Bihar Board 12th Hindi Objective Questions and Answers

Bihar Board 12th Hindi 50 Marks Objective Answers पद्य Chapter 4 हिमालय का संदेश

प्रश्न 1.
‘दिनकर’ जी का जन्म कहाँ हुआ था?
(A) मोकामा
(B) पाड़े पुर, वाराणसी, उ.प्
(C) सिमरिया (बेगूसराय), बिहार
(D) पटना
उत्तर:
(C) सिमरिया (बेगूसराय), बिहार

प्रश्न 2.
‘दिनकर’ का जन्म कब हुआ था ?
(A) 1911 ई.
(B) 1910 ई.
(C) 1909 ई.
(D) 1908 ई.
उत्तर:
(D) 1908 ई.

प्रश्न 3.
कौन-सी किताब दिनकर की नहीं है?
(A) यशोधरा
(B) रश्मिरथी
(C) उर्वशी
(D) कुरुक्षेत्र
उत्तर:
(A) यशोधरा

Bihar Board 12th Hindi 50 Marks Objective Answers पद्य Chapter 4 हिमालय का संदेश

प्रश्न 4.
भारत का वास्तविक स्वरूप कहाँ प्रकट होता है ?
(A) जुझारूपन
(B) विनम्रता
(C) कर्मशीलता
(D) प्रेम, ऐक्य और त्याग की साधना
उत्तर:
(D) प्रेम, ऐक्य और त्याग की साधना

प्रश्न 5.
कौन-सी पुस्तक दिनकर की नहीं है ?
(A) रेणुका
(B) साकेत
(C) हुंकार
(D) रसवन्ती
उत्तर:
(B) साकेत

प्रश्न 6.
कौन-सी पुस्तक दिनकर की नहीं है?
(A) मिट्टी की ओर
(B) काव्य की भूमिका
(C) ग्राम्या
(D) शुद्र कविता की खोज
उत्तर:
(C) ग्राम्या

प्रश्न 7.
इनमें से किस कवि को ‘राष्ट्रकवि’ की उपाधि मिली है ?
(A) सुभद्रा कुमारी चौहान
(B) कबीरदास
(C) रामधारी सिंह दिनकर
(D) सूरदास
उत्तर:
(C) रामधारी सिंह दिनकर

Bihar Board 12th Hindi 50 Marks Objective Answers पद्य Chapter 4 हिमालय का संदेश

प्रश्न 8.
“हिमालय का संदेशू’ शीर्षक कविता किसकी रचना है?
(A) रामनरेश त्रिपाठी
(B) गोपाल सिंह ‘नेपाली’
(C) रामधारी सिंह ‘दिनकर’
(D) आरसी प्रसाद सिंह
उत्तर:
(C) रामधारी सिंह ‘दिनकर’

प्रश्न 9.
मधारी सिंह ‘दिनकर’ ने कौन-सी कविता लिखी है?
(A) जीवन का झरना
(B) हिमालय का संदेश
(C) जीवन-संदेश
(D) सुन्दर का ध्यान कहीं सुन्दर
उत्तर:
(B) हिमालय का संदेश

प्रश्न 10.
रामधारी सिंह ‘दिनकर’ का जन्म कब हुआ था?
(A) 1900 ई० में
(B) 1904 ई० में
(C) 1908 ई० में
(D) 1912 ई० में
उत्तर:
(C) 1908 ई० में

प्रश्न 11.
रामधारी सिंह “दिनकर’ का जन्म कहाँ हुआ था?
(A) नौगछिया, भागलपुर
(B) राजेंगीर, नालन्दा
(C) सिमरिया, बेगुसराय
(D) छपरा
उत्तर:
(C) सिमरिया, बेगुसराय

प्रश्न 12.
राष्ट्रकवि किसे कहा जाता है?
(A) रामधारी सिंह ‘दिनकर’
(B) समित्रानंदन पंत
(C) रामनरेश त्रिपाठी
(D) आरसी प्रसाद सिंह
उत्तर:
(A) रामधारी सिंह ‘दिनकर’

Bihar Board 12th Hindi 50 Marks Objective Answers पद्य Chapter 4 हिमालय का संदेश

प्रश्न 13.
रामधारी सिंह ‘दिनकर’ की सर्वश्रेष्ठ रचना कौन-सी है?
(A) रश्मिरथी
(B) कुरुक्षत्र
(C) रेणुका
(D) उर्वशी
उत्तर:
(D) उर्वशी

प्रश्न 14.
दिनकर जी को किस रचना के लिए ज्ञानपीठ पुरस्कार मिला?
(A) कुरूक्षेत्र
(B) उर्वशी
(C) रश्मिरथी
(D) रसवन्ती
उत्तर:
(B) उर्वशी

