Bihar Board 12th Entrepreneurship Objective Questions and Answers

BSEB Bihar Board 12th Entrepreneurship VVI Objective Questions Model Set 6 in Hindi

Bihar Board 12th Entrepreneurship VVI Objective Questions Model Set 6 in Hindi

प्रश्न 1.
परियोजना प्रतिवेदन सारांश है :
(A) तथ्यों का
(B) सूचनाओं का
(C) विश्लेषण का
(D) इनमें से सभी ।
उत्तर-
(D) इनमें से सभी ।

प्रश्न 2.
एक सफल उद्यमी में अवश्य ही गुण होना चाहिए :
(A) नेतृत्व का
(B) नियंत्रण का
(C) नवप्रवर्तन का
(D) इनमें से सभी।
उत्तर-
(D) इनमें से सभी।

Bihar Board 12th Entrepreneurship VVI Objective Questions Model Set 6 in Hindi

प्रश्न 3.
प्राप्तकर्ता को डेबिट और प्रदाता को क्रेडिट का नियम लागू होता है :
(A) व्यक्तिगत खाता में
(B) वास्तविक खाता में
(C) नाममात्र खाता में
(D) व्यापार खाता में ।
उत्तर-
(A) व्यक्तिगत खाता में

प्रश्न 4.
जन निक्षेप साधन है :
(A) अल्पकालीन वित्त का
(B) दीर्घकालीन वित्त का
(C) मध्यकालीन वित्त का
(D) सामाजिक निवेश का ।
उत्तर-
(B) दीर्घकालीन वित्त का

Bihar Board 12th Entrepreneurship VVI Objective Questions Model Set 6 in Hindi

प्रश्न 5.
ब्राण्ड बतलाता है :
(A) चिह्न
(B) डिजाइन
(C) नाम
(D) इनमें से सभी ।
उत्तर-
(D) इनमें से सभी ।

प्रश्न 6.
स्थिर लागत में शामिल रहता है :
(A) सामग्री की लागत
(B) श्रम की लागत
(C) शक्ति की लागत
(D) कारखाना लागत ।
उत्तर-
(D) कारखाना लागत ।

प्रश्न 7.
लाभांश है :
(A) शुद्ध लाभ
(B) लाभ का नियोजन
(C) संचय कोष
(D) अवितरित लाभ का अंश ।
उत्तर-
(B) लाभ का नियोजन

Bihar Board 12th Entrepreneurship VVI Objective Questions Model Set 6 in Hindi

प्रश्न 8.
मूल्य नीति होती है :
(A) उपभोक्ता के पक्ष में
(B) सरकार के पक्ष में
(C) उत्पादक-निर्माता के पक्ष में
(D) सभी के पक्ष में।
उत्तर-
(D) सभी के पक्ष में।

प्रश्न 9.
नग्न ऋणपत्र होते हैं :
(A) पूर्णतः सुरक्षित
(B) आंशिक सुरक्षित
(C) असुरक्षित
(D) इनमें से कोई नहीं।
उत्तर-
(C) असुरक्षित

प्रश्न 10.
विज्ञापन का उद्देश्य है :
(A) संभावित क्रेताओं को आकर्षित करना
(B) ग्राहक को सूचना देना एवं मार्गदर्शन करना
(C) उत्पादों का प्रचार करना
(D) इनमें से सभी ।
उत्तर-
(D) इनमें से सभी ।

Bihar Board 12th Entrepreneurship VVI Objective Questions Model Set 6 in Hindi

प्रश्न 11.
एक परियोजना है:
(A) गतिविधियों का समूह
(B) एकल गतिविधि
(C) असंख्य गतिविधियों का समूह
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(A) गतिविधियों का समूह

प्रश्न 12.
परियोजना मूल्यांकन के पहलू हैं :
(A) तकनीकी मूल्यांकन
(B) वित्तीय मूल्यांकन
(C) प्रबंधकीय मूल्यांकन
(D) इनमें से सभी ।
उत्तर-
(D) इनमें से सभी ।

प्रश्न 13.
नियोजन है :
(A) लक्ष्य अभिमुखी
(B) उद्देश्य अभिमुखी
(C) मानसिक प्रक्रिया
(D) इनमें से सभी
उत्तर-
(C) मानसिक प्रक्रिया

प्रश्न 14.
आर्थिक सहायता है :
(A) बट्टा
(B) रियायत
(C) पुनः भुगतान
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(C) पुनः भुगतान

Bihar Board 12th Entrepreneurship VVI Objective Questions Model Set 6 in Hindi

प्रश्न 15.
प्रेरणाएँ संबंधित नहीं होती हैं :
(A) छूट के साथ
(B) कर से मुक्ति के साथ
(C) बीज पूँजी का प्रावधान के साथ
(D) एकमुश्त भुगतान के साथ
उत्तर-
(D) एकमुश्त भुगतान के साथ

प्रश्न 16.
मुदण व्यय है :
(A) स्थायी
(B) चल
(C) अर्द्ध-चल
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(C) अर्द्ध-चल

