Bihar Board 9th Social Science Objective Questions and Answers

BSEB Bihar Board 9th Social Science Geography Objective Answers Chapter 8 मानचित्र अध्ययन

प्रश्न 1.
कौन-सी मापक विधि सर्वाधिक मान्य है?
(a) प्रकथन
(b) निरूपक भिन्न
(c) आलेख
(d) कोई नहीं
उत्तर-
(b) निरूपक भिन्न

Bihar Board 9th Geography Objective Answers Chapter 8 मानचित्र अध्ययन

प्रश्न 2.
मापनी में हर व्यक्त करता है
(a) धरातल की दूरी
(b) मानचित्र की दूरी
(c) दोनों दूरियाँ
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(a) धरातल की दूरी

प्रश्न 3.
निम्नलिखित में कौन-सा मापक निरूपक भिन्न का है?
(a) मीटर
(b) सेंटीमीटर
(c) ईंच
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(b) सेंटीमीटर

Bihar Board 9th Geography Objective Answers Chapter 8 मानचित्र अध्ययन

प्रश्न 4.
निम्न में किस मापनी के द्वारा किलोमीटर और मील दोनों की दूरियों को दर्शाया जा सकता है?
(a) रेखीय मापनी
(b) आरेखीय मापनी
(c) प्रतिनिधि भिन्न
(d) तुलनात्मक मापनी
उत्तर-
(c) प्रतिनिधि भिन्न

प्रश्न 5.
मानचित्रों में मापक अंकित करने की विधियाँ हैं।
(a) शब्दों द्वारा
(b) रेखीय मापक द्वारा
(c) प्रतिरिधि भिन्न द्वारा
(d) इनमें सभी
उत्तर-
(d) इनमें सभी

प्रश्न 6.
रेखीय मापक में सौवें भाग की दूरी किस मापक से मापी जा सकती
(a) प्रतिनिधि भिन्न से
(c) विकर्ण मापनी से
(b) तुलनात्मक मापनी से
(d) सरल मापनी से
उत्तर-
(b) तुलनात्मक मापनी से

प्रश्न 7.
मानचित्र की दूरी को मापनी में कैसे जाना जाता है?
(a) अंश
(b) हर
(c) मापनी का प्रकथन
(d) कोई नहीं
उत्तर-
(a) अंश

Bihar Board 9th Geography Objective Answers Chapter 8 मानचित्र अध्ययन

प्रश्न 8.
पृथ्वी की दूरी मापनी में कहाँ लिखी जाती हैं?
(a) अंश
(b) हर
(c) ‘a’ एवं ‘b’ दोनों में
(d) किसी में नहीं
उत्तर-
(b) हर

प्रश्न 9.
किलोमीटर तथा मील दोनों दूरियों को किस प्रकार की मापनी द्वारा प्रदर्शित करना संभव है?
(a) तुलनात्मक
(b) रेखीय
(c) प्रतिनिधि भिन्न
(d) विकर्ण
उत्तर-
(a) तुलनात्मक

प्रश्न 10.
मापनी क्या है?
(a) एक अनुपात
(b) एक कथन
(c) एक दूरी
(d) एक लम्बाई
उत्तर-
(a) एक अनुपात

Bihar Board 9th Geography Objective Answers Chapter 8 मानचित्र अध्ययन

प्रश्न 11.
राजस्व मानचित्र किस प्रकार का मानचित्र होता है?
(a) लघु मापनी
(b) दीर्घ मापनी
(c) विकर्ण मापनी
(d) कोई नहीं
उत्तर-
(b) दीर्घ मापनी

प्रश्न 12.
एटलस किस मापनी पर बना होता है?
(a) वृहत्
(b) विकर्ण
(c) लघु
(d) रेखीय
उत्तर-
(c) लघु

Bihar Board 9th Geography Objective Answers Chapter 8 मानचित्र अध्ययन

प्रश्न 13.
प्रतिनिधि भिन्न का अंश हमेशा किना रहता है?
(a)2
(b)3
(c)1
(d)0
उत्तर-
(c)1

प्रश्न 14.
इनमें से कौन एक वृहत् माफ्नी मानचित्र है?
(a) एटलस
(b) दीवार मानचित्र
(c) टोपो मानचित्र
(d) राजस्व मानचित्र
उत्तर-
(d) राजस्व मानचित्र

प्रश्न 15.
257 इंच की दूरी किस मापनी पर पढ़ा जाना संभव है?
(a) रेखीय
(b) तुलनात्मक
(c) विकर्ण
(d) किसी पर नहीं
उत्तर-
(c) विकर्ण

Bihar Board 9th Geography Objective Answers Chapter 8 मानचित्र अध्ययन

प्रश्न 16.
5.7 सेंटीमीटर की दूरी किस प्रकार की मापनी पर पढ़ा जा सकता
(a) रेखीय
(b) तुलनात्मक
(c) विकण
(d) प्रतिनिधि भिन्न
उत्तर-
(a) रेखीय

प्रश्न 17.
1 सेंटीमीटर = 1 किलोमीटर के लिए सही प्रतिनिधि भिन्न क्या होगा?
(a) 1 : 100
(b) 1 : 1,000
(c) 1 : 10,000
(d) 1 : 100,000
उत्तर-
(d) 1 : 100,000

प्रश्न 18.
1 सेंटीमीटर = 2 किलोमीटर के लिए सही प्रतिनिधि भिन्न क्या होगा?
(a) 1: 200
(b) 1 : 200,000
(c) 1 : 2,000
(d) 1 : 20,000
उत्तर-
(b) 1 : 200,000

Bihar Board 9th Geography Objective Answers Chapter 8 मानचित्र अध्ययन

प्रश्न 19.
निम्नलिखित में कौन-सी विधि मापक की सर्वमान्य विधि है?
(a) कथन विधि
(b) प्रतिनिधि भिन्न
(c) रेखीय विधि
(d) विकर्ण विधि
उत्तर-
(b) प्रतिनिधि भिन्न

Bihar Board 9th Geography Objective Answers Chapter 8 मानचित्र अध्ययन

प्रश्न 20.
निम्नलिखित में किसका अंकन प्रतिनिधि भिन्न में किया जाता है?
(a) इंच का
(b) सेंटीमीटर का
(c) मीटर का
(d) किसी का नहीं
उत्तर-
(d) किसी का नहीं