) विक्रेता द्वारा दोषपूर्ण माल के विक्रय सम्बन्धी विवाद
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:
(c) विक्रेता द्वारा दोषपूर्ण माल के विक्रय सम्बन्धी विवाद

प्रश्न 2.
स्कन्ध विपणि हित की सुरक्षा करती है
(a) निवेशकों की
(b) कम्पनी की
(c) सरकार की
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:
(b) कम्पनी की

प्रश्न 3.
निम्न में से कौन-सा संवर्द्धन मिश्रण का तत्व नहीं है ?
(a) विज्ञापन
(b) व्यक्तिगत विक्रय
(c) विक्रय संवर्द्धन
(d) उत्पाद विकास
उत्तर:
(d) उत्पाद विकास

प्रश्न 4.
राज्य आयोग उपभोक्ता विवादों का निपटारा कर सकता है
(a) ₹ 5 लाख तक
(b) ₹ 10 लाख तक
(c) ₹ 20 लाख तक
(d) ₹ 20 लाख से अधिक
उत्तर:
(d) ₹ 20 लाख से अधिक

प्रश्न 5.
प्रबन्ध के सिद्धान्त है
(a) गतिशील
(b) लोचशील
(c) सार्वभौमिक
(d) उपरोक्त सभी
उत्तर:
(d) उपरोक्त सभी

प्रश्न 6.
…………. का अभिप्राय उन सामान्य विवरणों से है जो निर्णय लेने में कर्मचारियों के मार्गदर्शन के लिए तैयार किए जाते हैं।
(a) उद्देश्य
(b) मोर्चाबन्दी
(c) नीतियाँ
(d) उपरोक्त सभी
उत्तर:
(b) मोर्चाबन्दी

प्रश्न 7.
निम्न में से निर्देशन का तत्व कौन-सा है ?
(a) संदेशवाहन एवं अभिप्रेरणा
(b) संदेशवाहन
(c) अभिप्रेरणा
(d) संगठन
उत्तर:
(a) संदेशवाहन एवं अभिप्रेरणा

प्रश्न 8.
निम्नलिखित में से कौन-सा आयाम व्यावसायिक वातावरण के अन्तर्गत नहीं आते हैं ?
(a) आर्थिक
(b) सामाजिक
(c) भावुकता
(d) न्यायिक
उत्तर:
(c) भावुकता

प्रश्न 9.
उद्यमिता उत्पन्न करने का एक प्रयास है
(a) जोखिम
(b) लाभ
(c) नौकरी
(d) व्यवसाय
उत्तर:
(b) लाभ

प्रश्न 10.
उद्यमिता एक क्रिया है
(a) व्यवस्थित
(b) वैद्य
(c) जोखिमपूर्ण
(d) उपरोक्त सभी
उत्तर:
(d) उपरोक्त सभी

प्रश्न 11.
जिला फोरम में विवादों का समाधान किया जा सकता है
(a) 5 लाख रु० तक
(b) 10 लाख रु० तक
(c) 15 लाख रु० तक
(d) 20 लाख रु० तक
उत्तर:
(d) 20 लाख रु० तक

प्रश्न 12.
‘जल्दीबाजी में क्रय न करें।’ यह उपभोक्ता का एक महत्त्वपूर्ण है।
(a) उत्तरदायित्व
(b) अधिकार
(c) अधिनियम
(d) उपरोक्त सभी
उत्तर:
(a) उत्तरदायित्व

प्रश्न 13.
निम्न में से विपणन का कार्य कौन-सा है ?
(a) संवर्द्धन
(b) भौतिक विवरण
(c) परिवहन
(d) उपरोक्त सभी
उत्तर:
(d) उपरोक्त सभी

प्रश्न 14.
विपणन प्रबंधन का जन्म स्थान है
(a) इंग्लैण्ड
(b) अमेरिका
(c) फ्रांस
(d) जापान
उत्तर:
(b) अमेरिका

प्रश्न 15.
भारत में स्कन्ध विपणन का भविष्य है
(a) उज्ज्वल
(b) अंधकारमय
(c) सामान्य
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:
(a) उज्ज्वल

प्रश्न 16.
प्रबन्धकीय निर्णय तुरन्त होना चाहिए
(a) सम्पादित
(b) स्थगित
(c) परिवर्तित
(d) निलंबित
उत्तर:
(a) सम्पादित

प्रश्न 17.
नियंत्रण जाँच का एक कार्य है।
(a) दुरुपयोग
(b) खर्च
(c) लाभ
(d) बहाली
उत्तर:
(c) लाभ

प्रश्न 18.
पूँजी बाजार के लिए उत्तरदायी है
(a) तरलता
(b) सुरक्षा
(c) कोष
(d) वस्तुएँ
उत्तर:
(d) वस्तुएँ

प्रश्न 19.
उद्यमिता का उद्देश्य है
(a) परिवर्तन
(b) नवीनीकरण
(c) कार्य निष्पादन
(d) लाभ
उत्तर:
(d) लाभ

प्रश्न 20.
किस स्थिति में अंश के मूल्य में कमी आती है ?
(a) अधि-पूँजीकरण
(b) अल्प-पूँजीकरण
(c) समाज
(d) बाजार
उत्तर:
(a) अधि-पूँजीकरण

