Bihar Board 9th Hindi Objective Questions and Answers

BSEB Bihar Board 9th Hindi Objective Answers Godhuli Gadya Chapter 10 निबंध

Bihar Board 9th Hindi Objective Answers Godhuli Gadya Chapter 10 निबंध

प्रश्न 1.
निबंध पाठ के लेखक कौन हैं ?
(a) शिवपूजन सहाय
(b) शरद जोशी
(c) जगदीश नारायण चौबे
(d) अनुपम मिश्र
उत्तर-
(c) जगदीश नारायण चौबे

प्रश्न 2.
चौबे जी का जन्म कहाँ हुआ था ?
(a) आरा
(b) पटना
(c) बक्सर
(d) इलाहाबाद
उत्तर-
(b) पटना

Bihar Board 9th Hindi Objective Answers Godhuli Gadya Chapter 10 निबंध

प्रश्न 3.
जगदीश नारायण चौबे का जन्म कब हुआ था ? –
(a) 1938 ई. में
(b) 1939 ई. में
(c) 1949 ई. में
(d) 1945 ई. में
उत्तर-
(b) 1939 ई. में

प्रश्न 4.
उनके पिता का नाम क्या था?
(a) पंडित अरिमर्दन चौबे
(b) शिवपूजन सहाय
(c) नारायण चौबे
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(a) पंडित अरिमर्दन चौबे

प्रश्न 5.
उनकी माता का नाम क्या था ?
(a) देवपति देवी
(b) धर्मपरनि देवी
(c) बेबी देवी
(d) सुमन देवी
उत्तर-
(a) देवपति देवी

प्रश्न 6.
उनकी शिक्षा-दीक्षा कहाँ हुई ?
(a) गाँव
(b) पटना
(c) गाँव और पटना
(d) शहर
उत्तर-
(c) गाँव और पटना

Bihar Board 9th Hindi Objective Answers Godhuli Gadya Chapter 10 निबंध

प्रश्न 7.
इन्होंने पटना विश्वविद्यालय से क्या पास हुए?
(a) आई. ए.
(b) एम. ए.
(c) एम. ए. और डी. लिट.
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(c) एम. ए. और डी. लिट.

प्रश्न 8.
किस विश्वविद्यालय के अध्यापक बने ?
(a) आरा
(b) पटना
(c) बक्सर
(d) गया
उत्तर-
(b) पटना

प्रश्न 9.
इनकी पहली कविता ‘राष्ट्रवाणी’ कब प्रकाशित हुई ?
(a) 1950 ई. में
(b) 1951 ई. में
(c) 1952 ई. में
(d) 1953 ई. में
उत्तर-
(b) 1951 ई. में

प्रश्न 10.
इनकी पहली कविता एकाकी कब प्रकाशित हुई ?
(a) 1451 ई. में .
(b) 1952 ई. में
(c) 1953 ई. में
(d) 1954 ई. में
उत्तर-
(c) 1953 ई. में

Bihar Board 9th Hindi Objective Answers Godhuli Gadya Chapter 10 निबंध

प्रश्न 11.
चौबे जी की भूमिका किसने लिखी?
(a) शिवपूजन सहाय
(b) राजपूजन सहाय
(c) अरिमर्दन चौबे
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(a) शिवपूजन सहाय

प्रश्न 12.
इनकी दूसरी कविता पुस्तक “गीतकर किसने लिखी”? .
(a) रामधानी सिंह दिनकर
(b) देवपति देवी
(c) अरिमर्दन
(d) शिवपूजन सहाय
उत्तर-
(a) रामधानी सिंह दिनकर

प्रश्न 13.
इनको ‘उदीयमान साहित्यकार पुस्कार’ कब मिला?
(a) 1961 ई. में
(b) 1962 ई. में
(c) 1963 ई. में
(d) 1964 ई. में
उत्तर-
(b) 1962 ई. में

प्रश्न 14.
बिहार राष्ट्रभाषा परिषद से ही कंब साहित्यकार सम्मान मिला?
(a) 2002 ई. में
(b) 2003 ई. में
(c) 2004 ई. में
(d) 2005 ई. में
उत्तर-
(c) 2004 ई. में

