Bihar Board 9th Social Science Objective Questions and Answers

BSEB Bihar Board 9th Social Science Economics Objective Answers Chapter 3 गरीबी

प्रश्न 1.
काम के बदले अनाज का राष्ट्रीय कार्यक्रम की शुरूआत किस वर्ष
(a) वर्ष 2004
(b) वर्ष 2005
(c) वर्ष 2006
(d) वर्ष 2007
उत्तर-
(a) वर्ष 2004

Bihar Board 9th Economics Objective Answers Chapter 3 गरीबी

प्रश्न 2.
प्रो. अमर्त्य सेन कौन हैं ?
(a) प्रमुख अर्थशास्त्री
(b) प्रमुख राजनीतिज्ञ
(c) एक समाज सेवी
(d) एक प्रमुख अधिवक्ता
उत्तर-
(a) प्रमुख अर्थशास्त्री

प्रश्न 3.
भारत में गरीबी के प्रमुख कारण हैं
(a) विदेशी शासन
(b) जनसंख्या में वृद्धि
(c) कृषि का पिछड़ापन
(d) उपर्युक्त सभी
उत्तर-
(d) उपर्युक्त सभी

प्रश्न 4.
अंतर्राष्ट्रीय निर्धनता रेखा के अंतर्गत किसे गरीब माना जाता है ?
(a) जिस व्यक्ति की आय 1.25 डालर दैनिक से कम है
(b) जिस व्यक्ति की आय 1.25 डालर दैनिक से ज्यादा है
(c) (a) और (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(a) जिस व्यक्ति की आय 1.25 डालर दैनिक से कम है

Bihar Board 9th Economics Objective Answers Chapter 3 गरीबी

प्रश्न 5.
संगठित क्षेत्र के अंतर्गत
(a) सरकारी नियमों का पालन किया जाता है
(b) प्रोविडेंट फंड की व्यवस्था होती है
(c) पेंशन की व्यवस्था होती है
(d) इनमें से सभी
उत्तर-
(d) इनमें से सभी

प्रश्न 6.
संगठित क्षेत्र के अंतर्गत आते हैं
(a) उद्यम या व्यावसायिक इकाइयाँ
(b) इनमें लोगों को नियमित रूप से काम मिलता है
(c) (a) और (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(c) (a) और (b) दोनों

प्रश्न 7.
असंगठित क्षेत्र के अंतर्गत आते हैं
(a) जहाँ किसी भी नियम का पालन नहीं किया जाता है
(b) भूमिहीन किसान
(c) लघु किसान
(d) उपर्युक्त सभी
उत्तर-
(d) उपर्युक्त सभी

Bihar Board 9th Economics Objective Answers Chapter 3 गरीबी

प्रश्न 8.
डॉ. एम. एस. अहलूवालिया के अनुसार भारत में गरीबी का कारण
(a) संपत्ति का असमान वितरण
(b) संपत्ति का समान वितरण
(c) (a) और (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(a) संपत्ति का असमान वितरण

प्रश्न 9.
बिहार में गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करनेवाली ग्रामीण जनसंख्या का प्रतिशत राष्ट्रीय औसत से
(a) कम है
(b) बराबर है
(c) अधिक है
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(c) अधिक है

Bihar Board 9th Economics Objective Answers Chapter 3 गरीबी

प्रश्न 10.
बिहार में 1999-2000 में गरीबी रेखा के नीचे रहनेवाली ग्रामीण जनसंख्या का प्रतिशत था
(a) 42.6
(b) 44.3
(c) 54.3
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(a) 42.6

प्रश्न 11.
भारत की प्रमुख आर्थिक समस्या नहीं है
(a) आर्थिक विषमता
(b) औद्योगिक विकास
(c) गरीबी.
(d) औद्योगिक पिछड़ापन
उत्तर-
(b) औद्योगिक विकास

