Bihar Board 9th Science Objective Questions and Answers

Bihar Board 9th Science Objective Answers Chapter 10 गुरुत्वाकर्षण

प्रश्न 1.
एक पास्कल (Pa) बराबर होता है:
(a) Nm-2
(b) ms-2
(c) dyne.cm-2
(d) kgms-2
उत्तर-
(a) Nm-2

Bihar Board 9th Science Objective Answers Chapter 10 गुरुत्वाकर्षण

प्रश्न 2.
सम्पर्क क्षेत्रफल को कम करने पर दाबः
(a) बढ़ता है
(b) घटता है
(c) नहीं बदलता है
(d) दोगुना होता है
उत्तर-
(a) बढ़ता है

प्रश्न 3.
जल का मात्रक में घनत्व होता है:
(a) 10 किग्रा/मीटर3
(b) 100 किग्रा/मीटर3
(c) 1000 किग्रा/मीटर3
(d) 500 किग्रा/मीटर3
उत्तर-
(c) 1000 किग्रा/मीटर3

प्रश्न 4.
आपेक्षिक घनत्व (RD) का मात्रक होता है:
(a) किग्रा/मीटर3
(b) ग्राम/सेमी3
(c) मात्रक नहीं होता
(d) kgm2
उत्तर-
(c) मात्रक नहीं होता

प्रश्न 5.
उत्प्लावन बल होता है।
(a) वस्तु द्वारा विस्थापित द्रव के भार के बराबर
(b) वस्तु के भार के बराबर
(c) वस्तु के भार से कम
(d) वस्तु के भार से अधिक
उत्तर-
(a) वस्तु द्वारा विस्थापित द्रव के भार के बराबर

प्रश्न 6.
रूई और पत्थर को मुक्त पतन के लिए छोड़ने पर रूई की अपेक्षा पत्थर तेजी से गिरकर जमीन पर पहले पहुंचता है। इसका कारण है:
(a) गुरुत्वीय बल
(b) उत्प्लावक बल
(c) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(b) उत्प्लावक बल

प्रश्न 7.
गुरुत्वाकर्षण बल का कारण है:
(a) मात्रा
(b) भार
(c) आवेश
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(a) मात्रा

प्रश्न 8.
दो वस्तुओं के बीच का गुरुत्वाकर्षण बल इनकी मात्राओं के
(a) गुणनफल के समानुपाती होता है
(b) योग के समानुपाती होता है
(c) योग के वर्ग के समानुपाती होता है ।
(d) गुणनफल के व्युत्क्रमानुपाती होता है
उत्तर-
(a) गुणनफल के समानुपाती होता है

प्रश्न 9.
दो वस्तुओं के बीच की दूरी दुगुनी करने पर इनके बीच का गुरुत्वाकर्षण बल हो जायेगा:
(a) आधा
(b) गुना
(c) चौथाई
(d) चार गुना
उत्तर-
(c) चौथाई

Bihar Board 9th Science Objective Answers Chapter 10 गुरुत्वाकर्षण

प्रश्न 10.
पृथ्वी के चारों ओर चाँद की गति है:
(a) त्वरित
(b) अत्वरित
(c) कभी-कभी त्वरित
(d) वृत्ताकार
उत्तर-
(a) त्वरित

प्रश्न 11.
m की मात्रा वस्तु त्रिज्या के वृत्ताकार पच पर v वेग से चल रहा है। इसका त्वरण है।
(a) \(\frac{v^{2}}{r}\)
(b) \(\frac{m v^{2}}{r}\)
(c) mvr
(d) \(\frac{m v}{r}\)
उत्तर-
(a) \(\frac{v^{2}}{r}\)

प्रश्न 12.
किसी वस्तु का भारः
(a) उसके जड़त्व को दर्शाता है
(b) उसके द्रव्यमान के बराबर होता है, किन्तु उसे भिन्न मात्रक द्वारा दर्शाया जाता है ।
(c) पृथ्वी द्वारा उस पर लगे आकर्षण बल के बराबर होता है
(d) उस वस्तु में पदार्थ के घनत्व पर निर्भर करता है
उत्तर-
(c) पृथ्वी द्वारा उस पर लगे आकर्षण बल के बराबर होता है

