BSEB Bihar Board 12th Economics Important Questions Objective Type Part 1 are the best resource for students which helps in revision.
Bihar Board 12th Economics Objective Important Questions Part 1
प्रश्न 1.
निम्नलिखित में से कौन उत्पत्ति का साधन नहीं है ?
(a) भूमि
(b) श्रम
(c) मुद्रा
(d) पूँजी
उत्तर:
(c) मुद्रा
प्रश्न 2.
अर्थव्यवस्था की केन्द्रीय समस्या कौन-सी है ?
(a) क्या उत्पादन हो ?
(b) कैसे उत्पादन हो ?
(c) उत्पादित वस्तु का वितरण कैसे हो ?
(d) इनमें से सभी
उत्तर:
(d) इनमें से सभी
प्रश्न 3.
किसने कहा “अर्थशास्त्र कभी वास्तविक विज्ञान होता है और कभी आदर्श विज्ञान” ?
(a) मार्शल
(b) फ्रेडमैन
(c) कीन्स
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:
(c) कीन्स
प्रश्न 4.
निम्न अर्थशास्त्री में से कौन कल्याणवादी विचारधारा के नहीं हैं ?
(a) जे० बी० से
(b) मार्शल
(c) पीगू
(d) कैनन
उत्तर:
(c) पीगू
प्रश्न 5.
उपयोगता का क्रमवाचक सिद्धांत निम्न में से किसने प्रस्तुत किया ?
(a) पीगू
(b) हिक्स एवं ऐलेन
(c) मार्शल
(d) सैम्यूलसन
उत्तर:
(b) हिक्स एवं ऐलेन
प्रश्न 6.
जब कुल उपयोगिता अधिकतम होती है, तब सीमांत उपयोगिता क्या होती है ?
(a) धनात्मक
(b) ऋणात्मक
(c) शून्य
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:
(a) धनात्मक
प्रश्न 7.
सम सीमांत उपयोगिता नियम का दूसरा नाम क्या है ?
(a) उपयोगिता ह्रास नियम
(b) प्रतिस्थापन का नियम
(c) गोसेन का प्रथम नियम
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:
(b) प्रतिस्थापन का नियम
प्रश्न 8.
कीमत या बजट रेखा की ढाल क्या होती है ?
उत्तर:
प्रश्न 9.
इनमें से कोई नहीं माँग में संकुचन तब होता है, जब
(a) कीमत बढ़ती है और माँग घटती है
(b) कीमत बढ़ती है और माँग भी बढ़ती हैं
(c) कीमत स्थिर रहती है और माँग घटती है
(d) कीमत घटती है लेकिन माँग स्थिर रहती है
उत्तर:
(a) कीमत बढ़ती है और माँग घटती है
प्रश्न 10.
माँग की लोच मापने के लिये प्रतिशत या आनुपातिक रीति का प्रतिपादन किसने किया ?
(a) मार्शल
(b) फ्लक्स
(c) हिक्स
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:
(a) मार्शल
प्रश्न 11.
यदि मूल्य में 40% परिवर्तन के फलस्वरूप वस्तु की माँग में 60% परिवर्तन होता है तो माँग की लोच क्या होगी ?
(a) 0.5
(b) -1.5
(c) 1
(d) 0
उत्तर:
(a) 0.5
प्रश्न 12.
दीर्घकालीन उत्पादन फलन का सम्बन्ध निम्न में से किससे है?
(a) मांग का नियम
(b) परिवर्तनशील अनुपातों का नियम
(c) पैमाने के प्रतिफल का नियम
(d) माँग की लोच
उत्तर:
(d) माँग की लोच
प्रश्न 13.
अल्पकालीन उत्पादन की दशा में एक विवेकशील उत्पादक किस अवस्था में उत्पादन करना पसन्द करेगा?
(a) प्रथम अवस्था
(b) द्वितीय अवस्था
(c) तृतीय अवस्था
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:
(b) द्वितीय अवस्था
प्रश्न 14.
मौद्रिक लागत में निम्नलिखित में किसे सम्मिलित किया जाता है ?
(a) सामान्य लाभ
(b) व्यक्त लागत
(c) अव्यक्त लागत
(d) उपयुक्त सभी
उत्तर:
(d) उपयुक्त सभी
प्रश्न 15.
औसत परिवर्तनशील लागत क्या है ?
(a) कुल परिवर्तनशील लागत × उत्पाद
(b) कुल परिवर्तनशील लागत + उत्पाद
(c) कुल परिवर्तनशील लागत – उत्पाद
(d) कुल परिवर्तनशील लागत ÷ उत्पाद
उत्तर:
(a) कुल परिवर्तनशील लागत × उत्पाद
प्रश्न 16.
