Bihar Board 12th Hindi Objective Questions and Answers
Bihar Board 12th Hindi 50 Marks Objective Answers गद्य Chapter 1 पंच परमेश्वर
प्रश्न 1.
कहानीकार प्रेमचंद का जन्म कब हुआ था ?
(A) 31 जुलाई, 1881
(B) 31 जुलाई, 1880
(C) 31 जुलाई, 1882
(D) 31 जुलाई, 1883
उत्तर:
(B) 31 जुलाई, 1880
प्रश्न 2.
प्रेमचंद का जन्म कहाँ हुआ था
(A) सुतही, इलाहाबाद
(B) कटही, पटना
(C) लमही, वाराणसी
(D) घरही, लखनऊ
उत्तर:
(C) लमही, वाराणसी
प्रश्न 3.
प्रेमचंद का जन्म किस आर्थिक वर्ग में हुआ था ?
(A) निम्न वर्ग
(B) उच्च वर्ग
(C) उच्च मध्य वर्ग
(D) निम्न
उत्तर:
(D) निम्न
प्रश्न 4.
मध्य वर्ग कौन-सी पुस्तक प्रेमचंद की नहीं थी?
(A) रश्मिरथी
(B) निर्मला
(C) सेवासदन
(D) गबन
उत्तर:
(A) रश्मिरथी
प्रश्न 5.
जुम्मन शेख और अलगू चौधरी में कैसी मित्रता थी?
(A) गाढ़ी
(B) पतली
(C) औपचारिक
(D) अनौपचारिक
उत्तर:
(A) गाढ़ी
प्रश्न 6.
जुम्मन के पूज्य पिता कौन थे?
(A) निहाल
(B) जुमराती
(C) अब्दुला
(D) शेख
उत्तर:
(B) जुमराती
प्रश्न 7.
अलगू के पिता के अनुसार विद्या कैसे आती है ?
(A) माता-पिता के नाराज होने से
(B) रटने से
(C) गुरु के आशीर्वाद से
(D) गुरु के नाराज होने से
उत्तर:
(C) गुरु के आशीर्वाद से
प्रश्न 8.
गुरु जुमराती के अनुसार विद्या कैसे आती है ?
(A) बार-बार पढ़ने से
(B) 10-12 घंटे प्रतिदिन पढ़ने से
(C) दुहराने से
(D) सोंटे से
उत्तर:
(D) सोंटे से
प्रश्न 9.
जुम्मन शेख की घर की बूढ़ी मौसी का क्या नाम था ?
(A) खालाजान
(B) नीति
(C) वासंती
(D) प्रेमावती
उत्तर:
(A) खालाजान
प्रश्न 10.
किसकी उक्ति है ? ‘बेटा क्या बिगाड़ के डर से ईमान की बात न कहोगे’?
(A) जानखाल
(B) खालाजान
(C) खाला खाला
(D) प्रेमावती
उत्तर:
(B) खालाजान
प्रश्न 11.
‘कलम का सिपाही’ किसे कहा जाता है ?
(A) रामवृक्ष बेनीपुरी
(B) प्रेमचंद
(C) पंत
(D) कबीर
उत्तर:
(B) प्रेमचंद
प्रश्न 12.
हिन्दी साहित्य में कथा सम्राट किसे कहा जाता है ?
(A) जयशंकर प्रसाद
(B) यशपाल
(C) प्रेमचंद
(D) जायसी
उत्तर:
(C) प्रेमचंद
प्रश्न 13.
प्रेमचंद ने कुल कितनी कहानियाँ लिखी थी?
(A) 100
(B) 200
(C) 300
(D) 400
उत्तर:
(C) 300
प्रश्न 14.
गेमचंद की कहानियाँ कैसी थी?
(A) मनोवैज्ञानिक
(B) आदर्शवादी
(C) यथार्थवाद
(D) आदर्शोन्मुखी यथार्थवादी
उत्तर:
(D) आदर्शोन्मुखी यथार्थवादी
प्रश्न 15.
पंच की कुर्सीपर बैठकर मनुष्य किन चीजों से मुक्त हो जाता है ?
(A) व्यक्ति
(B) जाति
(C) धर्म और संबंधों
(D) उपर्युक्त सभी
उत्तर:
(D) उपर्युक्त सभी
प्रश्न 16.
किस पाठ में आया है-‘हमारे सोये हुए धर्म-ज्ञान की सारी सम्पत्ति लूट जाये, तो उसे खबर नहीं होती, परंतु ललकार सुनकर वह सचेत हो जाता है। फिर उसे कोई जीत नहीं सकता।’
(A) मंगर
(B) ठिठुरता हुआ गणतंत्र
(C) पंच परमेश्वर
(D) कविवर रवीन्द्रनाथ ठाकुर
उत्तर:
(C) पंच परमेश्वर
प्रश्न 17.