प्रश्न 13.
जब किसी वस्तु को विषुवत् रेखा से ध्रुवों की ओर ले जाया जाता है, तो उसका भारः
(a) बढ़ता है
(b) घटता है
(c) तेजी से घटता है
(d) न बढ़ता है न पटता है
उत्तर-
(a) बढ़ता है

प्रश्न 14.
द्रव में पूर्णतः वा अंशतः दूबी वस्तु के भार में आभासी कमी:
(a) वस्तु के आयतन के बराबर आयतन के द्रव के भार के बराबर होती
(b) वस्तु के भार के आधे के बराबर होती है
(c) वस्तु के डूबे हुए भाग द्वारा हटाए गए द्रव के भार के बराबर होती
(d) ऊपर के सभी कथन असत्य है
उत्तर-
(c) वस्तु के डूबे हुए भाग द्वारा हटाए गए द्रव के भार के बराबर होती

प्रश्न 15.
किसी पदार्थ का आपेक्षिक घनत्व बराबर है:
(a) पदार्थ का पनत्व/प्रामाणिक पदार्थ का घनत्व
(b) पदार्थ का घनत्व/किसी दूसरे पदार्थ का घनत्व
(c) पदार्थ का घनत्व/पारा का घनत्व
(d) प्रामाणिक पदार्थ के घनत्व/पदार्थ का घनत्व
उत्तर-
(a) पदार्थ का पनत्व/प्रामाणिक पदार्थ का घनत्व

Bihar Board 9th Science Objective Answers Chapter 10 गुरुत्वाकर्षण

प्रश्न 16.
यदि कोई अंतरिक्ष यान पृथ्वी के केन्द्र से पृथ्वी की त्रिज्या की दोगुनी दूरी पर हो, तो उसका गुरुत्वीय त्वरण होगाः
(a) 2.45 m/s2
(b) 6 4.9 m/s2
(c) 9.8 m/s2
(d) 19.6 m/s2
उत्तर-
(a) 2.45 m/s2

प्रश्न 17.
यदि कोई ऐसा ग्रह हो जिसका द्रव्यमान तथा त्रिज्या दोनों पृथ्वी से आधी हो तो उस ग्रह की सतह पर गुरुत्वीय त्वरण क्या होगा?
(a) 9.8 m/s2
(b) 19.6 m/s2
(c) 4.9 m/s2
(d) 2.45 m/s2
उत्तर-
(b) 19.6 m/s2

प्रश्न 18.
विराम से मुक्त रूप से गिरते हुए पिंड द्वारा तय की गई दूरी समानुपाती होती है।
(a) गिरने के कुल समय का
(b) पिंड के द्रव्यमान का
(c) गुरुत्वीय त्वरण के वर्ग का
(d) गिरने के समय के वर्ग का
उत्तर-
(d) गिरने के समय के वर्ग का

प्रश्न 19.
एक मीनार की चोटी से एक पत्थर को गिराया गया। 40m नीचे गिरने पर उसकी चाल होगी:
(a) 14 m/s
(b) 7 m/s
(c) 28 m/s
(d) 9.8  m/s
उत्तर-
(c) 28m/s

प्रश्न 20.
यदि एक पत्थर को किसी मकान की छत से मुक्त रूप से गिरते हुए जमीन तक पहुंचने में 4 सेकेंड का समय लगता है, तो मकान की ऊंचाई होगी लगभगः
(a) 20 m
(b) 160 m
(c) 80 m
(d) 40 m
उत्तर-
(c) 80 m

प्रश्न 21.
पृथ्वी की सतह पर गुरुत्वीय त्वरण और चन्द्रमा की सतह पर गुरुत्वीय त्वरण का अनुपात होता है:
(a) √6 : 1
(b) 1 : √6
(c) 1 : 6
(d) 6 : 1
उत्तर-
(d) 6 : 1

