Bihar Board 12th Hindi Objective Questions and Answers
Bihar Board 12th Hindi 50 Marks Objective Answers गद्य Chapter 3 मंगर
प्रश्न 1.
‘गेहूँ और गुलाब’ के रचनाकार हैं ?
(A) दिनकर
(B) रामवृक्ष बेनीपुरी
(C) शिवपूजन सहाय
(D) महादेवी वर्मा
उत्तर:
(B) रामवृक्ष बेनीपुरी
प्रश्न 2.
‘मंगर की अर्धांगिनी/पत्नी का क्या नाम था ?
(A) भगजोगिनी
(B) भुतखेलिया
(C) भकोलिया
(D) गौरा
उत्तर:
(C) भकोलिया
प्रश्न 3.
‘कलम का जादूगर’ किसे कहा जाता है ?
(A) प्रेमचंद
(B) नेपाली जी
(C) दिनकर
(D) रामवृक्ष
उत्तर:
(D) रामवृक्ष
प्रश्न 3.
बेनीपुरी कौन-सी पुस्तक रामवृक्ष बेनीपुरी की नहीं है ?
(A) रश्मिरथी
(B) अम्बपाली
(C) सीता की माँ
(D) संघमित्रा
उत्तर:
(D) संघमित्रा
प्रश्न 5.
कौन-सी पुस्तक रामवृक्ष बेनीपुरी की नहीं है ?
(A) अमर ज्योति
(B) कुरुक्षेत्र
(C) तथागत
(D) शकुन्तला
उत्तर:
(B) कुरुक्षेत्र
प्रश्न 6.
कौन-सी पुस्तक रामवृक्ष की नहीं है ?
(A) नेत्रदान
(B) गाँव का देवता
(C) यशोधरा
(D) नया समाज
उत्तर:
(C) यशोधरा
प्रश्न 7.
‘मंगर’ की विधा बताएँ
(A) संस्मरण
(B) कहानी
(C) रेखाचित्र
(D) शब्दचित्र
उत्तर:
(D) शब्दचित्र
प्रश्न 8.
‘मंगर’ कैसा मजदूर था ?
(A) काला कलूटा
(B) गोरा
(C) गेहुंआ
(D) उजला गेहुंआ
उत्तर:
(A) काला कलूटा
प्रश्न 9.
मंगर को खाने के लिए घर से कितनी रोटियाँ मिलती थीं ?
(A) आधी
(B) एक
(C) डेढ़
(D) दो
उत्तर:
(C) डेढ़
प्रश्न 10.
मंगर का स्वाभिमान कैसा था?
(A) उच्च वर्गीय स्वाभिमान
(B) नौकरी पेशेवालों का स्वाभिमान
(C) मध्यम वित्तवर्गीय लोगों का स्वाभिमान
(D) गरीबों में स्वाभिमान
उत्तर:
(D) गरीबों में स्वाभिमान
प्रश्न 11.
किस पाठ में आया है-“विपदा अकेली कब रही’ ?
(A) मंगर
(B) ठिठुरता हुआ गणतंत्र
(C) कविवर रवीन्द्रनाथ ठाकुर
(D) गौरा
उत्तर:
(A) मंगर
प्रश्न 12.
किस पत्र का सम्पादन रामवृक्ष बेनीपुरी ने नहीं किया ?
(A) तरुण भारत
(B) हिन्दोस्थान
(C) किसान मित्र
(D) बालक
उत्तर:
(B) हिन्दोस्थान
प्रश्न 13.
कौन-सी पुस्तक रामवृक्ष बेनीपुरी ने नहीं लिखी है ?
(A) माटी की मूरतें
(B) पतितों के देश में
(C) मानसरोबर
(D) लाल तारा
उत्तर:
(C) मानसरोबर
प्रश्न 14.
‘मंगर’ का लेखक कौन है?
(A) प्रेमचन्द.
