Bihar Board 9th Hindi Objective Questions and Answers

BSEB Bihar Board 9th Hindi Objective Answers Godhuli Gadya Chapter 7 टॉलस्टाय के घर में

Bihar Board 9th Hindi Objective Answers Godhuli Gadya Chapter 7 टॉलस्टाय के घर में

प्रश्न 1.
रामकुमार जी का जन्म कहाँ हुआ था ?
(a) शिमला
(b) दिल्ली
(c) राजस्थान
(d) पटना
उत्तर-
(c) राजस्थान

प्रश्न 2.
उनकी प्रारंभिक शिक्षा कहाँ हुई थी?
(a) शिमला
(b) पंजाब
(c) आगरा
(d) गोवा
उत्तर-
(a) शिमला

Bihar Board 9th Hindi Objective Answers Godhuli Gadya Chapter 7 टॉलस्टाय के घर में

प्रश्न 3.
टॉल्सटाय के घर में पाठ के लेखक कौन हैं ?
(a) विष्णु प्रभाकर
(b) अनुपम मिश्र
(c) शरद जोशी
(d) रामकुमार
उत्तर-
(c) शरद जोशी

प्रश्न 4.
प्रख्यात चित्रकार और लेखक रामकुमार का जन्म कब हुआ था?
(a) 1922 ई. में
(b) 1923 ई. में
(c) 1924 ई. में
(d) 1925 ई. में
उत्तर-
(c) 1924 ई. में

प्रश्न 5.
उन्होंने अर्थशास्त्र में एम. ए. कहाँ से किया था ?
(a) पंजाब
(b) शिमला
(c) दिल्ली
(d) पटना
उत्तर-
(c) दिल्ली

प्रश्न 6.
उनको पद्मश्री सम्मान किस वर्षि प्राप्त हुई थी?
(a) 1973 ई. में
(b) 1972 ई. में
(c) 1948 ई. में
(d) 1925 ई. में
उत्तर-
(b) 1972 ई. में

Bihar Board 9th Hindi Objective Answers Godhuli Gadya Chapter 7 टॉलस्टाय के घर में

प्रश्न 7.
1985 ई. में प्रतिष्ठित कौन-सा सम्मन प्राप्त हुआ था ?
(a) कालिदास
(b) मोहनदास
(c) तुलसीदास
(d) रामदास |
उत्तर-
(a) कालिदास

प्रश्न 8.
चित्रकला की शिक्षा का विस्तार के लिए वे कहाँ गये थे ?
(a) लंदन
(b) अमेरिका
(c) पेरिस
(d) फ्रांस
उत्तर-
(c) पेरिस

प्रश्न 9.
वे चित्रकला की शिक्षा के लिए पेरिस कब से कब रहे ?
(a) 1949-50 ई. में
(b) 1949-51 ई. में
(c) 1949-52 ई. में
(d) 1947-48 ई. में
उत्तर-
(b) 1949-51 ई. में

प्रश्न 10.
रामकुमार सी के उपन्यास कौन-सी है ?
(a) घन बने घर टूटे
(b) ढेर सेबेरे
(c)A, B दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(c)A, B दोनों

Bihar Board 9th Hindi Objective Answers Godhuli Gadya Chapter 7 टॉलस्टाय के घर में

प्रश्न 11.
रामकुमार. का कथाकार किस कारण समृद्ध हुई ?
(a) लालावारी और चित्रकला
(b) अनुभव
(c) ज्ञान
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(a) लालावारी और चित्रकला

प्रश्न 12.
‘टॉल्सटाय के घर में उनके प्रसिद्ध पुस्तक कहाँ से संकलित
(a) यूरोप में स्केच
(b) अमेरिका
(c) चीन
(d) ब्रिटेन
उत्तर-
(a) यूरोप में स्केच

प्रश्न 13.
प्राग में उनकी चित्रों की प्रदर्शनी कब आयोजित हुई थी?
(a) 1945 ई. में
(b) 1955 ई. में
(c) 1956 ई. में
(d) 1942 ई. में
उत्तर-
(a) 1945 ई. में

Bihar Board 9th Hindi Objective Answers Godhuli Gadya Chapter 7 टॉलस्टाय के घर में

