Bihar Board Class 10 Maths Solutions Chapter 7 निर्देशांक ज्यामिति Additional Questions and Answers.

BSEB Bihar Board Class 10 Maths Solutions Chapter 7 निर्देशांक ज्यामिति Additional Questions

Bihar Board Class 10 Maths निर्देशांक ज्यामिति Additional Questions

बहुविकल्पीय प्रश्न

प्रश्न 1.
यदि बिन्दुओं (2, -2) और (-1, x) के बीच की दूरी 5 है, तो x का एक मान है
(i) -2
(ii) 2
(iii) -1
(iv) 1
हल
(ii) 2

प्रश्न 2.
बिन्दुओं A(-2, 8) और B(-6, -4) को मिलाने वाले रेखाखण्ड का मध्य-बिन्दु है
(i) (-4, -6)
(ii) (2, 6)
(iii) (-4, 2)
(iv) (4, 2)
हल
(iii) (-4, 2)

Bihar Board Class 10 Maths Solutions Chapter 7 निर्देशांक ज्यामिति Additional Questions

प्रश्न 3.
बिन्दु A(9, 0), B(9, 6), C(-9, 6) और (-9, 0) निम्नलिखित के शीर्ष हैं
(i) वर्ग
(ii) आयत
(iii) समचतुर्भुज
(iv) समलंब
हल
(ii) आयत

प्रश्न 4.
बिन्दु P(2, 3) की x-अक्ष से दूरी है
(i) 2
(ii) 3
(iii) 1
(iv) 5
हल
(ii) 3

Bihar Board Class 10 Maths Solutions Chapter 7 निर्देशांक ज्यामिति Additional Questions

प्रश्न 5.
बिन्दुओं A(0, 6) और B(0, -2) के बीच की दूरी है
(i) 6
(ii) 8
(iii) 4
(iv) 2
हल
(ii) 8

प्रश्न 6.
बिन्दु P(-6, 8) की मूलबिन्दु से दूरी है
(i) 8
(ii) 2√7
(iii) 10
(iv) 6
हल
(iii) 10

Bihar Board Class 10 Maths Solutions Chapter 7 निर्देशांक ज्यामिति Additional Questions

प्रश्न 7.
बिन्दुओं (0, 5) और (-5, 0) के बीच की दूरी है
(i) 5
(ii) 5√2
(iii) 2√5
(iv) 10
हल
(ii) 5√2

प्रश्न 8.
AOBC एक आयत है, जिसके तीन शीर्ष A(0, 3), O(0, 0) और B(5, 0) हैं। इसका विकर्ण है
(i) 5
(ii) 3
(iii) √34
(iv) 4
हल
(iii) √34

प्रश्न 9.
शीर्षों (0, 4), (0, 0) और (3, 0) वाले त्रिभुज का परिमाप है
(i) 5
(ii) 12
(iii) 11
(iv) 7 + √5
हल
(ii) 12

प्रश्न 10.
शीर्षों A(3, 0), B(7, 0) और C(8, 4) वाले त्रिभुज का क्षेत्रफल है
(i) 14
(ii) 28
(iii) 8
(iv) 6
हल
(iii) 8

Bihar Board Class 10 Maths Solutions Chapter 7 निर्देशांक ज्यामिति Additional Questions

प्रश्न 11.
बिन्दु (-4, 0), (4, 0) और (0, 3) निम्नलिखित के शीर्ष हैं
(i) समकोण त्रिभुज
(ii) समद्विबाहु त्रिभुज
(iii) समबाहु त्रिभुज
(iv) विषमबाहु त्रिभुज
हल
(ii) समद्विबाहु त्रिभुज

प्रश्न 12.
बिन्दुओं (7, -6) और (3, 4) को मिलाने वाले रेखाखण्ड को आन्तरिक रूप से 1 : 2 के अनुपात में विभाजित करने वाला बिन्दु निम्नलिखित में स्थित होता है
(i) चतुर्थांश I
(ii) चतुर्थांश II
(iii) चतुर्थांश III
(iv) चतुर्थांश IV
हल
(iv) चतुर्थांश IV

प्रश्न 13.
बिन्दुओं A(-2, -5) और B(2, 5) को मिलाने वाले रेखाखण्ड के लंब समद्विभाजक पर स्थित एक बिन्दु है
(i) (0, 0)
(ii) (0, 2)
(iii) (2, 0)
(iv) (-2, 0)
हल
(i) (0, 0)