Bihar Board 9th Science Objective Answers Chapter 10 गुरुत्वाकर्षण

प्रश्न 22.
पृथ्वी से किसी वस्तु का पलायन वेग है।
(a) वस्तु के द्रव्यमान पर निर्भर करता है
(b) वस्तु के साइज पर निर्भर करता है
(c) वस्तु के द्रव्यमान स्वतन्त्र होता है
(d) वस्तु के द्रव्यमान और साइज दोनों पर निर्भर करता है
उत्तर-
(c) वस्तु के द्रव्यमान स्वतन्त्र होता है

प्रश्न 23.
यदि किसी वस्तु का भार 49 N है तो उसका द्रव्यमान क्या होगा?
(a) 10 kg
(b) 9.8 kg
(c) 5 kg
(d) 8 kg
उत्तर-
(c) 5 kg

प्रश्न 24.
70 kg द्रव्यमान के किसी मनुष्य को चन्द्रमा पर भार क्या होगा?
(a) 14.3 N
(b) 98 N
(c) 114.3 N
(d) 13.3 N
उत्तर-
(c) 114.3 N

प्रश्न 25.
यदि 1 kg द्रव्यमान की किसी वस्तु पर अंतरिक्ष में किसी स्थान पर पृथ्वी के गुरुत्वाकर्षण बल के कारण 5 m/s2 का त्वरण उत्पन्न होता है। उसी स्थान पर 3 kg द्रव्यमान वाली वस्तु का त्वरण क्या होगा?
(a) 3 m/s2
(b) 10 m/s2
(c) 8 m/s2
(d) 5 m/s2
उत्तर-
(d) 5 m/s2

प्रश्न 26.
पृथ्वी का द्रव्यमानः
(a) 6.6 x 102 kg
(b) 66 x 1024 kg
(c) 6.0 C 1024 kg
(d) 5.6 x 1024 kg
उत्तर-
(c) 6.0 C 1024 kg

Bihar Board 9th Science Objective Answers Chapter 10 गुरुत्वाकर्षण

प्रश्न 27.
पृथ्वी की त्रिज्या
(a) 63 x 106 m
(b) 16.3 x 105 m
(c) 6.3 x 10-6 m
(d) 6.37 x 106 m
उत्तर-
(d) 6.37 x 106 m

प्रश्न 28.
अंतरिक्ष में 60 kg द्रव्यमान वाला मनुष्य का भारः
(a) 600 N
(b) 6 N
(c) 10 N
(d) शून्य
उत्तर-
(d) शून्य

प्रश्न 29.
पृथ्वी के केन्द्र पर 20 kg बालक का भारः
(a) शून्य
(b) 2 N
(c) 3 N
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(a) शून्य

प्रश्न 30.
एक ग्रह है जिसका द्रव्यमान और त्रिज्या पृथ्वी के द्रव्यमान और विज्या से आधा है। इस ग्रह पर गुरुत्वीय त्वरण का मान है:
(a) 19.6 m/s2
(b) 9.8 m/s2
(c) 4.9 m/s2
(d) 2.45 m/s2
उत्तर-
(a) 19.6 m/s2

प्रश्न 31.
पहाड़ की चोटी पर से एक पत्थर को गिराया जाता है। 100 m तक गिराने पर इसका वेग होता है।
(a) 9.8 m/s
(b) 46.3 m/s
(c) 19.6 m/s
(d) 98 m/s
उत्तर-
(b) 46.3 m/s

Bihar Board 9th Science Objective Answers Chapter 10 गुरुत्वाकर्षण

प्रश्न 32.
एक गेंद को ऊपर की ओर फेंका जाता है जो अधिकतम ऊंचाई 100 m तक जाता है। इसका प्रारंभिक वेग होगा:
(a) 9.8 m/s
(b) 46.3 m/s
(c) 19.6 m/s
(d) 98 m/s
उत्तर-
(b) 46.3 m/s

प्रश्न 33.
जब किसी वस्तु को विषुवत रेखा से शुवों की ओर ले जाया जाता है तो उसका भारः
(a) बढ़ता है
(b) घटता है
(c) तेजी से घटता है
(d) न बढ़ता है और न घटता है
उत्तर-
(a) बढ़ता है