किस पाठ में आया है-‘अच्छे कामों की सिद्धि में बड़ी देर लगती है, पर बुरे कामों की सिद्धि में यह बात नहीं होती।”
(A) मंगर
(B) कविवर रवीन्द्रनाथ ठाकुर
(C) ठिठुरता हुआ गणतंत्र
(D) पंच परमेश्वर
उत्तर:
(D) पंच परमेश्वर
प्रश्न 18.
किस पाठ में आया है ? ‘अपने उत्तरदायित्व का ज्ञान बहुधा हमारे संकचित व्यवहारों का सधारक होता है। जब हम राह भूलकर भटकने लगते हैं तब यही ज्ञान हमारा विश्वसनीय पथ-प्रदर्शक बन जाता है।’
(A) पंच परमेश्वर
(B) ठिठुरता हुआ गणतंत्र
(C) गौरा
(D) कविवर रवीन्द्र नाथ टैगोर
उत्तर:
(A) पंच परमेश्वर
प्रश्न 19.
प्रेमचन्द की कहानियाँ कैसी है?
(A) आदर्शवादी
(B) यथार्थवादी
(C) आदर्शोन्मुखी यथार्थवादी
(D) मनोवैज्ञानिक
उत्तर:
(C) आदर्शोन्मुखी यथार्थवादी
प्रश्न 20.
कौन-सी पुस्तक प्रेमचन्द की नहीं है?
(A) निर्मला
(B) रश्मिरथी
(C) गबन
(D) सेवासदन
उत्तर:
(B) रश्मिरथी
प्रश्न 21.
कौन-सी पुस्तक प्रेमचन्द की नहीं है?
(A) गोदान
(B) रंगभूमि
(C) मंगलसूत्र
(D) माटी की मूरतें
उत्तर:
(D) माटी की मूरतें
प्रश्न 22.
कौन-सी पुस्तक प्रेमचन्द की है?
(A) कर्मभूमि
(B) नेत्रदान
(C) अशोक के फूल
(D) संघमित्रा
उत्तर:
(A) कर्मभूमि
प्रश्न 23.
पंच की कुर्सी पर बैठकर मनुष्य किन चीजों से मुक्त हो जाता है?
(A) जाति
(B) धर्म
(C) सम्बन्ध
(D) उपर्युक्त सभी
उत्तर:
(D) उपर्युक्त सभी
प्रश्न 24.
जुम्मन शेख और अलगू चौधरी की मित्रता किस तरह की थी?
(A) औपचारिक
(B) अनौपचारिक
(C) गाढ़ी
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:
(C) गाढ़ी
प्रश्न 25.
अलगू के अनुसार विद्या कैसे आती है?
(A) रटने से
(B) गुरु के आशीर्वाद से
(C) माता-पिता के आशीर्वाद से
(D) इनमें कोई नहीं
उत्तर:
(B) गुरु के आशीर्वाद से
प्रश्न 26.
गुरु जुमराती के अनुसार विद्या कैसे आती है? ..
(A) कठिन परिश्रम से
(B) गुरु की सेवा करने से
(C) सोंटे से
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:
(C) सोंटे से
प्रश्न 27.
मित्रता का मूलमंत्र क्या है?
(A) विचारों का मिलना
(B) कर्तव्यों का मिलना
(C) इच्छाओं का मिलना
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:
(A) विचारों का मिलना
प्रश्न 28.
हज करने कौन गया था?
(A) अलगू
(B) जुम्मन
(C) जुमराती
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:
(B) जुम्मन
प्रश्न 29.
अच्छे कामों की सिद्धि में बड़ी देर लगती है, पर बुरे कामों की सिद्धि में यह बात नहीं होती।’ यह किस पाठ का अंश है?
(A) गौरा
(B) मंगर
(C) ठिठुरता हुआ गणतंत्र
(D) पंच परमेश्वर
उत्तर:
(D) पंच परमेश्वर
प्रश्न 30.
एक दिन किसने जुम्मन से कहा कि उसके साथ अब निर्वाह नहीं होगा?
(A) करीमन
(B) खालाजान
(C) अलगू
(D) जुमराती
उत्तर:
(B) खालाजान
प्रश्न 31.
खुदा किसकी जुबान से बोलता है?
(A) पंच
(B) जुम्मन
(C) अलगू
(D) जुमराती
उत्तर:
(A) पंच
प्रश्न 32.
प्रेमचन्द की मृत्यु कब और कहाँ हुई थी?
(A) 1932, कानपुर में
(B) 1936, वाराणसी में
(C) 1940, इलाहाबाद में
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:
(B) 1936, वाराणसी में
प्रश्न 33.
‘पंच परमेश्वर’ शीर्षक कहानी किसने लिखी है?
(A) महादेवी वर्मा
(B) प्रेमचन्द
(C) रामवृक्ष बेनीपुरी
(D) हरिशंकर परसाई
उत्तर:
(B) प्रेमचन्द
प्रश्न 34.