प्रश्न 14.
तीन शीर्षों A(-2, 3), B(6, 7) और C(8, 3) वाले समान्तर चतुर्भुज ABCD का चौथा शीर्ष D है
(i) (0, 1)
(ii) (0, -1)
(iii) (-1, 0)
(iv) (1, 0)
हल
(ii) (0, -1)

Bihar Board Class 10 Maths Solutions Chapter 7 निर्देशांक ज्यामिति Additional Questions

प्रश्न 15.
यदि बिन्दु P(2, 1), बिन्दुओं A(4, 2) और B(8, 4) मिलाने वाले रेखाखण्ड पर स्थित है, तो
(i) AP = \(\frac{1}{3}\) AB
(ii) AP = PB
(iii) PB = \(\frac{1}{3}\) AB
(iv) AP = \(\frac{1}{2}\) AB
हल
(iv) AP = \(\frac{1}{2}\) AB

प्रश्न 16.
यदि बिन्दुओं Q(-6, 5) और R(-2, 3) को मिलाने वाले रेखाखण्ड का मध्य-बिन्दु P(\(\frac{a}{3}\), 4) है, तो a का मान है
(i) -4
(ii) -12
(iii) 12
(iv) -6
हल
(ii) -12

प्रश्न 17.
बिन्दुओं A(1, 5) और B(4, 6) को मिलाने वाले रेखाखण्ड का लम्ब समद्विभाजक y-अक्ष को निम्नलिखित बिन्द पर काटता है
(i) (0, 13)
(ii) (0, -13)
(iii) (0, 12)
(iv) (13, 0)
हल
(i) (0, 13)

प्रश्न 18.
आकृति में दर्शाए गए त्रिभुज AOB के तीनों शीर्षों से समदूरस्थ बिन्दु के निर्देशांक हैं
Bihar Board Class 10 Maths Solutions Chapter 7 निर्देशांक ज्यामिति Additional Questions MCQ 18
(i) (x, y)
(ii) (y, x)
(iii) \(\frac{x}{2}, \frac{y}{2}\)
(iv) \(\frac{y}{2}, \frac{x}{2}\)
हल
(i) (x, 3)

Bihar Board Class 10 Maths Solutions Chapter 7 निर्देशांक ज्यामिति Additional Questions

प्रश्न 19.
मूलबिन्दु को केन्द्र मान कर खींचा गया एक वृत्त, बिन्दु (\(\frac{13}{2}\), 0) से होकर जाता है, तब, वृत्त के अभ्यंतर में निम्नलिखित बिन्दु स्थित नहीं
(i) \(\frac{-3}{4}\), 1
(ii) 2, \(\frac{7}{3}\)
(iii) 5, \(\frac{-1}{2}\)
(iv) (-6, \(\frac{5}{2}\))
हल
(iv) (-6, \(\frac{5}{2}\))

प्रश्न 20.
एक रेखा y-अक्ष और x-अक्ष को क्रमशः बिन्दुओं P और Q पर प्रतिच्छेद करती है। यदि, (2, -5) रेखाखण्ड PQ का मध्य-बिन्दु है, तो P और Q के निर्देशांक क्रमशः हैं
(i) (0, -5) और (2, 0)
(ii) (0, 10) और (-4, 0)
(iii) (0, 4) और (10, 0)
(iv) (0, -10) और (4, 0)
हल
(iv) (0, -10) और (4, 0)

प्रश्न 21.
शीर्षों (a, b + c), (b, c + a) और (c, a + b) वाले त्रिभुज का क्षेत्रफल है,
(i) (a + b + c)2
(ii) 0
(iii) a + b + c
(iv) abc
हल
(ii) 0

प्रश्न 22.
यदि बिन्दुओं (4, p) और (1, 0) के बीच की दूरी 5 है, तो p का मान है
(i) केवल 4
(ii) ±4
(iii) केवल -4
(iv) 0
हल
(ii) ±4

Bihar Board Class 10 Maths Solutions Chapter 7 निर्देशांक ज्यामिति Additional Questions

प्रश्न 23.
यदि बिन्दु A(1, 2), O(0, 0) और C(a, b) संरेख हैं, तो
(i) a = b
(ii) a = 2b
(iii) 2a = b
(iv) a = -b
हल
(iii) 2a = b