प्रश्न 12.
शहरी क्षेत्र के व्यक्तियों को भोजन में प्रतिदिन केलोरी की आवश्यकता होती है ?
(a) 2600 केलोरी
(b) 2400 केलोरी
(c) 2100 केलोरी
(d) 2000 केलोरी
उत्तर-
(c) 2100 केलोरी

Bihar Board 9th Economics Objective Answers Chapter 3 गरीबी

प्रश्न 13.
सरकार द्वारा वर्ष 2005 में ग्रामीण क्षेत्रों में एक व्यक्ति के लिए प्रतिमाह निर्धनता रेखा की राशि क्या निर्धारित की गई थी ?
(a) 290 रुपये
(b) 356 रुपये
(c) 456 रुपये
(d) 522 रुपये
उत्तर-
(b) 356 रुपये

प्रश्न 14.
बिहार की कुल जनसंख्या का कितना प्रतिशत भाग गरीबी रेखा के नीचे है ?
(a) 26 प्रतिशत
(b) 36 प्रतिशत
(c) 41 प्रतिशत
(d) 51 प्रतिशत
उत्तर-
(c) 41 प्रतिशत

प्रश्न 15.
ग्रामीण क्षेत्र में निर्धनों में सम्मिलित हैं
(a) रिक्शा-चालक
(b) फेरीवाले
(c) घरेलू नौकर
(d) भूमिहीन कृषि मजदूर
उत्तर-
(a) रिक्शा-चालक

Bihar Board 9th Economics Objective Answers Chapter 3 गरीबी

प्रश्न 16.
गरीबी में बिहार भारत के राज्यों में कौन-सा स्थान रखता है ?
(a) दूसरा
(b) चौथा
(c) पहला
(d) तीसरा
उत्तर-
(a) दूसरा

प्रश्न 17.
2011 की जनगणना के अनुसार भारत के इन राज्यों में सबसे अधिक गरीबी कहाँ है?
(a) उड़ीसा
(b) उत्तर प्रदेश
(c) पश्चिम बंगाल
(d) झारखंड
उत्तर-
(a) उड़ीसा

प्रश्न 18.
गरीबी रेखा के नीचे रहना
(a) गरीबी का सूचक है
(b) खुशहाली का सूचक है
(c) अमीरी का द्योतक है
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(a) गरीबी का सूचक है

Bihar Board 9th Economics Objective Answers Chapter 3 गरीबी

प्रश्न 19.
शहरी क्षेत्र के व्यक्तियों को प्रतिदिन कितनी केलोरी भोजन की आवश्यकता है?
(a) 2,200 केलोरी
(b) 2,100 केलोरी
(c)2,300 केलोरी
(d)2,400 केलोरी
उत्तर-
(b) 2,100 केलोरी

प्रश्न 20.
निम्न में से कौन प्राकृतिक आपदा के अंतर्गत आते हैं ?
(a) उद्योग
(b) बाढ़
(c) कृषि
(d) कोई नहीं
उत्तर-
(b) बाढ़

प्रश्न 21.
मासिक प्रतिव्यक्ति उपभोग व्यय के द्वारा गरीबी रेखा का निर्धारण ग्रामीण क्षेत्रों में कितना रुपया प्रतिमाह किया गया ?
(a) 328 रुपया
(b) 524 रुपया
(c) 454 रुपया
(d) 354 रुपया
उत्तर-
(a) 328 रुपया

प्रश्न 22.
निर्धनता की माप मुख्यतया किस आधार पर की जाती है ?
(a) आय
(b) उपभोग
(c) (a) एवं (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(c)(a) एवं (b) दोनों

Bihar Board 9th Economics Objective Answers Chapter 3 गरीबी

प्रश्न 23.
निम्नांकित में किन व्यक्तियों पर निर्धनता का सर्वाधिक प्रभाव . पड़ता है ?
(a) अनाथ बच्चे
(b) विधवाएँ
(c) दलित वर्ग के व्यक्ति
(d) इनमें सभी
उत्तर-
(d) इनमें सभी

