Bihar Board 9th Hindi Objective Questions and Answers

BSEB Bihar Board 9th Hindi Objective Answers Godhuli Gadya Chapter 5 भारतीय चित्रपट : मूक फिल्मों से सवाक फिल्मों तक

प्रश्न 1.
अमृतलाल नागर का जन्म कब हुआ था ?
(a) 17 अगस्त 1916
(b) 16 अगस्त 1916
(c) 13 अगस्त 1945
(d) 17 मार्च 1916
उत्तर-
(a) 17 अगस्त 1916

Bihar Board 9th Hindi Objective Answers Godhuli Gadya Chapter 5 भारतीय चित्रपट : मूक फिल्मों से सवाक फिल्मों तक

प्रश्न 2.
अमृतलाल नागर का जन्म कहाँ हुआ था ?
(a) आगरा
(b) लखनऊ
(c) मुम्बई
(d) गुजरात
उत्तर-
(a) आगरा

प्रश्न 3.
अमृतलाल नागर के पिता का नाम क्या था?
(a) शिवराम नागर
(b) पं. शिवपूजन सहाय
(c) पं. बिरजू महाराज
(d) सुन्दर लाल
उत्तर-
(a) शिवराम नागर

Bihar Board 9th Hindi Objective Answers Godhuli Gadya Chapter 5 भारतीय चित्रपट : मूक फिल्मों से सवाक फिल्मों तक

प्रश्न 4.
नागरजी जब 19 वर्ष के थे तो उसकी देहांत हो गई
(a) माता
(b) पिता
(c) भाई
(d) बहन
उत्तर-
(b) पिता

प्रश्न 5.
नागर जी मूलतः क्या थे ?
(a) गुजराती
(b) पंजाबी
(c) बंगाली
(d) मराठी
उत्तर-
(a) गुजराती

प्रश्न 6.
वे लखनऊवासी कब हो गए थे ?
(a) 1895 ई. में
(b) 1995 ई. में
(c) 1894 ई. में
(d) 1916 ई. में
उत्तर-
(a) 1895 ई. में

Bihar Board 9th Hindi Objective Answers Godhuli Gadya Chapter 5 भारतीय चित्रपट : मूक फिल्मों से सवाक फिल्मों तक

प्रश्न 7.
किस वर्ष वे मुम्बई एवं चेन्नई के फिल्म में लेखन कवि किया ?
(a) 1940-47 ई. में
(b) 1947-48 ई. में
(c) 1942-43 ई. में
(d) 1947-49 ई. में
उत्तर-
(a) 1940-47 ई. में

प्रश्न 8.
वे लखनऊ में ड्रामा प्रोड्यूसर के रूप में किस वर्ष रहे ?
(a) 1953-56
(b) 1956-57
(c) 1958-59
(d) 1947-48
उत्तर-
(a) 1953-56

प्रश्न 9.
कौन-सी साहित्य में अपनी पहचान बनाई ?
(a) हिन्दी
(b) अंग्रेजी
(c) इतिहास
(d) विज्ञान
उत्तर-
(a) हिन्दी

प्रश्न 10.
उनका महत्त्वपूर्ण योगदान किस चीजों में था ?
(a) नाटक
(b) निबंध
(c) अनुवाद
(d) उपरोक्त सभी
उत्तर-
(a) नाटक

Bihar Board 9th Hindi Objective Answers Godhuli Gadya Chapter 5 भारतीय चित्रपट : मूक फिल्मों से सवाक फिल्मों तक

प्रश्न 11.
सुहागे पर नुपुर पर उत्तर प्रदेश शासन ने नागर जी को कौन-सी पुरस्कार दी?
(a) प्रेमचंद
(b) विचद
(c) भारतरत्न
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(a) प्रेमचंद

प्रश्न 12.
अमृत और विष पर नागर जी को कौन-सा पुरस्कार मिला?
(a) साहित्य अकादमी
(b) गोल्डमेडल
(c) नेबल
(d) भारतरत्न
उत्तर-
(a) साहित्य अकादमी

प्रश्न 13.
नागर जी अपने व्यक्तिगत और सामाजिक अनुभवों को किस पर कसते हैं?
(a) कसौटी
(b) विचारों
(c) बुद्धी
(d) मन में
उत्तर-
(a) कसौटी

Bihar Board 9th Hindi Objective Answers Godhuli Gadya Chapter 5 भारतीय चित्रपट : मूक फिल्मों से सवाक फिल्मों तक

प्रश्न 14.
उनकी कसौटी कैसी थी?
(a) भारतीय जन
(b) सामाजिक
(c) विदेशी
(d) हिंसात्मक
उत्तर-
(a) भारतीय जन

प्रश्न 15.
अंधश्रद्धा को काटने के लिए किसका प्रयोग करते थे ?
(a) तर्कों का
(b) विचारों का
(c) अनुभवों का
(d) ज्ञान का
उत्तर-
(a) तर्कों का

प्रश्न 16.
भारत में सिनेमा का काम शुरू करने वाले कौन थे?
(a) सावे दादा
(b) नाना साहब
(c) दादा भाई
(d) निकोलस
उत्तर-
(a) सावे दादा

Bihar Board 9th Hindi Objective Answers Godhuli Gadya Chapter 5 भारतीय चित्रपट : मूक फिल्मों से सवाक फिल्मों तक

प्रश्न 17.
भारतीय फिल्म उद्योग के जनक किसे माना जाता है ?
(a) दादा साहेब फाल्के
(b) नाना साहब फाल्के
(c) सावे दादा
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(a) दादा साहेब फाल्के

प्रश्न 18.
किशोर साहू की पहली कौन-सी फिल्म थी?
(a) बहूरानी
(b) बेटीरानी
(c) आलमआरा
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(a) बहूरानी

