BSEB Bihar Board 12th Economics Important Questions Objective Type Part 7 are the best resource for students which helps in revision.

Bihar Board 12th Economics Objective Important Questions Part 7

प्रश्न 1.
निम्नलिखित में से राजकोषीय नीति में किसे शामिल किया जाता है ?
(a) सार्वजनिक ऋण
(b) करारोपण
(c) सार्वजनिक व्यय
(d) इनमें से सभी
उत्तर:
(d) इनमें से सभी

प्रश्न 2.
प्राचीन विचारधारा निम्न में से किन तथ्यों पर आधारित है ?
(a) कीन्स का रोजगार सिद्धान्त
(b) पीगू का मजदूरी सिद्धान्त
(c) से का बाजार नियम
(d) इनमें से सभी
उत्तर:
(d) इनमें से सभी

प्रश्न 3.
कीमत या बजट रेखा की ढाल होती है
Bihar Board 12th Economics Objective Important Questions Part 7, 1
उत्तर:
(a) \(-\frac{P_{x}}{P_{y}}\)

प्रश्न 4.
एकाधिकार एवं एकाधिकारी प्रतियोगिता में होता है
(a) AR > MR
(b) AR = MR
(c) AR < MR
(d) इनमें से सभी
उत्तर:
(a) AR > MR

प्रश्न 5.
पूर्ति लोच की माप निम्न में किस सूत्र से ज्ञात की जाती है ?
Bihar Board 12th Economics Objective Important Questions Part 7, 2
उत्तर:
(a) \(\frac{\Delta Q}{Q_{S}} \times \frac{P}{\Delta P}\)

प्रश्न 6.
आय की चार क्षेत्रीय अर्थव्यवस्था के चक्रीय प्रवाह में संतुलन के लिए निम्न में से कौन-सी शर्त है ?
(a) C + I + G + (X – M)
(b) C + I + G
(c) C + I
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:
(a) C + I + G + (X – M)

प्रश्न 7.
NNPMP बराबर होता है
(a) GNPMP – घिसावट
(b) GNPMP + अप्रत्यक्ष कर
(c) GNPMP + घिसावट
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:
(a) GNPMP – घिसावट

प्रश्न 8.
लाभ का निम्न में कौन-सा घटक है ?
(a) लाभांश
(b) अवितरित लाभ
(c) निगम लाभ कर
(d) इनमें से सभी
उत्तर:
(d) इनमें से सभी

प्रश्न 9.
निम्न में से कौन मुद्रा का द्वितीयक कार्य है ?
(a) मूल्य का हस्तांतरण
(b) मूल्य का संचय
(c) (a) और (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:
(c) (a) और (b) दोनों

प्रश्न 10.
भारत में किसे बैंकों का बैंक कहा जाता है ?
(a) भारतीय रिजर्व बैंक
(b) स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया
(c) बैंक ऑफ इण्डिया
(d) सेन्ट्रल बैंक ऑफ इण्डिया
उत्तर:
(a) भारतीय रिजर्व बैंक

प्रश्न 11.
केन्द्रीय बैंक ऋण देता है
(a) सार्वजनिक लोग
(b) निजी कम्पनियाँ
(c) व्यावसायिक बैंक
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:
(c) व्यावसायिक बैंक

प्रश्न 12.
इनमें से किसे आर्थिक क्रियाओं का आदि तथा अंत कहते हैं ?
(a) उत्पाद
(b) उपभोग
(c) विनिमय
(d) वितरण
उत्तर:
(b) उपभोग

प्रश्न 13.
अनिवार्य वस्तुओं की माँग होती हैं
(a) लोचदार
(b) बेलोचदार
(c) सापेक्षिक लोचदार
(d) इकाई लोचदार
उत्तर:
(b) बेलोचदार

प्रश्न 14.
सेब के मूल्य में वृद्धि के कारण सेव की माँग में
(a) कमी
(b) विस्तार
(c) वृद्धि
(d) अप्रभावित
उत्तर:
(a) कमी

प्रश्न 15.
अल्प काल में ……… साधनों में कोई परिवर्तन नहीं होता।
(a) स्थिर
(b) परिवर्तनशील
(c) मानवीय
(d) भौतिक
उत्तर:
(a) स्थिर

