Bihar Board 9th Science VVI Objective Model Questions Set 2 in Hindi

Bihar Board 9th Science Objective Questions and Answers

Bihar Board 9th Science VVI Objective Model Questions Set 2 in Hindi

प्रश्न 1.
CFC किसको प्रभावित कर रहा है?
(a) O3 को
(b) CO2 को
(c) NH3
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:
(a) O3 को

Bihar Board 9th Science VVI Objective Model Questions Set 2 in Hindi

प्रश्न 2.
कुल उपलब्ध का कितना प्रतिशत खारा जल है?
(a) 20%
(b) 30%
(c) 97%
(d) 65%
उत्तर:
(c) 97%

प्रश्न 3.
जल में मरकरी की उपस्थिति से कौन-सा रोग होता है?
(a) कौलेरा
(b) टाइफायड
(c) साधारण बुखार
(d) मिनामाया
उत्तर:
(d) मिनामाया

प्रश्न 4.
मिट्टी के संघटन में खनिज कितना प्रतिशत है?
(a) 20%
(b) 45%
(c) 5%
(d) 25%
उत्तर:
(b) 45%

प्रश्न 5.
नवीकरणीय संसाधन
(a) बार-बार उपयोग किए जा सकते हैं
(b) एक बार उपयोग किए जा सकते हैं
(c) कभी-कभी उपयोग किए जा सकते हैं
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:
(a) बार-बार उपयोग किए जा सकते हैं

प्रश्न 6.
माइक्रोकॉण्डिया की आंतरिक झिल्ली मुड़कर कैसे रचना का निर्माण करती है?
(a) थाइलॉकॉइड
(b) सिस्टरनी
(c) क्रिस्टी
(d) ग्राना
उत्तर:
(c) क्रिस्टी

प्रश्न 7.
इनमें से कौन ‘आत्महत्या की थैली’ कहलाता है?
(a) लाइसोसोम
(b) परऑक्सीसोम
(c) राइबोसोम
(d) स्फेरोसोम
उत्तर:
(a) लाइसोसोम

Bihar Board 9th Science VVI Objective Model Questions Set 2 in Hindi

प्रश्न 8.
इनमें से किसमें डी. एन. ए. पाया जाता है.
(a) केन्द्रक/गुणसूत्र
(b) माइटोकॉण्ड्यिा
(c) क्लोरोप्लास्ट
(d) इनमें से सभी में
उत्तर:
(d) इनमें से सभी में

प्रश्न 9.
इनमें से किससे गुणसूत्रों का निर्माण होता है?
(a) डी. एन. ए.
(b) आर. एन. ए.
(c) प्रोटीन
(d) डी. एन. ए. एवं प्रोटीन
उत्तर:
(d) डी. एन. ए. एवं प्रोटीन

प्रश्न 10.
पराश्रव्य तरंग का उपयोग होता है.
(a) 50 NAR में
(b) तोप में
(c) TV में
(d) सभी में
उत्तर:
(a) 50 NAR में

प्रश्न 11.
धातु के भारी रचना के अंदर टूट का पता लगाने में उपयोग होता है
(a) पराश्रव्य तरंगों का
(b) अवश्रव्य तरंगों का
(c) श्रव्य तरंगों का
(d) सभी
उत्तर:
(a) पराश्रव्य तरंगों का

प्रश्न 12.
पराश्रव्य तरंग के द्वारा हृदय की धड़कन का ग्राफ बनाने वाला यंत्र को कहा जाता है
(a) इकों कॉर्डियोग्राफी
(b) वीडियोग्राफी
(c) सोनोग्राफी
(d) रेडियोग्राफी
उत्तर:
(a) इकों कॉर्डियोग्राफी

प्रश्न 13.
पिताशय तथा गुर्दे की पथर का पता लगाने में उपयोग किया जाता है:
(a) पराध्वनि संसूचक का
(b) TV का
(c) रेडिया तरंग का
(d) इनमें सभी का
(d) सभी
उत्तर:
(a) पराध्वनि संसूचक का

प्रश्न 14.
ध्वनि के बहुल परावर्तन का उपयोग होता है
(a) मेगाफोन में
(b) कर्णतूर्य में
(c) लाउस्पीकर में
(d) सभी में
उत्तर:
(d) सभी में

Bihar Board 9th Science VVI Objective Model Questions Set 2 in Hindi

प्रश्न 15.
निम्नलिखित में कौन पदार्थ नहीं है?
(a) हवा
(b) जल
(c) स्नेह
(d) भोजन
उत्तर:
(c) स्नेह

प्रश्न 16.
किस अवस्था में अणुओं की ऊर्जा अधिकतम होती है ?
(a) ठोस
(b) द्रव
(c) गैस
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:
(c) गैस

प्रश्न 17.
किस अवस्था में अणुओं की ऊर्जा सबसे कम होती है?
(a) ठोस
(b) द्रव
(c) गैस
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:
(a) ठोस

प्रश्न 18.
निम्नलिखित में द्रव में कौन अनिश्चित है?
(a) घनत्व
(b) आकार
(c) आयतन
(d) द्रव्यमान
उत्तर:
(b) आकार

प्रश्न 19.
बर्फ का एक टुकड़ा जल की सतह पर तैरता रहता है, क्योंकि
(a) यह जल से भारी होता है
(b) बर्फ और जल का घनत्व समान होता है
(c) बर्फ जल से हल्की होती है
(d) बर्फ का घनत्व जल से अधिक होता है
उत्तर:
(c) बर्फ जल से हल्की होती है

प्रश्न 20.
तत्त्व के सूक्ष्मतम कण को क्या कहते हैं?
(a) अणु
(b) परमाणु
(c) यौगिक
(d) आयन
उत्तर:
(b) परमाणु

Bihar Board 9th Science VVI Objective Model Questions Set 2 in Hindi

प्रश्न 21.
एक से अधिक तत्वों के संयोग से क्या बनता है?
(a) यौगिक
(b) मिश्रण
(c) निलंबन
(d) विलयन
उत्तर:
(a) यौगिक

प्रश्न 22.
निम्नलिखित में कौन तत्व नहीं है?
(a) धातु
(b) अधातु
(c) उपधातु
(d) कोलाइडल
उत्तर:
(d) कोलाइडल

प्रश्न 23.
निम्नलिखित में कौन शुद्ध पदार्थ नहीं है?
(a) सोडियम
(b) सावित जल
(c) कार्बन डाइऑक्साइड
(d) गंगा जल
उत्तर:
(d) गंगा जल

प्रश्न 24.
निम्नलिखित में शुद्ध पदार्थ कौन है? :
(a) नावित जल
(b) गंगा जल
(c) समुद्र जल
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:
(a) नावित जल

प्रश्न 25.
ज्योति तीव्रता का मात्रक है
(a) कण्डेला
(b) रेडियन
(c) स्टेरेडियन
(d) एम्पियर
उत्तर:
(a) कण्डेला

प्रश्न 26.
lamu बराबर होता है
(a) 1.66 x 10-27 kg
(b) 10-10 kg
(c) 10-4 kg
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:
(a) 1.66 x 10-27 kg

Bihar Board 9th Science VVI Objective Model Questions Set 2 in Hindi

प्रश्न 27.
पारसेक इकाई है
(a) समय का
(b) वेग का
(c) लम्बाई का
(d) मात्रा का
उत्तर:
(c) लम्बाई का

प्रश्न 28.
प्रकाश वर्ष इकाई है
(a) समय का
(b) मात्रा का
(c) दूरी का
(d) वेग का
उत्तर:
(c) दूरी का

प्रश्न 29.
समतल कोण अनुपात है दो
(a) दूरियों का
(b) क्षेत्रफलों का
(c) मात्राओं का
(d) समयान्तरालों का
उत्तर:
(a) दूरियों का

प्रश्न 30.
10 मेगावॉट बराबर है
(a) 10 वॉट
(b) 10 वॉट
(c) 1010 वॉट
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:
(a) 10 वॉट

प्रश्न 31.
इनमें से किस समुदाय में सबसे अधिक प्रजातियाँ पाई जाती है?
(a) एनलीडा
(b) मोलस्का
(c) आर्थापोडा
(d) नीडेरिया
उत्तर:
(c) आर्थापोडा

प्रश्न 32.
इनमें से किसमें दंश कोशिकाएं पाई जाती हैं?
(a) नीडेरिया
(b) पोरोफेरा
(c) चपटेकृमि
(d) एनेलीडा
उत्तर:
(a) नीडेरिया

प्रश्न 33.
Lederberg एवं Lederberg ने 1952 में किस बैक्टीरिया पर प्रयोग करके यह सत्यापित किया कि आनुवंशिक गुणों में विविधता वातावरण के परिवर्तन के पहले हो जाती है?
(a) E. coli
(b) Penicillin
(c) Euglena
(d) Diatom
उत्तर:
(a) E. coli

Bihar Board 9th Science VVI Objective Model Questions Set 2 in Hindi

प्रश्न 34.
पृथ्वी पर सजीवों में सबसे अधिक विविधता कहाँ पाई जाती
(a) भूमध्य रेखा पर
(b) कर्क रेखा पर
(c) मकर रेखा पर
(d) (b) एवं (c) के बीच.
उत्तर:
(d) (b) एवं (c) के बीच.

प्रश्न 35.
वंशवृक्ष के मदद से ………को दर्शाते हैं
(a) वर्गीकरण
(b) जैविक विकास
(c) दोनों (a) एवं (b)
(d) जंतु
उत्तर:
(c) दोनों (a) एवं (b)

प्रश्न 36.
हाइड्रोइलेक्ट्रिक पावर प्लांट में परिवर्तित होता है
(a) गतिज ऊर्जा विद्युत ऊर्जा में।
(b) विद्युत ऊर्जा गतिज ऊर्जा में
(c) स्थितिज ऊर्जा गतिज ऊर्जा में
(d) उपरोक्त सभी
उत्तर:
(a) गतिज ऊर्जा विद्युत ऊर्जा में।

प्रश्न 37.
पौधे द्वारा किए गए प्रकाशसंश्लेषण में परिवर्तित होता है
(a) प्रकाश ऊर्जा रासायनिक ऊर्जा में
(b) रासायनिक ऊर्जा प्रकाश ऊर्जा में
(c) प्रकाश ऊर्जा विद्युत ऊर्जा में
(d) विद्युत कर्जा प्रकाश ऊर्जा में
उत्तर:
(a) प्रकाश ऊर्जा रासायनिक ऊर्जा में

प्रश्न 38.
“ब्रह्मांड की कुल ऊर्जा + मात्रा नियत होती है” कहलाता है
(a) ऊर्जा संरक्षण नियम
(b) द्रव्यमान संरक्षण का नियम
(c) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:
(a) ऊर्जा संरक्षण नियम

प्रश्न 39.
कोयले, पेट्रोलियम के जलने में परिवर्तित होता है
(a) रासायनिक ऊर्जा ताप ऊर्जा में
(b) रासायनिक ऊर्जा ध्वनि कर्जा में ।
(c) ताप ऊर्जा रासायनिक ऊर्जा में।
(d) ध्वनि ऊर्जा रासायनिक ऊर्जा में
उत्तर:
(a) रासायनिक ऊर्जा ताप ऊर्जा में

Bihar Board 9th Science VVI Objective Model Questions Set 2 in Hindi

प्रश्न 40.
आपस में दोनों तलहथी को रगड़ने पर परिवर्तित होता है
(a) मांसपेशीय ऊर्जा ध्वनि ऊर्जा में
(b) मांसपेशीय ऊर्जा ताप ऊर्जा में
(c) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:
(b) मांसपेशीय ऊर्जा ताप ऊर्जा में

प्रश्न 41.
दूध से क्रीम को पृथक करने के लिए जिस विधि का उपयोग किया जाता है, वह है
(a) प्रभाजी आसवन
(b) क्रिस्टलीकरण
(c) अपकेन्द्रीकरण
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:
(c) अपकेन्द्रीकरण

प्रश्न 42.
रंग वाले घटक (डाई)को नीले अथवा काले रंग की स्याही से पृथक् किया जाता है
(a) वाष्पीकरण द्वारा
(b) क्रिस्टलीकरण द्वारा
(c) प्रभाजी आसवन द्वारा
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:
(a) वाष्पीकरण द्वारा

प्रश्न 43.
दो अघुलनशील द्रवों के मिश्रण को पृथक् किया जाता है
(a) पृथक्कारी कीप द्वारा
(b) प्रभाजी आसवन द्वारा
(c) सरल आसवन द्वारा
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:
(a) पृथक्कारी कीप द्वारा

प्रश्न 44.
निम्नलिखित में कौन टिंडल प्रभाव का प्रदर्शन करता है?
(a) नमक का विलयन
(b) दूध
(c) सोडियम कार्बोनेट का विलयन
(d) स्टार्च का विलयन
उत्तर:
(d) स्टार्च का विलयन

प्रश्न 45.
निम्नलिखित मिश्रणों में कौन विलयन है?
(a) मिट्टी
(b) समुद्र का जल
(c) वायु
(d) सोडावाटर
उत्तर:
(d) सोडावाटर

Bihar Board 9th Science VVI Objective Model Questions Set 2 in Hindi

प्रश्न 46.
निम्नलिखित में कौन भौतिक परिवर्तन है?
(a) लोहे में जंग लगना
(b) मोमबत्ती का जलना
(c) जल का जमना
(d) कोयले का जलना
उत्तर:
(c) जल का जमना

प्रश्न 47.
निम्नलिखित में कौन रासायनिक परिवर्तन का उदाहरण है?
(a) जल का उबलना
(b) लोहे का पिघलना
(c) जलवाष्य का संघनन
(d) कोयले का जलना
उत्तर:
(d) कोयले का जलना

प्रश्न 48.
विभाज्योतक ऐसा ऊतक, जिसमें
(a) विभाजनशील कोशिकाएँ पायी जाती है
(b) कोशिका भित्ति पतली और अन्तकोशीय रिक्त स्थान का अभाव होता है
(c) कोशिका द्रव सपन और एक बड़े केन्द्रक से युक्त होता है
(d) उपरोक्त सभी गुण पाये जाते हैं
उत्तर:
(d) उपरोक्त सभी गुण पाये जाते हैं

प्रश्न 49.
पौधे के तने की लम्बाई में वृद्धि किसके कारण होती है?
(a) पार्श्व विभाज्योतक
(b) इंटरकैलेरी विभाज्योतक
(c) शीर्षस्थ विभाज्योतक
(d) कॉर्क कैम्बियम
उत्तर:
(b) इंटरकैलेरी विभाज्योतक

प्रश्न 50.
घास के तने की लम्बाई में वृद्धि किसके कारण होती है?
(a) प्राथमिक विभाज्योतक
(b) द्वितीयक विभाज्योतक
(c) इंटरकैलेरी विभाज्योतक
(d) शीर्षस्थ विभाज्योतक
उत्तर:
(c) इंटरकैलेरी विभाज्योतक

Bihar Board 9th Science VVI Objective Model Questions Set 2 in Hindi

Bihar Board 9th Science VVI Objective Model Questions Set 1 in Hindi

Bihar Board 9th Science Objective Questions and Answers

Bihar Board 9th Science VVI Objective Model Questions Set 1 in Hindi

प्रश्न 1.
एक लम्बी कमानी क्षैतिज दिशा में टांग कर रखी गई है। इसके एक छोर को इसकी लम्बाई की ओर धक्का देने से कमानी में संचरित होगा
(a) अनुदैर्घ्य तरंग
(b) अनुप्रस्थ तरंग
(c) अर्थप्रस्थ तरंग
(d) प्रकाश तरंग
उत्तर:
(a) अनुदैर्घ्य तरंग

Bihar Board 9th Science VVI Objective Model Questions Set 1 in Hindi

प्रश्न 2.
ध्वनि स्रोत की आवृत्ति बढ़ाने से बढ़ेगा ध्वनि का
(a) तरंगदैर्घ्य
(b) वेग
(c) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:
(d) इनमें से कोई नहीं

प्रश्न 3.
निम्न में कौन पदार्थ का मौलिक गुण है?
(a) द्रव्यमान और आयतन
(b) तापक्रम और दाब
(c) घनत्व और संपीड्यता
(d) ठोस, द्रव और गैस
उत्तर:
(a) द्रव्यमान और आयतन

प्रश्न 4.
पदार्थ के कण
(a) अतिसूक्ष्म होते हैं
(b) गतिज ऊर्जायुक्त होते हैं
(c) एक-दूसरे को आकर्षित करते हैं
(d) इनमें सभी
उत्तर:
(d) इनमें सभी

प्रश्न 5.
पदार्थ की कितनी अवस्थाएँ होती हैं?
(a) तीन
(b) चार
(c) पाँच
(d) छः
उत्तर:
(c) पाँच

प्रश्न 6.
निम्न में कौन पदार्थ का गुण नहीं है?
(a) घनत्व
(b) संपीड्यता
(c) तरंगदैर्घ्य
(d) विसरण
उत्तर:
(c) तरंगदैर्घ्य

Bihar Board 9th Science VVI Objective Model Questions Set 1 in Hindi

प्रश्न 7.
किसकी संपीड्यता सबसे कम होती है?
(a) ठोस
(b) द्रव
(c) गैस
(d) प्लाज्मा
उत्तर:
(a) ठोस

प्रश्न 8.
तंत्रिका ऊतक की इकाई है
(a) कोशिकाकाय या साइटन
(b) ऐक्सॉन
(c) तंत्रिका कोशिका या न्यूरॉन
(d) डेइन
उत्तर:
(c) तंत्रिका कोशिका या न्यूरॉन

प्रश्न 9.
संवेदना का चालन शरीर के एक भाग से दूसरे भाग में होता
(a) पेशी ऊतक से
(b) तंत्रिका ऊतक से
(c) संयोजी ऊतक से
(d) एपिथीलियमी ऊतक से
उत्तर:
(b) तंत्रिका ऊतक से

प्रश्न 10.
इनमें से कौन एक रक्त कोशिका है?
(a) एरीथ्रोसाइट
(b) लिम्फोसाइट
(c) प्रॉम्बोसाइट
(d) इनमें से सभी
उत्तर:
(d) इनमें से सभी

प्रश्न 11.
हमारे शरीर की गति को कौन नियंत्रित करता है?
(a) अरेखित मांसपेशी
(b) हृदयक मांसपेशी
(c) रेखित मांसपेशी
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:
(c) रेखित मांसपेशी

प्रश्न 12.
रेखित मांसपेशियों की क्रियात्मक इकाइयों को क्या कहा जाता
(a) सार्कोलेमा
(c) सार्कोप्लाज्म
(b) साकामीयर
(d) मायोफाइबिल
उत्तर:
(b) साकामीयर

Bihar Board 9th Science VVI Objective Model Questions Set 1 in Hindi

प्रश्न 13.
कार्य जो बल एवं विस्थापन का गुणनफल है
(a) सदिश है
(b) अदिश है
(c) न तो सदिश है न अदिश
(d) केवल संख्या है
उत्तर:
(b) अदिश है

प्रश्न 14.
वाट निम्नलिखित में से किसका मात्रक है?
(a) कार्य का
(b) ऊर्जा का
(c) शक्ति का
(d) इनमें से किसी का नहीं
उत्तर:
(c) शक्ति का

प्रश्न 15.
पटना के गोलघर पर बैठे लड़के के पास है
(a) गतिज ऊर्जा
(b) स्थितिज ऊर्जा
(c) (a) और (b) दोनों
(d) बल और कार्य का
उत्तर:
(b) स्थितिज ऊर्जा

प्रश्न 16.
जूल (J) मात्रक है
(a) कार्य और ऊर्जा का
(b) कार्य और शक्ति का
(c) शक्ति और ऊर्जा का
(d) बल और कार्य का
उत्तर:
(a) कार्य और ऊर्जा का

प्रश्न 17.
रेडियन इकाई है
(a) समतल कोण
(b) घनकोण का
(c) (a) और (b) दोनों का
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:
(a) समतल कोण

प्रश्न 18.
S पद्धति में जूल है
(a) मूल इकाई
(b) व्युत्पन्न इकाई
(c) अर्घमूल इकाई
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:
(b) व्युत्पन्न इकाई

प्रश्न 19.
न्यूटन इकाई है
(a) पद्धति में बल का
(b) C.G.S. पद्धति में बल का
(c) SI पद्धति में शक्ति का
(d) C.G.S. पद्धति में शक्ति का
उत्तर:
(a) पद्धति में बल का

प्रश्न 20.
सरल रेखीय पथ पर गतिशील कण की । समय पर स्थिति (x) है, x = 2t
(a) कण का वेग समान है
(b) कण का त्वरण शून्य है
(c) उपरोक्त दोनों सही है
(d) उपरोक्त दोनों गलत है
उत्तर:
(c) उपरोक्त दोनों सही है

Bihar Board 9th Science VVI Objective Model Questions Set 1 in Hindi

प्रश्न 21.
सरल रेखीय पथ पर गतिशील कण की समय पर स्थिति है। 35कण का
(a) औसत वेग और वेग समान है
(b) औसत वेग से वेग 5 गुणा है
(c) औसत वेग का मान वेग के मान से बड़ा है
(d) औसत वेग का मान वेग के मान से छोटा है
उत्तर:
(a) औसत वेग और वेग समान है

प्रश्न 22.
निम्नलिखित में कौन नवीकरणीय प्राकृतिक संसाधन है?
(a) कोयला
(b) पेट्रोलियम
(c) वायु
(d) प्राकृतिक गैस
उत्तर:
(c) वायु

प्रश्न 23.
निम्नलिखित में कौन पराबैंगनी किरणों को पृथ्वीतल पर आने | से रोकता है?
(a) मेथेन
(b) कुहासा
(c) कार्बन डाइऑक्साइड’
(d) ओजोन
उत्तर:
(d) ओजोन

प्रश्न 24.
पृथ्वीतल का जल-क्षेत्र क्या कहलाता है?
(a) स्थलमंडल
(b) जलमंडल
(c) समुद्र
(d) समतापमंडल
उत्तर:
(b) जलमंडल

प्रश्न 25.
समुद्र में कौन-सा लवण सबसे अधिक मात्रा में पाया जाता है?
(a) कैल्सियम फ्लुओराइड
(b) कैल्सियम क्लोराइड
(c) सोडियम क्लोराइड
(d) सोडियम फ्लुओराइड
उत्तर:
(c) सोडियम क्लोराइड

प्रश्न 26.
तारककाय पाया जाता है
(a) कोशिकाद्रव्य
(b) गुणसूत्र में
(c) केन्द्रक में
(d) केन्द्रिका में
उत्तर:
(a) कोशिकाद्रव्य

Bihar Board 9th Science VVI Objective Model Questions Set 1 in Hindi

प्रश्न 27.
इलेक्ट्रॉन सूक्ष्मदर्शी का अधिकतम आवर्धन है
(a) 100 x
(b) 1000 x
(c) 20,000 x
(d) 2,00,000 x
उत्तर:
(d) 2,00,000 x

प्रश्न 28.
सेल (कोशिका) शब्द की उत्पत्ति से सम्बन्धित वैज्ञानिक का नाम है
(a) श्लाइडेन और श्वान
(b) वाट्सन और क्रिक
(c) नॉल और रस्का
(d) रॉबर्ट हुक
उत्तर:
(d) रॉबर्ट हुक

प्रश्न 29.
निम्नलिखित में कौन ‘शुद्ध पदार्थ है?
(a) दूष
(b) रक्त
(c) जल
(d) मिश्रधातु
उत्तर:
(c) जल

प्रश्न 30.
निम्नलिखित में कौन ‘अशुद्ध पदार्थ है?
(a) सोडियम
(b) वायु
(c) हाइड्रोजन
(d) अमोनिया
उत्तर:
(b) वायु

प्रश्न 31.
निम्नलिखित में कौन विलयन है?
(a) साबुन विलयन
(b) लवण विलयन
(c) चॉक जल मिश्रण
(d) स्टार्च विलयन
उत्तर:
(b) लवण विलयन

प्रश्न 32.
निम्नलिखित में कौन निलंबन है?
(a) चीनी का शर्बत
(b) सोडा जल
(c) मटमैला जल
(d) साबुन जल
उत्तर:
(c) मटमैला जल

प्रश्न 33.
निम्नलिखित में कौन कोलॉइड है?
(a) चीनी विलयन
(b) पीतल
(c) धुआँ
(d) गोंद
उत्तर:
(d) गोंद

Bihar Board 9th Science VVI Objective Model Questions Set 1 in Hindi

प्रश्न 34.
निम्नलिखित में कौन तत्त्व है?
(a) हया
(b) ऑक्सीजन
(c) पानी
(d) लवण
उत्तर:
(b) ऑक्सीजन

प्रश्न 35.
निम्नलिखित में कौन चौगिक है?
(a) वायु
(b) ऑक्सीजन
(c) ताँब
(d) नमक
उत्तर:
(d) नमक

प्रश्न 36.
निम्नलिखित में अधातु कौन है?
(a) अमोनियम
(b) सेलेनियम
(c) आयोडीन
(d) टाइटेनियम
उत्तर:
(c) आयोडीन

प्रश्न 37.
ω संकेत है
(a) कोणीय विस्थापन
(b) कोणीय वेग
(c) कोणीय त्वरण
(d) रेखीय वेग
उत्तर:
(b) कोणीय वेग

प्रश्न 38.
ओडोमीटर मापता है
(a) चाल
(b) दूरी
(c) समय
(d) औसत चाल
उत्तर:
(b) दूरी

प्रश्न 39.
यदि किसी वस्तु का विस्थापन शून्य है तो उस वस्तु द्वारा तब की गई दूरी है
(a) शून्य
(b शून्य नहीं
(c) ऋणात्मक
(d) शून्य अथवा शून्य नहीं भी हो सकता है
उत्तर:
(d) शून्य अथवा शून्य नहीं भी हो सकता है

प्रश्न 40.
निम्नलिखित में सदिश राशि कौन है?
(a) द्रव्यमान
(b) आयतन
(c) ताप
(d) विस्थापन
उत्तर:
(d) विस्थापन

Bihar Board 9th Science VVI Objective Model Questions Set 1 in Hindi

प्रश्न 41.
त्वरण का मात्रक कौन है?
(a) मीटर
(b) किलोग्राम
(c) किलोमीटर
(d) मीटर प्रति सेकेण्ड
उत्तर:
(d) मीटर प्रति सेकेण्ड

प्रश्न 42.
निम्न में कौन यौगिक है?
(a) ऑक्सीजन
(b) नाइट्रोजन
(c) कार्बन डाइऑक्साइड
(d) हवा
उत्तर:
(c) कार्बन डाइऑक्साइड

प्रश्न 43.
निम्न में द्रव धातु को चुनें
(a) बोमीन
(b) पारा
(c) लोहा
(d) सोडियम
उत्तर:
(b) पारा

प्रश्न 44.
निम्न अयातुओं में कौन रंगीन नहीं है?
(a) सल्फर
(b) श्वेत फॉस्फोरस
(c) कार्बन
(d) ब्रोमीन
उत्तर:
(b) श्वेत फॉस्फोरस

प्रश्न 45.
एक या एक से अधिक शुद्ध तत्वों या यौगिकों से मिलकर बनने वाले पदार्थ को कहा जाता है
(a) मिश्रण
(b) यौगिक
(c) तत्त्व
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:
(a) मिश्रण

प्रश्न 46.
वे प्राकृतिक पदार्थ जिनका उपयोग मनुष्य अपने जीवन-यापन एवं विकास के लिए करता है, कहलाते हैं
(a) रासायनिक पदार्थ
(b) वस्तु
(c) प्राकृतिक सम्पदा
(d) उपयोगी पदार्थ
उत्तर:
(d) उपयोगी पदार्थ

Bihar Board 9th Science VVI Objective Model Questions Set 1 in Hindi

प्रश्न 47.
ओजोन गैस पाई जाती है-
(a) क्षोभमंडल में
(b) आयनमंडल में
(c) समतापमंडल में
(d) बाह्यमंडल में
उत्तर:
(c) समतापमंडल में

प्रश्न 48.
वायुमंडल में कार्बन डाइऑक्साइड के बढ़ने का सम्बन्ध है
(a) समुद्र तल के उठने से
(b) ओजोन परत के अपक्षय से
(c) अम्ल वर्षा से
(d) चक्रवात से
उत्तर:
(a) समुद्र तल के उठने से

प्रश्न 49.
न्यूट्रॉन के आविष्कारक थे
(a) गोल्डस्टीन
(b) चैडविक
(c) रदरफोर्ड
(d) बोर
उत्तर:
(b) चैडविक

प्रश्न 50.
प्रोटॉन की खोज करने वाले वैज्ञानिक थे
(a) गोल्डस्टीन
(b) चैडविक
(c) रदरफोर्ड
(d) टॉमसन
उत्तर:
(a) गोल्डस्टीन

