Bihar Board 9th Hindi Objective Questions and Answers

BSEB Bihar Board 9th Hindi Objective Answers Godhuli Padya Chapter 12 पाब्लो नेरुदा

Bihar Board 9th Hindi Objective Answers Godhuli Padya Chapter 12 पाब्लो नेरुदा

प्रश्न 1.
पाब्लो नेरूदा का जन्म कब हुआ था ?
(a) 12 जुलाई 1903 ई. में
(b) 12 जुलाई 1904 ई. में
(c) 1 मई 1904 ई. में
(d) 1 जनवरी 1904 ई. में
उत्तर-
(b) 12 जुलाई 1904 ई. में

प्रश्न 2.
पाब्लो जी का जन्म कहाँ हुआ था ?
(a) दक्षिणी अमेरिका
(b) रूस
(c) चीन
(d) फ्रांस
उत्तर-
(a) दक्षिणी अमेरिका

Bihar Board 9th Hindi Objective Answers Godhuli Padya Chapter 12 पाब्लो नेरुदा

प्रश्न 3.
नेफताली रिकार्डो रेथेस बसोआल्टो किनका मूल नाम था?
(a) पाब्लो नेरूदा
(b) सीताकांत ।
(c) विजय जी
(d) दीवाकर
उत्तर-
(a) पाब्लो नेरूदा

प्रश्न 4.
नेरूदा जी फ्रेंच और शिक्षाशास्त्र की पढ़ाई कौन-से विश्वविद्यालय से की?
(a) चीले
(b) अमेरिका
(c) भारतीय
(d) दक्षिण अफ्रीका
उत्तर-
(a) चीले

प्रश्न 5.
नेरूदा को कौंसुलर बनाकर बर्मा किस वर्ष भेजा गया ?
(a) 1926 ई. में
(b) 1927 ई. में
(c) 1928 ई. में
(d) 1930 ई. में
उत्तर-
(b) 1927 ई. में

Bihar Board 9th Hindi Objective Answers Godhuli Padya Chapter 12 पाब्लो नेरुदा

प्रश्न 6.
सीलोन, जावा, सिंगापुर, ब्यूनस आयर्स, मैड्रिड और बार्सिलोना में कितने वर्ष तक काम किये ?
(a) 6 वर्ष
(b) 7 वर्ष
(c) 8 वर्ष
(d) 10 वर्ष
उत्तर-
(c) 8 वर्ष

प्रश्न 7.
कौन-से गृहयुद्ध में नेरूदा जी की नेतृत्वकारी भूमिका थी?
(a) जापान
(b) स्पेन
(c) फ्रांस
(d) चीन
उत्तर-
(b) स्पेन

प्रश्न 8.
किस वर्ष उन्हें पिकासो और पालू राब्सन के साथ उन्हें विश्वशांती पुरस्कार मिला?
(a) 1951 ई. में
(b) 1950 ई. में
(c) 1949 ई. में
(d) 1947 ई. में
उत्तर-
(b) 1950 ई. में

प्रश्न 9.
नेरूदा जी को किस वर्ष साहित्य के क्षेत्र में नोबेल पुरस्कार मिला?
(a) 1917 ई. में
(b) 1970 ई. में
(c) 1973 ई. में
(d) 1974 ई. में
उत्तर-
(c) 1973 ई. में

Bihar Board 9th Hindi Objective Answers Godhuli Padya Chapter 12 पाब्लो नेरुदा

प्रश्न 10.
नेरूदा जी की कौन-से आत्मकथा दुनियाभर में पढ़ी गई ?
(a) मेमौयर्स
(b) केंटो जनरल
(c) फुली एम्पावर्ड
(d) उपरोक्त सभी
उत्तर-
(a) मेमौयर्स

प्रश्न 11.
कौन-सी कविता जनता की जीवन के अतल गहराई से निकली
(a) पाब्लो नेरूदा
(b) समुद्र
(c) निम्मो
(d) रूको बच्चों
उत्तर-
(b) समुद्र

प्रश्न 12.
‘उनकी कविता कौन-से सदी के महान संघर्षों के गर्म से उपजी
(a) 18वीं सदी में
(b) 19वीं सदी में
(c) 20वीं सदी में
(d) 21वीं सदी में
उत्तर-
(c) 20वीं सदी में

Bihar Board 9th Hindi Objective Answers Godhuli Padya Chapter 12 पाब्लो नेरुदा

प्रश्न 13.
जनता के जीवन और संघर्षों में भागीदारी नेरूदा जी के कौन-सी शक्ति हैं
(a) कविता की शक्ति
(b) जीवन की शक्ति
(c) इच्छा शक्ति
(d) सर्वशक्ति
उत्तर-
(a) कविता की शक्ति