प्रश्न 24.
बिहार की कुल जनसंख्या का कितना प्रतिशत भाग गरीबी रेखा के नीचे है ?
(a) 26
(b) 36
(c) 33.74
(d) 51
उत्तर-
(c) 33.74

प्रश्न 25.
भारत के किस राज्य में बिहार की तुलना में निर्धनों का प्रतिशत अधिक है?
(a) पश्चिम बंगाल
(b) ओडिशा
(c) उत्तर प्रदेश
(d) महाराष्ट्र
उत्तर-
(c) उत्तर प्रदेश

प्रश्न 26.
बिहार में गरीबी की समस्या के निराकरण के लिए आवश्यक है|
(a) कृषि विकास
(b) उचित जल प्रबंधन
(c) पर्याप्त निवेश
(d) इनमें सभी
उत्तर-
(d) इनमें सभी

Bihar Board 9th Economics Objective Answers Chapter 3 गरीबी

प्रश्न 27.
गरीबी में बिहार राज्य का भारत के राज्यों में कौन-सा स्थान है ?
(a) पहला
(b) दूसरा
(c) तीसरा
(d) चौथा
उत्तर-
(b) दूसरा

प्रश्न 28.
2001 की जनगणना के अनुसार भारत के इन राज्यों में सबसे अधि गरीबी कहाँ है ? ।
(a) उड़ीसा
(b) झारखंड
(c) प. बंगाल
(d) उत्तर प्रदेश
उत्तर-
(a) उड़ीसा

प्रश्न 29.
गरीबी रेखा के नीचे रहना
(a) अमीरी का द्योतक
(b) गरीबी का सूचक है
(c) खुशहाली का सूचक है
(d) इनमें से किसी का भी सूचक नहीं है
उत्तर-
(b) गरीबी का सूचक है

Bihar Board 9th Economics Objective Answers Chapter 3 गरीबी

प्रश्न 30.
भारत में सबसे कम निर्धन राज्य है
(a) बिहार
(b) गुजरात
(c) जम्मू एवं कश्मीर
(d) महाराष्ट्र
उत्तर-
(c) जम्मू एवं कश्मीर

प्रश्न 31.
स्वर्ण जयंती ग्राम स्वरोजगार योजना (SGSY) की शुरूआत कब हुई थी?
(a) 1 अप्रैल, 2000 ई. में
(b) 1 अप्रैल, 1999 ई. में
(c) 1 अप्रैल, 2001 ई. में
(d) 1 अप्रैल, 1998 ई. में
उत्तर-
(b) 1 अप्रैल, 1999 ई. में

प्रश्न 32.
गैर-सरकारी प्रयासों के अंतर्गत गरीबी दूर करने के तरीके नहीं हैं
(a) स्वयं सहायता समूह
(b) सामुदायिक विकास कार्यक्रम
(c) सामूहिक खेती
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(d) इनमें से कोई नहीं

प्रश्न 33.
बिहार की अर्थव्यवस्था मूलतः आधारित है
(a) कषि प्रधान
(b) उद्योग प्रधान
(c) (a) एवं (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(a) कषि प्रधान

Bihar Board 9th Economics Objective Answers Chapter 3 गरीबी

प्रश्न 34.
गरीबी को यह भी कहा जाता है
(a) निर्धनता
(b) अमीर
(c)निम्न आय स्तर
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(a) निर्धनता

प्रश्न 35.
मनुष्य को उत्पादन का एक साधन माना जाता है- .
(a) सक्रिय साधन
(b) निष्क्रिय साधन
(c)(a) एवं (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(a) सक्रिय साधन

प्रश्न 36.
गरीबी रेखा के नीचे रहने वाले लोगों को
(a) निर्धन कहते हैं
(b) अमीर कहते हैं
(c) गरीबी नहीं कहते हैं
(d) इनमें से किसी भी श्रेणी में नहीं रखते हैं
उत्तर-
(a) निर्धन कहते हैं