Bihar Board 9th Science VVI Objective Model Questions Set 1 in Hindi

Bihar Board 9th Science Objective Answers Chapter 12 ध्वनि

Bihar Board 9th Science Objective Questions and Answers

Bihar Board 9th Science Objective Answers Chapter 12 ध्वनि

प्रश्न 1.
प्रतिध्वनि का कारण है।
(a) ध्वनि का अपवर्तन
(b) ध्वनि का परावर्तन
(c) ध्वनि का टक्कर
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(b) ध्वनि का परावर्तन

Bihar Board 9th Science Objective Answers Chapter 12 ध्वनि

प्रश्न 2.
सितार का तार खींचने से तार में:
(a) अनुप्रस्थ तरंग उत्पन्न होती है
(b) अनुदैर्घ्य तरंग उत्पन्न होती है ।
(c) किसी प्रकार की तरंग नहीं होती है ।
(d) दोनों प्रकार की तरंगें उत्पन्न होती है
उत्तर-
(a) अनुप्रस्थ तरंग उत्पन्न होती है

प्रश्न 3.
शीर्ष और समीप बाले गर्त के बीच की दूरीः
(a) तरंगदैर्ध्य की आधी होती है
(b) तरंगदैर्घ्य के बराबर होती है
(c) तरंगदैर्घ्य के दुगुनी होती है
उत्तर-
(a) तरंगदैर्ध्य की आधी होती है

प्रश्न 4.
एक तरंग के आवृत्ति 100 Hz है। आवर्तकाल का मानः
(a) 0.1 से है
(b) 0.01 से है
(c) 0.001 से. है
(d) 0.0001 से. है
उत्तर-
(b) 0.01 से है

प्रश्न 5.
वायु में ध्वनि-तरंगें :
(a) अनुदैर्घ्य होती है
(b) अनुप्रस्थ होती है
(c) अंशत: अनुप्रस्थ और अंशत: अनुदैर्घ्य होती है
(d) कभी अनुप्रस्थ तथा कभी अनुदैर्घ्य होती है
उत्तर-
(a) अनुदैर्घ्य होती है

प्रश्न 6.
आवृत्ति तथा आवर्तकाल का गुणनफल होता है:
(a) 1
(b) 2
(c) 4
(d) 8
उत्तर-
(a) 1

प्रश्न 7.
आवृत्ति v तथा तरंगदैर्घ्य 2 वाले तरंग की चाल v दी जाती है, संबंध-
(a) vank n λ से
(b) v = \(\frac{\lambda}{v}\) से
(c) v = v – λ से
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(a) vank n λ से

Bihar Board 9th Science Objective Answers Chapter 12 ध्वनि

प्रश्न 8.
श्रव्यता के पराम से कम आवृत्तियों की तरंगों को कहते हैं:
(a) पराश्रव्य
(b) अवश्रव्य
(c) सोनार
(d) अनुरणन
उत्तर-
(b) अवश्रव्य

प्रश्न 9.
श्रव्यता के परास से अधिक आवृत्तियों की तरंगों को कहते हैं:
(a) अवश्रव्य
(b) ध्वनि का तदंगदैर्घ्य
(c) पराश्रव्य
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(c) पराश्रव्य

प्रश्न 10.
आवृत्ति का SI मात्रक है।
(a) हट्न
(b) मीटर
(c) सेकेण्ड
(d) मीटर/सेकेण्ड
उत्तर-
(a) हट्न

प्रश्न 11.
ध्वनि तरंग की आवृत्ति 200 Hz है तो आवर्तकाल है:
(a) 0.005 sec
(b) 0.05 sec
(c) 0.5sec
(d) 0.0005 sec
उत्तर-
(a) 0.005 sec

प्रश्न 12.
किसी ध्वनि तरंग की आवृत्ति 512 Hz है तथा तरंगदैर्घ्य 0.7 m है तो ध्वनि का वेग है
(a) 350 m/sec
(b) 400.2 m/sec
(c) 358.4m/sec
(d) 174.4 m/sec
उत्तर-
(c) 358.4m/sec

प्रश्न 13.
एक शांत जलाशय में कागज की नाव प्लवन कर रही है। अब यदि पत्थर का टुकड़ा फेंक कर पानी में विक्षोभ उत्पन्न किया जाय तो क्या नाव:
(a) आगे बढ़ती जायेगी
(b) पीछे हटती जायेगी
(c) अपने स्थान पर आगे-पीछे करती रहेगी
(d) अपने स्थान पर ऊपर-नीचे करती रहेगी
उत्तर-
(c) अपने स्थान पर आगे-पीछे करती रहेगी

Bihar Board 9th Science Objective Answers Chapter 12 ध्वनि

प्रश्न 14.
एक तरंग के आवर्तकाल का मान 0.01 सेकेण्ड है। तरंग की आवृत्ति है:
(a) 10 Hz
(b) 100 Hz
(c) 1000 Hz
(d) 1 Hz
उत्तर-
(b) 100 Hz

प्रश्न 15.
माध्यम A में स्वरित्र द्विभुज 60 सेमी तरंगदैर्ध्य की तरंग उत्पन्न करता है। माध्यम A में तरग का वेग 300 मी/से है। यदि माध्यम B में तरंग का वेग 450 मी/से हो तो स्वरित्र द्विभुज द्वारा माध्यम B में उत्पन्न तरंगों का तरंगदैर्घ्य होगाः
(a) 90 सेमी
(b) 80 सेमी
(c) 100 सेमी
(d) 50 सेमी
उत्तर-
(a) 90 सेमी

प्रश्न 16.
हवा में ध्वनि की चाल C0 और पानी में Cw हो, तो:
(a) C0 < Cw
(b) C0 = Cw
(c) Cw = C0
(d) C0 – \(\frac{1}{2}\) Cw
उत्तर-
(c) Cw = C0

प्रश्न 17.
हज मात्रक है।
(a) ऊर्जा है.
(b) आवृत्ति का
(c) आयाम का
(d) आवर्तकाल का
उत्तर-
(b) आवृत्ति का

प्रश्न 18.
अनुप्रस्थ तरंग उत्पन्न हो सकती है।
(a) केवल द्रव में
(b) केवल ठोसों में
(c) केवल द्रव और ठोसों में
(d) ठोस, द्रव और गैस तौनों में
उत्तर-
(b) केवल ठोसों में

प्रश्न 19.
वह तरंग जिसमें संपीडन और विरलन है, क्या है?
(a) अनुप्रस्थ तरंग
(b) अनुदैर्घ्य तरंग
(c) प्रकाश तरंग
(d) जल तरंग
उत्तर-
(b) अनुदैर्घ्य तरंग

Bihar Board 9th Science Objective Answers Chapter 12 ध्वनि

प्रश्न 20.
20,000 Hz से अधिक आवृत्ति की ध्वनि को कहते हैं:
(a) अव्य तरंग
(b) पराश्रव्य तरंग
(c) अवश्रव्य तरंग
(d) अनुप्रस्थ तरंग
उत्तर-
(b) पराश्रव्य तरंग

प्रश्न 21.
20 हज से 20000 हर्ट्ज आवृत्ति वाली ध्वनि को कहा जाता है।
(a) अव्य तरंग
(b) पराश्रव्य तरंग
(c) अवश्रव्य तरंग
(d) अनुश्रव्य तरंग
उत्तर-
(a) अव्य तरंग

प्रश्न 22.
ध्वनि है:
(a) यांत्रिक अनुदैर्ध्य तरंग
(b) अनयांत्रिक अनुदैर्घ्य तरंग
(c) यत्रिक अनुप्रस्थ तरंग
(d) अनयांत्रिक अनुप्रस्थ तरंग
उत्तर-
(a) यांत्रिक अनुदैर्ध्य तरंग

प्रश्न 23.
प्रकाश है:
(a) यांत्रिक अनुदैर्घ्य तरंग
(b) अनयांत्रिक अनुदैव्यं तरंग
(c) यांत्रिक अनुप्रस्थ तरंग
(d) अनयांत्रिक अनुप्रस्थ तरंग
उत्तर-
(b) अनयांत्रिक अनुदैव्यं तरंग

प्रश्न 24.
माध्यम की जरूरत नहीं होती है।
(a) ध्वनि के संचरण के लिए
(b) प्रकाश के संचरण के लिए
(c) दोनों के संचरण के लिए
(d) किसी एक के संचरण के लिए
उत्तर-
(b) प्रकाश के संचरण के लिए

प्रश्न 25.
ध्वनि के संचरण की दिशा में 10 cm दूर के दो कण समान गत्यात्मक अवस्था में रहते हैं, ध्वनि का तरंगदैर्घ्य हो सकता है:
(a) 2 cm
(b) 5 cm
(c) 10 cm
(d) सभी
उत्तर-
(d) सभी

प्रश्न 26.
ध्वनि संचरण के बने दो संपीडनों के बीच की न्यूनतम दूरी है।
em ध्वनि तरंग का तरंगदैर्घ्य है:
(a) 3 cm
(b) 6 cm
(c) 9 cm
(d) 12 cm
उत्तर-
(b) 6 cm

Bihar Board 9th Science Objective Answers Chapter 12 ध्वनि

प्रश्न 27.
किसी एकांक क्षेत्रफल से एक सेकंड में गुजरने वाली ध्वनि कम को कहते हैं:
(a) ध्वनि का तारत्व
(b) ध्वनि की तीव्रता
(c) पराध्वनि
(d) सोनार
उत्तर-
(b) ध्वनि की तीव्रता

प्रश्न 28.
स्पष्ट प्रतिध्वनि सुनने के लिए मूल ध्वनि तथा परावर्तित ध्वनि के बीच समय का अंतराल कम-से-कम होना चाहिए:
(a) 2s
(b) 1s
(c) \(\frac{1}{15}\) 1s
(d) 0.2 s
उत्तर-
(c) \(\frac{1}{15}\) 1s

प्रश्न 29.
स्पष्ट प्रतिध्वनि सुनाई पड़ने के लिए ध्वनि का परावर्तन करनेवाली सतह को श्रोता से कम-से-कम कितनी दूर होना चाहिए?
(a) 1 m
(b) 11 m
(c) 1.1 m
(d) 110 m
उत्तर-
(b) 11 m

प्रश्न 30.
एक ध्वनि-स्रोत की आवृत्ति 10 kHz है। इसके द्वारा पानी में और हवा में उत्पन्न ध्वनि तरंगों की आवृत्तियाँ:
(a) वही होगी, जो ध्वनि-प्रोत की है
(b) इन माध्यमों से तरंगों के तरंगदैर्य पर निर्भर करेगा
(c) माध्यम के घनत्व पर निर्भर करेगा
(d) इन माध्यमों में तरंगों की चाल पर निर्भर करेगा
उत्तर-
(a) वही होगी, जो ध्वनि-प्रोत की है

प्रश्न 31.
एक स्टेथोस्कोप में, हृदय के धड़कन की ध्वनि स्टेथोस्कोप नली में गमन करती है।
(a) सोनिक बम जैसा
(b) एक सरल रेखा में
(c) नली में बारंबार परावर्तन द्वारा
(d) नौली में मुड़ जाने के कारण
उत्तर-
(c) नली में बारंबार परावर्तन द्वारा

प्रश्न 32.
किसी सभाभवन में जो ध्वनि-निर्बल वारंवार पारवर्तनों के कारण होता है, उसे कहते हैं:
(a) अनुरणन
(b) तीव्रता
(c) अवश्रव्य तरंगें
(d) पराध्वनि
उत्तर-
(a) अनुरणन

Bihar Board 9th Science Objective Answers Chapter 12 ध्वनि

प्रश्न 33.
समुद्र के जल में छिपी वस्तुओं का पता लगाने में पराभव्य तरंगों का उपयोग किया जाता है। इस कार्य के लिए जिस तकनीक का व्यवहार किया जाता है, वह है:
(a) अल्ट्रोसोनोग्राफी
(b) इकोकार्डियोग्राफी
(c) सोनार
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(c) सोनार

प्रश्न 34.
मानव कान का वह भाग जो एक द्रव से भरा रहता है, वह है:
(a) कर्णवर्त
(b) मुग्दरक
(c) कर्ण पल्लव
(d) निहाई
उत्तर-
(a) कर्णवर्त

प्रश्न 35.
तरंग का एक तरीका है:
(a) ऊर्जा संचरण का
(b) मात्रा संचरण का
(c) संवेग संचरण का
(d) उपरोक्त तीनों का
उत्तर-
(a) ऊर्जा संचरण का

प्रश्न 36.
यदि तरंग का वेग, v तरंग की आवृत्ति तथा . तरंग का तरंगदैर्घ्य हो तो
(a) C = n λ
(b) C = \(\frac{n}{\lambda}\)
(c) C = n – λ
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(c) C = n – λ

प्रश्न 37.
20 हज से कम आवृत्ति के ध्वनि तरंग को कहते हैं:
(a) श्रव्य तरंग
(b) पराम्रव्य तरंग
(c) अवनव्य तरंग
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(c) अवनव्य तरंग

प्रश्न 38.
यदि ध्वनि का आपतन कोण और परावर्तक कोण हो, तोः
(a) θ = 2∅
(b) θ = ∅
(c) θ = 3∅
(d) θ = ∅ + 1
उत्तर-
(b) θ = ∅

Bihar Board 9th Science Objective Answers Chapter 12 ध्वनि

प्रश्न 39.
ध्वनि का परावर्तन होता है:
(a) रूखहे सतह से
(b) चिकने सतह से
(c) पानी की सतह से
(d) उपरोक्त सभी से
उत्तर-
(d) उपरोक्त सभी से

प्रश्न 40.
ध्वनि के बहुल परावर्तन पर काम करने वाली युक्ति है:
(a) स्टेथोस्कोप
(b) मेगाफोन
(c) शहनाई
(d) सभी
उत्तर-
(d) सभी

प्रश्न 41.
ध्वनि की तीव्रता की इकाई है।
Bihar Board 9th Science Objective Answers Chapter 12 ध्वनि 1
उत्तर-
Bihar Board 9th Science Objective Answers Chapter 12 ध्वनि 2

प्रश्न 42.
अनुदैर्ध्य तरंग के माध्यम से कानों के कंपन की दिशा होती है।
(a) तरंग के संचरण की दिशा में
(b) तरंग के संचरण की दिशा के लम्बवत् तल में
(c) तरंग के संचरण की दिशा से 45° पर
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(a) तरंग के संचरण की दिशा में

प्रश्न 43.
शेर की दहाड़ से मच्छर की ध्वनि को अधिक है।
(a) तारत्व
(b) तीव्रता
(c) प्रबलता
(d) गुणता
उत्तर-
(a) तारत्व

Bihar Board 9th Science Objective Answers Chapter 12 ध्वनि

प्रश्न 44.
हवा में ध्वनि की आवृत्ति 500 हट्ज है। यह ध्वनि पानी में प्रवेश करता है। पानी में इसकी आवृत्ति होगी:
(a) 500 हर्ट्ज
(b) 500 इन से अधिक
(c) 500 हर्ट्ज़ से कम
(d)1500 हट्न
उत्तर-
(a) 500 हर्ट्ज

प्रश्न 45.
512 Hz आवृत्ति का एक स्वरित द्विभुज 0.7 मी तरंगदैर्घ्य का तरंग हवा में उत्पन्न करता है। हवा में ध्वनि का वेगः
(a) 358.4 मी/से
(b) 400.2 मी/से
(c) 716.2 मी/से
(d) 174.4 मी/से
उत्तर-
(a) 358.4 मी/से

प्रश्न 46.
अनुप्रस्थ ध्वनि तरंग गति नहीं कर सकती है।
(a) लोहे की छह में
(b) हाइड्रोजन गैस में
(c) एक तीन हुई नाइलोन की डोरी में
(d) स्नेहक तेल में
उत्तर-
(d) स्नेहक तेल में

प्रश्न 47.
अनुप्रस्थ तरंग की विशेषता यह है कि जिसमें:
(a) कण कम्पन नहीं करते
(b) कण तरंग के साथ चलते हैं
(c) कर्णों का कम्पन तरंग की दिशा में लम्बवत् होता है
उत्तर-
(c) कर्णों का कम्पन तरंग की दिशा में लम्बवत् होता है

प्रश्न 48.
किसी पुरुष के स्वर की आवृत्ति 400 प्रति से तथा उत्पन्न ध्वनि तरंग की लम्बाई एक मीटर है। यदि किसी महिला के स्वर की तरंगदैर्घ्य 80 सेमी हो, तो उसके स्वर की आवृत्ति क्या होगी?
(a) 400
(b) 500
(c) 300
(d) 600
उत्तर-
(b) 500

प्रश्न 49.
तरंग स्थानान्तरित करता है x को एक जगह से दूसरी जगह तब x हो सकता है:
(a) द्रव्यमान
(b) वेग
(c) तरंगदैर्घ्य
(d) कर्जा
उत्तर-
(d) कर्जा

Bihar Board 9th Science Objective Answers Chapter 12 ध्वनि

प्रश्न 50.
यदि एक पत्ती का आवर्तकाल एक सेकेण्ड का दो सौयाँ भाग हो तो उसकी आवृत्तिः
(a) 500 प्रति से होगी
(b) 400 प्रति से होगी
(c) 100 प्रति से होगी
(d) 200 प्रति से होगी
उत्तर-
(d) 200 प्रति से होगी

प्रश्न 51.
एक नाव खड़ी है जिससे तरंग की कोई शीर्ष टकराता है। दो लगातार शीर्षों के बीच की दूरी 100 मी है और तरंग का वेग 25 मी/से है। प्रायः कब शीर्ष नाव तक पहुंचेगा?
(a) 2500 से
(b) 75 से
(c) 4 से
(d) 0.25 से
उत्तर-
(c) 4 से

प्रश्न 52.
श्रव्य आवृत्ति परास हैः
(a) 50 Hz से 50 kHz
(b) 20 Hz से 20 kHz
(c) 10 Hz से 100 kHz
(d) 5 Hz से 50 Hz
उत्तर-
(b) 20 Hz से 20 kHz

प्रश्न 53.
ध्वनि का वेग ठोस में Cs द्रव में C1 और गैस में Cg है, तो:
(a) Cs > C1 > Cg
(b) Cs = Cg = C1
(c) Cs < C1 < Cg
(d) Cs = C1 > Cg
उत्तर-
(a) Cs > C1 > Cg

प्रश्न 54.
माध्यम के विरल होने पर ध्वनि की तीव्रता :
(a) घटती है
(b) बढ़ती है
(c) अपरिवर्तित रहती है
(d) 0.1 गुणा हो जाती है
उत्तर-
(a) घटती है

Bihar Board 9th Science Objective Answers Chapter 12 ध्वनि

प्रश्न 55.
ध्वनि की चाल से अधिक चाल से चलती वस्तु को कहा जाता है।
(a) पराध्वनिक वस्तु
(b) अध्वनिक वस्तु
(c) पराश्रव्य वस्तु
(d) अवश्रव्य वस्तु
उत्तर-
(a) पराध्वनिक वस्तु

प्रश्न 56.
प्रघाती तरंग पैदा करता है।
(a) पराश्रव्य ध्वनि
(b) अवश्रव्य ध्वनि
(c) पराध्वनिक वस्तु
(d) सभी
उत्तर-
(a) पराश्रव्य ध्वनि

प्रश्न 57.
एक सेकंड में संपीडन विरलन के 1000 युग्म पैदा करने वाले ध्वनि स्रोत की आवृत्ति है:
(a) 1000 Hz
(b) 2000 Hz
(c) 500 Hz
(d) 1500 Hz
उत्तर-
(a) 1000 Hz

प्रश्न 58.
सबसे कम आवृत्ति के पराश्रव्य ध्वनि का तरंगदैर्घ्य है।
(a) 1.65 cm
(b) 50 cm
(c) 165 cm
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(a) 1.65 cm

प्रश्न 59.
5 x 108 Hz आवृत्ति वाले पराश्रव्य ध्वनि का तरंगदैर्ध्य है:
(a) 6.6 x 10-7 m
(b) 66 m
(c) 6.6 x 10-3
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(a) 6.6 x 10-7 m

प्रश्न 60.
पराश्रव्य तरंग का उपयोग होता है:
(a) 50 NAR में
(b) तोप में
(c) TV में
(d) सभी में
उत्तर-
(a) 50 NAR में

प्रश्न 61.
धातु के भारी रचना के अन्दर टूट का पता लगाने में उपयोग होता
(a) पराश्रव्य तरंगों का
(b) अवश्रव्य तरंगों का
(c) श्रव्य तरंगों का
(d) सभी
उत्तर-
(a) पराश्रव्य तरंगों का

प्रश्न 62.
पराश्रव्य तरंग के द्वारा हृदय की धड़कन का ग्राफ बनाने वाला यंत्र , को कहा जाता है:
(a) इको कार्डियोग्राफी
(b) वीडियोग्राफी
(c) सोनोग्राफी
(d) रेडियोग्राफी
उत्तर-
(a) इको कार्डियोग्राफी

Bihar Board 9th Science Objective Answers Chapter 12 ध्वनि

प्रश्न 63.
पित्ताशय तथा गुर्दे की पथरी का पता लगाने में उपयोग किया जाता
(a) पराध्वनि संसूचक का
(b) TV का
(c) रेडियो का
(d) सभी का
उत्तर-
(a) पराध्वनि संसूचक का

प्रश्न 64.
समान आयाम और समान आवृत्ति की दो प्वनि को भिन्न होने का कारण है, इनकाः
(a) तरंगदेय
(b) वेग
(c) तरंग स्वरूप
(d) सभी
उत्तर-
(c) तरंग स्वरूप

प्रश्न 65.
आवृत्ति बढ़ाने से ध्वनि का तारत्व:
(a) बढ़ता है
(b) घटता है
(c) अचर रहता है
(d) दुगुना हो जाता है
उत्तर-
(a) बढ़ता है

प्रश्न 66.
सभागार में परदे टांगकर घटाया जाता है:
(a) अनुरणन काल
(b) ध्वनि की गुणता
(c) ध्वनि की आवृत्ति
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(a) अनुरणन काल

प्रश्न 67.
किसी कमरे में स्वनि स्रोत के बंद हो जाने के बाद भी सुनाई पड़ने … लायक तीव्रता बने रहने को कहा जाता है:
(a) बहुल परिवर्तन
(b) विवर्तन
(c) अनुरणन
(d) एकल परिवर्तन
उत्तर-
(c) अनुरणन

Bihar Board 9th Science Objective Answers Chapter 12 ध्वनि

प्रश्न 68.
एक आदमी को अपनी आवाज की प्रतिष्वनि सुनने के लिए ध्वनि के परावर्तक सतह से इसकी दूरी कम-से-कम होनी चाहिए:
(a) 30 m
(b) 16.5 m
(c) 5 m
(d) 2 m
उत्तर-
(b) 16.5 m

प्रश्न 69.
ध्वनि के बहुल परावर्तन का उपयोग होता है:
(a) मेगाफोन में
(b) कर्णतूर्य में
(c) लाउडस्पीकर में
(d) सभी में
उत्तर-
(d) सभी में

प्रश्न 70.
ध्वनि संचरण में बने एक संपीडन और इसके पास के विरलन के बीच की दूरी 3 cm प्वनि तरंग का तरंगदैर्ध्य है।
(a) 3 cm
(b) 6c m
(c) 1.5 cm
(d) 9 m
उत्तर-
(b) 6c m

प्रश्न 71.
श्रव्य ध्वनि की चाल 330 m/s है। पराभव्य ध्वनि की चाल होगी:
(a) 660 ms-1
(b) 330 ms-1 से अधिक
(c) 330 ms-1
(d) 115.cm-1
उत्तर-
(c) 330 ms-1

प्रश्न 72.
एक लम्बी कमानी क्षैतिज दिशा में टांग कर रखी गई है। इसके एक छोर को इसकी लम्बाई की ओर धक्का देने से कमानी में संचरित होगा:
(a) अनुदैव्यं तरंग
(b) अनुप्रस्थ तरंग
(c) अर्धप्रस्थ तरंग
(d) प्रकाश तरंग
उत्तर-
(a) अनुदैव्यं तरंग

प्रश्न 73.
प्वनि स्रोत की आवृत्ति बढ़ाने से बढ़ेगा ध्वनि काः
(a) तरंगदैर्घ्य
(b) वेग
(c) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(d) इनमें से कोई नहीं

Bihar Board 9th Science Objective Answers Chapter 12 ध्वनि

प्रश्न 74.
दो प्वनि स्रोत A और B के कंपन की आवृत्ति के क्रमशः 400 Hz और 800 Hz दोनों से पैदा ध्वनि के तरंगदैर्ध्य का अनुपात होगाः
(a) 2 : 1
(b) 1 : 2
(c) 11 : 12
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(a) 2 : 1

प्रश्न 75.
एक यांत्रिक तरंग पूरब की तरफ जा रही है। माध्यम के कण उत्तर दिशा में कम्पन कर रहे हैं। यह तरंग है।
(a) अनुदैर्घ्य
(b) अनुप्रस्थ
(c) अर्धअनुप्रस्थ
(d) अर्धअनुदैर्घ्य
उत्तर-
(b) अनुप्रस्थ

प्रश्न 76.
एकल विक्षोभ के संचरण को कहा जाता है।
(a) तरंग
(b) स्पंद
(c) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(b) स्पंद

प्रश्न 77.
तरंग के द्वारा संचारित होता है:
(a) कर्जा
(b) संवेग
(c) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(c) दोनों

प्रश्न 78.
तने धागे में संचरित हो सकता है।
(a) अनुदैर्घ्य तरंग
(b) अनुप्रस्थ तरंग
(c) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(b) अनुप्रस्थ तरंग

प्रश्न 79.
मानव कर्ण का श्रवण सातव्य है:
(a) 1 सेकंड
(b) 0.1 सेकंड
(c) 0.01 सेकंड
(d) 0.6 सेकंड
उत्तर-
(b) 0.1 सेकंड

Bihar Board 9th Science Objective Answers Chapter 12 ध्वनि

Bihar Board 9th Science Objective Answers Chapter 11 कार्य तथा ऊर्जा

Bihar Board 9th Science Objective Questions and Answers

Bihar Board 9th Science Objective Answers Chapter 11 कार्य तथा ऊर्जा

प्रश्न 1.
वाट निम्नलिखित में से किसका मात्रक है।
(a) कार्य का
(b) कर्जा का
(c) शक्ति का
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(c) शक्ति का

Bihar Board 9th Science Objective Answers Chapter 11 कार्य तथा ऊर्जा

प्रश्न 2.
पटना के गोलघर पर बैठे लड़के के पास है।
(a) गतिज ऊर्जा
(b) स्थितिज ऊर्जा
(c) दोनों कर्जा
(d) कोई कर्जा नहीं
उत्तर-
(b) स्थितिज ऊर्जा

प्रश्न 3.
गतिज ऊर्जाः
(a) गतिज ऊर्जा = \(\frac{1}{2}\) mv2
(b) गतिज ऊर्जा = mgh
(c) स्थितित ऊर्जा = \(\frac{1}{2}\) mv2
(d) स्थितिज ऊर्जा = mgh
उत्तर-
(d) स्थितिज ऊर्जा = mgh

प्रश्न 4.
कमानीदार घड़ी में संचित ऊर्जाः
(a) स्थितिज ऊर्जा है
(b) गतिज ऊर्जा है
(c) परमाणु ऊर्जा है
(d) रासायनिक कर्जा है
उत्तर-
(a) स्थितिज ऊर्जा है

प्रश्न 5.
ऊपर उठाई गई हथौड़ी में:
(a) स्थितिज ऊर्जा है
(b) गतिज ऊर्जा है
(c) कोई कर्जा नहीं है
(d) दोनों प्रकार की ऊर्जा है।
उत्तर-
(a) स्थितिज ऊर्जा है

प्रश्न 6.
कोई घोड़ा 20 N के बल के द्वारा किसी गाड़ी को 5 m तक खींचता है। घोड़े द्वारा गाड़ी पर किया गया कार्य होगा (गाड़ी का विस्थापन घोड़े द्वारा लगाए गए बल की दिशा में होता है);
(a) \(\frac{5}{10}\) J
(b) \(\frac{20}{5}\) J
(c) 20 x 5 J
(d) \(\frac{20 \times 5}{9.8}\) J
उत्तर-
(b) \(\frac{20}{5}\) J

Bihar Board 9th Science Objective Answers Chapter 11 कार्य तथा ऊर्जा

प्रश्न 7.
बल और विस्थापन सदिश राशियों है। कार्य:
(a) एक सदिश राशि है
(b) एक अदिश राशि है
(c) न तो सदिश, न अदिश है
(d) केवल एक संख्या है
उत्तर-
(b) एक अदिश राशि है