प्रश्न 14.
उन्होंने दूसरी बार यूरोप की यात्रा कब की थी?
(a) 1955 ई. में
(b) 1947 ई. में
(c) 1948 ई. में
(d) 1956 ई. में
उत्तर-
(a) 1955 ई. में

प्रश्न 15.
टॉल्सटाय के जीवन में कभी न भूल पाने वाली यादें कौन-सी है?
(a) झाँकी
(b) कहानी
(c) कथाकार
(d) अनुभव
उत्तर-
(c) कथाकार

प्रश्न 16.
लेखक को टॉल्सटाय की घर की यात्रा किसे तरह की है ?
(a) धार्मिक
(b) तीर्थयात्रा
(c) अशुभ यात्रा
(d) शुभ यात्रा
उत्तर-
(b) तीर्थयात्रा

Bihar Board 9th Hindi Objective Answers Godhuli Gadya Chapter 7 टॉलस्टाय के घर में

प्रश्न 17.
टॉल्सटाय के पाण्डुलिपियों की नकल कौन किया करता था ?
(a) पति
(b) पत्नी
(c) भाई
(d) लेखक
उत्तर-
(b) पत्नी

प्रश्न 18.
टॉल्सटय को किस चीज का बहुत शौक था ?
(a) संगीत
(b) गाना
(c) गीत
(d) वाद्ययंत्र
उत्तर-
(a) संगीत

प्रश्न 19.
टॉल्सटाय के पुस्तक में कितने किताब हैं ?
(a) 22000
(b) 23000
(c) 21000
(d) 2300
उत्तर-
(b) 23000

प्रश्न 20.
टॉल्सटाय के कौन-सी प्रसिद्ध उपन्यास है ?
(a) आना करीबिना
(b) युद्ध और शांति
(c) (a), (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(c) (a), (b) दोनों

Bihar Board 9th Hindi Objective Answers Godhuli Gadya Chapter 7 टॉलस्टाय के घर में

प्रश्न 21.
टॉल्सटाय का घर कहाँ था ?
(a) जापान
(b) रूस
(c) बिहार
(d) आरा
उत्तर-
(b) रूस

प्रश्न 22.
रेपिन कौन था टॉल्सटाय का?
(a) मित्र
(b) चित्रकार
(c) मित्र-चित्रकार
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(d) इनमें से कोई नहीं

प्रश्न 23.
टॉल्सटाय कौन-सी पद लेते थे?
(a) रूसी
(b) जर्मन
(c) फ्रेंच
(d) उपरोक्त सभी
उत्तर-
(d) उपरोक्त सभी

Bihar Board 9th Hindi Objective Answers Godhuli Gadya Chapter 7 टॉलस्टाय के घर में

प्रश्न 24.
‘यूरा’ का लेखक कौन था?
(a) जर्मन मित्र
(b) रूसी मित्र
(c) भाई
(d) पिता
उत्तर-
(b) रूसी मित्र

प्रश्न 25.
टाल्सटाय के परिवार में चित्रकारी का शौक किन्हें था?
(a) पत्नी-पुत्री
(b) भाई
(c) लेखक
(d) पुत्र
उत्तर-
(a) पत्नी-पुत्री

प्रश्न 26.
टाल्सटाय ने जब घर छोड़ा तो उनके साथ कौन गया था ?
(a) पिता
(b) भाई
(c) डॉक्टर
(d) नर्स
उत्तर-
(a) पिता

प्रश्न 27.
रोमा-रेला का घर कहाँ है ?
(a) चीन
(b) फ्रांस
(c) जर्मनी
(d) भारत
उत्तर-
(b) फ्रांस

Bihar Board 9th Hindi Objective Answers Godhuli Gadya Chapter 7 टॉलस्टाय के घर में

प्रश्न 28.
टॉल्सटाय के घर को वहाँ की सरकार ने उसे क्या बना दिया ?
(a) मंदिर
(b) म्यूजियम
(c) चर्च
(d) मस्जिद
उत्तर-
(b) म्यूजियम

प्रश्न 29.
टॉल्सटाय के घर दिखाने में कौन रह चुका?
(a) सचिव
(b) मेम्बर
(c) प्रधान सचिव
(d) कोई नहीं
उत्तर-
(a) सचिव