प्रश्न 15.
दिनकर जी किस विश्वविद्यालय के कलपति रहे?
(A) पटना विश्वविद्यालय
(B) बिहार विश्वविद्यालय
(C) राँची विश्वविद्यालय
(D) भागलपुर विश्वविद्यालय
उत्तर:
(D) भागलपुर विश्वविद्यालय

प्रश्न 16.
दिनकर जी की पहली कविता कब प्रकाशित हुई थी?
(A) 1915 ई० में
(B) 1920 ई० में
(C) 1925 ई० में
(D) 1930 ई० में
उत्तर:
(C) 1925 ई० में

प्रश्न 17.
दिनकर जी का सम्बन्ध काव्य के किस युग से है?
(A) छायावादी
(B) छायाँवादोत्तर
(C) प्रयोगवादी
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:
(B) छायाँवादोत्तर

Bihar Board 12th Hindi 50 Marks Objective Answers पद्य Chapter 4 हिमालय का संदेश

प्रश्न 18.
‘वृथा, मत लो.भारत का नाम’ किस कविता की पहली पंक्ति है?
(A) जीवन का झरना
(B) जीवन-संदेश
(C) हिमालय का संदेश
(D) भारतमाता ग्रामवासिनी
उत्तर:
(C) हिमालय का संदेश

प्रश्न 19.
दिनकर जी के किस ग्रंथ को साहित्य अकादमी पुरस्कार से सम्मानित किया गया?
(A) हुंकार
(B) कुरूक्षेत्र
(C) उर्वशी
(D) संस्कृति के चार अध्याय
उत्तर:
(D) संस्कृति के चार अध्याय

प्रश्न 20.
दिनकर जी की रचना कौन-सी नहीं है?
(A) रेणुका
(B) पल्ल व
(C) रसवन्ती
(D) सामधेनी
उत्तर:
(B) पल्ल व

प्रश्न 21.
दिनकर जी की रचना कौन-सी है?
(A) कालरात्रि
(B) उमंग
(C) संस्कृति के चार अध्याय
(D) उत्तरा
उत्तर:
(C) संस्कृति के चार अध्याय

प्रश्न 22.
रामधारी सिंह ‘दिनकर’ के अनुसार भारत को कहाँ स्थापित होना चाहिए?
(A) मानचित्र पर
(B) मन में
(C) भूमि पर
(D) इनमें कहीं नहीं
उत्तर:
(B) मन में

प्रश्न 23.
भारत का वास्तविक स्वरुप कहाँ प्रकट होता है?
(A) विनम्रता :
(B) कर्मशीलता
(C) प्रेम, ऐक्य तथा त्याग की साधना
(D) इनमें कोई नहीं
उत्तर:
(C) प्रेम, ऐक्य तथा त्याग की साधना

Bihar Board 12th Hindi 50 Marks Objective Answers पद्य Chapter 4 हिमालय का संदेश

प्रश्न 24.
दिनकर जी के अनुसार कौन सही है?
(A) भारत भूवासियों को ऊंचा ले जाने वाला एक सपना है।
(B) भारत स्वर्ग को भूमि पर लाने वाला एक विचार है।
(C) भारत मनुष्य को जगाने वाला एक भाव है।
(D) इनमें सभी
उत्तर:
(D) इनमें सभी

प्रश्न 25.
स्वर्ग को भूमि पर लाने वाले विचार का नाम क्या है?
(A) भास्कर
(B) भारत
(C) महात्मा गाँधी
(D) इनमें कोई नहीं
उत्तर:
(B) भारत

प्रश्न 26.
जीवन साधना के आदर्श कहाँ मिलते है?
(A) गाँवों में
(B) स्वर्ग में
(C) भारत में
(D) विदेशों में
उत्तर:
(C) भारत में

प्रश्न 27.
भारत को केवल भूमि पर ही नहीं, बल्कि उसे कहाँ स्थापित करना चाहिए?
(A) शहरों में
(B) गाँवों में
(C) वनों में
(D) मनों में
उत्तर:
(D) मनों में

प्रश्न 28.
संसार के मानचित्र पर जो भारत मिलता है, वह किस तरह का रूप
(A) पूर्ण
(D) मनों में
(C) भौगोलिक
(D) वास्तविक
उत्तर:
(C) भौगोलिक

प्रश्न 29.
धाराओं को समाधान कहाँ मिलता है?
(A) समुद्र
(B) संगम
(C) नदियाँ
(D) महासागर
उत्तर:
(B) संगम

प्रश्न 30.
आत्म उदय की भूमि क्या है?
(A) भारत
(B) हिमालय
(C) जनमानस
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:
(A) भारत

Bihar Board 12th Hindi 50 Marks Objective Answers पद्य Chapter 4 हिमालय का संदेश

प्रश्न 31.
कौन-सी पुस्तक दिनकर जी की नहीं है?
(A) रश्मिरथी
(B) यशोधरा
(C) कुरूक्षेत्र
(D) रसवन्ती
उत्तर:
(B) यशोधरा