Bihar Board 9th Science Objective Questions and Answers

Bihar Board 9th Science Objective Answers Chapter 5 जीवन की मौलिक इकाई

प्रश्न 1.
तारक केन्द्रक का कार्य है।
(a) DNA-संश्लेषण
(b) त’ निर्माण
(c) श्वसन
(d) जनन
उत्तर-
(b) त’ निर्माण

Bihar Board 9th Science Objective Answers Chapter 5 जीवन की मौलिक इकाई

प्रश्न 2.
झिल्लियों से घिरा हुआ कोशिकाद्रव्य में पाया जानेवाला अंगक जिसमें पाचक रसायन या इन्जाइम पाये जाते हैं, कहलाते हैं:
(a) माइटोकॉण्डिया
(b) लाइसोसोम
(c) केन्द्रिका
(d) तारककाय
उत्तर-
(b) लाइसोसोम

प्रश्न 3.
पादप कोशिका के चारों तरफ पायी जाने वाली झिल्ली को कहते
(d) सभी
(a) टोनोप्लास्ट
(b) डिक्टियोसोम
(c) प्लाज्मा झिल्ली
(d) कोशिका भित्ति
उत्तर-
(c) प्लाज्मा झिल्ली

प्रश्न 4.
पादप और जन्तु कोशिका में प्रमुख अन्तर है।
(a) पोषण सम्बन्धी
(b) गति सम्बन्धी
(c) वृद्धि सम्बन्धी
(d) श्वसन सम्बन्धी
उत्तर-
(a) पोषण सम्बन्धी

प्रश्न 5.
निम्न में से किस कोशिका में आकृति निश्चित नहीं होती है?
(a) अमीबा
(b) तंत्रिका कोशिका
(c) श्वेत रक्त कोशिका
(d) सभी
उत्तर-
(d) सभी

प्रश्न 6.
सबसे लम्बी कोशिका कौन है?
(a) तंत्रिका कोशिका
(b) लाल रक्त कोशिका
(c) श्वेत रक्त कोशिका
उत्तर-
(a) तंत्रिका कोशिका

प्रश्न 7.
निम्न में कौन शेष तीन से मेल नहीं खाता है?
(a) ER
(b) गॉल्गी
(c) प्लास्टिड
(d) लाइसोसोम
उत्तर-
(c) प्लास्टिड

Bihar Board 9th Science Objective Answers Chapter 5 जीवन की मौलिक इकाई

प्रश्न 8.
प्रोकैरियोट में नहीं होता है।
(a) 80 S राइबोसोम
(b) केन्द्रिका
(c) केन्द्रक
(d) सभी
उत्तर-
(d) सभी

प्रश्न 9.
कोशिका झिल्ली में नहीं पाये जाते हैं:
(a) आंतरिक प्रोटीन
(b) वसा का स्तर
(c) Cilia
(d) क्रिस्टी
उत्तर-
(d) क्रिस्टी

प्रश्न 10.
कोशिका झिल्ली में पाये जाते हैं:
(a) Flegella
(b) डेस्मोसोम
(c) पुररूज्जीवन
(d) सभी
उत्तर-
(d) सभी

प्रश्न 11.
तारककाय पाया जाता है:
(a) कोशिकाद्रव्य में
(b) गुणसूत्र में
(c) केन्द्रक में
(d) केन्द्रिका में
उत्तर-
(a) कोशिकाद्रव्य में

प्रश्न 12.
इलेक्ट्रॉन सूक्ष्मदर्शी का अधिकतम आवर्धन है:
(a) 100 X
(b) 1000 X
(c) 20,000 X
(d) 2,00,000 X
उत्तर-
(d) 2,00,000 X

प्रश्न 13.
सेल (कोशिका) शब्द की उत्पत्ति से सम्बन्धित वैज्ञानिक का नाम है:
(a) श्लाइडेन और श्वान
(b) वाट्सन और क्रिक
(c) नॉल और रस्का
(d) रॉबर्ट हुक
उत्तर-
(d) रॉबर्ट हुक

Bihar Board 9th Science Objective Answers Chapter 5 जीवन की मौलिक इकाई

प्रश्न 14.
ER जुटा रहता है:
(a) गॉल्गी से
(b) कोशिका झिल्ली से
(c) केन्द्रक झिल्ली से
(d) सभी से
उत्तर-
(d) सभी से

प्रश्न 15.
निम्न में किसका विकास पहले हुआ है?
(a) माइटोकॉण्डिया
(b) गोल्गी
(c) केन्द्रक
(d) लाइसोसोम
उत्तर-
(a) माइटोकॉण्डिया