प्रश्न 15.
उनकी “उपन्यास की भाषा” नामक पुस्तक कब प्रकाशित हुई ?
(a) 1982 ई. में
(b) 1983 ई. में
(c) 2004 ई. में
(d) 2006 ई. में
उत्तर-
(b) 1983 ई. में

Bihar Board 9th Hindi Objective Answers Godhuli Gadya Chapter 10 निबंध

प्रश्न 16.
इनकी कौन-सी व्यंग्य संग्रह प्रकाशित हुई?
(a) तारीफ के पुल
(b) देखो जग बौराना
(c) (a), (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं.
उत्तर-
(c) (a), (b) दोनों

प्रश्न 17.
गंगा तट पर ज्ञान हिमालय किसके द्वारा रचा गया है ?
(a) जगदीश नारायण चौबे
(b) अरिमर्दन चौबे
(c) देवपति
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(a) जगदीश नारायण चौबे

प्रश्न 18.
कौन से प्रसिद्ध कवि इनके ग्रंथ की भूरि-भूरि प्रशंसा की है ?
(a) नागार्जुन
(b) राजेन्द्र प्रसाद
(c) शिव पूजन सहाय
(d) राम कुमार
उत्तर-
(a) नागार्जुन

प्रश्न 19.
यह पाठ छात्रों को कौन-सा हुनर लिखने को विकसित करेगा?
(a) निबंध
(b) कला
(c) कहानी
(d) कविताएँ
उत्तर-
(c) कहानी

प्रश्न 20.
निबंध पाठ से बच्चों की रचनात्मकता पर कैसा प्रभाव होगा?
(a) विकास
(b) कमी
(c) योगदान
(d) भूमिका
उत्तर-
(a) विकास

Bihar Board 9th Hindi Objective Answers Godhuli Gadya Chapter 10 निबंध

प्रश्न 21.
निबंध की दुर्दशा का कारण क्या है ?
(a) अनावश्यक विस्तार
(b) सुझाव
(c) अनावश्यक समझ
(d) कल्पना
उत्तर-
(a) अनावश्यक विस्तार

प्रश्न 22.
निबंध को सुन्दर और सुरुचिपूर्ण बनाने के लिए क्या जरूरी है ?
(a) कल्पना
(b) विकास
(c) मेहनत
(d) ताकत
उत्तर-
(a) कल्पना

प्रश्न 23.
कौन-सी चीज केवल कलाकारो की नहीं है ?
(a) कल्पना
(b) समृद्ध
(c) मेहनत
(d) सुनना
उत्तर-
(c) मेहनत

प्रश्न 24.
मेहमानों के लिए आजकल सबसे सस्ता सुविधावाला रास्ता क्या
(a) एक कप चाय
(b) एक लेट नाश्ता
(c) भरपेट खाना
(d) उपरोक्त सभी
उत्तर-
(a) एक कप चाय

प्रश्न 25.
निबंध कितने प्रकार के होते हैं ?
(a) एक
(b) दो
(c) तीन
(d) चार
उत्तर-
(d) चार

Bihar Board 9th Hindi Objective Answers Godhuli Gadya Chapter 10 निबंध

प्रश्न 26.
नीचे के क्लास के विद्यार्थी हिंदी में सबसे पहले किस विषय पर निबंध लिखते हैं ?
(a) घोड़ा
(b) हाथी
(c) गाय
(d) कुत्ता
उत्तर-
(c) गाय

प्रश्न 27.
निबंध को सुरुचिपूर्ण बनाने के लिए बराबर किस दिशा में ध्यान रखना होगा?
(a) भाषा के महत्व
(b) लिखावट
(c) सजावट
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(a) भाषा के महत्व

प्रश्न 28.
डॉ. विवेकी राय किस निबंध के समर्थ हस्ताक्षर है ?
(a) ललित निबंध
(b) विचारात्मक निबंध
(c) भावात्मक निबंध
(d) रचनात्मक निबंध
उत्तर-
(a) ललित निबंध

प्रश्न 29.
प्रेमचंद का सबसे प्रसिद्ध उपन्यास कौन है ? ।
(a) गोदान
(b) भू-दान
(c) विधान
(d) गौ-दान
उत्तर-
(a) गोदान