फर्म का लाभ निम्नलिखित में किस शर्त को पूरा करने पर अधिकतम होगा ?
(a) सीमांत आगम = सीमांत्त लागत
(b) सीमांत लागत वक्र सीमांतं आगत रेखा को नीचे से काटती है
(c) दोनों (a) और (b)
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:
(c) दोनों (a) और (b)
प्रश्न 17.
निम्नांकित चित्र क्या प्रदर्शित करता है ?
(a) पूर्ति का विस्तार
(b) पूर्ति का संकुचन
(c) पूर्ति में वृद्धि
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:
(a) पूर्ति का विस्तार
प्रश्न 18.
पूर्ति की लोच क्या है, जब es = 0 है ?
(a) पूर्णतः लोचदार पूर्ति
(b) पूर्णतः बेलोचदार पूर्ति
(c) कम लोचदार पूर्ति
(d) इकाई लोचदार पूर्ति
उत्तर:
(a) पूर्णतः लोचदार पूर्ति
प्रश्न 19.
किस बाजार में फर्म का स्वतंत्र प्रवेश तथा बहिर्गमन होता है ?
(a) एकाधिकारी प्रतियोगिता बाजार
(b) अपूर्ण प्रतियोगिता बाजार
(c) पूर्ण प्रतियोगिता बाजार
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:
(c) पूर्ण प्रतियोगिता बाजार
प्रश्न 20.
निम्न में से कौन सही सम्बन्ध है ?
(a) सीमांत आगम (MR) = औसत आगम (AR) \(\left(\frac{\mathrm{e}-1}{\mathrm{e}}\right)\)
(b) कुल आगम (TR) = सीमांत आगम (MR) \(\left(\frac{\mathrm{e}-1}{\mathrm{e}}\right)\)
(c) दोनों (a) और (b)
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:
(c) दोनों (a) और (b)
प्रश्न 21.
निम्न में से कौन एकाधिकार की विशेषता नहीं है ?
(a) एक क्रेता और अधिक विक्रेता
(b) निकट स्थानापन्न का अभाव
(c) नए फर्मों के प्रवेश पर प्रतिबन्ध
(d) इनमें से सभी
उत्तर:
(a) एक क्रेता और अधिक विक्रेता
प्रश्न 22.
किस बाजार में वस्तु विभेद पाया जाता है ?
(a) शुद्ध प्रतियोगिता
(b) पूर्ण प्रतियोगिता
(c) एकाधिकार
(d) एकाधिकारी प्रतियोगिता
उत्तर:
(d) एकाधिकारी प्रतियोगिता
प्रश्न 23.
किसने कीमत निर्धारण प्रक्रिया में ‘समय तत्व’ का विचार प्रस्तुत किया ?
(a) वालरस
(b) जे० के० मेहता
(c) मार्शल
(d) रिकार्डो
उत्तर:
(b) जे० के० मेहता
प्रश्न 24.
बाजार मूल्य का सम्बन्ध निम्नलिखित में से किससे है ?
(a) स्थायी मूल्य
(b) अति अल्पकालीन मूल्य
(c) सामान्य मूल्य
(d) इनमें से सभी
उत्तर:
(c) सामान्य मूल्य
प्रश्न 25.
स्थायी पूँजी का उपभोग क्या है ?
(a) पूँजी निर्माण
(b) घिसावट
(c) निवेश
(d) इनमें से सभी
उत्तर:
(d) इनमें से सभी
प्रश्न 26.
घिसावट व्यय किसमें सम्मिलित रहता है ?
(a) GNPMP
(b) NNPMP
(c) NNPFC
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:
(a) GNPMP
प्रश्न 27.
द्वितीयक क्षेत्र में निम्नांकित में से कौन-सी सेवाएँ सम्मिलित है ?
(a) बीमा
(b) विनिर्माण
(c) व्यापार
(d) बैंकिंग
उत्तर:
(a) बीमा
प्रश्न 28.
राष्ट्रीय आय में निम्नलिखित में से किसे सम्मिलित किया जाता है ?
(a) हस्तान्तरण भुगतान
(b) शेयर और बॉण्ड की बिक्री से प्राप्त राशि
(c) काले धंधे से प्राप्त आय
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:
(a) हस्तान्तरण भुगतान
प्रश्न 29.
निम्नलिखित में किसके अनुसार “मुद्रा वह धरी है जिसके चारों ओर समस्त अर्थ विज्ञान चक्कर लगाता है” ?
(a) कीन्स
(b) रॉबर्टसन
(c) मार्शल
(d) हाटे
उत्तर:
(c) मार्शल
प्रश्न 30.
मुद्रा के स्थैतिक और गत्यात्मक कार्यो का विभाजन किसने किया ?