प्रश्न 8.
पृथ्वी से 2 मीटर की ऊंचाई पर एक पिंड की स्थितिज ऊर्जा 98 जूल है अगर पृथ्वी की सतह की मानक सतह माना जाए। पिंड का द्रव्यमान कितना है?
(a) 49 kg
(b) 10 kg
(c) 5 kg
(d) 1 kg
उत्तर-
(c) 5 kg

प्रश्न 9.
बराबर द्रव्यमान के दो पिंड क्रमश: 3 और 2 के वेग से चल रहे हैं, तो उनकी गतिज ऊर्जा का अनुपात होगाः
(a) 9 : 4
(b) 3 : 2
(c) 4 : 9
(d) 2 : 2
उत्तर-
(b) 3 : 2

प्रश्न 10.
2 kg के एक पिंड का संवेग 6 मात्रक है तो उसकी गतिज ऊर्जा का मान है:
(a) 36 J
(b) 12 J
(c) 9 J
(d) 6 J
उत्तर-
(c) 9 J

Bihar Board 9th Science Objective Answers Chapter 11 कार्य तथा ऊर्जा

प्रश्न 11.
कार्य को
(a) केवल दिशा होती है
(b) केवल परिमाण होता है
(c) न दिशा होती है न परिमाण
(d) परिमाण और दिशा दोनों होता है
उत्तर-
(b) केवल परिमाण होता है

प्रश्न 12.
जूल (J) मात्रक है।
(a) कार्य और ऊर्जा का
(b) कार्य और शक्ति का
(c) शक्ति और ऊर्जा का
(d) बल और कार्य का
उत्तर-
(a) कार्य और ऊर्जा का

प्रश्न 13.
अपने सिर पर 20 kg का बक्सा उठाए हुए कोई कुली क्षैतिज प्लेटफॉर्म पर 50 m चलता है। गुरुत्व-बल के विरुद्ध कुली द्वारा किया गया कार्य होगाः
(a) 200 J
(b) 2000 J
(c) 1980 J
(d) 0 J
उत्तर-
(d) 0 J

प्रश्न 14.
यदि किसी गतिमान वस्तु की चाल को दुगुना कर दिया जाए तोः
(a) उसका त्वरण दुगुना हो जाएगा
(b) उसका भार दुगुना हो जाएगा
(c) उसकी गतिज कर्जा दुगुनी हो जाएगी
(d) उसकी गतिज ऊर्जा चौगुनी हो जाएगी
उत्तर-
(d) उसकी गतिज ऊर्जा चौगुनी हो जाएगी

प्रश्न 15.
बराबर द्रव्यमान के दो पिण्ड क्रमशः 3v और 2v के वेग से चल रहे हैं। उनकी गतिज ऊर्जा का अनुपात होगाः
(a) 9 : 4
(b) 3 : 2
(c) 4 : 9
(d) 2 : 3
उत्तर-
(a) 9 : 4

प्रश्न 16.
कार्य जो बल एवं विस्थापन का गुणनफल है:
(a) सदिश है
(b) अदिश है
(c) न तो सदिश है न अदिश
(d) केवल संख्या है
उत्तर-
(b) अदिश है

Bihar Board 9th Science Objective Answers Chapter 11 कार्य तथा ऊर्जा

प्रश्न 17.
किसी गतिशील पिंड का वेग आधा करने से उसकी गतिज ऊर्जा हो जाती है।
(a) आधी
(b) दागुनी
(c) चौगुनी
(d) चौथाई
उत्तर-
(d) चौथाई

प्रश्न 18.
1 kg की वस्तु की गतिज ऊर्जा 1 J तब होगी जबकि इसकी चाल होगी:
(a) 45 m/s
(b) 1 m/s
(c) 1.4 m/s
(d) 4.4 m/s
उत्तर-
(c) 1.4 m/s

प्रश्न 19.
30 kg लोहे के एक गोले तथा 10.5 kg ऐलुमिनियम के एक गोले के व्यास बराबर है। दोनों गोलों को किसी मीनार से एक साथ गिराया गया। जब वे गोले पृथ्वी से 10 m ऊपर है, तब उनका
(a) त्वरण समान होगा
(b) संवेग समान होगा
(c) स्थितिज कर्जा समान होगी।
(d) गतिज ऊर्जा समान होगी
उत्तर-
(a) त्वरण समान होगा

प्रश्न 20.
किसी वस्तु के संवेग को तिगुना करने से उसकी गतिज ऊर्जाः
(a) दोगुनी हो जाएगी
(b) चौगनी हो जाएगी.
(c) नौगुनी हो जाएगी
(d) तिगुनी हो जाएगी
उत्तर-
(c) नौगुनी हो जाएगी

प्रश्न 21.
यदि 2500 J कार्य करने में किसी मशीन को 56 समय लगता है तो उसकी शक्ति होगी:
(a) 250 w
(b) 125 k W
(c) 0.5 w
(d) 0.5 kw
उत्तर-
(d) 0.5 kw

Bihar Board 9th Science Objective Answers Chapter 11 कार्य तथा ऊर्जा

प्रश्न 22.
छत पर दौड़ते हुए बालक में है:
(a) स्थितिज ऊर्जा
(b) गतिज अर्जा
(c) स्थितिज ऊर्जा एवं गतिज ऊर्जा
(d)नई ऊर्जा नहीं
उत्तर-
(c) स्थितिज ऊर्जा एवं गतिज ऊर्जा

प्रश्न 23.
10 किलोग्राम द्रव्यमान का एक पिण्ड 10 m की ऊँचाई से स्वतन्त्र रूप से गिरता है। जमीन पर पहुँचने के समय उसर्क गतिज ऊर्जा होगी:
(a) 98 J
(b) 490 J
(c) 980 J
(d) 100 J
उत्तर
(c) 980 J

प्रश्न 24.
द्रव्यमान m के कण का रेखीय संवेग तो उसकी गतिज ऊर्जा होगी:
(a) pm
(b) \(\frac{p^{2}}{m^{2}}\)
(c) \(\frac{p}{m}\)
(d) \(\frac{p^{2}}{2 m}\)
उत्तर-
(d) \(\frac{p^{2}}{2 m}\)

प्रश्न 25.
1 g और 4 g के दो पिण्ड समान गतिज ऊर्जा से गतिशील है। उनके संवेगों का अनुपात होगाः
(a) 4 : 1
(b) √2 : 1
(c) 2
(d) 1 : 16
उत्तर-
(c) 2

प्रश्न 26.
ऊर्जा का व्यवसायिक मात्रक है:
(a) जूल
(b) वाट
(c) किलोवाट घंटा
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(c) किलोवाट घंटा

Bihar Board 9th Science Objective Answers Chapter 11 कार्य तथा ऊर्जा

प्रश्न 27.
संपीड़ित कमानी द्वारा पारिता ऊर्जाः
(a) ध्वनि ऊर्जा है
(b) गतिज कर्जा है
(c) आंतरिक कर्जा है
(d) स्थितिज कर्जा है
उत्तर-
(d) स्थितिज कर्जा है

प्रश्न 28.
एक मीनार की ऊंचाई 100 मी है और का मान 10 मी/से है। 50 किग्रा भार का एक मनुष्य ऊपर तक चलने में कार्य करता है:
(a) 5000 जूल
(b) 500 जूल
(c) 50000 जूल
(d) 50 जूल
उत्तर-
(c) 50000 जूल

प्रश्न 29.
10 किग्रा द्रव्यमान का एक पिण्ड 10 मी की ऊंचाई से स्वतन्त्र रूप से गिरता है। जमीन पर पहुँचने के समय उसकी गतिज ऊर्जा होगी:
(a) 98 जूल
(b) 100 जूल
(c) 490 जूल
(d) 980 जूल
उत्तर-
(d) 980 जूल

प्रश्न 30.
दो गोली A और B जिनके द्रव्यमान क्रमशः 15 ग्राम और 20 ग्राम है, एक लक्ष्य की ओर समान वेग से समान दिशा में चल रही है। लक्ष्य कोः
(a) गोली A गोली B से अधिक बेधेगी
(b) गोली B गोल A से अधिक बेधेगी
(c) दोनों गोली बराबर बेधेगी
(d) पहले छोड़ी जाने वाली अधिक बेधेगी
उत्तर-
(b) गोली B गोल A से अधिक बेधेगी

प्रश्न 31.
यदि दो मनुष्य 25 किग्ना द्रव्यमान के पिण्ड को अलग-अलग 3 मिनट तथा 5 मिनट में 30 मीटर की ऊंचाई पर ले जाते हैं, तो पिण्ड पर किया गया कार्य:
(a) पहले मनुष्य द्वारा अधिक होगा
(b) दूसरे मनुष्य द्वारा अधिक होगा
(c) दोनों मनुष्य द्वारा समान होगा
(d) प्रत्येक मनुष्य द्वारा शून्य होगा
उत्तर-
(c) दोनों मनुष्य द्वारा समान होगा

प्रश्न 32.
द्रव्यमान m के कण का रेखीय संवेग p है तो उसकी गतिज ऊर्जा होगीः |
(a) pm
(b) \(\frac{p}{m}\)
(c) \(\frac{p^{2}}{m^{2}}\)
(d) \(\frac{p^{2}}{2 m}\)
उत्तर-
(d) \(\frac{p^{2}}{2 m}\)

Bihar Board 9th Science Objective Answers Chapter 11 कार्य तथा ऊर्जा

प्रश्न 33.
हाइड्रोइलेक्ट्रिक पावर प्लांट में परिवर्तित होता है:
(a) गतिज ऊर्जा विद्युत कर्जा में
(b) विद्युत ऊर्जा गतिज ऊर्जा में
(c) स्थितिज ऊर्जा गतिज ऊर्जा में
(d) उपरोक्त सभी
उत्तर-
(a) गतिज ऊर्जा विद्युत कर्जा में

प्रश्न 34.
पौधे द्वारा किए गए प्रकाश संश्लेषण में परिवर्तित होता है:
(a) प्रकाश कर्जा रासायनिक ऊर्जा में
(b) रासायनिक ऊर्जा प्रकाश ऊर्जा में
(c) प्रकाश कर्जा विद्युत ऊर्जा में
(d) विद्युत कर्जा प्रकाश ऊर्जा में
उत्तर-
(a) प्रकाश कर्जा रासायनिक ऊर्जा में

प्रश्न 35.
“ब्रह्मांड की कुल ऊर्जा + मात्रा नियत होती है” कहलाता है।
(a) ऊर्जा संरक्षण नियम
(b) द्रव्यमान संरक्षण का नियम
(c) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(a) ऊर्जा संरक्षण नियम

प्रश्न 36.
कोयले, पेट्रोलियम के जलने में परिवर्तित होता है:
(a) रासायनिक ऊर्जा ताप ऊर्जा में
(b) रासायनकि ऊर्जा ध्वनि कर्जा में
(c) ताप ऊर्जा रासायनिक ऊर्जा में
(d) ध्वनि का रासायनिक कर्जा में
उत्तर-
(a) रासायनिक ऊर्जा ताप ऊर्जा में

प्रश्न 37.
आपस में दोनों तलहथी को रगड़ने पर परिवर्तित होता है:
(a) मांसपेशीय ऊर्जा ध्वनि ऊर्जा में
(b) मांसपेशीय ऊर्जा ताप कर्जा में
(c) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(b) मांसपेशीय ऊर्जा ताप कर्जा में

प्रश्न 38.
हॉर्स पावर (HP) इकाई है:
(a) शक्ति की
(b) ऊर्जा की
(c) कार्य की
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(a) शक्ति की

Bihar Board 9th Science Objective Answers Chapter 11 कार्य तथा ऊर्जा

प्रश्न 39.
1 HP बराबर होता है:
(a) 746 w
(b) 476 w
(c) 674 w
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(a) 746 w

प्रश्न 40.
वाट-घंटा इकाई है:
(a) ऊर्जा की
(b) शक्ति की
(c) दोनों की
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(a) ऊर्जा की

प्रश्न 41.
1 वाट घंटा बराबर होता है।
(a) 3600 जूल
(b) 1000 जूल
(c) 2000 जूल
(d) 50 जूल
उत्तर-
(a) 3600 जूल

प्रश्न 42.
अभिकेन्द्र बल से किया गया कार्य होता है:
(a) कभी धनात्मक
(b) कभी शून्य
(c) हमेशा धनात्मक
(d) हमेशा शून्य
उत्तर-
(d) हमेशा शून्य

प्रश्न 43.
एक स्प्रिंग को स्वाभाविक लम्बाई से खींचने में इसकी स्थितिज ऊर्जा:
(a) बढ़ती है
(b) घटती है
(c) नियत रहती है
(d) बढ़कर घटती है
उत्तर-
(a) बढ़ती है

प्रश्न 44.
रबर की एक गेंद को दबाकर बड़ायी जाती है इसकीः
(a) स्थितिज ऊर्जा
(b) गतिज ऊर्जा
(c) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(a) स्थितिज ऊर्जा

Bihar Board 9th Science Objective Answers Chapter 11 कार्य तथा ऊर्जा

प्रश्न 45.
m मात्रा की वस्तु को h ऊँचाई तक ले जाने में पृथ्वी और इस वस्तुएँ से बने निकाय की स्थिति ऊर्जाः
(a) mgh बढ़ती है
(b) mgh घटती है
(c) \(\frac{1}{2}\) mgh बढ़ती है
(d) \(\frac{1}{2}\) mgh घटती है
उत्तर-
(a) mgh बढ़ती है

प्रश्न 46.
5 kg की वस्तु की गुरुत्वीय स्थितिज ऊर्जा किसी क्षैतिज सतह पर – 50 J है, hऊंचाई पर इसकी स्थितिज ऊर्जा शून्य है। h का मान है।
(a) 1 m
(b) 2 m
(c) \(\frac{1}{2}\) m
(d) 0.4 m
उत्तर-
(a) 1 m

प्रश्न 47.
एक वस्तु को ऊपर की ओर फेंका जाता है। 1 सेकंड बाद इसकी गतिज ऊर्जा 5 जूल घट जाती है। इसकी गुरुत्वीय स्थितिज कर्जाः
(a) 5 जूल घट जाएगी
(b) 5 जूल बढ़ जायेगी
(c) 10 जूल घट जायेगी
(d) 10 जूल बढ़ जायेगी
उत्तर-
(b) 5 जूल बढ़ जायेगी

प्रश्न 48.
यदि कील की हथौड़े से ठोक कर दीवार में गाड़ा जाय तो किसके द्वारा कार्य किया जाता है?
(a) हथौड़े द्वारा
(b) कील द्वारा
(c) हथौड़े और कील दोनों के द्वारा
(d) हथौड़े और कील से किसी के द्वारा नहीं
उत्तर-
(d) हथौड़े और कील से किसी के द्वारा नहीं

प्रश्न 49.
चलती गाड़ी में बैठे आदमी की ऊर्जा होगी:
(a) गतिज
(b) स्थिति
(c) गतिज एवं स्थिति दोनों
(d) शून्य
उत्तर-
(b) स्थिति

प्रश्न 50.
एक वस्तु स्थिर की अवस्था में है। वस्तु के साथ:
(a) चाल
(b) ऊर्जा
(c) संवेग
(d) वेग हो सकता है.
उत्तर-
(b) ऊर्जा

Bihar Board 9th Science Objective Answers Chapter 11 कार्य तथा ऊर्जा

प्रश्न 51.
एक पिण्ड को भिन्न-भिन्न दिशा में 5 मीटर की दूरी तक खिसकाया जाता है। कार्य का अधिकतम मान होगा:
(a) पिण्ड को उदग्र रूप से ऊपर की ओर खिसकाया जाता है
(b) पिण्ड को नत तल पर खिसकाया जाता है
(c) पिण्ड को मैतिज समतल चिकनी सतह पर खिसकाया जाता है
(d) पिण्ड को कैतिज समतल रूखड़ी सत पर खिसकाया जाता है
उत्तर-
(a) पिण्ड को उदग्र रूप से ऊपर की ओर खिसकाया जाता है

प्रश्न 52.
दो पिण्ड का द्रव्यमान क्रमशः 10 ग्राम और 20 ग्राम है तथा वेग समान है। उनमें संवेग का अनुपात:
(a) 1 : 2
(b) 1 : 4
(c) 1 : 8
(d) 1 : 16
उत्तर-
(a) 1 : 2

प्रश्न 53.
एक लड़का अपने पिताजी के साथ पहाड़ की चोटी पर से गिर रहा है। जब वे दोनों आदमी जमीन की सतह से 25 मीटर की ऊंचाई पर रहते हैं, तबः
(a) लड़का का त्वरण पिता से अधिक है
(b) लड़का का त्वरण पिता से कम है
(c) पिता-पुत्र का त्वरण समान है
(d) इनमें से कोई सत्य नहीं है
उत्तर-
(c) पिता-पुत्र का त्वरण समान है

प्रश्न 54.
5 kg का एक गुटका क्षैतिज सतह पर 2 ms-1 के वेग से चलाया जा रहा है। इसमें गुटके पर गुरुत्व बल से किया गया कार्य होगा:
(a) 20 J
(b) 10 J
(c) 5 J
(d) शून्य
उत्तर-
(d) शून्य

प्रश्न 55.
किसी बल किसी वस्तु के वेग की दिशा बदले उस बल द्वारा किया गया कुल कार्य होता है।
(a) महत्तम
(b) न्यूनतम
(c) शून्य
(d) धनात्मक
उत्तर-
(c) शून्य

प्रश्न 56.
जो बल वस्तु के वेग का मान बढ़ावे, उस बल से वस्तु पर किया गया कार्य होता है।
(a) धनात्मक
(b) ऋणात्मक
(c) महत्तम
(d) शून्य
उत्तर-
(a) धनात्मक

प्रश्न 57.
जो बल किसी वस्तु के वेग का मान घटावे, उस बल से वस्तु पर किया गया कार्य होता है:
(a) धनात्मक
(b) ऋणात्मक
(c) न्यूनतम
(d) शून्य
उत्तर-
(b) ऋणात्मक

Bihar Board 9th Science Objective Answers Chapter 11 कार्य तथा ऊर्जा

प्रश्न 58.
किसी वस्तु पर लगने वाले सभी बलों से धनात्मक कार्य होता है। वस्तु की गतिज ऊर्जाः
(a) बढ़ेगी
(b) घटेगी
(c) अपरिवर्तित रहेगी
(d) दुगुनी हो जाएगी
उत्तर-
(a) बढ़ेगी

प्रश्न 59.
धागे से बंधी 100 ग्राम की गोली नियत वेग 4 ms-1 से नीचे गिरायी जा रही है। धागे के तनाव से 2 सेकंड में वस्तु पर किया गया कार्य होगा:
(a) – 8 J
(b) + 8 J
(c) + 6 J
(d) – 6 J
उत्तर-
(a)

प्रश्न 60.
400g की एक गोली ऊध्र्याधर ऊपर की ओर फेंकी जाती है। 4 sec में वापस लौट आती है। गोली पर 4 sec में गुरुत्व बल के द्वारा किया गया कार्य है।
(a) 80 J
(b) – 80 J
(c) शून्य
(d) 40 J
उत्तर-
(c) शून्य

प्रश्न 61.
गोली को ऊपर उठने में गुरुत्व बल से किया गया कार्य होगाः
(a) 80 J
(b) – 80 J
(c) शून्य
(d) 40 J
उत्तर-
(b) – 80 J

प्रश्न 62.
गोली को नीचे गिरने में गुरुत्व बल से कार्य होगाः
(a) 80 J
(b) – 80 J
(c) शून्य
(d) 40 J
उत्तर-
(a) 80 J

प्रश्न 63.
न्यूटन मीटर सेकंड को कहा जाता है।
(a) जूल
(b) वाट
(c) पास्कल
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(b) वाट

Bihar Board 9th Science Objective Answers Chapter 11 कार्य तथा ऊर्जा

प्रश्न 64.
1 kg के वस्तु की गतिज ऊजां 2 जूल तब होगी जब उसकी चाल:
(a) 9.8 मी/से होगी.
(b) 2 मी/से होगी
(c) 1 मी/से होगी
(d) 40 J मी/से होगी
उत्तर-
(b) 2 मी/से होगी

प्रश्न 65.
2kg के वस्तु की गतिज ऊर्जा 4 जूल तब होगी जब उसकी चालः
(a) 9.8 मी/से होगी
(b) 2 मी/से होगी
(c) 1 मी/से होगी
(d) मी/से होगी
उत्तर-
(b) 2 मी/से होगी

प्रश्न 66.
m और 2 m द्रव्यमान के पिंडों की स्थितिज ऊर्जाओं का अनुपात 1 : 2 है तो मानक तल से उनकी ऊंचाइयों का अनुपात होगाः
(a) 1 : 1
(b) 1 : 2
(c) 2 : 1
(d) शून्य
उत्तर-
(a) 1 : 1

प्रश्न 67.
संपीडित कमानी द्वारा पारित कर्जा:
(a) ध्वनि कर्जा है
(b) गतिज कर्जा है
(c)आन्तरिक ऊर्जा है
(d) स्थितिज ऊर्जा है
उत्तर-
(d) स्थितिज ऊर्जा है

प्रश्न 68.
पृथ्वी तल से किसी पिंड की ऊँचाई दोगुनी कर दी जाती है तो उसकी स्थितिज ऊर्जाः
(a) आधी हो जाती है
(b) दोगुनी हो जाती है
(c) चौगुनी हो जाती है
(d) अपरिवर्तित रहती है
उत्तर-
(b) दोगुनी हो जाती है

प्रश्न 69.
किसी पिंड पर लगने वाला बल द्वारा किया गया कार्य हो सकता है / होता है।
(a) हमेशा धनात्मक
(b) हमेशा ऋणात्मक
(c) शून्य
(d) धनात्मक, ऋणात्मक एवं शून्य
उत्तर-
(d) धनात्मक, ऋणात्मक एवं शून्य

प्रश्न 70.
किसी वस्तु पर लगने वाले सभी बलों के द्वारा किया गया कुल कार्य होता है।
(a) गतिज ऊर्जा में परिवर्तन के बाबर
(b) यांत्रिक ऊर्जा में परिवर्तन के बराबर
(c) ऋणात्मक
(d) धनात्मक
उत्तर-
(a) गतिज ऊर्जा में परिवर्तन के बाबर

Bihar Board 9th Science Objective Answers Chapter 11 कार्य तथा ऊर्जा

प्रश्न 71.
उड़ते पक्षी में होती है।
(a) स्थितिज ऊर्जा
(b) गतिज ऊर्जा
(c) स्थितिज एवं गतिज ऊर्जा दोनों
(d) कर्जा से कोई संबंध नहीं है
उत्तर-
(c) स्थितिज एवं गतिज ऊर्जा दोनों

प्रश्न 72.
एक आदमी 10 kg द्रव्यमान का पत्थर लेकर 10 m ऊंचे मकान पर चढ़ जाता है। आदमी से पत्थर पर किया गया कार्य है।
(a) – 1000 J
(b) 1000 J
(c) 500 J
(d) – 500 J
उत्तर-
(b) 1000 J

प्रश्न 73.
एक आदमी 20 kg का पत्थर लेकर 10 m क्षैतिज और पुनः सीढ़ी से 10 m ऊर्ध्वाधर नीचे उतर जाता है, आदमी से पत्थर पर किया कार्य होगाः
(a) – 2000 J
(b) 2000 J
(c) 1000 J
(d) – 1000 J
उत्तर-
(a) – 2000 J

प्रश्न 74.
क्षैतिज सतह पर 5 kg का गुटका रखा हुआ है। गुटके पर 10 N का क्षैतिज बल लगातार इसे 0.2 ms-1 नियत चाल से चलाया जाता है। 2 सेकण्ड में घर्षण बल में गुटके पर किया गया कार्य होगाः
(a) – 4 J
(b) 4 J
(c) 20 J
(d) – 20 J
उत्तर-
(a) – 4 J

प्रश्न 75.
20 N के बल के द्वारा किसी वस्तु के 2 m विस्थापन में हुआ अर्थ है 30 J यदि बल और विस्थापन के बीच का कोण θ हो, तो:
(a) θ = 0
(b) θ < 90°
(c) θ > 90°
(d) θ = 90°
उत्तर-
(b) θ < 90°

प्रश्न 76.
10 N का क्षैतिज बल एक स्थिर वस्तु को क्षैतिज चिकने सतह पर चलाता है और 2 सेकंड में वस्तु पर 30 J कार्य करता है। इसमें वस्तु का विस्थापन है।
(a) 3 m
(b) 0.3 m
(c) 30 m
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(a) 3 m

Bihar Board 9th Science Objective Answers Chapter 11 कार्य तथा ऊर्जा

प्रश्न 77.
2 kg की वस्तु को अधिर ऊपर की ओर 30 ms-1 के वेग से फेंका जाता है, जिस समय वस्तु का वेग 20 ms-1 ऊपर की ओर है, उस समय पृथ्वी के गुरुत्व बल से वस्तु को दी जाने वाली शक्ति है:
(a) – 400 वाट
(b) 400 वाट
(c) 50 वाट
(d) – 50 बाट
उत्तर-
(a) – 400 वाट

प्रश्न 78.
100 w का बल्ब 1 घंटे में कर्जा खर्च करेगा:
(a) 3600 J
(b) 100 J
(c) 360 J
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(a) 3600 J

प्रश्न 79.
5 kg की वस्तु स्थिरावस्था से गिरायी जाती है। प्रारंभिक 2 सेकण्ड में गुरुत्व बल की औसत शक्ति होगी:
(a) 500 W
(b) 1000 W
(c) 200 W
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(a) 500 W

प्रश्न 80.
20 kg की वस्तु 5 ms-1 से गतिशील है। इसकी गतिज ऊर्जा है:
(a) 25 J
(b) 250 J
(c) 5 J
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(b) 250 J

Bihar Board 9th Science Objective Answers Chapter 11 कार्य तथा ऊर्जा

Bihar Board 9th Science Objective Answers Chapter 10 गुरुत्वाकर्षण

Bihar Board 9th Science Objective Questions and Answers

Bihar Board 9th Science Objective Answers Chapter 10 गुरुत्वाकर्षण

प्रश्न 1.
एक पास्कल (Pa) बराबर होता है:
(a) Nm-2
(b) ms-2
(c) dyne.cm-2
(d) kgms-2
उत्तर-
(a) Nm-2

Bihar Board 9th Science Objective Answers Chapter 10 गुरुत्वाकर्षण

प्रश्न 2.
सम्पर्क क्षेत्रफल को कम करने पर दाबः
(a) बढ़ता है
(b) घटता है
(c) नहीं बदलता है
(d) दोगुना होता है
उत्तर-
(a) बढ़ता है

प्रश्न 3.
जल का मात्रक में घनत्व होता है:
(a) 10 किग्रा/मीटर3
(b) 100 किग्रा/मीटर3
(c) 1000 किग्रा/मीटर3
(d) 500 किग्रा/मीटर3
उत्तर-
(c) 1000 किग्रा/मीटर3

प्रश्न 4.
आपेक्षिक घनत्व (RD) का मात्रक होता है:
(a) किग्रा/मीटर3
(b) ग्राम/सेमी3
(c) मात्रक नहीं होता
(d) kgm2
उत्तर-
(c) मात्रक नहीं होता

प्रश्न 5.
उत्प्लावन बल होता है।
(a) वस्तु द्वारा विस्थापित द्रव के भार के बराबर
(b) वस्तु के भार के बराबर
(c) वस्तु के भार से कम
(d) वस्तु के भार से अधिक
उत्तर-
(a) वस्तु द्वारा विस्थापित द्रव के भार के बराबर

प्रश्न 6.
रूई और पत्थर को मुक्त पतन के लिए छोड़ने पर रूई की अपेक्षा पत्थर तेजी से गिरकर जमीन पर पहले पहुंचता है। इसका कारण है:
(a) गुरुत्वीय बल
(b) उत्प्लावक बल
(c) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(b) उत्प्लावक बल

प्रश्न 7.
गुरुत्वाकर्षण बल का कारण है:
(a) मात्रा
(b) भार
(c) आवेश
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(a) मात्रा

प्रश्न 8.
दो वस्तुओं के बीच का गुरुत्वाकर्षण बल इनकी मात्राओं के
(a) गुणनफल के समानुपाती होता है
(b) योग के समानुपाती होता है
(c) योग के वर्ग के समानुपाती होता है ।
(d) गुणनफल के व्युत्क्रमानुपाती होता है
उत्तर-
(a) गुणनफल के समानुपाती होता है

प्रश्न 9.
दो वस्तुओं के बीच की दूरी दुगुनी करने पर इनके बीच का गुरुत्वाकर्षण बल हो जायेगा:
(a) आधा
(b) गुना
(c) चौथाई
(d) चार गुना
उत्तर-
(c) चौथाई

Bihar Board 9th Science Objective Answers Chapter 10 गुरुत्वाकर्षण

प्रश्न 10.
पृथ्वी के चारों ओर चाँद की गति है:
(a) त्वरित
(b) अत्वरित
(c) कभी-कभी त्वरित
(d) वृत्ताकार
उत्तर-
(a) त्वरित

