Bihar Board 9th Hindi Objective Questions and Answers

BSEB Bihar Board 9th Hindi VVI Objective Questions Model Set 2

Bihar Board 9th Hindi VVI Objective Questions Model Set 2

प्रश्न 1.
शिवपूजन सहाय का जन्म कब हुआ था?
(a) 1893 ई.
(b) 1892 ई.
(c) 1891 ई.
(d) 1890 ई.
उत्तर-
(a) 1893 ई.

प्रश्न 2.
कहानी के प्लॉट शीर्षक के लेखक कौन हैं ?
(a) राजेश जोशी
(b) शिवपूजन सहाय
(c) सीतकांत महापात्र
(d) विजय कुमार
उत्तर-
(b) शिवपूजन सहाय

प्रश्न 3.
तिब्बत के लेखक लामा तारानाथ के अनुसार नालंदा……….की जन्मभूमि है।
(a) सारिपुत
(b) बालपुत्र
(c) राजगृह
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(c) राजगृह

Bihar Board 9th Hindi VVI Objective Questions Model Set 2

प्रश्न 4.
यवद्वीप के सम्राट………ने नालंदा में एक बड़े बिहार का निर्माण कराया था।
(a) सारिपुत
(b) बालपुत्र
(c) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(a) सारिपुत

प्रश्न 5.
जीवन का आरंभ जैसे शैशव हैं, वैसे ही कला-गीत का……… है।
(a) भ्रमरगीत
(b) ग्राम-गीत
(c) उदाहरण
(d) सभी
उत्तर-
(b) ग्राम-गीत

प्रश्न 6.
‘ग्राम-गीत का मर्म’ पाठ गद्य की कौन-सी विधा है ?
(a) रेखाचित्र
(b) निबंध
(c) रिपोर्ताज
(d) फीचर
उत्तर-
(b) निबंध

प्रश्न 7.
‘लालपान की बेगम’ कहानी का मुख्य पात्र……….है।
(a) राधा की माँ
(b) गीता की माँ
(c) मुन्नी की माँ
(d) बिरजू का बाप
उत्तर-
(d) बिरजू का बाप

प्रश्न 8.
फणीश्वरनाथ रेणु………जीवन के साहित्यकार हैं।
(a) शहरी
(b) विदेशी
(c) ग्रामीण
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(c) ग्रामीण

Bihar Board 9th Hindi VVI Objective Questions Model Set 2

प्रश्न 9.
भारत की पहली बॉक्स ऑफिस हिट फिल्म……..को कहा जाता है।
(a) सात हिन्दुस्तानी
(b) लंका दहन
(c) छवि
(d) शोले
उत्तर-
(b) लंका दहन

प्रश्न 10.
यह पाठ साहित्य की कौन-सी विधा है ?
(a) कहानी
(b) रेखाचित्र
(c) फीचर
(d) निबंध
उत्तर-
(d) निबंध

प्रश्न 11.
अष्टावक्र का नाम………..भाषा के शब्द का नाम था।
(a) हिन्दी
(b) तमिल
(c) तेलुगू
(d) संस्कृत
उत्तर-
(d) संस्कृत

प्रश्न 12.
अष्टावक्र के पिता कब चल बसे थे ?
(a) अष्टावक्र के जन्म के पहले
(b) जब अष्टावक्र जवान हुआ था
(c) अष्टावक्र के होश में आने के समय
(d) अष्टावक्र की माँ की मृत्यु के समय
उत्तर-
(c) अष्टावक्र के होश में आने के समय

Bihar Board 9th Hindi VVI Objective Questions Model Set 2

प्रश्न 13.
लेखक ने कहाँ पहुँचकर टॉल्सटाय को श्रद्धांजलि अर्पित की? .
(a) उनके शयनकक्ष में
(b) उनके अध्ययन कक्ष में
(c) उनकी समाधि के पास
(d) उनके चित्र के पास
उत्तर-
(c) उनकी समाधि के पास

प्रश्न 14.
रोमा-रोला का घर………….में है।
(a) पुर्तगाल
(b) फ्रांस
(c) नेपाल
(d) ब्रिटेन
उत्तर-
(b) फ्रांस

प्रश्न 15.
राजस्थान में पानी कम और………..अधिक है।
(a) गर्मी
(b) ठंडा
(c) बरसात
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(a) गर्मी

प्रश्न 16.
इनमें से कहाँ वर्षाजल की अधिकता है ?
(a) दिल्ली
(b) बीकानेर
(c) चेरापूँजी
(d) नागपुर
उत्तर-
(c) चेरापूँजी