प्रश्न 34.
विराम से मुक्त रूप से गिरते हुए पिंड द्वारा तय की गयी दूरी समानुपाती होती है।
(a) गिरने के कुल समय का
(b) पिंड के द्रव्यमान का
(c) गुरुत्वीय त्वरण के वर्ग का
(d) गिरने के समय के वर्ग का
उत्तर-
(d) गिरने के समय के वर्ग का

Bihar Board 9th Science Objective Answers Chapter 10 गुरुत्वाकर्षण

प्रश्न 35.
कोई पिण्ड 39.2 m की ऊँचाई से मुक्त रूप से गिर रहा हो, तो 2 सेकेण्ड के बाद इसका वेग होगा:
(a) 39.2 m/s
(b) 19.6 m/s
(c) 9.8 m/s
(d) शून्य
उत्तर-
(b) 19.6 m/s

प्रश्न 36.
जब पत्थर के एक टुकड़े को ऊपर की ओर फेंका जाता है तब वह 19.6m की ऊँचाई तक जाता है, उसके प्रारंभिक वेग का मान
(a) 9.8 m/s
(b) 19.6 m/s
(c) 16.6 m/s
(d) 33.8 m/s
उत्तर-
(b) 19.6 m/s

प्रश्न 37.
यदि पत्थर को किसी मकान की छत से मुक्त रूप से गिरते हुए जमीन तक पहुँचने में 4 सेकेण्ड का समय लगता है तो भवन की ऊंचाई होगी:
(a) 19.6 m
(b) 156.8 m
(c) 68.4 m
(d) 39.2 m
उत्तर-
(c) 68.4 m

प्रश्न 38.
यदि किसी पिंड को ऊपर की ओर फेंका जाए तो गुरुत्व बल
(a) की दिशा गति की दिशा के विपरीत होगी
(b) की दिशा गति की दिशा में होगी
(c) ऊँचाई के साथ घटता जाएगा
(d) अंचाई के साथ बढ़ता जाएगा
उत्तर-
(a) की दिशा गति की दिशा के विपरीत होगी

प्रश्न 39.
हाथ को पानी में डालकर 10cc पानी हटाया जाता है। पानी का घनत्व 1000 kg m-1 है। पानी से हाथ पर लगा बल है:
(a) 0:1 N
(b) 1 N
(c) 10 N
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(a) 0:1 N

Bihar Board 9th Science Objective Answers Chapter 10 गुरुत्वाकर्षण

प्रश्न 40.
उत्प्लावकता का कारण है द्रव में नीचे जाने पर दाब काः
(a) बढ़ना
(b) घटना
(c) स्थिर रहना
(d) बड़ कर घटना
उत्तर-
(a) बढ़ना

प्रश्न 41.
50 kg का एक आदमी पीठ के बल लेटा हुआ है। इसकी पीठ का क्षेत्रफल 0.8 m2 है। जमीन पर आदमी से लगा दाब है।
(a) 100 पास्कल
(b) 625 पास्कल
(c) 200 पास्कल
(d) 500 पास्कल
उत्तर-
(b) 625 पास्कल

प्रश्न 42.
हिमशैल का x भाग समुद्री पानी के अन्दर रहता है। x का मान है:
(a) \(\frac{8}{9}\)
(b) \(\frac{10}{11}\)
(c) \(\frac{8}{11}\)
(d) \(\frac{9}{11}\)
उत्तर-
(a) \(\frac{8}{9}\)

प्रश्न 43.
पानी का घनत्व महत्तम होता है।
(a) 40°C पर
(b) 4°C पर
(c) 10°C पर
(d) 0°c पर
उत्तर-
(b) 4°C पर

Bihar Board 9th Science Objective Answers Chapter 10 गुरुत्वाकर्षण

प्रश्न 44.
किसी वस्तु का द्रव्यमान निर्भर करता है
(a) पृथ्वी की मात्रा पर
(b) पृथ्वी के आकार पर
(c) के मान पर
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(d) इनमें से कोई नहीं

प्रश्न 45.
स्वतन्त्र रूप से गिरती m मात्रा की वस्तु का भार होता है:
(a) mg
(b) \(\frac{9}{11}\) mg
(c) शून्य
(d) 2 mg
उत्तर-
(c) शून्य