प्रश्न 30.
किसके द्वारा लगाए गए पेड़ों की रक्षा टॉल्सटाय ने सावधानी से की?
(a) पिता
(b) माँ
(c) लेखक
(d) शिक्षक
उत्तर-
(b) माँ

Bihar Board 9th Hindi Objective Answers Godhuli Gadya Chapter 7 टॉलस्टाय के घर में

प्रश्न 31.
कौन-सी विश्वयुद्ध के कारण मार्मिक छवियाँ दर्ज है-
(a) प्रथम
(b) द्वितीय
(c) तृतीय
(d) कोई नहीं
उत्तर-
(b) द्वितीय

प्रश्न 32.
रामकुमार साहित्यकार के साथ-साथ और क्या है ?
(a) अभिनेता
(b) संगीतकार
(c) चित्रकार
(d) पत्रकार
उत्तर-
(b) संगीतकार

प्रश्न 33.
टॉल्सटाय की ख्याति किस रूप से थी?
(a) राजनेता के रूप में
(b) धार्मिक सुधारक के रूप में
(c) वक्ता के रूप में
(d) विचारक साहित्यकार के रूप में
उत्तर-
(d) विचारक साहित्यकार के रूप में

Bihar Board 9th Hindi Objective Answers Godhuli Gadya Chapter 7 टॉलस्टाय के घर में

प्रश्न 34.
टॉल्सटाय के घर को कौन-सा स्थान दिया गया है ?
(a) मंदिर
(b) म्यूजियम
(c) चर्च
(d) शिक्षण संस्थान
उत्तर-
(b) म्यूजियम

प्रश्न 35.
‘युद्ध और शांति’ पुस्तक के लेखक कौन हैं ?
(a) गाँधीजी
(b) मार्क्स
(c) टॉल्सटाय
(d) पं. जवाहरलाल नेहरू
उत्तर-
(c) टॉल्सटाय

प्रश्न 36.
टॉल्सटाय के पढ़ने-लिखने के कमरे में आपकी दृष्टि में कौन-सी सबसे महत्त्वपूर्ण वस्तु रखी थी? ।
(a) एक कलम और दावात.
(b) एक पियानो ।
(c) बिना सिरहाने की तिपाई
(d) ढेर सारे पत्र
उत्तर-
(a) एक कलम और दावात.

प्रश्न 37.
लेखक ने कहाँ पहुँचकर टॉल्सटाय को श्रद्धांजलि अर्पित की ?
(a) उनके शयनकक्ष में
(b) उनके अध्ययन कक्ष में
(c) उनकी समाधि के पास
(d) उनके चित्र के पास
उत्तर-
(c) उनकी समाधि के पास

Bihar Board 9th Hindi Objective Answers Godhuli Gadya Chapter 7 टॉलस्टाय के घर में

प्रश्न 38.
रामकुमार लेखक के अतिरिक्त और क्या है ?
(a) कवि
(b) चित्रकार
(c) नाटककार
(d) अभिनेता
उत्तर-
(b) चित्रकार

प्रश्न 39.
टॉल्सटाय कौन थे?
(a) रूसी साहित्यकार
(b) चीनी कवि
(c) जापानी यात्री
(d) अमेरिकी लेखक
उत्तर-
(b) चीनी कवि

प्रश्न 40.
टॉल्सटाय ने अपनी अमर कृतियों की रचना कहाँ की थी?
(a) तिपाई पर
(b) मेज पर
(c) बरामदे पर
(d) बिछावन पर
उत्तर-
(a) तिपाई पर

Bihar Board 9th Hindi Objective Answers Godhuli Gadya Chapter 7 टॉलस्टाय के घर में

प्रश्न 41.
टॉल्सटाय के परिवार में चित्रकारी का शौक किन्हें था?
(a) पत्नी और पुत्री
(b) माँ ।
(c) पिता
(d) दादी
उत्तर-
(a) पत्नी और पुत्री

प्रश्न 42.
टॉल्सटाय ने अंतिम बार घर छोड़ा तो उनके साथ कौन गया था?
(a) पत्नी
(b) पुत्री
(c) सेकेट्री
(d) डॉक्टर
उत्तर-
(d) डॉक्टर