प्रश्न 21.
निम्नलिखित में से कौन-सा वित्तीय प्रोत्साहन है ?
(a) प्रोन्नति
(b) अंश आवंटन
(c) नौकरी की सुरक्षा
(d) कर्मचारियों की भागीदारी
उत्तर:
(b) अंश आवंटन

प्रश्न 22.
उपभोक्ता संरक्षण कानून का अधिकार प्रदान नहीं करता है
(a) सुरक्षा
(b) सूचना
(c) चुनाव
(d) दुरुपयोग
उत्तर:
(d) दुरुपयोग

प्रश्न 23.
कर्मचारियों के चुनाव के लिये कौन-सी जाँच का प्रयोग किया जाना चाहिए ?
(a) बौद्धिक जाँच
(b) व्यक्तित्व जाँच
(c) रुचि जाँच
(d) उपर्युक्त सभी
उत्तर:
(d) उपर्युक्त सभी

प्रश्न 24.
नियंत्रण का मुख्य उद्देश्य है
(a) भिन्नता
(b) विचलन
(c) सुधार
(d) हानि
उत्तर:
(c) सुधार

प्रश्न 25.
प्रबंध के सफलता का प्राथमिक तत्व है
(a) संतुष्ट कर्मचारी
(b) अत्यधिक पूँजी
(c) बड़ा बाजार
(d) अधिकतम उत्पादन
उत्तर:
(a) संतुष्ट कर्मचारी

प्रश्न 26.
व्यावसायिक वातावरण नहीं है
(a) जटिल
(b) अनिश्चित
(c) गतिशील
(d) निश्चित
उत्तर:
(d) निश्चित

प्रश्न 27.
सूचना प्रोद्योगिकी ईकाई के लिये संगठन का सर्वोत्तम प्रारूप है
(a) संयुक्त स्कंध प्रमण्डल
(b) साझेदारी व्यवसाय
(c) एकाकी व्यापार
(d) सहकारी उपक्रम
उत्तर:
(d) सहकारी उपक्रम

प्रश्न 28.
प्रबंध में किसे नीति का निर्धारण करना चाहिए ?
(a) कर्मचारी
(b) अंशधारक
(c) ऋणपत्र धारक
(d) उच्च स्तरीय प्रबंधक
उत्तर:
(d) उच्च स्तरीय प्रबंधक

प्रश्न 29.
बाजार की माँग मुख्यतः निर्भर करता है
(a) क्रय शक्ति पर
(b) इच्छा और आवश्यकता पर
(c) फैशन और तकनीक पर
(d) सभी
उत्तर:
(d) सभी

प्रश्न 30.
एक अच्छे ट्रेडमार्क की आवश्यकता नहीं होती है
(a) अंग्रेजी में
(b) विशेष क्रम में
(c) याद रखने में
(d) उत्पाद की उपयुक्तता
उत्तर:
(c) याद रखने में

प्रश्न 31.
स्टाफिंग प्रक्रिया में सम्मिलित है
(a) मानवीय आवश्यकताओं का अनुमान
(b) नियुक्ति
(c) चुनाव
(d) सभी
उत्तर:
(d) सभी

प्रश्न 32.
एक फर्म की ख्याति सम्पत्ति है
(a) भौतिक
(b) अभौतिक
(c) गतिशील
(d) निश्चित
उत्तर:
(b) अभौतिक

प्रश्न 33.
उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम के अन्तर्गत उपभोक्ता के अधिकार हैं
(a) 6
(b) 7
(c) 8
(d) 9
उत्तर:
(a) 6

प्रश्न 34.
पूँजी बाजार व्यापार करता है
(a) अल्पकालीन कोष
(b) मध्यकालीन कोष
(c) दीर्घकानीन कोष
(d) कोई नहीं
उत्तर:
(a) अल्पकालीन कोष

प्रश्न 35.
मानव संसाधन प्रबंधन में शामिल है
(a) भर्ती
(b) चयन
(c) प्रशिक्षण
(d) सभी
उत्तर:
(d) सभी

प्रश्न 36.
नियंत्रण, प्रबंधन का ………… कार्य है।
(a) आधारभूत
(b) सहायक
(c) अनिवार्य
(d) कोई नहीं
उत्तर:
(a) आधारभूत

प्रश्न 37.
निम्न में कौन चालू सम्पत्ति है ?
(a) प्राप्त बिल
(b) रहतिया
(c) प्रारंभिक व्यय
(d) कोई नहीं
उत्तर:
(c) प्रारंभिक व्यय

प्रश्न 38.
समाज के द्वारा अक्सर विज्ञापन का विरोध किया जाता है, क्योंकि इसमें कभी-कभी होता है
(a) धोखाधड़ी
(b) अधिक कीमत
(c) मिथ्या वर्णन
(d) उपर्युक्त सभी
उत्तर:
(d) उपर्युक्त सभी

प्रश्न 39.
उच्च स्तरीय प्रबंधक नियोजन पर अपने समय का भाग व्यय करता है
(a) 35%
(b) 55%
(c) 75%
(d) 95%
उत्तर:
(c) 75%