प्रश्न 16.
E-F, कणों में ऐसा क्या होता है कि ए.टी.पी. का संश्लेषण होता
(a) प्रोटीन
(b) इलेक्ट्रॉन
(c) प्रोटीन पंप
(d) फ्रेव्स चक्र
उत्तर-
(c) प्रोटीन पंप

प्रश्न 17.
em…प्लास्टिड के प्रकार हैं:
(a) क्लोरोप्लास्ट
(b) एल्यूरोप्लास्ट
(c) एमाइलोप्लास्ट
(d) इनमें सभी
उत्तर-
(d) इनमें सभी

प्रश्न 18.
प्रोप्लास्टिड रूपांतरित हो सकता है:
(a) क्लोरोप्लास्ट में
(b) क्रोमोप्लास्ट में
(c) ल्यूकोप्लास्ट में
(d) सभी में
उत्तर-
(d) सभी में

प्रश्न 19.
केन्द्रक नियंत्रित करता है:
(a) कोशिका के भिन्न कार्यों को
(b) केन्द्रिका संश्लेषण को
(c) आनुवांशिकता को
(d) सभी को
उत्तर-
(d) सभी को

प्रश्न 20.
स्तनपायी के लाल रक्त कोशिकाओं में किस अवस्था में केन्द्रक नहीं होता है?
(a) संश्लेषण के समय
(b) परिपक्व होने पर
(c) मरने के समय
(d) ‘a’ एवं ‘b’ दोनों समय
उत्तर-
(b) परिपक्व होने पर

Bihar Board 9th Science Objective Answers Chapter 5 जीवन की मौलिक इकाई

प्रश्न 21.
कोशिकाओं की सूक्ष्म संरचना किस यंत्र के द्वारा देखी जाती है?
(a) फेज-कंट्रास्ट माइक्रोस्कोप
(b) इलेक्ट्रॉन माइक्रोस्कोप
(c) माइक्रो-डिसेक्सन
(d) कम्पाउण्ड माइक्रोस्कोप
उत्तर-
(b) इलेक्ट्रॉन माइक्रोस्कोप

प्रश्न 22.
कोशिका सिद्धान्त का प्रतिपादन किसने किया था?
(a) रॉबर्ट हुक
(b) ल्यूवेन हॉक
(c) जैनसन
(d) स्लीडेन एवं स्वान
उत्तर-
(d) स्लीडेन एवं स्वान

प्रश्न 23.
प्रत्येक सजीव कोशिका में निम्नलिखित में कौन निश्चित रूप से पाया जाता है?
(a) सेंट्रोसोम
(b) हरित लवक
(c) माइटोकॉण्ड्यिा
(d) राइबोसोम
उत्तर-
(d) राइबोसोम

प्रश्न 24.
अंत:प्रद्वीय जालिका निम्नलिखित में किस क्रिया से सम्बन्धित है?
(a) प्रोटीन निर्माणधीन रूपान्तरण
(b) वसा का निर्माण
(c) अंत:कोशिकीय परिवहन
(d) इनमें से सभी
उत्तर-
(d) इनमें से सभी

प्रश्न 25.
इनमें से किस सजीव कोशिका में केन्द्रक नहीं पाया जाता है?
(a) जाइलक वाहिनी कोशिका
(b) सखी कोशिकाएँ
(c) जाइलम पैरेनकाइमा
(d) चालनी कोशिकाएं
उत्तर-
(d) चालनी कोशिकाएं

प्रश्न 26.
समुद्र का जल, समुद्री जन्तुओं के तुलना में होता है:
(a) हाइपरटोनिक
(b) हाइपोटोनिक
(c) आइसोटोनिक
(d)’a’ एवं’
उत्तर-
(a) हाइपरटोनिक

प्रश्न 27.
………..में/पर वसा का संश्लेषण होता है ।
(a) ER
(b) SER
(c) RER
(d) लाइसोसोम
उत्तर-
(b) SER

Bihar Board 9th Science Objective Answers Chapter 5 जीवन की मौलिक इकाई

प्रश्न 28.
इनमें कौन चयनात्मक पारगम्य झिल्ली है?
(a) केन्द्रक झिल्ली
(b) कोशिका झिल्ली
(c) टोनोप्लास्ट
(d) कोशिका भिति
उत्तर-
(b) कोशिका झिल्ली