अतिलघु उत्तरीय प्रश्न

प्रश्न 1.
बिन्दुओं (-3, -4) तथा (-8, 7) को मिलाने वाले रेखाखण्ड के मध्य-बिन्दु के निर्देशांक ज्ञात कीजिए।
हल
बिन्दुओं (-3, -4) तथा (-8, 7) को मिलाने वाले रेखाखण्ड का मध्य-बिन्दु
Bihar Board Class 10 Maths Solutions Chapter 7 निर्देशांक ज्यामिति Additional Questions VSQ 1

प्रश्न 2.
यदि A(2, 4), B(6, 4), C(3, 7) त्रिभुज के शीर्ष हो, तो त्रिभुज का क्षेत्रफल ज्ञात कीजिए।
हल
दिया है, ∆ABC के शीर्ष A = (2, 4), B = (6, 4) तथा C = (3, 7)
यहाँ, x1 = 2, y1 = 4, x2 = 6, y2 = 4, x3 = 3, y3 = 7
∴ ∆ABC का क्षेत्रफल = \(\frac{1}{2}\) [{x1y2 + x2y3 + x3y1} – {y1x2 + y2x3 + y3x1}]
= \(\frac{1}{2}\) [(2 × 4 + 6 × 7 + 3 × 4) – (4 × 6 + 4 × 3 +7 × 2)]
= \(\frac{1}{2}\) [(8 + 42 + 12) – (24 + 12 + 14)]
= \(\frac{1}{2}\) (62 – 50)
= \(\frac{1}{2}\) × 12
= 6 वर्ग मात्रक

Bihar Board Class 10 Maths Solutions Chapter 7 निर्देशांक ज्यामिति Additional Questions

प्रश्न 3.
x का मान ज्ञात कीजिए, यदि बिन्दु (x, 3) तथा (4, 5) के बीच की दूरी √5 मात्रक है।
हल
बिन्दु (x, 3) तथा (4, 5) के बीच की दूरी = √5
\(\sqrt{(4-x)^{2}+(5-3)^{2}}=\sqrt{5}\)
दोनों पक्षों का वर्ग करने पर,
(4 – x)2 + (2)2 = 5
⇒ (4 – x)2 = 5 – 4 = 1
⇒ 4 – x = ±1
जब 4 – x = 1 तो x = 4 – 1 = 3
जब 4 – x = -1 तो x = 4 + 1 = 5
अत: x = 3 या 5

प्रश्न 4.
p के किस मान हेतु बिन्दु (2, 1) तथा (p, -1) के बीच की दूरी 2 मात्रक है?
हल
दिए गए बिन्दुओं के बीच की दूरी = \(\sqrt{\left[\left(x_{2}-x_{1}\right)^{2}+\left(y_{2}-y_{1}\right)^{2}\right]}\)
= \(\sqrt{\left[(p-2)^{2}+(-1-1)^{2}\right]}\)
प्रश्नानुसार, दिए गए बिन्दुओं के बीच की दूरी = 2
\(\sqrt{(p-2)^{2}+(-1-1)^{2}}=2\)
दोनों ओर का वर्ग करने पर,
⇒ (p – 2)2 + 22 = 22
⇒ (p – 2)2 = 0
⇒ p = 2

लघु उत्तरीय प्रश्न

प्रश्न 1.
x-अक्ष पर वह बिन्दु ज्ञात कीजिए जो बिन्दुओं (1, 3) और (-3, 5) से समदूरस्थ है।
हल
माना x-अक्ष पर बिन्दु (h, 0) है।
चूँकि बिन्दु (h, 0) बिन्दुओं (1, 3) और (-3, 5) से समदूरस्थ है।
(h, 0) की बिन्दु (1, 3) से दूरी = (h, 0) से बिन्दु (-3, 5) से दूरी
\(\sqrt{(h-1)^{2}+(0-3)^{2}}=\sqrt{\{h-(-3)\}^{2}+(0-5)^{2}}\)
दोनों पक्षों का वर्ग करने पर,
h2 + 1 – 2h + 9 = h2 + 9 + 6h + 25
⇒ -2h – 6h = 25 – 1
⇒ -8h = 24
⇒ h = \(-\frac{24}{8}\) = -3
अभीष्ट बिन्दु = (-3, 0)

Bihar Board Class 10 Maths Solutions Chapter 7 निर्देशांक ज्यामिति Additional Questions