प्रश्न 11.
m की मात्रा वस्तु त्रिज्या के वृत्ताकार पच पर v वेग से चल रहा है। इसका त्वरण है।
(a) \(\frac{v^{2}}{r}\)
(b) \(\frac{m v^{2}}{r}\)
(c) mvr
(d) \(\frac{m v}{r}\)
उत्तर-
(a) \(\frac{v^{2}}{r}\)

प्रश्न 12.
किसी वस्तु का भारः
(a) उसके जड़त्व को दर्शाता है
(b) उसके द्रव्यमान के बराबर होता है, किन्तु उसे भिन्न मात्रक द्वारा दर्शाया जाता है ।
(c) पृथ्वी द्वारा उस पर लगे आकर्षण बल के बराबर होता है
(d) उस वस्तु में पदार्थ के घनत्व पर निर्भर करता है
उत्तर-
(c) पृथ्वी द्वारा उस पर लगे आकर्षण बल के बराबर होता है

प्रश्न 13.
जब किसी वस्तु को विषुवत् रेखा से ध्रुवों की ओर ले जाया जाता है, तो उसका भारः
(a) बढ़ता है
(b) घटता है
(c) तेजी से घटता है
(d) न बढ़ता है न पटता है
उत्तर-
(a) बढ़ता है

प्रश्न 14.
द्रव में पूर्णतः वा अंशतः दूबी वस्तु के भार में आभासी कमी:
(a) वस्तु के आयतन के बराबर आयतन के द्रव के भार के बराबर होती
(b) वस्तु के भार के आधे के बराबर होती है
(c) वस्तु के डूबे हुए भाग द्वारा हटाए गए द्रव के भार के बराबर होती
(d) ऊपर के सभी कथन असत्य है
उत्तर-
(c) वस्तु के डूबे हुए भाग द्वारा हटाए गए द्रव के भार के बराबर होती

प्रश्न 15.
किसी पदार्थ का आपेक्षिक घनत्व बराबर है:
(a) पदार्थ का पनत्व/प्रामाणिक पदार्थ का घनत्व
(b) पदार्थ का घनत्व/किसी दूसरे पदार्थ का घनत्व
(c) पदार्थ का घनत्व/पारा का घनत्व
(d) प्रामाणिक पदार्थ के घनत्व/पदार्थ का घनत्व
उत्तर-
(a) पदार्थ का पनत्व/प्रामाणिक पदार्थ का घनत्व

Bihar Board 9th Science Objective Answers Chapter 10 गुरुत्वाकर्षण

प्रश्न 16.
यदि कोई अंतरिक्ष यान पृथ्वी के केन्द्र से पृथ्वी की त्रिज्या की दोगुनी दूरी पर हो, तो उसका गुरुत्वीय त्वरण होगाः
(a) 2.45 m/s2
(b) 6 4.9 m/s2
(c) 9.8 m/s2
(d) 19.6 m/s2
उत्तर-
(a) 2.45 m/s2

प्रश्न 17.
यदि कोई ऐसा ग्रह हो जिसका द्रव्यमान तथा त्रिज्या दोनों पृथ्वी से आधी हो तो उस ग्रह की सतह पर गुरुत्वीय त्वरण क्या होगा?
(a) 9.8 m/s2
(b) 19.6 m/s2
(c) 4.9 m/s2
(d) 2.45 m/s2
उत्तर-
(b) 19.6 m/s2

प्रश्न 18.
विराम से मुक्त रूप से गिरते हुए पिंड द्वारा तय की गई दूरी समानुपाती होती है।
(a) गिरने के कुल समय का
(b) पिंड के द्रव्यमान का
(c) गुरुत्वीय त्वरण के वर्ग का
(d) गिरने के समय के वर्ग का
उत्तर-
(d) गिरने के समय के वर्ग का

प्रश्न 19.
एक मीनार की चोटी से एक पत्थर को गिराया गया। 40m नीचे गिरने पर उसकी चाल होगी:
(a) 14 m/s
(b) 7 m/s
(c) 28 m/s
(d) 9.8  m/s
उत्तर-
(c) 28m/s

प्रश्न 20.
यदि एक पत्थर को किसी मकान की छत से मुक्त रूप से गिरते हुए जमीन तक पहुंचने में 4 सेकेंड का समय लगता है, तो मकान की ऊंचाई होगी लगभगः
(a) 20 m
(b) 160 m
(c) 80 m
(d) 40 m
उत्तर-
(c) 80 m

प्रश्न 21.
पृथ्वी की सतह पर गुरुत्वीय त्वरण और चन्द्रमा की सतह पर गुरुत्वीय त्वरण का अनुपात होता है:
(a) √6 : 1
(b) 1 : √6
(c) 1 : 6
(d) 6 : 1
उत्तर-
(d) 6 : 1

Bihar Board 9th Science Objective Answers Chapter 10 गुरुत्वाकर्षण

प्रश्न 22.
पृथ्वी से किसी वस्तु का पलायन वेग है।
(a) वस्तु के द्रव्यमान पर निर्भर करता है
(b) वस्तु के साइज पर निर्भर करता है
(c) वस्तु के द्रव्यमान स्वतन्त्र होता है
(d) वस्तु के द्रव्यमान और साइज दोनों पर निर्भर करता है
उत्तर-
(c) वस्तु के द्रव्यमान स्वतन्त्र होता है

प्रश्न 23.
यदि किसी वस्तु का भार 49 N है तो उसका द्रव्यमान क्या होगा?
(a) 10 kg
(b) 9.8 kg
(c) 5 kg
(d) 8 kg
उत्तर-
(c) 5 kg

प्रश्न 24.
70 kg द्रव्यमान के किसी मनुष्य को चन्द्रमा पर भार क्या होगा?
(a) 14.3 N
(b) 98 N
(c) 114.3 N
(d) 13.3 N
उत्तर-
(c) 114.3 N

प्रश्न 25.
यदि 1 kg द्रव्यमान की किसी वस्तु पर अंतरिक्ष में किसी स्थान पर पृथ्वी के गुरुत्वाकर्षण बल के कारण 5 m/s2 का त्वरण उत्पन्न होता है। उसी स्थान पर 3 kg द्रव्यमान वाली वस्तु का त्वरण क्या होगा?
(a) 3 m/s2
(b) 10 m/s2
(c) 8 m/s2
(d) 5 m/s2
उत्तर-
(d) 5 m/s2

प्रश्न 26.
पृथ्वी का द्रव्यमानः
(a) 6.6 x 102 kg
(b) 66 x 1024 kg
(c) 6.0 C 1024 kg
(d) 5.6 x 1024 kg
उत्तर-
(c) 6.0 C 1024 kg

Bihar Board 9th Science Objective Answers Chapter 10 गुरुत्वाकर्षण

प्रश्न 27.
पृथ्वी की त्रिज्या
(a) 63 x 106 m
(b) 16.3 x 105 m
(c) 6.3 x 10-6 m
(d) 6.37 x 106 m
उत्तर-
(d) 6.37 x 106 m

प्रश्न 28.
अंतरिक्ष में 60 kg द्रव्यमान वाला मनुष्य का भारः
(a) 600 N
(b) 6 N
(c) 10 N
(d) शून्य
उत्तर-
(d) शून्य

प्रश्न 29.
पृथ्वी के केन्द्र पर 20 kg बालक का भारः
(a) शून्य
(b) 2 N
(c) 3 N
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(a) शून्य

प्रश्न 30.
एक ग्रह है जिसका द्रव्यमान और त्रिज्या पृथ्वी के द्रव्यमान और विज्या से आधा है। इस ग्रह पर गुरुत्वीय त्वरण का मान है:
(a) 19.6 m/s2
(b) 9.8 m/s2
(c) 4.9 m/s2
(d) 2.45 m/s2
उत्तर-
(a) 19.6 m/s2

प्रश्न 31.
पहाड़ की चोटी पर से एक पत्थर को गिराया जाता है। 100 m तक गिराने पर इसका वेग होता है।
(a) 9.8 m/s
(b) 46.3 m/s
(c) 19.6 m/s
(d) 98 m/s
उत्तर-
(b) 46.3 m/s

Bihar Board 9th Science Objective Answers Chapter 10 गुरुत्वाकर्षण

प्रश्न 32.
एक गेंद को ऊपर की ओर फेंका जाता है जो अधिकतम ऊंचाई 100 m तक जाता है। इसका प्रारंभिक वेग होगा:
(a) 9.8 m/s
(b) 46.3 m/s
(c) 19.6 m/s
(d) 98 m/s
उत्तर-
(b) 46.3 m/s

प्रश्न 33.
जब किसी वस्तु को विषुवत रेखा से शुवों की ओर ले जाया जाता है तो उसका भारः
(a) बढ़ता है
(b) घटता है
(c) तेजी से घटता है
(d) न बढ़ता है और न घटता है
उत्तर-
(a) बढ़ता है

प्रश्न 34.
विराम से मुक्त रूप से गिरते हुए पिंड द्वारा तय की गयी दूरी समानुपाती होती है।
(a) गिरने के कुल समय का
(b) पिंड के द्रव्यमान का
(c) गुरुत्वीय त्वरण के वर्ग का
(d) गिरने के समय के वर्ग का
उत्तर-
(d) गिरने के समय के वर्ग का

Bihar Board 9th Science Objective Answers Chapter 10 गुरुत्वाकर्षण

प्रश्न 35.
कोई पिण्ड 39.2 m की ऊँचाई से मुक्त रूप से गिर रहा हो, तो 2 सेकेण्ड के बाद इसका वेग होगा:
(a) 39.2 m/s
(b) 19.6 m/s
(c) 9.8 m/s
(d) शून्य
उत्तर-
(b) 19.6 m/s

प्रश्न 36.
जब पत्थर के एक टुकड़े को ऊपर की ओर फेंका जाता है तब वह 19.6m की ऊँचाई तक जाता है, उसके प्रारंभिक वेग का मान
(a) 9.8 m/s
(b) 19.6 m/s
(c) 16.6 m/s
(d) 33.8 m/s
उत्तर-
(b) 19.6 m/s

प्रश्न 37.
यदि पत्थर को किसी मकान की छत से मुक्त रूप से गिरते हुए जमीन तक पहुँचने में 4 सेकेण्ड का समय लगता है तो भवन की ऊंचाई होगी:
(a) 19.6 m
(b) 156.8 m
(c) 68.4 m
(d) 39.2 m
उत्तर-
(c) 68.4 m

प्रश्न 38.
यदि किसी पिंड को ऊपर की ओर फेंका जाए तो गुरुत्व बल
(a) की दिशा गति की दिशा के विपरीत होगी
(b) की दिशा गति की दिशा में होगी
(c) ऊँचाई के साथ घटता जाएगा
(d) अंचाई के साथ बढ़ता जाएगा
उत्तर-
(a) की दिशा गति की दिशा के विपरीत होगी

प्रश्न 39.
हाथ को पानी में डालकर 10cc पानी हटाया जाता है। पानी का घनत्व 1000 kg m-1 है। पानी से हाथ पर लगा बल है:
(a) 0:1 N
(b) 1 N
(c) 10 N
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(a) 0:1 N

Bihar Board 9th Science Objective Answers Chapter 10 गुरुत्वाकर्षण

प्रश्न 40.
उत्प्लावकता का कारण है द्रव में नीचे जाने पर दाब काः
(a) बढ़ना
(b) घटना
(c) स्थिर रहना
(d) बड़ कर घटना
उत्तर-
(a) बढ़ना

प्रश्न 41.
50 kg का एक आदमी पीठ के बल लेटा हुआ है। इसकी पीठ का क्षेत्रफल 0.8 m2 है। जमीन पर आदमी से लगा दाब है।
(a) 100 पास्कल
(b) 625 पास्कल
(c) 200 पास्कल
(d) 500 पास्कल
उत्तर-
(b) 625 पास्कल

प्रश्न 42.
हिमशैल का x भाग समुद्री पानी के अन्दर रहता है। x का मान है:
(a) \(\frac{8}{9}\)
(b) \(\frac{10}{11}\)
(c) \(\frac{8}{11}\)
(d) \(\frac{9}{11}\)
उत्तर-
(a) \(\frac{8}{9}\)

प्रश्न 43.
पानी का घनत्व महत्तम होता है।
(a) 40°C पर
(b) 4°C पर
(c) 10°C पर
(d) 0°c पर
उत्तर-
(b) 4°C पर

Bihar Board 9th Science Objective Answers Chapter 10 गुरुत्वाकर्षण

प्रश्न 44.
किसी वस्तु का द्रव्यमान निर्भर करता है
(a) पृथ्वी की मात्रा पर
(b) पृथ्वी के आकार पर
(c) के मान पर
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(d) इनमें से कोई नहीं

प्रश्न 45.
स्वतन्त्र रूप से गिरती m मात्रा की वस्तु का भार होता है:
(a) mg
(b) \(\frac{9}{11}\) mg
(c) शून्य
(d) 2 mg
उत्तर-
(c) शून्य

प्रश्न 46.
1 kg-watt बल का मान न्यूटन में होगा (करीब):
(a) 10
(b) 5
(c) 15
(d) 20
उत्तर-
(a) 10

प्रश्न 47.
काटने वाले औजार की धार तेज होती है।
(a) दाब बढ़ाने के लिए
(b) प्रणोद बढ़ाने के लिए
(c) दोनों बढ़ाने के लिए
(d) कर्जा बढ़ाने के लिए
उत्तर-
(a) दाब बढ़ाने के लिए

प्रश्न 48.
किसी वस्तु का द्रव्यमान मापते हैं:
(a) कमानीदार तुला से
(b) दंड तुला से
(c) दोनों से
(d) किसी से नहीं
उत्तर-
(b) दंड तुला से

Bihar Board 9th Science Objective Answers Chapter 10 गुरुत्वाकर्षण

प्रश्न 49.
10 kg और 5 kg की दो वस्तु गिरने के लिए छोड़ी जाती है। 10 kg की वस्तु का त्वरण a1, की वस्तुएँ का त्वरण a2, है तो \(\frac{a_{1}}{a_{2}}\) का मान होगाः
(a) 1
(b) 2
(c) \(\frac{1}{2}\)
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(a) 1

प्रश्न 50.
क्षैतिज दिशा में फेंकी गई वस्तु का त्वरण होता है।
(a) 9.8 ms-2
(b) 4.9 m/s2
(c) शून्य
(d) 19.6 ms-2
उत्तर-
(a) 9.8 ms-2

प्रश्न 51.
अभिकेन्द्र बल बदल देता है वस्तु के वेगः
(a) का मान
(b) की दिशा
(c) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(b) की दिशा

प्रश्न 52.
पृथ्वी की त्रिज्या है:
(a) 6400 मिल
(b) 6400 km
(c) 3200 km
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(b) 6400 km

Bihar Board 9th Science Objective Answers Chapter 10 गुरुत्वाकर्षण

प्रश्न 53.
105 kg और 1010 kg की दो वस्तुएँ 100 m की दूरी पर है, इनके बीच गुरुत्वाकर्षण बल का मान SI पद्धति में है।
(a) 1011 G
(b) 105 G
(c) 107 G
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(a) 1011 G

प्रश्न 54.
हिमालय पर गुरुत्वीय त्वरण का मान g1 है। समुद्र की सतह पर यह मान g2 है। तयः
(a) g1 = g2
(b) g1 < g2
(c) g1 > g2
(d) g1 = 2g3
उत्तर-
(b) g1 < g2

प्रश्न 55.
पृथ्वी के अक्षीय घूर्णन के कारण का मान सर्वाधिक बदलता है।
(a) भूमध्य रेखा पर
(b) ध्रुव पर
(c) भारत में
(d) श्रीलंका में
उत्तर-
(a) भूमध्य रेखा पर

प्रश्न 56.
खदान के अन्दर पर का मानः
(a) बढ़ता है
(b) घटता है
(c) अपरिवर्तित रहता है
(d) बढ़कर घट जाता है
उत्तर-
(b) घटता है

प्रश्न 57.
g = \(\frac{G M}{R^{2}}\) को कहा जाता है.
(a) पृथ्वी को तौलने वाला सूत्र
(b) पृथ्वी का आयतन निकालने वाला सूत्र
(c) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(a) पृथ्वी को तौलने वाला सूत्र

प्रश्न 58.
प्रणोद का मात्रक है:
(a) पास्कल
(b) न्यूटन
(c) किलोग्राम/मीटर
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(b) न्यूटन

Bihar Board 9th Science Objective Answers Chapter 10 गुरुत्वाकर्षण

प्रश्न 59.
किसी द्रव के अन्दर नीचे जाने पर दाब:
(a) बढ़ता है
(b) घटता है
(c) बढ़कर घट जाता है
(d) घटकर बढ़ता है
उत्तर-
(a) बढ़ता है

प्रश्न 60.
किसी वस्तु को द्रव में डुबाये जाने पर इसके भार में कमी द्रव के घनत्व के
(a) समानुपाती होता है।
(b) व्युत्क्रमानुपाती होता है
(c) वर्ग के समानुपाती होता है
(d) वर्ग के व्युत्क्रमानुपाती होता है
उत्तर-
(a) समानुपाती होता है।

प्रश्न 61.
आपेक्षिक घनत्व की इकाई होती है।
(a) kg/m3
(b) N/m3
(c) \(\frac{\mathrm{kg}}{\mathrm{N}}\)
(d) कुछ नहीं
उत्तर-
(d) कुछ नहीं

प्रश्न 62.
काँटी का एक सिरा नुकीला बनाकर बढ़ाया जाता है।
(a) प्रणोद
(b) दाब
(c) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(b) दाब

प्रश्न 63.
किसी द्रव में किसी बिन्दु पर दाब बढ़ाने से हरेक बिन्दु पर दाब उतना ही बढ़ जाता है। यह नियम कहलाता है:
(a) पास्कल का नियम
(b) बॉयल का नियम
(c) न्यूटन का नियम
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(a) पास्कल का नियम

Bihar Board 9th Science Objective Answers Chapter 10 गुरुत्वाकर्षण

प्रश्न 64.
पानी पर तैरती वस्तु के पदार्थ का घनत्व पानी के घनत्व से:
(a) अधिक होता है
(b) कम होता है
(c) आधा होता है
(d) दुगना होता है
उत्तर-
(b) कम होता है

प्रश्न 65.
पानी पर तैरती वस्तु द्वारा हटाये गये पानी का वजन W1 और वस्तु का वजन W2 है तो:
(a) W1 = W2
(b) W1 > W2
(c) W1 < W2
(d) W1 = 2W2
उत्तर-
(a) W1 = W2

प्रश्न 66.
‘किसी वस्तु का भार निर्भर करता है।
(a) इसके आयतन पर
(b) इसके घनत्व पर
(c) गुरुत्वजनित त्वरण पर
(d) उपरोक्त सभी पर
उत्तर-
(d) उपरोक्त सभी पर

प्रश्न 67.
दाब की इकाई पास्कल होता है।
(a) Nm-2
(b) ms-2
(c) kg m-2
(d) joules/s2
उत्तर-
(a) Nm-2

प्रश्न 68.
पृथ्वी की सतह के पास मुक्त पतन करती प्रत्येक वस्तु का त्वरण
(a) 1.9 m/sec2
(b) 2.9 m/s2
(c) 9.8 m/sec2
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(c) 9.8 m/sec2

Bihar Board 9th Science Objective Answers Chapter 10 गुरुत्वाकर्षण

प्रश्न 69.
गुरुत्वीय मात्रा मापक है:
(a) जड़त्व का
(b) गुरुत्वाकर्षण बल का
(c) दोनों का
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(b) गुरुत्वाकर्षण बल का

प्रश्न 70.
जड़त्वीय मात्रा कारण है:
(a) जड़ता का
(b) गुरुत्वाकर्षण बल का
(c) दोनों का
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(a) जड़ता का

प्रश्न 71.
किसी वस्तु की जड़त्वीय मात्रा m और गुरुत्वीय मात्रा m2 हो, तो:
(a) m1 = 2m2
(b) 2m1 = m2
(c) m1 = m2
(d) m1 + m2
उत्तर-
(c) m1 = m2

प्रश्न 72.
g का सर्वाधिक मान होता है।
(a) पृथ्वी की सतह पर
(b) पृथ्वी की सतह से 50000 मी. ऊपर
(c) पृथ्वी के केन्द्र पर
(d) कहीं नहीं
उत्तर-
(a) पृथ्वी की सतह पर

प्रश्न 73.
यदि गुरुत्वीय त्वरण का मान भूमध्य रेखा पर 8 और भुव पर हो तोः
(a) g1 – g2
(b) g1 – g2
(c) g1 < g2
(d) g1 = 0.2g2
उत्तर-
(c) g1 < g2

Bihar Board 9th Science Objective Answers Chapter 10 गुरुत्वाकर्षण

प्रश्न 74.
ऊपर फेंकी गई वस्तु का त्वरण की दिशा होती है।
(a) ऊपर
(b) नीचे
(c) कभी ऊपर, कभी नीचे
(d) पर जाते समय नीचे और नीचे आते समय ऊपर
उत्तर-
(b) नीचे

प्रश्न 75.
किसी वस्तु को ऊपर फेंकने पर यह t1, समय तक ऊपर जाती है और t2 समय में लौट जाती है। तबः ।
(a) t1 > t2
(b) t1 < t2
(c) t1 = t2
(d) t1 = t2
उत्तर-
(c) t1 = t2

प्रश्न 76.
‘वस्तु का भार मापते है:
(a) कमानीदार तुला से
(b) दंड तुला से
(c) किसी से भी
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(a) कमानीदार तुला से

प्रश्न 77.
किसी वस्तु का पानी में भार W1 और हवा में भार W2 है तयः
(a) W1 = W2
(b) W1 < W2
(c) W1 > W2
(d) W1 = \(\frac{1}{2}\) W2
उत्तर-
(b) W1 < W2

प्रश्न 78.
निर्वात में स्वन्त्रतापूर्वक गति करते हुए सभी पिंडों:
(a) की चाल समान होगी
(b) का त्वरण समान होगा
(c) का वेग समान होगा
(d) पर बल बराबर होगा।
उत्तर-
(b) का त्वरण समान होगा

Bihar Board 9th Science Objective Answers Chapter 10 गुरुत्वाकर्षण

प्रश्न 79.
दो कणों के बीच गुरुत्वाकर्षण बल होता है उनके बीच की दूरी के
(a) समानुपाती
(b) वर्ग के समानुपाती
(c) वर्ग के व्युत्क्रमानुपाती
(d) व्युत्क्रमानुपाती
उत्तर-
(c) वर्ग के व्युत्क्रमानुपाती

प्रश्न 80.
सार्वत्रिक स्थिरांक ‘G’
(a) वस्तु के द्रव्यमान पर निर्भर करता है
(b) वस्तुओं के द्रव्यमान वा दूरी से स्वतन्त्र होता है
(c) मापने की विधि पर निर्भर करता है
(d) का मान किन्हीं दो वस्तुओं के लिए नियत रहता है
उत्तर-
(d) का मान किन्हीं दो वस्तुओं के लिए नियत रहता है

प्रश्न 81.
किसी ग्रह का द्रव्यमान पृथ्वी के द्रव्यमान से दुगुना और उस ग्रह की त्रिज्या पृथ्वी की त्रिज्या से तीन गुनी है। इस ग्रह पर 10 kg द्रव्यमान का भार होगा:
(a) 13.3 N
(b) 22 N
(c) 6.7 N
(d) 4.4 N
उत्तर-
(b) 22 N

प्रश्न 82.
न्यूटन के गुरुत्वाकर्षण के नियमः
(a) की जाँच प्रयोगशाला में हो सकती है
(b) सत्य है, लेकिन इसकी जाँच नहीं हो सकती
(c) केवल पृथ्वी पर के लिए ही सही है
(d) केवल ब्रह्माण्डों में सही है ।
उत्तर-
(a) की जाँच प्रयोगशाला में हो सकती है

प्रश्न 83.
98 N के भार के पिण्ड का द्रव्यमान होगाः
(a) 4.9 kg
(b) 9.8 kg
(c) 10 kg
(d) 48 kg
उत्तर-
(c) 10 kg

प्रश्न 84.
यदि किसी पिण्ड को ऊपर की ओर फेंका जाए तो गुरुत्व बलः
(a) की दिशा गति की दिशा के विपरीत होगी
(b) की दिशा गति की दिशा में होगी
(c) ऊंचाई के साथ घटता जाएगा
(d) ऊँचाई के साथ बढ़ता जाएगा
उत्तर-
(a) की दिशा गति की दिशा के विपरीत होगी

Bihar Board 9th Science Objective Answers Chapter 10 गुरुत्वाकर्षण

Bihar Board 9th Science Objective Answers Chapter 9 बल तथा गति के नियम

Bihar Board 9th Science Objective Questions and Answers

Bihar Board 9th Science Objective Answers Chapter 9 बल तथा गति के नियम

प्रश्न 1.
न्यूटन किसका मात्रक है?
(a) बल का
(b) कार्य का
(c) त्वरण का
(d) वेग का
उत्तर-
(a) बल का

Bihar Board 9th Science Objective Answers Chapter 9 बल तथा गति के नियम

प्रश्न 2.
1न्यूटन किसके बराबर होता है?
(a) 1 kg.m/s2
(b) 1 kg cm/s2
(c) 1 g m/s2
(d) 1 kg m/s2
उत्तर-
(a) 1 kg.m/s2

प्रश्न 3.
जड़त्व का गुणः
(a) किसी-किसी वस्तु में होता है
(b) प्रत्येक वस्तु में होता है
(c) किसी भी वस्तु में नहीं होता है
(d) केवल गतिशील वस्तु में होता है
उत्तर-
(b) प्रत्येक वस्तु में होता है

प्रश्न 4.
जब किसी वस्तु की गति त्वरित होती है तो.
(a) उसकी चाल में हमेशा वृद्धि होती है
(b) उसके वेग में हमेशा वृद्धि होती है
(c) वह हमेशा पृथ्वी की ओर गिरती है
(d) उसपर हमेशा कोई बल कार्य करता है
उत्तर-
(d) उसपर हमेशा कोई बल कार्य करता है

प्रश्न 5.
गति करने के लिए स्वतन्त्र किसी वस्तु पर कोई बल लगाया गया। यदि बल का परिमाण तथा वस्तु का द्रव्यमान ज्ञात हो, तो न्यूटन के दूसरे नियम की सहायता से हम
(a) वस्तु का भार ज्ञात कर सकते हैं
(b) वस्तु की चाल ज्ञात कर सकते हैं
(c) वस्तु का त्वरण ज्ञात कर सकते हैं
(d) वस्तु की स्थिति ज्ञात कर सकते हैं।
उत्तर-
(c) वस्तु का त्वरण ज्ञात कर सकते हैं

Bihar Board 9th Science Objective Answers Chapter 9 बल तथा गति के नियम

प्रश्न 6.
यदि गति करने के लिए स्वतन्त्र 1 kg द्रव्यमान की किसी वस्तु पर IN बल लगाया जाए, तो वह
(a) 1 m/s की चाल से गति करेगी
(b) 1 km/s की चाल से गति करेगी
(c) 10 m/s2 के त्वरण से गतिशील होगी
(d) 1 m/s2 के त्वरण से गतिशील होगी
उत्तर-
(d) 1 m/s2 के त्वरण से गतिशील होगी

प्रश्न 7.
जब किसी वस्तु पर कोई बाह्य बल लगता है तब वह बल की दिशा में त्वरित हो जाती है। इस प्रकार उत्पन्न त्वरण वस्तुः
(a) पर लगे बल के समानुपाती होता है
(b) के वेग के समानुपाती होता है।
(c) के द्रव्यमान के समानुपाती होता है
(d) के जड़त्व के समानुपाती होती है
उत्तर-
(a) पर लगे बल के समानुपाती होता है

प्रश्न 8.
यदि गति करने के लिए स्वतन्त्र 3 kg द्रव्यमान की किसी वस्तु पर 12 N का बल लगाया जाए तो वह
(a) 4 m/s की चल से गति करेगी ।
(b) 4 km/s की चाल से गति करेगी
(c) 36 m/s2 के त्वरण से गतिशील होगी
(d) 4 m/s2 के त्वरण से गतिशील होगी
उत्तर-
(d) 4 m/s2 के त्वरण से गतिशील होगी

प्रश्न 9.
30N का कोई बल 5kg की किसी वस्तु पर 2 सेकेण्ड तक कार्य करता है, तो वस्तु का त्वरण है:
(a) 4 m/s2
(b) 35 m/s2
(c) 25m/s2
(d) 6 m/s2
उत्तर-
(d) 6 m/s2