(a) रैगनर फ्रिश
(b) पॉल ऐंजिंग
(c) मार्शल
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:
(a) रैगनर फ्रिश
प्रश्न 31.
साख गुणक क्या है ?
उत्तर:
प्रश्न 32.
व्यावसायिक बैंक के प्रमुख कार्य क्या हैं ?
(a) ग्राहकों की जमा स्वीकार करना
(b) ग्राहकों को कर देना
(c) नोट निर्गमन
(d) केवल (a) और (b)
उत्तर:
(d) केवल (a) और (b)
प्रश्न 33.
निम्न में से किसका सम्बन्ध बैंकिग सुधार से है ?
(a) 1991
(b) नरसिंहम समिति
(c) वाई० वी० रेड्डी समिति
(d) केवल (a) और (b)
उत्तर:
(d) केवल (a) और (b)
प्रश्न 34.
किस वर्ष में भारत में 14 बड़े अनुसूचित व्यावसायिक बैंकों का राष्ट्रीयकरण किया गया ?
(a) 1949
(b) 1955
(c) 1969
(d) 2000
उत्तर:
(c) 1969
प्रश्न 35.
निवेश के निर्धारक घटक कौन-से हैं ?
(a) पूंजी की सीमांत क्षमता
(b) ब्याज दर
(c) दोनों (a) और (b)
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:
(c) दोनों (a) और (b)
प्रश्न 36.
अगर सीमांत उपभोग प्रवृत्ति 0.5 है तो गुणक (K) क्या होगा ?
(a) \(\frac{1}{2}\)
(b) 0
(c) 1
(d) 2
उत्तर:
(a) \(\frac{1}{2}\)
प्रश्न 37.
कीन्स के अर्थव्यवस्था में न्यून माँग की दशा को निम्नलिखित में किस नाम से पुकारा जाता है ?
(a) पूर्ण रोजगार संतुलन
(b) अपूर्ण रोजगार संतुलन
(c) दोनों (a) और (b)
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:
(c) दोनों (a) और (b)
प्रश्न 38.
सीमान्त उपयोग प्रवृति निम्न में से कौन है ?
(a) \(\frac{\Delta \mathrm{Y}}{\Delta \mathrm{C}}\)
(b) \(\frac{\Delta \mathrm{C}}{\Delta \mathrm{Y}}\)
(c) \(\frac{\Delta \mathrm{Y}}{\Delta \mathrm{I}}\)
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:
(b) \(\frac{\Delta \mathrm{C}}{\Delta \mathrm{Y}}\)
प्रश्न 39.
गुणाधक साख नियंत्रण के अन्तर्गत निम्नलिखित में किसे शामिल किया जाता है?
(a) ऋणों की सीमान्त आवश्यकता में परिवर्तन
(b) साख की राशनिंग
(c) प्रत्यक्ष कार्यवाही
(d) उपर्युक्त सभी
उत्तर:
(d) उपर्युक्त सभी
प्रश्न 40.
निम्नलिखित में से कौन अप्रत्यक्ष कर है ?
(a) आय कर
(b) सम्पत्ति कर
(c) उत्पाद कर
(d) उपहार कर
उत्तर:
(d) उपहार कर
प्रश्न 41.
ऐसे व्यय जो सरकार के लिए किसी परिसम्पत्ति का सृजन नहीं करते हैं, क्या
(a) राजस्व व्यय
(b) पूँजीगत व्यय
(c) दोनों (a) और (b)
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:
(c) दोनों (a) और (b)
प्रश्न 42.
निम्न में से कौन राजकोषीय घाटे में होने वाला खतरा है ?
(a) अवस्फीतिकारी दबाव
(b) स्फीतिकारी दबाव
(c) दोनों (a) और (b)
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:
(c) दोनों (a) और (b)
प्रश्न 43.
निम्न में से कौन सरकार द्वारा उधार लेने के कारणों की ओर ध्यान आकर्षित करता है ?
(a) राजकोषीय घाटा
(b) प्राथमिक घाटा
(c) राजस्व घाटा
(d) उपर्युक्त सभी
उत्तर:
(d) उपर्युक्त सभी
प्रश्न 44.
निम्न में से कौन प्राथमिक घाटे का सही माप है ?
(a) राजकोषीय घाटा – राजस्व घाटा
(b) राजस्व घाटा – ब्याज का भुगतान
(c) राजकोषीय घाटा – ब्याज का भुगतान
(d) पूँजीगत व्यय – राजस्व व्यय
उत्तर:
(d) पूँजीगत व्यय – राजस्व व्यय
प्रश्न 45.
‘बजट’ निम्न में से कौन-सा शब्द है ?
(a) लैटिन
(b) जर्मन
(c) फ्रेंच
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:
(a) लैटिन