प्रश्न 46.
1 kg-watt बल का मान न्यूटन में होगा (करीब):
(a) 10
(b) 5
(c) 15
(d) 20
उत्तर-
(a) 10

प्रश्न 47.
काटने वाले औजार की धार तेज होती है।
(a) दाब बढ़ाने के लिए
(b) प्रणोद बढ़ाने के लिए
(c) दोनों बढ़ाने के लिए
(d) कर्जा बढ़ाने के लिए
उत्तर-
(a) दाब बढ़ाने के लिए

प्रश्न 48.
किसी वस्तु का द्रव्यमान मापते हैं:
(a) कमानीदार तुला से
(b) दंड तुला से
(c) दोनों से
(d) किसी से नहीं
उत्तर-
(b) दंड तुला से

Bihar Board 9th Science Objective Answers Chapter 10 गुरुत्वाकर्षण

प्रश्न 49.
10 kg और 5 kg की दो वस्तु गिरने के लिए छोड़ी जाती है। 10 kg की वस्तु का त्वरण a1, की वस्तुएँ का त्वरण a2, है तो \(\frac{a_{1}}{a_{2}}\) का मान होगाः
(a) 1
(b) 2
(c) \(\frac{1}{2}\)
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(a) 1

प्रश्न 50.
क्षैतिज दिशा में फेंकी गई वस्तु का त्वरण होता है।
(a) 9.8 ms-2
(b) 4.9 m/s2
(c) शून्य
(d) 19.6 ms-2
उत्तर-
(a) 9.8 ms-2

प्रश्न 51.
अभिकेन्द्र बल बदल देता है वस्तु के वेगः
(a) का मान
(b) की दिशा
(c) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(b) की दिशा

प्रश्न 52.
पृथ्वी की त्रिज्या है:
(a) 6400 मिल
(b) 6400 km
(c) 3200 km
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(b) 6400 km

Bihar Board 9th Science Objective Answers Chapter 10 गुरुत्वाकर्षण

प्रश्न 53.
105 kg और 1010 kg की दो वस्तुएँ 100 m की दूरी पर है, इनके बीच गुरुत्वाकर्षण बल का मान SI पद्धति में है।
(a) 1011 G
(b) 105 G
(c) 107 G
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(a) 1011 G

प्रश्न 54.
हिमालय पर गुरुत्वीय त्वरण का मान g1 है। समुद्र की सतह पर यह मान g2 है। तयः
(a) g1 = g2
(b) g1 < g2
(c) g1 > g2
(d) g1 = 2g3
उत्तर-
(b) g1 < g2

प्रश्न 55.
पृथ्वी के अक्षीय घूर्णन के कारण का मान सर्वाधिक बदलता है।
(a) भूमध्य रेखा पर
(b) ध्रुव पर
(c) भारत में
(d) श्रीलंका में
उत्तर-
(a) भूमध्य रेखा पर

प्रश्न 56.
खदान के अन्दर पर का मानः
(a) बढ़ता है
(b) घटता है
(c) अपरिवर्तित रहता है
(d) बढ़कर घट जाता है
उत्तर-
(b) घटता है

प्रश्न 57.
g = \(\frac{G M}{R^{2}}\) को कहा जाता है.
(a) पृथ्वी को तौलने वाला सूत्र
(b) पृथ्वी का आयतन निकालने वाला सूत्र
(c) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(a) पृथ्वी को तौलने वाला सूत्र

प्रश्न 58.
प्रणोद का मात्रक है:
(a) पास्कल
(b) न्यूटन
(c) किलोग्राम/मीटर
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(b) न्यूटन

Bihar Board 9th Science Objective Answers Chapter 10 गुरुत्वाकर्षण

प्रश्न 59.
किसी द्रव के अन्दर नीचे जाने पर दाब:
(a) बढ़ता है
(b) घटता है
(c) बढ़कर घट जाता है
(d) घटकर बढ़ता है
उत्तर-
(a) बढ़ता है

