BSEB Bihar Board 12th History Important Questions Objective Type Part 3 are the best resource for students which helps in revision.
Bihar Board 12th History Objective Important Questions Part 3
प्रश्न 1.
स्तूप सम्बन्धित है
(a) जैन
(b) बौद्ध
(c) हिन्दू
(d) सिख
उत्तर:
(b) बौद्ध
प्रश्न 2.
महावीर का जन्म हुआ था
(a) लुम्बनी में
(b) पावा में
(c) कुण्डलवन (वैशाली) में
(d) सारनाथ में
उत्तर:
(c) कुण्डलवन (वैशाली) में
प्रश्न 3.
प्राचीन भारत में धम्म की शुरूआत किस शासक ने की थी ?
(a) चन्द्रगुप्त मौर्य
(b) चन्द्रगुप्त-II
(c) अशोक
(d) कनिष्क
उत्तर:
(c) अशोक
प्रश्न 4.
चौथी बौद्ध संगीति किस शासक के काल में हुई थी ?
(a) अशोक
(b) कालाशोक
(c) अजातशत्रु
(d) कनिष्क
उत्तर:
(d) कनिष्क
प्रश्न 5.
‘बुद्धचरित’ की रचना किसने की ?
(a) कालिदास
(b) अश्वघोष
(c) वाणभट्ट
(d) चाणक्य
उत्तर:
(b) अश्वघोष
प्रश्न 6.
वर्धमान को महावीर अथवा जिन कहा जाता है
(a) पूर्व ज्ञान प्राप्ति के कारण
(b) अलौकिक शारीरिक बल के कारण
(c) सुख-दुःख पर विजय पाने के कारण
(d) बौद्धिक क्षमता के कारण
उत्तर:
(c) सुख-दुःख पर विजय पाने के कारण
प्रश्न 7.
महावीर स्वामी ने जैन धर्म के सिद्धांतों में कौन-सा सिद्धांत जोड़ा था ?
(a) अहिंसा
(b) अस्तेय
(c) ब्रह्मचर्य
(d) अपरिग्रह
उत्तर:
(c) ब्रह्मचर्य
प्रश्न 8.
जैनियों के प्रथम तीर्थंकर थे
(a) पार्श्वनाथ
(b) ऋषभदेव
(c) अजितनाथ
(d) पदमप्रभ
उत्तर:
(b) ऋषभदेव
प्रश्न 9.
बौद्ध धर्म की स्थापना किसने की ?
(a) महावीर
(b) बुद्ध
(c) अशोक
(d) अकबर
उत्तर:
(b) बुद्ध
प्रश्न 10.
बुद्ध के उपदेशों का संकलन है।
(a) बुद्ध चरित्र में
(b) सुत्र पिटक में
(c) अभिधम्म पिटक में
(d) विनय पिटक में
उत्तर:
(d) विनय पिटक में
प्रश्न 11.
भगवान बुद्ध को किस स्थान पर ज्ञान (बोध) प्राप्त हुआ ?
(a) वैशाली
(b) बोधगया
(c) सारनाथ
(d) कपिलवस्तु
उत्तर:
(b) बोधगया
प्रश्न 12.
महात्मा बुद्ध को महापरिनिर्वाण प्राप्त हुआ
(a) कपिलवस्तु में
(b) पाटलिपुत्र में
(c) कुशीनगर में
(d) गया में
उत्तर:
(c) कुशीनगर में
प्रश्न 13.
बुद्ध के आष्टांगिक मार्ग में कौन-सा सिद्धांत नहीं था ?
(a) सम्यक् दृष्टि
(b) ऋ
(c) सम्यक् वाक्
(d) सम्यक् चरित्र
उत्तर:
(b) ऋ
प्रश्न 14.
मगध साम्राज्य की राजधानी थी ।
(a) चम्पा
(b) कौशाम्बी
(c) पाटलिपुत्र
(d) उज्जैन
उत्तर:
(c) पाटलिपुत्र
प्रश्न 15.
मौर्यवंश की स्थापना किसने की?
(a) चंद्रगुप्त मौर्य
(b) अशोक
(c) चंद्रगुप्त II
(d) समुद्रगुप्त
उत्तर:
(a) चंद्रगुप्त मौर्य
प्रश्न 16.