प्रश्न 16.
निम्नांकित में कौन सेवा के उदाहरण हैं ?
(a) चिकित्सकों के कार्य
(b) अध्यापकों के कार्य
(c) वकीलों के कार्य
(d) इनमें से सभी
उत्तर:
(d) इनमें से सभी

प्रश्न 17.
निम्नांकित में कौन आर्थिक वस्तु है ?
(a) टेलीविजन
(b)
(c) सूर्य की रोशनी
(d) नदी का पानी
उत्तर:
(a) टेलीविजन

प्रश्न 18.
सभी आर्थिक समस्याओं के कारण हैं
(a) असीमित इच्छाएँ
(b) सीमित साधन
(c) विभिन्न प्रधानता
(d) इनमें से सभी
उत्तर:
(d) इनमें से सभी

प्रश्न 19.
उत्पादन संभावना वक्र का ढाल गिरता है
(a) नीचे से ऊपर
(b) दायें से बायें
(c) बायें से दायें
(d) ऊपर से नीचे
उत्तर:
(b) दायें से बायें

प्रश्न 20.
माँग के लिए जरूरी है
(a) वस्तु की इच्छा
(b) साधन
(c) खर्च करने की तत्परता
(d) इनमें से सभी
उत्तर:
(d) इनमें से सभी

प्रश्न 21.
माँग और मूल्य में संबंध होता है
(a) विपरीत
(b) प्रत्यक्ष
(c) (a) और (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:
(a) विपरीत

प्रश्न 22.
उपभोक्ता व्यवहार पढ़ा जाता है
(a) व्यष्टि अर्थशास्त्र में
(b) समष्टि अर्थशास्त्र में
(c) (a) और (b) दोनों में
(d) इनमें से किसी में नहीं
उत्तर:
(a) व्यष्टि अर्थशास्त्र में

प्रश्न 23.
एक अर्थव्यवस्था जिसका आर्थिक संबंध दूसरे देशों से होता है वह माना जाता है।
(a) बंद अर्थव्यवस्था
(b) खुली अर्थव्यवस्था
(c) स्वयं अर्थव्यवस्था
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:
(b) खुली अर्थव्यवस्था

प्रश्न 24.
अचल सम्पत्ति के उपभोग को हम कहते हैं
(a) पूँजी निर्माण
(b) ह्रास
(c) विनियोग
(d) इनमें से सभी
उत्तर:
(b) ह्रास

प्रश्न 25.
मूल्यवर्द्धन जाना जाता है
(a) क्रय मूल्य + ह्रास
(b) बिक्री मूल्य – हानि
(c) क्रय मूल्य + मध्यवर्ती
(d) बिक्री मूल्य – मध्यवर्ती वस्तुओं की लागत
उत्तर:
(d) बिक्री मूल्य – मध्यवर्ती वस्तुओं की लागत

प्रश्न 26.
औद्योगिक विकास के कारण मजदूरी की माँग में वृद्धि उदाहरण है
(a) आय माँग
(b) क्रॉस माँग
(c) व्युत्पन्न माँग
(d) प्रतियोगी माँग
उत्तर:
(c) व्युत्पन्न माँग

प्रश्न 27.
नमक की माँग होती है
(a) लोचदार
(b) बेलोचदार
(c) पूर्ण लोचदार
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:
(b) बेलोचदार

प्रश्न 28.
उत्पादन के निम्न में कौन-से साधन हैं ?
(a) भूमि
(b) श्रम एवं पूँजी
(c) व्यवस्था
(d) इनमें से सभी
उत्तर:
(d) इनमें से सभी

प्रश्न 29.
आर्थिक प्रणालियों के निम्न में कौन-से रूप हैं ?
(a) पूँजीवाद
(b) समाजवाद
(c) मिश्रित अर्थव्यवस्था
(d) उपर्युक्त सभी
उत्तर:
(d) उपर्युक्त सभी

प्रश्न 30.
पूँजीवादी अर्थव्यवस्था में अस्तित्व होता है
(a) निजी स्वामित्व का
(b) मुनाफा कमाने का
(c) दोनों का
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:
(c) दोनों का