प्रश्न 37.
गरीबी का अर्थ होता है
(a) न्यूनतम आवश्यकताओं की पूर्ति का नहीं होना
(b) न्यूनतम आवश्यकताओं की पूर्ति होना
(c) (a) और (b) दोनों
(d) इनमें से कोई भी नहीं
उत्तर-
(a) न्यूनतम आवश्यकताओं की पूर्ति का नहीं होना

Bihar Board 9th Economics Objective Answers Chapter 3 गरीबी

प्रश्न 38.
भारत के किस राज्य में बिहार की तुलना में निर्धनों की संख्या अधिक है?
(a) पश्चिम बंगाल में
(b) उड़ीसा में
(c) महाराष्ट्र में
(d) उत्तर प्रदेश में
उत्तर-
(d) उत्तर प्रदेश में

प्रश्न 39.
भारत के किस राज्य में निर्धनों का प्रतिशत बिहार से अधिक है ?
(a) झारखंड में
(b) उड़ीसा में
(c) उत्तर प्रदेश में
(d) गुजरात में
उत्तर-
(b) उड़ीसा में

प्रश्न 40.
बिहार में गरीबी की समस्या के निदान के लिए आवश्यक है
(a) कृषि विकास
(b) उचित जल प्रबंधन
(c) पर्याप्त निवेश
(d) इनमें तीनों ही
उत्तर-
(d) इनमें तीनों ही

Bihar Board 9th Economics Objective Answers Chapter 3 गरीबी

प्रश्न 41.
निरपेक्ष जीवन-स्तर में निम्न में किसकी मात्रा निश्चित नहीं की जाती है?
(a) अन्न
(b) दाल
(c) दूध
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(b) दाल

प्रश्न 42.
गैर-सरकारी प्रयासों के अंतर्गत गरीबी दूर करने के निम्न तरीकों में प्रमुख हैं
(a) स्वयं सहायता समूह
(b) स्वरोजगार ।
(c) सामूहिक खेती
(d) इनमें से सभी
उत्तर-
(d) इनमें से सभी

प्रश्न 43.
स्वरोजगार के अंतर्गत आते हैं
(a) जो गाँव एवं शहरों में अपना रोजगार खुद करते हैं
(b) जो सिर्फ गाँव में ही अपना रोजगार करते हैं
(c) जो सिर्फ शहरों में ही अपना रोजगार करते हैं
(d) इनमें से सभी
उत्तर-
(a) जो गाँव एवं शहरों में अपना रोजगार खुद करते हैं

प्रश्न 44.
शहरी क्षेत्र के व्यक्तियों को प्रतिदिन कितनी केलोरी भोजन की आवश्यकता पड़ती है ?
(a) 2400 केलोरी
(b) 2100 केलोरी
(c) 2300 केलोरी
(d) 2200 केलोरी
उत्तर-
(b) 2100 केलोरी

Bihar Board 9th Economics Objective Answers Chapter 3 गरीबी

प्रश्न 45.
निम्न में से कौन प्राकृतिक आपदा के अन्तर्गत आते हैं ?
(a) कृषि
(b) उद्योग
(c) बाढ़
(d) कोई नहीं
उत्तर-
(c) बाढ़

प्रश्न 46.
MPCE के द्वारा गरीबी रेखा का निर्धारण ग्रामीण क्षेत्रों में कितना रुपया प्रतिमाह किया गया?
(a) 328 रुपया
(b) 524 रुपया
(c) 454 रुपया
(d) 354 रुपया
उत्तर-
(a) 328 रुपया

Bihar Board 9th Economics Objective Answers Chapter 3 गरीबी

प्रश्न 47.
सामूहिक खेती के अंतर्गत निम्न में कौन-सी समस्याओं का समाधान होता है ?
(a) सिंचाई की सुविधाओं की समस्या
(b) उत्तम खाद की समस्या
(c) बीज की समस्या
(d) इनमें से सभी
उत्तर-
(b) उत्तम खाद की समस्या