प्रश्न 2.
उस बिन्दु के निर्देशांक ज्ञात कीजिए जो बिन्दुओं (1, -2) और (-3, 4) को मिलाने वाले रेखाखण्ड को 2 : 3 में अन्तःविभाजित करता है।
हल
रेखाखण्ड के सिरों के निर्देशांक (1, -2) व (-3, 4)
यहाँ x1 = 1, y1 = -2, x2 = -3, y2 = 4, m1 : m2 = 2 : 3
माना अन्त:विभाजक बिन्दु के निर्देशांक (x, y) हैं।
Bihar Board Class 10 Maths Solutions Chapter 7 निर्देशांक ज्यामिति Additional Questions SAQ 2

प्रश्न 3.
उस त्रिभुज का क्षेत्रफल ज्ञात कीजिए जिसके शीर्ष (3, 4), (2, -1) और (4, -6) हैं।
हल
त्रिभुज के शीर्षों के निर्देशांक (3, 4), (2, -1) व (4, -6)
यहाँ x1 = 3, y1 = 4, x2 = 2, y2 = -1, x3 = 4, y3 = -6
उक्त शीर्षों से बने त्रिभुज का क्षेत्रफल
= \(\frac{1}{2}\) [x1(y2 – y3) + x2(y3 – y1) + x3(y1 – y2)]
= \(\frac{1}{2}\) [3{-1 – (-6)} + 2(-6 – 4) + 4{4 – (-1)}]
= \(\frac{1}{2}\) [3{-1 + 6 } + 2 × (-10) + 4{4 + 1}]
= \(\frac{1}{2}\) [3 × {5} + 2 × (-10) + 4 × {5}]
= \(\frac{1}{2}\) [15 – 20 + 20]
= \(\frac{1}{2}\) [5]
= \(\frac{15}{2}\)
= 7.5 वर्ग मात्रक
अतः दिए गए शीर्षों वाले त्रिभुज का क्षेत्रफल = 7.5 वर्ग मात्रक

Bihar Board Class 10 Maths Solutions Chapter 7 निर्देशांक ज्यामिति Additional Questions

प्रश्न 4.
वह अनुपात ज्ञात कीजिए जिसमें बिन्दुओं A(6, 4) और B(1, -7) को मिलाने वाला रेखाखण्ड x-अक्ष से अन्तः विभाजित होता है। इस विभाजन बिन्दु के निर्देशांक भी ज्ञात कीजिए।
हल
माना बिन्दुओं A(6, 4) और B (1, -7) को मिलाने वाला रेखाखण्ड X-अक्ष से बिन्दु (h, 0) पर m1 : m2 के अनुपात में अन्तः विभाजित होता है।
यहाँ x1 = 6, y1 = 4, x2 = 1, y2 = -7
Bihar Board Class 10 Maths Solutions Chapter 7 निर्देशांक ज्यामिति Additional Questions SAQ 4

प्रश्न 5.
k का मान ज्ञात कीजिए, यदि बिन्दु A (k, -1), B(6, 7) और C(8, 11) संरेखी है।
हल
दिए गए बिन्दु A = (k, -1), B = (5, 7) और C = (8, 11)
यहाँ x1 = k, y1 = -1, x2 = 5, y2 = 7, x3 = 8, y3 = 11
त्रिभुज ABC का क्षेत्रफल = \(\frac{1}{2}\) [{x1y2 + x2y3 + x3y1} – {y1x2 + y2x3 + y3x1}]
= \(\frac{1}{2}\) [{k × 7 + 5 × 11 + 8 × -1} – {(-1) × 5 + 7 × 8 + 11 × k}]
= \(\frac{1}{2}\) [7k + 55 – 8 – (-5 + 56 + 11k)]
= \(\frac{1}{2}\) [7k + 47 – 51 – 116]
= \(\frac{1}{2}\) [-4k – 4]
यदि बिन्दु A, B तथा C संरेखी हैं तो उनसे बने ∆ का क्षेत्रफल शून्य होगा।
\(\frac{1}{2}\) (-4k – 4) = 0
⇒ -4k – 4 = 0
⇒ k = \(\frac{-4}{4}\) = -1

Bihar Board Class 10 Maths Solutions Chapter 7 निर्देशांक ज्यामिति Additional Questions