Bihar Board 12th Entrepreneurship VVI Objective Questions Model Set 6 in Hindi

प्रश्न 17.
चल लागत का श्रेष्ठतम उदाहरण है :
(A) पूँजी पर ब्याज
(B) सामग्री लागत
(C) धन कर
(D) किराया
उत्तर-
(B) सामग्री लागत

प्रश्न 18.
अंशों के प्रकार हैं :
(A) समता अंश
(B) पूर्वाधिकार अंश
(C) (A) तथा (B) दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(C) (A) तथा (B) दोनों

प्रश्न 19.
विपणन पर व्यय किया गया धन है :
(A) बर्बादी
(B) अनावश्यक व्यय
(C) ग्राहकों पर भार
(D) विनियोजन
उत्तर-
(C) ग्राहकों पर भार

प्रश्न 20.
दीर्घकालीन ऋण पर होता है :
(A) स्थिर ब्याज दर
(B) शून्य ब्याज दर
(C) परिवर्तनशील ब्याज दर
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(A) स्थिर ब्याज दर

Bihar Board 12th Entrepreneurship VVI Objective Questions Model Set 6 in Hindi

प्रश्न 21.
व्यक्तिगत-खाता सम्बन्धित है
(A) सभी प्रकार की सम्पत्तियों से
(B) सभी प्रकार की आयों से
(C) व्यक्ति, कम्पनी एवं फर्मों से
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(C) व्यक्ति, कम्पनी एवं फर्मों से

प्रश्न 22.
लेखांकन की प्रणाली है
(A) इकहरा लेखा प्रणाली
(B) दोहरा लेखा प्रणाली
(C) लागत प्रणाली
(D) (A) और (B) दोनों
उत्तर-
(B) दोहरा लेखा प्रणाली

प्रश्न 23.
नियोजन सभी प्रबंधकीय क्रियाओं का है
(A) प्रारम्भ
(B) अन्त
(C) प्रारम्भ तथा अन्त दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(A) प्रारम्भ

Bihar Board 12th Entrepreneurship VVI Objective Questions Model Set 6 in Hindi

प्रश्न 24.
टेलीफोन व्यय है
(A) स्थायी
(B) चल
(C) अर्द्धचल
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(C) अर्द्धचल

प्रश्न 25.
आर्थिक सहायता है ।
(A) बट्टा
(B) रियायत
(C) पुन:भुगतान
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(C) पुन:भुगतान

प्रश्न 26.
संवृद्धि को प्रभावित करने वाले तत्व हैं
(A) प्रतियोगिता
(B) तकनीक में परिवर्तन
(C) सृजनशीलता
(D) इनमें से सभी
उत्तर-
(D) इनमें से सभी

प्रश्न 27.
दीर्घकालीन ऋण पर होता है
(A) स्थिर ब्याज दर
(B) शून्य ब्याज दर
(C) परिवर्तनशील ब्याज दर
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(A) स्थिर ब्याज दर

Bihar Board 12th Entrepreneurship VVI Objective Questions Model Set 6 in Hindi

प्रश्न 28.
प्रेरणाएँ संबंधित नहीं होती हैं
(A) छूट से
(B) कर से मुक्ति से
(C) बीज पूँजी का प्रावधान से
(D) एकमुश्त भुगतान से
उत्तर-
(D) एकमुश्त भुगतान से

प्रश्न 29.
व्यवसाय के लिए विपणन है
(A) अनिवार्य
(B) आवश्यक
(C) अनावश्यक
(D) विलासिता
उत्तर-
(A) अनिवार्य

प्रश्न 30.
विपणन व्यय भार है
(A) उद्योग पर
(B) व्यवसायियों पर
(C) उपभोक्ताओं पर
(D) इनमें से सभी पर
उत्तर-
(C) उपभोक्ताओं पर

Bihar Board 12th Entrepreneurship VVI Objective Questions Model Set 6 in Hindi

प्रश्न 31.
निम्न में कौन-सा अवसर बोध का तत्व है ?
(A) नव प्रवर्तनीय गुण
(B) समझ की शक्ति
(C) परिवर्तन का ज्ञान
(D) इनमें से सभी
उत्तर-
(D) इनमें से सभी

प्रश्न 32.
व्यवसाय संवृद्धि की सर्वोत्तम विधि है
(A) उपभोक्ता संतुष्टि
(B) अधिकतम कीमत
(C) प्रतिबंधित आपूर्ति
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(A) उपभोक्ता संतुष्टि

प्रश्न 33.
एक अच्छी योजना होती है
(A) खर्चीला
(B) लोचपूर्ण
(C) संकीर्ण
(D) समय लेने वाली
उत्तर-
(B) लोचपूर्ण

Bihar Board 12th Entrepreneurship VVI Objective Questions Model Set 6 in Hindi

प्रश्न 34.
DPR है
(A) क्रियान्वयन योजना
(B) कार्यवाही योजना
(C) कार्य योजना
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(B) कार्यवाही योजना

प्रश्न 35.
टेलीफोन व्यय है
(A) स्थायी
(B) परिवर्तनशील
(C) अर्द्ध-परिवर्तनशील
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(C) अर्द्ध-परिवर्तनशील