प्रश्न 60.
किसी वस्तु को द्रव में डुबाये जाने पर इसके भार में कमी द्रव के घनत्व के
(a) समानुपाती होता है।
(b) व्युत्क्रमानुपाती होता है
(c) वर्ग के समानुपाती होता है
(d) वर्ग के व्युत्क्रमानुपाती होता है
उत्तर-
(a) समानुपाती होता है।

प्रश्न 61.
आपेक्षिक घनत्व की इकाई होती है।
(a) kg/m3
(b) N/m3
(c) \(\frac{\mathrm{kg}}{\mathrm{N}}\)
(d) कुछ नहीं
उत्तर-
(d) कुछ नहीं

प्रश्न 62.
काँटी का एक सिरा नुकीला बनाकर बढ़ाया जाता है।
(a) प्रणोद
(b) दाब
(c) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(b) दाब

प्रश्न 63.
किसी द्रव में किसी बिन्दु पर दाब बढ़ाने से हरेक बिन्दु पर दाब उतना ही बढ़ जाता है। यह नियम कहलाता है:
(a) पास्कल का नियम
(b) बॉयल का नियम
(c) न्यूटन का नियम
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(a) पास्कल का नियम

Bihar Board 9th Science Objective Answers Chapter 10 गुरुत्वाकर्षण

प्रश्न 64.
पानी पर तैरती वस्तु के पदार्थ का घनत्व पानी के घनत्व से:
(a) अधिक होता है
(b) कम होता है
(c) आधा होता है
(d) दुगना होता है
उत्तर-
(b) कम होता है

प्रश्न 65.
पानी पर तैरती वस्तु द्वारा हटाये गये पानी का वजन W1 और वस्तु का वजन W2 है तो:
(a) W1 = W2
(b) W1 > W2
(c) W1 < W2
(d) W1 = 2W2
उत्तर-
(a) W1 = W2

प्रश्न 66.
‘किसी वस्तु का भार निर्भर करता है।
(a) इसके आयतन पर
(b) इसके घनत्व पर
(c) गुरुत्वजनित त्वरण पर
(d) उपरोक्त सभी पर
उत्तर-
(d) उपरोक्त सभी पर

प्रश्न 67.
दाब की इकाई पास्कल होता है।
(a) Nm-2
(b) ms-2
(c) kg m-2
(d) joules/s2
उत्तर-
(a) Nm-2

प्रश्न 68.
पृथ्वी की सतह के पास मुक्त पतन करती प्रत्येक वस्तु का त्वरण
(a) 1.9 m/sec2
(b) 2.9 m/s2
(c) 9.8 m/sec2
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(c) 9.8 m/sec2

Bihar Board 9th Science Objective Answers Chapter 10 गुरुत्वाकर्षण

प्रश्न 69.
गुरुत्वीय मात्रा मापक है:
(a) जड़त्व का
(b) गुरुत्वाकर्षण बल का
(c) दोनों का
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(b) गुरुत्वाकर्षण बल का

प्रश्न 70.
जड़त्वीय मात्रा कारण है:
(a) जड़ता का
(b) गुरुत्वाकर्षण बल का
(c) दोनों का
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(a) जड़ता का

प्रश्न 71.
किसी वस्तु की जड़त्वीय मात्रा m और गुरुत्वीय मात्रा m2 हो, तो:
(a) m1 = 2m2
(b) 2m1 = m2
(c) m1 = m2
(d) m1 + m2
उत्तर-
(c) m1 = m2

प्रश्न 72.
g का सर्वाधिक मान होता है।
(a) पृथ्वी की सतह पर
(b) पृथ्वी की सतह से 50000 मी. ऊपर
(c) पृथ्वी के केन्द्र पर
(d) कहीं नहीं
उत्तर-
(a) पृथ्वी की सतह पर

प्रश्न 73.
यदि गुरुत्वीय त्वरण का मान भूमध्य रेखा पर 8 और भुव पर हो तोः
(a) g1 – g2
(b) g1 – g2
(c) g1 < g2
(d) g1 = 0.2g2
उत्तर-
(c) g1 < g2