प्रेमचन्द की रचना कौन-सी है?
(A) मंगर
(B) ठिठुरता हुआ गणतंत्र
(C) पंच परमेश्वर
(D) गौरा
उत्तर:
(C) पंच परमेश्वर
प्रश्न 35
प्रेमचन्द का जन्म कब हुआ था?
(A) सन् 1880 में
(B) सन् 1890 में
(C) सन् 1850 में
(D) सन् 1930 में
उत्तर:
(A) सन् 1880 में
प्रश्न 36.
प्रेमचन्द का जन्म कहाँ हुआ था?
(A) लमही
(B) बलिया
(C) पंच परमेश्वर
(D) इलाहाबाद
उत्तर:
(A) लमही
प्रश्न 37.
प्रेमचन्द ने लगभग कितनी कहानियाँ लिखीं?
(A) 200
(B) 300
(C) 400
(D) 500
उत्तर:
(B) 300
प्रश्न 38.
प्रेमचन्द का उपन्यास कौन-सा नहीं है?
(A) गबन
(B) खाला की
(C) रंगभूमि
(D) चित्रलेखा
उत्तर:
(D) चित्रलेखा
प्रश्न 39.
अलगू चौधरी के गुरू कौन थे?
(A) जुमराती शेख
(B) रहमत शेख
(C) रामधन मिश्र
(D) समझू साहु
उत्तर:
(A) जुमराती शेख
प्रश्न 40.
जुम्मन के पिता कौन थे?
(A) रहमत शेख
(B) जुमराती शेख
(C) जुनैद शेख
(D) कासिम शेख
उत्तर:
(B) जुमराती शेख
प्रश्न 41.
जुम्मन ने किसकी मलकियत अपने नाम लिखवा ली?
(A) बुआ की
(B) खाला की
(C) अब्बा की
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:
(B) खाला की
प्रश्न 42.
“क्या बिगाड़ के डर से ईमान की बात न कहोगे?” यह किसका कथन है?
(A) जुम्मन का
(B) अलगू का
(C) खाला का
(D) जुमराती का
उत्तर:
(C) खाला का
प्रश्न 43.
जुम्मन की खाला ने किसे पंच बनाया था?
(A) रामधन मिश्र को
(B) जुमराती शेख को
(C) समझू साहु को
(D) अलगू चौधरी को
उत्तर:
(D) अलगू चौधरी को
प्रश्न 44.
“बेटा खुदा से डरो। पंच न किसी के दोस्त होते है, न किसी के – दुश्मन।” किस पाठ के उद्धत है?
(A) गौरा
(B) ठिठुरता हुआ गणतंत्र
(C) मंगर
(D) पंच परमेश्वर
उत्तर:
(D) पंच परमेश्वर
प्रश्न 45.
अलगू चौधरी ने बैल किसे बेचा था?
(A) बटेसर को
(B) जम्मन को
(C) जुमराती को
(D) समझू साहु को
उत्तर:
(D) समझू साहु को
प्रश्न 46.
जुम्मन की पत्नी का नाम क्या था?’
(A) कटीमन
(B) वहीदा
(C) रहीमन
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:
(A) कटीमन
प्रश्न 47.
पंच में किसका वास होता है?
(A) धनवान का
(B) निर्धन का
(C) पक्षपति का
(D) परमेश्वर का
उत्तर:
(D) परमेश्वर का
प्रश्न 48.
‘पंच परमेश्वर की जय’ यह उल्लेख किस पाठ में है?
(A) गौरा
(B) पंच परमेश्वर
(C) मंगर
(D) ठिठुरता हुआ गणतंत्र
उत्तर:
(B) पंच परमेश्वर
प्रश्न 49.
जुमराती शेख के बेटे का नाम क्या है?
(A) हमीद
(B) वहीद
(C) जुम्मन
(D) करीम
उत्तर:
(C) जुम्मन
प्रश्न 50.
‘अपने उत्तरदायित्व का ज्ञान बहुधा हमारे संकुचित व्यवहारों का सुधारक होता है।’ यह उद्धरण किस पाठ से लिया गया है?
(A) गौरा
(B) ठिठुरता हुआ गणतंत्र
(C) गोरा
(D) पंच परमेश्वर
उत्तर:
(D) पंच परमेश्वर
प्रश्न 51.
कलम का सिपाही किसे कहा जाता है?
(A) हजारी प्रसाद द्विवेदी को
(B) रामवृक्ष बेनीपुरी को
(C) प्रेमचन्द को
(D) हरिशंकर परसाई को
उत्तर:
(C) प्रेमचन्द को
प्रश्न 52.
प्रेमचन्द का वास्तविक नाम क्या था?
(A) गनपत राय
(B) धनपत राय
(C) निरयत राय
(D) जगपत राय
उत्तर:
(B) धनपत राय