Bihar Board 9th Hindi VVI Objective Questions Model Set 2

प्रश्न 17.
रेल-यात्रा’ पाठ गद्य की कौन-सी विधा है ?
(a) रेखाचित्र
(b) व्यंग्य
(c) कहानी
(d) फीचर
उत्तर-
(b) व्यंग्य

प्रश्न 18.
रेल-यात्रा के लिए निकलते समय हम यही कहते हैं……….. आपकी यात्रा सफल करें।
(a) मजदूर
(b) ईश्वर
(c) राजा
(d) प्रजा
उत्तर-
(b) ईश्वर

प्रश्न 19.
निबंध-लेखन में सर्वाधिक अनिवार्य क्या है ?
(a) शीर्घतापूर्वक लेखन
(b) निरंतर प्रवाह
(c) आकर्षक प्रारंभ
(d) सटीक उपसंहार
उत्तर-
(b) निरंतर प्रवाह

प्रश्न 20.
आचार्य देवेन्द्रनाथ शर्मा पटना विश्वविद्यालय के……….रह चुके
(a) कुलपति
(b) उप-कुलपति
(c) प्राचार्य
(d) उप-प्राचार्य
उत्तर-
(a) कुलपति

Bihar Board 9th Hindi VVI Objective Questions Model Set 2

प्रश्न 21.
स्टेशन पर लीलावती के अगवानी के लिए उसके……..और भतीजा स्टेशन गए थे।
(a) चाचा
(b) भईया
(c) पिता
(d) माँ
उत्तर-
(b) भईया

प्रश्न 22.
सहेलिया मांय के बेटे का नाम………..था।
(a) कलेसर
(b) धनेसर
(c) तपेसर
(d) मधेसर
उत्तर-
(a) कलेसर

प्रश्न 23.
बच्चों के मन की वृद्धि के लिए क्या आवश्यक है ?
(a) कठोर अनुशासन
(b) धर्म-ज्ञान
(c) परंपरा-पालन
(d) आवश्यक शिक्षा
उत्तर-
(d) आवश्यक शिक्षा

प्रश्न 24.
हमारी शिक्षा हमें केवल………पास करना ही सिखाती है।
(a) जीवन में
(b) परीक्षा
(c) रास्ता
(d) इनमें सभी
उत्तर-
(b) परीक्षा

Bihar Board 9th Hindi VVI Objective Questions Model Set 2

प्रश्न 25.
रैदास के आराध्यदेव…………है।
(a) श्रीकृष्ण
(b) श्रीराम
(c) विष्णु
(d) शिव
उत्तर-
(b) श्रीराम

प्रश्न 26.
रैदास की भक्ति सगुण नहीं……….है।
(a) सगुण
(b) निर्गुण
(c) दुर्गुण
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(b) निर्गुण

प्रश्न 27.
कवि के अनुसार सही अर्थ में राजा कौन है ?
(a) एक शक्तिशाली मनुष्य
(b) एक ज्ञानी मनुष्य
(c) एक उच्च कुलोत्पन्न व्यक्ति
(d) प्रेम-पंथ पर सिर देनेवाला
उत्तर-
(d) प्रेम-पंथ पर सिर देनेवाला

प्रश्न 28.
प्रेम पथ पर सिर कटा देनेवाला ही……….कहलाता है।
(a) राजा
(b) रानी
(c) दासी
(d) महामंत्री
उत्तर-
(a) राजा

प्रश्न 29.
गुरु गोविंद सिंह सिखों के कौनवें गुरु थे ?
(a) तीसरे
(b) दसवें
(c) पाँचवें
(d) आठवें
उत्तर-
(b) दसवें

Bihar Board 9th Hindi VVI Objective Questions Model Set 2

प्रश्न 30.
जाति और……….के आधार पर मनुष्य को खेमों में बाँटना उचित नहीं है।
(a) धर्म
(b) कर्म
(c) मर्म
(d) गर्म
उत्तर-
(a) धर्म

प्रश्न 31.
………आँखें राह देखते थक गई है।
(a) कवि की
(b) लेखक की
(c) मनुष्य की
(d) भगवान की
उत्तर-
(a) कवि की

प्रश्न 32.
‘किसलिए ठाट-बाट है ऐसा’ में किसके ठाट-बाट की चर्चा है ?
(a) देश की खुशहाली के
(b) प्रातः कालीन प्रकृति-स्वरूप के
(c) बड़े लोगों के शान-बान के
(d) वीरों के आन-बान के
उत्तर-
(b) प्रातः कालीन प्रकृति-स्वरूप के

प्रश्न 33.
इस कविता में प्रयुक्त अंकुर शब्द किसका पर्याय है ?
(a) नए पौधे का
(b) नवजीवन का
(c) नए सपने का
(d) सुनहले भविष्य का
उत्तर-
(b) नवजीवन का