Bihar Board 9th Science Objective Answers Chapter 9 बल तथा गति के नियम

प्रश्न 10.
यदि दो वस्तु A और B के द्रव्यमान क्रमश: 6kg तथा 34kg हो, तोः
(a) A का जड़त्व B के जड़त्व से अधिक होगा
(b) B का जड़त्व A के जड़त्व से अधिक होगा
(c) A का जड़त्व और B का जड़त्व बराबर होगा
(d) A तथा B का जड़त्व शून्य होगा
उत्तर-
(b) B का जड़त्व A के जड़त्व से अधिक होगा

प्रश्न 11.
किसी असंतुलित बल द्वारा किसी पिण्ड में उत्पन्न त्वरणः
(a) बल का व्युत्क्रमानुपाती होता है
(b) बल के अनुक्रमानुपाती होता है।
(c) बल के प्रभाव से स्वतन्त्र होता है
(d) शून्य होता है
उत्तर-
(b) बल के अनुक्रमानुपाती होता है।

प्रश्न 12.
कोई बल 10g द्रव्यमान की वस्तु A में 8 m/s2 का त्वरण उत्पन्न करता है और कोई दूसरा बल 20g द्रव्यमान की वस्तु B में 5m/s2 का त्वरण उत्पन्न करता है, तो
(a) B की अपेक्षा A पर बड़ा बल लगा है
(b) A की अपेक्षा B पर बड़ा बल लगा है
(c) A और B दोनों पर समान बल लगा है
(d) A और B दोनों पर बल शून्य है
उत्तर-
(b) A की अपेक्षा B पर बड़ा बल लगा है

प्रश्न 13.
जब वस्तु की गति में त्वरण रहता है, तब
(a) इसकी चाल हमेशा बढ़ती है
(b) इसका वेग हमेशा बढ़ता है
(c) यह हमेशा पृथ्वी की ओर गिरती है
(d) इस पर हमेशा बल कार्य करता है
उत्तर-
(b) इसका वेग हमेशा बढ़ता है

प्रश्न 14.
किसी पिण्ड पर एक बल कार्य करता है। अगर पिण्ड पर क्रियाशील बल और पिण्ड का द्रव्यमान ज्ञात हो, तो न्यूटन के गति का दूसरा नियम मदद करता है पता लगाने में पिण्ड काः
(a) भार
(b) चाल
(c) त्वरण
(d) स्थिति
उत्तर-
(c) त्वरण

Bihar Board 9th Science Objective Answers Chapter 9 बल तथा गति के नियम

प्रश्न 15.
एक किग्रा पिण्ड पर एक न्यूटन का बल लगा रहा है, तब पिण्ड
(a) एक मी/से की चाल से चलता है
(b) एक किमी/से की चाल से चलता है।
(c) 10 मी/से के त्वरण से चलता है।
(d) एक मी/से- के त्वरण से चलता है
उत्तर-
(d) एक मी/से- के त्वरण से चलता है

प्रश्न 16.
गैलीलियो के प्रयोग से सिद्ध होता है कि
(a) जड़त्व का
(b) बल लगाने का कि दोनों का
(c) दोनों का
(d) किसी का नहीं
उत्तर-
(a) जड़त्व का

प्रश्न 17.
जड़त्व का गुण अधिक होता है:
(a) हल्की वस्तु में
(b) भारी वस्तु में
(c) छोटी वस्तु में
(d) बड़ी वस्तु में
उत्तर-
(b) भारी वस्तु में

प्रश्न 18.
A और B दो वस्तु पर समान बल समान समय तक लगाया जाता है। A की गति में परिवर्तन B की तुलना में अधिक देखा जाता है। जड़त्व अधिक है
(a) A का
(b) B का
(c) कभी A का कभी B का
(d) कहीं A का कहीं B का
उत्तर-
(b) B का

प्रश्न 19.
जड़त्व का गुण है:
(a) मात्रा के कारण
(b) गति के कारण
(c) त्वरण के कारण
(d) बल के कारण
उत्तर-
(a) मात्रा के कारण

Bihar Board 9th Science Objective Answers Chapter 9 बल तथा गति के नियम

प्रश्न 20.
बल परिवर्तित करता है।
(a) जड़त्व
(b) गति
(c) त्वरण
(d) उपरोक्त सभी
उत्तर-
(b) गति

प्रश्न 21.
संतुलित बल परिवर्तित करता है।
(a) गति
(b) त्वरण
(c) आकृति
(d) कोई नहीं
उत्तर-
(c) आकृति

प्रश्न 22.
10 N का बल किसी वस्तु में 2 m/s2 का त्वरण पैदा करता है। वस्तु
की मात्रा है:
(a) 20 kg
(b) 5 kg
(c) 12 kg
(d) 8 kg
उत्तर-
(b) 5 kg

प्रश्न 23.
न्यूटन के प्रथम गति नियम से मिलता है।
(a) बल की परिभाषा
(b) बल के मापने का तरीका
(c) बल का स्वरूप
(d) उपरोक्त सभी
उत्तर-
(a) बल की परिभाषा

प्रश्न 24.
न्यूटन के द्वितीय नियम से मिलता है।
(a) बल की परिभाषा
(b) वल के मापने का तरीका
(c) बल का स्वरूप
(d) उपरोक्त सभी
उत्तर-
(b) वल के मापने का तरीका

Bihar Board 9th Science Objective Answers Chapter 9 बल तथा गति के नियम

प्रश्न 25.
दो समान जड़ता वाली वस्तुओं को देने पर जड़त्व हो जायेगाः
(a) दुगुना
(b) आधा
(c) डेढ़ गुना
(d) चार गुना
उत्तर-
(a) दुगुना

प्रश्न 26.
एक बल F1 =10 kg की वस्तु पर लगकर 4 ms-2 का त्वरण देता है। दूसरा बल F2 = 5kg की वस्तु पर लगकर 2 ms-2 का त्वरण देता है \(\frac{F_{1}}{F_{2}}\) का मान हैं
(a) 4:1
(b) 1:2
(c) 2:1
(d) 2:3
उत्तर-
(a) 4:1

प्रश्न 27
कोई अचर बल 0.6 kg द्रव्यमान के किसी पिंड में 0.08 m/s2 का त्वरण उत्पन्न करता है, तो बल का परिमाण है:
(a) 0.048 N
(b) 0 N
(c) 48 N
(d) 0.48 N
उत्तर-
(a) 0.048 N

प्रश्न 28.
कोई बल 10g द्रव्यमान की वस्तु A में 8 m/s2 का त्वरण उत्पन्न करता है और कोई दूसरा बल 20g द्रव्यमान की वस्तु B में 5 m/s2 का त्वरण उत्पन्न करता है, तो
(a) B की अपेक्षा A पर बड़ा बल लगा है
(b) A की अपेक्षा B पर बड़ा बल लगा है
(c) A और B दोनों पर समान बल लगा है
(d) A और B दोनों पर लगा बल शून्य है।
उत्तर-
(b) A की अपेक्षा B पर बड़ा बल लगा है

प्रश्न 29.
किसी m द्रव्यमान की वस्तु जिसका वेग v है, का संवेग होगाः
(a) (mv)2
(b) mv2
(c) \(\frac{1}{2}\) mv2
(d) mv
उत्तर-
(d) mv

Bihar Board 9th Science Objective Answers Chapter 9 बल तथा गति के नियम

प्रश्न 30.
किसी गतिशील पिंड का वेग आधा करने से उसका संवेग हो जाता
(a) आधा
(c) चौगुना
(b) दुगुना
(d) चौथाई
उत्तर-
(a) आधा

प्रश्न 31.
न्यूटन के प्रति के तीसरे नियम के अनुसार क्रिया तथा प्रतिक्रिया से संबद्ध बलः
(a) हमेशा एक ही वस्तु पर लगे होने चाहिए
(b) भिन्न-भिन्न वस्तुओं पर लगे हो सकते हैं
(c) हमेशा भिन्न-भिन्न वस्तु पर लगे होने चाहिए
(d) का परिणाम बराबर होना जरूरी नहीं है, किन्तु उनकी दिशा समान होनी चाहिए
उत्तर-
(c) हमेशा भिन्न-भिन्न वस्तु पर लगे होने चाहिए

प्रश्न 32.
किसी बल्लेबाज द्वारा क्रिकेट की गेंद को मारने पर गेंद जमीन पर लुढ़कती है। कुछ दूरी चलने के पश्चात् गेंद रूक जाती है। गेंद रूकने के लिए धीमी होती है, क्योंकि
(a) बल्लेबाज ने गेंद को पर्याप्त प्रयास से हिट नहीं किया है
(b) वेग गेंद पर लगाए गए बल के समानुपाती है
(c) गेंद पर गति की दिशा के विपरीत एक बल कार्य कर रहा है
(d) गेंद पर कोई असंतुलित बल कार्यरत नहीं है, अत: गेंद विरामावस्था में आने के लिए प्रयासरत है।
उत्तर-
(c) गेंद पर गति की दिशा के विपरीत एक बल कार्य कर रहा है

प्रश्न 33.
किसी पिण्ड पर एक बल कार्य करता है, यदि पिंड पर क्रियाशील बल और पिण्ड का द्रव्यमान ज्ञात हो, तो न्यूटन के गति का दूसरा – नियम मदद करता है पता लगाने में पिंड का
(a) भार
(b) चाल
(c) त्वरण
(d) स्थिति
उत्तर-
(c) त्वरण

Bihar Board 9th Science Objective Answers Chapter 9 बल तथा गति के नियम

प्रश्न 34.
द्रव्यमान नीचे के सम्बन्ध से प्राप्त होता है।
(a) बलात्वरण
(b) वेग/त्वरण
(c) दूरी/वेग
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(a) बलात्वरण

प्रश्न 35.
रस्सी खींचने वाले खेल में दो विपरीत टीमें एकसमान परन्तु विपरीत दिशा में 200kg के भार के बल से खींच रहे हैं, रस्सी स्थिरावस्था में है, रस्सी पर तनाव है:
(a) 400kg भार
(b) 200 kg भार
(c) शून्य
(d) 600kg भार
उत्तर-
(b) 200 kg भार

प्रश्न 36.
दो गुटकों की आकृति तथा साइज बराबर है, किन्तु भिन्न-भिन्न धातुओं के बने हैं। बराबर परिमाण के बल लगाने पर वे क्षैतिज दिशा में गतिशील हो जाते। यदि एक गुटका में उत्पन्न त्वरण दूसरे में उत्पन त्वरण का पाँच गुना हो, तो पहली और दूसरी वस्तु के द्रव्यमान का अनुपात होगाः ।
(a) \(\frac{1}{5}\)
(b) \(\frac{5}{1}\)
(c) \(\frac{1}{20}\)
(d) \(\frac{5}{2}\)
उत्तर-
(b) \(\frac{5}{1}\)

प्रश्न 37.
1kg पिण्ड पर IN का बल लग रहा है, तब पिण्ड
(a) 1 m/s की चाल से चलता है
(b) 1 km/s की चाल से चलता है।
(c) 10 m/s2 के त्वरण से चलता है
(d) 1 m/s2 के त्वरण से चलता है
उत्तर-
(d) 1 m/s2 के त्वरण से चलता है

प्रश्न 38.
बालकों के दो समूह एक रस्सी की विपरीत दिशाओं में खींचते हैं। प्रत्येक समूह रस्सी पर 10 N का खिंचाव बल लगता है। रस्सी में तनाव का बल होगाः
(a) 0 N
(b) 10 N
(c) 20 N
(d) 5 N
उत्तर-
(b) 10 N

Bihar Board 9th Science Objective Answers Chapter 9 बल तथा गति के नियम

प्रश्न 39.
जिस गुण के कारण कोई पिंड अपने विराम की अवस्था बनाए रखना चाहता है:
(a) चाल कहते हैं
(b) जड़त्व कहते हैं
(c) त्वरण कहते हैं
(d) बल कहते हैं
उत्तर-
(b) जड़त्व कहते हैं

प्रश्न 40.
एक किलोग्राम भार कितने न्यूटन के बराबर होता है:
(a) 8.8
(b) 7.8
(c) 10.8
(d) 9.8
उत्तर-
(d) 9.8

प्रश्न 41.
रॉकेट किसके सिद्धान्त पर कार्य करता है:
(a) ऊर्जा का संरक्षण
(b) द्रव्यमान के संरक्षण
(c) संवेग के संरक्षण
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(c) संवेग के संरक्षण

प्रश्न 42.
किसी वस्तु का संवेग :
(a) केवल द्रव्यमान पर निर्भर करता है
(b) द्रव्यमान पर निर्भर नहीं करता है
(c) द्रव्यमान और वेग दोनों पर निर्भर करता है
(d) केवल वेग पर निर्भर करता है
उत्तर-
(c) द्रव्यमान और वेग दोनों पर निर्भर करता है

प्रश्न 43.
एक बल 1 किग्रा द्रव्यमान के पिण्ड में 1 मी/से2 का त्वरण उतपन करता है, इस बल को कहते हैं:
(a) 1 किग्रा भार
(b) 1 न्यूटन
(c) 1 किग्ना मी/से
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(c) 1 किग्ना मी/से

Bihar Board 9th Science Objective Answers Chapter 9 बल तथा गति के नियम

प्रश्न 44.
निम्नलिखित में किसका इंजन-न्यूटन के तृतीय नियम पर आधारित ह
(a) रेलगाड़ी का इंजन
(b) बस का इंजन
(c) रॉकेट का इंजन
(d) स्कूटर का इंजन
उत्तर-
(c) रॉकेट का इंजन

प्रश्न 45.
2 किलोग्राम द्रव्यमान की एक वस्तु निश्चित वे चल रही है तो वह पहले सेकेण्ड में 3m और अगले सेकेण्ड में 1 m दूरी तय करती है, बल पर कार्यरत बल का परिमाण क्या है?
(a) 6 N
(b) 4 N
(c) 8 N
(d) 2 N
उत्तर-
(b) 4 N

प्रश्न 46.
टेबुल पर रखी किताब को पूरब की ओर ठेला जाता है। किताब से टेबुल पर लगा घर्षण बल होगाः
(a) पूरब की ओर
(b) पश्चिम की ओर
(c) ऊपर की ओर
(d) नीचे की ओर
उत्तर-
(a) पूरब की ओर

प्रश्न 47.
स्वतन्त्र रूप से गिरते पत्थर का टुकड़ा पृथ्वी पर 10 N का बल लगाता है? पत्थर के टुकड़े की मात्रा है, करीबः .
(a) 1 kg
(b) \(\frac{1}{2}\) kg
(c) 2 kg
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(a) 1 kg

प्रश्न 48.
पूरब की ओर नियत वेग 4km/h-1 से चलते आदमी पर रोड का घर्षण बल है:
(a) पूरब की ओर
(b) पश्चिम की ओर
(c) ऊपर की ओर
(d) शून्य
उत्तर-
(d) शून्य

Bihar Board 9th Science Objective Answers Chapter 9 बल तथा गति के नियम

प्रश्न 49.
5 kg की वस्तु को पागे से बांधकर लटकाया जाता है। धागे में तनाव होगा करीब:
(a) 50 N
(b) 20 N
(c) 40 N
(d) 100 N
उत्तर-
(a) 50 N

प्रश्न 50.
संवेग संरक्षण का नियम लागू होता है।
(a) टक्क र में
(b) घोड़ा से गाड़ी खींचने में
(c) स्वतन्त्र रूप से गिरती वस्तु में
(d) सभी घटनाओं में
उत्तर-
(d) सभी घटनाओं में

प्रश्न 51.
भारी वस्तु A से हल्की वस्तु B पर लगा बल F, है और B से A पर लगा बल Fहै तो
(a) F1 > F2
(b) F2 > F1
(c) F1 = F2
(d) F1 = \(\frac{F_{2}}{2}\)
उत्तर-
(c) F1 = F2

प्रश्न 52.
पेड़ की शाखाओं को हिलाने पर पके फल गिरते हैं। इसकी व्याख्या होती है न्यूटन के गति के
(a) प्रथम नियम से
(b) द्वितीय नियम से
(c) तृतीय नियम से
(d) तीनों नियम से
उत्तर-
(a) प्रथम नियम से

प्रश्न 53.
पृथ्वी और चाँद के बीच लगता है।
(a) स्पर्श बल
(b) दूरी पर क्रिया-बल
(c) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(b) दूरी पर क्रिया-बल

Bihar Board 9th Science Objective Answers Chapter 9 बल तथा गति के नियम

प्रश्न 54.
प्रक्षेपित किए गए ढेले पर लगा पृथ्वी का गुरुत्व बल बदलता है। ढेले के वेग का बदलता है:
(a) मान
(b) दिशा
(c) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(c) दोनों

प्रश्न 55.
बल की इकाई न्यूटन है, जो बराबर है।
(a) kg ms-2
(b) kg m2s-2
(c) kg ms-1
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(a) kg ms-2

प्रश्न 56.
m मात्रा की वस्तु पर बल F लगाने पर वस्तु के प्राप्त त्वरण समानुपाती होता है:
(a) m के
(b) m के
(c) √m के
(d) m-1 के
उत्तर-
(d) m-1 के

प्रश्न 57.
बंदूक से गोली दागने में संरक्षित रहता है:
(a) संवेग
(b) कर्जा
(c) बल
(d) कुछ नहीं
उत्तर-
(a) संवेग

प्रश्न 58.
न्यूटन के तृतीय गति नियम में मिलता है।
(a) बल की परिभाषा
(b) बल के मापने का तरीका
(c) दो वस्तुओं के बीच लगने वाले बलों में संबंध
(d) उपरोक्त सभी
उत्तर-
(c) दो वस्तुओं के बीच लगने वाले बलों में संबंध

Bihar Board 9th Science Objective Answers Chapter 9 बल तथा गति के नियम

प्रश्न 59.
्रिया-प्रतिक्रिया बल लगते हैं:
(a) एक ही वस्तु पर
(b) दो भिन्न वस्तुओं पर
(c) कभी-कभी एक ही वस्तु पर
(d) कभी-कभी दो भिन्न वस्तुओं पर
उत्तर-
(c) कभी-कभी एक ही वस्तु पर

प्रश्न 60.
स्थिर कार को स्टार्ट करने पर इसे गति प्रदान करता है:
(a) इंजन
(b) घर्षण बल
(c) हवा का दबाव
(d) उपरोक्त कोई नहीं
उत्तर-
(b) घर्षण बल

प्रश्न 61.
मेज पर रखी किताब को नीचे गिरने से रोकता है:
(a) घर्षण बल
(b) अभिलम्ब बल
(c) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(a) घर्षण बल

प्रश्न 62.
किसी वस्तु का वेग घटकर आधा हो जाने पर आधा हो जायेगाः
(a) संवेग
(b) बल
(c) दोनों
(d) कोई नहीं
उत्तर-
(a) संवेग

प्रश्न 63.
संवेग में परिवर्तन समानुपाती होता है।
(a) बल के
(b) समय के
(c) बल (F) और समायांतराल (t) के गुणनफल के
(d) √Ft के
उत्तर-
(c) बल (F) और समायांतराल (t) के गुणनफल के

Bihar Board 9th Science Objective Answers Chapter 9 बल तथा गति के नियम

प्रश्न 64.
एक खिलाड़ी लम्बी कूद लगाने से पहले दौड़ता है।
(a) आवेग बढ़ाने के लिए
(b) जड़त्व बढ़ाने के लिए
(c) संवेग बढ़ाने के लिए
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(c) संवेग बढ़ाने के लिए

प्रश्न 65.
तेज गेंद को पकड़ते समय हथेली को पीछे खींचा जाता है। ऐसा करने पर हथेली पर छोटा लब लगता है। इसकी व्याख्या होती है न्यूटन के गति के
(a) प्रथम नियम से
(b) द्वितीय नियम से
(c) तृतीय नियम से
(d) किसी से नहीं
उत्तर-
(b) द्वितीय नियम से

प्रश्न 66.
एक हल्के धागे के दोनों सिरों पर 10 N का बल लगाया जाता है। धागे में तनाव है।
(a) 10N
(b) 5 N
(c) 0
(d) 20 N
उत्तर-
(b) 5 N

प्रश्न 67.
हवा भरे बैलून का मुंह खोल देने पर बैलूनः
(a) स्थिर रहेगा
(b) तेजी से भागेगा
(c) कुछ देर बाद धीरे-धीरे गतिमान होगा
(d) फट जायेगा
उत्तर-
(b) तेजी से भागेगा

प्रश्न 68.
गाड़ी खींचते समय घोड़े से गाड़ी पर लगा बल , और गाड़ी से घोड़े पर लगा बल F1 है। तब:
(a) F1 > F2
(b) F1 < F2
(c) F1 = F2
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(c) F1 = F2

प्रश्न 69.
प्लास्टिक पाइप से पानी निकलते समय पाइप पीछे भागता है। इसकी व्याख्या होती है न्यूटन के गति केः
(a) प्रथम नियम से
(b) दितीय नियम में
(c) तृतीय नियम से
(d) तीनों से
उत्तर-
(c) तृतीय नियम से

Bihar Board 9th Science Objective Answers Chapter 9 बल तथा गति के नियम

प्रश्न 70.
गोली दागते समय बंदूक को रखना चाहिए:
(a) शरीर से हटाकर
(b) कंधे से सटाकर
(c) पैर से दबाकर
(d) हवा से उठाकर
उत्तर-
(b) कंधे से सटाकर

प्रश्न 71.
m1u1 + m2u2 = m1v1 + m2v2 गणितीय रूप है दो पिण्ड्डों के टक्कर में:
(a) ऊर्जा संरक्षण के नियम का
(b) संवेग संरक्षण के नियम का
(c) वेग संरक्षण के नियम का
(d) किसी का नहीं
उत्तर-
(b) संवेग संरक्षण के नियम का

प्रश्न 72.
चाँद पृथ्वी की परिक्रमा करता है:
(a) सूर्य से लगत बल के कारण
(b) पृथ्वी से लगते बल के कारण
(c) दोनों के कारण
(d) किसी के कारण नहीं
उत्तर-
(b) पृथ्वी से लगते बल के कारण

प्रश्न 73.
हथेली पर एक किताब रखकर उसे नियत वेग से लगाया जाता है। किताब पर बल है:
(a) नीचे की ओर
(b) ऊपर की ओर
(c) क्षैतिज
(d) शून्य
उत्तर-
(d) शून्य

Bihar Board 9th Science Objective Answers Chapter 9 बल तथा गति के नियम

Bihar Board 9th Science Objective Answers Chapter 8 गति

Bihar Board 9th Science Objective Questions and Answers

Bihar Board 9th Science Objective Answers Chapter 8 गति

प्रश्न 1.
निम्नलिखित में सदिश राशि कौन है?
(a) द्रव्यमान
(b) आयतन
(c) ताप
(d) विस्थापन
(e) चाल
उत्तर-
(d) विस्थापन

Bihar Board 9th Science Objective Answers Chapter 8 गति

प्रश्न 2.
निम्नलिखित में पहचानें कि त्वरण का मात्रक कौन है?
(a) मोटर
(b) किलोग्राम
(c) किलोमीटर
(d) मीटर प्रति सेकेण्ड
उत्तर-
(d) मीटर प्रति सेकेण्ड

प्रश्न 3.
वेग का मात्रक निम्नलिखित में कौन है?
(a) मोटर प्रति सेकेण्ड
(b) किलोग्राम प्रति सेकेण्ड
(c) मीटर प्रति सेकेण्ड
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(a) मोटर प्रति सेकेण्ड

प्रश्न 4.
किसी समय अंतराल में विस्थापन का परिणाम उस समय अंतराल में वस्तु द्वाराः
(a) तय की गई दूरी के हमेशा बराबर होता है
(b) तय की दूरी से अधिक होता है
(c) तय की दूरी से हमेशा कम होता है
(d) तय की दूरी से कम हो सकता है।
उत्तर-
(d) तय की दूरी से कम हो सकता है।

प्रश्न 5.
सरल रेखीय पथ पर गतिशील कण की। समय पर स्थिति (x) है, x = 2t:
(a) कण का वेग समान है।
(b) कण का त्वरण शून्य है.
(c) उपरोक्त दोनों सही है
(d) उपरोक्त दोनों गलत है।
उत्तर-
(c) उपरोक्त दोनों सही है

Bihar Board 9th Science Objective Answers Chapter 8 गति

प्रश्न 6.
सरल रेखीय पथ पर गतिशील कण की। समय पर स्थिति है x = 5t कण का:
(a) औसत वेग और वेग समान है
(b) औसत वेग से वेग 5 गुणा है
(c) औसत वेग का मान वेग के मान से बड़ा है।
(d) औसत वेग का मान वेग के मान से छोटा है
उत्तर-
(a) औसत वेग और वेग समान है

प्रश्न 7.
यदि x = t2 तो t = 1 से, t = 3 से, के बीच कण का औसत वेग
(a) 8 ms-1
(b) 4 ms-1
(c) 6 ms-1
(d) 2 ms-1
उत्तर-
(b) 4 ms-1

प्रश्न 8.
यदि सरल रेखीय पथ पर गतिशील कण का।समय पर वेग v = 2t
(a) त्वरण और औसत त्वरण समान है
(b) त्वरण से औसत त्वरण 2 गुणा है।
(c) त्वरण बड़ा है औसत त्वरण से
(d) त्वरण छोटा है औसत त्वरण से
उत्तर-
(a) त्वरण और औसत त्वरण समान है

प्रश्न 9.
ω संकेत है।
(a) कोणीय विस्थापन
(b) कोणीय वेग
(c) कोणीय त्वरण
(d) रेखीय वेग
उत्तर-
(b) कोणीय वेग

प्रश्न 10.
ओडोमीटर मापता है:
(a) चाल
(b) दूरी
(c) समय
(d) औसत चाल
उत्तर-
(b) दूरी

Bihar Board 9th Science Objective Answers Chapter 8 गति

प्रश्न 11.
यदि किसी वस्तु का विस्थापन शून्य है तो उस वस्तु द्वारा तय की गई दूरी है।
(a) शून्य
(b) शून्य नहीं
(c) ऋणात्मक
(d) शून्य अथवा शून्य नहीं भी हो सकता है
उत्तर-
(d) शून्य अथवा शून्य नहीं भी हो सकता है

प्रश्न 12.
एक लड़का अपने घर से 4 kmh-1 के औसत चाल से दौड़ते हुए 1/4 घंटे में स्कूल पहुंचता है। उसके घर से स्कूल की दूरी है।
(a) 2 km
(b) 8 km
(c) 1 km
(d) 16 km
उत्तर-
(c) 1 km

प्रश्न 13.
बल एवं विस्थापन दोनों सदिश है, तो कार्य जो बल एवं विस्थापन का गुणनफल है:
(a) सदिश है
(b) अदिश है
(c) न तो सदिश है न अदिश
(d) केवल संख्या
उत्तर-
(b) अदिश है

प्रश्न 14.
36 km/h की चाल से चल रही कार 1 सेकेण्ड में कितनी दूरी तय करेगी?
(a) 5m
(b) 10m
(c) 15m
(d) 20m
उत्तर-
(b) 10m

प्रश्न 15.
यदि किसी वस्तु द्वारा तय की गई दूरी समय के अनुक्रमानुपाती होती है, तो हम कह सकते हैं कि
(a) वस्तु का वेग शून्य है ।
(b) वस्तु एकसमान चाल से चल रही है
(c) वस्तु का त्वरण अचर है
(d) वस्तु का वेग एकसमान है
उत्तर-
(b) वस्तु एकसमान चाल से चल रही है

प्रश्न 16.
यदि किसी वस्तु द्वारा तय की गई दूरी समय के वर्ग के अनुक्रमानुपाती होती है, तो यह कहा जा सकता है कि:
(a) वस्तु शून्य वेग से चल रही है।
(b) वस्तु अचर चाल से चल रही है
(c) वस्तु का त्वरण अचर है
(d) वस्तु का वेग एकसमान है
उत्तर-
(c) वस्तु का त्वरण अचर है

प्रश्न 17.
एकसमान त्वरित गति में कण का गतिपथ हो सकता है:
(a) सरल रेखीय
(b) परावलय
(c) दोनों
(d) कोई नहीं
उत्तर-
(c) दोनों

Bihar Board 9th Science Objective Answers Chapter 8 गति

प्रश्न 18.
असमान वृत्तीय गति में त्वरण होता है:
(a) वेग की दिशा में
(b) वेग की विपरीत दिशा में ।
(c) वेग के लम्बवत्
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(d) इनमें से कोई नहीं

प्रश्न 19.
समान वृत्तीय गति में त्वरण होता है।
(a) वेग की दिशा में
(b) वेग की विपरीत दिशा में
(c) वेग के लम्बवत
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(c) वेग के लम्बवत

प्रश्न 20.
स्थिति (x) समय (t) ग्राफ से प्राप्त होता है:
(a) वेग
(b) त्वरण
(c) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(a) वेग

