Bihar Board 12th Hindi Objective Questions and Answers

Bihar Board 12th Hindi Grammar Objective Answers कारक

प्रश्न 1.
‘वृक्ष पर पक्षी बैठे हैं।’ इस वाक्य में ‘पर’ कौन-सा कारक है?
(A) कर्म
(B) सम्प्रदान
(C) अपादान
(D) अधिकरण
उत्तर:
(D) अधिकरण

प्रश्न 2.
‘गरीबों को वस्त्र दो’ वाक्य में कारक हैं
(A) करण कारक
(B) अपादान कारक
(C) सम्प्रदान कारक
(D) कर्म कारक
उत्तर:
(D) कर्म कारक

Bihar Board 12th Hindi Grammar Objective Answers कारक

प्रश्न 3.
लोग साँपों से बहुत डरते हैं। रेखांकित कारक का नाम बताएँ
(A) अपादान कारक
(B) करण कारक
(C) का कारक
(D) संप्रदान कारक
उत्तर:
(B) करण कारक

प्रश्न 4.
इनमें से अपादान कारक की विभक्ति क्या है?
(A) ने
(B) को
(C) से
(D) के लिए
उत्तर:
(C) से

प्रश्न 5.
रिक्त स्थान की पूर्ति के लिए उपयक्त कारक चिहन का चयन कीजिए। ‘प्रत्येक प्रश्न …… चार सम्भावित उत्तर दिए गए हैं।
(A) के लिए
(B) में
(C) के
(D) से
उत्तर:
(C) के

प्रश्न 6.
सोहन के बाद मोहन प्रधानाचार्य बने। रेखांकित कारक का नाम बताएँ
(A) अपादान कारक
(B) करण कारक
(C) अधिकरण कारक
(D) संप्रदान कारक
उत्तर:
(C) अधिकरण कारक

प्रश्न 7.
रमेश जयपुर से दिल्ली जा रहा है। इस वाक्य में कारक है
(A) सम्बन्ध
(B) अपादान
(C) करण
(D) सम्प्रदान
उत्तर:
(B) अपादान

प्रश्न 8.
उत्तमपुरुष बहुवचन सम्बन्ध कारक है
(A) तुम्हारा
(B) उसका
(C) मेरा
(D) हमारा
उत्तर:
(C) मेरा

Bihar Board 12th Hindi Grammar Objective Answers कारक

प्रश्न 9.
उसका सारा जीवन मनुष्य-सेवा में बीत गया। रेखांकित कारक का नाम बताएँ
(A) अपादान कारक
(B) करण कारक
(C) सम्बन्ध कारक
(D) सम्प्रदान कारक
उत्तर:
(C) सम्बन्ध कारक

प्रश्न 10.
हे प्रभु! मेरी इच्छा पूर्ण करो। यह वाक्य किस कारक का उदाहरण
(A) सम्बन्ध कारक
(B) अधिकरण कारक
(C) सम्बोधन कारक
(D) अपादान कारक
उत्तर:
(C) सम्बोधन कारक

प्रश्न 11.
कारक के कितने भेद है?
(A) सात
(B) आठ
(C) नौ
(D) दस
उत्तर:
(B) आठ

प्रश्न 12.
किस वाक्य में अपादान कारक है?
(A) राम ने रावण को तीर से मारा।
(B) मोहन से अब सहा नहीं जाता।
(C) हिमालय से गंगा निकलती है।
(D) चाकू से फल काटो।
उत्तर:
(C) हिमालय से गंगा निकलती है।

प्रश्न 13.
मेरी माँ से चला नहीं जाता। रेखांकित कारक का नाम बताइए
(A) कर्ता कारक
(B) करण कारक
(C) अपादान कारक
(D) संप्रदान कारक
उत्तर:
(A) कर्ता कारक

प्रश्न 14.
‘के लिए’ किस कारक का चिह्न है?
(A) कर्म
(B) सम्प्रदान
(C) सम्बन्ध
(D) अपादान
उत्तर:
(B) सम्प्रदान

Bihar Board 12th Hindi Grammar Objective Answers कारक

प्रश्न 15.
‘मेरे घर से आपका घर पाँच किलोमीटर दर है।” इस वाक्य में ‘घर’ में कौन-सा कारक है?
(A) कर्म
(B) सम्बन्ध
(C) अपादान
(D) सम्बोधन
उत्तर:
(C) अपादान

प्रश्न 16.
रमा पर बहुत कर्ज है। रेखांकित कारक का नाम बताएँ
(A) अधिकरण कारक
(B) कर्म कारक
(C) कर्ता कारक
(D) संप्रदान कारक
उत्तर:
(A) अधिकरण कारक

प्रश्न 17.
वक्ष से पले गिरते हैं..इस वावरा में ‘से’ किस कारक का चिहन है?
(A) कर्म
(B) करण
(C) अपादान
(D) अधिकरण
उत्तर:
(C) अपादान

प्रश्न 18.
गीता को तेज बुखार है। रेखांकित कारक का नाम बताएँ
(A) कर्म कारक
(B) सम्प्रदान कारक
(C) सम्बन्ध कारक
(D) कर्ता कारक
उत्तर:
(D) कर्ता कारक

Bihar Board 12th Hindi Grammar Objective Answers कारक

प्रश्न 19.
‘वह घर से बाहर गया-इस वाक्य में कौन-सा कारक है?
(A) कर्ता
(B) कर्म
(C) करण
(D) अपादान
उत्तर:
(D) अपादान

प्रश्न 20.
वह अपने वर्ग में सबसे तेज है–इस वाक्य में ‘में’ किस कारक का चिह्न है?
(A) कर्म
(B) करण
(C) अपादान
(D) अधिकरण
उत्तर:
(D) अधिकरण

प्रश्न 21.
बच्चों ने आम नहीं खाया। रेखांकित कारक का नाम बताएँ
(A) कर्ता कारक
(B) कर्म कारक
(C) सम्बन्ध कारक
(D) करण कारक
उत्तर:
(B) कर्म कारक

प्रश्न 22.
“चारपाई पर भाई साहब बैठे हैं।’ ‘इस वाक्य में ‘चारपाई’ शब्द किस कारक में है?
(A) करण
(B) सम्प्रदान
(C) सम्बन्ध
(D) अधिकरण
उत्तर:
(D) अधिकरण

प्रश्न 23.
‘भखे को भोजन दो।’ इस वाक्य में ‘को’ कौन-सा कारक है?
(A) कर्म
(B) करण
(C) सम्प्रदान
(D) अपादान
उत्तर:
(C) सम्प्रदान

Bihar Board 12th Hindi Grammar Objective Answers कारक

प्रश्न 24.
दादी बच्चों को बुला रही है। रेखांकित कारक का नाम बताएँ
(A) कर्म कारक
(B) कर्ता कारक
(C) संप्रदान कारक
(D) अपादान कारक
उत्तर:
(A) कर्म कारक