Bihar Board 12th Entrepreneurship Objective Questions and Answers

BSEB Bihar Board 12th Entrepreneurship Objective Answers Chapter 21 व्यवसाय में संवृध्दि एवं विकास की सम्भावनाएँ एवं रणनीति

Bihar Board 12th Entrepreneurship Objective Answers Chapter 21 व्यवसाय में संवृध्दि एवं विकास की सम्भावनाएँ एवं रणनीति

प्रश्न 1.
विकास की गिरती स्थिति में :
(A) उद्यम अपने आप को जीवित रखना कठिन पाता है
(B) उद्यम को तेज गति से हानियाँ होती हैं
(C) उद्यम दुकान बंद करने को अच्छा मानता है
(D) उपरोक्त सभी
उत्तर-
(D) उपरोक्त सभी

प्रश्न 2.
समामेलन का अर्थ है :
(A) एक संगठन द्वारा दूसरे संगठन को ले लेना
(B) दो या अधिक व्यवसायों का मिश्रण
(C) अन्य संगठन में नियंत्रक अंश प्राप्त करना
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर-
(B) दो या अधिक व्यवसायों का मिश्रण

Bihar Board 12th Entrepreneurship Objective Answers Chapter 21 व्यवसाय में संवृध्दि एवं विकास की सम्भावनाएँ एवं रणनीति

प्रश्न 3.
सामान्यतः विविधीकरण वर्गीकृत किया जाता है :
(A) दो तरीकों में
(B) तीन तरीकों
(C) चार तरीकों में
(D) पाँच तरीकों में
उत्तर-
(C) चार तरीकों में

प्रश्न 4.
फ्रेन्चाइजिंग के अन्तर्गत :
(A) उत्पाद पर नियंत्रण फ्रेन्चाइजर के पास
(B) उत्पाद पर नियंत्रण फ्रेन्चाइजी के हाथ में
(C) उपरोक्त (A) एवं (B) दोनों
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर-
(A) उत्पाद पर नियंत्रण फ्रेन्चाइजर के पास

Bihar Board 12th Entrepreneurship Objective Answers Chapter 21 व्यवसाय में संवृध्दि एवं विकास की सम्भावनाएँ एवं रणनीति

प्रश्न 5.
संघीय एक तकनीक है :
(A) उसी उद्योग में विस्तार करना
(B) अन्य क्षेत्रों में विविधता करना
(C) अन्य इकाई को लेकर
(D) संगठन को उप-इकाइयों में बाँटकर
उत्तर-
(B) अन्य क्षेत्रों में विविधता करना

प्रश्न 6.
एकीकरण से अभिप्राय है :
(A) आन्तरिक विस्तार
(B) बाह्य विस्तार
(C) आन्तरिक एवं बाह्य विस्तार
(D) उपरोक्त में से कुछ नहीं
उत्तर-
(B) बाह्य विस्तार

Bihar Board 12th Entrepreneurship Objective Answers Chapter 21 व्यवसाय में संवृध्दि एवं विकास की सम्भावनाएँ एवं रणनीति

प्रश्न 7.
बाजार वेधन में :
(A) एक सम्पत्ति (स्कूटर) दूसरे के लिए विनिमय
(B) एक पुरानी सम्पत्ति (स्कूटर), एक नए से बदलना
(C) एक सम्पत्ति (स्कूटर) कैश में बेचना
(D) एक सम्पत्ति (स्कूटर) पर बेचना
उत्तर-
(C) एक सम्पत्ति (स्कूटर) कैश में बेचना

प्रश्न 8.
संवृद्धि को प्रभावित करने वाले तत्व हैं :
(A) प्रतियोगिता
(B) तकनीक में परिवर्तन
(C) सृजनशीलता
(D) इनमें से सभी
उत्तर-
(D) इनमें से सभी