Bihar Board Class 7 Social Science Solutions Geography Hamari Duniya Bhag 2 Chapter 13 मौसम सम्बन्धी उपकरण Text Book Questions and Answers, Notes.
BSEB Bihar Board Class 7 Social Science Geography Solutions Chapter 13 मौसम सम्बन्धी उपकरण
Bihar Board Class 7 Social Science मौसम सम्बन्धी उपकरण Text Book Questions and Answers
अभ्यास के प्रश्नोत्तर
(क) निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दें :
प्रश्न 1.
दैनिक तापमान से क्या समझते हैं ?
उत्तर-
दिन-प्रतिदिन के अधिकतम और न्यूनतम तापमान को दैनिक तापमान कहते हैं।
प्रश्न 2.
सोचकर बताइए कि किसी जगह पर दिन भर के तापमान में भिन्नता क्यों होती है ?
उत्तर-
किसी जगह पर दिन भर के तापमान में भिन्नता के कारण हैं सूर्य से मिलने वाला ताप । प्रात:काल में तापमान कम रहता है । जैसे-जैसे दिन चढ़ता जाता है वैसे-वैसे तापमान बढ़ता जाता है । 2 बजे दिन में तापमान सर्वाधिक होता है । अब जैसे-जैसे सूर्य पश्चिम की ओर ढलते जाता है, वैसे-वैसे तापमान भी कमता जाता है। संध्या में वह सर्वाधिक कम हो जाता है । फिर जैसे-जैसे रात बीतती जाती है वैसे-वैसे तापमान कम होते जाता है। इस प्रकार सुबह चार बजे का तापमान न्यूनतम हो जाता है ।
प्रश्न 3.
अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्या होता है ? किसी अखबार में देखकर आज का अधिकतम और न्यूनतम तापमान लिखिए।
उत्तर-
किसी दिन के 24 घंटे के तापमान में जो आंकड़ा अधिकतम बताता है और जो आंकड़ा न्यूनतम बताता है वही उस दिन का अधिकतम और न्यूनतम तापमान होता है ।
आज बिहार के विभिन्न शहरों का तापमान निम्नलिखित रहा :
प्रश्न 4.
मौसम संबंधी उपकरणों के नाम लिखिए तथा बताइए कि वे किस-किस काम आते हैं ?
उत्तर-
मौसम संबंधी उपकरणों के नाम निम्नलिखित हैं:
- थर्मामीटर
- विंडबेन तथा
- रेनगंज ।
1. थर्मामीटर – से अधिकतम और न्यूनतम तापमान मापा जाता है।
2. विंडबेन – से हवा की दिशा ज्ञात की जाती है ।
3. रेनगेज – से वर्षा की मात्रा मापी जाती है ।
प्रश्न 5.
मौसम केन्द्र पर दैनिक तापमान कैसे मापते हैं ? लिखिए।
उत्तर-
मौसम केन्द्र पर दैनिक तापमान मापने के लिए तापमापी अर्थात् थर्मामीटर नामक एक उपकरण रहता है । इस उपकरण को काँच की नली से बनाया जाता है । इसका आकार अंग्रेजी के U अक्षर जैसा होता है । न्यूनतम ताप नली से लगी काँच की एक और धुंडी होती है, जिसमें पारा भरा रहता है। अधिकतम ताप वाली नली में अल्कोहल भरा होता है । जैसे-जैसे तापमान – बढ़ता है, वैसे-वैसे पारा फैलता है और अधिकतम तापवाली नली का अल्कोहल ऊपर चढ़ता है ।
स्केल को देख कर पता करते हैं कि अभी का अधिकतम तापमान क्या है । तब ताप के बाद चुम्बक से पारा को नीचे कर लिया जाता है । फिर पारा ऊपर चढने लगता हैं न्यूनतम तापमान पर रूक जाता है । दिन विशेष का अधिकतम और न्यूनतम तापमान नोट कर लिया जाता है और रेकॉर्ड बुक में चढ़ा लिया जाता है । यह क्रिया प्रतिदिन दी जाती है।
प्रश्न 6.