प्रश्न 6.
यदि बिन्दु A(6, 1), B(8, 2), C(9, 4) और (P, 3) एक समान्तर चतुर्भुज के क्रमश: शीर्ष हों तो P का मान ज्ञात कीजिए।
हल
दिए हुए बिन्दु A = (6, 1), B = (8, 2), C = (9, 4) और D = (P, 3)
उक्त बिन्दुओं को क्रमशः मिलाने पर यदि एक समान्तर चतुर्भुज ABCD बनता है तो AC और BD उस समान्तर चतुर्भुज के विकर्ण होंगे।
किसी समान्तर चतुर्भुज के विकर्ण परस्पर समद्विभाजित करते हैं।
AC का समद्विभाजक BD होगा और BD का समद्विभाजक AC होगा, अर्थात् AC का मध्य-बिन्दु वही होगा जो BD का मध्य-बिन्दु है।
Bihar Board Class 10 Maths Solutions Chapter 7 निर्देशांक ज्यामिति Additional Questions SAQ 6

प्रश्न 7.
सिद्ध कीजिए कि बिन्दु (a, 0), (0, b) और (1,1) समरेखीय हैं, यदि \(\frac{1}{a}+\frac{1}{b}=1\)
हल
दिए गए बिन्दुओं (a, 0), (0, b) और (1, 1) से बने त्रिभुज का क्षेत्रफल
= \(\frac{1}{2}\) [{a × b + 0 × 1 + 1 × 0} – {0 × 0 + b × 1 + 1 × a}]
= \(\frac{1}{2}\) (ab – b – a)
बिन्दु समरेखीय हैं तो इससे बने Δ का क्षेत्रफल शून्य होगा।
⇒ \(\frac{1}{2}\) (ab – a – b) = 0
⇒ ab – a – b = 0
⇒ a + b = ab
ab से दोनों पक्षों को भाग करने पर,
⇒ \(\frac{a}{a b}+\frac{b}{a b}=\frac{a b}{a b}\)
⇒ \(\frac{1}{b}+\frac{1}{a}=1\)
इति सिद्धम्

Bihar Board Class 10 Maths Solutions Chapter 7 निर्देशांक ज्यामिति Additional Questions

प्रश्न 8.
यदि बिन्दु (4, 3) एवं (5, 7) के बीच की दूरी √17 इकाई हो तो y का मान ज्ञात कीजिए।
हल
दिया है, बिन्दु (4, 3) एवं (5, 5) के बीच की दूरी = √17
\(\sqrt{(5-4)^{2}+(y-3)^{2}}=\sqrt{17}\)
दोनों पक्षों का वर्ग करने पर,
(1)2 + (y – 3)2 = 17
⇒ (y – 3)2 = 17 – 1 = 16
⇒ y – 3 = ±4
⇒ y – 3 = 4
⇒ y = 7
तथा y – 3 = -4
⇒ y = -4 + 3 = -1
∴ y = 7, -1

प्रश्न 9.
P के किस मान के लिए बिन्दु (2, 1), (P, 1) तथा (2P + 1, 2) संरेख होंगे?
हल
माना A = (2, 1), B = (P, 1), C = (2P + 1, 2)
बिन्दुओं A, B,C से बने त्रिभुज का क्षेत्रफल = \(\frac{1}{2}\) [(x1y2 + x2y3 + x3y1) – (y1x2 + y2x3 + y3x1)]
यहाँ, x1 = 2, y1 = 1, x2 = P, y2 = 1, x3 = 2P + 1, y3 = 2
क्षेत्रफल = \(\frac{1}{2}\) [2 × 1 + P × 2 + (2P + 1) × 1 – 1 × P + 1 × (2P + 1) + 2 × 2]
= \(\frac{1}{2}\) [2 + 2P + 2P + 1 – P – 2P – 1 – 4]
= \(\frac{1}{2}\)[4P – 3P + 3 – 1 – 4]
= \(\frac{1}{2}\) [P – 2]
∵ बिन्दु संरेख हैं
∴ क्षेत्रफल = 0
\(\frac{1}{2}\) (P – 2) = 0
या P – 2 = 2 × 0 = 0
या P = 2

Bihar Board Class 10 Maths Solutions Chapter 7 निर्देशांक ज्यामिति Additional Questions