(B) रामवृक्ष बेनीपुरी
(C) हजारी प्रसाद द्विवेदी
(D) हरिशंकर परसाई
उत्तर:
(B) रामवृक्ष बेनीपुरी
प्रश्न 15.
रामवृक्ष बेनीपुरी की कौन-सी रचना है?
(A) ठिठुरता हुआ गणतंत्र
(B) पंच परमेश्वर
(C) मंगर
(D) गौरा
उत्तर:
(C) मंगर
प्रश्न 16.
रामवृक्ष बेनीपुरी का जन्म कब हुआ था?
(A) 1900 ई० में
(B) 1902 ई० में
(C) 1907 ई० में
(D) 1910 ई० में
उत्तर:
(B) 1902 ई० में
प्रश्न 17.
कलम का जादूगर किसे कहा जाता है?
(A) रामवृक्ष बेनीपुरी
(B) हरिशंकर परसाई
(C) हजारी प्रसाद द्विवेदी
(D) Hecat auf
उत्तर:
(A) रामवृक्ष बेनीपुरी
प्रश्न 18.
मंगर कौन था?
(A) व्यवसायी
(B) नाई
(C) हलवाहा
(D) रिक्शा चालक
उत्तर:
(C) हलवाहा
प्रश्न 19.
रामवृक्ष बेनीपुरी का जन्म कहाँ हुआ था?
(A) मुंगेर जिला में
(B) गया जिला में
(C) भोजपुर जिला में
(D) रोहतास जिला में
उत्तर:
(A) मुंगेर जिला में
प्रश्न 20.
मंगर के बारे में कौन-सी उक्ति सही है?
(A) वह आलसी मजदूर था
(B) वह दुबला-पतला व्यक्ति था
(C) वह परिश्रमी तथा स्वाभिमानी कृषक मजदूर था
(D) वह निराभिमानी मजदूर था।
उत्तर:
(C) वह परिश्रमी तथा स्वाभिमानी कृषक मजदूर था
प्रश्न 21
मंगर के बारे में कौन-सी उक्ति असत्य है?
(A) वह रूखा और बेलौस स्वभाव का था
(B) वह किसी की बात कभी बर्दाश्त नहीं करता था
(C) वह लेखक के बाबूजी को बहुत चाहता था
(D) वह अत्यन्त कमजोर तथा देहचोर व्यक्ति था
उत्तर:
(D) वह अत्यन्त कमजोर तथा देहचोर व्यक्ति था
प्रश्न 22.
मंगर की अद्धांगिनी का नाम क्या था?
(A) भकोलिया
(B) मदरिया
(C) झलकिया
(D) झकशिया
उत्तर:
(A) भकोलिया
प्रश्न 23.
मंगर किस स्वभाव का था? ।
(A) इर्ष्यालु
(B) दयालु
(C) स्वाभिमानी
(D) अहंकारी
उत्तर:
(C) स्वाभिमानी
प्रश्न 24.
“मर्दो की अपेक्षा औरतें अपने को परिस्थिति के साँचे में ज्यादा और जल्दी ढाल लेती है।’ यह उक्ति किस पाठ की है?
(A) गौरा
(B) मंगर
(C) पंच परमेश्वर
(D) ठिठुरता हुआ गणतंत्र
उत्तर:
(B) मंगर
प्रश्न 25.
‘आज खाय और कल को मक्खे, ताको गोरख संग न रक्खे।’ यह उक्ति किस पाठ से ली गयी है?
(A) पंच परमेश्वर
(B) कविवर रवीन्द्रनाथ ठाकुर
(C) मंगर
(D) गौरा
उत्तर:
(C) मंगर
प्रश्न 26.
‘गेहूँ और गुलाब’ तथा ‘माटी की मूरतें’ किसकी रचनाएँ हैं?
(A) रामधारी सिंह ‘दिनकर’
(B) रामवृक्ष बेनीपुरी
(C) सुमित्रानंदन पंत
(D) हजारी प्रसाद द्विवेदी
उत्तर:
(B) रामवृक्ष बेनीपुरी
प्रश्न 27.