Bihar Board 9th Science Objective Answers Chapter 10 गुरुत्वाकर्षण

प्रश्न 74.
ऊपर फेंकी गई वस्तु का त्वरण की दिशा होती है।
(a) ऊपर
(b) नीचे
(c) कभी ऊपर, कभी नीचे
(d) पर जाते समय नीचे और नीचे आते समय ऊपर
उत्तर-
(b) नीचे

प्रश्न 75.
किसी वस्तु को ऊपर फेंकने पर यह t1, समय तक ऊपर जाती है और t2 समय में लौट जाती है। तबः ।
(a) t1 > t2
(b) t1 < t2
(c) t1 = t2
(d) t1 = t2
उत्तर-
(c) t1 = t2

प्रश्न 76.
‘वस्तु का भार मापते है:
(a) कमानीदार तुला से
(b) दंड तुला से
(c) किसी से भी
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(a) कमानीदार तुला से

प्रश्न 77.
किसी वस्तु का पानी में भार W1 और हवा में भार W2 है तयः
(a) W1 = W2
(b) W1 < W2
(c) W1 > W2
(d) W1 = \(\frac{1}{2}\) W2
उत्तर-
(b) W1 < W2

प्रश्न 78.
निर्वात में स्वन्त्रतापूर्वक गति करते हुए सभी पिंडों:
(a) की चाल समान होगी
(b) का त्वरण समान होगा
(c) का वेग समान होगा
(d) पर बल बराबर होगा।
उत्तर-
(b) का त्वरण समान होगा

Bihar Board 9th Science Objective Answers Chapter 10 गुरुत्वाकर्षण

प्रश्न 79.
दो कणों के बीच गुरुत्वाकर्षण बल होता है उनके बीच की दूरी के
(a) समानुपाती
(b) वर्ग के समानुपाती
(c) वर्ग के व्युत्क्रमानुपाती
(d) व्युत्क्रमानुपाती
उत्तर-
(c) वर्ग के व्युत्क्रमानुपाती

प्रश्न 80.
सार्वत्रिक स्थिरांक ‘G’
(a) वस्तु के द्रव्यमान पर निर्भर करता है
(b) वस्तुओं के द्रव्यमान वा दूरी से स्वतन्त्र होता है
(c) मापने की विधि पर निर्भर करता है
(d) का मान किन्हीं दो वस्तुओं के लिए नियत रहता है
उत्तर-
(d) का मान किन्हीं दो वस्तुओं के लिए नियत रहता है

प्रश्न 81.
किसी ग्रह का द्रव्यमान पृथ्वी के द्रव्यमान से दुगुना और उस ग्रह की त्रिज्या पृथ्वी की त्रिज्या से तीन गुनी है। इस ग्रह पर 10 kg द्रव्यमान का भार होगा:
(a) 13.3 N
(b) 22 N
(c) 6.7 N
(d) 4.4 N
उत्तर-
(b) 22 N

प्रश्न 82.
न्यूटन के गुरुत्वाकर्षण के नियमः
(a) की जाँच प्रयोगशाला में हो सकती है
(b) सत्य है, लेकिन इसकी जाँच नहीं हो सकती
(c) केवल पृथ्वी पर के लिए ही सही है
(d) केवल ब्रह्माण्डों में सही है ।
उत्तर-
(a) की जाँच प्रयोगशाला में हो सकती है

प्रश्न 83.
98 N के भार के पिण्ड का द्रव्यमान होगाः
(a) 4.9 kg
(b) 9.8 kg
(c) 10 kg
(d) 48 kg
उत्तर-
(c) 10 kg

प्रश्न 84.
यदि किसी पिण्ड को ऊपर की ओर फेंका जाए तो गुरुत्व बलः
(a) की दिशा गति की दिशा के विपरीत होगी
(b) की दिशा गति की दिशा में होगी
(c) ऊंचाई के साथ घटता जाएगा
(d) ऊँचाई के साथ बढ़ता जाएगा
उत्तर-
(a) की दिशा गति की दिशा के विपरीत होगी

Bihar Board 9th Science Objective Answers Chapter 10 गुरुत्वाकर्षण