प्रश्न 21.
वेग (v)-समय (t) ग्राफ से प्राप्त होता है।
(a) विस्थापन
(b) त्वरण
(c) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(c) दोनों

प्रश्न 22.
त्वरण (a)-समय (t) ग्राफ से प्राप्त होता है:
(a) वेग में परिवर्तन
(b) विस्थापन
(c) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(a) वेग में परिवर्तन

प्रश्न 23.
औसत चाल है:
(a) विस्थापन और समयान्तराल का अनुपात
(b) तय की गई दूरी और समयान्तराल का अनुपात
(c) तय की गई दूरी और विस्थापन का अनुपात
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(b) तय की गई दूरी और समयान्तराल का अनुपात

प्रश्न 24.
औसत वेग है:
(a) विस्थापन और समयान्तराल का अनुपात
(b) तय की गई दूरी और समयान्तराल का अनुपात
(c) तय की गई दूरी और विस्थापन का अनुपात
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(a) विस्थापन और समयान्तराल का अनुपात

Bihar Board 9th Science Objective Answers Chapter 8 गति

प्रश्न 25.
औसत वेग औसत चाल समान होते हैं:
(a) सरल रेखीय गति में
(b) वृत्तीय गति में
(c) वनपथीय गति में
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(a) सरल रेखीय गति में

प्रश्न 26.
वक्र पच पर चलते हुए कण द्वारा समान समयान्तराल में समान दूरी तय की जाती है। कण की गति है:
(a) एक समान चाल की गति
(b) असमान वेग की गति
(c) अर्धसमान गति
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(a) एक समान चाल की गति

प्रश्न 27.
किसी कण का स्थिति सदिश होता है प्रेक्षक से कण तक की:
(a) सौधी या सरल रेखीय दूरी
(b) पथ के अनुदिश दूरी
(c) सरल रेखीय और पथ के बीचोबीच की दूरी
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(a) सौधी या सरल रेखीय दूरी

प्रश्न 28.
कण का विस्थापन होता है:
(a) प्रारंभिक स्थान बिन्दु से अन्तिम स्थान बिन्दु तक की सरल रेखीय
(b) अन्तिम स्थान बिन्दु से प्रारंभिक स्थान बिन्दु तक की सरल रेखीय
(c) प्रारंभिक स्थान बिन्दु से अन्तिम स्थान बिन्दु तक की पथ के अनुदिश दूरी
(d) अन्तिम स्थान बिन्दु से प्रारंभिक स्थान बिन्दु की पथ के अनुदिश
उत्तर-
(a) प्रारंभिक स्थान बिन्दु से अन्तिम स्थान बिन्दु तक की सरल रेखीय

प्रश्न 29.
विस्थापन और तय की गई दूरी समान है।
(a) सरल रेखीय गति में
(b) वृत्तीय गति में
(c) दोनों में
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(a) सरल रेखीय गति में

प्रश्न 30.
वेग है समय के साथः
(a) विस्थापन की दर
(b) तय की दूरी की दर
(c) स्थिति परिवर्तन
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(a) विस्थापन की दर

प्रश्न 31.
यदि v = 2t +1 (S.I. पद्धति में) तो t = 1 से, से t = 3 के बीच का औसत त्वरण है:
(a) 4 ms-2
(b) 2 ms-2
(c) 1 ms-2
(a) \(\frac{1}{2}\) ms-2
उत्तर-
(b) 2 ms-2

Bihar Board 9th Science Objective Answers Chapter 8 गति

प्रश्न 32.
सरल रेखीय पथ पर समान त्वरण से गतिशील कण का प्रारंभिक वेग और अन्तिम वेग । है। कण का औसत त्वरण होगा:
(a) \(a=\frac{u+v}{2}\)
(b) \(a=\frac{v-u}{2}\)
(c) \(a=\frac{u+v}{3}\)
(d) \(a=\frac{v-u}{3}\)
उत्तर-
\(a=\frac{u+v}{2}\)

प्रश्न 33.
एक गेंद स्थिरावस्था से गिरायी जाती है। दूरी गिरने में उसकी औसत चाल होती:
(a) \(\sqrt{\frac{g H}{2}}\)
(b) \(\sqrt{\mathrm{gH}}\)
(c) \(\sqrt{2 \mathrm{gH}}\)
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(a) \(\sqrt{\frac{g H}{2}}\)

प्रश्न 34.
10ms-1 से ऊपर फेंकी गई गेंद कपर उठेगी:
(a) 1 से. तक
(b) 2 से. तक
(c) \(\frac{1}{2}\) से. तक
(d) 0.25 से. तक
उत्तर-
(a) 1 से. तक

प्रश्न 35.
20 ms-1 से ऊपर फेंकी गई गेंद ऊपर उठेगी:
(a) 5 m
(b) 20 m
(c) 30 m
(d) 35 m
उत्तर-
(b) 20 m

Bihar Board 9th Science Objective Answers Chapter 8 गति

प्रश्न 36.
विरामावस्था में गिराई गई गेंद प्रारंभिक 0.5 से. में गिरेगी:
(a) 1 m
(b) \(\frac{1}{2}\) m
(c) 1.25 m
(d) 2 m
उत्तर-
(c) 1.25 m

प्रश्न 37.
2m विज्या के वृत्ताकार पथ पर घूमता कोई कण : से, में 1 चक्कर लगाता है। कण का वेग है:
(a) 4 ms-1
(b) 2 ms-1
(c) 1 ms-1
(d) \(\frac{1}{2}\) ms-1
उत्तर-
(a) 4 ms-1

प्रश्न 38.
15 ms-1 की चाल से गतिशील कार में ब्रेक लगाने पर इसमें समान अवमंदन होता है और कार 20 से. में रूक जाती है। कार का अवमंदन है।
(a) \(\frac{1}{4}\) ms-2
(b) \(\frac{1}{2}\) ms-2
(c) \(\frac{3}{4}\) ms-2
(d) 1 ms-2
उत्तर-
(c) \(\frac{3}{4}\) ms-2

प्रश्न 39.
20 ms-1 की चाल से चलती कार का चालक ब्रेक लगाता है जिससे कार को समान अवमंदन 1 ms-2 प्राप्त होता है। इस अवमंदन से कार का वेग (समय बाद 10ms-1 हो जाता है। समय का मान है:
(a) t = 10 sec
(b) t = 5 sec
(c) t = 32 sec
(d) 1 = 20 sec
उत्तर-
(a) t = 10 sec

प्रश्न 40.
वेग की दिशा बदलने की दर को कहा जाता है।
(a) अभिलम्ब त्वरण या अभिकेन्द्र त्वरण
(b) स्पर्शरेखीय तवरण
(c) गुरुत्वीय त्वरण
(d) बहुमुखी त्वरण
उत्तर-
(a) अभिलम्ब त्वरण या अभिकेन्द्र त्वरण

प्रश्न 41.
वेग का मान बदलने की दर को कहा जाता है ।
(a) अभिकेन्द्र त्वरण
(b) स्परखीय त्वरण
(c) गुरुत्वीय त्वरण
(d) बहुमुखी त्वरण
उत्तर-
(b) स्परखीय त्वरण

Bihar Board 9th Science Objective Answers Chapter 8 गति

प्रश्न 42.
तत्व के परमाणु में इलेक्ट्रॉन नाभिक के चारों ओर वृत्ताकार पथ में समान चाल से घूमता है। इलेक्ट्रॉन का त्वरण है:
(a) नाभिक की ओर
(b) इलेक्ट्रॉन के वेग की ओर
(c) नाभिक से दूर की ओर
(d) इलेक्ट्रॉन के वेग के विपरीत
उत्तर-
(a) नाभिक की ओर

प्रश्न 43.
एक लड़का विरामावस्था से समान त्वरण से 20 से, तक दौड़कर अन्तिम वेग 5ms-lकर लेता है। लड़के का त्वरण है:
(a) 1 ms-2
(b) \(\frac{1}{2}\) ms-2
(c) \(\frac{1}{4}\) ms-2
(d) \(\frac{1}{8}\) ms-2
उत्तर-
(c) \(\frac{1}{4}\) ms-2

प्रश्न 44.
18 kmph की चाल का मान SI इकाई पद्धति में है:
(a) 5 ms-1
(b) 2 ms-1
(c) 1 ms-1
(d) \(\frac{18}{5}\) ms-1
उत्तर-
(a) 5 ms-1

प्रश्न 45.
निम्न में कौन सदिश नहीं है?
(a) विस्थापन
(b) चाल
(c) त्वरण
(d) भार
उत्तर-
(b) चाल

प्रश्न 46.
विस्थापन की दर है:
(a) चाल
(b) त्वरण
(c) वेग
(d) दूरी
उत्तर-
(b) त्वरण

Bihar Board 9th Science Objective Answers Chapter 8 गति

प्रश्न 47.
सदिश का परिमाण कभी भी नहीं होता है:
(a) शून्य
(b) भिन्नांक
(c) धनात्मक
(d) ऋणात्मक
उत्तर-
(d) ऋणात्मक

प्रश्न 48.
अचर चाल से गतिशील वस्तु का दूरी-समय ग्राफ होता है:
(a) सरल रेखा
(b) वक्र रेखा
(c) वृत्त
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(a) सरल रेखा

प्रश्न 49.
चाल-समय ग्राफ के नीचे का क्षेत्रफल मात्रक में निरूपित किया जाता है:
(a) m
(b) m2
(c) m3
(d) m-3
उत्तर-
(a) m

प्रश्न 50.
वृत्तीय गति में
(a) गति की दिशा निश्चित रहती है
(b) गति की दिशा लगातार बदलती है
(c) त्वरण शून्य होता है
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(b) गति की दिशा लगातार बदलती है

प्रश्न 51.
अगर कोई ट्रेन त्वरण के साथ चलती है तो उसका वेगः
(a) बढ़ता जायेगा
(b) घटता जायेगा
(c) समरूप रहेगा
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(a) बढ़ता जायेगा

प्रश्न 52.
अगर कोई मोटरगाड़ी मंदन के साथ चलती है तो उसका वेगः
(a) बढ़ता जायेगा
(b) घटता जायेगा
(c) समरूप रहेगा
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(b) घटता जायेगा

Bihar Board 9th Science Objective Answers Chapter 8 गति

प्रश्न 53.
अगर कोई मोटर त्वरण रहित (जिसमें त्वरण नहीं) चाल से चलती है तो उसका वेगः
(a) बढ़ता जायेगा
(b) घटता जायेगा
(c) समरूप रहेगा
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(c) समरूप रहेगा

प्रश्न 54.
निम्नलिखित में से कौन-सा सदिश है:
(a) ताप
(b) विस्थापन
(c) चाल
(d) कार्य
उत्तर-
(b) विस्थापन

प्रश्न 55.
निम्नलिखित में कौन अदिश है?
(a) वेग
(b) त्वरण
(c) दूरी
(d) संवेग
उत्तर-
(c) दूरी

प्रश्न 56.
यदि किसी वस्तु द्वारा तय की गई दूरी समय के अनुक्रमानुपाती होती है तब यह कहा जा सकता है कि वस्तुः
(a) शून्य वेग से चलती है।
(b) अचर चाल से चल रही है
(c) त्वरण अचर है
(d) वेग एक समान है
उत्तर-
(d) वेग एक समान है

प्रश्न 57.
एक समान वृत्तीय गति में:
(a) चाल और वेग दोनों अचर है
(b) चाल चर और वेग अचर है
(c) चाल ओर वेग दोनों चर है
(d) चाल अचर और वेग चर है।
उत्तर-
(d) चाल अचर और वेग चर है।

प्रश्न 58.
एक चोर 20 किमी प्रति घंटा की चाल से भाग रहा है। दो घंटा बाद उस चोर को दारोगा मोटर साइकिल से 30 किमी प्रति घंटा की चाल से पीछा करना प्रारंभ किया, तो चोर को पकड़ेगा:
(a) दो घंटा के बाद
(b) तीन घंटा के बाद
(c) चार घंटा के बाद
(d) कभी नहीं
उत्तर-
(d) कभी नहीं

Bihar Board 9th Science Objective Answers Chapter 8 गति

प्रश्न 59.
निर्वात में स्वतन्त्रतापूर्वक गति करते हुए सभी पिण्डों:
(a) की चाल समान होगी
(b) का वेग समान होगा
(c) की गतिज ऊर्जा समान होगी
(d) पर बल बराबर होगा
उत्तर-
(d) पर बल बराबर होगा

प्रश्न 60.
निम्नलिखित में कौन-सा समूह सदिश राशियों का समूह है:
(a) कार्य, ऊर्जा, बल
(b) चाल, त्वरण, वेग
(c) वेग, त्वरण, बल
(d) कष्मा, प्रकाश, विद्युत
उत्तर-
(c) वेग, त्वरण, बल

प्रश्न 61.
यदि एक सरल रेखा में 20 m/s की चाल से गतिशील किसी वस्तु का त्वरण 4 m/s हो, तो 25 के बाद उसकी चाल कितनी हो जाएगी?
(a) 8m/s
(b) 12 m/s
(c) 16m/s
(d) 28 m/s
उत्तर-
(d) 28 m/s

प्रश्न 62.
किसी कार की चाल 105 में 20 km/h से 50 km/h हो जाती है। उस कार का त्वरण है।
(a) 30 m/s2
(b) 3 m/s2
(c) 18m/s2
(d) 0.83 ms2
उत्तर-
(d) 0.83 ms2

प्रश्न 63.
यदि दो राशियों का परस्पर ग्राफ सरल रेखा हो, तो दोनों राशियाँ:
(a) अचर होती है
(b) बराबर होती है
(c) अनुक्रमानुपाती होती है
(d) व्युत्क्रमानुपाती होती है
उत्तर-
(c) अनुक्रमानुपाती होती है

Bihar Board 9th Science Objective Answers Chapter 8 गति

Bihar Board 9th Science Objective Answers Chapter 16 मापन

Bihar Board 9th Science Objective Questions and Answers

Bihar Board 9th Science Objective Answers Chapter 16 मापन

प्रश्न 1.
1kg बराबर होता है:
(a) 10kg के
(b) 50g के
(c) 100g के
(d) 1000g के
उत्तर-
(d) 1000g के

Bihar Board 9th Science Objective Answers Chapter 16 मापन

प्रश्न 2.
मापन मुख्य रूप से एक प्रक्रिया है:
(a) गणना की
(b) बदलने की
(c) तुलना करने की
(d) अंतर स्पष्ट करने की
उत्तर-
(c) तुलना करने की

प्रश्न 3.
किसी राशि के परिमाण के पूर्ण विवरण के लिए आवश्यक है।
(a) मानक
(b) संख्यांक
(c) मात्रक और संख्यांक दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(c) मात्रक और संख्यांक दोनों

प्रश्न 4.
यदि इकाई का आकार दुगुना कर दिया जाए तो राशि के माप का मान हो जायगाः
(a) दोगुना
(b) आधा
(c) तिगुना
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(b) आधा

Bihar Board 9th Science Objective Answers Chapter 16 मापन

प्रश्न 5.
10kg m2s-2 का मान g cm2s-2 में होगाः
(a) 106
(b) 108
(c) 109
(d) 1010
उत्तर-
(b) 108

प्रश्न 6.
4 नैनोग्राम का किलोग्राम में मान होगा:
(a) 4 x 10-22
(b) 4 x 10-2
(c) 4 x 10-6
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(a) 4 x 10-22

प्रश्न 7.
निम्नलिखित में कौन मूल राशि है?
(a) लम्बाई, बल, समय
(b) लम्बाई, द्रव्यमान, समय
(c) द्रव्यमान, आयतन, ऊँचाई
(d) द्रव्यमान, वेग, दाब
उत्तर-
(b) लम्बाई, द्रव्यमान, समय

प्रश्न 8.
इनमें कौन मूल राशि नहीं है?
(a) द्रव्यमान
(b) बल
(c) समय
(d) विद्युत धारा
उत्तर-
(b) बल

प्रश्न 9.
1kg m-3 बराबर है।
(a) 1 g cm-3
(b) 103 g cm-3
(c) 10-3 cm-3
(d) 10-2 gcm-3
उत्तर-
(c) 10-3 cm-3

Bihar Board 9th Science Objective Answers Chapter 16 मापन

प्रश्न 10.
किसी वस्तु का ताप 100c है तब इसका मान केल्विन (K) में
(a) 273 K
(b) 100 K
(c) 373 K
(d) 173 K
उत्तर-
(c) 373 K

प्रश्न 11.
1nano metre (1nm) बराबर होगा:
(a) 10-6 m
(b) 10-3 m
(e) 10-9 m
(d) 10-12 m
उत्तर-
(c) 10-9 m

प्रश्न 12.
क्षेत्रफल का Sमात्रक है।
(a) metre2
(b) metres3
(c) metre
(d) centimetres3
उत्तर-
(a) metre2

प्रश्न 13.
घनत्व का SIमात्रक है:
(a) kgm-3
(b) kgm-2
(c) gram cm-3
(d) kgm
उत्तर-
(a) kgm-3

प्रश्न 14.
Sमात्रक (SI units) में कितने आधारी मात्रक हैं?
(a) तीन
(b) चार
(c) नौ
(d) सात
उत्तर-
(d) सात

Bihar Board 9th Science Objective Answers Chapter 16 मापन

प्रश्न 15.
इनमें कौन आधारी राशि नहीं है?
(a) द्रव्यमान
(b) वेग
(c) समय
(d) विद्युत-धारा
उत्तर-
(b) वेग

प्रश्न 16.
ज्योति तीव्रता का मात्रक है।
(a) कण्डेला (cd)
(b) रेडियन (rad.)
(c) स्टेडियन (sr)
(d) एम्पियर (A)
उत्तर-
(a) कण्डेला (od)

प्रश्न 17.
Jamu बराबर होता है ।
(a) 1.66 x 10-27 kg
(b) 10-10 kg
(c) 10-4 kg
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(a) 1.66 x 10-27 kg

प्रश्न 18.
पारसेक (Parsec) इकाई है:
(a) समय का
(b) वेग का
(c) लम्बाई का
(d) मात्रा का
उत्तर-
(c) लम्बाई का

Bihar Board 9th Science Objective Answers Chapter 16 मापन

प्रश्न 19.
प्रकाश वर्ष इकाई है:
(a) समय का
(b) मात्रा का
(c) दूरी का
(d) वेग का
उत्तर-
(c) दूरी का

प्रश्न 20.
समतल कोण अनुपात है दो:
(a) दूरियों का
(b) क्षेत्रफलों का
(c) मात्राओं का
(d) समयान्तरालों का
उत्तर-
(a) दूरियों का

प्रश्न 21.
10 मेगावॉट बराबर है:
(a) 107 वॉट
(b) 103 वॉट
(c) 1010 वॉट
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(a) 107 वॉट

प्रश्न 22.
यदि A सेकंड x गुणा है नैनोसेकंड का तो x का मान है:
(a) 1015
(b) 106
(c) 107
(d) 1018
उत्तर-
(a) 1015

Bihar Board 9th Science Objective Answers Chapter 16 मापन

प्रश्न 23.
फर्मी इकाई है:
(a) लम्बाई की
(b) मात्रा को
(c) समय की
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(a) लम्बाई की

प्रश्न 24.
माइक्रॉन इकाई है।
(a) मात्रा की
(b) लम्बाई की
(c) समय की
(d) ऊर्जा की
उत्तर-
(b) लम्बाई की

प्रश्न 25.
1एंगस्टूम बराबर होता है।
(a) 100 पिकोमीटर
(b) 1/10 नैनोमीटर
(c) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(c) दोनों

प्रश्न 26.
भारतवर्ष में मापों की राष्ट्रीय मानकों का रख-रखाव करने वाली संस्था का नाम संक्षिप्त रूप में क्या है?
(a) NMI
(b) NSI
(c) ZSI
(d) NPL
उत्तर-
(b) NSI

Bihar Board 9th Science Objective Answers Chapter 16 मापन

प्रश्न 27.
फुट (Foot) किस पद्धति में लम्बाई का मात्रक है?
(a) FPS पद्धति
(b) CGs पद्धति
(e) मोटरिक पद्धति
(d) SI पद्धति
उत्तर-
(a) FPS पद्धति

प्रश्न 28.
ताप का SI मात्रक है?
(a) डिग्री सेल्सियस (°C)
(b) केल्विन (K)
(c) डिग्री फारेनहाइट (°F)
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(b) केल्विन (K)

प्रश्न 29.
SI पद्धति में विद्युत आवेश एकः
(a) आधारी राशि है
(b) व्युत्पन्न राशि है
(c) कुछ भी हो सकता है
(d) इनमें से कोई नौं
उत्तर-
(c) कुछ भी हो सकता है

प्रश्न 30.
किसी रेखाखण्ड को पैमाने द्वारा मापा गया। रेखाखण्ड का एक सिरा पैमाने पर 1.3 cm अंक के संपाती था। दूसरा सिरा 7.2cm अंक के संपाती था। रेखाखण्ड की लम्बाई है:
(a) 1.3 cm
(b) 7.2 cm
(c) 8.5 cm
(d) 5.9 cm
उत्तर-
(d) 5.9 cm

Bihar Board 9th Science Objective Answers Chapter 16 मापन

प्रश्न 31.
निम्नलिखित में से कौन SI मात्रक नहीं है?
(a) मीटर
(b) पौंड
(c) किलोग्राम
(d) सेकंड
उत्तर-
(b) पौंड

प्रश्न 32.
न्यूटन इकाई है।
(a) SI पद्धति में बल का
(b) C.G.S. पद्धति में बल का
(c) S.I. पद्धति में शक्ति का
(d) C.G.S. पद्धति में शक्ति का
उत्तर-
(a) SI पद्धति में बल का

प्रश्न 33.
SI पद्धति में जूल है:
(a) मूल इकाई
(b) व्युत्पन्न इकाई
(c) अर्धमूल इकाई
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(b) व्युत्पन्न इकाई

प्रश्न 34.
रेडियन इकाई है:
(a) समतल कोण का
(b) घनकोण का
(e) दोनों का
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(a) समतल कोण का

प्रश्न 35.
पृथ्वी की मात्रा है:
(a) 6 x 1024 kg
(b) 1020 kg
(c) 4 x 1026 kg
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(a) 6 x 1024 kg

प्रश्न 36.
यदि किसी विलयन का द्रव्यमान 10 m है तो यह निम्नलिखित में से किसके बराबर है?
(a) 10-6 g
(b) 1022 g
(c) 10-9 g
(d) 10-3 g
उत्तर-
(d) 10-3 g

प्रश्न 37.
प्रकाश का वेग 3 x 108 ms-1 है। 3 cm की दूरी तय करने में प्रकाश को लगेगा:
(a) 10-6 s
(b) 10-10 s
(c) 10-12 s
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(b) 10-10 s

Bihar Board 9th Science Objective Answers Chapter 16 मापन

Bihar Board 9th Science Objective Answers Chapter 13 हम बीमार क्यों होते हैं

Bihar Board 9th Science Objective Questions and Answers

Bihar Board 9th Science Objective Answers Chapter 13 हम बीमार क्यों होते हैं

प्रश्न 1.
संक्रमित पेयजल से फैलनेवाला रोग है।
(a) मलेरिया
(b) टिटेनस
(c) मोटापा
(d) हेपेटाइटिस
उत्तर-
(d) हेपेटाइटिस

Bihar Board 9th Science Objective Answers Chapter 13 हम बीमार क्यों होते हैं

प्रश्न 2.
AIDS का कारक है:
(a) फंजाई ।
(b) प्रोटोजोआ
(c) HIV
(d) बैक्टीरिया
उत्तर-
(c) HIV

प्रश्न 3.
इंसुलिन की कमी से शरीर में होने वाले रोग को……कहते हैं:
(a) मधुमेह
(b) घेषा
(c) पोलियो
(d) टी.बी.
उत्तर-
(a) मधुमेह

प्रश्न 4.
ग्लाइकोजन आपके शरीर में किस अंग में संग्रहित होता है?
(a) गुर्दा में
(b) यकृत में
(c) मांसपेशी में
(d) यकृत व मांसपेशी दोनों में
उत्तर-
(d) यकृत व मांसपेशी दोनों में

प्रश्न 5.
किसी भी शरीर का स्वस्थ रहना निम्न में से किस/किन बात/बातों पर निर्भर करता है?
(a) असामान्य आनुवंशिक गुण
(b) प्रदूषण रहित वातावरण
(c) असंक्रमित पोषण
(d) सभी
उत्तर-
(d) सभी

प्रश्न 6.
किसी भी रोग के संक्रमण में कौन-सी सीमा-रेखा के पहले टूटने की संभावना रहती है?
(a) प्रथम सीमा-रेखा
(b) द्वितीय सीमा रेखा
(c) तृतीय सीमा रेखा
(d) सभी एक साथ
उत्तर-
(a) प्रथम सीमा-रेखा

प्रश्न 7.
रक्त के हीमोग्लोबिन से किस गैस का संयोजन सबसे अधिक होता है?
(a) कार्बन मोनोऑक्साइड
(b) कार्बन डाइऑक्साइड
(c) ऑक्सीजन
(d) कोई नहीं
उत्तर-
(a) कार्बन मोनोऑक्साइड

Bihar Board 9th Science Objective Answers Chapter 13 हम बीमार क्यों होते हैं

प्रश्न 8.
एनिमिया नामक बीमारी किस पोषक तत्व की कमी से होती है?
(a) आयोडीन
(b) आयरन
(c) तौबा
(d) जस्ता
उत्तर-
(b) आयरन

प्रश्न 9.
निद्रा रोग उत्पन्न करता है:
(a) ट्रिप्पासोमा
(b) कवक
(c) वाइरस
(d) प्लाज्मोडियम
उत्तर-
(a) ट्रिप्पासोमा

प्रश्न 10.
रतौंधी कैसा रोग है?
(a) आनुवंशिक रोग
(b) हार्मोनों की गड़बड़ी से उत्पन्न रोग
(c) कुपोषण से उत्पन्न रोग
(d) विटामिन – A की कमी से उत्पन्न रोग
उत्तर-
(d) विटामिन – A की कमी से उत्पन्न रोग

प्रश्न 11.
रंगों के प्रति अंधापन कैसा रोग है?
(a) आनुवंशिक रोग
(b) हार्मोनों की गड़बड़ी से उत्पन्न रोग
(c) कुपोषण से उत्पन्न रोग
(d) विटामिन-A की कमी से उत्पन्न रोग
उत्तर-
(a) आनुवंशिक रोग

प्रश्न 12.
स्कर्वी किसकी कमी से उत्पन्न होता है?
(a) विटामिन – A
(b) विटामिन – B
(c) विटामिन – C
(d) विटामिन – D
उत्तर-
(c) विटामिन – C

प्रश्न 13.
पेलाना किसकी कमी से उत्पन्न रोग है?
(a) विटामिन – A
(b) विटामिन – B
(c) विटामिन – C
(d).विटामिन – D
उत्तर-
(b) विटामिन – B

प्रश्न 14.
पेचिस या डिसेन्दी किसके संक्रमण से होता है?
(a) जीवाणु
(b) प्रोटोजोआ
(c) जीवाणु एवं प्रोटोजोआ
(d) किसी से भी नहीं
उत्तर-
(c) जीवाणु एवं प्रोटोजोआ

प्रश्न 15.
इनमें से कौन संक्रामक बीमारी नहीं है?
(a) डायरिया
(b) हैजा
(c) एड्स
(d) हीमोफीलिया
उत्तर-
(d) हीमोफीलिया

Bihar Board 9th Science Objective Answers Chapter 13 हम बीमार क्यों होते हैं

प्रश्न 16.
निम्न बीमारी में किस बीमारी को रोकने में शरीर का प्रतिरक्षक तंत्र सफल नहीं हो पाया है?
(a) AIDS
(b) Hepatitis B
(c) कैंसर
(d) सभी को
उत्तर-
(d) सभी को

प्रश्न 17.
निम्न लक्षणों में किस लक्षण से कुछ संक्रमण होने की जानकारी होती है?
(a) ज्वर
(b) सूजन
(c) दद्र
(d) सभी से
उत्तर-
(d) सभी से

प्रश्न 18.
निम्न विकल्पों में कौन जीवाणु को रक्त में प्रवेश करने से रोकता
(a) उलटी
(b) दस्त
(c) दोनों
(d) कोई भी नहीं
उत्तर-
(c) दोनों

प्रश्न 19.
जन्म के समय ऊपरी ओठ का फटा होना किस तरह का रोग है?
(a) संक्रमित
(b) तीन
(c) पैदायशी
(d) वंशानुगत
उत्तर-
(c) पैदायशी

प्रश्न 20.
एक व्यक्ति स्वस्थ तब कहलाता है जब वह मुक्त होता है।
(a) मानसिक तनाव से
(b) रोग से
(c) रोग एव मानसिक तनाव से
(d) बैक्टीरिया एवं वाइरस से
उत्तर-
(c) रोग एव मानसिक तनाव से