हवा की दिशा किस उपकरण से पता की जाती है । चित्र बनाकर नाम लिखिए।
उत्तर-
हवा की दिशा ‘विंडवेन’ नामक उपकरण से पता की जाती है।
प्रश्न 7.
वर्षा मापक यंत्र का चित्र बनाइए ।
उत्तर-
प्रश्न 8.
आपके यहाँ मौसम सम्बन्धी आँकड़े कहाँ एकत्र किये जाते हैं ? पता कर के लिखिए। .
उत्तर-
हमारे राज्य बिहार में पटना अवस्थित वेधशाला में मौसम सम्बन्धी । आँकड़े एकत्र किये जाते हैं ।
(ख) मिलान कीजिए:
- रेनगेज – तापमान
- विंडवेन – वर्षा की मात्रा
- थर्मामीटर – पवन की दिशा
उत्तर-
- रेनगेज – वर्षा की मात्रा
- विंडवेन – पवन की दिशा
- थर्मामीटर – तापमान
(ग) खाली जगहों को भरिए :
- दैनिक तापमान …………………. में मापते हैं ।
- शरीर का तापमान …………………. में मापते हैं।
- तापमान की मानक इकाई …………
- वायुदिशा दर्शक में तीर की पूँछ……………………. की दिशा में हो जाती है।
- वर्षा की मात्रा ………………………. से मापते हैं ।
उत्तर-
- सेल्सियस पैमाने
- फारेनहाइट पैमाने
- सेल्सियस
- वायु चलने
- रेनगेज ।
क्रियाशीलन
पवन दिशा दर्शक बनाइए एवं उन तरीकों की सची बनाकर कक्षा में प्रकाशित कीजिए जिनसे हम हवा की दिशा का अनुमान लगा सकते
संकेत : छात्र स्वयं करें ।
Bihar Board Class 7 Social Science मौसम सम्बन्धी उपकरण Notes
पाठ का सार संक्षेप
स्थान-स्थान का तापमान अलग-अलग होता है । दिन में तापमान अधि क रहता है, जबकि रात में तापमान कम रहता है। . तापमान मापने वाले यंत्र को थर्मामीटर कहते हैं । यह दो तरह का होता है। एक फारेनहाइट पैमाने का और दूसरा सेल्सियस पैमाने का । फारेनहाइट पैमाने के थर्मामीटर को डॉक्टरी थर्मामीटर कहते हैं । इससे किसी व्यक्ति का बुखार मापा जाता है । सेल्सियस पैमाने के थर्मामीटर को प्रयोगशाला या वेध शाला थर्मामीटर कहते हैं । इससे दिन और रात का तापमान मापा जाता है। यह प्रायः प्रयोगशालाओं या वेधशालाओं में रहता है । यहीं से अख पर काले अधिकतम और न्यूनतम तापमान की जानकारी प्राप्त कर अखबारों में छापते हैं । डाक्टरी थर्मामीटर में केवल पारा भरा रहता है, जबकि प्रयोगशाला
थर्मामीटर में पारा के साथ अल्कोहल भी भरा होता है। दोनों ही थर्मामीटर U आकार का होता है । . वायु की दिशा क्या है इसे भी जानने का एक उपकरण है। यह एक । छड़ के सहारे छत के काफी ऊपर तक रखा जाता है । एक छड़ के एक ओर तीर तथा दूसरी ओर मछली की पूँछ के आकार का चपटा उपकरण लगा रहता है । जब हवा चलती है तो यह चपटा उपकरण घूम जाता है । तीर की दिशा देखकर पता कर लेते हैं कि किस दिशा में हवा बह रही है।
वेधशाला में वर्षा मापने का भी यंत्र होता है । बोतल में एक कीप लगा होता है, जिससे होकर वर्षा जल बोतल में एकत्र होता है । बोतल में सेंटीमीटर का निशान बना होता है। उसी को देखकर पता कर लिया जाता है कि कितना सेंटीमीटर वर्षा हुआ है ।