Bihar Board 9th Hindi VVI Objective Questions Model Set 2

प्रश्न 34.
महादेवी वर्मा को………पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।
(a) ज्ञानपीठ
(b) विद्यापीठ
(c) नोबेल पुरस्कार
(d) साहित्य एकाडमी
उत्तर-
(a) ज्ञानपीठ

प्रश्न 35.
यहाँ दुश्मनों की फौज के रूप में किसकी चर्चा की गई है ?
(a) भागते अंधकार-समूह की
(b) डूबते तारों के समूह की
(c) उल्लुओं के झुंड की
(d) बहुसंख्यक कौओं के जमायत की
उत्तर-
(b) डूबते तारों के समूह की

प्रश्न 36.
रात के राजा के रूप में कवि ने………..की चर्चा की है।
(a) चन्द्रमा
(b) पृथ्वी
(c) तारा
(d) ग्रह
उत्तर-
(a) चन्द्रमा

प्रश्न 37.
देश के आजाद होने पर हम सब को क्या मिलेगा?
(a) ज्ञान का गौरव
(b) शान का गौरव
(c) धन का गौरव
(d) त्राण का सुख.
उत्तर-
(d) त्राण का सुख.

Bihar Board 9th Hindi VVI Objective Questions Model Set 2

प्रश्न 38.
जिन आँखों के……….बुझे हैं उनको ज्ञान का प्रकाश मिलेगा।
(a) ज्योति
(b) दीप
(c) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(b) दीप

प्रश्न 39.
‘मेरा ईश्वर’ कैसी कविता है ?
(a) धार्मिक
(b)शृंगारिक
(c) सांस्कृतिक
(d) व्यंग्यार्थक
उत्तर-
(d) व्यंग्यार्थक

प्रश्न 40.
कवि का………….उनसे नाराज है।
(a) ईश्वर
(b) मनुष्य
(c) जानवर
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(a) ईश्वर

प्रश्न 41.
‘रुको बच्चों’ श्रेष्ठ समकालीन कवि……….रचित कविता है।
(a) अयोध्या सिंह उपाध्याय
(b) विजय जोशी
(c) राजेश जोशी
(d) हरिवंश राय बच्चन
उत्तर-
(c) राजेश जोशी

प्रश्न 42.
रुको बच्चों कैसी कविता है ?
(a) व्यंग्यपरक
(b) रहस्यवादी
(c) छायावादी
(d) आध्यात्मिक
उत्तर-
(a) व्यंग्यपरक

प्रश्न 43.
निम्मा कौन थी?
(a) एक दलित औरत
(b) एक मालूम बच्ची
(c) एक घरेलू नौकरानी
(d) एक शिक्षिका
उत्तर-
(c) एक घरेलू नौकरानी

Bihar Board 9th Hindi VVI Objective Questions Model Set 2

प्रश्न 44.
निम्मो एक घरेलू……….का कार्य करती थी।
(a) रानी
(b) सेविका
(c) नौकरानी
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(c) नौकरानी

प्रश्न 45.
मनुष्य समुद्र को क्या दे पाता है ?
(a) श्रद्धा-भक्ति
(b) मान-सम्मान
(c) मूक प्रार्थना-निवेदन
(d) अस्थिर पद-चिह्न
उत्तर-
(d) अस्थिर पद-चिह्न

प्रश्न 46.
……………प्रकृति का शाश्वत नियम है।
(a) परिवर्तन
(b) अपरिवर्तन
(c) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(b) अपरिवर्तन

प्रश्न 47.
कवि के अनुसार……….का नियम शाश्वत नियम होता है।
(a) परिवर्तन
(b) अपरिवर्तन
(c) संयोग
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(a) परिवर्तन

Bihar Board 9th Hindi VVI Objective Questions Model Set 2

प्रश्न 48.
‘कुछ सवाल’ कविता में कवि ने क्या बताया है ?
(a) प्रकृति के सौंदर्य को
(b) प्रकृति की परिवर्तनशील को
(c) प्रकृति-विज्ञान संबंध को
(d) मानव जीवन-दर्शन को
उत्तर-
(b) प्रकृति की परिवर्तनशील को

प्रश्न 49.
बिहार में प्रख्यात महिला लोकगायन कलाकार………का नाम काफी मशहूर है।
(a) विंध्यावासिनी देवी
(b) दुर्गा देवी
(c) काली देवी
(d) सरस्वती देवी
उत्तर-
(a) विंध्यावासिनी देवी

Bihar Board 9th Hindi VVI Objective Questions Model Set 2

प्रश्न 50.
बिहार में……….नामक बाजा लोकगायन का अभिन्न अंग रहा है।
(a) डफली
(b) बाँसुरी
(c) तबला
(d) ढोल
उत्तर-
(d) ढोल