प्रश्न 31.
एक समाजवादी अर्थव्यवस्था का मुख्य उद्देश्य होता है
(a) अधिकाधिक उत्पादन
(b) आर्थिक स्वतंत्रता
(c) मुनाफा कमाना
(d) अधिकतम लोक कल्याण का
उत्तर:
(d) अधिकतम लोक कल्याण का

प्रश्न 32.
APC = APS = ?
(a) 0
(b) 1
(c) a या अनंत
(d) उपर्युक्त कोई नहीं
उत्तर:
(b) 1

प्रश्न 33.
यदि MPC = 0.5 तो (k) गुणक क्या होगा ?
(a) \(\frac{1}{2}\)
(b) 1
(c) 2
(d) 0
उत्तर:
(c) 2

प्रश्न 34.
विनिमय दर के निम्न में कौन-से रूप हैं ?
(a) स्थिर विनिमय दर
(b) लोचपूर्ण विनिमय दर
(c) (a) और (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:
(c) (a) और (b) दोनों

प्रश्न 35.
उत्पादन संभावना वक्र व्यक्त करता है
(a) वस्तुओं एवं सेवाओं के विभिन्न संयोगों को
(b) रोजगार के स्तर को
(c) मूल्य स्तर को
(d) उपर्युक्त सभी को
उत्तर:
(a) वस्तुओं एवं सेवाओं के विभिन्न संयोगों को

प्रश्न 36.
यदि किसी वस्तु की कीमत में 40% की वृद्धि हो, परन्तु पूर्ति में केवल 15% की वृद्धि हो ऐसी वस्तु की पूर्ति होगी
(a) अत्यधिक लोचदार
(b) लोचदार
(c) बेलोचदार
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:
(c) बेलोचदार

प्रश्न 37.
पूर्ति के नियम को निम्न में कौन-सा फलन प्रदर्शित करता है ?
(a) S = f (P)
(b) S = f\(\left(\frac{1}{P}\right)\)
(c) S = f(Q)
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:
(a) S = f (P)

प्रश्न 38.
किस बाजार में AR = MR होता है ?
(a) एकाधिकार
(b) एकाधिकारी प्रतियोगिता
(c) (a) तथा (b) दोनों
(d) पूर्ण प्रतियोगिता
उत्तर:
(d) पूर्ण प्रतियोगिता

प्रश्न 39.
पूर्ण प्रतियोगिता बाजार की निम्न में से कौन-सी विशेषताएँ हैं ?
(a) क्रेता और विक्रेता की अधिक संख्या
(b) वस्तु की समरूप इकाइयाँ
(c) बाजार दशाओं का पूर्ण ज्ञान
(d) उपर्युक्त सभी
उत्तर:
(d) उपर्युक्त सभी

प्रश्न 40.
फर्म के संतुलन की दशा में
(a) MR वक्र MR को ऊपर से काटता है
(b) MR वक्र MR को नीचे से काटता है
(c) MR वक्र MR का समानान्तर होता है
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:
(b) MR वक्र MR को नीचे से काटता है

प्रश्न 41.
एकाधिकार की स्थिति में प्रतियोगिता
(a) पूर्ण होती है
(b) सीमित होती है
(c) शून्य होती है
(d) नगण्य होती है
उत्तर:
(c) शून्य होती है

प्रश्न 42.
बाजार का वह स्वरूप जिसमें एक ही विक्रेता होता है, उसे क्या कहते हैं ?
(a) एकाधिकार
(b) पूर्ण प्रतियोगिता
(c) अल्पाधिकार
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:
(a) एकाधिकार

प्रश्न 43.
पूर्ण प्रतियोगिता में क्या स्थिर रहता है ?
(a) AR
(b) MR
(c) AR और MR दोनों
(d) कोई भी नहीं
उत्तर:
(c) AR और MR दोनों

प्रश्न 44.
पूर्ण प्रतियोगिता में फर्मे कीमत को
(a) निर्धारित करती हैं
(b) ग्रहण करती हैं
(c) (a) तथा (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:
(b) ग्रहण करती हैं

प्रश्न 45.
निम्न में कौन-सा कथन सही है ?
(a) y = c + I
(b) C + S = C + I
(c) y = 0 = N (जहाँ y = आय, O = उत्पादन और N = रोजगार का संतुलन स्तर है)
(d) उपरोक्त सभी
उत्तर:
(d) उपरोक्त सभी