प्रश्न 19.
बंबई की इंपीरियल कंपनी ने कौन-से चलचित्र फिल्म का निर्माण किया?
(a) आलम आरा
(b) राजा हरिश्चन्द्र
(c) आजमआरा
(d) कोई नहीं
उत्तर-
(d) कोई नहीं

Bihar Board 9th Hindi Objective Answers Godhuli Gadya Chapter 5 भारतीय चित्रपट : मूक फिल्मों से सवाक फिल्मों तक

प्रश्न 20.
भारत की पहली बॉक्स ऑफिस हिट फिल्म कहाँ जाता है ?
(a) लंका
(b) दहन
(c) लंका दहन
(d) आलमआरा
उत्तर-
(c) लंका दहन

प्रश्न 21.
नागर जी कौन-सी फिल्म लिखने के लिए पहली बार कोल्हापुर गए थे?
(a) संगम
(b) संगत
(c) राजा हरिश्चंद्र
(d) आलमआरा
उत्तर-
(a) संगम

प्रश्न 22.
कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय के प्रथम भारतीय छात्र कौन थे?
(a) सर आर. पी. पराजये.
(b) सावेदादा
(c) फाल्के साहब
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(a) सर आर. पी. पराजये.

प्रश्न 23.
लेखक के मित्र किशोर साहू की पहली फिल्म कौन थी?
(a) बहूरानी
(b) कुंजरानी
(c) पंजरानी
(d) देवरानी
उत्तर-
(a) बहूरानी

Bihar Board 9th Hindi Objective Answers Godhuli Gadya Chapter 5 भारतीय चित्रपट : मूक फिल्मों से सवाक फिल्मों तक

प्रश्न 24.
चौथे दशक में सबसे प्रसिद्ध पौराणिक कथा से जुड़ी फिल्म कौन थी?
(a) राजा हरिश्चन्द्र
(b) राजा हरितेन्दु
(c) पृथ्वी राजकपूर
(d) दादा साहेब
उत्तर-
(a) राजा हरिश्चन्द्र

प्रश्न 25.
यह पाठ साहित्य की कौन-सी विधा है ?
(a) कहानी
(b) रेखाचित्र
(c) फीचर
(d) निबंध
उत्तर-
(d) निबंध

प्रश्न 26.
भारत में पहली बार सिनेमा कब और कहाँ दिखाया गया था ?
(a) 30 जनवरी 1880 को कोलकाता में
(b) 7 जुलाई 1872 को दिल्ली में
(c) 15 जून 1881 को बंबई में
(d) 6 जुलाई 1896 को बंबई में
उत्तर-
(d) 6 जुलाई 1896 को बंबई में

प्रश्न 27.
भारत से पहले मूक फिल्म कहाँ बनी थी?
(a) अमेरिका में
(b) फ्रांस में
(c) जर्मनी में
(d) जापान में
उत्तर-
(b) फ्रांस में

Bihar Board 9th Hindi Objective Answers Godhuli Gadya Chapter 5 भारतीय चित्रपट : मूक फिल्मों से सवाक फिल्मों तक

प्रश्न 28.
भारत में फिल्म-निर्माण के क्षेत्र में कौन-सा नगरविशेष ख्यात रहा है ?
(a) गोवा
(b) अहमदाबाद
(c) बंबई
(d) कोलकाता
उत्तर-
(c) बंबई

प्रश्न 29.
भारतीय फिल्म उद्योग के जनक कौन माने जाते हैं ?
(a) सावे दादा
(b) दादा साहब फाल्के
(c) किशोर साहु
(d) पृथ्वीराज कपूर
उत्तर-
(b) दादा साहब फाल्के

प्रश्न 30.
भारत में तीसरे दशक की सबसे महान फिल्मी हस्ती कौन थे ?
(a) जुर्बदा
(b) गौहर
(c) बाबूराव पेण्टर
उत्तर-
(c)

प्रश्न 31.
कलकत्ते में स्टार थियेटर की स्थापना किसने की?
(a) सावे दादा
(b) अमृतलाल नागर
(c) मास्टर विट्ठल
(d) मिस्टर स्टीवेंसन
उत्तर-
(d) मिस्टर स्टीवेंसन

Bihar Board 9th Hindi Objective Answers Godhuli Gadya Chapter 5 भारतीय चित्रपट : मूक फिल्मों से सवाक फिल्मों तक

प्रश्न 32.
‘भारतीय चित्रपट : मूक फिल्मों में सवाक् फिल्मों तक’ के पाठ के लेखक कौन हैं ?
(a) लक्ष्मीनारायण सुधांशु
(b) रामकुमार
(c) विष्णु प्रभाकर
(d) अमृतलाल नागर
उत्तर-
(d) अमृतलाल नागर

प्रश्न 33.
भारत की पहली फीचर कौन थी?
(a) आलमआरा
(b) भक्त मुंडलीक
(c) लंकादहन
(d) महाभारत
उत्तर-
(b) भक्त मुंडलीक

प्रश्न 34.
कोलकाता में ‘स्टार थियेटर’ की स्थापना किसने की?
(a) दादा साहब फाल्के
(b) मास्टर विनायक
(c) स्टीवेंसन
(d) आर. पी. परांजपे
उत्तर-
(c) स्टीवेंसन

Bihar Board 9th Hindi Objective Answers Godhuli Gadya Chapter 5 भारतीय चित्रपट : मूक फिल्मों से सवाक फिल्मों तक

प्रश्न 35.
शुरूआती दौर की फिल्म को लोक क्या कहते थे ?
(a) वायस्कोप
(b) नौटंकी
(c) जिंदा तिलस्मात
(d) फीचर
उत्तर-
(a) वायस्कोप