Bihar Board 9th Hindi Objective Answers Godhuli Gadya Chapter 10 निबंध

प्रश्न 30.
गोधूली शब्द किस कारण बने हैं ?
(a) गाय
(b) भैंस
(c) बकरी
(d) हाथी
उत्तर-
(a) गाय

प्रश्न 31.
डॉ. हजारी प्रसाद द्विवेदी हिंदी साहित्य के सुप्रसिद्ध क्या हैं ?
(a) समालोथक
(b) भण्डार
(c) श्रोता
(d) लेखिका
उत्तर-
(a) समालोथक

प्रश्न 32.
‘निबंध’ शीर्षक पाठ साहित्य की कौन-सा विधा है ?
(a) शोध
(b) समीक्षा
(c) निबंध
(d) प्रबंध
उत्तर-
(c) निबंध

प्रश्न 33.
विद्यार्थियों द्वारा लिखे निबंध के सही पाठक कौन होते हैं ?
(a) उसके माता-पिता
(b) उसके दोस्त
(c) उसके भाई-बहन
(d) उसके शिक्षक-परीक्षक
उत्तर-
(d) उसके शिक्षक-परीक्षक

Bihar Board 9th Hindi Objective Answers Godhuli Gadya Chapter 10 निबंध

प्रश्न 34.
विद्यार्थियों के सामने निबंध-लेखन के क्रम में सबसे बड़ी भ्रांत धारणा किसको लेकर है ?
(a) विषय-चयन
(b) भाषा-शैली
(c) पृष्ठ-संख्या
(d) भूमिका, उपसंहार
उत्तर-
(c) पृष्ठ-संख्या

प्रश्न 35.
निबंध-लेखक में सर्वाधिक अनिवार्य क्या है ?
(a) शीघ्रतापूर्वक लेखन
(b) निरंतर प्रवाह
(c) आकर्षक प्रारंभ
(d) सटीक उपसंहार
उत्तर-
(b) निरंतर प्रवाह

प्रश्न 36.
आचार्य रामचंद्र शुक्ल किस रूप में चर्चित लेखक हैं ?
(a) निबंधकार
(b) कथाकार
(c) कवि
(d) नाटककार
उत्तर-
(a) निबंधकार

प्रश्न 37.
हिंदी निबंध क्या नहीं है ?
(a) व्यर्थ के बकवास
(b) स्तरहीन
(c) निरर्थक तर्कों से पूर्ण
(d) भानुमती का पिटारा
उत्तर-
(d) भानुमती का पिटारा

Bihar Board 9th Hindi Objective Answers Godhuli Gadya Chapter 10 निबंध

प्रश्न 38.
प्रामाणिक रूप से भारत कैसा देश है ?
(a) उद्योग-प्रधान
(b) कृषि-प्रधान
(c) ज्ञान-प्रधान
(d) विज्ञान-प्रधान
उत्तर-
(b) कृषि-प्रधान

प्रश्न 39.
अच्छे निबंध के लिए किस बात की अनिवार्यता है ?
(a) न्याससंगत दृष्टि की
(b) ज्ञाननिधि की
(c) तर्कशक्ति की
(d) कल्पना-शक्ति की
उत्तर-
(d) कल्पना-शक्ति की

प्रश्न 40.
डॉ. विद्यानिवास मिश्र किस रूप में प्रसिद्ध है ? ।
(a) अच्छे कवि के रूप में
(b) अच्दे वक्ता के रूप में
(c) सफल ललित निबंधकार के रूप में
(d) अच्छे व्यंग्यकार के रूप. में
उत्तर-
(c) सफल ललित निबंधकार के रूप में

प्रश्न 41.
जगदीश नारायण चौबे किस पाठ के लेखक हैं ?
(a) ग्राम-गीत का धर्म
(b) निबंध
(c) टॉल्सटाय के घर में
(d) शिक्षा में हेर-फेर
उत्तर-
(b) निबंध

Bihar Board 9th Hindi Objective Answers Godhuli Gadya Chapter 10 निबंध

प्रश्न 42.
‘निबंध’ किस कोटि का निबंध है ?
(a) विचारात्मक
(b) भावात्मक
(c) मनोवैज्ञानिक
(d) विवरणात्मक
उत्तर-
(d) विवरणात्मक