Bihar Board Class 8 Hindi Book Solutions Kislay Bhag 3 Chapter 13 दीदी की डायरी Text Book Questions and Answers, Summary.
BSEB Bihar Board Class 8 Hindi Solutions Chapter 13 दीदी की डायरी
Bihar Board Class 8 Hindi दीदी की डायरी Text Book Questions and Answers
प्रश्न-अभ्यास
पाठ से
प्रश्न 1.
संजु कैसी लड़की थी ? उसे किस चीज का शौक था?
उत्तर:
संजु छोटी लेकिन बड़ी सयानी लड़की थी । हँसमुख स्वभाव वाली वह चुटकुले सुनकर जोर-जोर से ठहाके मार-मार हँसती थी। उसे किताब पढ़ने का बड़ा शौक था।
प्रश्न 2.
संजु को डायरी लिखने की प्रेरणा किससे मिली?
उत्तर:
संजु को डायरी लिखने की प्रेरणा गाँधीजी की डायरी पढ़ने से मिली।
प्रश्न 3.
“सत्य के प्रयोग” पुस्तक के रचयिता कौन हैं ?
उत्तर:
“सत्य के प्रयोग” नामक पुस्तक के रचयिता महात्मा गाँधीजी
पाठ से आगे
प्रश्न 1.
“व्यक्ति को प्रत्येक दिन डायरी लिखनी चाहिए।” इस कथन से आप सहमत हैं या असहमत हैं । तर्क दीजिए।
उत्तर:
“व्यक्ति को प्रत्येक दिन डायरी लिखनी चाहिए।” इस कथन से हम पूर्णत: सहमत है। क्योंकि डायरी लिखने से सारी बातें या घटना-दुर्घटना को बार-बार पढ़ लेते हैं। डायरी लिखने से कुछ भी भूलाया नहीं जा सकता
प्रश्न 2.
आज आपके विद्यालय में सांस्कृतिक समारोह आयोजित होने वाला
है। आपको इस समारोह में भाग लेना है। घर से आप जैसे ही विद्यालय के लिए निकले, वैसे ही बिल्ली ने रास्ता काट दिया। अब आप क्या करेंगे और क्यों ?
उत्तर:
ऐसी अवस्था में हम विद्यालय अवश्य जाएँगे। क्योंकि यदि हम विद्यालय नहीं जाते हैं तो हमारा अभिनय छुट जायेगा । कोई भी किसी भी पात्र का अभिनय कार्यक्रम का अंग होता है । अत: कार्यक्रम में त्रुटि रह जायगी।
प्रश्न 3.
आप एक सप्ताह की डायरी लिखिए । डायरी लिखने में आप इन बातों का ध्यान रख सकते हैं-किनसे मिले, वे कैसे थे, किन-किन बातों पर चर्चा हुई, घटना या दुर्घटना, अपना अनुभव आदि।
उत्तर:
छात्र स्वयं करें।
प्रश्न 4.
डायरी को रोजनामचा भी कहते हैं । रोजनामचा का तात्पर्य है रोज किये जाने वाले क्रिया-कलाप । आप अपने दो दिनों की डायरी (रोजनामचा) लिखिए।
उत्तर:
छात्र स्वयं करें।
व्याकरण
सजाना क्रिया है। सजाना से सजावट (भाववाचक संज्ञा) बनाने के लिए हम सजाना शब्द से ना हटाते हैं और आवट जोड़ते हैं। यानी सजा + आवट = सजावट । इसी तरह पढ़ना से पढ़ाई (भाववाचक संज्ञा) बनाने के लिए हम पढ़ना शब्द से ना हटाते हैं और आई जोड़ते हैं। यानी पढ़ + आई = पढ़ाई ।
प्रश्न 1.
आप भी नीचे दिए गए क्रिया शब्दों से भाववाचक संज्ञा बनाइए
(लिखना मिलाना बनाना चढ़ना पसीना )
प्रश्नोत्तर:
- लिखना = लिखावट
- मिलाना = मिलावट
- बनाना = बनावट
- चढ़ना = चढ़ाई
- पीसना = पिसाई।
गतिविधि
प्रश्न 1.
मजेदार चुटकुलों का संग्रहकर कक्षा में सुनाइए।
उत्तर:
छात्र स्वयं करें।
दीदी की डायरी Summary in Hindi
सारांश-संजु वर्ग आठ में पढ़ने वाली छोटी-सी लड़की है । लेकिन बड़ी सयानी है । हँसमुख स्वभाव, चुटकुले सुन कर तो खूब हँसती है। उसे किताब पढ़ने का बड़ा शौक हैं इसलिए उसे जन्मदिन पर या वर्ग में अच्छे नम्बर पाने पर उपहार में उसे पुस्तक ही मिलते हैं।
एक दिन संजु गाँधी साहित्य “सत्य के प्रयोग” पढ़ी जो गाँधीजी की डायरी में लिखा था। संजु ने सोचा वह भी डायरी लिखेगी। संजु के माता-पिता ने भी हौसला बढ़ाया । एक डायरी लाकर संजु को दिया गया ।
अब संजु डायरी लेखन कैसे आरम्भ करे फिर याद आया डायरी तो दीदी भी लिखती है। संजु ने डायरी लिखने की बात दीदी से बताई । दीदी ने भी हौसला बढ़ाते हुए कहा – डायरी लिखना कोई बड़ी बात नहीं । रात में बैठकर दिनभर की घटना को वैसी की वैसी लिख दो । बस प्रतिदिन लिखते रहना। संजु ने दीदी से अपनी डायरी पढ़ने के लिए माँगती है।
संजु ने दीदी के डायरी का जो भी पृष्ठ पढ़ी वह तिथि के अनुकूल सिलसिलेवार से अंकित था। यथा-4 जनवरी, 1997 तक।।