प्रश्न 10.
यदि बिन्दु (x, y), (1, 2) तथा (7, 0) संरेखी हैं तो सिद्ध कीजिए x + 3y = 7.
हल
दिए गए बिन्दु (x, y), (1, 2), (7, 0)
यहाँ x1 = x, x2 = 1, x3 = 7, y1 = y, y2 = 2, y3 = 0
अत: इन बिन्दुओं से बने त्रिभुज का क्षेत्रफल
∆ = \(\frac{1}{2}\) [(x1y2 + x2y3 + x3y1) – (y1x2 + y2x3 + y3x1)]
= \(\frac{1}{2}\) [(x × 2 + 1 × 0 + 7 × y) – (y × 1 + 2 × 7 + 0 × x)]
= \(\frac{1}{2}\) [(2x + 7y) – (y + 14)]
= \(\frac{1}{2}\) [2x + 7y – y – 14]
= x + 3y – 7
यदि उक्त बिन्दु संरेखी हैं तो त्रिभुज का क्षेत्रफल ∆ = 0
x + 3y – 7 = 0
⇒ x + 3y = 7
इति सिद्धम्

प्रश्न 11.
बिन्दुओं P(2, 3), Q(4, 0) और R (6, -3) से बनने वाले त्रिभुज का क्षेत्रफल ज्ञात कीजिए। शून्य वर्ग मात्रक क्षेत्रफल वाले त्रिभुज का क्या आशय है?
हल
त्रिभुज के शीर्ष : P = (2, 3), Q = (4, 0) और R = (6, -3)
यहाँ x1 = 2, x2 = 4, x3 = 6, y1 = 3, y2 = 0, y3 = -3
त्रिभुज का क्षेत्रफल = \(\frac{1}{2}\) [(x1y2 + x2y3 + x3y1) – (y1x2 + y2x3 + y3x1)]
= \(\frac{1}{2}\) [(2 × 0 + 4 × (-3) + 6 × (3)) – (3 × 4 + 0 × 6 + (-3) × 2)]
= \(\frac{1}{2}\) [(0 – 12 + 18) – (12 + 0 – 6)]
= \(\frac{1}{2}\) [6 – 6]
= 0
अतः त्रिभुज का क्षेत्रफल शून्य वर्ग मात्रक है। इसका आशय है कि तीनों बिन्दु संरेख हैं।

Bihar Board Class 10 Maths Solutions Chapter 7 निर्देशांक ज्यामिति Additional Questions

प्रश्न 12.
बिन्दुओं P(-1.5, 3),Q(6, -2) और R(-3, 4) से बनने वाले त्रिभुज का क्षेत्रफल ज्ञात कीजिए। उत्तर की विवेचना भी कीजिए।
हल
त्रिभुज के शीर्ष हैं :
P(-1.5, 3), Q(6, -2) और R(-3, 4)
यहाँ x1 = -1.5, x2 = 6, x3 = -3, y1 = 3, y2 = -2, y3 = 4
त्रिभुज का क्षेत्रफल = \(\frac{1}{2}\) [(x1y2 + x2y3 + x3y1) – (y1x2 + y2x3 + y3x1)]
= \(\frac{1}{2}\) [{(-1.5) × (-2) + 6 × 4 + (-3) × 3} – {3 × 6 + (-2) × (-3) + 4 × (-1.5)}]
= \(\frac{1}{2}\) [(3 + 24 – 9) – (18 + 6 – 6)]
= \(\frac{1}{2}\) (18 – 18)
= 0
अत: त्रिभुज का क्षेत्रफल शून्य वर्ग मात्रक है। इसका आशय है कि तीनों बिन्दु संरेख हैं।

दीर्घ उत्तरीय प्रश्न

प्रश्न 1.
दिखाइए कि बिन्दु (12, 8), (-2, 6) और (6, 0) एक समकोण त्रिभुज के शीर्ष हैं।
हल
दिए गए बिन्दु (12, 8), (-2, 6) और (6, 0)
माना A = (12, 8), B = (-2, 6) और C = (6, 0)
यहाँ x1 = 12, y1 = 8, x2 = -2, y2 = 6, x3 = 6, y3 = 0
Bihar Board Class 10 Maths Solutions Chapter 7 निर्देशांक ज्यामिति Additional Questions LAQ 1
स्पष्ट है कि भुजा AB सबसे बड़ी भुजा है।
तब, AB = √200 और BC = √100 व CA = √100
⇒ AB2 = 200 और BC2 = 100 व CA2 = 100
⇒ AB2 = BC2 + CA2
∴ A, B, C एक ऐसे समकोण त्रिभुज के शीर्ष हैं जिसमें कर्ण AB तथा ∠C समकोण है।
इति सिद्धम्