प्रश्न 48.
स्वयं सहायता समूह एक प्रमुख घटक है
(a) स्वणं जयंती ग्राम स्वरोजगार योजना का
(b) जवाहर रोजगार योजना का
(c) इंदिरा आवास योजना का
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(a) स्वणं जयंती ग्राम स्वरोजगार योजना का

Bihar Board 9th Economics Objective Answers Chapter 3 गरीबी

प्रश्न 49.
गरीबी दूर करने के लिए सरकारी प्रयासों के अंतर्गत निम्न में कौन है?
(a) राज्य रोजगार गारंटी योजना
(b) न्यूनतम आवश्यकता कार्यक्रम
(c) प्रधानमंत्री ग्रामोदय योजना
(d) इनमें से सभी ।
उत्तर-
(d) इनमें से सभी ।

प्रश्न 50.
नरेगा की शुरूआत किस वर्ष हुई है ?
(a) वर्ष 2006 में
(b) वर्ष 2009 में
(c) वर्ष 2005 में
(d) वर्ष 2003 में
उत्तर-
(a) वर्ष 2006 में

प्रश्न 51.
अंत्योदय अन्न योजना कब प्रारंभ की गयी?
(a) 25 दिसंबर, 2001 में
(b) 24 दिसंबर, 2003 में
(c) 24 अप्रैल, 2001 में
(d) 25 मई, 2004 में
उत्तर-
(a) 25 दिसंबर, 2001 में

Bihar Board 9th Economics Objective Answers Chapter 3 गरीबी

प्रश्न 52.
राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना की शुरूआत किस प्रदेश में की गयी?
(a) 2 फरवरी, 2006 को आंध्र प्रदेश में
(b) 4 मई, 2006 को बिहार में
(c) 3 अप्रैल, 2006 को उत्तर प्रदेश में
(d) 2 फरवरी, 2006 को. अनंतरपुर जिले में
उत्तर-
(a) 2 फरवरी, 2006 को आंध्र प्रदेश में

प्रश्न 53.
स्वर्ण जयंती शहरी रोजगार योजना की शुरूआत हुई
(a) 1 दिसंबर, 1997
(b) 2 दिसंबर, 2001
(c) 4 अप्रैल, 1997
(d) 5 जून, 1997
उत्तर-
(a) 1 दिसंबर, 1997

Bihar Board 9th Economics Objective Answers Chapter 3 गरीबी

प्रश्न 54.
जवाहर रोजगार योजना कब प्रारंभ की गई ?
(a) अप्रैल, 1989 में
(b) जून, 1998 में
(c) मई, 1987 में
(d) जनवरी, 1989 में
उत्तर-
(a) अप्रैल, 1989 में

प्रश्न 55.
मयाह्न भोजन के राष्ट्रीय कार्यक्रम की शुरूआत हुई
(a) 15 अगस्त, 1995 को
(b) 16 अगस्त, 1994 को
(c) 20 मई, 1995 को
(d) 3 जून, 1988 को
उत्तर-
(a) 15 अगस्त, 1995 को

प्रश्न 56.
असुरक्षा गरीबी का क्या है ?
(a) गरीबी मापने का एक तरीका है
(b) गरीबी मापने का सहीर तरीका है
(c) (a) एवं (b) दोनों
(d) इनमें सभी
उत्तर-
(a) गरीबी मापने का एक तरीका है

Bihar Board 9th Economics Objective Answers Chapter 3 गरीबी

प्रश्न 57.
प्राकृतिक आपदाएँ के अंतर्गत आते हैं
(a) भूकंप
(b) चक्रवात
(c) आकस्मिक बाढ़
(d) इनमें से सभी
उत्तर-
(d) इनमें से सभी