प्रश्न 21.
ऐसे रोग जो बहुत समय तक बने रहते हैं, कहलाते हैं।
(a) तीन
(b) चिरकालिक
(c) रोग-लक्षण
(d) रोग-चिह्न
उत्तर-
(b) चिरकालिक

Bihar Board 9th Science Objective Answers Chapter 13 हम बीमार क्यों होते हैं

प्रश्न 22.
संक्रमित मादा ऐनोफेलीज मच्छर के काटने से फैलनेवाला रोग है।
(a) मलेरिया
(b) पोलियो
(c) यइफॉयड
(d) क्षयरोग
उत्तर-
(a) मलेरिया

प्रश्न 23.
एंटीबड़ी का निर्माण किस कोशिका के द्वारा होता है?
(a) न्यूट्रोफिल
(b) मोनोसाइट्स
(c) लिम्फोसाइट्स
(d) इनमें से सभी
उत्तर-
(c) लिम्फोसाइट्स

प्रश्न 24.
एंटीजेन के विरुद्ध हमारा शरीर क्या बनाता है?
(a) एंटीबायोटिक
(b) एंटीबडी
(c) इंटर फेरॉन
(d) इनमें से सभी
उत्तर-
(b) एंटीबडी

प्रश्न 25.
इनमें से किन्हें ‘फादर ऑफ इम्युनोलॉजी’ कहा जाता है?
(a) एडवर्ड जेनर
(b) लुइस पाश्चर
(c) ल्युएन हॉक
(d) काँच
उत्तर-
(a) एडवर्ड जेनर

प्रश्न 26.
एंटीबायोटिक्स नामक दवाई किसके खिलाफ काम करती है?
(a) जीवाणु
(b) वायरस
(c) दोनों के
(d) किसी भी रोगाणु के
उत्तर-
(a) जीवाणु

प्रश्न 27.
मक्खियाँ किस रोग के प्रसार में सहायक है?
(a) मलेरिया
(b) फायलेरिया
(c) यफॉइड
(d) हैजा
उत्तर-
(d) हैजा

प्रश्न 28.
एक दीर्घकालिक रोग है:
(a) मलेरिया
(b) एक्जिमा
(c) जुकाम
(d) हैजा
उत्तर-
(a) मलेरिया

प्रश्न 29.
एक स्वस्थ व्यक्ति को कैसा होना चाहिए?
(a) शारीरिक रूप से मजबूत
(b) लम्बा और खूबसूरत
(c) रोग मुक्त
(d) शारीरिक और मानसिक तनाव से मुक्त
उत्तर-
(d) शारीरिक और मानसिक तनाव से मुक्त

Bihar Board 9th Science Objective Answers Chapter 13 हम बीमार क्यों होते हैं

प्रश्न 30.
इंफ्लुएंजा रोग कैसे फैलता है?
(a) प्रदूषित जल से
(b) हवा में व्याप्त नमी से
(c) मच्छर के काटने से
(d) शारीरिक संपर्क से
उत्तर-
(a) प्रदूषित जल से

प्रश्न 31.
इनमें से कौन सही वक्तव्य है?
(a) मलेरिया क्यूलेक्स और फाइलेरिया एनोफेलीज मच्छर से फैलता है
(b) मलेरिया एनोफेलीज और फाइलेरिया क्यूलेक्स से फैलता है
(c) मलेरिया हवा से और फायलेरिया मच्छरों से फैलता है
(d) मलेरिया मच्छरों से और फायलेरिया मक्खियों से फैलता है
उत्तर-
(b) मलेरिया एनोफेलीज और फाइलेरिया क्यूलेक्स से फैलता है

प्रश्न 32.
इनमें से कौन वायरस से उत्पन्न रोग नहीं है?
(a) रैबीज
(b) मम्पस
(c) वाइफॉइड
(d) चिकेन पॉक्स
उत्तर-
(c) वाइफॉइड

प्रश्न 33.
रक्त के ग्रुप की जांच के अलावे रक्तदान के पूर्व किन रोगों की जाँच होना चाहिए?
(a) एड्स
(b) यइफॉइड
(c) सिफिलिस
(d) इन सभी की
उत्तर-
(a) एड्स

Bihar Board 9th Science Objective Answers Chapter 13 हम बीमार क्यों होते हैं

प्रश्न 34.
ELISA नामक जाँच मुख्यतः किस रोग की पहचान के लिए किया जाता है:
(a) टायफॉयड
(b) ट्यूबरकुलोसिस
(c) एड्स
(d) कैंसर के लिए
उत्तर-
(c) एड्स

प्रश्न 35.
सुअर या गाय के अपूर्ण पके हुए मांस से किस जीवाणु/परजीवी का संक्रमण होता है?
(a) फीता कृमि
(b) मलेरिया परजीवी
(c) फाइलेरिया परजीवी
(d) सभी
उत्तर-
(a) फीता कृमि

प्रश्न 36.
टेटनस नामक रोग किस वाहक से संचारित होता है?
(a) सूअर
(b) मच्छर
(c) बालू मक्खी
(d) इन तीनों में किसी से नहीं
उत्तर-
(d) इन तीनों में किसी से नहीं

प्रश्न 37.
सार्वभौमिक तापन वातावरण में किस गैस के अधिक होने से हो रहा है?
(a) कार्बन डाइऑक्साइड
(b) ऑक्सीजन
(c) कार्बन मोनोक्साइड
(d) नाइट्रोजन
उत्तर-
(a) कार्बन डाइऑक्साइड

प्रश्न 38.
पेनिसीलीन नामक अद्भुत औषधि किस जीवाणु से संश्लेषित किया जाता है?
(a) बैक्टीरिया
(b) वायरस
(c) प्रोटोजोआ
(d) फफूंद
उत्तर-
(d) फफूंद

प्रश्न 39.
निम्न विकल्पों में किस रोग का संक्रमण संक्रमित सूई से हो सकता
(a) घेघा
(b) हेपेटाइटौस – B
(c) पेचिश
(d) मधुमेह
उत्तर-
(b) हेपेटाइटौस – B

Bihar Board 9th Science Objective Answers Chapter 13 हम बीमार क्यों होते हैं

प्रश्न 40.
मलेरिया का रोगवाहक है:
(a) मक्खी
(b) मच्छर
(c) तिलचट्टा
(d) चूहा
उत्तर-
(b) मच्छर

प्रश्न 41.
रोगवाहक कीट का उदाहरण है:
(a) मक्खी
(b) मच्छर
(c) तिलचट्या
(d) इनमें सभी
उत्तर-
(d) इनमें सभी

प्रश्न 42.
वायरस और बैक्टीरिया हमारे शरीर में क्या डालते हैं?
(a) एंटीजेन
(b) एंटीबडी
(c) एंटीबायोटिक
(d) इनमें से सभी
उत्तर-
(a) एंटीजेन

Bihar Board 9th Science Objective Answers Chapter 13 हम बीमार क्यों होते हैं

Bihar Board 9th Science Objective Answers Chapter 7 जीवों में विविधता

Bihar Board 9th Science Objective Questions and Answers

Bihar Board 9th Science Objective Answers Chapter 7 जीवों में विविधता

प्रश्न 1.
जीवों को किसने पाँच जगत में वर्गीकृत किया?
(a) अरस्तु
(b) कार्ल वोस
(c) आर हिटेकर
(d) कैरोलस लिन्नियस
उत्तर-
(c) आर हिटेकर

Bihar Board 9th Science Objective Answers Chapter 7 जीवों में विविधता

प्रश्न 2.
निम्न में से कौन-सा गुण प्रोटीस्टा जगत के सदस्यों में नहीं पाया जाता है?
(a) केन्द्रक झिल्ली का अभाव
(b) कूटपाद
(c) कोशिकांग
(d) प्रकाश-संश्लेषण
उत्तर-
(a) केन्द्रक झिल्ली का अभाव

प्रश्न 3.
फफूंद के एक कोशिकीय या बहुकोशिकीय जटिल तंतुनुमा शरीर को संयुक्त करने के लिए क्या पाया जाता है?
(a) Mycilium
(b) Hyphae
(c) Chitin
(d) कुछ भी नहीं
उत्तर-
(b) Hyphae

प्रश्न 4.
निम्न में से कौन फफूंद जगज का सदस्य नहीं है?
(a) म्यूकर
(b) यीस्ट
(c) पेनीसिलियम या एगैरिकस
(d) एक्टिनोमायसिटीज
उत्तर-
(d) एक्टिनोमायसिटीज

प्रश्न 5.
निम्न में एक क्रिप्टोगेम्स का सदस्य नहीं है।
(a) थैलोफाइटा
(b) ब्रायोफाइटा
(c) टेरीडोफाइटा
(d) जीम्नोस्पर्मी
उत्तर-
(d) जीम्नोस्पर्मी

प्रश्न 6.
निम्न विकल्पों में एक जीम्नोस्पर्मी नहीं है।
(a) सीकाडोप्सीडा
(b) कोनिफरोप्सीडा
(c) नेटाप्सीडा
(d) द्विबीजपजी
उत्तर-
(d) द्विबीजपजी

प्रश्न 7.
लाइकेन वास्तव में………रूपांतरण है:
(a) शैवाल का
(b) फफूंद का
(c) दोनों का
(d) किसी का भी नहीं
उत्तर-
(c) दोनों का

Bihar Board 9th Science Objective Answers Chapter 7 जीवों में विविधता

प्रश्न 8.
मांस एवं लिवरवट्……. के उदाहरण हैं:
(a) ब्रायोफाइटा
(b) एल्गी
(c) थैलोफाइटा
(d) टेरीडोफाइटा
उत्तर-
(a) ब्रायोफाइटा

प्रश्न 9.
किस जन्तु में उत्सर्जी अंग के रूप में ज्वाला कोशिकाएँ पाई जाती है?
(a) टेपवर्म
(b) गोल कृमि
(c) कीट
(d) जोंक
उत्तर-
(a) टेपवर्म

प्रश्न 10.
निम्नलिखित में से किस जन्तु में विषैले उपांग नहीं पाये जाते?
(a) बिच्छू
(b) लाइकन व
(c) कछुआ
(d) आर्थोपोडा
उत्तर-
(c) कछुआ

प्रश्न 11.
जन्तु-जगत के कोशिकाओं के विकास के आधार पर किन दो भागों में बांटा गया है?
(a) प्रोटोजोआ-मेटाजोआ
(b) यूकैरियोट्स-प्रोकैरियोट्स
(c) मोनेरा-प्रोटिस्टा
(d) काडेंटा-जन काटा
उत्तर-
(a) प्रोटोजोआ-मेटाजोआ

प्रश्न 12.
जन्तु-जगत का सबसे अधिक विकसित समूह है:
(a) रेप्टीलिया
(b) पक्षी वर्ग
(c) मत्स्य वर्ग
(d) स्तनधारी वन
उत्तर-
(c) मत्स्य वर्ग

प्रश्न 13.
एनेलिडा में पाया जाने वाले उत्सर्जित तन्त्र को कहते हैं:
(a) गुर्दा
(b) नेफ्रीडिया
(c) आस्टिओल
(d) स्पिरेकिल
उत्तर-
(b) नेफ्रीडिया

Bihar Board 9th Science Objective Answers Chapter 7 जीवों में विविधता

प्रश्न 14.
बुकलंग पाया जाता है।
(a) बिच्छू में
(b) रोहू में
(c) तिलचट्टा में
(d) चूहा में
उत्तर-
(a) बिच्छू में

प्रश्न 15.
पक्षियों और मेढ़कों के रक्त की प्रकृति होती है
(a) समान
(b) असमान
(c) उष्ण
(d) शीत
उत्तर-
(b) असमान

प्रश्न 16.
समुद्री घोड़ा किस वर्ग का प्राणी है?
(a) सोलेनटेराटा
(b) उपास्थितयुक्त मत्स्य
(c) अस्थियुक्त मत्स्य
(d) स्तनधारी
उत्तर-
(c) अस्थियुक्त मत्स्य

प्रश्न 17.
लैटेरल लाइन सिस्टम किसमें पाया जाता है?
(a) मछलियाँ
(b) मेहक
(c) तारा मछलियाँ
(d) जेलीफिश
उत्तर-
(a) मछलियाँ

प्रश्न 18.
निम्नलिखित में कौन शीतरक्तीय प्राणी है?
(a) मेहक
(b) चूहा
(c) कबूतर
(d) मनुष्य
उत्तर-
(a) मेहक

प्रश्न 19.
फफूदियों की कोशिका भित्ति की संरचना किससे होती है?
(a) वसा
(b) सेलुलोज
(c) प्रोटीन
(d) काइटिन
उत्तर-
(d) काइटिन

प्रश्न 20.
अधिकांश शैवालों में भाजन का संचयन किस रूप में होता है?
(a) ग्लाइकोजेन
(b) वसा
(c) सेलुलोज
(d) स्टार्च एवं वसा
उत्तर-
(d) स्टार्च एवं वसा

Bihar Board 9th Science Objective Answers Chapter 7 जीवों में विविधता

प्रश्न 21.
लाइकेन किनके सह-जीवन से बनते हैं?
(a) शैवाल एवं उच्चवर्गीय पादप
(b) शैवाल एवं जीवाणु
(c) शैवाल एवं फफूदी
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(c) शैवाल एवं फफूदी

प्रश्न 22.
इनमें से कौन पहला स्थलीय भस्कुलर पौधा है?
(a) साइकेड्स
(b) लाइकोपॉड्स
(c) कोनीपुर
(d) हॉर्सटेल
उत्तर-
(d) हॉर्सटेल

प्रश्न 23.
इनमें से किस समुदाय में सबसे अधिक प्रजातियों पाई जाती है?
(a) एनेलोड्या
(b) मॉलस्का
(c) आर्थोपोडा
(d) नीडेरिया
उत्तर-
(c) आर्थोपोडा

प्रश्न 24.
इनमें से किसमें दंश कोशिकाएं पाई जाती है?
(a) नौडेरिया
(b) पोरोफेरा
(c) चपटेकृमि
(d) एनेलीडा
उत्तर-
(a) नौडेरिया

प्रश्न 25.
Lederberg एवं Lederberg ने 1952 में किस बैक्टीरिया पर प्रयोग करके यह सत्यापित किया कि आनुवंशिक गुणों में विविधता वातावरण के परिवर्तन के पहले हो जाती है?
(a) E. coli
(b) Pencillin
(c) Euglena
(d) Diatom
उत्तर-
(a) E. coli

प्रश्न 26.
पृथ्वी पर सजीवों में सबसे अधिक विविधता कहाँ पाई जाती है?
(a) भूमध्य रेखा पर
(b) कर्क रेखा पर
(c) मकर रेखा पर
(d) ‘एवं ‘ के बीच
उत्तर-
(d) ‘एवं ‘ के बीच

प्रश्न 27.
वंशवृक्ष के मदद से…….. को दर्शाते हैं:
(a) वर्गीकरण
(b) जैविक विकास
(c) दोनों ‘a’ एवं ‘b’
(d) जन्तु
उत्तर-
(c) दोनों ‘a’ एवं ‘b’

प्रश्न 28.
वंश वृद्धि के अनुसार जन्तु जगत का कौन फाइलम मोलस्का के बाद परन्तु आर्थोपोडा के पहले आता है?
(a) उभयचर
(b) सरीसृप
(c) ऐनीलीडा
(d) गोलकृमि
उत्तर-
(c) ऐनीलीडा

प्रश्न 29.
वर्गीकरण के शुरू में लाल रक्त कणिका रखने वाले जन्तुओं को किस समूह में रखते थे?
(a) Enaemia
(b) Anaemia
(c) प्रोटोस्टा
(d) फफूंद
उत्तर-
(a) Enaemia

Bihar Board 9th Science Objective Answers Chapter 7 जीवों में विविधता

प्रश्न 30.
यूग्लीना को किस जगत में रखा जाता है?
(a) मोनेरा
(b) प्रोटिस्टा
(c) प्लांटी
(d) एनिमेलिया
उत्तर-
(b) प्रोटिस्टा

प्रश्न 31.
कवक में अभाव होता है।
(a) कवकजाल का
(b) तन्तु का
(c) क्लोरोफिल का
(d) इन सभी का
उत्तर-
(c) क्लोरोफिल का

प्रश्न 32.
मशरूम है।
(a) शैवाल
(b) कवक
(c) बायोफाइटा
(d) प्रोटिस्टा
उत्तर-
(b) कवक

प्रश्न 33.
वर्गीकरण की इकाई क्या है?
(a) स्पेसीज
(b) जीनस
(c) किंगडम
(d) टैक्सॉन
उत्तर-
(a) स्पेसीज

प्रश्न 34.
हिटेकर के वर्गीकरण के अनुसार कौन सबसे प्राचीन जगत है?
(a) प्लांटी
(b) फंजाई
(c) मोनेरा
(d) प्रोटिस्टा
उत्तर-
(c) मोनेरा

प्रश्न 35.
इनमें से कौन क्रिप्टोगैमी कहलाता है?
(a) थैलोफाझ्या
(b) ब्रायोफाइटा
(c) टेरोडोफाइटा
(d) इनमें से सभी
उत्तर-
(d) इनमें से सभी

प्रश्न 36.
इनमें से किस पौधे में बीज होता है लेकिन फल नहीं?
(a) जिम्नोस्पर्म
(b) ब्रायोफाइटा
(c) टेरीडोफाइटा
(d) एंजीओस्पर्म
उत्तर-
(a) जिम्नोस्पर्म

प्रश्न 37.
किसने सर्वप्रथम द्विनाम पद्धति प्रस्तावित किया?
(a) एडेनसन
(b) लिनियस
(c) कैण्डोले
(d) बेन्थम
उत्तर-
(d) बेन्थम

प्रश्न 38.
इनमें से कौन न प्रोकैरियोट है और न तो यूकैरियोट?
(a) वायरस
(b) बैक्टीरिया
(c) ब्लू-ग्रीन एल्गी
(d) फैजाई
उत्तर-
(a) वायरस

प्रश्न 39.
निम्न में कौन दो विभिन्न स्पीशीज के प्रजनन से पैदा नहीं होते हैं?
(a) शावक
(b) टॉयगान
(c) लायगर
(d) म्यू ल
उत्तर-
(a) शावक

Bihar Board 9th Science Objective Answers Chapter 7 जीवों में विविधता

प्रश्न 40.
दूध से दही बनाने वाले सजीव……..जगत के सदस्य हैं:
(a) मोनेश
(b) प्रोटोस्टा
(c) प्रोटोजोआ
(d) फंजाई
उत्तर-
(a) मोनेश

प्रश्न 41.
न्यूमोनिया, टी.बी., कोढ़ रोग पैदा करने वाले सजीव…..जगत के सदस्य हैं:
(a) मोनेरा
(b) प्रोटोस्ट
(c)
(d) पादप
उत्तर-
(a) मोनेरा

प्रश्न 42.
……जगत के सदस्य यूकैरियोट (Eukaryote) नहीं होते हैं:
(a) मोनेरा’
(b) प्रोटीस्टा
(c) फफूंद
(d) पादप
उत्तर-
(a) मोनेरा’

प्रश्न 43.
वर्गीकरण के उपयोग में आने वाले अधिक पदों का सृजन लीनियस ने किया था परन्तु हेकेल ने……….पद का सृजन किया थाः
(a) फाइलम
(b) वर्ग
(c) जगत
(d) स्पीशीज
उत्तर-
(a) फाइलम

प्रश्न 44.
किस जीव में स्वपोची एवं परपोषी दोनों प्रकार के पोषण पाए जाते है?
(a) जीवाणु
(b) हरे शैवाल
(c) कवक
(d) एकबीजपत्री पौधे
उत्तर-
(a) जीवाणु

प्रश्न 45.
इनमें कौन पुष्पीय पौधे हैं?
(a) मोस
(c) जियोस्पर्म
(b) फर्न
(d) लाइकेन
उत्तर-
(c) जियोस्पर्म

Bihar Board 9th Science Objective Answers Chapter 7 जीवों में विविधता

प्रश्न 46.
किस विभाग के पौधों को पादप वर्ग का उभरचर कहा जाता है?
(a) ब्रायोफाइटा
(b) टेरिडोफाइटा
(c) जिम्नोस्पर्म
(d) एजियोस्पर्म
उत्तर-
(a) ब्रायोफाइटा

प्रश्न 47.
किस प्रकार के पौधों की पत्तियों में समानान्तर शिराविन्यास रहता है?
(a) फर्न
(b) एकबीजपत्री
(c) द्विबीजपत्री
(d) जिम्नोस्पर्म जिग्नोस्पर्म ।
उत्तर-
(b) एकबीजपत्री

प्रश्न 48.
नेफ्रिडिया उत्सर्जी अंग है।
(a) संघ पॉरिफेरा का
(b) संघ एनोलिडा का
(c) संघ कॉर्डया का
(d) उपसंघ वर्टिबेटा का
उत्तर-
(b) संघ एनोलिडा का

प्रश्न 49.
जल परिवहन तंत्र किसकी पहचान है?
(a) इकाइनोडर्माटा
(b) पोरीफेरा
(c) आर्थोपोडा
(d) सभी जलीय जंतु
उत्तर-
(a) इकाइनोडर्माटा

प्रश्न 50.
जबड़ा विहीन मछलियों का क्या नाम है?
(a) एम्फिबिया
(b) एनाथा
(c) एपोडा
(d) एटेरीगोटा
उत्तर-
(b) एनाथा

प्रश्न 51.
उभयचर प्राणियों के हृदय की क्या विशेषता है?
(a) तीन कक्ष
(b) चार कक्ष
(c) अशुद्ध रक्त का परिवहन
(d) शुद्ध और अशुद्ध रक्त का पूर्ण पृथक्करण
उत्तर-
(a) तीन कक्ष

प्रश्न 52.
इनमें से कौन अण्डे देता है?
(a) प्लैटिपस
(b) कंगारू
(c) चमगादड़
(d) सोल
उत्तर-
(a) प्लैटिपस

Bihar Board 9th Science Objective Answers Chapter 7 जीवों में विविधता

प्रश्न 53.
इनमें से कौन स्तनधारियों की पहचान है?
(a) स्वेद ग्रन्थियाँ
(b) डायफ्राम
(c) कॉर्पस कैलोसस
(d) इनमें से सभी
उत्तर-
(d) इनमें से सभी

प्रश्न 54.
इनमें से कौन सबसे तेज गति से उड़ने वाला पक्षी है?
(a) हमिंग बर्ड
(b) स्विफ्ट
(c) सन बर्ड
(d) चील
उत्तर-
(b) स्विफ्ट

प्रश्न 55.
मिथ्या या कूट खंडन में:
(a) अन खंड पुराने होते हैं
(b) अग्र खंड नवे होते हैं
(c) पश्च खंड नये होते हैं
(d) पश्च खंड नहीं होते हैं
उत्तर-
(b) अग्र खंड नवे होते हैं

प्रश्न 56.
निम्न विकल्पों में किसमें रेडियल सोमेट्री नहीं पायी जाती है?
(a) सीलएंट्राटा
(b) वयस्क एकाइनोडर्माटा
(c) टीनोफोग
(d) दोनों a + b
उत्तर-
(c) टीनोफोग

प्रश्न 57.
निम्न विकल्पों में मेटाजोआ के किस फाइनल में सिर्फ दो जर्म स्तर पाये जाते हैं?
(a) सीलएंट्राया
(b) प्लैटिहेल्मीथीस
(c) एस्केलमिथीस
(d) मोलस्का
उत्तर-
(a) सीलएंट्राया

प्रश्न 58.
समुद्री खीरा जन्तु जगत के किस फाइलम का सदस्य है?
(a) मोलस्का
(b) आर्थोपोडा
(c) एनिलौडा
(d) एकाइनोडर्माटा
उत्तर-
(d) एकाइनोडर्माटा

प्रश्न 59.
पोरिफेरा में पाये जाने वाले नलिका तंत्र के मदद से…….क्रिया / क्रियाएँ संपन्न होती है।
(a) पोषण
(b) श्वसन
(c) उत्सर्जन
(d) सभी
उत्तर-
(d) सभी

प्रश्न 60.
सीलएंट्राटा के सदस्यों में पाये जानेवाला निमैटोब्लास्ट…मदद करता है।
(a) पोषण में
(b) प्रचलन में
(c) सुरक्षा में
(d) a, b एवं तीनों में
उत्तर-
(d) a, b एवं तीनों में

Bihar Board 9th Science Objective Answers Chapter 7 जीवों में विविधता

प्रश्न 61.
निम्न विकल्पों में से किस विकल्प के पत्तों के अग्र भाग जमीन के संपर्क में आते ही जड़ का विकास कर लेते हैं?
(a) कोनिफर
(b) साइकस
(c) पाइनस
(d) Walking ferm
उत्तर-
(d) Walking ferm

प्रश्न 62.
जिम्नोस्पर्म पादप के नर फूलों को….. नहीं कहते हैं।
(a) कोन
(b) माइक्रोस्पोरोफिल्स
(c) मेगास्पोरोफिल्स
(d) दोनों a व b
उत्तर-
(b) माइक्रोस्पोरोफिल्स

प्रश्न 63.
द्विबीजपत्री एवं एकबीजपत्री पादप जगत के किस समूह के दो वर्ग
(a) एंजियोस्पर्म
(b) जिम्नोस्पर्म
(c) ब्रायोफाइटा
(d) थैलोफाइटा
उत्तर-
(a) एंजियोस्पर्म

प्रश्न 64.
निम्न विकल्पों में कौन द्विबीजपत्री एंजियोस्पर्म का गुण नहीं है?
(a) फूलों का चार-पाँच के समूह में रहना
(b) पत्तों में शिराओं का समानांतर होना
(c) टैप’ प्रकार का जड़ होना
(d) तना ठोस होना
उत्तर-
(b) पत्तों में शिराओं का समानांतर होना

प्रश्न 65.
…….स्तनपायी है परन्तु प्रजनन में अंडा देते हैं।
(a) डंक बोल प्लैटीपस्
(b) व्हेल
(c) डॉल्फिन
(d) समुद्री घोड़ा
उत्तर-
(a) डंक बोल प्लैटीपस्

प्रश्न 66.
किन मछलियों के गिलों पर ऑपरकुलम नहीं पाया जाता है?
(a) कार्टिलेज मछलियाँ
(b) अस्थिल मछलियाँ
(c) इलेक्ट्रिक रे
(d) गम्बेसिया
उत्तर-
(a) कार्टिलेज मछलियाँ

Bihar Board 9th Science Objective Answers Chapter 7 जीवों में विविधता

प्रश्न 67.
बायोफाइटा के अन्तर्गत है:
(a) साइकस
(b) सरसों
(c) गेहूं
(d) मॉस
उत्तर-
(d) मॉस

प्रश्न 68.
इनमें कौन संवहनी पौधे हैं?
(a) शैवाल
(b) कवक
(c) फर्न
(d) मॉस
उत्तर-
(c) फर्न

प्रश्न 69.
वैसे पौधे जिनका शरीर जड़, तना एवं पत्तियों में विभेदित नहीं रहता है उसे कहते हैं:
(a) थैलस
(b) कवकजाल
(c) नग्नबीजी
(d) फैनरोगैम्स
उत्तर-
(a) थैलस

प्रश्न 70.
इनमें कौन बहुकोशिकीय जीव है?
(a) अमीबा
(b) यूग्लीना
(c) स्पाइरोगाइरा
(d) क्लेमाइडोमोनास
उत्तर-
(c) स्पाइरोगाइरा

प्रश्न 71.
Retrogressive metamorphosis जन्तु जगत के किस समूह के सदस्यों में होता है?
(a) यूरोकॉडेटा
(b) एम्फीबिया
(c) सरीसृप
(d) स्तनपायी
उत्तर-
(a) यूरोकॉडेटा

प्रश्न 72.
उभयचर वर्ग के जन्तु अनियततापी होते हैं अतः
(a) ग्रीष्म मौसम में इनमें Aestivation होता है
(b) शीत मौसम (cold) में इनमें Hibernation होता है
(c) ग्रीष्म मौसम में इनमें Aestivation परन्तु शीत मौसम में Hibernation करते हैं
(d) इनमें शरीर का तापक्रम वातावरणा के अनुसार नहीं बदलते रहता
उत्तर-
(c) ग्रीष्म मौसम में इनमें Aestivation परन्तु शीत मौसम में Hibernation करते हैं

प्रश्न 73.
नाखूनयुक्त पाँच ऊँगलियों वाले पैर जन्तु जगत के सर्वप्रथम किस वर्ग के सदस्यों का प्रमुख गुण है?
(a) रेप्टिलिया
(b) उभयचर
(c) पक्षी
(d) स्तनपायी
उत्तर-
(a) रेप्टिलिया