प्रश्न 29.
निम्नलिखित कोशिकांगों में किसे ‘आत्मघाती थैली’ कहते हैं?
(a) लाइसोसोम
(b) माइटोकॉण्डिया
(c) टोनोप्लास्ट
(d) अंत:प्रदव्यी जालिका
उत्तर-
(a) लाइसोसोम

प्रश्न 30.
पौधों में गैसों का आदान-प्रदान किस क्रिया द्वारा होता है?
(a) परासरण
(b) विसरण
(c) संकुचन
(d) वाष्पोत्सर्जन
उत्तर-
(b) विसरण

प्रश्न 31.
जब किसी जीवित कोशिका को अतिपरासरी विलयन में डाला जाए तो क्या होगा?
(a) कोशिका फूल जाएगी
(b) कोशिका संकुचित हो जाएगी
(c) कोशिका जैसी की तैसी रहेगी
(d) इनमें से कुछ नहीं होगा
उत्तर-
(b) कोशिका संकुचित हो जाएगी

प्रश्न 32.
पौधे के मूल द्वारा जल का अवशोषण किस क्रिया द्वारा होता है?
(a) विसरण
(b) परासरण
(c) एंडोसाइटोसिस
(d) संकुचन
उत्तर-
(b) परासरण

प्रश्न 33.
निम्नलिखित में कौन-सा गुण प्लाज्मा झिल्ली में पाया जाता है?
(a) अति अपारगम्यता
(b) अपारगम्यता
(c) चयनित या अर्धपारगम्यता
(d) कभी पूर्ण पारगम्यता तो कभी अपारगम्यता
उत्तर-
(c) चयनित या अर्धपारगम्यता

Bihar Board 9th Science Objective Answers Chapter 5 जीवन की मौलिक इकाई

प्रश्न 34.
माइक्रोकॉण्ड्यिा की आंतरिक झिल्ली मुड़कर कैसे रचना का
निर्माण करती है?
(a) थाइलाकॉइड
(b) सिस्टरनी
(c) क्रिस्टी
(d) ग्राना
उत्तर-
(c) क्रिस्टी

प्रश्न 35.
इनमें से कौन ‘आत्महत्या की थैली’ कहलाता है?
(a) लाइसोसोम
(b) परऑक्सीसोम
(c) राइबोसोम
(d) स्फेरोसोम
उत्तर-
(a) लाइसोसोम

प्रश्न 36.
इनमें से किसमें डी.एन.ए. पाया जाता है?
(a) केन्द्रक/गुणसूत्र
(b) माइटोकॉण्डिया
(c) क्लोरोप्लास्ट
(d) इनमें से सभी में
उत्तर-
(d) इनमें से सभी में

प्रश्न 37.
इनमें से किससे गुणसूत्रों का निर्माण होता है?
(a) डी.एन.ए.
(b) आर.एन.ए.
(c) प्रोटीन
(d) डी.एन.ए. एवं प्रोटीन
उत्तर-
(d) डी.एन.ए. एवं प्रोटीन

प्रश्न 38.
किसकी उत्पत्ति सबसे बाद में हुई है?
(a) कोशिका झिल्ली
(b) केन्द्रक झिल्ली
(c) DNA
(d) RNA
उत्तर-
(b) केन्द्रक झिल्ली

Bihar Board 9th Science Objective Answers Chapter 5 जीवन की मौलिक इकाई

प्रश्न 39.
किसकी उत्पत्ति सबसे पहले हुई है?
(a) बैक्टीरिया
(b) अमीबा
(c) पारामीसियम
(d) वायरस
उत्तर-
(d) वायरस

प्रश्न 40.
मनुष्य के गैमीट्स (शुक्राणु या अण्डे) में कितने गुणसूत्र होते हैं?
(a) बाइस
(b) तेइस
(c) बाइस जोड़ा
(d) तेइस जोड़ा
उत्तर-
(d) तेइस जोड़ा

प्रश्न 41.
प्रोकैरियोटिक कोशिका में कौन कोशिकांग पाया जाता है?
(a) केन्द्रक
(b) राइबोसोम
(c) सेंट्रोसोम
(d) लाइसोसोम
उत्तर-
(b) राइबोसोम

प्रश्न 42.
इनमें से किसे ‘ऊर्जा निर्माण का केन्द्र’ कहा जाता है?
(a) केन्द्रक
(b) माइटोकॉण्ड्रिया
(c) हरित लवक
(d) राइबोसोम
उत्तर-
(b) माइटोकॉण्ड्रिया