प्रश्न 14.
नेरूदा की प्रेम कविता मानवीय और गरिमा अमेरिका से लेकर कहाँ तक प्रकाशित हुए?
(a) जापान तक
(b) स्पेन तक
(c) चीन तक
(d) रूस तक
उत्तर-
(b) स्पेन तक

प्रश्न 15.
नेरूदा के अनुसार प्रकृति के दो असमान घटना कौन-सा है ?
(a) विध्वंस
(b) निर्माण
(c) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(c) दोनों

Bihar Board 9th Hindi Objective Answers Godhuli Padya Chapter 12 पाब्लो नेरुदा

प्रश्न 16.
नेरूदा के अनुसार बायर का स्वागत कैसे करना है ?
(a) अनेक रंगों से
(b) अनेक फूलों से
(c) दोनों ही
(d) केवल माला से
उत्तर-
(c) दोनों ही

प्रश्न 17.
वसंत ऋतु का आगत किस माह से होता है ?
(a) जनवरी से
(b) फरवरी से
(c) मार्च से
(d) अप्रैल से
उत्तर-
(a) जनवरी से

प्रश्न 18.
वसंत किसके लिए एक समान प्रभावी नहीं होता ?
(a) मौसम
(b) व्यक्ति
(c) पानी
(d) उपरोक्त सभी
उत्तर-
(b) व्यक्ति

Bihar Board 9th Hindi Objective Answers Godhuli Padya Chapter 12 पाब्लो नेरुदा

प्रश्न 19.
हमारे देश के दक्षिण समुद्र का नाम क्या है ?
(a) प्रशांत महासागर
(b) हिंद महासागर
(c) आकर्टिक महासागर
(d) कैसपीयन सागर
उत्तर-
(b) हिंद महासागर

प्रश्न 20.
पाब्लो नेरूदा सच्चे अर्थ में क्या थे?
(a) जन कवि
(b) लोक कवि
(c) हित कवि
(d) सामाजिक कवि
उत्तर-
(a) जन कवि

प्रश्न 21.
पाब्ले नेरूदा की तुलना हिंदी के कौन से कवि से की जाती है ?
(a) नागार्जुन
(b) विष्णु शर्मा
(c) बच्चन जी
(d) रामानुज
उत्तर-
(a) नागार्जुन

Bihar Board 9th Hindi Objective Answers Godhuli Padya Chapter 12 पाब्लो नेरुदा

प्रश्न 22.
पाब्लो नेरूदा कविता कहाँ से ली गई है?
(a) कुछ सवाल
(b) प्रकृति
(c) उपनिष्ट
(d) कर्मकांड
उत्तर-
(a) कुछ सवाल

प्रश्न 23.
पोब्लो नेरुदा सच्चे अर्थ में किसके कवि हैं ?
(a) प्रकृति के सौंदर्य से
(b) राष्ट्रीय चेतना के
(c) सरस प्रेम के
(d) सामान्य जन-जीपन के
उत्तर-
(d) सामान्य जन-जीपन के

प्रश्न 24.
समुद्र के संबंध में कवि का क्या प्रश्न है ?
(a) समुद्र विशाल क्यों है
(b) समुद्र में कहाँ का जल है
(c) समुद्र खारा क्यों है
(d) समुद्र सूखता क्यों नहीं है
उत्तर-
(c) समुद्र खारा क्यों है

प्रश्न 25.
‘कुछ सवाल’ कविता में कवि ने क्या बताया है ?
(a) प्रकृति के सौंदर्य को
(b) प्रकृति की परिवर्तनशीलता को
(c) प्रकृति-विज्ञान संबंध को
(d) मानव जीवन-दर्शन को
उत्तर-
(b) प्रकृति की परिवर्तनशीलता को

Bihar Board 9th Hindi Objective Answers Godhuli Padya Chapter 12 पाब्लो नेरुदा

प्रश्न 26.
‘कुछ सवाल’ कविता का शीर्षक कैसा है ?
(a) बोझिल
(b) बेतुका
(c) सरस
(d) सार्थक
उत्तर-
(d) सार्थक

प्रश्न 27.
कवि के अनुसार बसंत के प्रभाव की क्या विशेषता होती है ?
(a) सबके लिए सुखदायी
(b) सबके लिए दुःखदायी
(c) देश-काल अनुरूप प्रभावी
(d) इनमें कोई नहीं
उत्तर-
(c) देश-काल अनुरूप प्रभावी

Bihar Board 9th Hindi Objective Answers Godhuli Padya Chapter 12 पाब्लो नेरुदा

प्रश्न 28.
‘कुछ सवाल’ शीर्षक कविता से हमें किसकी जानकारी मिलती
(a) जीवन के दर्शन की
(b) प्रकृति-प्रेम-सौंदर्य की
(c) आत्मबोधन की
(d) प्रकृति-परिवर्तन के रहस्य की
उत्तर-
(d) प्रकृति-परिवर्तन के रहस्य की