शुंग वंश की स्थापना किसने की ?
(a) पुष्यमित्र
(b) बसुमित्र
(c) अग्निमित्र
(d) देवभूति
उत्तर:
(a) पुष्यमित्र
प्रश्न 17.
गुप्त वंश का संस्थापक कौन था ?
(a) चन्द्रगुप्त II
(b) श्रीगुप्त
(c) समुद्रगुप्त
(d) स्कन्दगुप्त
उत्तर:
(b) श्रीगुप्त
प्रश्न 18.
नालंदा विश्वविद्यालय की स्थापना किसने की ?
(a) कुमारगुप्त
(b) स्कन्दगुप्त
(c) रामगुप्त
(d) चंद्रगुप्त-II
उत्तर:
(d) चंद्रगुप्त-II
प्रश्न 19.
भारत में अलबरूनी जिसके साथ आया था, उसका नाम था
(a) मोहम्मद गोरी
(b) तैमूरलंग
(c) महमूद गजनवी
(d) नादिरशाह
उत्तर:
(c) महमूद गजनवी
प्रश्न 20.
इब्नबतूता जिस देश से आया था, उसका नाम था
(a) मोरक्को
(b) उज्बेकिस्तान
(c) हेरात
(d) पुर्तगाल
उत्तर:
(a) मोरक्को
प्रश्न 21.
रिहला के रचनाकार का नाम है
(a) इब्नबतूता
(b) अलबरूनी
(c) मार्कोपोलो
(d) दूरतेबार.
उत्तर:
(a) इब्नबतूता
प्रश्न 22.
इब्नबतूता कहाँ का निवासी था ?
(a) अफ्रीका
(b) एशिया
(c) यूरोप
(d) अमेरिका
उत्तर:
(a) अफ्रीका
प्रश्न 23.
गोपुरम का सम्बन्ध है
(a) गाय से
(b) नगर से
(c) व्यापार से
(d) मन्दिर से
उत्तर:
(d) मन्दिर से
प्रश्न 24.
हरिहर और बुक्का ने कब विजयनगर राज्य की स्थापना की ?
(a) 1326
(b) 1336
(c) 1339
(d) 1359
उत्तर:
(b) 1336
प्रश्न 25.
विजयनगर के ध्वंश के पश्चात् इसकी पहचान की गई
(a) हम्पी नाम से
(b) वारिगल नाम से
(c) तालीकोट नाम से
(d) वनिहट्टी नाम से
उत्तर:
(a) हम्पी नाम से
प्रश्न 26.
आमुक्तमाल्याद किसने लिखी ?
(a) हरिहर-I
(b) बुक्का-I
(c) देवराय-I
(d) कृष्णदेव राय
उत्तर:
(d) कृष्णदेव राय
प्रश्न 27.
निम्न में से किसने विजयनगर की यात्रा की ?
(a) बर्नियर
(b) टेवर्नियर
(c) निकोली कोण्टी
(d) इब्नबतूता
उत्तर:
(c) निकोली कोण्टी
प्रश्न 28.
तेनालीराम का सम्बन्ध किस राजवंश से है ?
(a) विजयनगर
(b) बीजापुर
(c) मुगल
(d) बहमनी
उत्तर:
(a) विजयनगर
प्रश्न 29.
‘हम्पी’ किस राज्य से सम्बन्धित है ?
(a) मौर्य
(b) गुप्त
(c) बहमनी
(d) विजयनगर
उत्तर:
(d) विजयनगर
प्रश्न 30.
विजयनगर साम्राज्य की स्थापना किसने की ?
(a) देवराय-I
(b) हरिहर एवं बुक्का
(c) कृष्णदेवराय
(d) सदाशिवराय
उत्तर:
(b) हरिहर एवं बुक्का
प्रश्न 31.
विजयनगर साम्राज्य की स्थापना कब हुई ?
(a) 1347 ई० में
(b) 1325 ई० में
(c) 1336 ई० में
(d) 1348 ई० में
उत्तर:
(c) 1336 ई० में
प्रश्न 32.
विजयनगर के शासकों ने अपने आपको कहा
(a) राव
(b) राज
(c) सामन्त
(d) राय
उत्तर:
(d) राय
प्रश्न 33.