प्रश्न 74.
जन्तु जगत के किस वर्ग के सदस्यों में हृदय में 2 आलिंद एवं 2 निलय पाया जाता है।
(a) पक्षी एवं स्तनपायी
(b) उभयचर एवं सरीसृप
(c) स्तनपायी एवं उभयचर
(d) पक्षी एवं उभयचर
उत्तर-
(a) पक्षी एवं स्तनपायी

प्रश्न 75.
जन्तु-जगत के किस फाइलम के सदस्यों में आहारनाल होता है परन्तु शरीर गुहा एवं गुदाद्वार नहीं होता है?
(a) प्लैटिहेल्मीषीस
(b) सीलएंट्पटा
(c) एनौलीडा
(d) आधोपोडा
उत्तर-
(a) प्लैटिहेल्मीषीस

Bihar Board 9th Science Objective Answers Chapter 7 जीवों में विविधता

प्रश्न 76.
जन्तु जगत के किस फाइलम के सदस्यों में शरीर की लंबाई, कोशिका के लंबाई के वृद्धि पर निर्भर करती है न कि कोशिका के विभाजन परः
(a) प्लेटिहेल्मीथीस
(b) एस्केलमींथीस
(c) एनीलीडा
(d) मोलस्का
उत्तर-
(b) एस्केलमींथीस

प्रश्न 77.
जन्तु जगत …….फाइलम के सदस्यों में शरीर में गुहा तो होती है परन्तु यह शरीरगुहा (सीलोम) नहीं होती है?
(a) पोरीफेरा
(b) सीलेएंट्रगटा
(c) आर्थोपोडा
(d) a, b एवं
उत्तर-
(d) a, b एवं

प्रश्न 78.
जन्तु जगत के…….फाइलम के सदस्यों में पादप मांसल होता है।
(a) पोरीफेरा
(b) एकाइनोडमाटा
(c) मोलस्का
(d) आर्थोपोडा
उत्तर-
(c) मोलस्का

प्रश्न 79
…..मछलियों के गलफड़े का परजीवी है।
(a) स्लग
(b) Oyster
(c) ग्लोचिडीयम
(d) फीताकृमि
उत्तर-
(c) ग्लोचिडीयम

Bihar Board 9th Science Objective Answers Chapter 7 जीवों में विविधता

Bihar Board 9th Science Objective Answers Chapter 6 ऊतक

Bihar Board 9th Science Objective Questions and Answers

Bihar Board 9th Science Objective Answers Chapter 6 ऊतक

प्रश्न 1.
पौधे में सबसे लम्बी कोशिका कौन है?
(a) पैरेनकाइमा
(b) स्क्लेरिड्स
(c) कम्पेनियन सेल
(d) रेशे (फाइबर)
उत्तर-
(d) रेशे (फाइबर)

Bihar Board 9th Science Objective Answers Chapter 6 ऊतक

प्रश्न 2.
कॉर्क में किसके जमाव के कारण अतिरिक्त सुरक्षा उत्पन होती है?
(a) सुबेरिन
(b) लिग्निन
(c) रेजिन
(d) टेनिन
उत्तर-
(a) सुबेरिन

प्रश्न 3.
वाहिनी (vessels) एवं सखी कोशिकाएं (companion cells) किसके जाइलम एवं फ्लोएम में पाई जाती है?
(a) ब्रायोफाइटा
(b) टेरीडोफाइटा
(c)जिम्नोस्पर्म
(d) एंजियोस्पर्म
उत्तर-
(d) एंजियोस्पर्म

प्रश्न 4.
निम्न में कौन विकल्प अंतर्वेशी ऊतक के लिए सही है?
(a) घास में पर्व के ऊपर पाये जाते हैं
(b) मौंट पौधे में पर्व के नीचे पाया जाते हैं
(c) बाद में स्थायी ऊतक में बदल जाते हैं
(d) इनमें सभी
उत्तर-
(d) इनमें सभी

प्रश्न 5.
निम्न में कौन कार्य के आधार पर विभाज्योतक कतक नहीं है?
(a) मास मेरिस्टेम
(b) प्रोमेरिस्टेम
(c) प्रोटोडर्म
(d) अंतर्वशी
उत्तर-
(d) अंतर्वशी

प्रश्न 6.
पाइप में…………..सरल स्थायी ऊतक के प्रकार नहीं है:
(a) मृदूतक
(b) स्थूलकोण
(c) दृढ़
(d) ग्राउंड मेरिस्टेम
उत्तर-
(d) ग्राउंड मेरिस्टेम

Bihar Board 9th Science Objective Answers Chapter 6 ऊतक

प्रश्न 7.
निम्न में कौन विकल्प मृदूतक के लिए सही है?
(a) प्रोजेनकाइमा में सहारा देता है
(b) एपीडर्मिस में जल वाष्पीकरण को रोकता है
(c) एपीडर्मिस में प्रकाश संश्लेषण करता है
(d) इनमें सभी
उत्तर-
(d) इनमें सभी

प्रश्न 8.
…..काफी मोटे दीवाल वाले मृत कोशिका से बना होता है।
(a) इड तन्तु
(b) स्थूल कोण
(c) मृतक
(d) इनमें सभी
उत्तर-
(a) इड तन्तु

प्रश्न 9.
शरीर का बाहरी और भीतरी रक्षक आवरण बनाते हैं:
(a) संवेदी सतक
(b) एपीथीलियम ऊतक
(c) संयोजक कतक
(d) कंकाल कतक
उत्तर-
(b) एपीथीलियम ऊतक

प्रश्न 10.
दैकिया और अंडवाहिनी में पाये जानेवाले ऊतक है:
(a) घनाकार एपीथीलियम
(b) पक्ष्मल एपीथौलियम
(c) वसीय ऊतक
(d) कंकाल तक
उत्तर-
(b) पक्ष्मल एपीथौलियम

प्रश्न 11.
मदूतक की कोशिकाओं के बीच पाये जाते हैं:
(a) अन्तर कोशिकीय स्थान
(b) लिग्निन
(c) सुबरिन
(d) तन्तु
उत्तर-
(a) अन्तर कोशिकीय स्थान

प्रश्न 12.
जिस मृतक की कोशिकाओं में हरित लवक पाया जाता है, उसे कहते हैं:
(a) दृढ़ कतक
(b) क्लोरेन्काइमा
(c) पर्णहरित
(d) स्थूल कोण ऊतक
उत्तर-
(b) क्लोरेन्काइमा

Bihar Board 9th Science Objective Answers Chapter 6 ऊतक

प्रश्न 13.
मूंगफली और बादाम के छिलकों में पाये जाते हैं:
(a) हरित लवक
(b) अन्तर कोशिकीय स्थान
(c) स्क्ले रोड्स
(d) चालानी पट्ट.
उत्तर-
(c) स्क्ले रोड्स

प्रश्न 14.
कार्क कोशिकाओं में पाया जाता है।
(a) लैटेक्स
(b) सेलुलोज
(c) सुबरिन
(a) लिग्निन
उत्तर-
(c) सुबरिन

प्रश्न 15.
ट्रैकीड्स पाये जाते हैं:
(a) आइलम में
(b) फ्लोएम में
(c) वाय ऊतकों में
(d) पेशियों में
उत्तर-
(a) आइलम में

प्रश्न 16.
पौधे की लम्बाई किस ऊतक द्वारा बढ़ती है?
(a) पार्श्वस्थ विभन्योतक
(b) शीर्षस्थ विभज्योतक
(c) अंतर्वेशी विभज्योतक
(d) मृदु ऊतक
उत्तर-
(b) शीर्षस्थ विभज्योतक

प्रश्न 17.
मृदु ऊतक एक प्रकार काः ।
(a) सरल ऊतक है
(b) जटिल ऊतक है
(c) विभन्योतक है
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(a) सरल ऊतक है

Bihar Board 9th Science Objective Answers Chapter 6 ऊतक

प्रश्न 18.
जीवित कोशिकाएँ पाई जाती हैं:
(a) मृदु ऊतक और दृढ़ ऊतक में
(b) दृढ़ ऊतक और स्थूल कोण ऊतक में
(c) मृदु कतक और स्थूल कोण ऊतक में
(d) मृदु कतक, दुड़ ऊतक और स्थूलकोण ऊतक में
उत्तर-
(c) मृदु कतक और स्थूल कोण ऊतक में

प्रश्न 19.
विभाजन की क्षमता होती है।
(a) विभन्योतक कोशिकाओं में
(b) स्थायी कोशिकाओं में
(c) नावी कोशिकाओं में
(d) इनमें सभी में
उत्तर-
(a) विभन्योतक कोशिकाओं में

प्रश्न 20.
किन कोशिकाओं की भित्ति लिग्निन के कारण मोटी हो जाती है?
(a) मृदु ऊतक
(b) स्थूलकोण ऊतक
(c) दृढ़ ऊतक
(d) विभज्योतक
उत्तर-
(c) दृढ़ ऊतक

प्रश्न 21.
गैसों का विनिमय किसके द्वारा संपन्न होता है?
(a) क्यूटिन द्वारा
(b) स्टोमाटा द्वारा
(c) संवहन ऊतक द्वारा
(d) जटिल ऊतक द्वारा
उत्तर-
(b) स्टोमाटा द्वारा

प्रश्न 22.
कॉर्क कैम्बियम का उदाहरण है।
(a) पार्श्व विभाज्योतक
(b) शीर्षस्थ विभाज्योतक
(c) इंटरकैलेरी विभाज्योतक
(d) प्राथमिक विभाज्योतक
उत्तर-
(a) पार्श्व विभाज्योतक

प्रश्न 23.
इनमें से किस पौधों में एरेनकाइमा पाया जाता है?
(a) मरुभूमि में पाये जाने वाले पौधे
(b) चट्टानों पर पाये जाने वाले पौधे
(c) लवणयुक्त वातावरण में पाये जाने वाले पौधे
(d) जल में प्लवन करने वाले पौधे
उत्तर-
(c) लवणयुक्त वातावरण में पाये जाने वाले पौधे

Bihar Board 9th Science Objective Answers Chapter 6 ऊतक

प्रश्न 24.
इनमें से कौन ऐसा सरल यांत्रिक ऊतक है जिसमें लिग्निन नहीं पाया जाता है?
(a) पैरेनकाइमा
(b) कॉलेनकाइमा
(c) स्कलेरेनकाइमा
(d) क्लोरेनकाइमा
उत्तर-
(b) कॉलेनकाइमा

प्रश्न 25.
……..पादप का जटिल स्थायी ऊतक है:
(a) दारू
(b) बास्ट
(c) ‘a’ और ‘b’ दोनों
(d) स्थूलकोण
उत्तर-
(c) ‘a’ और ‘b’ दोनों

प्रश्न 26.
……पाइप में स्थायी कोशिकाओं के अपविशिष्टीकरण से बनते
(a) अप्रत्यक्ष विभाज्योतक ऊतक
(b) प्राथमिक ऊतक
(c) शीर्षक ऊतक
(d) अंतर्वशी कतक
उत्तर-
(a) अप्रत्यक्ष विभाज्योतक ऊतक

प्रश्न 27.
सुबेरिन नामक कार्बनिक पदार्थ जमा रहता है:
(a) मृदु ऊतक में
(b) स्थूल कोण ऊतक में
(c) दृढ़ ऊतक में
(d) कॉर्क कोशिकाओं में
उत्तर-
(d) कॉर्क कोशिकाओं में

प्रश्न 28.
जटिल ऊतक बना होता है:
(a) मृदु कतक का
(b) स्थूलकोण कतक का
(c) भिन्न-भिन्न कार्य करनेवाली विभिन्न प्रकार की कोशिकाओं का
(d) समान कार्य करनेवाली एक ही प्रकार की कोशिकाओं का
उत्तर-
(c) भिन्न-भिन्न कार्य करनेवाली विभिन्न प्रकार की कोशिकाओं का

प्रश्न 29.
किसके द्वारा मिट्टी से जल और खनिज लवण पत्तियों तक पहुँचाया जाता है?
(a) जाइलम
(b) फ्लोएम
(c) जाइलम और फ्लोएम
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(a) जाइलम

Bihar Board 9th Science Objective Answers Chapter 6 ऊतक

प्रश्न 30.
चालनी नलिका बनाने में भाग लेता है:
(a) इड़ ऊतक
(b) स्थूलकोण ऊतक
(c) जाइलम
(d) फ्लोएम
उत्तर-
(d) फ्लोएम

प्रश्न 31.
सहकोशिकाएँ पाई जाती हैं:
(a) फ्लोएम में
(b) जाइलम में
(c) मृदु ऊतक में
(d) दृड उत्तक में
उत्तर-
(a) फ्लोएम में

प्रश्न 32.
इनमें से किसमें केन्द्रक नहीं पाया जाता है?
(a) फ्लोएम पेरेनकाइमा
(b) कम्पेनियन सेल्स
(c) फ्लोएम फाइबर्स
(d) चालनी कोशिकाएं
उत्तर-
(d) चालनी कोशिकाएं

प्रश्न 33.
जाइलम में कौन सजीव घटक है?
(a) ट्रैकिया
(b) टोकिडस
(c) रेशे
(d) जाइलम पैरेनकाइमा
उत्तर-
(d) जाइलम पैरेनकाइमा

प्रश्न 34.
म्यूसीलेज, टैनिन एवं रेजिन उत्पन्न करनेवाले ऊतक को क्या कहा जाता है?
(a) लैटौसिफेरस ऊतक
(b) ग्रन्थिल ऊतक
(c) रक्षात्मक कतक
(d) विभाज्योत्क
उत्तर-
(b) ग्रन्थिल ऊतक

प्रश्न 35.
जीवविज्ञान की वह शाखा जिसमें ऊतकों की बनावट का अध्ययन किया जाता है, क्या कहलाता है?
(a) मॉर्कोलॉजी
(b) हिस्टोलॉजी
(c) साइटोलॉजी
(d) एनाटोमी
उत्तर-
(b) हिस्टोलॉजी

Bihar Board 9th Science Objective Answers Chapter 6 ऊतक

प्रश्न 36.
शरीर की सतह और अंगों की मुक्त सतह को स्तरित करनेवाले ऊतक का क्या नाम है?
(a) योजी ऊतक
(b) कंकालीय ऊतक
(c) एपीलियम (उपकला)
(d) तन्त्रिका ऊतक
उत्तर-
(c) एपीलियम (उपकला)

प्रश्न 37.
पेशाब बनाने वाली नलिकाओं में पाये जाते हैं:
(a) पनाभ उपकला
(b) संवेदी उपकला
(c) स्तंभाकार उपकला
(d) कोई नहीं
उत्तर-
(a) पनाभ उपकला

प्रश्न 38.
किरैटीन संश्लेषण किस उपकला ऊतक में होता है?
(a) स्तरित उपकला
(b) परिवर्ती उपकला
(c) पट्टकी उपकला
(d) स्तम्भाकार उपकला
उत्तर-
(a) स्तरित उपकला

प्रश्न 39.
जन्तु के रक्त के प्लाजमा में नहीं पाया जाता है:
(a) एलब्यूमिन
(b) अम्बिन
(c) प्रोथोम्बोप्लास्टिन
(d) फाइब्रिनोजेन
उत्तर-
(c) प्रोथोम्बोप्लास्टिन

प्रश्न 40.
केन्द्रक स्तनपायी के लाल रक्त कणिका में पाया जाता है:
(a) भ्रूणीय अवस्था में
(b) वयस्क अवस्था में
(c) मृत्यु के समय
(d) किसी भी नहीं
उत्तर-
(a) भ्रूणीय अवस्था में

प्रश्न 41.
पेशाब का पीला रंग लाल रक्त कणिका के मरने के बाद किस भाग से बनता है?
(a) ग्लोबीन से
(b) केन्द्रक से
(c) पायरोल रींग से
(d) किसी से नहीं
उत्तर-
(c) पायरोल रींग से

Bihar Board 9th Science Objective Answers Chapter 6 ऊतक

प्रश्न 42.
शरीर में कहीं पर भी चोट लगने या संक्रमण होने पर कौन भक्षण कोशिका का कार्य करता है?
(a) Monocyte
(b) Lymphocyte
(c) Eosinophil
(d) Basophil
उत्तर-
(a) Monocyte

प्रश्न 43.
टीकाकरण में किस श्वेत रक्त कणिका का सक्रिय कार्य होता है?
(a) Monocyte
(b) Lymphocyte
(c) Eosinophil
(d) Basophil
उत्तर-
(b) Lymphocyte

प्रश्न 44.
कॉन्द्रियोब्लास्ट कोशिकाएँ किस ऊतक में पायी जाती है?
(a) दुड़ ऊतक
(b) अस्थि
(c) उपास्थि
(d) रक्त
उत्तर-
(c) उपास्थि

प्रश्न 45.
लिगामेंट का निर्माण करता है:
(a) एपिधीलिवमी ऊतक
(b) पीला तंतुमय उतक
(c) श्वेत तंतुमय ऊतक
(d) जालवत संयोजन ऊतक
उत्तर-
(b) पीला तंतुमय उतक

प्रश्न 46.
अरेखित पेशी है:
(a) अनैच्छिक
(b) ऐच्छिक
(c) इनमें ‘a’ एवं ‘b’ दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(a) अनैच्छिक

प्रश्न 47.
मांसपेशी तथा अस्थियों को जोड़ती है:
(a) उपास्थित
(b) लिंगामेंट
(c) एपिथीलियम
(d) टंडन
उत्तर-
(d) टंडन

Bihar Board 9th Science Objective Answers Chapter 6 ऊतक

प्रश्न 48.
रक्त प्लाज्मा में उपस्थित जल का प्रतिशत है:
(a) 55
(b) 45
(c) 90
(d) 10
उत्तर-
(c) 90

प्रश्न 49.
रक्त के थक्का बनने में मदद करते हैं:
(a) लाल रुधिर कणिकाएँ
(b) श्रोम्बोसाइट्स
(c) श्वेत रुधिर कणिकाएँ
(d) तंत्रिका ऊतक
उत्तर-
(b) श्रोम्बोसाइट्स

प्रश्न 50.
ऊतक ऐसी कोशिकाओं का समूह है, जिनमें पायी जाती है।
(a) असमान उत्पत्ति, रचना एवं क्रिया।
(b) असमान उत्पत्ति, लेकिन एक समान रचना एवं क्रिया
(c) समान उत्पत्ति, लेकिन असमान रचना एवं क्रिया
(d) समान उत्पत्ति, रचना एवं क्रिया
उत्तर-
(d) समान उत्पत्ति, रचना एवं क्रिया

प्रश्न 51.
विभाज्योतक ऐसा ऊतक है जिसमें :
(a) विभाजनशील कोशिकाएँ पायी जाती है
(b) कोशिका भित्ति पतली और अन्तर्कोशीय रिक्त स्थान का अभाव
(c) कोशिका द्रव सघन और एक बड़े केन्द्रक से युक्त होता है
(d) उपरोक्त सभी गुण पाये जाते हैं
उत्तर-
(d) उपरोक्त सभी गुण पाये जाते हैं

प्रश्न 52.
पौधे के तने की लम्बाई में वृद्धि किसके कारण होती है?
(a) पाय विभाज्योतक
(b) इंटरकैलेरी विभाज्योतक
(c) शीर्षस्थ विभाज्योतक
(d) कॉर्क कैम्बियम
उत्तर-
(b) इंटरकैलेरी विभाज्योतक

प्रश्न 53.
घास के तने की लम्बाई में वृद्धि किसके कारण होती है?
(a) प्राथमिक विभाज्योतक
(b) द्वितीयक विभाज्योतक
(c) इंटरकैलेरी विभाज्योतक
(d) शीर्षस्थ विभाज्योतक
उत्तर-
(c) इंटरकैलेरी विभाज्योतक

प्रश्न 54.
आस्टियोब्लास्ट पाये जाते हैं:
(a) पेरीआस्टियम के आंतरिक तल पर
(b) अस्थिमन्ना के अंदर
(c) मैट्रिक्स में
(d) सभी में
उत्तर-
(a) पेरीआस्टियम के आंतरिक तल पर

Bihar Board 9th Science Objective Answers Chapter 6 ऊतक

प्रश्न 55.
रक्त प्लाज्मा से फाइनीनोजेन के निष्कासन के बाद क्या बनता है?
(a) लिम्फ
(b) सीरम
(c) सीबम
(d) कॉल्सट्रम
उत्तर-
(b) सीरम

प्रश्न 56.
केन्द्रक अनुपस्थित रहता है।
(a) सहकोशिका में
(b) फ्लोएम पैरेनकाइमा में
(c) वयस्क चालनी नलिका में
(d) स्थूलकोण ऊतक में
उत्तर-
(c) वयस्क चालनी नलिका में

प्रश्न 57.
पौधों में फ्लोएम यह कार्य करता है:
(a) जल का चालन
(b) आहार का चालन
(c) आधार प्रदान करना
(d) प्रकाश संश्लेषण
उत्तर-
(b) आहार का चालन

प्रश्न 58.
शल्की या शल्काभ एपिथीलियम का प्रमुख कार्य है।
(a) उत्सर्जन
(b) जनन
(c) सुरक्षा
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(c) सुरक्षा

प्रश्न 59.
पक्षमाभी या पक्ष्मल एपिथीलियम पाए जाते हैं:
(a) ट्रैकिया में
(b) त्वचा की सतह पर
(c) यकृत में
(d) प्लीहा में
उत्तर-
(a) ट्रैकिया में

प्रश्न 60.
उपकला (एपीथेलियम) कैसा ऊतक है?
(a) इसमें सिर्फ एक कोशिका स्तर पाया जाता है
(b) इसमें हमेशा एक से अधिक कोशिका स्तर पाया जाता है
(c) इसमें अक्सर कोशिका स्तर और कभी-कभी एक से अधिक कोशिका स्तर पाये जाते हैं
(d) कोशिकाएं बिखरी हुई पायी जाती हैं
उत्तर-
(c) इसमें अक्सर कोशिका स्तर और कभी-कभी एक से अधिक कोशिका स्तर पाये जाते हैं

प्रश्न 61.
योजी ऊतक का क्या कार्य है?
(a) शरीर की सुरक्षा
(b) वसा का संचयन
(c) पदार्थों का परिवहन
(d) इनमें से सभी
उत्तर-
(d) इनमें से सभी

Bihar Board 9th Science Objective Answers Chapter 6 ऊतक

प्रश्न 62.
दो अस्थियों को आपस में जोड़ने वाले रेशेदार उत्तक का क्या नाम है?
(a) टेन्डल
(b) साइटॉन
(c) एक्जॉन
(d) लिगामेंट
उत्तर-
(d) लिगामेंट

प्रश्न 63.
अस्थि है:
(a) एपिथीलियमी ऊतक
(b) संयोजी ऊतक
(c) पेशी ऊतक
(d) तंत्रिका ऊतक
उत्तर-
(b) संयोजी ऊतक

प्रश्न 64.
फाइबोब्लास्ट कोशिकाएँ पाई जाती हैं:
(a) एपिथीलियमी ऊतक में
(b) तत्रिका ऊतक में
(c) एरियोलर ऊतक में
(d) पेशी ऊतक में
उत्तर-
(c) एरियोलर ऊतक में

प्रश्न 65.
आस्टियोब्लास्ट कोशिकाएं पाई जाती हैं:
(a) क्यूबॉइडल एपिधौलियम में
(b) उपास्थि में
(c) एडिपोज ऊतक में
(d) अस्थि में
उत्तर-
(d) अस्थि में

प्रश्न 66.
निम्नलिखित में किस प्रकार के ऊतक के अधिक मात्रा में एकत्र होने से शरीर मोटा हो जाता है?
(a) एडिपोज कतक ।
(b) पीला तंतुमय ऊतक
(c) श्वेत तंतुमय ऊतक
(d) जालवत संयोजी ऊतक
उत्तर-
(a) एडिपोज कतक ।

Bihar Board 9th Science Objective Answers Chapter 6 ऊतक

प्रश्न 67.
श्वेत रेशेदार ऊतक का निर्माण किसमें होता है?
(a) कॉलाजेन
(b) एलास्टिन
(c) रेटिकुलिन
(d) मायोसिन
उत्तर-
(a) कॉलाजेन

प्रश्न 68.
उपस्थियों में कौन-सी कोशिका पायी जाती है?
(a) ओस्टियोसाइट्स
(b) एरिथ्रोसाइट्स
(c) लिम्फोसाइट्स
(d) कॉण्डिसोसाइट्स
उत्तर-
(d) कॉण्डिसोसाइट्स

प्रश्न 69.
शिथिल संयोजी ऊतक में पाया जाता है:
(a) मैक्रोफेज
(b) प्लाज्मा कोशिका
(c) मास्ट कोशिका
(d) सभी
उत्तर-
(d) सभी

प्रश्न 70.
…..पादप के दारू (Xylem) ऊतक के प्रकार नहीं हैं:
(a) वाहिनिका
(b) वाहिकाएँ
(c) दारू तंतु
(d) चालनी नलिका
उत्तर-
(d) चालनी नलिका

प्रश्न 71.
जन्तु के ऊतक में भ्रूणीय बाह्य स्तर विकास कर सकता है?
(a) उपकला ऊतक में
(b) तत्रिका ऊतक में
(c) संयोजी ऊतक में
(d) ‘a’ तथा ‘b’ दोनों
उत्तर-
(d) ‘a’ तथा ‘b’ दोनों

Bihar Board 9th Science Objective Answers Chapter 6 ऊतक

प्रश्न 72.
भोजन का संग्रहण जंतु के किस ऊतक में होता है?
(a) उपकला ऊतक में
(b) संयोजी ऊतक में
(c) पेशीय ऊतक में
(d) तंत्रिका ऊतक में
उत्तर-
(c) पेशीय ऊतक में

प्रश्न 73.
………..ऊतक फेफड़े के वायुकोष में पाया जाता है।
(a) पट्टी उपकला
(b) स्तम्भाकार उपकला
(c) घनाभ उपकला
(d) संवेदी उपकला
उत्तर-
(a) पट्टी उपकला

प्रश्न 74.
तंत्रिका ऊतक की इकाई है:
(a) कोशिकाकाय या साइटन
(b) ऐक्सान
(c) तन्त्रिका कोशिका या न्यूरॉन
(d) डेंड्न
उत्तर-
(c) तन्त्रिका कोशिका या न्यूरॉन

प्रश्न 75.
संवेदना का चालन शरीर के एक भाग से दूसरे भाग में होता है:
(a) पेशी कतक से
(b) त्रिका ऊतक से
(c) संयोजी ऊतक से
(d) एपिथीलियमी कतक से
उत्तर-
(d) एपिथीलियमी कतक से

प्रश्न 76.
इनमें से कौन एक रक्त कोशिका है?
(a) एरीथ्रोसाइट
(b) लिम्फोसाइट
(c) श्रॉम्बोसाइट
(d) इनमें से सभी
उत्तर-
(d) इनमें से सभी

Bihar Board 9th Science Objective Answers Chapter 6 ऊतक

प्रश्न 77.
हमारे शरीर की गति को कौन नियंत्रित करता है?
(a) अरेखित मांसपेशी
(b) हृदयक मांसपेशी
(c) रेखित मांसपेशी
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(c) रेखित मांसपेशी

प्रश्न 78.
रेखित मांसपशियों की क्रियात्मक इकाइयों को क्या कहा जाता है?
(a) साकोलेमा
(b) साकौमीयर
(c) सार्कोप्लाज्म
(d) मायोफाइबिल
उत्तर-
(b) साकौमीयर

प्रश्न 79.
एक्जॉन के संदर्भ में कौन-सा तथ्य सही है?
(a) निकटगामी (afferent) प्रकृति
(b) दूरगामी (efferent) प्रकृति
(c) निकटगामी एवं दूरगामी दोनों प्रकार की प्रकृति
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(b) दूरगामी (efferent) प्रकृति

प्रश्न 80.
मनुष्य के शरीर की सबसे लम्बी कोशिका कौन है?
(a) तंत्रिका कोशिकाएँ
(b) अस्थि कोशिकाएँ
(c) रेखित मांसपेशियों की कोशिकाएँ
(d) हृदयक मांसपेशी की कोशिकाएँ
उत्तर-
(a) तंत्रिका कोशिकाएँ

प्रश्न 81.
निम्न विकल्प में कौन विभाज्योतक ऊतक नहीं है?
(a) शीर्षस्थ ऊतक
(b) अंतर्वशी ऊतक
(c) पार्श्वस्थ ऊतक
(d) स्थूलकोण ऊतक
उत्तर-
(d) स्थूलकोण ऊतक

प्रश्न 82.
………पादप के सरल स्थायी ऊतक का प्रकार नहीं है:
(a) मृदूतक
(b) स्थूलकोण
(c) दृढ़
(d) दारू
उत्तर-
(d) दारू

Bihar Board 9th Science Objective Answers Chapter 6 ऊतक