प्रश्न 43.
इनमें से कौन प्रोटीन निर्माण का केन्द्र है?
(a) माइटोकॉण्डिया
(b) क्लोरोप्लास्ट
(c) राइबोसोम
(d) लाइसोसोम
उत्तर-
(c) राइबोसोम

प्रश्न 44.
माइटोकॉण्डिया को बायोप्लास्ट के रूप में किसने चर्चा की थी?
(a) बेंडा
(b) अल्टमैन
(d) वर्चा
उत्तर-
(a) बेंडा

Bihar Board 9th Science Objective Answers Chapter 5 जीवन की मौलिक इकाई

प्रश्न 45.
किसने बतलाया था कि पीढ़ी दर पीढ़ी गुणों को होने का कार्य जीन द्वारा होता है?
(a) जोहानसेन
(b) बेडा
(c) फ्लेमिंग
(d) वर्चा
उत्तर-
(a) जोहानसेन

प्रश्न 46.
……..बहुकोशिकीय नहीं है:
(a) अमीबा
(b) मलेरिया परजीवी
(c) काला ज्वर परजीवी
(d) सभी
उत्तर-
(d) सभी

प्रश्न 47.
कोशिका की वृद्धि किसके द्वारा नियंत्रित होती है?
(a) कोशिका झिल्ली
(b) गॉल्जी उपकरण
(c) केन्द्रक
(d) माइटोकॉण्ड्यिा
उत्तर-
(c) केन्द्रक

प्रश्न 48.
कोशिकाभित्ति होती है।
(a) अर्द्धपारगम्य
(b) पारगम्य
(c) चयनात्मक पारगम्य
(d) इनमें सभी
उत्तर-
(b) पारगम्य

Bihar Board 9th Science Objective Answers Chapter 5 जीवन की मौलिक इकाई

प्रश्न 49.
कोशिका में राइबोसोम की अनुपस्थिति में कौन-सा कार्य संपादित नहीं होगा?
(a) श्वसन
(b) उत्सर्जन
(c) प्रोटीन-संश्लेषण
(d) कार्बोहाइड्रेट-संश्लेषण
उत्तर-
(c) प्रोटीन-संश्लेषण

प्रश्न 50.
जन्तु कोशिका के सबसे बाहरी घेरे को कहते हैं:
(a) कोशिकाभिा
(b) कोशिका झिल्ली
(c) टोनोप्लास्ट
(d) केन्द्रझिल्ली
उत्तर-
(b) कोशिका झिल्ली

प्रश्न 51.
वैसे जीवों को जिनमें केन्द्र झिल्ली नहीं पाई जाती है, कहते हैं:
(a) अगुणित जीव
(b) द्विगुणित जीव
(c) यूकैरियोट्स
(d) प्रोकारियोट्स
उत्तर-
(d) प्रोकारियोट्स

प्रश्न 52.
कोशिकाद्रव्य में पाए जानेवाले अनियमित नलिकाओं के जाल को कहते हैं:
(a) गॉल्जी उपकरण
(b) लवक
(c) ग्राना
(d) अंत:प्रदव्यी जालिका
उत्तर-
(d) अंत:प्रदव्यी जालिका

Bihar Board 9th Science Objective Answers Chapter 5 जीवन की मौलिक इकाई

प्रश्न 53.
रंगीन प्लैस्टिड को कहते हैं:
(a) ल्यूकोप्लास्ट
(b) क्लोरोप्लास्ट
(c) क्रोमोप्लास्ट
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(c) क्रोमोप्लास्ट

प्रश्न 54.
केन्द्रक में पाए जाने वाले गाड़े द्रव्य को कहते हैं:
(a) कोशिका रस
(b) मैट्रिक्स
(c) केन्द्रकद्रव्य
(d) स्ट्रोमा
उत्तर-
(c) केन्द्रकद्रव्य

प्रश्न 55.
किस प्रकार की कोशिका में बड़ी रसधानी पाई जाती है?
(a) जन्तु कोशिका
(b) पादप कोशिका
(c) प्रोकैरियोटिक कोशिका
(d) सभी यूकैरिबोटिक कोशिका
उत्तर-
(d) सभी यूकैरिबोटिक कोशिका

प्रश्न 56.
जीन बने होते हैं:
(a) DNA के खंड से
(b) माइटोकॉण्ड्रिया एवं रसधानी से
(c) लाइसोसोम से
(d) क्रोमैटिन धागों से
उत्तर-
(a) DNA के खंड से

Bihar Board 9th Science Objective Answers Chapter 5 जीवन की मौलिक इकाई