Bihar Board Class 10 Maths Solutions Chapter 7 निर्देशांक ज्यामिति Additional Questions

प्रश्न 2.
दिए गए ग्राफ से ∆ABC का क्षेत्रफल ज्ञात कीजिए।
Bihar Board Class 10 Maths Solutions Chapter 7 निर्देशांक ज्यामिति Additional Questions LAQ 2
हल
दिए गए ग्राफ से ∆ABC के शीर्ष क्रमश:
A = (x1, y1) = (3, 4), B = (x2, y2) = (-4, 0) तथा C = (x3, y3) = (7, 0) हैं।
यहाँ x1 = 3, y1 = 4, x2 = -4, y2 = 0, x3 = 7, y3 = 0
∆ABC का क्षेत्रफल = \(\frac{1}{2}\) [x1(y2 – y3) + x2(y3 – y1) + x3(y1 – y2)]
= \(\frac{1}{2}\) [3(0 – 0) + (-4) (0 – 4) + 7(4 – 0)]
= \(\frac{1}{2}\) [0 + 16 + 28]
= \(\frac{1}{2}\) × 44
= 22 वर्ग मात्रक

प्रश्न 3.
यदि A और B क्रमशः (-2, -2) और (2, -4) हों तो बिन्दु P के निर्देशांक ज्ञात कीजिए, ताकि 4AP = 3PB हो और P रेखाखण्ड AB पर स्थित हो।
हल
प्रश्नानुसार, A = (x1, y1) = (-2, -2) तथा B = (x2, y2) = (2, -4)
यहाँ x1 = -2, x2 = 2, y1 = -2, y2 = -4
प्रश्नानुसार, बिन्दु P, रेखाखण्ड AB पर इस प्रकार स्थित है कि
4AP = 3PB
⇒ \(\frac{A P}{P B}=\frac{3}{4}\)
⇒ AP : PB = 3 : 4
अर्थात् बिन्दु P, AB को 3 : 4 में अन्त:विभाजित करता है।
m1 = 3 तथा m2 = 4
यदि P के निर्देशांक (x, y) हैं तो अन्त:विभाजन के सूत्र से,
Bihar Board Class 10 Maths Solutions Chapter 7 निर्देशांक ज्यामिति Additional Questions LAQ 3

Bihar Board Class 10 Maths Solutions Chapter 7 निर्देशांक ज्यामिति Additional Questions

प्रश्न 4.
बिन्दुओं (-6, 10) और (3, -8) को जोड़ने वाले रेखाखण्ड को बिन्दु (-4, 6) किस अनुपात में विभाजित करता है।
हल
माना बिन्दुओं (-6, 10) और (3, -8) को जोड़ने वाले रेखाखण्ड को बिन्दु (-4, 6) m1 : m2 में विभाजित करता है, तब
Bihar Board Class 10 Maths Solutions Chapter 7 निर्देशांक ज्यामिति Additional Questions LAQ 4
दोनों ही निर्देशाक्षों से, m1 : m2 = 2 : 7
अतः अभीष्ट अनुपात = 2 : 7

प्रश्न 5.
दर्शाइए कि बिन्दु (3, 2), (-2, -3) और (2, 3) एक समकोण त्रिभुज के शीर्ष है।
हल
दिए गए बिन्दु (3, 2), (-2, -3) और (2, 3) हैं।
माना A = (3, 2), B = (-2, -3) और C = (2, 3)
यहाँ x1 = 3, y1 = 2, x2 = -2, y2 = -3, x3 = 2, y3 = 3
Bihar Board Class 10 Maths Solutions Chapter 7 निर्देशांक ज्यामिति Additional Questions LAQ 5
स्पष्ट है कि भुजा BC सबसे बड़ी भुजा है।
तब, BC = √52 और AB = √50 व CA = √2
⇒ BC2 = 52 और AB2 = 50 व CA2 = 2
⇒ BC2 = AB2 + CA2
A, B, C एक ऐसे समकोण त्रिभुज के शीर्ष हैं जिसमें कर्ण BC तथा CA समकोण है।
इति सिद्धम्