रामवृक्ष बेनीपुरी ने किस पत्रिका का सम्पादन नहीं किया था?
(A) हिमालय
(B) तरूण भारत
(C) बिहार बन्धु
(D) युवक
उत्तर:
(C) बिहार बन्धु
प्रश्न 28.
रामवृक्ष बनीपुरी ने किस पत्रिका का सम्पादन नहीं किया था?
(A) हिमालय
(B) तरूण भारत
(C) बिहार बन्धु
(D) गौरा
उत्तर:
(C) बिहार बन्धु
प्रश्न 29.
रामवृक्ष बेनीपुरी ने अधिकांश साहित्य रचना कहाँ की थी?
(A) अपने गाँव में
(B) जेल की सलाखों के पीछे
(C) इलाहाबाद में
(D) बनारस में
उत्तर:
(B) जेल की सलाखों के पीछे
प्रश्न 30.
रामवृक्ष बेनीपुरी की पढ़ाई किस वर्ग तक हुई थी?
(A) इंटर
(B) स्नातक
(C) स्नातकोत्तर
(D) मैट्रिक
उत्तर:
(D) मैट्रिक
प्रश्न 31.
रूठे मंगर को मनाने के लिए लेखक के कौन गए थे?
(A) पिताजी
(B) चाचा
(C) दादा
(D) भाई
उत्तर:
(B) चाचा
प्रश्न 32.
मंगर किस कोटि की रचना है?
(A) लेख
(B) व्यंग्य
(C) कहानी
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:
(C) कहानी
प्रश्न 33.
किसका स्वभाव रूखा और बेलौस था?
(A) मंगर का
(B) भकोलिया का
(C) बेनीपुरीजी का
(D) बेनीपुरीजी के चाचा का
उत्तर:
(A) मंगर का
प्रश्न 34.
मंगर किसका अदब करता था?
(A) लेखक का
(B) लेखक के बाबुजी का
(C) लेखक के चाचा का
(D) लेखक के बाबा का
उत्तर:
(D) लेखक के बाबा का
प्रश्न 35.
किस पत्र का सम्पादन रामवृक्ष बेनीपुरी ने नहीं किया?
(A) किसान मित्र
(B) बालक
(C) हिन्दोस्थान
(D) तरूण भारत
उत्तर:
(C) हिन्दोस्थान
प्रश्न 36.
कौन सी पुस्तक रामवृक्ष बेनीपुरी ने नहीं लिखी है?
(A) पतितों के देश में
(B) नेत्रदान
(C) संघमित्रा
(D) दीपशिखा
उत्तर:
(C) संघमित्रा
प्रश्न 37.
कौन-सी पुस्तक रामवृक्ष बेनीपुरी की नहीं है?
(A) अमर ज्योति
(B) शकुन्तला
(C) रश्मिरथि
(D) सीता की माँ
उत्तर:
(C) रश्मिरथि
प्रश्न 38.
लालतारा, चिता के फूल तथा गाँव के देवता किसकी रचनाएँ हैं?
(A) प्रेमचन्द
(B) रामवृक्ष बेनीपुरी
(C) हरिशंकर परसाई
(D) हजारी प्रसाद द्विवेदी
उत्तर:
(B) रामवृक्ष बेनीपुरी
प्रश्न 39.
‘मंगर’ की विद्या क्या है?
(A) कहानी
(B) रेखाचित्र
(C) संस्मरण
(D) शब्दचित्र
उत्तर:
(D) शब्दचित्र
प्रश्न 40.
मंगर को खाने के लिए घर से कितनी रोटियाँ मिलती थी?
(A) एक
(B) डेढ़
(C) दो
(D) तीन
उत्तर:
(B) डेढ़
प्रश्न 41.
‘विपदा अकेले कब आती है? यह किस पाठ से लिया गया है?
(A) पंच परमेश्वर
(B) मंगर
(C) गौरा
(D) ठिठुरता हुआ गणतंत्र
उत्तर:
(B) मंगर