आयंगर व्यवस्था सम्बन्धित थी
(a) मुगल साम्राज्य से
(b) विजयनगर साम्राज्य से
(c) बहमनी साम्राज्य से
(d) दिल्ली सल्तनत से
उत्तर:
(b) विजयनगर साम्राज्य से
प्रश्न 34.
निम्न में से महिला सन्त थीं।
(a) मीरा
(b) अंडाल
(c) कराइकल
(d) इनमें से सभी
उत्तर:
(d) इनमें से सभी
प्रश्न 35.
कराइकल अम्मइयार नामक महिला किसकी भक्त थीं ?
(a) शिव
(b) विष्णु
(c) राम
(d) कृष्ण
उत्तर:
(a) शिव
प्रश्न 36.
विष्णु को अपना पति कौन मानती थीं ?
(a) मीरा
(b) अंडाल
(c) कराइकल
(d) इनमें से सभी
उत्तर:
(b) अंडाल
प्रश्न 37.
कबीर शिष्य थे
(a) रामानुज के
(b) नानक के
(c) रामानन्द के
(d) श्रीरंगम के
उत्तर:
(c) रामानन्द के
प्रश्न 38.
रामानन्द के शिष्य कौन थे ?
(a) रैदास
(b) कबीर
(c) धन्ना एवं पीपा
(d) इनमें से सभी
उत्तर:
(d) इनमें से सभी
प्रश्न 39.
तलवंडी (ननकाना साहिब) किसका जन्म स्थान था ?
(a) कबीर
(b) नानक
(c) रैदास
(d) मीरा
उत्तर:
(b) नानक
प्रश्न 40.
महाराष्ट्र के सन्त कौन थे ?
(a) तुकाराम
(b) रामदास
(c) ज्ञानेश्वर
(d) इनमें से सभी
उत्तर:
(d) इनमें से सभी
प्रश्न 41.
बंगाल के प्रसिद्ध सेन कौन थे ?
(a) चैतन्य महाप्रभु
(b) गुरुनानक
(c) कबीर
(d) बाबा फरीद
उत्तर:
(a) चैतन्य महाप्रभु
प्रश्न 42.
उत्तर भारत में भक्ति आन्दोलन का आरम्भ किस सन्त ने शुरू किया ?
(a) रामानन्द
(b) कबीर
(c) चैतन्य
(d) नानक
उत्तर:
(a) रामानन्द
प्रश्न 43.
बीजक में किसका उपदेश संगृहीत है ?
(a) कबीर
(b) गुरु नानक
(c) चैतन्य
(d) रामानन्द
उत्तर:
(a) कबीर
प्रश्न 44.
किस भक्ति संत ने अपने संदेश के प्रचार के लिए सबसे पहले हिन्दी का प्रयोग किया ?
(a) दादू
(b) कबीर
(c) रामानन्द
(d) तुलसीदास
उत्तर:
(c) रामानन्द
प्रश्न 45.
सूफी मत की फिरदौसी शाखा निम्न में से कहाँ सबसे अधिक पनपी ?
(a) बंगाल
(b) उड़ीसा
(c) दिल्ली
(d) बिहार
उत्तर:
(d) बिहार
प्रश्न 46.
ख्वाजा मुइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह कहाँ है ?
(a) दिल्ली
(b) आगरा
(c) जयपुर
(d) अजमेर
उत्तर:
(d) अजमेर
प्रश्न 47.
पाहन पूजै हरि मिलै ….. किसकी काव्य पंक्ति है ?
(a) रहीम
(b) कबीर
(c) सूरदास
(d) तुलसीदास
उत्तर:
(b) कबीर
प्रश्न 48.
शंकराचार्य का मत है
(a) द्वैतवाद
(b) अद्वैतवाद
(c) भेदाभेदवाद
(d) द्वैताद्वैतवाद
उत्तर:
(b) अद्वैतवाद
प्रश्न 49.
निजामुद्दीन औलिया किस सूफी सिलसिले से सम्बन्धित है ?
(a) चिश्ती
(b) सुहरावर्दी
(c) कादिरी
(d) फिरदौसी
उत्तर:
(a) चिश्ती
प्रश्न 50.
बल्लभाचार्य का जन्म हुआ
(a) आगरा
(b) बंगलौर
(c) वाराणसी
(d) श्रीरंगपटनम
उत्तर:
(c) वाराणसी